बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Deputy Collector Accused of Rape Arrested : उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर रेप के आरोप में गिरफ्तार : SDM रहते किया था दुष्कर्म

Deputy Collector Accused of Rape Arrested :उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर रेप के आरोप में गिरफ्तार : SDM रहते किया था दुष्कर्म 




तीनबत्ती न्यूज : 03 मई ,2024

ज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभय सिंह खराड़ी को रेप के आरोप में बड़वानी महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक महिला कर्मचारी ने 29 अप्रैल को उनके खिलाफ बड़वानी के महिला थाने में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही खराड़ी फरार चल रहे थे। बड़वानी में एसडीएम रहते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। चार दिन पहले पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बड़वानी पुलिस ने गुरुवार रात को भोपाल से उन्हें गिरफ्तार किया। शुक्रवार को उन्हें बड़वानी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि डॉ. अभय खराड़ी खराड़ी बड़वानी में पदस्थ थे। लोकसभा चुनाव के चलते एक महीने पहले ही उनका उज्जैन ट्रांसफर हुआ था।महिला थाना बड़वानी की प्रभारी अलका मेनिया ने बताया कि एक महिला शासकीय कर्मचारी द्वारा की गई शिकायत पर कदम उठाया गया है। इस मामले में डॉक्टर अभय सिंह खराड़ी को भोपाल से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे वहां मीटिंग अटेंड करने गए थे। वह फिलहाल उज्जैन में डिप्टी कलेक्टर है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर खरारी को आज कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें सेंट्रल जेल बड़वानी भेज दिया गया।

अपने ही कर्मचारी को प्रताड़ित करता था

उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को महिला कर्मचारी ने शिकायत की थी की 2016 में जब डॉक्टर अभय सिंह खराड़ी बड़वानी के एसडीएम थे तब, उनकी पत्नी को उन दोनों के संबंधों पर शक था। इसलिए उन्होंने शासकीय कर्मचारी के परिवार से विवाद किया था। डॉ खरारी के उसकी पत्नी से भी संबंध ठीक नहीं थे और आए दिन सड़क पर विवाद होते थे। पत्नी ने भी कई बार प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए डॉक्टर खराड़ी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया था। दोनों फिलहाल अलग रहते हैं और डॉक्टर खरारी अपनी पत्नी को भरण पोषण का भत्ता देता है। दोनों के तीन पुत्र हैं।

महिला को करता था ब्लैकमेल

डॉ खरारी की पत्नि ने शासकीय कर्मी महिला और उसके परिवार के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करवा दिया। प्रकरण दर्ज हो जाने पर महिला कर्मचारी परेशान हो गयी और उसे अपना भविष्य खराब होता नजर आया। डॉ खरारी ने महिला कर्मचारी को आश्वस्त किया कि वह उसके प्रकरण को खत्म करवा देगा। उसने पीएससी कोचिंग देने और प्रकरण खत्म करवा देने के लिए महिला को ब्लैकमेल करते हुए उसका लगातार यौन शोषण किया।


____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

सागर लोकसभा :Congress: दहलीज पर बैठाकर गुड्डू राजा को बुजुर्ग ने सुनाई समस्याएं, बोलीं: आशीर्वाद है आप ही सांसद बनोगे ▪️फर्जी मतदान की आशंका:निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ▪️ पूरा सागर जगह-जगह से खुदा पड़ा है, क्या यही है भाजपा का विकास? : राजकुमार पचौरी

सागर लोकसभा :Congress: दहलीज पर बैठाकर गुड्डू राजा को बुजुर्ग ने सुनाई समस्याएं, बोलीं: आशीर्वाद है आप ही सांसद बनोगे

▪️फर्जी मतदान की आशंका:निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल

▪️ पूरा सागर जगह-जगह से खुदा पड़ा है, क्या यही है भाजपा का विकास? : राजकुमार पचौरी



Sagar Loksabha Election

तीनबत्ती न्यूज : 03 मई,2024

सागर/विदिशा:  बेटा हमारा आशीर्वाद है, तुम ही जीतोगे और हमारे सांसद बनोगे... कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला के सिर पर हाथ रखकर गांव के बुजुर्ग ऐसे ही आशीर्वाद दे रहे हैं। कभी कोई हाथ पकड़कर अपने पास बैठा लेता है तो कभी कोई बुजुर्ग महिला दरवाजे पर बैठाकर उन्हें अपनी तकलीफ सुनाने लगतीं है। गुड्डू राजा भी उन्हें आत्मीय भाव कहते हैं, कांग्रेस की सरकार बनते ही सबठीक हो जाएगा...। गुड्डूू राजा जहां भी जनसंपर्क के लिए जा रहे हैं, जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। 

लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा चुनावी प्रचार के आखिरी दौर में जी-जान से जुटे हैं। चिलचिलाती धूप और तपती दोपहरी में भी वे रोजाना अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग करीब डेढ़ दर्जन गांवों में पहुंचकर लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात कर अपनी बात रख रहे हैं। गांवों में पांव-पांव घूम रहे गुड्डू राजा को जनता का भारी समर्थन भी मिल रहा है। बीते दो दिनों में 28 गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए वोट मांगा है। खुरई और कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांवों में लोगों ने उन्हें काफी समस्याएं भी बताई हैं। बुंदेला ने उन्हें आश्वासन दिया कि आप चिंता न करें, केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही आपकी समस्याएं दूर की जाएंगी। 

Bribe News :गेंहू उपार्जन केन्द्र प्रभारी 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️ किसान से मांग रहा था 25 रुपए प्रति क्विंटल तुलाई


युवा सम्मेलन में कांग्रेस की युवा न्याय योजना की जानकारी दी

सागर लोकसभा क्षेत्र के सिरोंज में आयोजित युवा सम्मलेन में प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की युवा न्याय योजना की विस्तार से जानकारी दी। जिसमें बताया कि कांग्रेस की 'युवा न्याय' योजना के अंतर्गत 30 लाख सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी। शिक्षित युवाओं को पहली नौकरी पक्की और एक साल के अप्रेंटिसशिप द्वारा 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। गिग इकॉनामी के तहत युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडीशन दिलाई जाएंगीं तो युवा रोशनी के तहत युवाओं के लिए 5000 करोड़ रुपए का स्टार्ट अपफंड जारी किया जाएगा। 

लोकसभा क्षेत्र में खुरई-कुरवाई में यहां-यहां किया जनसंपर्क

कुरवाई विधानसभा के बरबाई गांव में जनसंपर्क किया। फिर सिरोंज ब्लॉक युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा सम्मलेन में सहभागिता निभाई और युवाओं को कांग्रेस की युवा न्याय योजना के बारे में जानकारी दी। सम्मलेन के बाद गुड्डूा राजा फिर समर्थकों-कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के लिए निकल पड़े। इस दौरान वे बलरामपुर, सोजना, टोकरा, शहरखेड़ा, मुरारिया, अमराई, नैंनवास, झुकरझोगी, लटेरी नुक्कड़ सभा, सुनखेर, आनंदपुर नुक्कड़ सभा, काछी खेड़, परवारिया, रूसल्ली साहू, महुआखेड़ा, रतनबर्री में जनसंपर्क किया। इसके पूर्व उन्होंने खुरई विधानसभा के धागर, मुहली खुर्द, खेरा, गंभीरियाबुजुर्ग, सिंगपुर, बलऊ, नारधा, नगदा, धनोरा, बेरी, मुड़िया में हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क किया।

यह भी पढ़े :बीजेपी MLA की बेटी और नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

पूरा सागर जगह-जगह से खुदा पड़ा है, क्या यही है भाजपा का विकास? : राजकुमार पचौरी 

 जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में सागर शहर के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को मधुकरशाह, शिवाजी नगर, जवाहरगंज, कटरा और मोतीनगर वार्ड में लोगों से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस की नीतियां और गारंटी बताई लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा को भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया है।  

काग्रेस के शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को बताया कि आपके शहर में बीते 10 सालों से विकास के नाम पर स्मार्ट सिटी और अरबों रूपए खर्च कर दिए गए हैं। बावजूद इसके पूरा शहर, गली—गली खुदी पड़ी है। देश के बड़े—बड़े उद्योगपति आपके शहर में ठेकेदार बनकर आए हैं, बावजूद इसके पूरा शहर खुदा पड़ा हुआ है। सड़कें है नहीं, नलों से पानी नहीं मिल पाता, हर चौराहे पर जाम लगा रहा है। यही है भाजपा का विकास? इसे विकास नहीं विनाश कहते हैं। पचौरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग की चिंता करती है और हर वर्ग के लिए न्याय की गारंटी लेकर आई है। आप लोग कांग्रेस पार्टी को वोट कर गुड्डू राजा को रिकॉर्ड मतों से संसद भिजवाएं और सागर के विकास में सहभागी बनें। 


कांग्रेस के इन पदाधिकारियों ने किया जनसंपर्क

जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, जिला कांग्रेस प्रभारी राजभान सिंह,लोकसभा समन्वयक व पूर्व विधायक सुनील जैन, निधि जैन, एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र सिंह मुहासा, पूर्व निगमाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, आशीष ज्योतिषी, माधवी चौधरी, नीलम मदन यादव, विजय साहू, रमाकांत यादव, रवि सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा, योगराज, समीर खान, ओमप्रकाश पण्डेय, प्रदीप गुप्ता, कमलेश तिवारी, राजेंद्र तोमर, शैलेंद्र यादव, मनोज पाण्डेय, पार्षद रोशनी वसीम खान, गोवर्धन रैकवार,  आनंद हैला, राजाराम सरवैया, सुरेश पंजवानी, सुधा रजक निलोफर चमन अंसारी, ताहिर खान, पूर्व शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी, शिवशंकर तिवारी, रजिया खान, रेखा सोनी, पवन पटेल, महेश अहिरवार,कैलाश सिंघई,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, किरण सोनी, बब्लू पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहजवी अली, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, अर्चना कन्नोजिया, प्रियंकर तिवारी, अजय अहिरवार, रूपसिंह जाटव, कंचन अहिरवार, पवन अहिरवार, भैयन पटेल, प्रमिला सिंह राजूपत, राजाराम सरवैया, हरिशचंद्र सोनवार, दीनदयाल तिवारी, वीरू चौधरी, सुनीता जाट, शुभ्रा मुखर्जी, मनोज पवार, दामोदर कोरी,श्रीदास रैकवार, जितेंद्र रोहण, शरद पुरोहित, मोनू वर्मा, सुनील पावा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता जनसंपर्क में शामिल हुए।

खुरई-सुरखी में फर्जी मतदान की आशंका पर ऑब्जर्वर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान का भरोसा दिलाया

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान कांग्रेस को खुरई और सुरखी सहित कुछ अन्य इलाकों में फर्जी मतदान की आशंका है। शुक्रवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस के चुनाव अभिकर्ता मुकुल पुरोहित के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सागर लोकसभा के चुनाव पर्यवेक्षक और व्यय पर्यवेक्षक से मुलाकात कर  निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने का अनुरोध करते हुए विस्तृत चर्चा की है। 

 सागर लोकसभा के लिए कांग्रेस की तरफ से नियुक्त चुनाव अभिकर्ता मुकुल पुरोहित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव ऑब्जर्वर अंजली शेखावत और व्यव ऑब्जर्वर मधुर अग्रवाल से मुलाकात की है। इस दौरान कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने का अनुरोध करते हुए बताया कि खुरई और सुरखी में फर्जी मतदान की आशंका है। ​जिसके बाद दोनों पर्यवेक्षकों ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वसत किया कि सागर लोकसभा क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान होगा और किसी भी तरह की धांधली नहीं हो पाएगी, चुनाव पर पर्यवेक्षक पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। प्रतिनिधि मंडल में चुनाव अभिकर्ता मुकुल पुरोहित, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण डॉ. आनंद अहिरवार, लोकसभा समन्वयक सुनील जैन, चक्रेश सिंघई, भूपेंद्र सिंह मुहासा, हीरालाल चौधरी व बीएल अहिरवार शामिल थे।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

भाजपा का मूल सिद्धांत ही अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है : MLA शैलेंद्र जैन

भाजपा का मूल सिद्धांत ही अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है : MLA शैलेंद्र जैन



तीनबत्ती न्यूज : 03 मई,2024

सागर.भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों का दुख जाना है। पार्टी का मूल सिद्धांत ही अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसी नीति पर चलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई, क्योंकि उन्होंने गरीबी बहुत करीब से देखी  है। इसलिए उन्होंने गरीबों को आवास, राशन, स्वास्थ्य सुविधा जैसी कई योजनाएं चला कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है। इसलिए एक बार फिर उन्हें प्रधानमंत्री बनाकर देश के विकास की रफ्तार को इसी तरह आगे बढ़ाना है। यह बात विधायक शैलेंद्र जैन ने विट्ठल नगर और गुरू गोविंद सिंह वार्ड में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए कही। शक्रवार को विट्ठल नगर के संत रविदास मंदिर के पास आम सभा का आयोजन किया गया। 

Bribe News :गेंहू उपार्जन केन्द्र प्रभारी 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️ किसान से मांग रहा था 25 रुपए प्रति क्विंटल तुलाई

सभा के पूर्व विधायक जैन ने संत रविदास जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने गरीबों के मकान बनाने के बारे में नहीं सोचा। यहां तक के उन्हें कोई राशि भी नहीं मिली, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को आवास दिया। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने गरीबों के सपनों को साकार किया है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े को पूर्ण बहुमत के साथ विजय श्री दिलाने का संकल्प उपस्थित जन समूह को दिलाया। 

नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वो करते है। उनका किया गया हर एक वादा आने वाले समय में पूरा होगा। उन्होंने भारत देश को विकसित करने का जो लक्ष्य रखा है। उस लक्ष्य को पूरा करने की जिम्मेदारी अब हमारी है। इसलिए सभी लोग संकल्प लें कि हमें अपनी बहन लता वानखेड़े को पूर्ण बहुमत के साथ विजय बनाकर देश के सर्वोच्च सदन तक पहुंचना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है।

यह भी पढ़े :बीजेपी MLA की बेटी और नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

 इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, पार्षद देवेंद्र अहिरवार, पूर्व पार्षद महेश अहिरवार, रामू ठेकेदार, गरीब दास जाटव, कल्याण सिंह अहिरवार, प्रभात चतर्वेदी, आलोक केसरवानी, चंदू बुधवानी, सुनील पटेल, प्रीतम पटेल, रघुवीर अहिरवार समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने सरपंचों की बैठक ली

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने सरपंचों की बैठक ली





तीनबत्ती न्यूज : 03 मई,2024
सागर
। लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने को लेकर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के जनपद खुरई व मालथौन अंतर्गत सभी सरपंचों के साथ बैठक की। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सरपंचों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक घर और प्रत्येक मतदाता के पास मतदाता पर्चियां अनिवार्य रूप से पहुंचें।
सरपंचों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आपकी ग्राम पंचायत में अच्छा मतदान और अच्छी जीत होगी तो विकास का लाभ भी मिलेगा। इसलिए अधिक मतदान के लिए सभी प्रयास करें। प्रत्येक मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे इसका ध्यान रखें। गर्मी में छाया और पेयजल की व्यवस्था भी सभी स्थानों पर करायें। श्री सिंह ने कहा कि यदि हम कोई पोलिंग हारते हैं तो विकास के लिए मांगने का नैतिक आधार नहीं रह जाता है। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच अपनी ग्राम पंचायत के 70 से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए फार्म भरवाएं। साथ ही पीएम सूर्य किरण योजना के तहत सोलर प्लांट लगवाने के लिए एमपी ऑनलाइन से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सभी को प्रेरित करें। इससे क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता से लाभ मिल सकेगा।

_______
देखे : स्कूल के साथ साथ IIT और NEET  की तैयारी केसे करे 


BY: Greatmen International School Sagar ( M.P ) In Association With Aakash Institute New Delhi
_______



पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी सरपंचों से उनकी पंचायतों में चल रही जलजीवन मिशन की हर घर नल से जल योजना और बीना नदी सिंचाई परियोजना के कार्यों की निगरानी और सहयोग करने को कहा ताकि योजना का कार्य जल्द पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के तहत खोदी जा रही पाइपलाइनों की तयशुदा डेप्थ की सतत जानकारी रखें ताकि खेतों में कृषि का नुक़सान न हो।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान अमर्यादित : बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े और पूर्व विधायक पारुल साहू ने निंदा की

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान अमर्यादित : बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े और पूर्व विधायक पारुल साहू ने निंदा की



तीनबत्ती न्यूज : 03 मई,2024

सागर : पूर्व मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेत्री इमरती देवी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के बाद महिलाओं में रोष व्याप्त है। सागर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े और पूर्व विधायक पारुल साहू ने निंदा की है।  बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस सदा ही महिला विरोधी रही है।


_______
देखे : स्कूल के साथ साथ IIT और NEET  की तैयारी केसे करे 


BY: Greatmen International School Sagar ( M.P ) In Association With Aakash Institute New Delhi
_______

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं के मन में महिलाओं के प्रति कितनी घृणा है यह जीतू पटवारी के बयान से साफ झलकती है। जीतू पटवारी के बयान से महिलाओं के प्रति कांग्रेस की घृणित मानसिकता उजागर हुई है। जिसकी सभी महिलाएं घोर निन्दा करतीं है।  श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि जीतू पटवारी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा नारी शक्ति सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

बीजेपी एमएलए की बेटी और नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

प्रियंका गांधी समर्थन करती है बयान का

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अमर्यादित बयान की पूर्व विधायक पारुल साहू ने निंदा करते हुए कहा कि जीतू पटवारी का ब्यान अम्र्यादित है।  में इसकी निंदा करती हू और प्रियंका गांधी से पूछती हूं क्या वह ऐसे बयानों का समर्थन करती हैं ?

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

नगर निगम कार्यालय भवन के शेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें : महापौर संगीता तिवारी ▪️अत्याधुनिक नवनिर्मित कार्यालय भवन का निरीक्षण किया महापौर और एमआईसी सदस्यों ने

नगर निगम  कार्यालय भवन के शेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें : महापौर संगीता तिवारी

▪️अत्याधुनिक नवनिर्मित  कार्यालय भवन का निरीक्षण किया महापौर  और एमआईसी सदस्यों ने


तीनबत्ती न्यूज : 03 मई,2024

सागर:  महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि सुषील तिवारी ने एम.आई.सी.सदस्यों के साथ खेल परिसर के सामने स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये जा रहे अत्याधुनिक सर्वसुविधा युक्त निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय भवन का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान महापौर ने नगर निगम कार्यालय के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ तल पर बनाये गये विभिन्न विभागों के कक्षों का अवलोकन किया, इस दौरान उन्होने महापौर कक्ष, सचिवालय, निगमाध्यक्ष कक्ष, एम.आई.सी.सदस्यों के कक्षो, 250 व्यक्तियों की क्षमता का अत्याधुनिक सभाकक्ष का निरीक्षण किया तथा इस दौरान निर्माणाधीन पूरे भवन की जानकारी स्मार्ट सिटी के पी.एम.सी.श्री आर.के.शुक्ला ने महापौर को दी। 

Bribe News :गेंहू उपार्जन केन्द्र प्रभारी 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️ किसान से मांग रहा था 25 रुपए प्रति क्विंटल तुलाई

पार्किंग और फिनिशिंग वर्क को लेकर दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान महापौर ने जिन स्थानों पर कमी पायी गई उसे पूर्ण करने के निर्देष दिये, उन्होंने भवन की फिनिषिंग कराने, प्रत्येक तल पर पेयजल की व्यवस्था करने, महापौर, निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त के वाहनों के लिये शेड का निर्माण कराने एवं पार्किग की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देष दिये। महापौर ने कहा कि नगर निगम कार्यालय भवन के निर्माण का कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण किया जाये जिससे आचार संहिता के बाद कार्यालय नये भवन में षिफ्ट किया जा सकें। उन्होने कहा कि नये भवन में ही जलप्रदाय स्टोर, प्रकाष विभाग स्टोर, सेंट्रल स्टोर , स्वास्थ्य स्टोर, स्टेषनरी स्टोर एवं रिकार्ड रूम की व्यवस्था की जावे। 

______

देखे : स्कूल के साथ साथ IIT और NEET  की तैयारी केसे करे 



BY: Greatmen International School Sagar ( M.P ) In Association With Aakash Institute New Delhi
_______

2024 का चुनाव विकसित भारत की ओर एक कदम है. मेयर संगीता तिवारी ▪️ सागर में किया जनसंपर्क

वर्तमान परिषद की महत्वपूर्ण उपलब्धि

महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुषील तिवारी ने कहा कि तत्कालीन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्रसिंह  के प्रयासों से स्मार्ट सिटी द्वारा नगर की पालक संस्था नगर निगम कार्यालय के नये भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य अंतिम चरण में है, यह भवन अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है । जिससे शहर के नागरिकों को एक ही जगह सभी सुविधायें उपलब्ध होगी उन्हें अब परेषान नहीं होना पड़ेगा। इस परिषद की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।  नगर निगम कार्यालय की वर्तमान बिल्डिंग पुरानी हो चुकी है तथा कई विभाग अन्यत्र स्थानों पर होने के कारण लोगों को बहुत परेषान होना पड़ता था। चुनाव आचार संहिता के बाद नगर निगम कार्यालय नये अत्याधुनिक भवन में षिफ्ट कराने की कार्यवाही की जायेगी।

बीजेपी एमएलए की बेटी और नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

ये रहे शामिल

निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी.सदस्य श्री विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेष यादव, राजकुमार पटैल, पूर्व पार्षद श्री नरेष यादव, सोमेष जड़िया, शैलेष जैन के साथ स्मार्ट सिटी के पी.एम.सी.श्री आर.के शुक्ला, वैदेही चौबे सहित अन्य उपस्थित थे।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

2024 का चुनाव विकसित भारत की ओर एक कदम है. मेयर संगीता तिवारी ▪️ सागर में किया जनसंपर्क

2024 का चुनाव विकसित भारत की ओर एक कदम है. मेयर संगीता तिवारी

▪️ सागर में किया जनसंपर्क


तीनबत्ती न्यूज : 03 मई,2024

सागर। शुक्रवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी  ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी  के साथ गांधी चौक वार्ड में जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी ने युवा, बुजुर्गों एवं महिलाओं से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ग और समूह के हितों में कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जी युवाओं के लिए रोज़गार सृजन के अवसर प्रदान कर रहे है...तो बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन, आयुष्मान भारत जैसी निशुल्क स्वास्थ योजनाएं भी है वहीं हमारी माताओं बहनों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर लाड़ली बहना योजना तक विभिन्न योजनाओं से मातृ शक्ति को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास निरंतर भाजपा सरकार कर रही है... भाजपा का लक्ष्य 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का है जिसमें वर्ष 2024 का चुनाव विकसित भारत की ओर एक कदम है. 

यह भी पढ़े :  नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई ▪️ बीजेपी विधायक की बेटी है अध्यक्ष_


महापौर श्रीमती तिवारी ने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि देश और देश के प्रत्येक नागरिक के उज्जवल भविष्य के लिए हमें और आपको आगे बढ़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ कार्य करना है जिसमें आप अपने बहुमूल्य वोट से इसकी शुरुआत कर सकते हैं, मेरा निवेदन है कि प्रत्येक व्यक्ति भाजपा को वोट देकर एक नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दे।


महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी जी ने निराले अंदाज में जनता से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हवा हवाई पार्टी है और इनके प्रत्याशी अभी से हैलिकॉप्टर से हवा हवाई होने के तैयारी कर रहे हैं ताकि चुनाव बाद आपने उड़न खटोले से फुर्र हो जाएं। डॉ सुशील तिवारी जी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पैर अभी से ज़मीन पर नहीं ठहर रहे,आप ऐसे व्यक्ति से आपने सुख-दुख कैसे बांटोगे ? डॉ तिवारी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बहन लता वानखेड़े जी आपके बीच की कार्यकर्ता है, स्थानीय है इसलिए हमें हमारे बीच की अपनी प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े जी को विजयी बनाना है और मतदान के दिन कमल के बटन को दबाना है।

Bribe News :गेंहू उपार्जन केन्द्र प्रभारी 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️ किसान से मांग रहा था 25 रुपए प्रति क्विंटल तुलाई

जनसंपर्क के दौरान राजीव सोनी, विपुल समैया, नितिन भट्ट, गोविंद  जडीया के निवास पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का आत्मीय स्वागत किया गया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा नरेंद्र अहिरवार, गोविंद जड़िया, रिशांक तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम सोनी (राधे ) पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़ीया, पार्षद प्रतिनिधि कनई पटेल, द्वारका भट्ट, राजीव सोनी, सुजीत समैया,मिंटू बिलैया, सुदामा अग्रवाल, हरीश सोनी, मनोज अग्रवाल, कमलेश सोनी, पप्पू तपा  ,सुमित समैया, सचिन समैया, शैलेश समैया, वैभव समैया शुभम नामदेव, टिंकू साहू, रानू तिवारी,नीरज करोसिया, गणेश सेन, रवि ठाकुर, अज्जू घोषी, शुभम सागर,देवाशीष दुबे,शुभम पहलवान, नमन चौबे,निष्कर्ष दुबे, सोनिल पाठक, स्वराज उपाध्याय,अर्जुन भट्ट,बिट्टू नामदेव सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Bribe News :गेंहू उपार्जन केन्द्र प्रभारी 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️ किसान से मांग रहा था 25 रुपए प्रति क्विंटल तुलाई

Bribe News  :गेंहू उपार्जन केन्द्र प्रभारी 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने

▪️ किसान से मांग रहा था 25 रुपए प्रति क्विंटल तुलाई 

LokayuktaRaid |lokayukta

Bribe News | Damoh News

TeenbattiNews

तीनबत्ती न्यूज : 03 मई,2024

मोह :  लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक में आने वाले पटेरा गेहूं उपार्जन केंद्र प्रभारी को 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी सेल्समैन हरिसिंह ठाकुर शिकायतकर्ता किसान से 25 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से तुलायी की रिश्वत मांग रहा था।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक महूना गांव निवासी किसान प्रकाश पटेल ने एक मई को सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी। लोकायुक्त टीम में शामिल TI केपीएस बेन ने बताया कि आरोपी सेल्समैन के तरफ से किसान से रिश्वत मांगी जा रही है। वह पहले 3100 और दूसरी बार 620 रुपए रिश्वत के दे चुका था। अब फिर से मांग रहा है।

सहकारिता विभाग का उपायुक्त एक लाख 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया : लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के उपरांत आज शुक्रवार को सागर लोकायुक्त टीम ने किसान को केमिकल युक्त नोट देकर सेल्समैन के पास भेजा। जैसे ही सेल्समैन ने रुपए अपने हाथ में लिए टीम ने दबोच लिया।मुस्कान वेयर हाउस,उपार्जन केंद्र में पकड़ा गया।  

MPPSC: सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित : सागर के आदित्य सोनी की प्रदेश में पहली रैंकिंग, बढ़ाया गौरव : शिक्षक है माता–पिता

ये रही ट्रैप टीम

इस कार्यवाई के ट्रैपकर्ता  निरीक्षक अभिषेक वर्मा और ट्रेप दल सदस्य  निरीक्षक के पी एस बेन, लोकायुक्त स्टॉप एवम स्वतंत्र पंचसाक्षीगण शामिल रहे ।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________
Share:

Archive