बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

विदिशा के पूर्व कांग्रेस विधायक शंशाक भार्गव सहित नर्मदापुरम, नरसिंहपुर एवं रायसेन के नेता बीजेपी शामिल

विदिशा के पूर्व कांग्रेस विधायक  शंशाक भार्गव सहित नर्मदापुरम, नरसिंहपुर एवं रायसेन के नेता बीजेपी शामिल

 


तीनबत्ती न्यूज : 26 मार्च ,2024
भोपाल :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद जी एवं वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के समक्ष प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को विदिशा के पूर्व विधायक श्री शशांक भार्गव, रायसेन के जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री विकास शर्मा, विदिशा नगर अध्यक्ष श्री सुरेश मोतियानी, कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष श्री नरेन्द्र रघुवंशी, पंचायती राज विभाग के अध्यक्ष श्री दीवान किरार, जिला उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र राठौर, नगर पालिका परिषद के पार्षद श्री राजू दांगी, जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील खत्री, रायसेन के युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्री विक्की भदौरिया, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्री सौरभ मीना, युवा कांग्रेस के श्री रमन मेहरा, श्री कृष्ण विश्वकर्मा शामिल हुए। साथ ही नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री बीनू बुधौलिया, जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिवराज चंद्रोल, नरसिंहपुर जिले के करेली के पूर्व प्रदेश सचिव श्री संजीव मिश्रा, हेमरा सरपंच श्री मुरलीधर पटेल, तेन्दूखेडा कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुनील मोदी, तेन्दूखेडा के ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष श्रीकांत मोदी, तेन्दूखेडा आईटी सेल अध्यक्ष श्री नयन मोदी, कांग्रेस कमेटी के रायसेन जिला महामंत्री श्री संतोष समेले, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एडव्होकेट श्याम कुमार चांडक, कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री बलवीर चौहान ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। 

भाजपा सबके मान-सम्मान का ख्याल रखती है - डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का परिवार निरंतर बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी में छोटे से कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी मिलती है। उन्होंने कहा कि हो सकता है आगामी दिनों में आपको भी पार्टी में बड़ा मौका मिल जाए। पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर आप सभी पार्टी में शामिल हुए। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करेंगे। भारत को दुनिया में और प्रदेश को नंबर एक प्रदेश बनाने की दिशा में मिलकर काम करना है। भाजपा सबके मान-सम्मान और स्वाभिमान का पूरा सम्मान करती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आपके क्षेत्र के विकास के लिए जो भी बेहतर होगा वह किया जायेगा। 


श्री भार्गव के साथ विदिशा की पूरी कांग्रेस भाजपा में शामिल हो गईः श्री विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा में सिर्फ बड़े नेता ही नहीं देश भर में हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भी बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं। विदिशा में पूर्व विधायक श्री शशांक भार्गव ही कांग्रेस को जीवित किए हुए थे। आज श्री भार्गव के साथ विदिशा जिले की पूरी कांग्रेस पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है। भारतीय जनता पार्टी में नौजवानों के साथ काम करने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का फोकस है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कार्य करने के लिए आप सभी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है। आप सभी इस परिवार के अभिन्न सदस्य बनकर हम सभी के साथ काम करेंगे। भाजपा में कार्य करने का क्षेत्र सीमित नहीं है। श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह अभियान देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने और मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सहित सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय के लिए है। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि श्री शशांक भार्गव के भाजपा में आने से विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता श्री शिवराजसिंह चौहान अब 10 लाख वोटों से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे।

___________
देखे : video: लाडली लक्ष्मी हो या कोई भी बहनों से जुड़ी योजना बंद नहीं होगी :CM मोहन यादव बोले सागर में



___________


विदिशा के जन नेता हैं शशांक भार्गव :  शिवराज सिंह चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्री शशांक भार्गव जननेता हैं। विदिशा में श्री भार्गव कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले और पार्टी के सबसे सशक्त चेहरा थे। वे वहां से पांच बार चुनाव लड़े। अलग-अलग दलों से हम विदिशा में चुनाव लड़ते रहे, लेकिन मित्र भी रहे हैं। आज भाजपा की रीति-नीति व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर वे हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं। जब श्री भार्गव कांग्रेस में थे, तब भी मैं उनका आदर करता था। आज कांग्रेस की दिशा-दशा और दृष्टि अलग है, इस कारण और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में जो विकास के कार्य हुए है उससे प्रभाति होकर श्री भार्गव को लगा कि वे भाजपा में शामिल होकर ही जनता की सेवा कर सकते हैं। विदिशा, नरसिंहपुर और रायसेन के नेता पार्टी में आए हैं, मैं उनका हृदय से भाजपा परिवार में स्वागत करता हूं।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, विदिशा जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह जादौन, श्री मुकेश टंडन उपस्थित रहे।

________
_________

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

दमोह : स्वास्थ्य केंद्र पर गैरहाजिर CHO और एएनएम को नोटिस जारी :जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण

दमोह : स्वास्थ्य केंद्र पर गैरहाजिर CHO और एएनएम को नोटिस जारी :जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण




तीनबत्ती न्यूज: 27 मार्च ,2024
दमोह : दमोह जिला पंचायत  के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा औचक रूप से आरोग्यम मंदिर ऑनू एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदकपुर निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान आरोग्यम मंदिर आँनू बंद पाये जाने पर यहाँ पदस्थ सीएचओ लता चौरासिया और एएनएम अनिता रैकवार एवं बांदकपुर में पदस्थ चिकित्सक डॉ. पूर्वशी राय के सीबीएमओ हिण्डोरिया के अनुमति के बिना कार्य से अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। इस दौरान जिला स्वास्थ्यअधिकारी डॉ. रीता चटर्जी विशेष रूप से मौजूद रही।


बांदकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गई। वहीं आरोग्यम मंदिर ऑनू में टीकाकरण पोर्टल युविन में सेशन ऑनलाइन पाये जाने पर मामले की पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि ए.एन.एम. द्वारा सत्र स्थल पर वैक्सीन न पहुंचाये जाने की जानकारी सबंधित ए.व्ही.डी. को दी गई थी जिस पर मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
________
_________

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

लाडली लक्ष्मी हो या कोई भी बहनों से जुड़ी योजना बंद नहीं होगी :CM मोहन यादव▪️ सीएम ने सागर के बिलहरा में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में बहनों से किया संवाद

लाडली लक्ष्मी हो या कोई भी बहनों से जुड़ी योजना बंद नहीं होगी :CM मोहन यादव
▪️ सीएम ने   सागर के बिलहरा में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में बहनों से किया संवाद




तीनबत्ती न्यूज : 26 मार्च ,2024
सागर : सागर के t विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में नारी शक्ति वंदन और भाई दूज कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार बहनों के द्वारा हमारे माथे पर लगाया जाने वाला टीका और हाथ में बांधा जाने वाला रक्षा सूत्र ही हमारी शक्ति का आधार  है ,जो हमें दुनिया की किसी भी शक्ति और अन्याय के खिलाफ लड़ने का साहस देता है। कांग्रेस वाले कहते लाडली लक्ष्मी योजना बंद हो जाएगी । मेरा कहना है कि  लाडली लक्ष्मी योजना हो या फिर कोई भी योजना बहनों से जुड़ी हो वह बंद नही होगी। 
___________
देखे : video: लाडली लक्ष्मी हो या कोई भी बहनों से जुड़ी योजना बंद नहीं होगी :CM मोहन यादव



___________

 उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि आवश्यकता पड़ने पर हमारी माताएं,  बहनें रणचंडी और भगवती दुर्गा के रूप में असुरी प्रवृत्ति रूपी अन्याय के खिलाफ लड़ने में भी सक्षम हैं। भारत और भारतीय संस्कृति दुनिया के लिए बहुत बड़ा रहस्य है, क्योंकि हमारी संस्कृति जैसी संस्कृति विश्व में किसी दूसरे देश की नहीं हो सकती। हमारे देश में माता को भगवान का रूप मानते हैं और उन्हें श्रद्धा और आस्था की मूर्ति के रूप में पूजते हैं। दुनिया में 200 से भी ज्यादा देश है, परंतु शायद ही कोई देश हो, जिसका नाम माता पर आधारित हो। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने साक्षात भगवान को तो नहीं देखा पर माता के रूप में भगवान को अवश्य देखते और पूजते है। चाहे वह देश की सीमा हो या समूची पृथ्वी , नदियों को भी हम मां के स्वरूप में ही पूजते हैं।




ऋषि - मुनियों की परंपरा वाले हमारे देश ने ही दुनिया को समय की गणना करना सिखाया, आज दुनिया की पहली वैदिक घड़ी महाकाल की नगरी उज्जैन में सुशोभित हो रही है। हमारे यहां सभी त्योहार, मंगल पर्व और तिथि के अनुसार ही मनाये जाते हैं। इसलिए हम त्यौहारों पर सभी को मंगलमयी शुभकामनाएं देते हैं। 
पीएम ने समझा महिलाओ का दर्द
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बहनों के कष्टों को देखा और उन्हें दूर करने के हर संभव प्रयास किया। इसी कड़ी में उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत के पक्के मकान का सपना साकार कर रहे है। इसी प्रकार उन्होंने लाल किले से स्वच्छता का आगाज़ किया और घर-घर शौचालय बनवाकर माताओं, बहनों की परेशानी दूर की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए कार्य किया। इसी कार्य को करने में मैं और मेरी पूरी सरकार भी कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की योजनाओं को शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाने का कार्य भी म .प्र. सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि बहनों से संबंधित कोई भी योजना बंद नहीं होगी ।सभी को निरंतर चालू रखा जाएगा। मुख्यमंत्री डा. यादव ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री श्री मोदी महिलाओं के हितार्थ कार्य कर रहे है, वहीं राज्य सरकार भी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 



इसी कड़ी में सागर में वीरांगना रानी अंवती बाई शासकीय विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला मध्य प्रदेश देश में अग्रणी राज्य बना है। नई शिक्षा नीति में महापुरूषों की जीवनी को स्कूली पाठयक्रम में शामिल कर नये शिक्षा सत्र से प्रारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डा. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के लोकसभा चुनाव में 400 पार के सपने को पूरा करने के लिए सागर की लाड़ली बहन श्रीमती लता वानखेडे़ को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प भी दिलाया। 



सरकार नारी सम्मान एवं उनको समृद्ध व कुशल बनाने  में जुटी : गोविंद राजपूत

मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि 
जब जब महिलाएं आगे आई है, देश में नई लहर आई है, सरकार बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका है। नारी को समृद्ध खुशहाल बनाने के लिए सरकार पूर्ण रूप से संकल्पित है। मध्य प्रदेश  सरकार नारी सम्मान एवं उनको समृद्ध व कुशल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महिला आधारित अनेक योजनाएं संचालित कर उनकोलाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। 
 उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा माताओं, बहनों के लिए उज्जवला योजना प्रारंभ की गई। वहीं गर्भकाल से लेकर प्रसव काल तक बहनों को लाभान्वित करने का कार्य भी सरकार द्वारा किया जा रहा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा माता- बहनों को घर के बाहर पानी लेने न जाना पड़े, इसके लिए उन्होंने नल जल योजना के माध्यम से हर घर जल टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा है। 



इस अवसर पर  लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेडे़ ने कहा कि आज देश में डबल इंजन की सरकार चल रही है, जिससे सभी के साथ महिलाओं का भी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर महिलाओं को आर्थिक,सामाजिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है। 




ये रहे मोजूद
इस अवसर पर  पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेन्द्र् जैन,  प्रदीप लारिया,  वीरेन्द्र लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरसिंह राजपूत तथा  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, श्रीमती सविता राजपूत, श्रीमती सुधा जैन, श्रीमती संध्या भार्गव,  श्री अरूणादय चौबे,  प्रभुदयाल पटेल, ज्योति दुबे, श्रीमती कमलेश्वर रानी, श्रीमती सीता ओंकार सिंह, अंजना जैसवाल, रानी पटेल, शारदा बाई खटीक, याकृति जडिया, नेहा दुबे सहित बडी संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद थी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का लाड़ली बहनों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों को मुख्यमंत्री डा. यादव को भेंट किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. यादव का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया स्वागत



मुख्यमंत्री डा श्री मोहन यादव के सागर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम बिलहरा पहुंचने पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________









Share:

मंडला में फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार : लोगों की कराई फर्जी नियुक्ति

मंडला में फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार : लोगों की कराई फर्जी नियुक्ति


तीनबत्ती न्यूज : 26 मार्च,2024
Mandla Fake CBI Officer Arrest
मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले की बम्हनी पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देता था. झांसे में लेने के बाद वह लोगों से रुपयों की ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से शपथ पत्र, उसका नियुक्ति पत्र, उसका क्राइम कंट्रोल, भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद का आईडी कार्ड, उसका नेशनल क्राईम ब्युरो ऑफ इंवेशटिगेशन कार्ड, आरोपी का राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान खुफिया ब्युरो कार्ड, सील, आर्मी की वर्दी वाला पासपोर्ट साइज फोटो, 25 हजार रुपये कैश, रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया है. 

आदिवासी इलाकों में झाड़ता था रौब 

बम्हनी थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि आरोपी का नाम वीरेंद्र कुशराम है.वह बम्हनी इलाके के ग्राम चमरवाही का रहने वाला है. पटेल ने बताया कि आरोपी आदिवासी इलाकों में जाकर रौब झाड़ता था. वह खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकार भोले- भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसाता था. उसने अपने फर्जी सीबीआई से जुड़े दस्तावेज भी तैयार कर रखे थे. वह अपने फर्जी आईडी कार्ड को दिखाकर लोगों को ठगता था. 


आरोपी का राज उस वक्त खुला, जब जागेंद्र सैयाम और उसकी पत्नी बम्हनी थाने पहुंचे. उन्हें सीबीआई से नियुक्ति पत्र मिला था. वह इसी पत्र को प्रमाणित करने थाने आए थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी नौकरी सीबीआई में लग गई है. पुलिस ने उनके दस्तावेज जांचे तो सब फर्जी निकले.

इस तरह खुल गया ठगी का राज
इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो ठगी का सारा राज खुल गया. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपी वीरेंद्र कुशराम ने इस नौकरी के लिए उनसे एक लाख 68 हजार रुपये लिए हैं. उनकी आपबीती सुनने के बाद बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

MP Road Accident: दमोह में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई बोलेरो; तीन की मौत, दो घायल

MP Road Accident: दमोह में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई बोलेरो; तीन की मौत, दो घायल


Damoh Accident News : 
तीनबत्ती न्यूज : 26 मार्च ,2024
दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह के पटेरा इलाके के पास एक कार के पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल दो लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक पटेरा के पास एक कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। इस कार में सवार पांच यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई।
________
________

मध्य प्रदेश के दमोह में होली की खुशियों के रंग में भंग पड़ गया. यहां पटेरा इलाके के पास एक कार के पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल हुए दो लोगों का इलाज चल रहा है. इन दो घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.


पटेरा के पुलिस अधिकारी अमित गौतम ने बताया कि कल शाम पटेरा से दमोह रोड पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें हरपालपुरा और बेला के रहने वाले पांच लोग सवार थे. पांचों गंभीर रूप से घायल थे, जिनमें से एक शख्स की पटेरा सीएचसी में ही मौत हो गई थी.
_______
_______
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम को जिले के पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम देवडोगरा के समीप एक बोलेरो गाड़ी में पांच लोग सवार होकर पटेरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन के अनियंत्रित होने के चलते बोलेरो एक पेड़ से टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही बोलेरो में सवार रघुवीर पुत्र चित्तर सिह की मृत्यु हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।


घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दीपू उर्फ दिलीप सिह को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीन घायलों रमाकांत पुत्र दामोदर तिवारी, थम्मन सिह सहित एक अन्य को जबलपुर रेफर किया गया। हालांकि, जबलपुर जाते समय रमाकांत की भी मृत्यु हो गई। वहीं, अन्य दो घायलों का मेडिकल कॉलेज जबलपुर में इलाज चल रहा है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

VIDEO: रंग गुलाल की मस्ती : चल छइयां छइयां ...गाने पर जमकर थिरके सागर विधायक शैलेन्द्र जैन

VIDEO:  रंग गुलाल की मस्ती :  चल छइयां छइयां  ...गाने पर जमकर थिरके सागर विधायक शैलेन्द्र जैन 



तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च,2024
सागर। पूरे देश रंग गुलाल का त्योहार  उत्साह और खुशियों के साथ मनाया जा रहा है। सागर जिले में पूरे जोश के साथ लोग रंग गुलाल उड़ाते नजर आए। एक दूसरे से  गले मिलकर शुभकामनाए दी और बधाईयां दी।सागर के बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया। इसमें शहर के प्रमुख नागरिक , जनप्रतिनिधि आदि शामिल हुए। इस दौरान लोग जमकर नाचे।
_____________
देखे Video: विधायक शैलेंद्र जैन रंग गुलाल की मस्ती में डांस करते हुए


_____________

________
विधायक दिखे मस्ती के रंग में
विधायक निवास पर आयोजित मिलन समारोह में मस्ती के रंग में जब डीजे पर फिल्मी गानों की धुने बिखरी तो लोग जमकर नाचे। चौथी दफा के विधायक शैलेंद्र जैन भी जमकर थिरके। " रंग बरसे भीगे चुनरवाली, चल छैया छैया चल छैया छैया...  आदि फिल्मी गानों पर विधायक शैलेंद्र जैन  अपने समर्थकों के साथ जमकर थिरके।


 इस दौरान चारों पर गुलाल के गुब्बार उड़ते रहे। विधायक ने  फिल्मी गानों पर उसी अंदाज में डांस किया। जिस तरह हीरो डांस करते है। उनके साथ बीजेपी नेता  जगन्नाथ गुरेवा, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी सहित अनेक लोग भी नाचते नजर आए।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

छतरपुर में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या : दिन दहाड़े होली मिलन के बहाने बुलाया और मारी गोली

छतरपुर में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या : दिन दहाड़े होली मिलन के बहाने बुलाया और मारी गोली


Chhatarpur News

तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च ,2024
छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला में रंगों का त्योहार होली का रंग फीका पड़ गया. महोबा रोड पर दिनदहाड़े एक प्रापर्टी  डीलर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि होली मिलन के बहाने उसे बुलाया था और गोली मारी । इस घटना के बाद इलाके सनसनी फेल गई। जमीनी विवाद को लेकर  हमलावरों ने प्रापर्टी कारोबारी हरिओम शुक्ला को गोली मारी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है
.

दिन दहाड़े हुई हत्या
छतरपुर जिले के कोतवाली थाने के आरटी ऑफिस के बाद होली के दिन फायरिंग हो गई.इसमें हरिओम शुक्ला को गोली मार दी. आनन-फानन में तुरंत घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.  बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक हरिओम शुक्ला का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. खाली प्लांट पर कब्जा को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर आरोप भी लगाया है. 


सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया
शुरुआती जानकारी के मुताबिक हरिओम शुक्ला नाम का युवक महोबा रोड पर होली मिलन समारोह में गया हुआ था इसी दौरान वहां पर मौजूद अज्ञात आरोपियों ने सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। दिनदहाड़े बीच रोड पर हुई हत्या की इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस को घटनास्थल के पास ही लगा एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें रोड पर दर्जनों लड़के नजर आ रहे हैं जो कि पहले तो रोड के साइड में खड़े रहते हैं और फिर अचानक यहां वहां भागने लगते हैं। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन ये बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में हरिओम की हत्या की गई है।


मौके 4 बाइक और एक जिप्सी कार जब्त
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह और सीएसपी अमित मिश्रा समेत सिटी कोतवाली, ओरछा थाना, सिविल लाइन, यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से 4 बाइक और एक जिप्सी कार जब्त की है। एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि गन शॉट से हरिओम शुक्ला की मौत हुई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। सिटी कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
________
_________

गले लगाया और पीछे से मार दी गोली
शुरुआती जानकारी के अनुसार जिस जमीन का विवाद हत्या का कारण बताया जा रहा है। आरोपी अभिषेक परिहार, आकाश यादव और रासू वहीं मौजूद थे। उन्होंने हरिओम को फोन लगाया। कहा कि अब अपना समझौता हो गया है। आओ मिलकर साथ में होली मनाते हैं। हरिओम वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसे गले लगाया। इस दौरान आरोपी ने हरिओम को गोली मार दी। पहली गोली गर्दन के पीछे सिर में लगी और दूसरी गोली कनपटी पर।
मृतक हरिओम शुक्ला के भाई दीपक शुक्ला ने आरोप लगाया कि आकाश यादव ने गोली चलाई। जिससे हरिओम की मौत हुई। दीपक के अनुसार आरोपियों ने पहले भी उनके घर पर गोली चलवाई थी। जिसकी पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन आरोपी भाजपा नेता होने के कारण पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

MP : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान लगी आग, पुजारी सहित 14 झुलसे: गृहमंत्री अमित शाह ने की CM से बात

MP : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान लगी आग, पुजारी सहित 14 झुलसे: गृहमंत्री अमित शाह ने की CM से बात



तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च,2024
उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आज आग लग गई, जिसे बुझा लिया गया. इस हादसे में पुजारी समेत 14 लोग घायल हुए हैं.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह 5.49 बजे भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। इसमें पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए। घायलों में 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें इंदौर रेफर किया गया है। बाकी उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उज्जैन  कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए।सीएम मोहन यादव ने इंदौर में घायलों को देखने के बाद उज्जैन के लिए रवाना हुए।


होली मना रहे थे श्रद्धालु
हादसे के समय मंदिर में हजारों श्रद्धालु महाकाल के साथ होली मना रहे थे। घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला। गुलाल दीपक पर गिरा। अनुमान है कि गुलाल में कोई केमिकल ऐसा था, जिससे आग भड़क गई। गर्भगृह में लगी चांदी की परत को रंग-गुलाल से बचाने के लिए फ्लैक्स लगाए गए थे। इसमें भी आग लग गई। कुछ लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पर पाया। 6 साल पहले भी महाकाल मंदिर में होली पर इसी तरह की घटना हो चुकी है। तब एक पुजारी झुलस गए थे।
सूची:
कलेक्टर  ने मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए

महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में सोमवार भस्म आरती के दौरान हुई आगजनी की घटना के उज्जैन कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मृणाल मीना और अपर कलेक्टर उज्जैन अनुकूल जैन द्वारा संपूर्ण घटना की जांच की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने 3 दिन में जांच समिति को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।



 आगजनी में घायल हुए पुजारियों व अन्य को त्वरित रूप से जिला अस्पताल  उज्जैन में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी हैं। कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और अस्पताल प्रबंधन को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य हैं। घायलों को बेहतर उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। संपूर्ण घटनाक्रम के जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिए गए है। स्थिति सामान्य हैं, श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूर्व की तरह दर्शन भी सुचारू रूप से जारी हैं।

केंदीय गृह मंत्री अमित शाह ने ली घटना की जानकारी
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने CM यादव से बात की घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात की। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा, 'मुख्यमंत्री डॉ. यादव से घटना की जानकारी ली है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

PM मोदी ने CM से कहा- ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके इंतजाम करें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज CM
हाउस में होने वाला होली मिल समारोह
स्थगित कर दिया। वे घायलों से मुलाकात
के लिए भोपाल से इंदौर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने उज्जैन आकर घायलों का हाल जाना। उज्जैन में घायलों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने भी घटना की जानकारी ली है। प्रधानमंत्री ने मामले की जांच और आगे ऐसी घटना न हो, इसके इंतजाम करने को कहा है।

सीएम ने इंदौर में देखा घायलों को

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव  के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने  दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की इंदौर के अरबिंदो अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम जानी एवं डॉक्टरों को समुचित उपचार के निर्देश दिए है।
सीएम इंदौर के बाद उज्जन निकल गए। 



 मंत्री कैलाश विजय वर्गीय पहुंचे हॉस्पिटल

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी पहुँचे अरबिन्दो अस्पताल  आज प्रातः उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना में घायल पुजारीयो से मिलने ।






Share:

Archive