बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गौर विश्वविद्यालय का 32वाँ दीक्षांत समारोह 13 मार्च को▪️ दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो.के. के. अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि

गौर विश्वविद्यालय का 32वाँ दीक्षांत समारोह 13 मार्च को

▪️ दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो.के. के. अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि


तीनबत्ती न्यूज : 12 मार्च ,2024
सागर. डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 32वां दीक्षांत समारोह बुधवार को विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगा. समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय (सार्क देशों द्वारा स्थापित) के अध्यक्ष प्रो. के. के. अग्रवाल का दीक्षांत भाषण होगा. गौर अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद् , पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ तथा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. आर. सी. सोबती हैं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैया लाल बेरवाल, आईपीएस (से.नि.) समारोह की अध्यक्षता करेंगे. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता स्वागत वक्तव्य के साथ ही वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी.
दीक्षांत समारोह में सीबीसीएस प्रणाली के 11 अध्ययनशालाओं सहित 2 सम्बद्ध महाविद्यालयों के लगभग 1200 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है.  जिसमें स्नातक के 478 , पीजी 376 एवं पीएच.डी. के 97 छात्रों सहित कुल 951 छात्र उपस्थित होकर उपाधि प्राप्त करेंगे. इसके अतिरिक्त शेष विद्यार्थियों को ‘इन अब्सेंशिया’ उपाधि प्रदान की जायेगी.  



यूट्यूब पर होगा दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण
समारोह में समस्त विद्यार्थी बुन्देली पारंपरिक वेश-भूषा में अपनी उपाधियाँ प्राप्त करेंगे. दीक्षांत समारोह के सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के ईएमआरसी सागर के यूट्यूब चैनल से किया जाएगा. यूट्यूब चैनल की लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराई गई है. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकगण, सेवारत शिक्षक, अधिकारियों, विद्यार्थियों,  प्रबुद्ध नागरिकगण, सम्माननीय जनप्रतिधियों एवं मीडियाकर्मी बंधुओं को आमंत्रित किया गया है. 

मेडल एवं उपाधि पाने वाले विद्यार्थी प्रातः 09.30 बजे तक देंगे अपनी उपस्थिति
दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को मंचस्थ अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान किया जाएगा. मेडल पाने वाले विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था स्वर्ण जयन्ती सभागार में  निर्धारित की गई है. यूजी, पीजी और पीएचडी उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राएं इंट्री पास पर लिखित बैठक व्यवस्था के अनुसार समय पूर्व निर्धारित स्थान ग्रहण कर लें. उपाधि पाने वाले सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित परिधान (छात्र, सफ़ेद कुर्ता-पायजामा एवं छात्राएं सलवार-कुर्ता) एवं विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किये बुन्देली पगड़ी एवं स्टोल में ही सम्मिलित होंगे. यूजी (पुरूष) छात्रों और अभिभावकों हेतु बैठक व्यवस्था अभिमंच सभागार में की गई है। 
दीक्षांत समारोह आयोजन में विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स भी सहयोग करेंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान एनसीसी और अनुशासन समिति के सदस्य विभिन्न स्थानों पर अनुशासन एवं सहयोग के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.



कुलाधिपति, कुलपति, कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद सदस्यों सहित मेडल पाने वाले विद्यार्थियों ने किया पूर्वाभ्यास

दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित पूर्वाभ्यास में भाग लिया और विद्वत शोभायात्रा सहित मेडल प्रदान किये जाने की पूरी प्रक्रिया के संचालन का पूर्वाभ्यास किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कन्हैया लाल बेरवाल, कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, माननीय कार्यपरिषद सदस्यों एवं विद्यापरिषद के सदस्यों ने भी पूर्वाभ्यास में सहभागिता की.
गौर समाधि प्रांगण में किया गया दीक्षांत सामग्री का वितरण

दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के दीक्षांत पोशाक (बुन्देली पगड़ी और स्टोल) का वितरण गौर समाधि प्रांगण से किया गया. इसी स्थल पर विद्यार्थियों ने अपनी डिग्री फ़ाइल भी प्राप्त की.

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सीएम मोहन यादव 13 मार्च को सागर में: जनप्रतिंधियो और प्रशासन ने लिया तैयारियो का जायजा

सीएम मोहन यादव 13 मार्च को सागर में: जनप्रतिंधियो और प्रशासन ने  लिया तैयारियो का जायजा




तीनबत्ती न्यूज : 12 मार्च,2024
 
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 मार्च को पीटीसी ग्राउंड में रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके सागर आगमन को लेकर आज बीजेपी नेताओ और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियो का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 मार्च को दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से सागर के समीप बड़तूमा  में संत रविदास मंदिर और संग्रहालय के समीप हेलीपैड आयेंगे । मुख्यमंत्री  बड़तूमा  में संत रविदास मंदिर- संग्रहालय के निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे.  अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर का भूमि पूजन कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

केबिनेट मंत्री,विधायक,जिला अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किया



मुख्यमंत्री के प्रवास कार्यक्रम के पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, इंजी.प्रदीप लारिया,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया वआवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दूसरी बार सागर पधार रहे हैं इसको लेकर उनके स्वागत की भव्य तैयारिया की गई है अपनी बुंदेली परंपरा अनुसार उनका स्वागत होगा एवं हम सभी की ओर से सागर में राजकीय विश्वविद्यालय के शुभारंभ को लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जानकारी देते बताया की डॉ.मोहन यादव प्रात:11 बजे सागर पहुचेंगे हेलीपेड से मुख्यमंत्री सीधे कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे जहां भूमि पूजन लोकार्पण कार्यक्रमों उपरांत जनसभा को सम्बोधित करेंगे इस दौरान सागर वासियों द्वारा मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। 
स्थल निरिक्षण के दौरान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, एनजीओ प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन, मोनू जैन,गोलू श्रीवास्तव,राजेश्वर सेन,मोनू मस्त सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

प्रशासन ने लिया जायजा

कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर  दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस लाइन हेलीपैड, पीटीसी ग्राउंड, बड़तूमा में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर, ढाना हेलीपैड पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, संयुक्त कलेक्टर श्री गगन बिसेन, एसडीएम श्री गोविंद दुबे और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 13 मार्च को पीटीसी ग्राउंड से रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद वे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर भी जायेगें तत्पश्चात बड़तूमा में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर - संग्रहालय का अवलोकन भी करेंगे। इसके बाद वे ढाना स्थित हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे।
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 10 लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए : नकुल नाथ छिंदवाड़ा लड़ेंगे


कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 10 लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए : नकुल नाथ छिंदवाड़ा लड़ेंगे


तीनबत्ती न्यूज : 12 मार्च,2024

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 43 प्रत्याशी घोषित किए है। इसमें मध्यप्रदेश की 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और भिंड से फूल सिंह बरैया चुनाव लड़ेंगे। 10 में से 8 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं। छिंदवाड़ा और बैतूल सीट पर ही कैंडिडेट रिपीट किए गए हैं। कांग्रेस की मध्यप्रदेश के लिए पहली लिस्ट में किसी महिला उम्मीदवार का नाम नहीं है।


दखें : सूची

भिंड- फूल सिंह बरैया

टीकमगढ़- पंकज अहिरवार

सतना-सिद्धार्थ कुशवाह

सीधी- कमलेश्वर पटेल

मंडला - ओंकार सिंह मरकाम

छिंदवाड़ा - नकुलनाथ

देवास - राजेंद्र मालवीय

धार - राधेश्याम मुवेल

खरगोन - पोरलाल खरते

बैतूल - रामू टेकाम


देखे : पूरे 43 प्रत्याशियों की सूची






Share:

INDORE: मामूली विवाद पर 11वी के छात्र की चाकू मारकर हत्या

INDORE: मामूली विवाद पर 11वी के छात्र की चाकू मारकर हत्या


तीनबत्ती न्यूज : 12 मार्च,2024

इदौर :  मध्यप्रदेश के  इंदौर में मामूली विवाद पर कक्षा 11 वे के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दो हुई। इंदौर के बणगंगा क्षेत्र में 11 कक्षा के छात्र की पड़ोस में रहने वाले परिवार ने सिर्फ इसलिए हत्या कर दी,क्योकि रात को उसके घर का गेट बंद होने पर वह लोडिंग का सहारा लेकर गेट पर चढ़ रहा था। इस पर बाद पड़ोसियों ने आपत्ति ली और चाकू मार दिए। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने हितेश प्रजापति,महेंद्र योगी, हर्ष योगी, अशोक चौहान, अजय पंडित के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी सहित अनेक नेता बीजेपी में शामिल

राजबाग काॅलोनी में रहने वाले छात्र कोटेश्वर कक्षा 11 वीं में पढ़ता है। वह रात को घर आया था। गेट पर ताला लग गया था तो वह पड़ोसी के लोडिंग का सहारा लेकर भीतर जाने की कोशिश कर रहा था। इस बीच हितेश से उसका विवाद हो गया। उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी आ गए और कोटेश्वर से मारपीट करने लगे। हितेश ने इस दौरान चाकू से कोटेश्वर के सीने और हाथ पर वार कर दिया। बीच-बचाव करने आया कोटेश्वर का रिश्तेदार कुलदीप भी चाकू लगने से घायल हो गया। परिजन दोनों को अस्पताल ले गए, लेकिन देर रात कोटेश्वर की मौत हो गई। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा तो उन्होंने शवयात्रा निकालने से पहले सड़क पर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके मकान तोड़ने की मांग पुलिस अफसरों से करते रहे।


पेपर की तैयारी कर रहा था

मंगलवार को कोटेश्वर का पेपर था। वह शाम से भी पेपर की तैयारी के लिए पढ़ रहा था। रात को वह अपने मित्रों से थोड़ी देर के लिए मिलने गया था अौर रात को यह विवाद हो गया। कोटेश्वर तीन बहनों में अकेला भाई थीा। बाणगंगा क्षेत्र में सप्ताहभर में यह दूसरी हत्या है। इससे पहले एक व्यपारी की मामलू बात पर तीन लोगों ने हत्या कर दी थी।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

आचार्य श्री की भावना के अनुरूप सागर में बना साधिका आश्रम

आचार्य श्री की भावना के अनुरूप सागर में बना  साधिका आश्रम




तीनबत्ती न्यूज : 11 मार्च,2024
सागर : संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की 2 वर्ष पूर्व भावना थी समाज की वृद्ध महिलाओं को धर्म ध्यान करने के लिए साधिका आश्रम बनना चाहिए तीन स्थानों पर यह आश्रम बन रहे हैं सागर में इसका उद्घाटन होना था नियति का खेल ऐसा रहा की आचार्य श्री की समाधि हो गई अब इस साधिका आश्रम का नाम श्री विद्यासागर साधिका आश्रम रखा गया है ।यह बात जेष्ठ आर्यिका गुरुमति माताजी ने अपने प्रवचन में कहीं। उन्होंने कहा कि गुरुदेव ने 27 फरवरी 22 को कुंडलपुर में कहा था वृद्धा अवस्था में शरीर शिथिल होता है अतः व्रत का पालन करना हो उसके लिए यह स्थान बनाना होगा गुरुदेव के आशीर्वाद से सागर के अलावा बंडा, आरोन और महाराष्ट्र में सिरपुर में इस प्रकार का आश्रम बनकर तैयार हो रहा है है हर आश्रम में अभी 20-20 साधिकाएं हैं।
इस अवसर पर मुनि श्री आगम सागर महाराज ने कहा कि आचार्य श्री के द्वारा जो प्रकल्प शुरू हुए थे जल्दी ही पूर्ण हो जाएंगे साधिका आश्रम का उद्घाटन आज हो रहा है बाकी के प्रकल्पों पर जल्दी जल्दी पूर्ण होंगे इसके लिए पूरी समाज संकल्प है।


कार्यक्रम की शुरुआत  डॉ मोनिका सुभाष साह मुंबई ने मंगलाचरण कर की। संचालन ब्रह्मचारी नितिन भैया, दीपक भैया, धीरज भैया ने किया तीनों आश्रम से साधिकाये इस कार्यक्रम में पहुंची थी। उदासीन आश्रम के अध्यक्ष राजा भैया ने बताया कि समय सीमा के भीतर इस आश्रम का निर्माण कार्य पूरा हुआ है इसमें सागर के अलावा अनेक स्थानों कि श्रद्धालुओं ने अपने दान का उपयोग कर एक-एक कमरा को निर्मित कराया है।


आचार्य श्री की पूजन के उपरांत मुनि संघ को शास्त्र भेंट हुए दोपहर में वास्तु विधान हुआ शाम को 48 भक्तांबर दीप जलाकर पूजन हुई और रात्रि में आचार्य श्री के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि 12 मार्च को सुबह से अभिषेक शांति धारा पूजन के बाद विश्व शांति यज्ञ और फिर हवन होगा 9 बजे से मुनि संघ के प्रवचन और फिर 10:30 बजे से साधिका आश्रम में सभी साधिकाये मंगल प्रवेश करेंगी ।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

किसानों के हितों की मांग को लेकर कांग्रेस ने धरना और ज्ञापन दिया

किसानों के हितों की मांग को लेकर  कांग्रेस ने धरना और ज्ञापन दिया


तीनबत्ती न्यूज : 11 मार्च, 2024
सागर . जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में  आज कृषि उपज मंडी के बाहर देश में किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी एवं किसानों की अन्य जायज मांगों को लेकर  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से दिया गया।
 धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि किसानों ने अपनी जायज हक की लड़ाई में जब जब आंदोलन किया तो भाजपा सरकार ने उन पर हमला बोल दिया, उनका रास्ता रोका और उन्हें खालिस्तानी तथा आतंकवादी घोषित कर दिया।
   जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। इन्होंने कहा था कि हम हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देंगे, तो क्या भाजपा ने रोजगार दिया? किसानो की आय दुगनी होगी, तो क्या किसानो की आय दुगनी हुई? बल्कि आज फसल की लागत दुगनी हो गई है। किसान परेशान हालत में है।
       पूर्व विधायक तरवार सिंह लोधी ने कहा कि भाजपा हमेशा से किसान विरोधी रही है तभी उन्होंने तीन काले कानून लाने का काम किया था।
बीना ब्लॉक अध्यक्ष इंदर यादव ने कहा कि यूपीए सरकार ने किसानों के हित में बुंदेलखंड पैकेज दिया था जो किसानों के लिए जल संवर्धन के लिए था इससे कृषि का रकबा बड़ा था।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी और आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया।
धरना प्रदर्शन को रमाकांत यादव,सुरेंद्र सुहाने, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, श्रीमती रेखा चौधरी,अविनाश श्रीवास,श्रीकांत सराफ बंडा,मुकेश जैन खटोरा, बीडी पटेल रहली, ज्योति पटेल रहली, इंद्र भूषण तिवारी रजवास आदि ने संबोधित किया।
ज्ञापन का वाचन निशांत रिछारिया बंादरी ने किया  ने किया।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, गुड्डू राजा बुंदेला, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी,प्रवक्ता अवधेश तोमर संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,सैयद अशफाक खान आशु भाई जान, खुरई, संजय ब्रजपुरिया देवरी,शैलेंद्र तोमर, राकेश राय, हीरालाल चौधरी, राजा सेन  अजय प्रताप सिंह टीकाराम दीवान, रवि अहिरवार दीनदयाल तिवारी जय रैकवार बाबू मछंदर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा समीर खान, किरण लता सोनी, रेखा सोनी,केदार मास्टर, राकेश सेन बीना, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी, सागर साहू,पवन जाटव, नीरज दुबे,  सुदामा अहिरवार,संतोष सराफ बंडा,अनुज खटीक,राजकुमार चढ़ार,फूल कुंवर चढ़ार,दीनू सिंह, अहिल्या राजपूत नरयावली,रूप सिंह, पूरन लाल अहिरवार, अंकुर यादव,मेहरबान, सुल्तान कुरेशी, निलेश अहिरवार गंगाराम अहिरवार, प्रभु दयाल मिश्रा जैसीनगर, साकिर खान खुरई,दामोदर कोरी, सुरेश पंजवानी आनंद तोमर पहलाद सिंह मुहासा अरविंद सिंह लोधी,अजय सिंह राजपूत, कुंजी लड़िया,राकेश अहिरवार,संजय रैकवार, गजेंद्र सिंह लोधी, शेर सिंह लोधी, रामनिवास लोधी,  ठाकुरदास कोरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और किसान मौजूद रहे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सीएम का होगा नागरिक अभिनंदन 13 मार्च को : घर–घर पीले चावल देकर आमंत्रित करें कार्यकर्ता:गौरव सिरोठिया▪️सागर के लिए वरदान साबित होगी राजकीय विश्वविद्यालय :सांसद राजबहादुर सिंह

सीएम का होगा नागरिक अभिनंदन 13 मार्च को : घर–घर पीले चावल देकर आमंत्रित करें कार्यकर्ता:गौरव सिरोठिया

▪️सागर के लिए वरदान साबित होगी राजकीय विश्वविद्यालय :सांसद राजबहादुर सिंह 


तीनबत्ती न्यूज : 11 मार्च,2024
सागर। मुख्यमंत्री 13 मार्च दोपहर 12 बजे पी.टी.सी. मैदान में दूसरी बार सागर पधार रहें है यह दिन निश्चित रूप से इतिहास के पन्नो में दर्ज किया जाएगा क्यूंकि मान.मुख्यमंत्री जी राजकीय विश्वविद्यालय की आधारशिला के साथ कई विकास के कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण कर विकास को नई गति प्रदान करेंगे ।  यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार लोकसभा के विस्तारक आशुतोष शर्मा,प्रदेश कार्य समिति सदस्य जाहर सिंह शैलेश केशरवानी जी जिला महामंत्री श्याम तिवारी,अमित कचवाहा, शैलेंद्र ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहें।


बैठक को संबोधित करते हुए गौरव  सिरोठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सागर आगमन पर आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह इतना भव्य हो जो कई वर्षो तक याद किया जाएं। नागरिक अभिनंदन के लिए सभी पार्षद गण स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ घर–घर जाकर लोगो को पीले चावल देकर कार्यक्रम में आमंत्रित करें  सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने तैयारियों में जुट जाएं।



सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि डॉ. सर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा प्राप्त होने के पश्चात सागर के छात्र छात्राओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए मान.मुख्यमंत्री ने पिछले प्रवास कार्यक्रम के दौरान सागर में राजकीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी निश्चित ही यह सौगात सागर समेत आसपास के छात्र छात्राओं के साथ साथ अभिभावकों के लिए वरदान साबित होगी जिसके भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी सागर पधार रहे। सभी सागर वासियों का कर्तव्य हैं कार्यक्रम में पधारकर.मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करें! ।


विधायक द्वय इंजी.प्रदीप लारिया व वीरेंद्र सिंह लंबरदार ने कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।  बैठक में बुद्धी जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी ने संकल्प पत्र को लेकर बैठक में चर्चा की जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने बूथ विजय संकल्प अभियान के संदर्भ विस्तार पूर्वक जानकारी दी।बैठक का संचालन श्याम सुंदर मिश्रा व आभार लक्ष्मण सिंह ने व्यक्त किया। बैठक में जिला पदाधिकारी जनपद अध्यक्ष,पाषर्द, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण व पार्टी के  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सदगुरु म्हारे आंगना" : मुनि श्री क्षमा सागर जी समाधि दिवस पर 13 मार्च को समाधिष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को विनयांजलि▪️कबीर संगीत , जीवन शैली पर प्रदर्शनी, पारंपरिक वस्त्र पर चर्चा

"सदगुरु म्हारे आंगना" : मुनि श्री क्षमा सागर जी समाधि दिवस पर 13 मार्च   को समाधिष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को विनयांजलि
▪️कबीर संगीत , जीवन शैली पर प्रदर्शनी, पारंपरिक वस्त्र पर चर्चा

तीनबत्ती न्यूज : 11 मार्च ,2024
सागर :  मुनि श्री क्षमा सागर जी समाधि दिवस पर 13 मार्च  बुधवार को समाधिष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को विनयांजलि दी जावेगी। मैत्री समूह सागर के द्वारा भाग्योदय तीर्थ स्थित समाधि स्थल पर सर्वप्रथम प्रार्थना सभा का आयोजन सुबह सात बजे से किया गया है। जिसके पश्चात वर्णी भवन मोराजी मे सुबह साढे आठ बजे से विधान रखा गया है। दोपहर मे एक बजे से रात्रि दस बजे तक मोतीनगर चौराहा स्थित पद्माकर सभागार मे शाश्वत जीवन शैली प्रदर्शनी लगाई जा रही है। सायंकाल सात बजे से दस बजे तक सद्गुरू म्हारे आंगना  कबीर संगीत का आयोजन  किया जा रहा है। मैत्री समूह सागर से जुडे  राकेश जैन चच्चा, विवेक सिंघई, अमित चौधरी, सपना चौधरी, अर्पिता सिंघई, मनोज जैन, शशांक जैन ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान बताया कि सागर में जन्में मुनि श्री क्षमासागर जी महाराज जी की समाधि १३ मार्च २०१५ को सागर में ही हुयी। १८ फरवरी २०२४ को उनके गुरु आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जी की समाधि हुयी है। ऐसे गुरुओं को विनयांजलि देने और उनके आत्मीय स्मरण हेतु "सदगुरु म्हारे आंगना" कार्यक्रम का आयोजन मैत्री समूह, दिगम्बर जैन- समाज और अन्य सहयोगियों के साथ किया जा रहा है।

गुरु भक्ति पर केंद्रित होगा आयोजन


उन्होने बताया कि मुनि श्री के दसवे समाधि दिवस पर गुरू भक्ति पर केंद्रित कबीर संगीत मे  मालवाचंल के कालूराम बामनिया  को हाल ही मे पदमश्री राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है।  वही अंतरराष्ट्रीय गायक अरूण गोयल  भी कबीर के जीवंत मौखिक परम्परा का हिस्सा है। उन्होने बताया कि दोपहर मे जैविक खेती और शहरी किचन गार्डन पर कार्यशाला रखी गई है। जैविक खेती और गौ पालन पर छतरपुर के गांधी आश्रम से दमयंती बहन का व्याख्यान होगा। मिलेटस के स्वास्थ्य लाभ और मिलेटस को बनाने के सही तरीके पर कार्यशाला मे उदयपुर के रोहित जैन जानकारी देगे। जल संवर्धन और वर्षा जल संरक्षण पर बडवानी के रहमत भाई तकनीक सामने रखेगे।  इस अवसर पर ही अमूर्त शिल्पी,समकालीन साहित्य और मुनिश्री क्षमासागर जी, शंका समाधान पुस्तको का विमोचन किया जावेगा। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी  महाराज के समता पूर्वक समाधि पर भावपूर्ण विनयांजलि सभा मे इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार चिन्मय मिश्र भारतीय पारंपरिक वस्त्र  और आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से चर्चा पर 
 वक्तव्य रखेगे।



पद्मश्री कालूराम बामनिया की होगी प्रस्तुति
श्री कालूराम बामनिया मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में उनके संगीत में अनेक भक्ति कवियों की ध्वनि और भावना का संगम है। उन्होंने 9 साल की उम्र में ही अपने पिता, दादा और चाचा के साथ मंजीरा सीखना शुरू कर दिया था। जब वे 13 वर्ष के थे, तब वे घर छोड़ कर राजस्थान चले गये जहाँ उन्होंने 2 वर्षों के लिए भ्रमणशील मिरासी गायक राम निवास राव के गीतों की एक विस्तृत सूची को समाहित किया। हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।
श्री अरुण गोयल एक प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय गायक हैं, जो कबीर और अन्य भक्ति कवियों के गीतों को गाते हैं और मालवा, मध्य प्रदेश में कबीर के जीवंत मौखिक परंपरा का हिस्सा हैं। वह कबीर को बेहद सुंदर ढंग से समझाते हैं। वे वर्तमान में इंदौर में निवास कर रहे हैं। उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

शाश्वत जीवन शैली प्रदर्शनी

आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज का कहना था इंडिया को भारत बनाना है पर भारत सिर्फ नाम कहने से काम नहीं चलेगा, भारत के नाम में जो भा है वह ज्ञान है उसे हमें वापस जीवन में लाना है इस भारतीय ज्ञान को जो लोग आम जन तक लाने में लगे हैं, उन लोगों से बातचीत और उनके कार्यों की प्रदर्शनी है शाश्वत जीवन शैली प्रदर्शनी। यह प्रदर्शनी दोपहर 01 बजे से रात्रि 10 बजे तक सभी के लिए ओपन रहेगी है। प्रदर्शनी में कार्यशाला होगी और पुस्तकें होंगी।

 जैविक खेती और शहरी किचन गार्डन पर कार्यशाला -1:00 से 2:00 बजे

देसी बीज : आजादी से पहले देश में 2 लाख तरह के चावल थे उसमें से आज कुछ 2000 तरह के चावल ही बचे हैं बाकी 99% चावल किस्में विलुप्त हो गई। अभी बची किस्मों को बचाने के लिए महेश शर्मा जी जैसे कुछ लोगों ने अपना जीवन लगा रखा है, उन्ही में से कुछ 400 तरह के देसी चावल और मोटे अनाज (मिलेट्स) की प्रदर्शनी जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के माध्यम से

महेश शर्मा जी सन 2003 से "जन स्वास्थ्य सहयोग" बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के साथ 70 गांवो में बैगा आदिवासियों के साथ काम करते है इसके साथ ही 100 बेड का अस्पताल भी गनियारी में है जहा वहा के ओ पी डी मे रोज 250 से 300 मरीज आते है जिन्हे दवाई के साथ जैविक खेती ओर मोटे अनाज (मिलेट्स) उगाने और खाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। संस्था ने वहा के 400 देसी विलुप्त होते धान के बीजों को भी संरक्षित किया है। महेश शर्मा जी 2017 से अनुपपुर के पास एक गाव में अपनी स्वयं की जमीन पर कोदो, कुटकी, रागी की सफल खेती कर रहे है और दूसरे किसानों को भी इन मिलेट्स की खेती के लिए तैयार कर रहे है।
▪️जैविक खेती और गौ पालन: छतरपुर के गांधी आश्रम से दमयंती बहन से जैविक खेती, देसी किचन गार्डन के बारे में जानेंगे।

▪️ मिलेट्स के स्वास्थय लाभ और मिलेट्स को बनाने के सही तरीके पर कार्यशाला-2:00 से 3:00 बजे उदयपुर के बेनीयन रुट्स के रोहित जैन से जानेंगे मिलेट्स और मेडिसिन फ्री लाइफ के बारे में जानेंगे।
▪️ आत्मीय स्मृतियां- आचार्यश्री विद्यासागर जी पर वक्तव्य दोपहर 3 बजे 5 बजे तक

▪️भारतीय पारंपरिक वस्त्र और आचार्य श्री विद्यासागर जी से चर्चा पर चिन्मय मिश्र जी का व्याख्यान

 देसीकपास हमारे देश में कई लोग देसी कपास के सूत के कपड़े के उद्योग से जुड़े थे। कपड़ा ऐसा था जो शरीर और
पर्यावरण दोनो के लिए अच्छा था, इसीलिए आचार्थी ने हथकरघा पर जोर दिया। उन्ही कपड़ों के सुताई, बुनाई, प्राकृतिक रंगाई और छपाई को ले कर हमारे देश में 30 वर्षों से कार्य कर रहे चिन्मय मिश्र  से जानेंगे कपड़े की कहानी उन्ही की जुबानी। 
श्री चिन्मय मिश्र  इंदौर में वरिष्ठ पत्रकार हैं। वर्तमान में विनोबा भावे द्वारा सन 1936 में स्थापित, ग्राम
सेवा मंडल, गोपुरी, वर्धा के अध्यक्ष हैं। वह नर्मदा आंदोलन जैसे क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक आंदोलनों से निकटता से जुड़े रहे हैं। वह सर्वोदय प्रेस के कार्यकारी संपादक रहे हैं और राज्य में सर्वोदय मंडल के प्रमुख हैं। वह दैनिक समाचार पत्रों में उभरते मुद्दों पर नियमित रूप से लिखते हैं। मध्यप्रदेश आदिवासी लोक कला अकादमी के लिए वर्ष 1991 से लोक एवं आदिवासी कलाओं के क्षेत्र में कार्य किया है। भारतीय पारंपरिक वस्त्र परंपरा पर 10 वर्षों तक संकलन और 300 केंद्रों का अध्ययन कर "अंकन" और "तंतुजा" जैसी भारतीय पारंपरिक वस्त्र की छपाई और बुनाई पर पुस्तक लिखी।

▪️जल संवर्धन और वर्षा जल सरक्षण पर कार्यशाला-5:00 से 6:00 बजे

आचार्य श्री हमेशा जल संवर्धन के लिए कहते थे, उनका कहना था भारत में नदियों को लोग इसलिए पूजते हैं क्योंकि वह निरंतर बहती है तो उसका पानी शुद्ध रहता है और वह जन कल्याण करती है, पर आज नदिया सूखती जा रही और जो बची है वो प्रदूषित हो चुकी है। नर्मदा नदी के पानी के जल संवर्धन पर कार्य करें बड़वानी - से मंथन अध्यन केंद्र के रहमत भाई से जानेंगे जल संवर्धन की तकनीक।
▪️ भारतीय ज्ञान पर छपी कई दुर्लभ किताबो को ले कर आ रहे है इंदौर से बेनीयन ट्री पब्लिकेशन

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive