बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डा गौर विश्वविद्यालय : नवनियुक्त कुलसचिव डॉ रंजन कुमार प्रधान ने कार्यभार ग्रहण किया

डा गौर विश्वविद्यालय : नवनियुक्त कुलसचिव डॉ रंजन कुमार प्रधान ने कार्यभार ग्रहण किया

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में नवनियुक्त कुलसचिव डॉ रंजन कुमार प्रधान ने अपना पद भार ग्रहण कर लिया है। रसायन शास्त्र में पी-एचडी डॉ प्रधान इससे पूर्व डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल, गुवाहाटी में रजिस्ट्रार में सेवाएं दे रहे थे। इसके अलावा भारत सरकार के नीति आयोग में वरिष्ठ अधिकारी के तौर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कार्यभार ग्रहण करते समय विश्वविद्यालय के संयुक्त कुलसचिव संतोष सोहगौरा, प्रभारी वित्त अधिकारी प्रो देवाशीष बोस, उपकुलसचिव सतीश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेन्द्र गादेवार, इंजी. राहुल गिरी गोस्वामी, सहायक कुलसचिव राजकुमार पाल, विवेक विसारिया, श्रीमती ए.लक्ष्मी, रूपेंद्र चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
Share:

रामसरोज समूह ने 140 तीर्थ यात्रियों का तीसरा जत्था किया रवाना

रामसरोज समूह ने 140 तीर्थ यात्रियों का तीसरा  जत्था किया रवाना

सागर,17 मार्च ,2023 : रामसरोज समूह की मातृशक्ति श्रीमती सरोजिनी देवी केशरवानी, वरिष्ठ नेता श्री संजीव केशरवानी, नगर निगम सभापति श्री शैलेश केशरवानी एवं कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री अखिलेश मोनी केसरवानी द्वारा मथुरा वृंदावन के लिए लगभग 140 लोगों का जत्था तीर्थ दर्शन हेतु रवाना किया गया। गौरतलब है कि इसके पहले समूह द्वारा क्रमशः अयोध्या धाम एवं जगन्नाथ पुरी के लिए तीर्थ यात्रियों को भेजा था। इसके पश्चात शुक्रवार को समूह द्वारा वृद्ध आश्रम के वृद्धो एवं शहर के 60 वर्ष से अधिक तीर्थ यात्रियों को मथुरा वृंदावन के लिए रवाना किया। इस अवसर पर रामससरोज समूह द्वारा सभी यात्रियों को टिकट एवं नगद राशि प्रदान की।

इस दौरान वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों एवं सागर जिले के वृद्धजनों ने राम सरोज समूह को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि रामसरोज समूह धार्मिक सामाजिक एवं परोपकार के कार्यों में ऐसे ही आगे बढ़ता रहे।

वृद्धा आश्रम के एक वृद्ध श्री गोकुल कोरी ने कहा की रामससरोज समूह धन्य है क्योंकि मेरी दिली तमन्ना थी कि मेरा पुत्र दीपक कोरी मुझे तीर्थ यात्रा कराए लेकिन वह कुछ आर्थिक कारण वश नहीं हो पाया। परंतु रामसरोज समूह ने श्रवण कुमार की तरह मुझे तीर्थ यात्रा कराई। मैं अति उत्साहित हूं और रामसरोज समूह को और हृदय से आशीर्वाद देती हूं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री संजीव केशरवानी ने बताया कि आज हमारे द्वारा वृद्धा आश्रम के वृद्धजनों एवं सागर जिलेवासियों को तीर्थ दर्शन के लिए मथुरा  वृंदावन भेजा गया है। इसके पहले हमारे रामसरोज समूह द्वारा सागर जिले वासियों को तीर्थ दर्शन के लिए अयोध्या एवं जगन्नाथ पुरी भेजा जा चुका है। आगे भी सागर जिले वासियों के लिए अन्य स्थानों पर तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जावेगा। जिसकी तारीख एवं स्थान की जानकारी जल्द ही आपको अखबार के माध्यम से दी जाएगी।

इस अवसर पर सभापति शैलेश केशरवानी ने बताया जब हमने पहले जत्था को तीर्थ दर्शन के लिए भेजा तब हमें समझ आया कि कई ऐसे लोग हैं जो तीर्थ दर्शन के लिए आर्थिक समस्या के कारण नहीं जा पाते ऐसे में हमारे रामसरोज समूह द्वारा निश्चय किया गया। कि हम उन वृद्ध लोगों की लाठी बनेंगे और उन्हें तीर्थ दर्शन कराएंगे इस जत्थे में हमारे द्वारा शहर में वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धों को भी तीर्थ दर्शन कराने का निश्चय किया है। 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी केसरवानी ने बताया आज हमारे द्वारा तृतीय जत्था के रूप में 140 तीर्थयात्रियों रवाना किया। यात्री शुक्रवार की शाम 7:00 बजे सागर से निकलकर रात में मथुरा पहुंचेंगे जहां उनके रुकने एवं खाने की व्यवस्था राम सरोज समूह द्वारा की गई है। इसके पश्चात यात्री मथुरा एवं वृंदावन के दर्शन कर रविवार को शाम 7:00 बजे मथुरा से सागर के लिए रवाना होंगे।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ज्योतिष के प्रकांड विद्वान भोपाल के पंडित अरविंद तिवारी, पंडित श्री केसव महाराज जी, बबीता केसरवानी, गीता केशरवानी, श्वेता केसरवानी,श्री नवीन केसरवानी, रुद्रांश केसरी युवराज केसरी कुणाल केशरी,सुनील भदौरिया,विष्णु साहू अनिल केशरवानी,अभिषेक साहू,सौरभ तिवारी,अशोक केसरवानी रंजना केसरवानी, मोती लाल केशरवानी, उषा केशरवानी,ममता केशरवानी, शिवमंगल केसरवानी, संध्या केसरवानी,उमा देवी केसरवानी, सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गण उपस्थित रहे।
Share:

टेलीग्राम में पेपर लीक होने की सूचना पर जांच समिति गठित

टेलीग्राम में पेपर लीक होने की सूचना पर जांच समिति गठित


सागर 17 मार्च 2023  :  माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षायें चल रही है। मण्डल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घण्टे एवं परीक्षा कक्ष में 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। हाल में कुछ समाचार पत्रों में मण्डल परीक्षाओं के प्रश्नपत्र टेलीग्राम चैनल्स पर लीक होने संबंधी समाचार प्रकाशित हुआ है। समाचार पत्र में उल्लेखित तथ्यों की वास्तविकता के परीक्षण हेतु परीक्षा नियंत्रक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर संबंधितोंके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
      पूर्व में टेलीग्राम चैनल्स के माध्यम से तैयार की गई लिंक को बंद करने तथा संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु 04 मार्च 2023 को पुलिस उपायुक्त, अपराध भोपाल, म.प्र. को शिकायत करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई गई।  06 मार्च 2023 को जिला भिण्ड में हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विषय भौतिक शास्त्रका प्रश्नपत्र यू-ट्यूब पर वायरल करने की झूठी खबर को वाट्स एप ग्रुप के माध्यम से फैलाने केकारण संबंधितों के खिलाफ जिला भिण्ड में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एफ.आई.आर भी दर्ज कराईगई है। छात्रों से अनुरोध है कि, कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा टेलीग्राम अथवा सोशल मीडिया एप के माध्यम से प्रश्न-पत्र लीक होने संबंधी भ्रामक जानकारियों से दूर रहकर परीक्षाओं की तैयारी करें।
Share:

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: आवेदकों को समग्र ई-केवायसी कराना अनिवार्य

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: 
आवेदकों को समग्र ई-केवायसी कराना अनिवार्य


सागर 17 मार्च 2023  ।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने हेतु पात्रताधारियों को समग्र ई-केवाईसी कराने हेतु महिला आवेदक कियोस्क सेवा प्रदाता के माध्यम से निःशुल्क उपरोक्त सेवा का लाभ ले सकेंगे। सभी पात्रताधारियों को समग्र ई- केवायसी कराया जाना अनिवार्य है। यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है, क्योंकि किओस्क सेवा प्रदाता को सरकार 15 रुपये दे रही है।
      पात्रताधारी महिला हितग्राही जहां से समग्र ईकेवायसी सुगमता से निःशुल्क करा सकते है, उनमें राशन दुकान, एमपी ऑनलाइन, सीएससी किओस्क तथा स्वयं के द्वारा समग्र  ¼samagra-gov-in    ) पर समग्र ईकेवाईसी करा सकते हैं। इस हेतु समग्र नंबर आधार कार्ड तथा समग्र से लिंक मोबाइल नंबर दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
Share:

Influenza A virus subtype H3N2 :sagar: इन्फ्लूएंजा एच3 एन2 की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी▪️तीन जगह होगी जांच▪️ भोपाल में एक मरीज मिला


Influenza A virus subtype H3N2 :sagar: इन्फ्लूएंजा एच3 एन2 की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
▪️तीन जगह होगी जांच
▪️ भोपाल में एक मरीज मिला


सागर 17 मार्च 2023
.:  मध्यप्रदेश के भोपाल में एक मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है। इसकी पुष्टि मंत्री विश्वास सारंग ने की है। मरीज को  होम आइसोलेशन में रखा गया है । इधर सागर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO डॉ.ममता तिमोरी ने समस्त बीएमओ, प्राईवेट प्रेक्टिशनर, प्राईवेट नर्सिंग होम, को इन्फ्लूएंजा एच3एन2 की रोकथाम हेतु शासन के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु कहा हैं । इस संबंध में टॉक्स फोर्स की बैठक करने के निर्देश भी दिये गये ।  
              
क्या हैं एच3एन2 वायरसः-एच3 एन2 इन्फ्लूएंजा 
 ए वायरस का सब टाइप हैं। डब्ल्यूएचओ और अमेरिका के सीडीसी के मुताबिक यह मनुष्यों में इन्फ्लूएंजा का अहम कारण हैं। यह वायरस पक्षियों और जानवरों को भी संक्रमित कर सकता हैं । पक्षियों और दूसरे जानवरों में इसके कई स्ट्र्ेन्स पैदा हो चुके हैं जो श्वसन में संक्रमण पैदा करता हैं। इन्फ्लूएंजा-ए वायरस का सब टाईप हैं, जिसकी खोज 1968 में हुई थी।

           ऐसे फैलता हैं -

एच3एन2 इंफ्लूएंजा संक्रामक हैं, जो एक से दूसरे व्यक्ति में मुंह या नाक से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से फेलता हैं। छींकने, खांसने और यहां तक कि बोलने पर जो बूंदे निकलती हैं। वह आसपास मौजूद लोगों को संक्रमित कर सकती हैं । एक संक्रमित सतह को छूने के बाद अपने मुंह या नाक को उसी हाथ से छू लेने से भी संक्रमित हो सकते हैं। बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती ,जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है ं,ऐसे लोगों के संक्रमित होने का खतरा ज्यादा हैं ।
            इस एडवाइजरी के मुताबिक बच्चों, गर्भवती महिलाओं, शुगर, हार्ट, लिवर, किडनी का खतरा ज्यादा हैं इन बीमारियों से पीडित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती ह।ैं इसके अलावा, संबंधित बीमारियों से पीडित व्यक्ति इम्युनो कंप्रोमाइज्ड होते हैं। गाइड लाइन के अनुसार इम्युनो कंप्रोमाइज्ड श्रेणी के इन मरीजों को एच3 एन2 और एच1 एन1 का संक्रमण होने पर उनकी सेहत गंभीर हो सकती हैं । इन्हें अस्पताल में भर्ती भी करना पड सकता हैं ।
              एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस के लक्षण क्या हैं :- एच3एन2 वायरस के लक्षण सीजनल कोल्ड और कफ की तरह होते हैं । जैसे -खांसी,नाक बहना या नाक बंद होना,गले में खराष,सिरदर्द, शरीर में दर्द, बुखार, उल्टी, थकान, सांस फूलना, ठंड लगना,दस्त आदि ।
               इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक आमतौर पर इंफ्लूएंजा के सीजनल वायरल की तरह लक्षण होते हैं एेंसे लक्षण दिखने पर घबराने की जरूरत नहीं हैं लेकिन 48 घंटे के भीतर सांस लेने में ज्यादा समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें ।
                स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देशानुसार उन इलाकों में हॉट स्पॉट में जंहा सभी अस्पतालों में इलाज के इंतजाम, जरूरी उपकरण, मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिष्चित करने ,इसके अलावा संक्रमण मैनपावर मैपिंग और कोविड-19 और इंफ्जूएंजा वैक्सीनेषन के स्टेटस का रेस्पिरेटरी इंफेक्शन थ्रोट इंफेक्षन के केस ज्यादा हैं, वहां सर्वे कराया जाए । यह सर्वे रेपिड रिस्पॉन्स टीम से कराया जाए,ताकि एच3 एन2 के संक्रमण को कम्युनिटी स्प्रेड होने से पहले कंट्रोल किया जा सकें। एच3एन2 की जांच के लिए थ्रोट स्वैब का सैंपल होगा  सर्दी,खांसी और बुखार से पीडित ऐसे मरीज,जिनमें एच3एन2 के जैसे लक्षण हैं, उनकी जांच के लिए संबंधित के गले थ्रोट से स्वाब लिया जाएगा। इसे एच3एन2 इन्फ्लूएंजा जांच के लिए चिन्हित लैब में भेजा जाए ।

तीन जगह होगी जांच

                स्वास्थ्य संचालनालय के अनुसार एच3 एन2 और एच1एन1 के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में होगी। भोपाल में एम्स और गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित स्टेट वायरोलॉजी लैब में जांच होगी जबकि ग्वालियर में डीआरडीई और जबलपुर में आईसीएम की आरएमआरसीटी को एच3एन2 के नमूनों की जांच होगी ।
               ये सावधानियां रखें - भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें , सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें, किसी को बुखार जुकाम हो तो डाक्टर को दिखाएं, हमेशा मास्क लगाए रखें ।                              

सतर्क रहें, घबराएं नहीं - सीजनल इन्फ्लूएंजा निरोधक व्यवहारों का पालन करें

 मध्यप्रदेश में संक्रमण एवं गंभीर तीव्र श्वसन संबंधित बीमारी इन्फ्लूएंजा की बढ़ती प्रवृति को मद्देनजर रखते हुए सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच1 एन1 एच3 एन2) वैरिएंट की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु निर्देशित किया  गया है।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोर ने बताया है कि इन्फ्लूएंजा एक मौसमी संक्रमण है , वर्तमान में मौसम की स्थिति एवं व्यवहार संबंधित कारण जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता पर पर्याप्त ध्यान न देना, सामाजिक दूरी का ध्यान न रखते हुए सुरक्षा के बिना छींकना एवं खांसना, बंद कमरों में सभाओं का आयोजन करना, एडोनोवायरस से फैलने वाले संक्रमण के लिए अनुकुल वातावरण बनाते हैं। जिन स्थानों पर अधिक प्रकरण देखे जा रहे हैं ,वहां स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए हैं। छोटे बच्चे, बूढ़े व्यक्ति एवं सहरुगणता जैसे श्वसन रोगों से पीड़ित व्यक्ति, मधुमेह पीड़ित व्यक्ति, हृदय रोगी, लिवर एवं किडनी से पीड़ित लोग एडेनोवायरस आदि से ग्रसित व्यक्ति से अधिक सतर्क रहें। बुखार, खांसी एवं तीव्र श्वसन के साथ संक्रमण प्रकट करने वाले स्वयं सीमित बीमारी का कारण बनते है।
      कुछ मामलों में वृद्ध व्यक्ति, छोटे बच्चे, वृद्ध एवं मोटापे से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलायें तथा सहरूगणता वाले व्यक्ति यदि संक्रमित होते हैं, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है। ऐसे समस्त व्यक्ति जो जोखिम में आते है, यदि भर्ती होते हैं तो उनके थ्रोट स्वाब सैम्पल अनिवार्य रूप से मध्यप्रेदश शासन द्वारा चिन्हित लेब एम्स भोपाल में इन्दौर के सैम्पल भेजे जायेगे।
      इन रोगों के नियंत्रण के लिए श्वसन और हाथ की  स्वच्छता के बारे में सामुदायिक जागरूकता से संबंधित नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है। जैसे खांसते या छिकते समय मुंह और नाक को टिशु पेपर या कोहनी से ढके, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करें एवं बार-बार हाथ धोयें, लक्षण प्रकट होने पर स्वयं के संपर्क सीमित करें।        


                            



                   
Share:

आदिनाथ जयंती पर निकली श्रीजी की विमान शोभायात्रा

आदिनाथ जयंती पर निकली श्रीजी की विमान शोभायात्रा

देखे :वीडियो

Teenbatti News

Aaadinath jaynti। Sagar

सागर .  जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में आज जैन मंदिरों में अभिषेक पूजन के साथ लाडू चढ़ाए गए, काकागंज स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में स्वर्ण कलशों से अभिषेक हुआ. वहीं बाहुवली कॉलोनी से श्रीजी की विमान शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें आकर्षक झाकियां शामिल हुईं.



 साभार : मुकेश जैन ,ढाना,अध्यक्ष दिगंबर                  जैन पंचायत ,सागर


 आदिनाथ भगवान के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में काकागंज स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मंगलगिरी, बाहुवली कॉलोनी, गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर, बालक हिलव्यू जैन मंदिर में अभिषेक पूजन हुआ. बाहुवली कॉलोनी स्थित जैन मंदिर से श्रीजी की विमान शोभायात्रा शुरू हुई, जो राधा तिराहा, गुजराती बाजार, वर्णी कॉलोनी, लच्छू चौराहा, कटरा नमक मंडी कीर्ति स्तंभ से विजय टॉकीज लिंक रोड होती हुई बाहुवली कॉलोनी पहुंची. जहाँ पर श्रीजी का अभिषेक हुआ. 
कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर और पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की कमेटी द्वारा श्रीजी की आरती उतारी गई. शोभायात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों के सामने रंगोली सजाई गई, श्रीजी की आरती उतारी गई.शोभायात्रा में आकर्षक झाकियां शामिल की गई. साथ ही कई महिला मंडल की सदस्य गणवेश में शामिल हुईं. विद्या सिंधू त्रिसाला, आदर्श बहु मंडल, ज्ञान ज्योति बालक कॉम्पलेक्स, महिला महासमिति, वर्णी कॉलोनी, मंगलधाम तिलकगंज, त्रिसला मंडल वद्र्धमान कॉलोनी, मरूदेवी जागृति मंडल पाएगा आदि शामिल हुईं. 

 बाहुवली कॉलोनी  पाठशाला की बहनों द्वारा आकर्षक झांकी तैयार की गई. शोभायात्रा में महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, मुकेश जैन पारस, राकेश जैन चच्चाजी,

 अशरफीलाल जैन, प्रदीप जैन, आनंद स्टील, राजा भैया, चक्रेश सिंघई, संजय टड़ा, प्रकाश जैन, अशोक पटवारी, सुकमाल नैनधरा, तरूण कोयला, दिनेश दिगंबर, अनिल नैनधरा, देवेंद्र जैना, मुकेश सराफ, राजकुमार मिनी, ऋषभ लालो, मनोज मोहित दिनेश पटना,  सुरेंद्र मालथौन, कपिल मलैया, सुनील जैन, अभय जैन, 

अजय बंडा, आशीष पटना, दीपक विनय मडावरा,प्लास्टिक, संजय दिवाकर, सुनील जैन, राजा जैन, नीरज जैन, चके्रश पटना, डॉ राहुल जैन, मुकेश मोदी, नवीन निश्चल, अरूण लाटरी, संध्या जैन, स्नेहलता, ज्योति जैन, दीक्षा जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.बाहुवली कॉलोनी में महामस्तकाभिषेक हेतु सौधर्म इंद्र संजय कुमार, सहज कुमार जैन, ईशांन इंद्र, ऋषभ कुमार, अरिहंत कुमार, सिद्धांत कुमार, सानत इंद्र अनिल लंबरदार, अर्चित अपूर्व, महेंद्र इंद्र प्रदीप कुमार, प्रीति प्रतीक कुमार बनें. शांतिधारा का सौभाग्य मनोज कुमार, मयंक कुमार और ऋषभ कुमार बांदरी परिवार को प्राप्त हुआ.


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

RACS2023 :Recent Advances in Chemical Sciences :ड ा गौर विवि के रसायन विभाग में दो दिवसीय संगोष्ठी को शुभारंभ

RACS2023 : Recent Advances in Chemical Sciences
डा गौर विवि के रसायन विभाग में दो दिवसीय संगोष्ठी को शुभारंभ


सागर,16 मार्च ,2023 : डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय  विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन हुआ ,रीसेंट एडवान्सेज इन कैमिकल साइंसेज Recent Advances in Chemical Sciences ( RACS2023)  विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ कुलपति माननीय  प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने किया! मंच पर गौर  अतिथि के रूप में  आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मानस के धोरई , रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष  प्रोफेसर एपी मिश्रा,  डायरेक्टर आर एंड डी प्रो हरेल  थामस और  संयोजक कल्पतरू दास उपस्थित थे l 

   कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने देश की प्रगति में विज्ञान के योगदान को भ याद दिलाते हुये विश्व स्तरीय रिसर्च के लिये हरसंभव योगदानकी बात कही ,  प्रो धोरई ने कहा कि हमें वैज्ञानिक के रूप में समाज के विकास  में योगदान देना चाहिये ! अतिथियों का स्वागत प्रो विजय वर्मा  ,डॉ . विवेक तिवारी, डॉ रत्नेश दास , डा. नीरज , डा रितु यादव ने कियाl आज सेमिनार के तीन सत्रों का समापन हुआ जिसमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ और शोध छात्रों ने अपना प्रजेंटेशन दिया ।

 टेक्निकल सेशन फर्स्ट में  चेयरपर्सन प्रो एपी मिश्रा और प्रो अस्मिता गजभिए थे , कीनोट स्पीकर प्रोफेसर एमके धोराई आईआईटी कानपुर,आमंत्रित व्याख्यान प्रोफेसर प्रसनजीत मॉल (नाइजर भुवनेश्वर ) प्रो ए विसाई ( आईसर ), प्रो एसएसबी रामशास्त्री (आईसर मोहाली ) रहे ।


टेक्निकल सेशन दो में  चेयरपर्सन प्रो विजय वर्मा , प्रो नवीन कांगो , आमंत्रित व्याख्यान प्रो संजीव कुमार  (आईसर भोपाल ) डा  संदीप निगम (बार्क मुंबई ), डा नितिन लाबसेटबार ( नीरी नागपुर ) डा.  एम मन्ना  ( सीएसएमसीआरआई भावनगर  )ओरल  प्रेजेंटेशन चेयरपर्सन प्रो प्रनेश सेन  गुप्ता (बार्क मुंबई ) . जज डॉ सुशील कासव डॉ नितिन लाबसेटवार . थे!  आभार डा पुष्पल घोस ने व्यक्त किया, संचालन डा. अभिलाषा दुर्गवंशी  ने व्यक्त किया ।

शाम को डा राकेश सोनी के निर्देशन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन विवि के प्रदर्शन कारी कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किया ।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरुचरण खरे से कांग्रेसियों ने की मुलाकात▪️ उत्पीड़न की घटनाओं आदि से कराया अवगत

अनुसूचित जाति आयोग सदस्य  गुरुचरण खरे से कांग्रेसियों ने की मुलाकात
▪️ उत्पीड़न की घटनाओं आदि से कराया अवगत


सागर। मध्य प्रदेश राज्य अनु. जाति आयोग के सदस्य श्री गुरु चरण खरे अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में आयोग सदस्य श्री खरे से स्थानीय सर्किट हाउस में मुलाकात कर अनुसूचित जाति वर्ग की विभिन्न समस्याओं तथा अन्याय,अत्याचार,उत्पीड़न आदि की घटनाओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति वर्ग की कल्याणकारी कार्यक्रमों में बरती जा रही अनियमितताओं,भ्रष्टाचार गबन घोटाले आदि की विस्तारित जानकारी से अवगत कराते हुए अनु. जाति वर्ग के पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही।


 इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने,राकेश राय, कांग्रेस के संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,आर आर पारासर,शरद राजा सेन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंन्द्र कुर्मी,ओंकार साहू,एड.सुनील सिंह, एड.बी.डी .पटैल,एड.  राकेश यादव, मोती पटैल,एड. घन श्याम पटैल,जाहिद


 ठेकेदार, एम.आई खान,एड. वीरेन्द्र चौधरी,रवि उमाहिया,राजा बुंदेला, एड.रितेश रोहित, जयदीप तिवारी, रोहित वर्मा, संदीप चौधरी, रामबाबू कुर्मी, सौरभ चौकसे,संजय रोहिदास, शहजाद निहारिया, हर्षित तिवारी,दीपक कुर्मी,पवन केशरवानी, अंबुज चौहान,देव कुमार यादव,लल्ला यादव, फहीम अंसारी, अंकुर यादव, नरेश सनकत, सलमान खान,चन्दन सुहाने, नियाज खान, यूनुस खान आदि मौजूद थे।

Share:

Archive