बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में युवा उत्सव की जबरदस्त तैयारी, रिहर्सल में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में युवा उत्सव की जबरदस्त तैयारी, रिहर्सल में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

तीनबत्ती न्यूज : 31 जनवरी,2024
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में युवा उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। कई विधाओं में यहां की प्रतिभाएं प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए प्रयासरत हैं। बुधवार की शाम विश्वविद्यालय के डॉ. नरेंद्र देव वर्मा प्रेक्षागृह में एक रिहर्सल कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में सभी टीमों ने प्रस्तुति दी। कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता मोक्षदा चंद्राकर और कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार की
 उपस्थिति में अभ्यास की समीक्षा करने की दृष्टि से संपन्न इस कार्यक्रम में थिएटर, नृत्य, गायन, अवनद्द, संगीत, लोक संगीत, आदि विभिन्न विभागों और संकायों के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। 

कुलपति, कुलसचिव समेत सभी प्राध्यापकों और अधिष्ठाताओं ने विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए शुभकामनाएं दी। समाचार लिखे जाने तक प्रस्तुतियां जारी थीं। कार्यक्रम में प्रो. डॉ. नमन दत्त, सहायक कुलसचिव राजेश कुमार गुप्ता, डॉ. देवमाईत मिंज, डॉ. योगेंद्र चौबे, प्रो. डॉ. राजन यादव, डॉ. हरि ॐ हरि, डॉ. दिवाकर कश्यप, डॉ. शेख मेदिनी होम्बल, डॉ. विवेक नवरे, डॉ. दीपशिखा पटेल, डॉ. विधा सिंह राठौर, डॉ. नत्थू तोड़े, डॉ. शिव नारायण मोरे, डॉ. संदीप किंडो, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी और विश्वविद्यालय परिवार शामिल हुआ।







एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

साईबर क्राइम से बचने के बताए उपाय : कोतवाली पुलिस ने लगाए पोस्टर

साईबर क्राइम से बचने के बताए उपाय : कोतवाली पुलिस ने लगाए पोस्टर

तीनबत्ती न्यूज : 31 जनवरी,2024
सागर। थाना प्रभारी कोतवाली नवीन जैन द्वारा आज स्थानीय बाजार, सराफा बाजार में स्वयं स्टाफ के साथ जाकर साइबर क्राइम किस-किस तरीके से करके लोगों के साथ ठगी की जा रही है विस्तार से समझाया गया एवं उनसे बचने के उपाय भी स्थानीय व्यापारियों को बताए गए । साथ ही उनसे अनुरोध भी किया गया कि कृपया इन प्रचलित ठगी के तरीकों को और उनसे बचने के उपाय को आप लोग अन्य लोगों को भी बताएं।

इसके साथ ही कोतवाली पुलिस द्वारा ठगी के तरीकों एवं उनसे बचने के उपाय से संबंधित पोस्टर बैनर भी बाजार में जगह-जगह लगवाए गए हैं सागर पुलिस द्वारा सभी से अपील की गई है कि साइबर ठगी से बचने हेतु किसी के झांसे में ना आए आपको बताए गए समस्त उपाय करना है।






एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट : सागर और रीवा की टीम फाइनल में▪️खेलों से हमारे अंदर कभी न हार मानने का जज्बा बढ़ता हैः अबिराज सिंह

वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट : सागर और रीवा की टीम फाइनल में
▪️खेलों से हमारे अंदर कभी न हार मानने का जज्बा बढ़ता हैः अबिराज सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 31 जनवरी ,2024
सागर। उत्सव समिति के तत्वाधान में वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज सेमीफाइनल में मैच खेले गए। जिसमे सागर और रीवा की टीम ने मैच जीते। 

सुबह पहले सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के पुत्रअविराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ।  अबिराज सिंह ने दोनों टीमों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में देश की युवा शक्ति के संकल्प को गति देने वाले होते हैं। खेलों से बहुत कुछ सीखने मिलता है कभी न हारने का जज्बा बढ़ता है। स्वामी जी ने कहा युवा वह है जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।उत्सव समिति के संयोजक राजकुमार सिंह सुमरेडी जी की टीम और  वीरांगना वाहिनी की टीम भी बधाई  ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अबिराज सिंह ने कहा कि मुझे अभी तक बहुत सारे टूर्नामेंट में जाने का अवसर मिला है, इनमें बेडमिंटन, क्रिकेट सहित मैं कई टूर्नामेंट में शामिल हुआ हूं। आज यह पहला अवसर है जब मैं किसी वूमन ट्रॉफी टूर्नामेंट में मैं आया हूं, यह मेरे लिए बहुत प्रसन्नता व हर्ष का विषय है। 

सागर ने जीता पहला सेमीफाइनल

आज का पहला सेमी फाइनलमैच वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई वॉरियर्स उत्तर प्रदेश और  वीरांगना रानी दुर्गावती वॉरियर्स रीवा के बीच । रीवा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया बैटिंग करते हुए  20 ओवर में 149 रन 3 विकेट खोकर बनाए टीम की तरफ से पायल ने 46 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए   उत्तर प्रदेश ने 20 ओवर में 104   रन ही बना सकी । पायल ने 2 विकेट लिए ।पायल प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

दूसरा सेमीफाइनल जीता रीवा ने : अभिषेक भार्गव ने दी बधाई

वही आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच वीरांगना सहोद्रा राय वॉरियर्स  और   वीरांगना रानी गाइदिन्ल्यू वॉरियर्स अरुणाचल प्रदेश के बीच।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक भार्गव  ने कहा यह आयोजन सागर बुंदेलखंड के इतिहास में पहली बार हो रहा है जो व्यक्तिगत रूप से नारी शक्ति के लिए समर्पित है उत्सव समिति के इस आयोजन को निरंतरता प्रदान की जाए विराम ना दिया जाए और यह आयोजन वीरांगना नारी शक्ति कप के नाम से पूरे देश में मशहूर हो ऐसी हम कामना करते हैं।  मुख्य अतिथि के रूप में  बीजेपी नेता अभिषेक भार्गव, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय दुबे के द्वारा मैच का टॉस कराकर शुरू कराया गया। इसमें  सागर ने  टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 147  रन 6 विकेट खोकर बनाए। सागर की ओर रिया राजोरिया ने 59 रन और दीक्षा ने 25 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुणाचल प्रदेश  89 रनों पर ही सिमट गई अरुणाचल प्रदेश की ओर से आराधना चौहान ने 30 तनु केसरवानी ने 17 रनों की पारी खेली सागर से पूनम ने 3 विकेट लेकर हैट्रिक बनाई एवं ईशु ने भी 3 विकेट लिए।   पूनम  प्लेयर ऑफ द मैच रही।अंपायरिंग अनवर खान और विक्रम सिंह ने की। 
ये रहे मोजूद
उत्सव समिति के जिला अध्यक्ष अमित केसरवानी और उनकी टीम के साथी संदीप तिवारी श्रीमती कमलेश्वरी मिश्रा श्रीमती सीमा अग्रवाल  मुकेश अग्रवाल विक्रम सिंह राजपूत संतोष ठाकुर मनोज बड़ोनिया  अनिल सोनी विजय सोनी श्रद्धा तिवारी पंकज गुप्ता राजीव केसरवानी मुकेश गुप्ता एडवोकेट राजेश मिश्रा जस्सी भाई अक्षय सिंह  ठाकुर के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।







एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

भाजपा क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की ली बैठक ▪️केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

भाजपा क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की ली बैठक 
 ▪️केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

तीनबत्ती न्यूज : 31 जनवरी ,2024
सागर :  प्रत्येक मतदान केंद्र पर 51 प्रतिशत वोटों के साथ सुनिश्चित विजय की कार्ययोजना और रणनीति के उद्देश्य को लेकर आज टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की बैठक हुई है। इसके लिए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। यह बात लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संभागीय क्लस्टर प्रभारी, पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने लोकसभा स्तरीय बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। क्लस्टर प्रभारी श्री सिंह ने टीकमगढ़ में लोकसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया। 

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव परिणामों की दृष्टि से टीकमगढ़ लोकसभा में मतों की गणना करें तो लगभग सवा लाख वोटों से भाजपा कांग्रेस से आगे रही। आगामी लोकसभा चुनाव में टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भाजपा भारी अंतर से विजय प्राप्त करेगी। इसके लिए भाजपा संगठन ने जो कार्ययोजना दी है उस पर बूथ स्तर तक हर कार्यकर्ता अमल करेगा। श्री सिंह ने बेठक में कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा सशक्त नेतृत्व है, अभेद्य संगठन है और स्पष्ट नीति व कार्यक्रम हैं। इसके उलट कांग्रेस इन सभी बिंदुओं पर असफल पार्टी है जिसने जनता का विश्वास खो दिया है। लोगों को आज श्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है और मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है। 

     संभागीय क्लस्टर प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं के प्रभावी परिणाम देखने को मिले हैं। देश के 13 करोड़ से अधिक लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठे हैं जिनमें मध्यप्रदेश के 1.36 करोड़ लोग भी शामिल हैं। केंद्र की भाजपा सरकार की सभी योजनाएं गरीबी को आधार मानकर बनाई गई हैं जबकि कांग्रेस जाति आधारित योजनाएं बना कर असमानता को बढ़ावा देती रही। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों पर केंद्रित कल्याणकारी योजनाएं लेकर आई ।

     पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने सुशासन, भ्रष्टाचार मुक्त, परिवारवाद मुक्त ऐसा वातावरण दिया है जिसमें सांस्कृतिक पुनर्स्थापन के साथ हमारा प्यारा देश सशक्त, वैभवशाली, समृद्धशाली भारत बनने की ओर तेजी से बढ़ा है। यही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है जिस पर देश को अगाध विश्वास है। उन्होंने कहा कि देश में अधिकांश सभी विपक्षी दल परिवार वाद से ग्रस्त हैं। विपक्षी एकता के लिए बना गठबंधन पूरी तरह बिखर गया। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अलग हो गईं, पंजाब में आप पार्टी ने गठबंधन से इंकार कर दिया, उप्र में अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवारों की ही घोषणा कर दी और विपक्षी एकता के सूत्रधार नीतीश कुमार ने बिहार में भाजपा के साथ सरकार बना ली। 

     बैठक को संबोधित करते हुए टीकमगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष अमित नुना ने कहा कि हमने उस सौभाग्यशाली पीढ़ी में जन्म लिया जिसमें हमारे नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व भर के अनेक देशों में भारत माता के जयकारे सुनाई देते हैं। नौ पीढ़ियों बाद हमारे भगवान श्री की भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा हुई, कश्मीर से धारा 370 हटी। श्री नुना ने कहा कि हम टीकमगढ़ लोकसभा को एतिहासिक मतों से जीतने जा रहे हैं। बैठक को प्रदेश महामंत्री जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, निवाड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश जी, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, निवाड़ी विधायक अनिल जैन, छतरपुर विधायक ललिता यादव ने भी संबोधित किया। 

      प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, जिलाध्यक्ष टीकमगढ़ अमित नुना, जिलाअध्यक्ष निवाड़ी अखलेश अयाची, जिलाध्यक्ष छतरपुर चन्द्रभान गौतम, पूर्व विधायक राकेश गिरी, प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, निवाड़ी विधायक अनिल जैन, छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव, महाराजपुर विधायक कामाख्या सिंह, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक के.के. भट्ट, पूर्व विधायक अशोक गोयल, अभय यादव, लोकसभा विस्तारक जाहर सिंह, लोकसभा विस्तार पालक विवेक चतुर्वेदी, लोकसभा विस्तारक तूफान सिंह, पूर्व विधायक पर्वतलाल अहिरवार, पूर्व विधायक शिशुपाल यादव, तूफान सिंह मीणा, रूपनारायण पटैरिया, राजेंद्र करोलिया, गौरव भटनागर, भूपेंद्र नामदेव, ध्यान सिंह ठाकुर, पुष्पेंद्र सिंह, गुड्डू भैया खरगापुर, मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी, कार्यालय मंत्री शक्ति सिंह, पूनम अग्रवाल, पुष्पा यादव सहित बैठक में सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के विस्तारक, सभी मंडल अध्यक्षों व महामंत्रियों, सभी मोर्चा अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।







एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

पशु विक्रय बाजार पूरी तरह कराया बंद : अब डेयरी विस्थापन स्थल पर ही लगेगा बाजार

पशु विक्रय बाजार पूरी तरह कराया बंद : अब डेयरी विस्थापन स्थल पर ही लगेगा बाजार



तीनवत्ती न्यूज : 31 जनवरी,2024
सागर
: सागर नगर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही के साथ ही राहतगढ़ बस स्टैंड पर लगने वाले पशु बाजार को डेयरी विस्थापन स्थल हफसिली में शिफ्ट कर दिया गया है। बुधवार को प्रभारी  कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के  निर्देश अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग उपायुक्त श्री एस एस बघेल एवं मोती नगर थाना प्रभारी श्री संदीप चौधरी के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस बल एवं नगर निगम अतिक्रमण दल द्वारा राहतगढ़ बस स्टैंड के पास लगने वाले पशु बाजार को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया । वहां पर  पशुओं को बांधने एवं वाहनों पर उतारने-चढ़ाने के लिए बनाए गए रैम्प को जेसीबी मशीन से तोड़कर जमीन को समतल कर दिया गया।

नदीम कुरैशी एवं अन्य के विरुद्ध धारा 133 के तहत की गई कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त के प्रतिवेदन पर नगर दंडाधिकारी द्वारा लोकहित एवं स्वच्छता मिशन को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारी नदीम कुरैशी के विरुद्ध धारा 133 के तहत करवाई हेतु नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में लेख किया गया है कि उक्त व्यापारियों द्वारा अगर भगत सिंह वार्ड में पशु मेला अथवा पशु बाजार लगाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध न्यायालय के अवमानना की कार्रवाई सुनिश्चित की जावेगी।

पशुओं को जप्त करने की कार्रवाई तेज करने के निर्देश

निगम आयुक्त ने पशुओं को शहर में वापस लाकर  पुनः डेयरी संचालित करने वाले डेयरी मालिकों के पशुओं को जप्त करने तथा उनकी नीलामी की कार्रवाई करने के निर्देश डेयरी विस्थापन दल को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं नगर निगम परिषद द्वारा सागर नगर को पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है इसलिये नगर निगम सीमा क्षेत्र में डेयरी का संचालन पशु बाजार व पशु मेला का  नहीं लगाया जा सकता है इसलिए जो पशुपालक अपने जानवरों को पुनः शहर में वापस लाएंगे उनके पशुओं को जप्तकर नीलामी की कार्रवाई के साथ ही पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी जिसके लिए पशुपालक स्वयं जिम्मेदार होंगे ।कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी शिवनारायण रैकवार, राजू रैकवार ,उमेश चौरसिया एवं दल के कर्मचारी उपस्थित थे।











एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

  

Share:

MP : महिला आईएएस को 50 हजार की रिश्वत देने पहुंचे निलंबित शिक्षक : अफसर ने शिक्षक को कराया गिरफ्तार

MP : महिला आईएएस को 50 हजार की रिश्वत देने पहुंचे निलंबित शिक्षक : अफसर ने शिक्षक को कराया गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी, 2024
छतरपुर : आईएएस  अफसर और छतरपुर की जिला पंचायत सीईओ और अपर कलेक्टर तपस्या सिंह परिहार को 50 हजार रुपए की रिश्वत का करना एक निलंबित शिक्षक को  महंगा पड़ गया। तपस्या सिंह परिहार ने तत्काल पुलिस को बुलाकर चेंबर से ही उसे गिरफ्तार करवा दिया।



जानकारी के अनुसार, आरोपी विशाल अस्थाना निलंबित शिक्षक है, वह अपनी बहाली करवाने के लिए आवेदन के साथ लिफाफे में 50 हजार रुपए रिश्वत लेकर परिहार के पास पहुंचा था। जैसे ही उसने IAS अधिकारी को पैसे देकर बहाली करवाना चाहा, वह भड़क गईं और पुलिस के हवाले कर दिया।


विधानसभा चुनाव के दौरान निलंबित हुआ था

पता चला है कि आरोपी सटई संकुल क्षेत्र के ग्राम कुपिया में स्थित माध्यमिक शाला में शिक्षक है। विधानसभा चुनाव के दौरान विशाल अस्थाना लगातार अपनी ड्यूटी से गायब था। चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में भी हिस्सा नहीं लिया, जिसके कारण कलेक्टर संदीप जीआर ने उसे निलंबित कर दिया गया था। विशाल अस्थाना तभी से निलंबित था और अपनी बहाली के लिए लगातार


सीईओ बोलीं- रिश्वत देने आया था पुलिस को पकड़वाया

इस पूरे मामले में सीईओ तपस्या परिहार ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर न पहुंचने के कारण कुपिया क्षेत्र के एक स्कूल के शिक्षक विशाल अस्थाना को निलंबित किया गया था जिसकी जांच उनके पास है। जांच के दौरान शिक्षक ने बताया था कि उसे निर्वाचन के दौरान छुट्टी दी गई थी जबकि उस समय छुट्टी दिया जाना किसी के अधिकार में नहीं था। इस बात की भी जांच चल रही थी और इसी बीच जब विशाल अस्थाना मेरे पास इस मामले को लेकर रिश्वत देने आए तब उन्हें पुलिस के हवाले करवा दिया गया। वहीं पुलिस ने रिश्वत देने आए टीचर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर मामले की पूंछताछ कर रहे हैं।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : सामाजिक विषयों पर मुखर हुए कला-साहित्य के विद्यार्थी, एनएसएस के कार्यक्रम में विचारों को मिला मंच

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : सामाजिक विषयों पर मुखर हुए कला-साहित्य के विद्यार्थी, एनएसएस के कार्यक्रम में विचारों को मिला मंच 

तीनबत्ती न्यूज :30 जनवरी,2024
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में 29 जनवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री प्राची पाटिल (मुम्बई) के द्वारा 'स्वामी विवेकानंद जी के नारी विचार एवं पुष्य श्लोका जीजा माता' विषय पर विशेष व्याख्यान दिया गया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी के विचारों और पदचिन्हों पर चलकर, उनसे प्रेरणा लेकर युवा राष्ट्रनिर्माण में महति भूमिका निभा सकते हैं। उन्होनें विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस अवसर को संगीत संकाय के विद्यार्थियों ने संगीतमयी बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई। 
 
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ. दिवाकर कश्यप ने बताया कि संगीत संकाय में आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और एनएसएस कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में संगीत संकाय के अधिष्ठाता प्रो.डॉ. नमन दत्त, दृश्यकला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. राजन यादव, डॉ. लिकेश्वर वर्मा, डॉ. हरिओम हरि, डॉ विवेक नवरे, डॉ. शिवनारायण मौरे, सुगम शिवाले समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी और विश्वविद्यालय परिवार शामिल हुआ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुश्री प्राची के साथ पधारीं ऋतू शर्मा के द्वारा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता संपन्न कराया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर बेबाकी से अपनी बातें रखीं। इस प्रतियोगिता में जयश्री साहू (सकारात्मक विचार), रतन जैन (मतदान), एमजे प्रवीण कुमार (पर्यावरण), पूर्वी नगाइच (भारत की वीरांगनाएं), प्रियांशु पांडेय (गाँव से राष्ट्र विकास), पूनम शुक्ला (मेरे सपनों का भारत), सुमीत यादव (शक्ति का नाम नारी है), आकाश यादव (तन मन धन की स्वच्छता), देवहुति साहू (युवा देश के भविष्य ) और जीतू कुमार (कृषि) ने भाग लिया। इस सफल कार्यक्रम के लिए सुश्री ऋतू शर्मा ने कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर, प्रभारी कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार समेत विश्वविद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी भरत बिदुआ ने किया।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

वीरांगना नारी शक्ति कप : अरुणाचल और प.बंगाल ने जीते मैच

वीरांगना नारी शक्ति कप : अरुणाचल और प.बंगाल ने जीते  मैच

तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी, 2024
सागर। उत्सव समिति के तत्वाधान में वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज सुबह मैच का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ महापौर संगीता सुशील तिवारी एवं निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जी  के मुख्य आतिथ्य में । महापौर और अध्यक्ष ने दोनों टीमों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। महापौर संगीता तिवारी जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में देश की युवा मातृशक्ति को दिशा मिलती है  सभी को संदेश देते हुए देश की वीरांगनाओ को आदर्श बनाकर देश और समाज के निर्माण में सहयोग करें ।उत्सव समिति के संयोजक राजकुमार सिंह सुमरेडी जी की टीम और  वीरांगना वाहिनी की टीम भी बधाई दी आज का पहला मैच वीरांगना पद्मावती फाइटर्स दिल्ली और  वीरांगना कल्पना दत्त फाइटर्स पश्चिम बंगाल के बीच । दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पश्चिम बंगाल में पहले बैटिंग करते हुए  20 ओवर में 123   रन  5 विकेट खोकर बनाए खुशबू पाठक ने 58 रन 7 चौके 1 छक्का लगा कर । लक्ष्य का पीछा करते हुए   उत्तर प्रदेश ने 20 ओवर में  95    रन ही बना पाई । शिवम पाल ने सर्वाधिक  6 विकेट लिए । बंगाल की शिवम पाल प्लेयर ऑफ द मैच रहीं

वही आज का दूसरा मैच वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई वॉरियर्स उत्तर प्रदेश और   वीरांगना रानी गाइदिन्ल्यू वॉरियर्स अरुणाचल प्रदेश के बीच।  मुख्य अतिथि के रूप में श्री उमेश त्रिपाठी उपायुक्त वाणिज्य कर अधिकारी सतना एवं समाजसेवी नेवी जैन अधिवक्ता योगेश श्रीवास्तव के द्वारा मैच का टॉस कराकर शुरू कराया गया। इसमें अरुणाचल प्रदेश ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया उत्तर प्रदेश बैटिंग करते हुए 20 ओवर में  88  रन पर सिमट गई। 89 का लक्ष्य 19 बे ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 अरुणाचल प्रदेश की टीम की ओर से      प्लेयर ऑफ द मैच रिया  रही जिन्होंने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिए अंपायरिंग अनवर खान और विक्रम सिंह ने की। उत्सव समिति के जिला अध्यक्ष अमित केसरवानी और उनकी टीम के साथी संदीप तिवारी श्रीमती कमलेश्वरी मिश्रा श्रीमती सीमा अग्रवाल  मुकेश अग्रवाल विक्रम सिंह राजपूत संतोष ठाकुर मनोज बड़ोनिया  अनिल सोनी विजय सोनी श्रद्धा तिवारी पंकज गुप्ता राजीव केसरवानी मुकेश गुप्ता एडवोकेट राजेश मिश्रा जस्सी भाई अक्षय सिंह  ठाकुर के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया
Share:

Archive