बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

टेलीग्राम/व्हाट्सएप/फेसबुक एप्लीकेशन के जरिए से इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी : रहें सावधान ▪️स्टेट साइबर पुलिस ने कहा सतर्कता बरतें, टोल फ्री नम्बर पर दे जानकारी

टेलीग्राम/व्हाट्सएप/फेसबुक एप्लीकेशन के जरिए से इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी : रहें सावधान 

▪️स्टेट साइबर पुलिस ने कहा सतर्कता बरतें, टोल फ्री नम्बर पर दे जानकारी

तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी,2024

Beware of fraud in the name of investment through Telegram/Whatsapp/Facebook applications.
Edited By : Vinod Arya

भोपाल : सोशल मीडिया के जरिए  इन्वेस्टमेंट लुभावने आफर देकर लोगो को ठगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है।मध्यप्रदेश साइबर पुलिस ने इनसे सतर्क रहने और इसकी जानकारी टोल फ्री  नम्बर पर देने की अपील जारी की है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल योगेश देशमुख ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है।

स्टेट साइबर पुलिस के मुताबिक
वर्तमान डिजिटल परिवेश में सायबर जालसाजों द्वारा नागरिकों को टेलीग्राम/व्हाट्सएप/फेसबुक पर विभिन्न प्रकार से ठगा जा रहा है। जिसमें टेलीग्राम/व्हाट्सएप/फेसबुक पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक इंवेस्टमेंट रिटर्न के मैसेज भेजकर या विज्ञापन दिखाकर धोखाधड़ी करना देखने में आ रहा है।


इस तरह चल रहा है फ्राड 

▪️टेलीग्राम/व्हाट्सएप/फेसबुक पर शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट राशि पर अधिक लाभ दिलाने के लिए बिज्ञापन/मैसेज भेजे जाते हैं, इनके माध्यम से व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुपों में लोगों को जोड़कर उन्हें शेयर मार्केट इंवेस्टमेंट संबंधी टिप्स दिए जाते हैं। जिसके पश्चात् अधिक लाभ दिलाने के लिए जो नये आईपीओ रिलीज होने वाले होते हैं उन पर इंवेस्टमेंट कराकर बड़ा फायदा मिलने का लालच देते हैं।

▪️ इसके अतिरिक्त लोकप्रिय ट्रेडिंग एप से मिलते-जुलते अलग प्लेटफॉर्म, डमी/फर्जी एप चैनल जैसे-PROZOKSA, CHC-SES, INDIRA TRADE, ALLY आदि डाउनलोड कराए जाते हैं, जिन पर असली एप जैसे ही इंटरफेस, शेयर मार्केट के उत्तार-चढ़ाव, इंवेस्टमेंट की गई राशि का बढ़ना-घटना एवं अन्य जानकारियां दिखाई देती हैं। उक्त डमी/फर्जी एप पर इंवेस्टमेंट के लिए लोगों से करंट अकाउंट में पैसे जमा करा लिया जाता है। इन डमी/फर्जी एप्स पर आपका इंवेस्टमेंट एवं लाभ आभासी रूप से दिखता है, परंतु जब पीड़ित अपना पैसा वापस निकालना चाहता है तो वह पैसा नही निकाल पाता।

▪️ इसी प्रक्रिया में अपना पैसा वापस निकालने के लिए भी सत्यापन, प्रोसेसिंग फीस आदि कई बहानों से जालसाजों द्वारा पीड़ितों से और अधिक पैसा जमा करा लिया जाता है, और पीड़ित बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं।

_____________

देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध



___________


PRECAUTION : रखे सतर्कता

▪️. टेलीग्राम/व्हाट्सएप/फेसबुक पर किसी भी अनजान प्रोफाइल, ग्रुप या चैनल से ना जुड़ें ना ही किसी दिए गए लिंक/विज्ञापन पर क्लिक करें।

▪️ शेयर मार्केट व क्रिप्टो करंसी निवेश पर अत्याधिक लाभ व ऑफर्स के लालच में फीस, रजिस्ट्रेशन, एडवांस ट्रेडिंग मनी, इंवेस्टमेंट आदि के नाम पर किसी खाते में पैसे जमा न करें।

▪️ टेलीग्राम/व्हाट्सएप पर किसी लिंक के माध्यम से ओपन हुए एप वेबपेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज न करें।

▪️ टेलीग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया/मैसेंजर पर सुझाए गए एप्लीकेशन को इंस्टाल न करें।


▪️ शेयर मार्केट व क्रिप्टो करेंसी आदि में निवेश करने हेतु प्रमाणिक ट्रेडिंग एप्लीकेशन का उपयोग करें।

▪️ अपने सभी सोशल मीडिया व ईमेल अकाउंट आदि पर टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा चालू करें, ताकि आपके अकाउंट आसानी से हेक ना किये जा सके।

इन पर करे शिकायत

▪️ यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in
 या Toll Free नम्बर 1930 पर करें।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

बीजेपी ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए घोषित किए उम्मीदवार ▪️उमेशनाथ महराज,डा एल मुरूगन,माया नारोलिया और बंशीलाल गुर्जर के नामो का ऐलान

बीजेपी ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए घोषित किए उम्मीदवार 
▪️उमेशनाथ महराज,डा एल मुरूगन,माया नारोलिया और बंशीलाल गुर्जर के नामो का ऐलान

तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी,2024
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने दो राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव हेतु  अपनी स्वीकृति प्रदान की है। बीजेपी ने 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को 5 नामों की घोषणा की।  इनमें मध्यप्रदेश से चार और ओडिशा से एक नाम शामिल है। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को मध्यप्रदेश से प्रत्याशी बनाया गया है। मध्यप्रदेश से अन्य तीन नामों में उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर शामिल हैं।इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से कैंडिडेट बनाया गया है। एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान अभी बाकी है।



कल  मंगलवार को 15 फरवरी नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। ऐसे में कांग्रेस भी उम्मीदवार आज ही घोषित कर सकती है। एमपी की इन 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है।

ये है राज्यसभा प्रत्याशी

केंद्रीय मंत्री डा एल मुरुगन उड़ीसा से है।


डॉ. लोगनाथन मुरुगन भाजपा तमिलनाडु के अध्यक्ष रहे हैं। वे पेशे से वकील हैं। वे मानवाधिकार कानून में डॉक्टरेट हैं। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही मुरुगन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे। वे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। मुरुगन केंद्र सरकार में मंत्री हैं।

 बंशीलाल गुर्जर

63 वर्षीय बंशीलाल गुर्जर एमपी के मंदसौर से है।  वे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है। 

माया नारोलिया
एमपी के नर्मदापुरम की रहने वाली माया नारोलिया मध्यप्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेशअध्यक्ष है। वे जिला अध्यक्ष रह चुकी है। वे होशंगाबाद नगरपालिका की अध्यक्ष भी रही है।

  उमेशनाथ जी महाराज
बाल योगी श्री उमेशनाथ महराज वाल्मीकि धाम उज्जैन के पीठाधीश्वर है। 


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

बीएमसी में सुपर स्पेशलिटी सेवाए शुरू करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के साथ विधायक शैलेंद्र जैन ने की बैठक

बीएमसी में  सुपर स्पेशलिटी सेवाए शुरू करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के साथ विधायक शैलेंद्र जैन ने की बैठक

तीनबत्ती न्यूज : 13 फरवरी,2024
सागर : विधायक शैलेंद्र जैन ने विधानसभा सत्र के दौरान आज मध्य प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री (चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री )राजेंद्र शुक्ला, स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान,आयुक्त सुदामा खांडे, अपर आयुक्त पंकज जैन के साथ सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के विस्तार और उसमे सुपर स्पेशलिटी सेवाए जैसे कार्डियक, कैंसर, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी प्रारंभ करने को लेकर चर्चा की।उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक कर दिया गया है चूंकि दोनो विभागो में काफी समानता है काफी हद तक जुड़े हुए हैं। सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय आजू बाजू में स्थित है जिससे अन्य क्षेत्र के लोगों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता है, अब चूंकि बीएमसी की अंदर ग्रेजुएशन की सीट को 100 से बढ़ाकर 250 कर दिया गया है इसके लिए 200 करोड़ रूपए की राशि इसके लिए सरकार ने जारी की है।इसके अलावा पीजी की सीटो के लिए भी 101 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है इस तरह से बीएमसी के विस्तार के लिए लगभग 300 करोड़ रूपए की राशि से विभिन्न निर्माण कार्य किया जाना है   इसके अतिरिक्त बीएमसी में स्थित अस्पताल जो अभी 700 बिस्तर का है। इसे बढ़ाकर 1100 बिस्तर का किया जाना है । इसके लिए विधायक जैन ने मंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं अधिकारियों के समक्ष यह प्रस्ताव रखा  की जिला चिकित्सालय भवन को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को दे दिया जाए और दोनो भवनों को मिलाकर एक कर दिया जाए जिससे बीएमसी के अस्पताल की क्षमता बढ़ जाएगी और सभी मरीजों को एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी अस्पताल के लिए एमआरआई एवं सीटी स्कैन मशीन का ऑर्डर कर दिया गया है। जो इसी सत्र से लोगो के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि स्थान उपलब्ध होने पर इस मद से इसी वर्ष हृदय रोगियों के कैथ लैब का निर्माण  और एक कैंसर रोगियों के लिए कैंसर रोग विभाग शुरू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है । हमारा प्रयास होगा कि हम इसी वर्ष से यह दोनो यूनिट शुरू कर सकें, इसके अतिरिक्त  सुपर स्पेशलिटी सेवाए जैसे न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी आदि को शुरू करने के लिए स्वीकृति दी जाए।इसके अलावा खुरई रोड स्थित इंद्रा नेत्र चिकित्सालय का उन्नयन कर एक व्यवस्थित जिला अस्पताल के तौर पर किया जाए और वहां पर लोगो को चिकित्सा संबंधी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि शहर के दूसरे कोने में स्वास्थ्य सेवाओं का एक और सेंटर विकसित हो सके और उस क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Share:

राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय ने दिया आश्वासन, तिली-न्यू आरटीओ सड़क चौड़ीकरण के लिए कलेक्टर को दिए निर्देश▪️महापौर संगीता सुशील तिवारी ने मंत्री से की भेंट, मांग-पत्र दिये,

राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय ने दिया आश्वासन, तिली-न्यू आरटीओ सड़क चौड़ीकरण के लिए कलेक्टर को दिए निर्देश

▪️महापौर संगीता सुशील तिवारी ने मंत्री से की भेंट, मांग-पत्र दिये,

तीनबत्ती न्यूज : 13 फरवरी,2024
सागर : नगर निगम  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भोपाल पहुंचकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। इस दौरान महापौर ने सागर की बहुप्रतीक्षित मांग राजघाट बांध की ऊंचाई 2 मीटर बढ़ाने की मांग रखी। इस पर मंत्री विजयवर्गीय  ने आश्वासन दिया कि इस विषय में मुख्यमंत्री से चर्चा कर अविलंब स्वीकृति दिलाई जाएगी। इसके साथ ही महापौर ने तिली तिराहा से न्यू आरटीओ रोड की चौड़ाई 7 मीटर से 18 मीटर करने की मांग रखी। इस पर मंत्री ने कलेक्टर दीपक आर्य को कॉल कर निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा यदि कोई शासन के स्तर का विषय हो, उसके निराकरण के लिए फाइल मेरे पास भेजें, ताकि तत्काल काम हो सके। इस पर महापौर ने  मंत्री जी का आभार जताया। साथ ही मंत्री का नागरिक अभिनंदन करने के लिए सागर आने के लिए समय देने की बात कही। इस पर मंत्री जी ने जल्दी ही सागर आने की बात कही। महापौर तिवारी ने बताया कि हमने  मंत्रीजी को दोनों मांग पत्र दिए। इसमें बताया गया कि शहर की जीवनरेखा राजघाट बांध का निर्माण वर्ष 2003 में पूर्ण किया गया था। योजना के दूसरे चरण में जलभराव क्षमता बढ़ाने बांध की स्पिलवे में 19 गेट लगाने एवं 2 मीटर ऊंचाई बढ़ाने का प्रावधान रखा गया था। राजघाट बांध से वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र के अलावा मकरोनिया नगर पालिका, सागर छाबनी बोर्ड क्षेत्र, रेल्वे, बीड़ी अस्पताल, जिला चिकित्सालय, मेडीकल कालेज, सागर विश्वविद्यालय आदि को जलप्रदाय किया जा रहा है। सागर शहर पेयजल सुधार योजना प्रोजेक्ट 6 बी के तहत सागर एवं मकरोनिया में 82 हजार कनेक्शन किए जा रहे हैं। इससे पानी की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है विगत वर्षों में बांध खाली होने पर 2 माह शहर पानी की समस्या से अधिक परेशान रहा था। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राजघाट बांध की ऊंचाई बढाने हेतु घोषणा क्रमांक सी- 0594 दिनांक 30.01.2021 को की जा चुकी है। जिसकी डीपीआर तैयार कराकर अपर मुख्य सचिव, म.प्र.शासन जलसंसाधन विभाग भोपाल को राशि रू. 190.04 करोड़ की योजना स्वीकृति हेतु प्रेषित भी की जा चुकी है। लिहाजा बांध की जलभराव क्षमता बढ़ाने के लिए 2 मीटर ऊंचाई के गेट लगाने, भू-अर्जन इत्यादि की योजना रू. 190.04 करोड़ की स्वीकृति करने की कृपा करें। 

दूसरे मांगपत्र में बताया कि तिली तिराहा से जो न्यू आर.टी.ओ. रोड का निर्माण कार्य चल रहा है उसकी चौड़ाई काफी कम है। वर्तमान में 7 मीटर चौड़ाई की रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जबकि 18 मीटर चौड़ाई का रोड निर्माण कार्य होना था। 18 मीटर में रोड डिवाइडर, फुटपाथ, नाली का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था। जबकि तिली तिराहा से जो न्यू आर टी ओ तक मार्ग की लंबाई कम होने के कारण नवीन बसस्टेण्ड के निर्माण उपरांत उक्त मार्ग पर अत्यधिक यातायात में वृद्धि होगी जिससे भविष्य में कोई भी अप्रिय दुघर्टना होने की संभावना रहेगी। लिहाजा भविष्य में बढ़ती यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए वर्तमान निर्माणाधीन तिली तिराहा से न्यू.आर.टी.ओ. रोड का निर्माण 18 मीटर चौडाई करते हुये रोड का चौड़ीकरण करवाये जाने हेतु संबंधितों को आदेशित करने की कृपा करें। 
ये रहे मोजूद
इस मौके पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, पूर्व पार्षद नरेश यादव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, एमआईसी सदस्य अनूप उर्मिल, राजकुमार पटेल, सोमेष जड़िया, पार्षद सूरज घोषी, अमन चौरसिया, संतोष दुबे, राजीव सोनी, अजय तिवारी देवलचौरी, उमेश यादव, टिंकल सैनी, गणेश सेन,राजू तिवारी, नमन चौबे आदि मौजूद थे।

Share:

SAGAR : शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की हास्टल की छत से गिरी छात्रा: हालत गंभीर ▪️आदिवासी छात्रा छत से केसे गिरी या कूदी यह जांच का विषय

SAGAR  : शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की हास्टल की छत से गिरी छात्रा: हालत गंभीर 

▪️आदिवासी छात्रा  छत से केसे गिरी या कूदी यह जांच का विषय

तीनबत्ती न्यूज :13 फरवरी, 2024
सागर : इंदिरा गांधी शासकीय इंजीनियरिंग कालेज सागर के गर्ल्स हास्टल की छत से एक छात्रा के गिरने की घटना सामने आई है। छात्रा छत से केसे गिरी या  कूदी यह जांच का विषय बना है। इस घटना के बाद कालेज प्रबंधन सकते की स्थिति में है। छात्रा को बीएमसी में भर्ती कराया गया । इसके बाद उसे इलाज के लिए भोपाल रिफर किया गया है। 
_____________

देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध



___________

आदिवासी छात्रा की हालत गंभीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर के बहेरिया पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा सोमवार रात कॉलेज की छत से गिर गई। घटना में छात्रा गंभीर घायल हुई है। जिसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्रा को हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल रैफर किया गया है। सूचना पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।


शाहगढ़ की रहने वाली है छात्रा

जानकारी के अनुसार सागर जिले के  शाहगढ़ ब्लाक की निवासी छात्रा पूजा आदिवासी शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। वह कॉलेज के हॉस्टल में रहती है। सोमवार रात अचानक वह हॉस्टल के छत से नीचे गिर गई। घटना देख हॉस्टल में मौजूद छात्राओं ने तत्काल कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी। खबर मिलते ही हॉस्टल वार्डन श्रीमती विपाशा मिश्रा,
एमी एलिस कुजूर वार्डन, केयर टेकर सतीश विश्वकर्मा समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा।


 एंबुलेंस की मदद से घायल छात्रा पूजा को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कॉलेज प्रबंधन ने घटनाक्रम की सूचना छात्रा के परिवार वालों को दी। जिस पर वह अस्पताल पहुंचे। मंगलवार को इलाज के बाद छात्रा पूजा को भोपाल रैफर किया गया है।

घटना में छात्रा की रीड की हड्‌डी में आया क्रैक

कॉलेज के  हास्टल के केयर टेकर  सतीश विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार रात छात्रा पूजा छत से गिर गई थी। जिसमें उसे गंभीर चोटे आई हैं। छात्रा को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक्स-रे और सिटी स्क्रैन कराई गई। 


जांच में पता चला है कि छात्रा की रीड की हड्‌डी में क्रैक आया है। बेहतर इलाज के लिए छात्रा को हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया है। परिवार वालों को घटना की सूचना तत्काल दे दी थी। छात्रा छत से कैसे और किन परिस्थितियों में गिरी, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

ट्रांसपोर्ट नगर विस्थापन को लेकर ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट मालिक ने जताई आपत्ति : करेंगे विरोध

ट्रांसपोर्ट नगर विस्थापन को लेकर 
ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट मालिक ने जताई आपत्ति : करेंगे विरोध

तीनबत्ती न्यूज : 13 फरवरी,2024
सागर : सागर जिला ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट मालिक महासंघ सागर ट्रांसपोर्ट नगर विस्थापन को लेकर कई तरह की आपत्तियां जताई है। इसके विरोध में एक ज्ञापन भी प्रशासन को दिया है।  महासंघ के अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा ,सचिव अमित यादव सहित अनेकपदाधिकारियों ने आज मीडिया के सामने अपनी बात रखी । 
_____________

देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध



___________
महासंघ के मुताबिक सागर स्मार्ट सिटी द्वारा टेंण्डर प्रक्रिया के अंतर्गत प्लाटों की तय कीमतों का विरोध करता है। इस हिटलरशाही के विरोध में सभी ट्रांसपोर्टरों की सहमति अनुसार उपरोक्त मांगों से शहर की जनता, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराता है।
महासंघ के मुताबिक   पूर्व में प्रदेश के तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा सागर स्मार्ट सिटी को डेयरी विस्थापन के लिए 20 रू. वर्गफुट एवं ट्रांसपोर्टरों के लिए 200 रू. वर्गफुट के हिसाब से प्लाट भूमि उपलब्ध कराने हेतु आपसे सहमति से प्लाट आबंटन प्रक्रिया के लिए निर्देशित किया गया था। परंतु स्मार्ट सिटी सागर द्वारा डेयरी विस्थापन 20 रू. वर्गफुट से तो कर दिया गया लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर की टेंण्डर प्रक्रिया में वहां के प्लांटों का मूल्य 1300 वर्गफुट से ज्यादा निकाला गया है जो न्याय संगत नहीं है। इसे निरस्त कर 200 रू. प्रतिवर्ग फुट के हिसाब से प्लाटों का आवंटन किया जाये।


इसी तरह अमावनी स्थित व्यवसायिक भूमि का शासकीय गाइडलाइन अनुसार रेट 2600 वर्ग प्रतिमीटर है। वहां ट्रांसपोर्ट नगर की शासकीय गाइडलाइन रेट 10000 वर्ग प्रतिमीटर निर्धारित किया गया है। एक ही स्थान पर शासकीय गाइड लाइनों की विषमता को दूर कर इसे अमावनी व्यवासयिक शासकीय गाइड लाइन रेट का ही निर्धारण ट्रांस्पोर्ट नगर गाइड लाइन पर ही किया जाये।
महासंघ के अनुसार  तब तक ट्रांस्पोर्ट नगर का टेण्डर जारी न किया जाये जब तक वहां बुनियादी सुविधायें जैसे पानी की टंकी, पुलिस चौकी, सुलभ काम्प्लेक्स इत्यादि सुविधायें सुचारू रूप से चालू नहीं हो जाती हैं।  ट्रांस्पोर्ट नगर के विस्थापन प्रक्रिया के पूर्ण होने तक शहर में नो एन्ट्री के समय आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु आवागमन की अनुमति प्रदान की जाये समय का निर्धारण कर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक भारी वाहनों की अनुमति प्रदान की जाये।


उन्होंने कहा कि  लिधौरा माल गोदाम से मेन रोड तक का रास्ता संक्रीड एवं उखडा हुआ है जससे ट्रकों के परिवहन में बडी वाधा उत्पन्न हो रही है। इस मार्ग को चौडा कर इसका निर्माण शीघ्रता से कराया जाये ताकि लिधौरा माल गोदाम में सम्पूर्ण परिवहन सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। नगर दण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा मासिक अनुमति के नाम पर बार - बार परेशान किया जाता है जो कि यातायात विभाग द्वारा जबरन बसूली एवं ड्राईवर व वाहन मालिकों को ट्रांस्पोर्टरों को परेशान किया जाता है। अतएव एक मुस्त आदेश निकालकर रेल्वे रेक सेवा लकडी परिवहन एवं आवश्यक वस्तुओं (मेडिशन एवं किराना ) के परिवहन को नो एन्ट्री के समय में अनुमति प्रदान की जाये।
विरोध करने मजबूर होंगे

महासंघ के अनुसार उपरोक्त समय स्थिति में यदि हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता तो हम सभी जिले के ट्रान्सपोर्टर सदस्य अपना काम स्वेच्छा से बंद करने के लिए मजबूर हो जायेगें। काम बंद करने के दौरान होने वाली परेशानियों एवं अव्यवस्थाओं के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार रहेगा।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

बसंत पंचमी : बुंदेलखंड का एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर सागर में : जहा विराजी है मां सरस्वती ▪️एकल आदमकद प्रतिमा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जुटेंगे श्रद्धालु

बसंत पंचमी : बुंदेलखंड का एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर सागर में  : जहा विराजी है मां सरस्वती 

▪️एकल आदमकद प्रतिमा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जुटेंगे श्रद्धालु


Basant Panchami 2024

तीनबत्ती न्यूज : 13 फरवरी,2024 

सागर : मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के सम्भागीय मुख्यालय सागर शहर इतवारा बाजार में एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर है। यहां मां सरस्वती की उत्तरमुखी आदमकद प्रतिमा के रूप में विराजमान है। धार्मिक आस्था का केंद्र बने इस मंदिर में बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने चारो तरफ से श्रद्धालु  जुटते। है। अपनी मनोकामनाओं को पूरी करने अलग अलग विधियों से पूजा अर्चना करते है। इसके लिए पिछले तीन दिनों से मंदिर परिसर की साफसफाई और  सजावट का काम चल रहा है। 




सन 1971 में हुई थी  प्राण प्रतिष्ठा

मंदिर के पुजारी यशोवर्धन चौबे ने बताया कि उनके पिता प्रभाकर चौबे ने वर्ष 1962 में बरगद का पेड़ लगाकर मंदिर का निर्माण शुरू कराया था। जिसके बाद शहर के लोगों ने सहयोग किया और मंदिर वर्ष 1971 में बनकर तैयार हो गया।  मंदिर निर्माण में उस समय ,काले खा मोहम्मद हनीफ कपूर् चंद डेंगरे, रामचंद्र भट्ट, गुलाब चंद बेशाखिया, फूंदी  लाल नेमा, शंकर लाल गुप्ता सहित अनेक लोगो की अहम भूमिका रही। से यह प्रतिमा बनकर आई उलटी। इसी साल तत्कालीन सांसद मनिभाई पटेल के सहयोग से मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। उत्तरमुखी प्रतिमा होने से मंदिर का विशेष महत्व है।


उत्तरमुखी मंदिर का महत्व 

उत्तरमुखी मंदिर होने से इस मंदिर का विशेष महत्व है। क्योंकि मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं और उत्तर दिशा की अधिस्ठात्री हैं। इस कारण यहां मूर्ति की स्थापना उत्तर मुखी की गई। एकल उत्तरमुखी प्रतिमा का यह एकमात्र मंदिर है। वसंत पंचमी पर मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन होते हैं।

ऐसी मान्यता है कि माघ माह पंचमी तिथि पर मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा-आराधना होती है। मां सरस्वती को संगीत, कला, वाणी, विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माना गया है। इस दिन विद्या आरंभ करने से ज्ञान में वृद्धि होती है। वसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है और इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त के किए जा सकते है। 


108 बादाम और मखाने की चढ़ाई जाती है माला

पंडित चौबे बताते हैं कि यदि किसी की शादी में कोई अचडन आ रही है तो ऐसे लोग 108 बादाम की माला माता को चढ़ाते हैं। वहीं विद्यार्थी ज्ञानवर्धन के लिए मां सरस्वती को 108 मखाने की माला अर्पित करते हैं। ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूरी होती है।पं डित चौबे बताते हैं कि मां प्रतिमा की ऐसी प्रतिमा जो किसी ऊंचे आसन पर बैठी मुद्रा में हो, लेकिन पांव जमीन पर छुएं, सागर स्थित सरस्वती मंदिर में है. यहां माला को समाहित करने के लिए समय और मूर्ति का विशेष ध्यान रखा जाता है. सूर्य अस्त होने से पहले इस माला को माता को समर्पित करना होता है. भूल कर भी बादाम की माला, खड़ी प्रतिमा, माता के छाया चित्र, फोटो, नामावली पर न चढ़ाएं. क्योंकि, यह श्रद्धा का विषय है, उपहास का विषय नहीं है. विश्वास का विषय है, इसलिए उपहास के रूप में माला समाहित न करें।

अनार  की लकड़ी से जीभ पर उकेरते हैं ॐ आकृति 

वसंत पंचमी के पर्व पर मंदिर में सुबह से देर रात तक धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इस दौरान 14 संस्कार कराए जाते हैं। इनमें विशेष अक्षर आरंभ संस्कार कराया जाता है। अनार की लकड़ी से शहद से वर्ण विन्यास के लिए छोटे बच्चों की जीभ के अग्रभाग पर ॐकी  आकृति उकेरी जाती है। ताकि बच्चा ज्ञानवान हो।


बसंत पंचमी पर होंगे ये कार्यक्रम

 वसंत पंचमी पर इतवारा बाजार स्थित मां सरस्वती देवी मंदिर में विशेष पूजन चौबे ने बताया कि सुबह 5 बजे मां का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद पांच नदियों के जल से मां सरस्वती का जलाभिषेक किया जाएगा। सुबह 7 बजे मंगला आरती, दोपहर 12 बजे राजभोग आरती की जाएगी। शाम 6 बजे श्रृंगार आरती एवं रात्रि 12 बजे शयन आरती की जाएगी। इसके अलावा सनातन धर्म के 16 में से 12 संस्कार यहां पर कराए जाएंगे। 

पंडित यशोवर्धन प्रभाकर चौबे ने बताया कि सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त से पहले तक सीमन्तोत्रयन, जातकर्म, अन्नप्राशन, नामकरण, निष्क्रमण, चूडाकर्म, विद्यारंभ, कर्णवेध, यज्ञोपवीत, वेदारम्भ, केशान्त एवं समावर्तन संस्कार कराए जाएंगे। नामकरण संस्कार शोनक सूत्र के अनुसार, निष्क्रमण संस्कार संतान भ्रमण विधि से, चूर्णाकर्म संस्कार केशच्छेदन, अश्वलायन गृह सूत्र अनुरूप, कर्णभेदन संस्कार कात्यायन गृहसूत्रन के अनुरूप, मोली पूजन संस्कार स्लेट, पेंसिल एवं भोजपत्र के द्वारा कराया जाएगा। 


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सरिये से भरा डंपर लूट कर ट्रक ड्राईवर की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा व अन्य 3 आरोपीगण को 3-3 साल की सजा

सरिये से भरा डंपर लूट कर ट्रक ड्राईवर की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा व अन्य 3 आरोपीगण को 3-3 साल की सजा

तीनबत्ती न्यूज :12 फरवरी,2024
भोपाल :  माननीय न्यायालय श्री जयंत शर्मा, इक्कीसवे अपर सत्र न्याायाधीश भोपाल  के द्वारा आरोपियो महेश राठौर, मोहम्म्द नसीम, जयकरण प्रजापति को धारा 302, 201, 394 भादवि में दोष सिद्ध पाते हुये प्रत्येेक आरोपी महेश राठौर, मोहम्मद नसीम, जयकरण प्रजापति को धारा 302 भादवि में आजीवन सश्रम कारावास व 1-1 हजार रू अर्थदण्डम, धारा 201 भादवि में 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 हजार रूपये के अर्थदण्ड व धारा 394 भादवि में 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 हजार रूपये अर्थदण्ड से एवं आरोपी रितेश भारके एवं विजय श्रीवास्ताव को धारा 414 भादवि में 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 हजार रूपये का अर्थदण्ड, अभियुक्त शहनवाज को धारा 411 भादवि में 3 वर्ष का ससश्रम कारावास व 1 हजार रूपये का अर्थदण्‍ड का निर्णय पारित किया है । उक्त प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्रीमती वर्षा कटारे
 द्वारा पैरवी की गई है। यह जानकारी  संभागीय जनसम्पर्क अधिकारी  मनोज त्रिपाठी , भोपाल ने दी । 

घटना का संक्षिप्त  विवरण :-
दिनांक 15/08/18 को सूचक बटुलाल चौकीदार वन विभाग झागरीया ने सूचना दिया कि झागरीया पहाडी बायपास रोड पुलिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है । मृतक की पहचान मृतक के परिजनों द्वारा माखन के रूप में की गई जो कि बंसल कंपनी में ड्राईवर/डंफर चलाने का कार्य करता था । मृतक का पी०एम० गांधी मेडीकल कॉलेज से कराया गया। मर्ग के दौरान साक्षीयों के कथन, पी०एम० रिपोर्ट व जुमला जाँच पर पाया गया कि मृतक माखन सिह दिनांक 13/08/18 रात्री 10:00 बजे करीब बंसल आयरन एण्ड स्टील फेक्ट्री मंडीदीप से डम्फर क0 एमपी 15जी 0712 में करीब 12 टन लोहे का सरिया भरकर भोपाल के लिये रवाना हुआ था जिसका कोई पता नही है मर्ग की सम्पूर्ण जांच पर पाया गया कि अज्ञात आरोपी व्दारा मृतक डम्फर चालक से डम्फर मय सरिया के लूट कर ले गया एवं चालक की अन्य स्थान पर गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से लाश को झागरिया पुलिस के नीचे बायपास रोड पर फेक दिया है। भोपाल शहर के विभिन्न स्थानो चौराहो पर लगे सी.सी.टी.व्ही. केमरो से विवचेना करने पर उक्त डम्फर पीपुल्स माल से बेस्ट प्राइस तिराहा होते हुये करोंद मडी तरफ भरा हुआ दिनांक 14/08/18 के 21.52.10 बजे रात्री में एवं करोंद मंडी से वापस बेस्ट प्राइस तरफ खाली डम्फर दिनांक 14/08/14 के 22.32.50 बजे रात्री में वापस आता हुआ एव हाउसिंग बोर्ड करौंद देशी कलारी के केमरे मे सामने से शाहबाज ट्रेडर्ड्स तरफ से सरिये से भरा डम्फर जाते हुये 14/08/18 के रात्री 22:25 बजे एंव वापस खाली डम्फर आने का समय 22/30 बजे पाया गया इसी आधार पर विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपीयो की तलाश करने पर लूटा हुआ सरिया शाहवाज ट्रेडर्स देशी कलारी के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोंद पर मिलने पर दुकान मालिक शाहनवाज शेख उर्फ सोनु से पुछताछ करने पर अपने साथी रितेश भारके, विजय श्रीवास्तव के साथ वाहिद नूर व शाबिर काला के कहने पर खरीदना बताया सरिया जप्त कर आरोपी शाहनवाज शेख, रितेश भारके, एव विजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर आरोपी शाहनवाज से लूटा गया सरिया जो उसने खरीदा था सरिया जप्त किया गया एव उपरोक्त दोनो आरोपीयो से सरिया बेचने में मिले पैसे जो उनको हिस्से में मिले थे रूपये जप्त किये गये बाद विवेचना के दौरान मुख्य आरोपी जयकरण उर्फ करन जिसने सरिया से भरे ट्रक को बेचने का सौदा अपने साथियों के साथ मिलकर किया था एवं ट्रक चलाकर को ले जाकर सरिया बेचा व ड्रायवर की हत्या अपने साथी मोह० नसीम, महेश राठौर व शाबिर काला के साथ मिलकर किया था उनको हिरासत में लेकर पुछताछ पर घटना में प्रयुक्त कार, पेकिंग पट्टी मृतक का मोबाइल फोन व वोटर आई० डी० व बंटवारे में मिले रूपये जप्त किये जाकर गिरफ्तार किये गये। लूटा गया डम्फर एमपी 15 जी 0712 को लावारिस हालत में अयोध्यानगर के पास बायपास रोड से जप्त किया गया। प्रकरण मे व्ही फुटेज की सी.डी. आदि जप्त की गई है गवाहो के कथन लिये गये। प्रकरण का मुख्य आरोपी वाहिद नूर पिता सादिक नूर 45 साल निवासी मिलेनियम अपार्टमेन्ट कोहेफिजा हाल पुरानी चक्की जे० पी० नगर भोपाल का जिसने सरिया का सौदा लूटने बेचने में कराने मे मध्यस्था की थी वह अभी फरार है। प्रकरण की सम्पूर्ण विवेचना से आरोपियो जयकरण मो. नसीम महेश राठौर के विरूद्ध धारा 302,201,394,120बी 34 भादवि एवं आरोपी शाबिर काला, शाहनवाज शेख, रितेश भारके एवं विजय श्रीवास्तव के विरूद्ध अपराध धारा 411, 414, 120 बी पाये जाने से चालान क 249/18 तैयार किया गया सम्पूर्ण विवेचना उपरान्त अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन के साक्ष्य, तर्को एवं दस्तावेजों एवं वैज्ञानिक साक्ष्य से सहमत होते हुऐ प्रत्येक आरोपी महेश राठौर, मोहम्मद नसीम, जयकरण प्रजापति को धारा 302 भादवि में आजीवन सश्रम कारावास व 1-1 हजार रू अर्थदण्ड, धारा 201 भादवि में 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 हजार रूपये के अर्थदण्ड व धारा 394 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 हजार रूपये अर्थदण्ड से एवं आरोपी रितेश भारके एवं विजय श्रीवास्तव को धारा 414 भादवि में 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 हजार रूपये का अर्थदण्ड, अभियुक्त शहनवाज को धारा 411 भादवि में 3 वर्ष का सश्रम कारावास व 1 हजार रूपये का अर्थदण्‍ड का निर्णय पारित किया है ।





________________

देखे : सरकारी अस्पताल में '3 इडियट्स' का सीन:  मरीज को बाइक पर बिठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा युवक

________________
Share:

Archive