www.richhariyagroup.com

Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route : चार धाम यात्रा यमुनोत्री में सागर जिले के तीर्थयात्री की मौत : मंदिर के पुजारी थे पंडित राम गोपाल रावत

Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route : चार धाम यात्रा यमुनोत्री में सागर जिले के तीर्थयात्री की मौत : मंदिर के पुजारी थे पंडित राम गोपाल रावत




Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route 

तीनबत्ती न्यूज : 16 मई,2024

सागरयमुनोत्री चार धाम यात्रा पर  निकले मध्यप्रदेस के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। इनमे एक सागर जिले के बीना के तीर्थ यात्री है। सीएम मोहन यादव ने निधन पर धुक्ष व्यक्त करते हुये उनके परिजन को चार लाख रुपए की अंतरिम राहत की घोषणा भी की है। 

10 मई को हुई थे मौत

यमुनोत्री चार धाम यात्रा पर श्री राम गोपाल रावत पुत्र स्वर्गीय श्री विश्वनाथ रावत उम्र 71 वर्ष की मौत हो गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर सागर प्रशासन ने उनके परिजनों की जानकारी पता की।  स्वर्गीय श्री रावत बीना नगर के भीम वार्ड के निवासी है श्री स्वर्गीय रावत का अंतिम संस्कार यमुनोत्री में हो गया है।


उनके पुत्र श्री प्रेम नारायण रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे माता-पिता एवं चाचा जी 6 मई 2024 को चार धाम की यात्रा में गए हुए थे जहां पर उनके हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। श्री प्रेम नारायण रावत ने बताया कि उनके पिताजी बीना के मंदिर के पुजारी थे और वह स्वयं अग्रवाल मंदिर की पुजारी हैं ।
_________

यमुनोत्री चार धाम यात्रा के मृतकों की सूची


______

उन्होंने बताया कि गंगोत्री में पुलिस पएवं जिला प्रशासन के सहयोग से पिताजी का अंतिम संस्कार किया गया और प्रयागराज में अस्थिए संचय भी करके बीना वापस आए हैं,22 मई 2024 को उनकी तेरहवी होगी । कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम बीना श्री देवेंद्र प्रताप सिंह स्वर्गीय श्री रावत के निवास पर जाकर आगे की कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित करेंगे।
सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

सीएम मोहन यादव ने तीर्थ यात्रियों के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। 
ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
यात्रा में गए प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नं. 011-26772005 , 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive