बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बहुचर्चित इमरान हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास : बीजेपी पार्षद के बेटे की हुई थी गोली मारकर हत्या

बहुचर्चित इमरान हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास : बीजेपी पार्षद के बेटे की हुई थी गोली मारकर हत्या

तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023
सागर : सागर  के बहुचर्चिच इमरान खान हत्याकांड में मंगलवार को अदालत ने फैसला सुनाया। प्रकरण की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने प्रकरण में सुनवाई करते हुए हत्या के आरोपी मोहम्मद इसरार कुरैशी को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीं मामले में नजमा कुरैशी और शेख रशीद उर्फ बबलू कमानी को साक्ष्यों के अभाव में बरी किया गया है। बीजेपी पार्षद नईम खान के बेटे इमरान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हुई थी। 


शासकीय लोक अभियोजक रामअवतार तिवारी ने बताया कि 29 जुलाई 2021 को मृतक इमरान खान उर्फ बादशाह की पुरानी रंजिश में शुक्रवारी वार्ड में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मो. इसरार कुरैशी, नजमा कुरैशी, शेख रशीद उर्फ बबलू कमाली व एक नाबालिग को आरोपी बनाया था। जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वारदात में उपयोग की गई बंदूक बरामद की गई। मामले की जांच पूरी होने पर न्यायालय में चालान पेश किया।


कोर्ट ने प्रकरण में सुनवाई शुरू की। सुनवाई के दौरान अभियोजन ने प्रकरण से जुड़े साक्ष्य और दस्तावेज न्यायालय में पेश किए। वारदात में उपयोग की गई बंदूक की जांच रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें सामने आया कि आरोपी ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से इमरान खान पर फायर किया था। उक्त बंदूक मेक इन पाकिस्तान है। कोर्ट ने प्रकरणों में सभी पक्षों को सुना। जिसके बाद साक्ष्यों के आधार पर फैसला सुनाते हुए आरोपी इसरार कुरैशी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं दो आरोपियों को दोषमुक्त किया गया है।


फैसले के समय कोर्ट परिसर में तैनात
चर्चित इमरान खान हत्याकांड के फैसले को लेकर मंगलवार को जिला न्यायालय में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए। सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही न्यायालय में आम लोगों की आवाजाही बंद रही। दरअसल, दोनों पक्षों के लोग फैसले को लेकर न्यायालय पहुंचे थे। जहां उनके बीच टकराव होने की आशंका को देखते हुए कोर्ट के आसपास पुलिस बल मुस्तैद किया गया था।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________




Share:

देश को आत्मनिर्भर बनाने सामूहिक प्रयास जरूरी: केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार▪️रोजगार मेला में प्रदान किए गए 384 नियुक्ति पत्र

देश को आत्मनिर्भर बनाने सामूहिक प्रयास जरूरी:  केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार

▪️रोजगार मेला में प्रदान किए गए 384 नियुक्ति पत्र


तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023
सागर .
सभी नवनियुक्त शासकीय सेवा के अपने-अपने कार्य पूरी संवेदनशीलता, ईमानदारी के साथ  करते हुए समाज को लाभान्वित करने का कार्य भी करें। उक्त विचार केंद्रीय  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रोजगार देने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रोजगार मेला के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, पोस्ट मास्टर जनरल बृजेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सहित नवनियुक्त शासकीय सेवक मौजूद थे।

रोजगार मेला के आयोजन अवसर पर  डॉ .वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी नवनियुक्त शासकीय सेवक अपने कार्यों को इस प्रकार अंजाम दें, जिससे समाज के सभी वर्ग को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उनके सभी कार्य समय सीमा में संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि सभी सेवक अपने पूर्व के समय को याद करते हुए कार्य करें, जिससे  कोई भी आपके समक्ष आने वाला व्यक्ति  परेशान न हो।
      डा.वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी युवाओं के प्रेरणा स्रोत है और आज मैं  गौरवांवित  हूं कि मैं अपनी जन्मस्थली सागर में केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं।  आपको लाभान्वित कर रोजगार की नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहा हूं ।उन्होंने कहा कि आप समाज से जुड़कर सभी सामाजिक कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें ।उन्होंने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।उनके द्वारा किए गए कार्य को पुरानी  एवं आने वाली हजारों पीढ़ियां याद रखेंगी क्योंकि उन्होंने जो शिक्षा का मंदिर बनाकर शिक्षा देने का कार्य किया है, वह अविश्वसनीय है। जिससे  सभी  शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को उज्ज्वल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कारण ही भारत देश का नाम विश्व पटल पर जाना जाने लगा है ।उन्होंने कहा कि आज भारत का नाम अनेक क्षेत्रों के साथ ही कृषि क्षेत्र में पूरे विश्व में रोशन कर रहा है ।उन्होंने कहा कि आज अमेरिका और जापान के बच्चे भी भारत में बने खिलौने से खेल रहे है ,यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 2037 - 47 में भारत को पूर्ण आत्मनिर्भर बनाने का जो सपना है, उसको हम सबको पूर्ण करना होगा।


     सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम विश्व पटल पर अंकित किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जो महत्वपूर्ण भूमिका प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की है जिसके कारण ही आज युवाओं को लगातार रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 51000 युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध हुआ है यह एक अनुकरणीय पहल है। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि आप सभी नवनियुक्त सेवक पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर सभी के कल्याण का कार्य करें।

 इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रोजगार अधिकार जो युवाओं में खुशहाली का देने का कार्य किया है। इस खुशी से वह अपने जीवन को नई दिशाओं तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी आज पूरी लगन एवं ईमानदारी से अपना कार्य करें और दीपावली, दशहरा अभी दूर है किंतु आप लोगों के लिए आज ही दीपावली एवं दशहरा है। पूरी उमंगता के साथ यह त्यौहार रोजगार प्राप्त करने का मनायें।

पोस्ट मास्टर जनरल बृजेश कुमार ने रोजगार मेले की जानकारी देते हुए कहा कि यह 9वा  आयोजन है। यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस संकल्पना का मुहूर्त रूप है जिसमें 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का बीड़ा उठाया गया है । आज देश भर में आयोजित हुए मेलों में 51000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। उनके जीवन में दिवाली और दशहरा की शुरुआत हो गई है।
 कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत पोस्टमास्टर जनरल बृजेश कुमार प्रवर अधीक्षक निहाल रंधावा डाक अधीक्षक विदिशा एस एस सिकरवार एवं परिक्षेत्र कार्यालय जबलपुर एसके बनवारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, सांसद राज बहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, पोस्टमास्टर जनरल बृजेश कुमार ने पोस्ट ऑफिस में नियुक्त 343 एवं अन्य विभागों में नियुक्त 41 युवाओं  को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के मनीष गुप्ता, सीपीडब्ल्यूडी के सागर आनंद, यूनियन बैंक के अंशुमान दुबे, मध्यांचल बैंक से अरुण मिश्रा सहित अन्य केंद्रीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल ने किया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________




 
Share:

मंत्री गोपाल भार्गव मिला सर्वश्रेष्ठ मंत्री का सम्मान▪️प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की स्मृति में स्थापित उत्कृष्ट मंत्री पुरस्कार से सम्मानित


मंत्री गोपाल भार्गव  मिला सर्वश्रेष्ठ मंत्री का सम्मान
▪️प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की स्मृति में स्थापित उत्कृष्ट मंत्री पुरस्कार से सम्मानित

तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023
सागर
। लोक निर्माण मंत्री और रहली के विधायक पं. गोपाल भार्गव को आज भोपाल  में मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की स्मृति में स्थापित उत्कृष्ट मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने पं. गोपाल भार्गव को पंडित रविशंकर शुक्ल की स्मृति में स्थापित किए गए सर्वश्रेष्ठ मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया। 


विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ मंत्री का पुरस्कार प्रदान करते हुए हर्ष भी प्रकट किया । उन्होंने कहा कि श्री गौतम ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से श्री भार्गव जिस प्रकार जन सेवा के कार्य कर रहे हैं वह अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है।


       उल्लेखनीय है कि श्री भार्गव समाज के पिछड़े कमजोर वर्ग के हितों के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं । श्री भार्गव के भोपाल स्थित बंगले पर भी जरूरतमंद लोगों की मदद का सिलसिला 24 घंटे , सातों दिन, साल भर चलता है।  वह गरीबों की बीमारी का अपने खर्चे से इलाज करवाते हैं। बेरोजगारों को योग्यता के अनुसार नौकरी देने की पहल करते हैं ।  क्षेत्र प्रदेश के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को क्रियान्वित भी करवाते हैं।


     श्री भार्गव ने मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में  सहकारिता , कृषि, खाद्य नागरिक आपूर्ति , खादी ग्रामोद्योग एवं कुटीर लोक निर्माण विभाग सहित अनेक विभागों में अपनी कार्यशैली की अनुकरणीय छाप छोड़ी है । इन दिनों लोक निर्माण और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश में विभागीय योजनाओं को आगे बढ़ाया हैं। 


 श्री भार्गव एक दर्जन से अधिक निगम -  मंडलों में अध्यक्ष के पद पर रहकर भी जन सेवा के कार्य करते रहे हैं । जन सेवा के प्रति समर्पित भाव से काम करने का यह निराला अंदाज पं. गोपाल भार्गव को आम जनता से लेकर राजनीति और प्रशासन के क्षेत्र में लोकप्रिय बनाता है।
Share:

SAGrAR : शासकीय कार्य में लापरवाही : सहायक ऑडिटर को निलंबित

SAGrAR : शासकीय कार्य में लापरवाही : सहायक ऑडिटर को निलंबित

सागर, 26 सितम्बर 2023 ।संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सहायक ऑडिटर सचिन मिश्रा कार्यालय उप संचालक, स्थानीय निधि एवं संपरीक्षा को शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सचिन मिश्रा द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला सागर के कार्यालय में कार्य करने के लिए अस्थायी पदों की पूर्ति हेतु कर्मचारियों की सूची तैयार कर रिक्त पदों पर किसी अन्य व्यक्तियों के नाम भरकर बिना उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति लिये सीधे जिला निर्वाचन कार्यालय के ई. मेल के माध्यम से सेडमैप भोपाल भेज दी गई थी।
     श्री मिश्रा द्वारा बिना किसी अनुमति एवं अन्य व्यक्तियों की रिक्त पदों की पूर्ति कर सेडमैप भोपाल को भेजते हुये जिला निर्वाचन कार्यालय की गोपनीयता को भंग किया गया है। शासकीय सेवक होने के नाते अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों-निर्देशों का पालन न करते हुये शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही भी बरती गई है।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा के प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत पाया गया है कि श्री मिश्रा द्वारा की गई अनियमितता, म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के अन्तर्गत कदाचार की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक भी है। इसलिए श्री मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री मिश्रा का मुख्यालय, कार्यालय कमिश्नर सागर संभाग, सागर नियत किया गया हैं। निलंबन अवधि में श्री मिश्रा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Share:

पन्ना टाइगर रिजर्व का लिपिक तीन हजार रुनए की रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

पन्ना टाइगर रिजर्व का लिपिक तीन हजार रुनए की रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर ,2923
पन्ना :  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज पन्ना
टाइगर रिजर्व के एक लिपिक रमेश प्रसाद शुक्ला को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता श्रमिक बृजेश रैकवार से आरोपी लिपिक वेतन बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने लिपिक रमेश प्रसाद शुक्ला को उनके निवास से रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया। 


लोकायुक्त की टीम आरोपी को पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय भी ले गयी। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। हालांकि वन कर्मचारी संघ ने  इस कार्यवाई का विरोध भी किया। 


सागर लोकायुक्त पुलिस एसपी योगेश्वर शर्मा  ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यालय में पन्ना के बेनिसागर मोहल्ला वार्ड नंबर 4 के निवासी बृजेश रैकवार ने एक शिकायती आवेदन दिया था, आवेदन में पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय पन्ना के क्षेत्र संचालक के कार्यालय में पदस्थ एकाउंटेंट रमेश प्रसाद शुक्ला पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाये थे।






____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

MP: जनपद पंचायत का सीईओ पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

MP: जनपद पंचायत का सीईओ पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

तीनबत्ती न्यूज :26 सितम्बर ,2023
बड़वानी:  लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने आज मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) रविकांत उईके को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गयी।
लोकायुक्त पुलिस इंदौर के उप अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि सहायक सचिव लवाणी एवं प्रभारी सचिव अंजनगांव सुनील ब्राह्मणे की शिकायत पर सेंधवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रविकांत उईके को उनके कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ा गया। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।

बाउंड्रीवॉल के निर्माण का था मामला

शिकायतकर्ता सहायक सचिव सुनील ब्राह्मने ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत ग्राम जुलवानिया में शासकीय स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण की राशि स्वीकृत हुई थी। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ ने निर्माण कार्य को स्वीकृत राशि के अनुरूप निर्मित होना नहीं पाया और सहायक सचिव के खिलाफ मनरेगा एक्ट की धारा 92 के तहत एफआईआर और कार्रवाई की बात कही थी।


 बाद में कार्रवाई न करने के एवज में 5 लाख रुपए की घूस की डिमांड की गई थी। जिसकी शिकायत सहायक सचिव ने इंदौर लोकायुक्त में कर दी।

शिकायत का परीक्षण कराने के बाद शिकायत सही पाई गई। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की तैयारी कर ली और  शिकायतकर्ता को रिश्वत के 5 लाख रुपए के कैमिकल लगे नोट लेकर आरोपी के दफ्तर भेजा गया।


 जैसे ही आरोपी सीईओ रविकांत उइके ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली तत्काल पास ही मौजूद लोकायुक्त दल ने उसे दबोच लिया। इस कार्रवाई के दौरान जनपद पंचायत का सीईओ घबरा गया। वह लोकायुक्त की टीम के आगे मिन्नतें करने लगा। लेकिन बाद में जब उसके हाथ धुलवाए गए तो गुलाबी रंग ने सारी कहानी बयां कर दी।



है।
Share:

एम्बुलेंस टकराई ट्राले से: पोते का शव ला रही दादी और ड्राइवर की मौत ,पिता सहित तीन घायल▪️सागर आ रही थी एम्बुलेंस मासूम का शव लेकर

एम्बुलेंस टकराई ट्राले से: पोते का शव ला रही दादी और ड्राइवर की मौत ,पिता शीत तीन घायल

▪️सागर आ रही थी एम्बुलेंस मासूम का शव लेकर

तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023
सागर :  मासूम  बच्चे काा शव लेकर सागर आ रही एम्बुलेंस एक खड़े ट्राले में घुस गई। हादसे में बच्चे की दादी जयंती मिश्रा और एंबुलेंस ड्राइवर अरबाज खान की मौत हो गई। बच्चे के पिता विकास मिश्रा व दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना रायसेन जिले के सांची थाना क्षेत्र में सोमवार- मंगलवार की दरम्यानी रात 1 बजे हुई। परिवार सागर जिले के बंडा के ग्राम भेड़ा का रहने वाला है। बच्चे को किडनी प्रॉब्लम थी। एंबुलेंस में फंसे घायलों को पुलिस ने कॉफी मशक्कत के बाद बाहर निकला। सूचना के बाद मौके पर सांची सलामतपुर और रायसेन थाने की पुलिस पहुंची। 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, यहां से यहां से घायलों को भोपाल रेफर किया गया है।


बता दें बच्चे लोकेंद्र मिश्रा (5) की मौत के बाद परिजन शव को भोपाल एम्स से प्राइवेट एंबुलेंस से सागर जिला ले जा रहे थे। इसी दौरान एंबुलेंस चालक को नींद आई तो उसने अपने साथ आए चालक अरबाज (17) को एंबुलेंस चलाने का बोला और खुद साइड वाली सीट पर सो गया। इसी दौरान रायसेन जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सांची रोड पर कोड़ी के पास आगे चल रहे ट्राले में क्रॉसिंग के दौरान एम्बुलेंस पीछे से जा घुसी। भिड़ंत इतनी तेज थी की एम्बुलेंस चकनाचूर हो गई। एंबुलेंस में बच्चे की बॉडी के अलाव पांच लोग सवार थे, जो अंदर दब गए। 


इस घटना में मौके पर ही बच्चों की बच्चे की दादी जयंती मिश्रा, एंबुलेंस चालक के फिरोज खान की मौत हो गई। जबकि बच्चों के पिता विकास मिश्रा (50), परिजन रामस्वरूप और मानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि साइड वाली सीट पर बैठे ड्राइवर के फरार होने की सूचना है। 


लोकेंद्र मिश्रा सागर जिले के बंडा के ग्राम भेड़ा में अपनी दादी जयंती मिश्रा के साथ रहता था। वह कई दिनों से बीमार था उसका भोपाल स्थित एम्स हॉस्पिटल कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। लेकिन किडनी फेलियर से उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन बच्चे की बॉडी को घर लेकर जा रहे थे।


Share:

देवरी विधानसभा: दो दफा से हार रही बीजेपी कांग्रेस से आए पूर्व विधायक के भरोसे▪️9 महीने पहले छोड़ी कांग्रेस अब बीजेपी से प्रत्याशी बने बृज बिहारी पटेरिया

देवरी विधानसभा: दो दफा से हार रही बीजेपी कांग्रेस से आए पूर्व विधायक  के भरोसे

▪️9 महीने पहले छोड़ी कांग्रेस अब बीजेपी से प्रत्याशी बने बृज बिहारी पटेरिया

▪️विनोद आर्य

तीनबत्ती न्यूज : 26सितम्बर, 2023
सागर :  बीजेपी ने हारी विधानसभा सीटो की दूसरी सूची जारी कर दी है। सागर जिले की देवरी  सीट से पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व विधायक पटेरिया पिछले साल कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे । वही वीरेंद्र सिंह एक शिक्षक की नौकरी छोड़ी। वे पूर्व सांसद स्वर्गीय शिवराज सिंह के बेटे है। दोनो सीटो पर बीजेपी के ताकतवर दावेदार थे। लेकिन बीजेपी हाईकमान ने  इनको किनारे पर खड़ा कर दिया। इसके चलते बीजेपी में असंतोष बना हुआ है। संगठन और घोषित प्रत्याशियों में दूरियां बनी है। 


दल बदलने के 9 महीने बाद मिल गया टिकिट,जनसंघ के जमाने से जीत रही है देवरी


मध्यप्रदेश में देवरी विधानसभा सीट  उन सीटो में शुमार है।जहा पर जनसंघ ने चुनाव जीता है। उसके बाद बीजेपी ने भी जीत का परचम फहराया। पूर्व मंत्री और देवरी के पूर्व विधायक स्वर्गीय डा परशुराम साहू ऐसे ही चेहरा रहे है। लेकिन मौजूदा दौर में बीजेपी ने कांग्रेस से आए  व्यक्ति को अपना चेहरा बनाया। देवरी विधानसभा से भाजपा ने पूर्व विधायक बृजबिहारी पटेरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। पटेरिया 8ने24दिसंबर 2022 को कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उनको  ज्वाईन कराया था। ठीक 9 माह बाद ही उन्हें पार्टी से टिकट भी मिल गया। ज्वाइन करने के बाद से ही वे यहां से टिकट के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। 


इनकी उम्मीदों पर फिरा पानी

देवरी में भाजपा के दावेदारों की लंबी लिस्ट थी।कई नए पुराने चेहरे मजबूत दावेदार थे। इनमे पूर्व विधायक भानू राणा, पिछले चुनाव के प्रत्याशी स्वर्गीय तेजी सिंह के बेटे प्रीतम सिंह ,  पूर्व विधायक रत्न सिंह सिलारपुर, पूर्व मंत्री परशुराम साहू के बेटे हेमंत साहू, अर्जुन सिंह आमोदा, देवेंद्र सिंह बबलू सिनेमा सहित अंक नेता शामिल है। इसके अलावा बीजेपी जिला अध्यक्ष गोराव सिरोठिया भी इस सीट से चुनाव लडने का मन बनाए थे। इन सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।  घोषित प्रत्याशी बृज बिहारी पटेरिया को इनसे निपटना और मनाकर चलना एक चुनौती बनेगी। 


लम्बा राजनेतिक सफर है पटेरिया का

बीजेपी के प्रत्याशी बृज बिहारी पटेरिया
का राजनेतिक सफर लम्बा रहा है।सरपंच से लेकर विधायक तक बने है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रहे है। लेकिन उनका अधिकतम उपलब्धि कांग्रेस कार्यकाल में रही है। बीजेपी में शामिल होने के बाद लगातार क्षेत्र और पार्टी के कार्यक्रमो में उपस्थिति दिखाई है। 

तीन विधानसभा चुनाव लडे ,दो हारे

श्री पटेरिया तीन बार निविरोध सरपंच रहे। इसके बाद 1986 से 92 तक मंडी अध्यक्ष रहे। 1997 से 2004 तक जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे। 1998 से 2003 तक कांग्रेस के टिकट पर देवरी से विधायक रहे। उन्होंने बीजेपी के भानू राणा को हराया था। हालांकि 2008 में पटैरिया राणा से हार गए थे। 2013 में कांग्रेस ने उनको  रहली से चुनाव लड़ाया ।  उन्हें  कद्दावर नेता गोपाल भार्गव ने 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया। वे कांग्रेस में भी विभिन्न पदों पर रहे। 

हर्ष यादव और बृज बिहारी पटेरिया में  वर्चस्व की लड़ाई

देवरी विधानसभा सीट से लगातार दो दफा से चुनाव जीत रहे हर्ष यादव  और बृज बिहारी पटेरिया के बीच कांग्रेस के समय से ही वर्चस्व की लड़ाई रही है। कांग्रेस ने  सन 2003 में विधायक पटेरिया का टिकिट काटकर हर्ष  यादव को दे दिया। इसको लेकर पटेरिया समर्थको ने जमकर उपद्रव मचाया था। जिसमे हर्ष यादव घायल हुए थे। हर्ष यह चुनाव हार गए थे। इसके बाद दोनो में मतभेद बढ़ते चले गए। 2008 में हर्ष की जगह बृज बिहारी को टिकिट मिला। लेकिन वे भी चुनाव हारे।  2013 में हर्ष यादव को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया।  हर्ष यादव चुनाव जीते और इसके बाद 2018 का भी। इसके चलते  बृज बिहारी पटेरिया की पार्टी में दूरियां बनती । देवरी सीट पर पहली बार एक ही पार्टी में विरोधी रहे अब विधानसभा चुनाव में चुनाव में आमने-सामने  अलग अलग पार्टी से चुनाव मैदान में होंगे। इस बार दोनों ही स्थानीय प्रत्याशी रहेंगे।मुकाबला कड़ा होने की पूरी संभावना है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________






Share:

Archive