बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नए साल में सभी सुविधाओं के साथ होगा डेरी विस्थापन.शैलेंद्र जैन▪️पशुपालकों के साथ डेयरी विस्थापन स्थल का निरीक्षण

नए साल में सभी सुविधाओं के साथ  होगा डेरी विस्थापन.शैलेंद्र जैन


▪️पशुपालकों के साथ डेयरी विस्थापन स्थल का निरीक्षण 


सागर। विधायक शैलेंद्र जैन आज पशुपालकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ हफसिली स्थित डेरी विस्थापन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे, उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पशुपालकों द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन से डेरी विस्थापन को लेकर अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुलाकात की थी, जिसके संबंध में विधायक जैन ने निर्माण स्थल पर चलकर चर्चा करने की बात कही थी इसी के परिपालन में पशुपालकों के साथ विधायक जैन खुरई रोड हफसिली स्थित डेरी विस्थापन स्थल पर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का मुआयना किया। यहां पर पशुपालकों के लिए भिन्न भिन्न साइज के लगभग 400 प्लॉट रखे गए हैं जो पशु धन की संख्या के आधार पर आवंटित किए जायेंगे।
पशुपालकों द्वारा विधायक जैन के समक्ष अपनी मांगे रखते हुए बताया कि अभी मुख्य रोड तो सीसी बनाई गई है, परंतु साइड रोड डब्ल्यूएमएम की बनाई गई है, जिसके कारण बारिश के समय यहां पर काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा और स्थिति खराब हो जाएगी इसके साथ ही जो साइड की नालियां बनाई गई हैं, उनमें ढक्कन लगाए जाएं अन्यथा जानवरों का उसमें गिरने का डर है। पानी की उपलब्धता के संबंध में उन्होंने ओवरहेड टैंक निर्माण किए जाने की बात कही एवं वे पशुपालक जो सक्षम नहीं हैं, उन्हें शेड निर्माण हेतु बैंक से लोन कराए जाने की मांग की ।   
विधायक जैन ने बताया कि अभी प्रथम फेज में हमने 18 हेक्टेयर भूमि पर डेरी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। यह एक जंगल से लगा हुआ अच्छा स्थान है। इसके अतिरिक्त यहां पर तालाब निर्माण के लिए भी कलेक्टर महोदय द्वारा आरईएस विभाग को निर्देशित कर दिया गया है, जो मनरेगा के माध्यम से यहां पर भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए बड़े तालाब का निर्माण करेगा। 
बोरिंग से पानी मिलेगा, ओवहरहेड टैंक का निर्माण भी किया जाएगा
अभी तत्काल में बोरिंग के माध्यम से पानी सप्लाई प्रारंभ की जाएगी। सप्लाई के पूर्व पानी का प्रेशर चेक किया जाएगा और दूसरे फेस में ओवरहेड टैंक का निर्माण कराएंगे इसके अतिरिक्त साइड की सड़कों का सीमेंटीकरण भी हम दूसरे फेस में करेंगे। ठेकेदार को तत्काल साइड ड्रेनेज के ढक्कन बंद करने के निर्देश दिए हैं।
पशु चिकित्सालय सहित तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी
यहां पर एक सर्व सुविधायुक्त पशु चिकित्सालय का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है हमारा प्रयास होगा कि यहां पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि पशुपालकों को कहीं और न भटकना पड़े। 10 से 15 दिन में इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। मुख्य सड़क से अप्रोच रोड के निर्माण के लिए भी चर्चा की गई है। साथ ही भोपाल रोड से एप्रोच के लिए भी हम लोग प्रयास कर रहे हैं। बहुत जल्द हम दूसरे फेज में 18 हेक्टेयर भूमि का आवंटन मांगेंगे जिसके अंतर्गत पशुपालकों के लिए पशु बाजार धर्मकांटा का निर्माण, बांट, भूसा आदि की व्यवस्था की जा सके।
निरीक्षण के दौरान पशुपालक संघ के अध्यक्ष देवकीनंदन यादव, ठेकेदार अनुराग सोनी, बलराम राय, गुड्डू जैन, इरशाद, नदीम, फूल सिंह ठाकुर, हीरा साहू, पांडे जी दाद, अंबिका यादव, बद्री यादव, सुलभ महाराज, विक्की जैन, मोहम्मद हबीब, अनु साहू, नवीन साहू, पप्पू साहू, लल्लू साहू, वीरेंद्र यादव, मन्नू लाल यादव उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जल जीवन मिशन : ठेकेदारों ने टेंडर लेने के एक साल बाद भी नही किया काम शुरू▪️ नल जल योजना की लगातार की जाए मानिटरिंग - विधायक प्रदीप लारिया▪️कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को किया टर्मिनेट

जल जीवन मिशन : ठेकेदारों ने टेंडर लेने के एक साल बाद भी नही किया काम शुरू

▪️ नल जल योजना की लगातार की जाए मानिटरिंग - विधायक प्रदीप लारिया

▪️कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को किया टर्मिनेट


सागर 9 दिसम्बर, 2022। सागर जिले में जलजीवन मिशन के कामों को लेकर हालत खराब है। इसकी समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई। बीना और नरयावली विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा में दर्जनों पंचायतों में काम ही शुरू नही हुआ। प्रशासन अब कार्यवाही कर रहा है। दो पंचायत सचिवों के निलंबन के अलावा टेंडर निरस्त किए गए। वही निर्माण एजेंसियों को ट्रामिनेट किया जा रहा है। 

शासन की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन, जिसके अंतर्गत बीना विधानसभा के सभी ग्रामों के प्रत्येक घर तक पेयजल पहुंचाने की सरकार की मंशा है। उसी तारतम्य में आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य बीना पुहंचे और विधायक श्री महेश राय की उपस्थिति में जल जीवन मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों, ठेकेदारों व ग्राम के सचिवों व ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के बीच कार्यो की समीक्षा की। जहां पर भी कार्य अधूरे है वहां तेजी लाने के निर्देश भी दिए एवं जहा कार्य शुरू ही नही हुये वहां क्या दिक्कत है जानकारी लेकर सम्बंधित अधिकारियों के लिये निर्देशित किया। वही एक निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई भी की। समीक्षा के दौरान घरेलू नल कनेकशन, पाइपलाइन, पानी की टँकी सहित हर घर नल, हर घर जल पहुंचाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री आर्य ने सनाई, चमारी, सेमारखेड़ी, देवल, किर्रवादा, करौंदा, पुरैना, मुडिया देहरा, रामपुर, हिरञ्छिपा ग्राम में कार्य शुरू न करने पर टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिहरना के ठेकेदार को 8 दिन में काम शुरू करने का बोला है नही तो टर्मिनेट करने किया जाय । बेरखेड़ी माफी व सटोरिया में सफल स्त्रोत न होने से कार्य प्रारंभ नही कराया गया।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बीना  क्षेत्र के 32 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने 8 गांव में ओवरहेड टैंक और पेयजल सप्लाई लाइन का काम लेने वाले दो ठेकेदारों के टेंडर निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। इसका कारण था कि ठेकेदारों ने 8 गांव में काम का टेंडर तो ले लिया, लेकिन एक साल बाद भी उन्होंने काम शुरू करना तो दूर सामग्री तक नहीं खरीदी थी। जब यह बात समीक्षा के दौरान सामने आई तो कलेक्टर श्री आर्य ने पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकि विभाग) के कार्यपालन यंत्री को दोनों ठेकेदारों के टेंडर निस्तर कर दोबारा टेंडर जारी कराने के निर्देश दिए। 
पीएचई के एसडीओ वैभव भावसार ने बताया कि ठेकेदार शारदा प्रसाद पांडे ने 6 गांव का टेंडर लिया था, जिसमें सवाई, चमारी, सेमरखेड़ी, मुड़िया देहरा, रामपुर और किर्रावदा शामिल था। जबकि अरुण कुमार राय ने करोंदा व देवल गांव का टेंडर लिया था। इन दोनों ही ठेकेदारों के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। बैठक में कुल 32 पंचायतों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें निर्देश दिए कि जहां-जहां जल जीवन मिशन के काम बाकी रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराएं।
कलेक्टर ने बैठक में बिना मुढ़ेर के कुआं या बिना ढके बोरवेल को लेकर भी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कुओं पर सुरक्षा के इंतजाम और बोर को तत्काल बंद कराएं।समीक्षा बैठक के दौरान जनपद अध्यक्ष उषा राय, उपाध्यक्ष अमरप्रताप ठाकुर, पार्षद संतोष राय, नेता शिवकुमार ठाकुर, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।       

नल जल योजना की लगातार की जाए मानिटरिंग - विधायक प्रदीप लारिया

▪️वन टू वन हुई नल जल योजना की समीक्षा



नल जल योजना की लगातार मॉनिटरिंग करें। उक्त विचार विधायक श्री प्रदीप लारिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित नल जल योजना की समीक्षा बैठक में संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से वन टू वन चर्चा करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी,  ग्राम पंचायतों के ग्राम सरपंच, सचिव, नल जल योजना का काम करने वाली एजेंसी के पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि नल जल योजना की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। जिससे सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूरे हो सकें। विधायक श्री लारिया ने कहा कि समय-सीमा में कार्य पूरा न करने वाले एजेंसी को टर्मिनेट किया जाए एवं नई एजेंसी की निविदा जारी की जावे।
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि सागर विकासखंड में नल जल योजना के माध्यम से चल रहे कार्य का भौतिक सत्यापन अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

 उन्होंने कहा कि यदि किसी ग्राम में कोई समस्या है तो उसे तत्काल मेरे एवं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे उनका निराकरण किया जा सके। समीक्षा बैठक में आए 88 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव, नल जल योजना के माध्यम से कार्य कर रहे कांट्रेक्टर से एक-एक करके कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई एवं उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि नल जल योजना के कार्य में लगे सभी संबंधित अधिकारी कार्यों की वास्तविक स्थिति का मौका पर मुआयना करें एवं प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करें ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समीक्षा बैठक में पंचायत सचिवों की अनुपस्थिति पर दो पंचायत सचिव को मौके पर ही निलंबित किया। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि नल जल योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हनौताकला के सचिव श्री मुरारी सिंह यादव और चंद्रपुरा के सचिव श्री कृष्ण मुरारी यादव को तत्काल मौके पर निलंबित किया।
  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि नल जल योजना का समय पर काम नहीं करने वाली एजेंसी को टर्मिनेट किया जाएगा। उन्होंने आज समीक्षा बैठक में ही अनेक एजेंसियों को तत्काल टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नल जल योजना जिसके माध्यम से प्रत्येक घर में पाइपलाइन, नल, टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्य की प्रगति की समीक्षा करें एवं साथ में निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही करें। आवश्यकता होती है तो तत्काल समस्याओं की सूची बनाकर प्रस्तुत करें, जिससे उनका निराकरण किया जा सके।
  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी कार्यों में प्रमुख रूप से टंकी, पाइप लाइन, टोटी एवं सड़क का पुनर्निर्माण की क्वालिटी प्रमुख रूप से चेक करें। उन्होंने कहा कि नल जल योजना का कार्य आपका अपना कार्य है। इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण कराएं।
कलेक्टर श्री आर्य द्वारा ग्राम मुहली, मेनपानी, देवरी पथरिया, गिदवानी, बेरखेड़ी गंगाराम, बेरखेड़ी गुरु, बारछा, रंगोली, पामाखेड़ी, पिपरिया करकट में एकल नल योजना में कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण संबंधित कांट्रेक्टर, एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सागर को दिए गए।
  कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि जहां भी कार्यों में पुनरीक्षण की आवश्यकता है, उसे सात दिवस में बनाकर प्रस्तुत करें, जिससे पुनरीक्षण की रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय में प्रस्तुत की जा सके और अनुमति प्राप्त हो सके। इस अवसर पर श्री श्वेतांक चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

व्यासपीठ पूजन के साथ खुरई में संतश्री नागर जी की श्रीमद् भागवत कथा आरंभ▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह सपत्नीक कलश व श्रीमद्भागवत जी को सिर पर लेकर पहुंचे कथा स्थल


व्यासपीठ पूजन के साथ खुरई में संतश्री नागर जी की श्रीमद् भागवत कथा आरंभ

▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह सपत्नीक कलश व श्रीमद्भागवत जी को सिर पर लेकर पहुंचे कथा स्थल

खुरई। यहां के गुलाबरा बगीचा में पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी की प्रभावी वाणी में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन समारोह पूर्वक आरंभ हो गया। मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह ने व्यासपीठ पर विराजमान पूज्य संत श्री नागर जी तथा श्री मद्भागवत जी की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात कथा का आरंभ हुआ। 

मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सपत्नीक कलशयात्रा के साथ कथास्थल पहुंच कर विधि विधान से पूजन संस्कार कर कलश स्थापना की। कलश यात्रा के साथ शिरोधार्य करके कथास्थल पर लाई गईं श्रीमद् भागवत जी को कथावाचक पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी की व्यास गद्दी के समक्ष विराजमान करके पूजा अर्चना की गई। मंच पर ही श्री लड्डू गोपाल जी की प्रतिमा विराजित की गई।
संत श्री कमल किशोर नागर जी ने पंडाल में उपस्थित हजारों कथा श्रावकों के मध्य मुख्य यजमान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने आज इतनी बड़ी संख्या में मुझे मेरे बिछड़े हुए श्रीमद्भागवत कथा के प्रेमी जनों से मिलाया है। उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने धर्म, आध्यात्म में भी अपना पुण्य कमाया है। यजमान दंपति ने निमित्त बन कर बहुत सुंदर वातावरण में कथा का आयोजन किया है। संत श्री नागर जी ने मंत्री श्री सिंह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेरा रोम रोम आपको शुभकामनाएं दे रहा है कि आप इसी तरह जनता की सेवा निरंतर करते रहें।



पूज्य संत श्री नागर जी ने प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत कथा में कहा कि भजन करो और इन भोगों को ईश्वर के नाम से नष्ट करो, ये सब जो किया हमने सब काट दिया। हम निर्दोष हो गये, अब हम आगे का रास्ता देखते है कैसा है। हमें सुधरने के दो रास्ते है। उनमें कौन सा पसंद करते हो वक्ता से सुधरने को तैयार हो कि वक्त से, सुधार का काम वक्ता का होता हैं। वक्ता सुधार के कुछ सूत्र सुनाता है, कथा सुनाता है, समझाता है। तो अपनी क्या इच्छा है, वक्ता से सुधरना है कि, वक्त से। संत श्री ने कहा कि, यदि वक्ता से सुधर जाते हैं तो ये बहुत अच्छी सोच है आपकी क्योंकि वक्ता से सुधार ये तो उनका वो वक्त आयेगा ही नहीं जिससे मुसीबत पड़ेगी। सब ध्यान रखना वक्ता से जो न सुधरे उनको वक्त ने सुधार दिया और वक्त और वक्ता दोनो में क्या अंतर है। वक्ता ठोकर खाने के पहले सुधार देता है। और वक्त ठोकर खाने के बाद सुधारता है। वक्त बड़े-बड़े साम्राज्य की नींव हिला देता है। वक्त बहुत निर्दयी और कठोर होता हैं। 


कथावाचन के प्रथम दिन किला मैदान स्थित डोहेला कुंड से कलशपूजन कर श्रीमती सरोज सिंह के नेतृत्व में हजारों महिला श्रद्धालुओं ने भव्य कलशयात्रा निकाली जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई गुलाबरा बगीचा स्थित कथास्थल पहुंची। 
श्रीमद् भागवत कथा के आरंभ हेतु कथा आयोजन के मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह ने किला मैदान स्थित डोहेला कुंड पर पावन कलश भर कर कलश पूजन किया। श्रीमती सिंह ने किला मैदान पर एकत्रित हजारों महिला श्रद्धालुओं को संबोधित कर कलश यात्रा का आरंभ किला मैदान से कथा स्थल भैरव बाबा मंदिर गुलाबराम बगीचा की ओर प्रस्थान किया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह यहां आयोजित परमपूज्य संत श्री कमल किशोर जी नागर की श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के प्रसंग में निकाली गई भव्य कलशयात्रा का परसा चौराहे पर स्वागत कर यात्रा में शामिल हुए। कथा आयोजन के मुख्य यजमान मंत्री श्री सिंह ने सपत्नीक कलश व श्रीमद्भागवत जी को सिर पर लेकर कलश यात्रा में कथास्थल गुलाबरा बगीचा की ओर रवाना हुए। यह सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा आयोजन 15 दिसंबर तक चलेगा। आज प्रथम दिवस कथा श्रावकों में हेमचंद्र बजाज, रामनिवास माहेश्वरी, नेवी जैन, रंजोर सिंह बुंदेला शाहगढ़ सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

संजोग का दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन 10 और 11 दिसम्बर को

संजोग का दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन 10 और 11 दिसम्बर को

सागर 9 दिसंबर।  संजोग समिति के तत्वावधान मे अखिल भारतीय दिसंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन 10 और 11 दिसंबर को मोतीनगर स्थित आदर्श गार्डन से किया जा रहा है।  समिति के अध्यक्ष ऋषभ जैन गढाकोटा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ कल शनिवार की सुबह ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। जिसके पश्चात मंचासीन अतिथियो द्रारा विवाह योग्य जैन युवक युवतियो से संबंधित जानकारी पर केंद्रित पत्रिका संजोग का विमोचन किया जावेगा। कोषाध्यक्ष मुकेश जैन खमकुआ ने बताया कि पत्रिका विमोचन के बाद सम्मेलन मे बुन्देलखण्ड सहित मध्य प्रदेश और देश के अन्य स्थानो से अभिभावको के साथ आये युवक युवतियो द्रारा मंच से परिचय दिया जायेगा। समिति के संस्थापक देवेंद्र जैना ने बताया कि  सम्मेलन का यह 19 वां वर्ष है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवम विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सासंद राज बहादुर सिंह,  विधायक शैलेंद्र जैन  ,महापौर  संगीता सुशील तिवारी, विशिष्ट अतिथि कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला होगे। महामंत्री रजनीश जैन डीसेंट ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती सरिता संदीप जैन पार्षद नपा देवरी और ध्वजारोहण श्रीमंत सेठ नेवी जैन भाजपा नेता करेगे। तुलसाबाई विजय जैन और संध्या अनिल जैन दीप प्रज्ज्वलित करेगे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: कांग्रेस ने किया गांधी चौपाल आयोजन



SAGAR: कांग्रेस ने किया गांधी चौपाल   आयोजन



सागर। 09.12.22 ।पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशानुसार और प्रदेश के गांधी चौपाल के प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता जी के आह्वान पर आज माता मढिया के पास काकागंज वार्ड में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बापू के छायाचित्र को पुष्पमाला पहनाकर बापू गांधी के भजनों को गाया गया।


चौपाल को संबोधित करते हुये पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि गांधी जी विश्व के उन महान व्यक्तियों में से सबसे विरले व्यक्ति हैं जिनका अपना सम्पूर्ण जीवन दीन-दुखियों,  दलितों और गरीबों के उत्थान के साथ-साथ सबके हित और मंगल के लिए समर्पित रहा है।
गांधी चौपाल के प्रभारी अमित दुबे रामजी ने कहा कि गांधी मात्र एक सरनेम नहीं वो विचारधारा है,जो राष्ट्र के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। मुंह में राम दिमाग में नाथूराम का उल्लेख कर अमित दुबे ने भाजपा की सांप्रदायिकता और नफरत की राजनीति को उजागर किया।
वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार पचौरी ने नोटबंदी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। चौपाल को सुरेंद्र सुहाने, चक्रेश सिंघई,महेश जाटव,जितेन्द्र चौधरी, रमाकांत यादव,मदन सोनी आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत में शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जी का जन्मदिन स्थानीय बच्चों के बीच केक काटकर और चाकलेट बांटकर मनाया।


चौपाल का संचालन द्वारका चौधरी और आभार मनोज सोनी ने माना।
चौपाल में प्रमुख रूप से पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,विजय साहू,अखलेश मोनी केसरवानी,जितेन्द्र रोहण,प्रदीप गुप्ता,गोवर्धन रैकवार,नीरज मुखारया,अभिषेक गौर,महजबीन अली,राहुल चौबे,सागर साहू,रामनाथ यादव,रवि सोनी,दीनदयाल तिवारी ,रजिया खान,शरद पुरोहित,कल्लू पटैल, नितिन पचौरी, प्रीतम यादव,आनंद हैला,राजाराम सरवैया,बृजेन्द्र नगरिया, महेंद्र दुबे,महेश अहिरवार,सुनील पावा, वसीम खान,बबलू व्यास,सौरभ खटीक, सुनील सिन्हा,अभिषेक तिवारी, अर्चना कन्नौजिया,किरणलता सोनी,कुंजी लड़िया,मिथुन घारू,अंकुर यादव,निक्की यादव,शैलेश अकेला,फूलाबाई,द्रोपदी,
संतोषरानी,चंपाबाई, नहीं हो प्यारी बाई,सुनीता,सविता आदि उपस्थित रहे।

Share:

सात्विक सोच के लोग इकठ्ठा हो और परंपराओं को आगे बढ़ाए : वेद प्रकाश शर्मा, रिटायर्ड आईपीएस▪️योग निकेतन योग संस्थान का स्थापना दिवस का समापन

सात्विक सोच के लोग इकठ्ठा हो और परंपराओं को आगे बढ़ाए : वेद प्रकाश शर्मा, रिटायर्ड आईपीएस

▪️योग निकेतन योग संस्थान  का स्थापना दिवस का समापन

सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ  तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का आज समापन हुआ। इसके मुख्य अतिथि विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे, 
वेद प्रकाश शर्मा ,रिटायर्ड आईपीएस ,संरक्षक पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट मध्य प्रदेश , पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव , पुष्पांजलि शर्मा ,राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति, पूर्व विधायक सुनील जैन, डा गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के योग विभाग के अध्यक्ष प्रो गणेश शंकर रहे। संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में आयोजन संपन्न हुआ।  समापन अवसर पर 24 कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहूति के बाद प्रसादी वितरण हुआ। 

सात्विक सोच के लोग इकठ्ठा हो और परंपराओं को आगे बढ़ाए : वेद प्रकाश शर्मा

रिटायर्ड आईपीएस और संरक्षक पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट मध्य प्रदेश वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि वैदिक परम्परा का हमेशा महत्व रहे।  भारतीय संस्कृति में यज्ञ का बड़ा महत्व है। हर पहर में और धार्मिक आयोजन में यज्ञ होता है। इसके भौतिक और आध्यात्मिक दोनो तरह के लाभ है। जहा यज्ञ होता है वहा परेशानियो से लोग उबर जाते है। प्रदूषण से मुक्ति मिलती है। कीटाणुओं से फैलने वाली बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके भारत में उदाहरण भी है। उन्होंने योगाचार्य विष्णु आर्य के जन्मदिन पर शुभकामनाए देते हुए कहा कि आप शतायु हो लेकिन किसी के अधीन नहीं रहे। 


इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष और समाज सेवी अजय दुबे ने कहा कि गुरु तो सभी के होते है। लेकिन सदगुरु मिलना कठिन है। सदगुरु के आशीर्वाद से ही जीवन का सही मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि योगाचार्य विष्णु आर्य को पद्मश्री जैसे सम्मान मिलना चाहिए। वे हमारे गौरव है। जिनकी देश दुनिया में ख्याति है।

योग विभाग के अध्यक्ष प्रो गणेश शंकर ने बताया कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ने योग के महत्व को बढ़ाया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की। शुरुआत कराई। इसके अलावा अनेक। योजनाओ के जरिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 35 सालो से में विवि में हू। तभी से योग निकेतन में कार्यक्रमो में हिस्सा ले रहा हू। स्वामी सत्यानंद जी द्वारा स्थापित यह संस्थान लगातार बढ़ रहा है। हमे योगाचार्य विष्णु आर्य जी का मार्गदर्शन विश्विद्यालय में भी मिलता रहता है। वास्तव योग वैदिक रूप से आध्यात्म से जुड़ा रहा लेकिन आज स्वास्थ्य जीवन के लिए जरूरी है। 

कार्यक्रम में योगाचार्य विष्णु आर्य ने  कहा कि वर्तमान में लोग लक्ष्मी जी यानी धन के पीछे भाग रहे है। लेकिन इसके साथ अनीति भी बढ़ रही है। इस आधुनिक जीवन में योग शैली ही आपको विसंगतियों और बीमारियो से बचा सकता है। इसको सभी अपनाए और सुखी और स्वास्थ्य रहे। 


समापन समारोह में अतिथियों के साथ ही अनिल सेन सह राज्य प्रभारी पतंजलि युवा भारत, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, सूरज घोषी का सम्मान किया गया। स्थापना दिवस के मौके पर योगाचार्य विष्णु आर्य का जन्मदिवस मनाया गया। सभी ने शतायु होने की कामना की। कार्यक्रम का आभार संस्थान के अध्यक्ष रामनारायण यादव और संचालन एम डी त्रिपाठी ने किया। 

 
ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में  पूर्व महापौर मनोरमा गौर, भाजपा  नेता लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरेया, पार्षद शैलेश केशरवानी, अध्यक्ष विक्रम सोनी,  बिहारी लाल सबलोक, कांग्रेस नेता सुरेंद्र सुहाने, लालजी ददरया , पत्रकार बनत सेन,  प्रवीन पांडे, विनोद आर्य, राहुल सिलाकारी, नितिन भट्ट, अमित मिश्रा, शैलेश अग्रवाल, राजेश पटेल,  अमित गुप्ता,  कोषाध्यक्ष संदीप सोनी , मनोहर प्रसाद सोनी, डॉ. राजेन्द्र यादव, ,सुबोध आर्य, राजेश जड़िया,





 रमेश ठाकुर,  बी.डी.साहू,  परषोत्तम सोनी तिली, बसंत यादव, पंडित अनुराग दुबे महेश नेमा, प्रभुदयाल गुप्ता, वीरेन्द्र सुहाने, धनश्याम पटेल, महेश साह, रामकृष्ण कोष्टी, श्रीमति आरती ताम्रकार, श्रीमति सविता मेहता, श्रीमती ज्योति शर्मा उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, रामेश्वर सोनी, कमलेश नामदेव, ठा. भगत सिंह योगाचार्य, गगन सिंह, योगाचार्य प्रकाश चौधरी, शिवचरण पटेल, धनप्रसाद पटेल, राकेश अग्रवाल, राजेश ग्याप्रसाद पाटकर अनिल यादव, हरिनारायण सेन, घनश्याम पटेल,, बालाजी नेमा, बसंत पाण्डे, अभिषेक सोनी, संजय पाठक (निरीक्षक) ,प्रियांश आर्य, शिवांश आर्य , बिहारी सोनी, मधुकर शर्मा, आदि मोजूद रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

संतों की सेवा से भगवान की प्रसन्नता अपने आप प्राप्त हो जाती है:राजेन्द्र दास महाराज▪️ पटेरिया धाम के महन्त बनाये गये महामंडेलश्वर महंत श्री हरिदास जी

संतों की सेवा से भगवान की प्रसन्नता अपने आप प्राप्त हो जाती है:राजेन्द्र दास महाराज

▪️ पटेरिया धाम के महन्त बनाये गये महामंडेलश्वर महंत श्री हरिदास जी


सागर। गढ़ाकोटा नगर के प्रसिद्ध जगदीश शाला मंदिर के नवनिर्माण कार्य का पूज्य मलूक पीठाधीश्वर,जगतगुरु, राजेन्द्र दास महाराज,पूज्य किशरदास देव महाराज,पूज्य अनुग्रह दास महाराज छोटे सरकार अजब धाम फतेहपुर की मुख्य आतिथ्य में एवं अभिषेक भार्गव एवं डब्बू तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका सहित सन्त समाज के मध्य विधिवत मन्त्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन किया गया।
आज कथा के चौथे दिवस दोपहर गढ़ाकोटा के गोपाल जी खेल परिसर स्थित कथा स्थल पर दिन प्रतिदिन जिले भर से श्रद्धालुजन पहुँचकर पूज्य श्री राजेन्द्र दास जी की मधुर और सरलतम दोहावली में कथा सुन रहे है।सन्त की सेवा से भगवान की प्रसन्नता अपने आप प्राप्त हो जाती है।इसलिए गृहस्थों को सन्तो की संगति हमेशा प्राप्त करना चाहिये।पूज्य राजेन्द्र दास महाराज ने पंडाल में मौजूद हजारों भक्तों को अपनी रसिक वाणी में समझाते हुए कहा कि जिस प्रकार उच्च आहार लेने से एक मां अपने गर्भ में 9 माह तक पल रहे शिशु को पोषण प्रदान करती है।ठीक इसी प्रकार एक संत के समागम मिल जाने से मनुष्य के कर्मों में पुष्टता और उच्चता अपने आने लगती है।उसके कर्म  बलबती होने लगते है।धर्म कार्यं में मन लगने लगता है।हरि और हरिदास दोनों भजन के योग्य है।कोई कहता है धरती बड़ी लेकिन 3 भाग में तो पानी ही पानी है।लेकिन परम् तपस्वी हुए अगस्त्य ऋषि महाराज ने मन्त्रोच्चारण करके तीन बार मे स्वाहा कहते हुए उस जल का आचवन कर दिया।अर्थात सन्त ही सबसे श्रेष्ठ है।संते सँघस्थ समीपस्थस्यतः


पटेरिया जी के महामंडलेश्वर बने महंत श्री हरिदास जी महराज वैरागी


गढाकोटा के सिद्ध क्षेत्र पटेरियाजी के जगदीश मंदिर शाला के महंत श्री हरिदास जी महराज वैरागी को साधु संतों की उपस्थिति में सागर मंडल का श्री महंत महा मंडलेश्वर मंदिर परिसर में पूर्ण धार्मिक अनुष्ठान करते हुए बनाया गया।
इस अवसर पर दिंगबर अखाड़ा अध्यक्ष मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेन्द्र दास जी,स्वामी किशोर दास जू महराज वृंदावन, महामंडलेश्वर रामप्रवेश दास जी वराह घाट वृन्दावन, महन्त भगवाद दास जी महराज निर्मोही,महंत जै जै सरकार,महंत कमलापतदास जी,रामआश्रय दास केरवना, रघुनाथ दास वरभान, प्रहलाद दास,राम लखन दास, रायचरण दास,रसराज दास,हरदेव दास,राम तीर्थ दास,अनंत दास,शत्रुघ्न दास,राघवेन्द्र दास,सीताराम दास,राम अनुग्रह दास,भगवान रसिक,के साथ अभिषेक भार्गव एवं पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ बड़ी संख्या में गढ़ाकोटा पधारे साधु संतों,महंतों की उपस्थिति रही।

भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी के लिए पर सौभाग्य का विषय है कि हमारी जगदीश शाला के श्री महंत हरिदास जी महराज का महामंडलेश्वर की पदवी पर अलंकरण हुआ है परम पूज्य राजेन्द्र दास जी के कर कमलों आपको यह पदवी सुशोभित की गई है हम सभी गढ़ाकोटा के साथ रहली विधानसभा क्षेत्रवासी अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं ।
इस अवसर पर कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए संत श्री भगवान जी सवा लाख मानस पाठ दमोह ने बताया कि पटेरिया धाम में जो लगातार जो संत सेवा हो रही है वो मध्य प्रदेश के किसी भी कौने में नहीं हो रही है ये तो गौरव यह तो गौरव होगा हम सभी के लिए कि ऐसे समय में जहां महामंडलेश्वर राजेन्द्र दास जी मलूक पीठाधीश्वर हम सभी के लिए अध्यक्ष के रूप में साधू मंडल का गौरव बढ़ा रहे हैं वहीं सागर संभाग से हमारे अभिन्न श्री महामंडलेश्वर हरिदास जी की श्री महंती हुई है श्री महंत जो है हजारो महंतों के ऊपर होता है यह परंपरा का सबसे ऐसा बड़ा पद हैं जो जिम्मेदारी निभाने के लिए साधु मंडल कि व्यवस्थाओं को संभालने के लिए सर्वोत्तम जिम्मेदारी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधू संत व महंतों के साथ श्रृद्धालु उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

खुरई : कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी श्रीमद् भागवत कथा 9 दिसंबर से, पूज्य संत श्री कमल किशोर जी नागर होंगें कथा वाचक


खुरई :  कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी श्रीमद् भागवत कथा 9 दिसंबर से, पूज्य संत श्री कमल किशोर जी नागर होंगें कथा वाचक

खुरई। पूज्य संत श्री कमल किशोर जी नागर की श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पहले शुक्रवार 9 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे किला प्रांगण से कलश यात्रा प्रारंभ होगी। 
ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह इस भव्य धार्मिक आयोजन के यजमान हैं। पूज्य संत श्री कमल किशोर जी नागर की श्रीमद् भागवत कथा खुरई के भैरव बाबा मंदिर, गुलाबरा बगीचा परिसर में 9 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2022 तक होना है। शुक्रवार 9 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा किला प्रांगण से प्रारंभ होकर पुराना थाना, झंडा चैक, परसा चैराहा, मरई माता, जनपद, जेल रोड और घोरट रोड से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। 


गुरूवार शाम को खुरई में पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी का आगमन हो चुका है। पूज्य संत श्री नागर जी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने संत श्री की आगवानी की। मौके पर पृथ्वी सिंह सहित बड़ी संख्या में धर्मावलंबी उपस्थित रहे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

Archive