बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सीएम मोहन यादव ने युवकों की पिटाई करने वाले बांधव गढ़ के SDM को किया सस्पेंड ▪️एसडीएम, तहसीलदार सहित चार पर FIR

सीएम मोहन यादव ने युवकों की पिटाई करने  वाले बांधव गढ़ के SDM को किया सस्पेंड 
▪️एसडीएम, तहसीलदार सहित चार पर FIR 

तीनबत्ती न्यूज:23 जनवरी,2023
उमरिया : सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को उमरिया जिले के  बांधवगढ़ के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को निलंबित करने का आदेश दिया। उमरिया जिले में एसडीएम के वाहन को ओवरटेक करने को लेकर कथित तौर पर उनकी उपस्थिति में दो युवकों को सड़क पर पीटा गया था। इनके वीडियो भी वायरल हुए थे। मुख्यमंत्री यादव ने निलंबन का आदेश देते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि प्रदेश में आम आदमी के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
_________________
____________________

देखे : दो युवकों को बेरहमी से पीटता प्रशासन







एसडीएम, तहसीलदार सहित चार पर FIR 
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम उमरिया शहर के बाहरी इलाके में हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने बांधवगढ़ के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार, एसडीएम के वाहन चालक नरेंद्र दास पनिका और तहसीलदार के सहायक संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

वायरल वीडियो में पिटते दिखे युवक

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एसडीएम की मौजूदगी में दो लोग कथित तौर पर पिटते नजर आ रहे हैं। दोनों युवक जिला अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

घायल प्रकाश दाहिया और शिवम यादव ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे उन्होंने एसडीएम अमित सिंह की गाड़ी को ओवरटेक किया और आगे निकल गए। इससे एसडीएम नाराज हो गए। खैरा से भरौला के बीच घंघरी ओवरब्रिज के पास एसडीएम ने प्रकाश और शिवम की गाड़ी रुकवाई। उन्होंने साथ में आए तहसीलदार विनोद कुमार, ड्राइवर नरेंद्र दास पनिका और सहयोगी संदीप सिंह के साथ उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।

मुख्यमंत्री यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, 'दो युवकों की पिटाई की घटना सामने आने के बाद मैंने बांधवगढ़ के एसडीएम को निलंबित करने का निर्देश दिया है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।'उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, 'राज्य में सुशासन की सरकार है। राज्य में आम आदमी के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

एसडीएम ने पहले इस बात से इनकार किया था कि उनके सामने दो लोगों को पीटा गया था। उन्होंने दावा किया था कि उनमें से एक लापरवाही से कार चला रहा था और उनकी सरकारी गाड़ी को टक्कर मारने ही वाला था। सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 34 (समान इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा : राममय हुआ सागर : मनाई दीवाली▪️ वृंदावन बाग मंदिर में हुई अयोध्या धाम की अनुभूति

अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा : राममय हुआ सागर : मनाई दीवाली
▪️ वृंदावन बाग मंदिर में हुई अयोध्या धाम की अनुभूति


तीनबत्ती न्यूज :  22 जनवरी 2024
सागर
। अयोध्या में 550 वर्षों के बाद भगवान श्री राम की नवीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की अवसर पर सागर राममय हुआ।  मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही जगह जगह भजन कीर्तन, प्रसादी वितरण कार्यक्रम हुए। शाम को सागर  दीपों की रोशनी से जगमगा का गया। वही संपूर्ण सागर भक्ति में डूबा नजर आया। साथ में मन मोहिनी वाली रंगोली सजाई गई तो कहीं गगन बेदी आतिशबाजी भी की गई। यह संपूर्ण उत्सव दीपावली पर्व की तरह मनाया गया।
______________________
______________________&

_______________

देखे :अयोध्या : राम मंदिर में श्री राम लला की  प्राणप्रतिष्ठा संपन्न



_________________

सागर के वृंदावन बाग मंदिर में हुई अयोध्या धाम की अनुभूति, राम मय हुआ सागर
आज जब अयोध्या से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण चल रहा था तब सागर के वृंदावन बाग मंदिर में भी अयोध्या जैसी अनुभूति हो रही थी। संपूर्ण सागर राममय हो गया था। सभी एक अनूठे आनंद का अनुभव कर रहे थे। इन अभूतपूर्व क्षणों को सभी ने अपने ज़ेहन में सदा के लिए बसा लिया।
   
 अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर भवन में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सागर के वृंदावन बाग में जिले का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, वृंदावन बाग के महंत श्री नरहरि दास जी, डा. सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
   

     कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने वृंदावन मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने हाथ में त्रिशूल, डमरू लेकर जय श्री राम के नारे भी लगाए। उन्होने जिले की सुख समृद्धि एवं उन्नति के लिए हवन भी किया। अयोध्या में भगवान श्री राम जय नवीन मंदिर में विराजमान हो रहे थे उसी समय सागर के वृंदावन बाग मंदिर में कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी ने जय श्री राम के नारे लगाये एवं उसी समय मंत्री श्री राजपूत सहित सभी भक्तों की आंखें भी नम हो गई थी। मंदिर प्रांगण में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़े और रमतूला भी बज रहे थे।

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया दंडवत प्रणाम


  इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र की धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन, श्री यश अग्रवाल, श्री श्रीकांत जैन, श्री श्याम तिवारी, श्री जगन्नाथ गोरिया, श्रीमती प्रतिभा,  श्रीमती मेघा दुबे, श्री सुनील देव, डॉक्टर जी, एस चौबे, डॉक्टर आशुतोष गोस्वामी, पार्षद श्रीमती संध्या जैन, श्री रुपेश यादव, श्री मनीष चौबे, श्री पप्पू फसकेले, अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में मथुरा वृंदावन से आए संत धर्मावलंबी मौजूद थे।

नरवानी में सुंदरकांड महोत्सव का आयोजन


 नरवानी में विराजित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुंदरकांड गायन पाठ महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम नरवाली में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में आयोजित सुंदरकांड में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया। इस दौरान भजन कीर्तन की धुन पर श्रद्धालु जमकर नाचे।  कार्यक्रम पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।  कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर निवेदिता, डॉक्टर अखिलेश रत्नाकर, एडवोकेट केसरी नंदन ठगेले आदि का सहयोग रहा।
भगवान श्री रामलला के आगमन की खुशी में उत्साहित गजराज


अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सागर के वृंदावन बाग मंदिर की गजराज राम लला के आगमन की खुशी में उत्साहित दिखी। उन्होंने अपनी सूंड से  भगवान श्री राम को प्रणाम किया। उनकी इस उत्साहित शैली को देखने के लिए बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था।


मंत्री श्री राजपूत ने राहतगढ़ के श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ


हम सबके हैं प्रभु राम, हम सब हैं राम के, एवं पूरा भारत अयोध्या बन गया यहां हर घर राम मंदिर है। उक्त विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक कार्यक्रम में व्यक्त किया ।
 इस अवसर पर श्री पप्पू तिवारी, श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, श्री विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री पी.सी. शर्मा, एसडीएम श्री अशोक सेन, तहसीलदार श्री निर्मल सिंह राठौड़, श्री एसके प्रजापति सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं भक्तगण मौजूद थे।


खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज सागर जिले के राहतगढ़ में श्री हनुमान मंदिर परिसर में भगवान श्री राम की विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री रामलला की जन्मभूमि अयोध्या के भव्य, अलौकिक, दिव्य-नव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव प्रसारण देखा। श्री हनुमान मंदिर परिसर में बने पंडाल में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जिसमें श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण किया जा रहा था।

     मंत्री श्री राजपूत ने श्री हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना की। अयोध्या के लाईव प्रसारण के बाद मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर में श्री हनुमान मंदिर मे जाकर दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं मंत्री श्री राजपूत ने कार्य सेवकों का शाल, श्रीफल से सम्मान किया।


ईएफए शासकीय पंडित रविशंकर शुक्ल स्कूल में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा
 
 भगवान श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शासकीय पंडित रविशंकर शुक्ल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मंदिर परिसर में प्रातः 10 बजे शिक्षकों एवं वार्ड वासियों ने श्री राम कीर्तन एवं राम भजन कर उत्सव मनाया। रेडियो कलाकार जयंत विश्वकर्मा, रामगोपाल सिंह ठाकुर, धनीराम लड़िया ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।
     एलईडी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाइव टेलीकास्ट चलाने की व्यवस्था की गई। विद्यालय में स्थित मंदिर में भगवान को मिष्ठान एवं फलों का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई  एवं ढ़ोल नगाड़े बजाकर 101 दीप प्रज्ज्वलित कर मंदिर में ध्वज अर्पित कर आनंद उत्सव मनाया गया।  

      इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल द्वारा जून 2023 में आयोजित “ अयोध्या के धाम जय श्री राम“ प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों जिन्हें फ्लाइट द्वारा अयोध्या धाम की यात्रा कराई गई थी जिसमें एक दल के प्रमुख डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी थे जिसमें सागर से पांच प्रतिभागी विजेता थे उनको भी आमंत्रित किया गया।
     इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, आशुतोष पाराशर,भगवान दास मौर्य, अवधेश उपाध्याय,महेश सिंह ठाकुर, राजीव रत्न गोलंदाज, देवेन्द्र पंथी, रामनाथ चढ़ार,शशांक धूपड, मुन्ना लाल विश्वकर्मा,आशीष साहू ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विनोद खरे धनीराम रैकवार भरत शुक्ला,महेश अहिरवार, अरुण रैकवार सहित शिक्षक, पालक एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।


प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने प्रशासनिक अधिकारियों और जेल बंदियो को बांटे लड्डू


 केंद्रीय जेल सागर में जेल डी जी राजेश चावला भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री शैलेश केशरवानी,भाजपा वरिष्ठ नेता संजीव दुबे,जेल अधीक्षक दिनेश नागवारे एवं भाजपा के अन्य पदाधिकारीयो ने सागर जेल में चल रहे सुंदरकांड एवं विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर लड्डू बांटकर एवं राम चन्द्र जी एवं हनुमान जी की आरती कर जेल के कैदियों और जेल केअधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जेल डी जी राजेश चावला ने कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। आप सभी बंदियो से मैं कहना चाहता हूं। जेल से रिहा होने के पश्चात आप नया जीवन शुरू करें।


इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने बताया कि आज पूरे देश में देव दिवाली मनाई जा रही है और यह दिन इतिहास में दर्ज हो चुका है। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है जो हमें भगवान श्री रामलला का स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ और हमे यह अवसर देने वाले हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी हैं जिनकी सोच और प्रयासों के कारण ही सब कुछ संभव हो पाया। इस अवसर पर महामंत्री अमित कछवाहा पार्षद देवेंद्र पटेल दौलत चंदावानी सिद्धार्थ पचौरी विष्णु साहू अनिल केसरवानी सुरेंद्र तिवारी प्रतीक चौकसे टिंकू केसरवानी वैभव यादव भारत सिसोदिया अभिषेक रजक अब्बी साहू सहित बड़ी संख्या में जेल पुलिस अधिकारी एवं जेल के बंदी उपस्थित रहे।



विश्वविद्यालय में जले दीप
डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व में छात्रों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गौर प्रांगण एवं गौर समाधि में दीप प्रज्जवलन कर  उत्सव मनाया। इसी क्रम में कुलपति ने गौर भवन स्थित शिव मंदिर एवं प्रांगण में दीप जलाया।

योग निकेतन में मना उत्सव


भगवान श्री राम मदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में योग निकेतन प्रशिक्षण स्थान के श्री गायत्री धाम में भगवान राम की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में योग निकेतन के पदाधिकारी सुबोध आर्य, वी डी साहू, राजेश जडिया, अंकित गुप्ता, अभिषेक सर और कोचिंग के विद्यार्थी शामिल हुए।

जवाहर गंज में रामकथा और भंडारा


भगवान श्री राम मदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री श्याम बाबू केशरवानी  पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के निवास पर राम कथा, प्रसादी व भण्डारा का आयोजन हुआ। 

जिसमें जिला एवम सत्र न्यायाधीश माननीय श्री अरूण कुमार सिंह जी द्वारा सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। इस मौके पर कार सेवक राजेंद्र भट्ट राजू का सम्मान किया गया। इस मौके पर पूरे क्षेत्र को सजाया गया था। कार्यक्रम में सेकडो लोग शामिल हुए। 

जिला शहर कांग्रेस कार्यालय मै रौशनी की गई एवं दीपक जलाए गए 

कांग्रेस ने हनुमान मंदिर मै महाआरती की और प्रसाद वितरण किया

 अयोध्या में श्री राम के नए मंदिर में  प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर जिला कांग्रेस सागर द्वारा गौर मूर्ति स्थित हनुमान मंदिर में महा आरती और विशाल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त कांग्रेस जनों ने  हर्षोल्लाह जताते हुए आतिशबाजी की इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय राजकुमार पचोरी एवं डॉ आनंद अहिरवार पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे अशोक श्रीवास्तव कार्यक्रम के आयोजक युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे चक्रेश सिंघई, रमाकांत यादव जितेंद्र सिंह चावला, विजय साहू जितेंद्र रोहन दीनदयाल तिवारी रवि सोनी जय


रैकवार सुरेश पंजवानी भूरे खटीक रामगोपाल खटीक महेश अहिरवार हेमराज रजक रोहित मंडली गोवर्धन रैकवार अंकित जैन संजय रोहिदास दुर्गेश अहिरवार श्री दास रैकवार अनिकेत चौधरी आसिफ खान अकरम खान कल्लू पटेल सुनील बाबा भैयन पटेल, पप्पू गोस्वामी अशोक नागवानी सचिन सेन राहुल खटीक अरुण खटीक आर्यन खटीक,संजय रैकवार जय रैकवार आनंद अहिरवार बंटी कोरी, तरुण कोरी आदि सहित बड़ी संख्या मै कांग्रेस जनों ने हर्षो उल्लास से भगवान के स्वागत मै  आरती की एवं दीप जलाए।


_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस टूर्नामेंट के लिए अमित दुबे हुए चयनित, संभाग में प्रथम स्थान

 राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस टूर्नामेंट के लिए अमित दुबे  हुए चयनित, संभाग में प्रथम स्थान 
तीनबत्ती न्यूज : 21जनवरी,224
सागर:  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस टूर्नामेंट के लिए रहली में आयोजित संभाग स्तरीय टूर्नामेंट 20 जन 2024 में प्रथम स्थान जीतने के बाद सीएम राईज विद्यालय एमएलबी क्रमांक 01 में पदस्थ अंग्रेजी विषय के उच्च माध्यमिक शिक्षक अमित दुबे का चयन सागर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस टूर्नामेंट 28 जन से 30 जन 2024 के लिए हुआ है। श्री दुबे के चयन पर विद्यालय के प्राचार्य,उप प्राचार्य शिक्षकों और शुभचिंतको ने बधाई दी है। गौरवतल हैं कि सकूल शिक्षा विभाग मप्र शासन द्वारा विभाग के शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए टेबिल टेनिस टूर्नामेंट की राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा आयोजित होना जिसके लिए विभाग द्वारा  विकासखंड, ज़िला स्तर , संभाग स्तर कांपीटिशन करवाए गए हैं। ज़िला व संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में सफल होने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में खेलेंगे।
Share:

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा सागर में "सिलसिला एवं तलाशे जौहर" के तहत अख़लाक़ सागरी एवं सलाम सागरी की याद में व्याख्यान एवं रचना पाठ

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा सागर में "सिलसिला एवं तलाशे जौहर" के तहत अख़लाक़ सागरी एवं सलाम सागरी की याद में व्याख्यान एवं रचना पाठ

तीनबत्ती न्यूज : 21जनवरी,2024
सागर : मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में ज़िला अदब गोशा सागर के द्वारा सिलसिला एवं तलाशे जौहर के तहत सागर के प्रसिद्घ  शायरों अख़लाक़ सागरी एवं सलाम सागरी की याद में व्याख्यान एवं रचना पाठ का आयोजन रविवार को सरस्वती वाचनालय, सागर में ज़िला समन्वयक आदर्श दुबे के सहयोग से किया गया। 

उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों का उद्देश्य स्थानीय विभूतियों के योगदान को नई पीढ़ी के समक्ष लाना है। सागर में अख़लाक़ सागरी एवं सलाम सागरी दोनों ऐसे ही शायर व साहित्यकार थे जिनकर व्यक्तित्व एवं कृतित्व दोनों से हमें प्रेरणा लेने की ज़रूरत है।" सरस्वती वाचनालय ट्रस्ट के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी ने कार्यक्रम को सागर में एक नई और स्वागतेय शुरुआत बताते हुए ट्रस्ट की ओर से हमेशा सहयोग देने की घोषणा की।
सागर ज़िले के समन्वयक आदर्श दुबे ने बताया कि व्याख्यान एवं रचना पाठ दो सत्रों पर आधारित था। प्रथम सत्र में दोपहर 1:00 बजे तलाशे जौहर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ज़िले के नये रचनाकारों ने तात्कालिक लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक मंडल के रूप में जबलपूर के वरिष्ठ शायर इरफ़ान झांसवी एवं दमोह के वरिष्ठ शायर अफज़ल दमोही मौजूद रहे जिन्होंने प्रतिभागियों को शेर कहने के लिए दो तरही मिसरे दिये। उपरोक्त मिसरों पर नए रचनाकारों द्वारा कही गई ग़ज़लों पर एवं उनकी प्रस्तुति के आधार पर निर्णायक मंडल के संयुक्त निर्णय से पुष्पेंद्र दुबे ने प्रथम, क्रांति जबलपुरी ने द्वितीय एवं सुल्तान खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेता रचनाकारों को उर्दू अकादमी द्वारा पुरस्कार राशि क्रमशः 3000/-, 2000/- और 1000/- एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। 

दूसरे सत्र में सिलसिला के तहत व्याख्यान एवं रचना पाठ का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शायर मायूस सागरी ने की। वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में इरफ़ान झांसवी एवं अफज़ल दमोही उपस्थित रहे। इस सत्र के प्रारंभ में सागर के शायरों एवं साहित्यकारों अशोक मिज़ाज बद्र और आशीष ज्योतिषी ने  सागर के प्रसिद्घ  शायरों अख़लाक़ सागरी एवं सलाम सागरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अशोक मिज़ाज बद्र ने अख़लाक़ सागरी के व्यक्तित्व एवं शायरी के हवाले से बात करते हुए कहा कि वो ग़रीब थे मगर बड़े ख़ुद्दार थे, आत्मसम्मान को ज़रा भी आंच नहीं आने देते थे और सीना तान के पूरे जोश के साथ शेर पढ़ते थे और दाद के लिए कभी हाथ नहीं फैलाते थे। उनकी ग़रीबी और ख़ुद्दारी उनकी शायरी में दिखाई देती है।मौलिक सोच और मौलिक  अभिव्यक्ति उनके लेखन की विशेषता है।यही वजह है कि उनके शेर सुनते ही सब की ज़ुबान पे चढ़ जाते थे।वो अपने इन्हीं शेरों की बदौलत अमर रहेंगे। 

आशीष ज्योतिषी ने कहा सलाम साहब और अख़लाक़ साहब वे ज़रूरी लेखक और शायर हैं जिन्हे ज़रूर पढ़ा जाना चाहिए और ये हमारी साहित्यिक धरोहर है जिसे सहेजना हमारा फ़र्ज़ है। वहीं डॉ वसीम अनवर ने कहा कि सलाम सागरी साहब  पिछले जमानों की याद दिलाते हैं बेहतरीन अल्फ़ाज़ का संकलन उनके यहाँ मिलता है। 
 रचना पाठ में जिन शायरों ने अपना कलाम पेश किया उनमें मायूस सागरी ने "प्यार करता हूं हर इक मज़हब से मेरा दिल मेरा वतन हो जैसे।" इरफ़ान झांस्वी ने "तुम्हें यक़ीन नहीं पर मुझे भरोसा है दूसरों की हिफ़ाज़त में मारा जाऊंगा", अफ़ज़ल दमोही ने "मये मुहब्बत में हो सके तो करें इज़ाफ़ा,कि इतनी कम में मेरा गुज़ारा नहीं चलेगा",डॉ गजाधर सागर ने "जाने क्या है उसकी अपनी मजबूरी, बेटी जब निकली है करने मज़दूरी",वृंदावन राय सरल ने "मुश्किलों में मुस्कुराना चाहिए, ये हुनर हम सबको आना चाहिए", असगर पयाम ने "मुल्क पर कुर्बान जब बेटा हुआ,फ़ख्र से फिर सर मिरा ऊंचा हुआ", शफीक़ अनवर ने "ज़िंदगी में खु़लूस ले आएं इसमें कुछ मालो -ज़र नहीं लगता" अबरार अहमद ने "बेटी को बोझ कहते हैं वो जानते नहीं,बरकत इन्हीं के दम से हमारे घरों में है",अरुण कुमार दुबे ने "दोस्त इसको मरे जमाना हुआ, ढूंढ़ता क्यों है आदमी मुझमें", मुकेश  सोनी रहबर ने "हाथ लगते ही हवा का जो बिगड़ जाते हैं,शाख से टूट के पत्ते वो बिछड़ जाते हैं" और नईम माहिर ने "अपनी हिम्मत को हम आज़माते रहे,चोट खाते रहे मुस्कुराते रहे" कलाम सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम का संचालन आदर्श दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अयाज़ सागरी ने सभी अतिथियों, रचनाकारों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र, प्रलेस अध्यक्ष टीकाराम त्रिपाठी, डॉ नलिन जैन,पी आर मलैया, मुकेश तिवारी, डॉ मनोज श्रीवास्तव,डी एन चौबे,राजू चौबे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Share:

सागर को राजकीय विश्वविद्यालय मिलना डॉ.हरीसिह गौर को सच्ची श्रद्धांजलि है: श्रीकांत जैन

सागर को राजकीय विश्वविद्यालय मिलना सागर के प्रथम पूज्य डॉ. हरीसिह गौर को सच्ची श्रद्धांजलि है: श्रीकांत जैन

तीनबत्ती न्यूज : 21जनवरी,2024
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा मिलने के बाद सागर में राजकीय विश्वविद्यालय की मांग की लगातार की जा रही थी। 
इसके लिए विधायक शैलेंद्र जैन भी लंबे समय से प्रयारत थे उन्होंने इस मांग एक बार फिर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्माजी के सागर प्रवास के दौरान आयोजित जन आभार सभा में रखा। जिसे 
मान. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहज रूप से स्वीकारते हुए मंच से ही सागर में राजकीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की। मान.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के बाद भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और विधायक शैलेंद्र कुमार जैन  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सागर को राजकीय विश्वविद्यालय मिलना सागर के प्रथम पूज्य डॉ. हरीसिह गौर को सच्ची श्रद्धांजलि है। राजकीय विश्वविद्यालय सागर को सुनहरे सत्र की ओर अग्रसर करेगा। अब हमारा सागर देश के  उन चुनिंदा शहरों में शामिल होगा जिनमें केंद्रीय और राजकीय विश्वविद्यालय दोनो हैं। राजकीय विश्विद्यालय सागर को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत करने में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं विभिन्न  रोजगार भी सृजित होंगे राजकीय विश्वविद्यालय से सागर ही नहीं बल्कि समूचे जिले और बुंदेलखंड के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे वहीं अभिभावकों को भी इसका लाभ मिलेगा। राजकीय विश्वविद्यालय की घोषणा करते हुए डॉ हरीसिंह गौर की जन्मभूमि का कर्ज उनके मानस पुत्र बनकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने चुकाया है। यह राजकीय विश्वविद्यालय मात्र सागर के लिए विश्वविद्यालय नहीं है बल्कि सागर की अस्मिता से जुड़ा हुआ मामला है। सभी सागरवासी मान.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी और विधायक शैलेंद्र जैन का आभार व्यक्त करते हैं।
Share:

सरस्वती शिशु मंदिर के नवीन भवन का शिलान्यास किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

सरस्वती शिशु मंदिर के नवीन भवन का शिलान्यास किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी,2024
सागर।सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर सागर में नऐ भवन का सागर विधायक  शैलेंद्र जैन शिला पूजन एवं भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम में इंजीनियर श्री प्रकाश चौबे विशिष्ट अतिथि, आलोक अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा समिति, मनोज डेगरे सचिव,  दीपक कन्ड्या उपाध्यक्ष  ,श्री आकाश मिश्रा सहसचिव , श्री संजीव जडिया राजेश गुप्ता ,श्री राजेश सोनी विद्यालय की प्राचार्य श्री विनोद दुबे ,श्री मनीष जी खरे प्रधानाचार्य  समस्त आचार्य दीदी भैया बहिन उपस्थित थे । भूमि पूजन श्री हरिशंकर दुबे पंडित ने कराया।

_________________

देखे : रामधुन गाते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान



______________

कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम आ रहे है और सागर जिले का विधाभारती प्रथम विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर के 1250 छात्र भी एक सुंदर सुसज्जित आधुनिक भवन 1 वर्ष में अध्ययन करेगे सरस्वती शिशु मंदिर का उक्त भवन G+2  का तीन मंजिला निर्मित होगा जिसकी लागत 5 करोड़ आंकी  गई है। समाज एवं सागर की पूर्व छात्रों के सहयोग से उक्त भवन निर्माण किया जाएगा। विधायक ने अपनी ओर से अधिकतम धन राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की।पूर्व अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश अग्रवाल  ने पाच लाख ,सीताराम रसोई  ग्रुप  ने एवं संजीव जडिया ने एक कक्ष निर्माण निधि देने की घोषणा की। सभी दानदाताओं को धन्यवाद दिया गया ।
Share:

कांग्रेस हर चुनौतियों का सामना करते हुए लोकसभा चुनाव में उतरेगी: रामचंद्र दांगी ▪️लोकसभा चुनाव के संबंध में जिला कांग्रेस की संयुक्त बैठक

कांग्रेस हर चुनौतियों का सामना करते हुए लोकसभा चुनाव में उतरेगी: रामचंद्र दांगी 
 
 ▪️लोकसभा चुनाव के संबंध में जिला कांग्रेस की संयुक्त बैठक

तीनबत्ती न्यूज: 21जनवरी,2024
सागर : जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर कार्यालय में ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस की  लोकसभा चुनाव की तैयारियो को लेकर संयुक्त बैठक लोकसभा प्रभारी  पूर्व विधायक रामचन्द्र दांगी  के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्षद्वय डा.आनंद अहिरवार, राजकुमार पचौरी ने की।
 मुख्य अतिथि रामचंद्र दांगी ने कहा कि कांग्रेस हर चुनौतियों का सामना करते हुए लोकसभा चुनाव में उतरेगी।विधानसभा चुनाव मै हार के बाबजूद हमारे कार्यकर्त्ताओ का मनोवल ऊँचा है। कांग्रेस शीघ्र ही सागर लोकसभा के लिए प्रत्याशी चयन कर लेगी।स्वागत भाषण देते हुए ग्रामीण जिलाध्यक्ष डा आनंद अहिरवार ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि विधानसभा स्तर पर शीघ्र ही सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं।

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा हम लोकसभा चुनाव नहीं हारे हैं हमारे कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समर्पण के साथ कार्य किया है जनता का विश्वास जीता है भाजपा की कटनी और कटनी का अंतर जनता की समझ में आ गया है अब भाजपा सिर्फ राम नाम का सहारा लेकर ही लोकसभा चुनाव में वैतरनी पार करना चाहती है। बीना से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने कहा कि मेरी जीत का श्रेय कांग्रेस के कार्यकर्ता  है उन्होंने कहा मेरी विधानसभा से लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतेगी।

     इस अवसर पर प्रभारीगण अवनीश भार्गव,अजय दात्रे, सुरेन्द्र रघुवंशी, पुर्व मंत्रीद्वय प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी ,  पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे,  पर्यवेक्षक वीरसिह यादव,रमाकांत यादव,अमितरामजी दुबे, हरमिंदर चावला, पं.त्रिलोकी नाथ कटारे ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने तथा आभार पूर्व प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित ने व्यक्त किया।
 इस अवसर पर संगठन मंत्री द्वय चक्रेश सिंघई, पीपी नायक,पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोतम मुन्ना चौबे, कैलाश सिंघई,सुरेन्द्र सुहाने, सुरेन्द्र चौबे,जितेन्द्र रोहन,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबी अली,सेवादल अध्यक्ष द्वय सिन्टू कटारे,महेश जाटव ,प्रदेश प्रवक्ता संदीप सबलोक, प्रवक्ता रवि सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, डा दिनेश पटेरिया,आशीष चौबे,रजिया खान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण इंदरसिंह यादव, योगराज कोरी,समीर खान, प्रेमनारायण विश्वकर्मा‌,श्रीमती माधवी चौधरी, हीरालाल चौधरी टीकाराम दीवान पूरन लाल अहिरवार   डा किरनलता सोनी,डा हेमकुमारी कुर्मी, मीना पवन पटेल,रेखा सोनी, गीता कुशवाहा,मीरा अहिरवार,उर्मिला अहिरवार, पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी,जिला पंचायत सदस्य तुलाराम अहिरवार,हरीराम अहिरवार, मोहन लोधी,प्रदीप गुप्ता, शिवराज लड़िया, राहुल सिंघई,पूर्व पार्षदगण भैयन पटेल‌ विनोद सोनी, पूर्व पार्षद राकेश राय, अशरफ खान,  नरेंद्र सोनी, जमना सोनी,लीलाधर सूर्यवंशी, शरद पुरोहित, अभिनव मिश्रा, कल्लू पटेल,सीताराम पचकोडी, दीवानसिंह चडार,महेश तिवारी,निशांत रिछारिया, इंद्रभूषण तिवारी ,डा सी वी तिवारी,नरेंद्र मिश्रा,राशिद खान,दीनदयाल तिवारी, महेन्द्र सिंह ठाकुर, हरिनारायण कुशवाहा,देवेन्द्र कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह कुर्मी,महेश अहिरवार, कमलेश तिवारी, पप्पू गोस्वामी, अरूण साहू,सुरेश पिंजवानी, मनोज सोनी,प्रशांत सोनी,जाहिद ठेकेदार,कमलेश नायक,  साजिद राईन, संजय कटारे,बिल्ली रजक,पवन जाटव, आदिल राईन, सुनील पावा, मुन्ना यादव नीरज चौरसिया प्रिंयक तिवारी सुधीर तिवारी कुंजीलाल लड़िया, त्रिलोकी सेन राज कटारे जम्बू समैयामोहन लोधी,कल्लू पटेल, विक्रांत गोलादाज, पवन जाटव, तुलाराम अहिरवार, आनंद हेला शफीक बीना,देवेंद्र नायक, शरद पुरोहित, साजिद राइन,राजनाथ कटारे, विनोद सोनी पहलवान,सनागत कटारे,विक्रम भाई भट्ट,मनोज सोनी, भूरे खटीक दुलीचंद सकवार,मजहर अली,फरीद खान,मोहन लोधी, रामगोपाल खटीक,मयंक सोनी, राजू अहिरवार गोरेलाल भड़ाना प्राण सिंह लोधी सलमान सिंह राजपूत, गोरेलाल बदौना, राशिद खान,अब्दुल रशीद राइन, मुमताज सहित सेकड़ो की संख्या मै कांग्रेस जन उपस्थित थे।
 बैठक के अंत में जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं प्रवक्ता रहे पं. मणिकांत चौबे, अधिवक्ता इंद्रजीत दुबे की मां श्रीमती सरस्वती देवी तथा गुजरात में 16 वर्ष बच्चों के नदी में डूबने से मृत्यु होने पर 2 मिनट का मौन  रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
Share:

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह : मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में सुबह 7:00 बजे से▪️पूर्व संध्या पर विधायक शैलेंद्र जैन ने छोड़े भगवा रंग के गुब्बारे▪️श्री राम चल समारोह समिति द्वारा शोभायात्रा का आयोजन

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह : मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में सुबह 7:00 बजे से

▪️पूर्व संध्या पर विधायक शैलेंद्र जैन ने छोड़े भगवा रंग के गुब्बारे

▪️श्री राम चल समारोह समिति द्वारा शोभायात्रा का आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी,2024
सागर। भगवान श्री राम मंदिर के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने के शुभ अवसर पर सागर जिले का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। वृंदावन बाग मंदिर के महंत श्री नर हरिदास जी ने बताया कि मंदिर में प्रातः 7:00 बजे से मंगल फेरी प्रभात फेरी प्रारंभ होगी जो की मंदिर की परिक्रमा करते हुए 7:30 बजे तक मंदिर में वापस आएगी ।उन्होंने बताया कि 10:00 बजे से 11:00 बजे तक कलश यात्रा चलेगी जिसमें सभी बुंदेली वाद्य यंत्र शामिल होंगे एवं बड़ी संख्या में महिला भक्त भी कलश लेकर शामिल होंगी। प्रातः 11:00 बजे से भगवान श्री राम जी का अभिषेक श्रंगार की बाद विशेष पूजा अर्चना की जाएगी तत्पश्चात अयोध्या से सीधा प्रसारण शुरू होगा एवं भोग प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा ।शाम 5:00 बजे 5100 दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा उसके बाद भजन मंडलियों द्वारा रामधून सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 
_________________

देखे : रामधुन गाते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान



______________

विधायक शैलेंद्र जैन और बीजेपी नेता शैलेश केशरवानी ने छोड़े भगवा रंग के गुब्बारे

भीतर बाजार में व्यापारी संघ द्वारा  प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेंद्र जैन भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया एवं महामंत्री श्याम तिवारी ने भगवा रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़कर एवं आतिशबाजी कर शहर वासियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कई वर्षों के बाद होने जा रही है जिसका हम सभी को इंतजार था। और यह गर्व के पल देने वाले हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी हैं। प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि रामलला सभी के हैं यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है और गर्व का पल भी है कि भगवान श्री राम के लिए पूरा देश एक हो चुका है पूरे देश में भगवा रंग छा चुका है। सागर शहर भी राममय हो चुका है। पूरे देश में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है 
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मंडल अध्यक्ष विकास केसरवानी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी प्रत्येक भारतवासी में देखने को मिल रही है आज इस उपलक्ष में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर हम सभी भीतर बाजार के व्यापारियों ने भगवा रंग के गुब्बारे छोड़कर और आतिशबाजी कर भगवान श्री राम का स्वागत किया है। 
इस अवसर पर डब्बू साहू,सोनू अखिलेश केसरवानी विभास केसरवानी,अमित टिंकू केसरवानी,शालीन सिंह, मयूर साहू, राजेश साहू राम केसरवानी मोहित सोनी सौरभ साहू विक्रम राजपूत डॉक्टर उमेश सराफ रजत केसरवानी राजा केसरवानी आकाश केसरवानी सनी केसरवानी सतीश केसरवानी अब साहू साहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल
होंगें कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत


 अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है, जिसमें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत आज दोपहर 12ः00 बजे नगर परिषद राहतगढ़ के ब्लॉक कॉलोनी वार्ड 2  पहुंचेंगे जहां सवालाख सुंदरकांड का आयोजन हो रहा है आयोजन में शामिल होंगे जिसके बाद दोप. 2ः30 बजे बिलहरा नगर के जानकी रमण मंदिर शुक्रवारा बाजार के आयोजन में शामिल होने के साथ ही शाम 5ः30 बजे सुरखी नगर के जानकी रमन मंदिर पुराना बाजार पहुंचेंगें। जहां प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


श्री राम चल समारोह समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का हुआ आयोजन :

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्रभु श्री राम जन्मभूमि  प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में श्री राम चल समारोह समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया , यात्रा तिलकगंज एवं तहसीली से प्रारम्भ होकर शनिचरी, शुक्रवारी, कृष्णगंज, दयानंद वार्ड सहित प्रमुख मार्गो से होकर तीन बत्ती म्युनिसिंपल स्कूल में समापन हुई, जिसमे आकर्षक झाकियों के साथ बड़ी संख्या में समिति सदस्य,आम जन,युवाओ सहित नगर के प्रमुख जन प्रतिनिधि शामिल हुए..

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बहनो ने बनाई रंगोली

अयोध्या जन्मभूमि में कल होने जा रहे प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा में पुरे देश में उत्साह का माहौल हैं, पूर्व संध्या दादा दरबार मंदिर पर कु डॉ करिश्मा पांडे शिवांगी दुबे वंदना तिवारी एवं शिवानी सोनी ने  अयोध्या मंदिर की रंगोली बना कर प्रभु श्री राम जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की.



Share:

Archive