बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही


सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ जिले के बल्देवगढ़ के एक पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। नामांतरण आदेश को कम्प्यूटर में फीड कराने के एवज में रिश्वत ली जा रही थी।
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि कार्यालय में  आवेदक राहुल राय पिता गोपाल प्रसाद राय उम्र 28 वर्ष निवासी केलपुरा बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई थी । जिसमे आरोपी कन्हैयालाल मोधिया पिता मोहनलाल मोधिया उम्र 49 वर्ष निवासी गांधीग्राम जतारा पटवारी हल्का नंबर 24 बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ द्वारा नामांतरण हेतु दिए गए पटवारी प्रतिवेदन एवं नामांतरण  आदेश को कंप्यूटर में दर्ज करने के एवज में दस हजार की रिश्वत की मांग की थी । 

*
*

*

आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने तहसीली बल्देवगढ़ के सामने आरोपी का प्राइवेट ऑफिस ठाकुर के मकान में रँगे हाथों पकड़ा।इस कार्यवाई में निरीक्षक श्रीमती मंजू सिंह,  निरीक्षक अभिषेक वर्मा एवं विपुस्था स्टाफ सागर शामिल था। 
Share:

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सागर जिले के यातायात की कमान महिला पुलिस ने संभाली

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सागर जिले के यातायात की कमान महिला पुलिस ने संभाली
सागर।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्‍यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक के निर्देशन मे सागर जिले के थानों मे महिला पुलिस को यातायात की कमान सौपी गई जिसमे लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया गया इसके अतिरिक्‍त सभी थाना प्रभारी, अपने महिला बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र के स्‍कूलों मे जाकर छात्राओं एवं उपस्थित महिला स्टाफ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे मे जानकारी प्रदाय की गई। महिला संबंधी अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया साथ ही महिलाओं को सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि को उपयोग करने में सावधानी बरतने एवं सोशल मीडिया से संबंधित हो रहे अपराधों से बचने हेतु उपाय बताये साथ ही यदि उनके साथ कोई घटना होती है तो किस प्रकार पुलिस सहायता प्राप्‍त हो सकती है इस बारे मे विभिन्‍न माध्‍यमों के बारे मे जानकारी दी गई।





थाना प्रभारियो द्वारा महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा के संबंध में भी आईपीसी में कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई एवं साइबर संबंधी अपराध जो कि तेजी से समाज मे फ़ैल रहे है उनसे कैसे बचा जा सकता है इस पर प्रकाश डाला तथा अगर कोई सायबर से संबंधित अपराध आपके साथ हो जाये तो आप कैसे पुलिस की मदद ले सकते है इससे संबंधित कानूनी  प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
Share:

बीएमसी की प्रभारी एचओडी डॉ. जाग्रति किरण नागर भोपाल में सम्मानित★ महिला दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री व अन्य अधिकारियों ने बेहतर सेवाओं के लिए किया सम्मान

बीएमसी की प्रभारी एचओडी डॉ. जाग्रति किरण नागर भोपाल में सम्मानित

★  महिला दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री व अन्य अधिकारियों ने बेहतर सेवाओं के लिए किया सम्मान 

सागर। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन लक्ष्य के तहत सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑब्स एंड गायनी विभाग की प्रभारी एचओडी डॉ. जाग्रति किरण नागर को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। आयोजन में बीएमसी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 



बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और  जिला अस्पताल का मैटरनिटी विंग लक्ष्य के लिए सम्मानित हुआ भोपाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बीएमसी की मेटरनिटी विंग में उल्लेखनीय कार्य के लिए एचओडी डॉ जाग्रति किरण नागर का सम्मान किया। 

जानकारी अनुसार जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज को सम्मानित किया गया। एसएनसीयू की रंजना अहिरवार नर्सिंग ऑफिसर को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत  जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों की कोविड 19 के दौरान स्क्रीनिंग कार्य एवम् बच्चों का चिन्हांकन किया।
संयुक्त संचालक डॉक्टर नीना गिडियन भी भोपाल में सम्मानित की गईं, उन्हें और टीम सागर, दमोह, पन्ना और बीएमसी सागर के लिए लक्ष्य को हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. नागर ने इस सम्मान को अपनी टीम को समर्पित किया। 





संभाग की टीम भी सम्मानित
डॉक्टर नीना गिडियन ने बताया कि एनएचएम के लक्ष्य प्रोग्राम से अस्पतालों की प्रसूति विभाग मजबूत होगा जिससे मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु दर कम हो। दमोह और पन्ना ने भी ये अवार्ड प्राप्त किया है। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक डॉक्टर नीना गिडियन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बौद्ध, सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललिता पाटिल, एमएनएच कोऑर्डिनेटो शर्ली कुरियन, रंजना अहिरवार नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे और सम्मानित हुए।
Share:

SAGAR : सड़कों पर उपलब्ध जगह का पूरा उपयोग करें: कलेक्टर★ स्मार्ट रोड फेस-2 में चयनित सड़कों के प्रस्तावित क्रॉस सेक्शन डिजाइन की हुई समीक्षा

SAGAR :  सड़कों पर उपलब्ध जगह का पूरा उपयोग करें: कलेक्टर
★  स्मार्ट रोड फेस-2 में चयनित सड़कों के प्रस्तावित क्रॉस सेक्शन डिजाइन की हुई समीक्षा

सागर।  सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट रोड फेस-2 के तहत चयनित सड़कों में पीलीकोठी से कगदयाऊ घाटी, डिम्पल पेट्रोल पंप, अप्सरा अंडरब्रिज होकर अंबेडकर तिराहा तक सुव्यवस्थित सड़क के निर्माण सहित अन्य सड़कों के प्रस्तावित क्रॉस सेक्शन डिज़ाइन की समीक्षा कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में की। इस दौरान निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, एसई श्री अजय शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।




कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में निर्माण एजेंसी द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावित क्रॉस सेक्शन डिज़ाइन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सुव्यवस्थित सड़क के लिए सड़क की चौड़ाई बहुत महत्वपूर्ण हैं। अतः सड़क के दोनों ओर उपलब्ध स्थल का पूरा उपयोग करते हुए सड़क के क्रॉस सेक्शन तैयार करें। जहाँ 24 मीटर चौड़ाई मिल रही है, वहाँ डिवाइडर की चौड़ाई भी ज्यादा रखें। इस पर प्लांटेशन प्लान करें, जिससे सड़क की सुंदरता और बढ़ेगी। आवश्यकतानुसार एवं स्थल उपलब्धता के हिसाब से पार्किंग, पाथवे, रोड साइड ग्रीनरी और स्ट्रीट फर्नीचर की व्यवस्था करें। ड्रेन का निर्माण करते हुए बेहतर सड़कों की सौगात दें।
बैठक में स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, पीएमसी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

पार्किंग स्थलों के पास ड्रेन व डक्ट की ऊंचाई सड़क के बराबर रखें★ स्मार्ट सिटी सीईओ ने स्मार्ट रोड-2 का निरीक्षण कर निर्देश दिए

पार्किंग स्थलों के पास ड्रेन व डक्ट की ऊंचाई सड़क के बराबर रखें
★ स्मार्ट सिटी सीईओ ने स्मार्ट रोड-2 का निरीक्षण कर निर्देश दिए

सागर।  सड़क किनारे जिन स्थानों पर पार्किंग बनाई जाना है, वहाँ ड्रेन और डक्ट की ऊंचाई सड़क के बराबर रखें। ताकि नागरिक सुगमता से वाहनों को पार्किंग एरिया में ले जाकर पार्क कर सकें। ये निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने मंगलवार को स्मार्ट रोड-2 की निर्माण एजेंसी और इंजीनियर्स को दिए। वे प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जहाँ बड़े पार्किंग एरिया हैं, वहाँ सड़क और पार्किंग को कनेक्ट करने के लिए रास्ता लगभग 4-5 मीटर रखें, जिससे वाहनों को आसानी से लाया ले-जाया जा सके। इसके साथ ही स्मार्ट रोड से जुड़ने वाली अन्य सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी की व्यवस्था करें। ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 
सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि सड़क के डामरीकरण कार्य में सफाई रखें। डामरीकरण होने के पश्चात तत्काल अतिरिक्त मटेरियल को हटाएं। उन्होंने बरिया तिगड्डा के पास बने नाले में कल्वर्ट बनाने का काम शीघ्र प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी, पीएमसी और निर्माण एजेंसी के इंजीनियर्स और प्रतिनिधि मौजूद थे।
Share:

सांची दूध की शुद्धता को मिल्क पार्लरों पर कर संकेगे जांच★ साँची दूध के भी बढ़ेंगे दाम★ बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ सागर तीन करोड़ के मुनाफे में, साँची के प्रोडक्ट गुणवत्तापूर्ण,★बकरी का दूध भी मिलेगा

सांची दूध की शुद्धता को मिल्क पार्लरों पर कर संकेगे जांच
★ साँची दूध के भी बढ़ेंगे दाम
★ बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ सागर तीन करोड़ के मुनाफे में, साँची के प्रोडक्ट गुणवत्तापूर्ण,
★बकरी का दूध भी मिलेगा

सागर।  बुन्देलखण्ड  सहकारी दुग्ध संघ सागर ने पिछले पांच सालों में अच्छी प्रगति की है। इस समय तीन करोड़ के मुनाफे में है। बेहतर क्वालिटी के चलते लोगो का भरोसा अब साँची के प्रोडक्ट पर हो चला है 
सागर सम्भाग के अलावा ललितपुर, झाँसी और अशोकनगर में भी इसकी पहुचं हो गई है। दूध में शुद्धता का परीक्षण के लिए अत्याधुनिक लेब है । इसके साथ ही मिल्क पार्लरों पर दूध की शुद्धता नापने स्ट्रिप रखी जा रही है। उपभोक्ता इनका उपयोग कर सकता है। 

संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश विजयवर्गीय ने बताया कि पिछले 5 साल में बुंदेलखंड दुग्ध सेवा समिति ने पर्याप्त प्रगति की है। वर्तमान में 26 स्थाई कर्मचारी अधिकारियों के भरोसे यह संयंत्र संचालित हो रहा है। लगभग 5 करोड रुपए की लागत की मशीनरी के माध्यम से यह संयंत्र शुरू हुआ था। 
आरएस कटिंग व अन्य व्यवस्थाओं के चलते इस प्लांट की कीमत 10 करोड़  हो गई है। वर्तमान में 686 समितियों के जरिये करीब 40 हजार लीटर दूध संग्रह हो रहा है। रोजाना 30000 लीटर दूध  सप्लाई करने का प्रावधान संयंत्र में है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इसके साथ ही पेड़ा, घी,दही, लस्सी, श्री खण्ड,पनीर, बटर, छेना रबड़ी मठा आदि बाजार में उपलब्ध कराए जा रहे है। इसके लिए 65 मिल्क बूथ चलाये जा रहे है। 22 केंद्र सागर शहर में संचालित है। केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। ग्राहकों को बकरी का दूध जबलपुर से और आईसक्रीम इंदौर से मंगाई जा रही है। 


सीईओ राजेश विजयवर्गीय बताते है कि साँची के प्रोडक्ट अन्य कम्पनियों के मुकाबले में है। गुणवत्त्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है। मिलावट पर सख्ती है। इसके अलावा पशुपालकों को पशुओं की खुराक के लिए भी एक बेलेंस आहार मुहैया कराया जा रहा है। ताकि दुधारू पशु स्वस्थ्य रहे। इसका प्लांट भी सिरोज़ा में ही लगा हुआ है।
उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड अंचल में अभी भी पैक्ड मटेरियल का प्रचलन कम है। महानगरों के मुकाबले। इस कारण बिजनेस कम है। लेकिन धीरे धीरे बाजार उठ रहा है। 
इस महीने से दूध के दाम बढ़ाये जा सकते है। अन्य कम्पनियों ने दाम बढा दिए है। 



कब्ट्रोल रूम से होता है प्लांट आपरेट

दुग्ध प्लांट के इंचार्ज हेमराज सिंह पटेल 
ने पूरे प्रणाली से अवगत कराते हुए बताया कि एक कंट्रोल रूम बना है। जहाँ से मॉनिटरिंग और प्लांट आपरेट होता है। सबसे पहले समितियों से आने वाले दूध की टेस्टिंग होती है। इसके लिए लेब बनी है। मिलावटी दूध कम ही आता है। इस अंचल में नमक और शक्कर की शिकायतें मिलती है। जिनकी खरीदी नही की जाती है। प्लांट इंचार्ज  हेमराज के अनुसार सीजन आता है तो अलग अलग प्रोडक्ट्स की खपत  बढ़ती है। डिमांड के अनुसार इनको बनाया जाता है। साँची के कई उत्पाद ब लोकपिय होने लगे है। जैसे दही, श्री खण्ड लस्सी आदि की खपत गर्मियों में बढ़ती है। उसी के मुताबिक प्लांट चलता है। जब से नकली दूध या  मिलावट की घटनाएं सामने आने से साँची की शुध्दता  के कारण साख और व्यापार बढा है। यूपी के झांसी और ललितपुर तक हमारा दूध जाता है। सागर सम्भाग के अलावा।

मिल्क पार्लरों पर स्ट्रिप से जांचे शुद्धता

प्लांट के लेबोरेट्री इंचार्ज बालसिंह गहलोत  बताते है कि लेब में दूध का परीक्षण तो होता है। यदि कहीं कोई शिकायत साँची दूध में मिलती है तो उसका पैकेट भिजवा दे । यहां परीक्षण हो जाएगा। इसके अलावा अब ग्राहक मिल्क केंद्रों पर भी दूध की शुद्धता की जांच टेस्टिंग स्ट्रिप के जरिये कर सकता है । 




        दूध के जांचने की विभिन्न स्ट्रिप

इसके लिए शहर के आठ केंद्रों पर स्ट्रिप उपलब्ध कराई गई है। इनकी कीमत 5 रुपये रखी गई है। गहलोत के अनुसार 9 तरह की मिलावट सामान्य तौर पर होती है। जिसकी टेस्टिंग स्ट्रिप आती है। इनको  मुहैया कराया गया है। 


 
Share:

SAGAR :हाथ ठेले पर बीच सड़क पर नहीं कर सकेंगे धंधा, होंगे जब्त★ऑटो और आपे यूनियन अध्यक्ष स्टॉपेज हेतु दस दिवस में देंगे चिन्हित स्थानों की सूची★ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

SAGAR :हाथ ठेले पर बीच सड़क पर नहीं कर सकेंगे धंधा, होंगे जब्त
★ऑटो और आपे यूनियन अध्यक्ष स्टॉपेज हेतु दस दिवस में देंगे चिन्हित स्थानों की सूची
★ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

सागर ।अब हाथ ठेला वाले मस्जिद के चारों ओर की सड़कों पर खड़े होकर व्यवसाय नहीं कर सकेंगे। ऐसा करने पर उनका सामान उनकी निर्धारित दुकान पर रखकर उनका ठेला हमेशा के लिए जप्त कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त फल एवं सब्जी विक्रेताओं को भी उनकी निर्धारित आवंटित दुकानों में ही व्यवसाय करना होगा। इसके साथ ही ऑटो और आपे यूनियन अध्यक्ष स्टॉपेज हेतु दस दिवस में देंगे चिन्हित स्थानों की सूची देंगे जिससे वे निर्धारित स्थानों पर ही खड़े होंगे
एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सकेगा। उक्त निर्णय जिला सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक में सांसद श्री राज बहादुर सिंह की अध्यक्षता में लिए गए।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ,नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी, श्री देवेंद्र प्रताप सिंह अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, डीएसपी ट्राफिक श्री संजय खरे, उपायुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त परिवहन अधिकारी श्री उमाशंकर रावत, श्री सुरेंद्र सिंह गौतम, बस ऑपरेटर संघ के श्री अतुल दुबे, श्री मिश्री चंद्र गुप्ता, श्री पप्पू तिवारी, श्री नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, श्री परमिंदर सिंह सहित बस, ट्रक, चैंपियन, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अब मस्जिद के चारों तरफ तीन बत्ती से मस्जिद, मस्जिद से विजय टॉकीज रोड ,मस्जिद से कीर्ति स्तंभ ,मस्जिद से राधा चौराहा सड़कों पर हाथ ठेला व्यवसायी, व्यवसाय नहीं कर सकेंगे। उनके हाथ ठेले सख्ती के साथ जप्त किए जाएंगे। इसके साथ ही हाथ ठेले पर एवं खुले  में फल , सब्जी विक्रेता भी  व्यवसाय नहीं कर सकेंगे। उन्हें उनके लिए निर्धारित किए गए स्थान पर आवंटित दुकानों में ही  व्यवसाय करने की पात्रता होगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय रोड पर बीच घाटी पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर को भी हटाया जाएगा। बैठक में स्मार्ट सिटी के द्वारा तैयार की जा रही स्मार्ट सड़कों पर तैयार होने के पश्चात स्पीड गवर्नर भी लगाए जाएंगे जिससे दुर्घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी।बैठक में शहर में प्रवेश कर रहे भारी वाहनों के संबंध में स्पष्ट चर्चा एवं उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध धारा 188 के तहत् कार्यवाही किये जाने पर सहमति बनी।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि, एक बार पुनः सभी जगह के कैमरों को चैक कर लिया जाये एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि जो कैमरे लगे है, वे फोटो को स्पष्ट रूप से दर्शित करने में सक्षम हैं।शहर में कार्यरत निर्माण एजेंसियां, जो अभी सड़क पर कार्य कर रही हैं उन्हें निर्माण के दौरान सुरक्षात्मक एवं निर्देशातम्क बोर्ड और सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने के निर्देश हैं। निर्माण एजेंसी द्वारा ऐसा न करने पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए।  

बैठक में बताया गया कि, शादी के मुहूर्त के दौरान सभी होटल मैरेज हॉल मुख्य मार्गों पर ही वाहन खड़े कराते है इनके पास पर्याप्त वाहन पार्किंग नहीं है जिसके कारण रोड पर अव्यवस्था होती है
अतः इनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र ही स्पष्ट आदेश एवं गाइडलाइन जारी की जाएगी।सांसद श्री सिंह ने निर्देश दिए कि, मुख्य मार्गों के सभी जक्शन प्वाइंटो पर अम्बर लाइट अनिवार्य रूप से लगायी जाये, जिससे वाहन चालकों को दूर से रेड अम्बर लाईट दिख जाये और वे सजग हो जावे। यह कार्य टोल रोड़ों पर तो अनिवार्यतः पूर्ण किया जाये। इसके साथ ही जहां-जहां भी ब्लैक स्पॉट हैं वहां मुख्य मार्ग पर मिलने वाली ग्रामीण सड़क पर स्पीड ब्रेकरों का निर्माण एवं आवश्यक रूप से ब्लिंकर व प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि, स्पीड लिमिट के बोर्ड शहरों में एवं शहर के बाहरी मार्गों पर लगाया जाना आवश्यक है। जक्शन प्वाइंट, भीड़भाड़ वाले चौराहों, दुर्घटना जनित क्षेत्रों के बिल्कुल नजदीक में सूचनात्मक बोर्ड न लगाकर सूचनात्मक बोर्ड ऐसे स्थानों के 100-150 मीटर पहले या फिर रोड सेफ्टी नार्म्स का पालन करते हुये लगाये जाएं।
Share:

संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता : पद्मश्री संतोष यादव★ डॉ गौर विवि में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन

संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता :  पद्मश्री संतोष यादव

★ डॉ गौर विवि में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन


सागर. 08 मार्च. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में डॉ हरिसिंह गौर विश्विद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में ‘ब्रेक द बायस’ थीम पर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव थीं. केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने वीडियो संदेश के माध्यम से समारोह को संबोधित किया. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और बुंदेलखंड रत्न पुरस्कार विजेता डॉ. श्रीमती मीना पिंपलपुरे, राज्य महिला आयोग, म.प्र. की पूर्व अध्यक्ष डॉ. लता वानखेड़े, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निष्ठा जसवाल, गलगोटिया विश्वविद्यालय, नोएडा की कुलपति प्रो. प्रीति बजाज, ढाका विश्वविद्यालय, बंगलादेश की प्रो. हामिदा खानम ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम से उपस्थित रहीं.

 

संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता- पद्मश्री संतोष यादव

मुख्य अतिथि पद्मश्री संतोष यादव ने कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य स्वस्थ रहना होना चाहिए. आज पूरी दुनिया कई तरह की समस्याओं से जूझ रही है. ऐसे में हमें भय और प्रेम के सत्य को जानना बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति का कोई विकल्प नहीं है.  बिना संकल्प के हम किसी उद्देश्य की प्राप्ति नहीं कर सकते. जीवन की समस्याएं हमें अनुभव देते हैं इससे हमारा विवेक जागृत होता है. आज पर्यावरण, वायरस, युद्ध जैसी चुनौतियाँ हमारे सामने हैं. एक महिला यदि छह ले तो दुनिया बदल सकती है. उन्होंने कहा कि मातृशक्ति से ही सृष्टि का अस्तित्व है. माँ पर बहुत जिम्मेदारी होती है. गर्भधारण से लेकर बच्चे की अच्छी परवरिश और एक राष्ट्र का जिम्मेदार नागरिक माँ ही बना सकती है. उन्होंने पंचतत्त्व से रचित शरीर की शुद्धता पर भी बल दिया.

 

राष्ट्र नवनिर्माण में महिलाओं की अग्रणी भूमिका- स्मृति ईरानी 

कार्यक्रम में केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में महिलाओं के त्याग, साहस, बलिदान और संघर्ष की चर्चा की जा रही है. भारत सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए संकल्पबद्ध है. आज मुद्रा जैसी योजनाओं में महिलाओं की 70 प्रतिशत भागीदारी है स्टैंड अप योजना में उनकी भागीदारी 80 प्रतिशत है. यह इस बात के प्रमाण हैं कि देश की बेटी सशक्त हो रही है. भारत की महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और राष्ट्र के नवनिर्माण में भागीदारी कर रही हैं. शिक्षा एवं अन्य नीतियों में भी समानता और सशक्ति करण को बढ़ावा मिला है। 

 

महिलाओं को अपनी क्षमता पहचानने की आवश्यकता- मीनाताई पिम्पलापुरे

प्रसिद्ध समाजसेवी और बुंदेलखंड रत्न पुरस्कार से सम्मानित मीनाताई पिंपलापुरे ने कहा कि महिला दिवस महिलाओं के संघर्ष, बलिदान और उनके त्याग को याद करने का दिन है. उन्हीं के कारण आज महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिला है. अभी भी दुनिया के अधिकाँश हिस्सों में यह संघर्ष जारी है. जब तक महिलाओं को बराबरी का दर्जा नहीं मिलता तब तक हम बेहतर दुनिया नहीं बना सकते है. समाज को बहुत सारे पूर्वाग्रहों को तोडना होगा. हाल के वर्षों में समाज की पुरुषवादी मानसिकता में बदलाव आया है और यह इस बात का सूचक है कि हम एक नए समाज को गढ़ रहे हैं. आज महिलाओं को अपनी क्षमताएं पहचानने की आवश्यकता है. वे हर क्षेत्र में पदार्पण कर रही हैं और वे ही एक समतामूलक समाज का निर्माण कर सकती हैं.

 

हमें पूर्वाग्रह तोड़ने ही होंगे, तभी महिलाओं की उन्नति संभव- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विभिन्न आंकड़ों से हमें पता चलता है कि महिला और पुरुष में कितना भेद है. उन्होंने कहा कि जिस तरह सफल पुरुष के पीछे महिला का योगदान होता है,  उसी तरह सफल महिला के पीछे पुरुषों का भी सहयोग होता है. एक महिला के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रक्रिया को जानना बहुत ही आवश्यक है. उन्होंने कहा कि महिलाएं कभी निर्बल नहीं रहीं. वे हमेशा से सशक्त थीं और आज भी हैं. लेकिन सशक्त महिलाओं की संख्या कम है. आज महिला साक्षरता के आंकड़े कम हैं. सबसे पहले हमें इसे बढ़ाना होगा. पूर्वाग्रहों को तोड़ने के लिए हमें अपनी क्षमता की पहचान करनी होगी. हमें सर्वश्रेष्ठ होने और करने के सपने देखना चाहिए. पिछले 4-5 दशकों में महिला शिक्षा के दृष्टिकोण को लेकर काफी बदलाव आया है. महिलाओं को हमेशा ऊंचे सपने देखने चाहिए और जो कुछ वे कर रही हैं उसे भी न्यायोचित ढंग से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमे अपने क्षेत्र में सफलता अवश्य मिलेगी बस हमें अंदर से प्रयास करने की आवश्यकता है। जब हर दिन महिला दिवस के रूप में मनाया जाएगा तब असल मायने में महिलाओं की उन्नति दिखाई देगी. 

 

लैंगिक असमानता महिलाओं के विकास में बाधक- प्रो. नौटियाल  

मुख्य वक्ता प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान में ऐसे बहुत से अवसर हैं जिनसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में सुधार होगा। उन्होंने भारत में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी का विस्तृत आंकडा प्रस्तुत किया. उन्होंने न्यायालयों में महिलाओं की कम संख्या पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने विभिन्न आंकड़ों के माध्यम से लैंगिक समानता के मुद्दे को भी रेखांकित किया साथ ही सम्मिलित विकास की बात की जिससे महिलाएं हर क्षेत्र में ऊपर उठ सके। उन्होंने कहा कि एक महिला के पास भी उतने ही अधिकार होने चाहिए जितने पुरुष के पास हैं । उन्होंने हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे आने के अवसर देने की वकालत की और कहा कि हमें इस तरह का वातावरण बनाना होगा जिससे महिलाएँ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें.

 

बदलाव के लिए सिर्फ क़ानून पर्याप्त नहीं, मानसिक बदलाव जरूरी- प्रो. जसवाल 

प्रो. निष्ठा जसवाल ने कहा कि जब हम पूर्वग्रहों को तोड़ने की बात करते हैं तब हमें महिला-पुरुष के आपसी प्रतिस्पर्धा को तोड़ने के बारे में भी सोचना चाहिए। आज हमें महिलाओं की शिक्षा पर ध्यान देने की ज़रूरत है। काबिलियत के बाद भी आज महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ता है। उन्होंने लैंगिक समानता और भेदभाव की चर्चा करते हुए कई न्यायालय केस का जिक्र किया और कहा कि कानून के द्वारा हम पूर्वाग्रह को नहीं तोड़ सकते। सिर्फ मानसिकता में बदलाव लाने से ही पूर्वाग्रहों को तोड़ा जा सकता है।

 

 

सम्मिलित प्रयासों से ही आगे बढ़ सकती हैं महिलाएँ- प्रो. हामिदा

प्रो हमीदा खानम ने कहा कि महिलाओं का विकास सिर्फ नारीवादी आंदोलन के कारण नहीं उसमें हुए सम्मिलित प्रयासों से हुआ है। कोविड के दौरान संसाधनों की कमी के चलते हुए सबसे ज्यादा महिलाओं ने संघर्ष किया। महिला स्वास्थ में मानसिक और शारीरिक स्वस्थ की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को रिप्रोडक्टिव आजादी की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि महिला होने का सही अर्थ तभी मालूम होता है जब हम अपनी क्षमताओं की पहचान कर सकें। उन्होंने कहा कि महिला ईश्वर का खूबसूरत तोहफा है और वह हर परिस्थिति में खूबसूरत है।

 

व्याख्यान उपरान्त परिचर्चा-सत्र में आईआईएलएम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम की कुलपति प्रो. सुजाता शाही, पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर सोलापुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मृणालिनी फडणवीस, जीएच रायसोनी विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा (म.प्र.) की कुलपति प्रो. मीना राजेश ने अपने विचार प्रस्तुत किये. प्रो. सुजाता ने कहा कि महिलाएं सभी की प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास में महिलाओं को सम्मान दिया गया है क्योंकि वो विज्ञान, दर्शन और उपचार में आगे थी। इतिहास गवाह है कि समय के साथ महिलाओं की स्थिति खराब हुई है। उन्होंने कहा कि जब सभी साथ में काम करते हैं तभी आर्थिक उन्नति होती है इसलिए बेहतर कल के लिए लैंगिक समानता जरूरी है इसके लिए प्रयास होने चाहिए। प्रो. मृणालिनी फडणवीस ने कहा कि सत्ता में रहने के लिए समान अवसर मिलने चाहिए। सत्ता में आने के लिए महिलाओं को कुशल नेतृत्व में आने की ज़रूरत है। वर्तमान में महिलाएं अन्य क्षेत्र में ज्यादा हैं। उन्होंने महिलाओं की आंतरिक और बाह्य शक्ति को विस्तार से समझाया. प्रो. मीना राजेश ने महिलाओं की उच्च शिक्षा के बारे में बात करते हुए कहा कि हमें निजी और व्यावसायिक दुनिया में सामंजस्य स्थापित करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि महिला  सीमित संसाधन में बेहतर काम कर सकती है और यह हर महिला की आंतरिक क्षमता होती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं काम श्रम के फल या निष्कर्ष के बजाए काम की प्रक्रिया पर ज्यादा ध्यान देती हैं जिससे बेहतर परिणाम आते है। उन्होंने कहा कि शिक्षक व्यवसाय महिला के लिए अनुकूल है क्योंकि एक महिला ही बेहतर शिक्षक हो सकती है. 

 

कार्यक्रम की मुख्य संयोजक प्रो. जनक दुलारी आही स्वागत वक्तव्य दिया. संचालन प्रो. अनुपमा कौशिक ने किया और प्रो. निवेदिता मैत्रा ने आभार वक्तव्य दिया. कार्यक्रम के अंत में महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विश्वविद्यालय महिला समाज की विभिन्न गतिविधियों पर केंद्रित वृत्तचित्र का भी प्रदर्शन किया गया.

 

वजूद है..... थीम पर मूक अभिनय की प्रस्तुति

विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद् के विद्यार्थियों ने हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ आशुतोष द्वारा लिखित और समन्वयक डॉ राकेश सोनी द्वारा निर्देशित  ‘वजूद है....’ थीम पर ‘मूक अभिनय’ की प्रस्तुति दी.

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और महिला समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. 

Share:

Archive