बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जल जीवन मिशन : ठेकेदारों ने टेंडर लेने के एक साल बाद भी नही किया काम शुरू▪️ नल जल योजना की लगातार की जाए मानिटरिंग - विधायक प्रदीप लारिया▪️कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को किया टर्मिनेट

जल जीवन मिशन : ठेकेदारों ने टेंडर लेने के एक साल बाद भी नही किया काम शुरू

▪️ नल जल योजना की लगातार की जाए मानिटरिंग - विधायक प्रदीप लारिया

▪️कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को किया टर्मिनेट


सागर 9 दिसम्बर, 2022। सागर जिले में जलजीवन मिशन के कामों को लेकर हालत खराब है। इसकी समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई। बीना और नरयावली विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा में दर्जनों पंचायतों में काम ही शुरू नही हुआ। प्रशासन अब कार्यवाही कर रहा है। दो पंचायत सचिवों के निलंबन के अलावा टेंडर निरस्त किए गए। वही निर्माण एजेंसियों को ट्रामिनेट किया जा रहा है। 

शासन की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन, जिसके अंतर्गत बीना विधानसभा के सभी ग्रामों के प्रत्येक घर तक पेयजल पहुंचाने की सरकार की मंशा है। उसी तारतम्य में आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य बीना पुहंचे और विधायक श्री महेश राय की उपस्थिति में जल जीवन मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों, ठेकेदारों व ग्राम के सचिवों व ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के बीच कार्यो की समीक्षा की। जहां पर भी कार्य अधूरे है वहां तेजी लाने के निर्देश भी दिए एवं जहा कार्य शुरू ही नही हुये वहां क्या दिक्कत है जानकारी लेकर सम्बंधित अधिकारियों के लिये निर्देशित किया। वही एक निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई भी की। समीक्षा के दौरान घरेलू नल कनेकशन, पाइपलाइन, पानी की टँकी सहित हर घर नल, हर घर जल पहुंचाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री आर्य ने सनाई, चमारी, सेमारखेड़ी, देवल, किर्रवादा, करौंदा, पुरैना, मुडिया देहरा, रामपुर, हिरञ्छिपा ग्राम में कार्य शुरू न करने पर टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिहरना के ठेकेदार को 8 दिन में काम शुरू करने का बोला है नही तो टर्मिनेट करने किया जाय । बेरखेड़ी माफी व सटोरिया में सफल स्त्रोत न होने से कार्य प्रारंभ नही कराया गया।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बीना  क्षेत्र के 32 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने 8 गांव में ओवरहेड टैंक और पेयजल सप्लाई लाइन का काम लेने वाले दो ठेकेदारों के टेंडर निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। इसका कारण था कि ठेकेदारों ने 8 गांव में काम का टेंडर तो ले लिया, लेकिन एक साल बाद भी उन्होंने काम शुरू करना तो दूर सामग्री तक नहीं खरीदी थी। जब यह बात समीक्षा के दौरान सामने आई तो कलेक्टर श्री आर्य ने पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकि विभाग) के कार्यपालन यंत्री को दोनों ठेकेदारों के टेंडर निस्तर कर दोबारा टेंडर जारी कराने के निर्देश दिए। 
पीएचई के एसडीओ वैभव भावसार ने बताया कि ठेकेदार शारदा प्रसाद पांडे ने 6 गांव का टेंडर लिया था, जिसमें सवाई, चमारी, सेमरखेड़ी, मुड़िया देहरा, रामपुर और किर्रावदा शामिल था। जबकि अरुण कुमार राय ने करोंदा व देवल गांव का टेंडर लिया था। इन दोनों ही ठेकेदारों के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। बैठक में कुल 32 पंचायतों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें निर्देश दिए कि जहां-जहां जल जीवन मिशन के काम बाकी रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराएं।
कलेक्टर ने बैठक में बिना मुढ़ेर के कुआं या बिना ढके बोरवेल को लेकर भी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कुओं पर सुरक्षा के इंतजाम और बोर को तत्काल बंद कराएं।समीक्षा बैठक के दौरान जनपद अध्यक्ष उषा राय, उपाध्यक्ष अमरप्रताप ठाकुर, पार्षद संतोष राय, नेता शिवकुमार ठाकुर, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।       

नल जल योजना की लगातार की जाए मानिटरिंग - विधायक प्रदीप लारिया

▪️वन टू वन हुई नल जल योजना की समीक्षा



नल जल योजना की लगातार मॉनिटरिंग करें। उक्त विचार विधायक श्री प्रदीप लारिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित नल जल योजना की समीक्षा बैठक में संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से वन टू वन चर्चा करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी,  ग्राम पंचायतों के ग्राम सरपंच, सचिव, नल जल योजना का काम करने वाली एजेंसी के पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि नल जल योजना की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। जिससे सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूरे हो सकें। विधायक श्री लारिया ने कहा कि समय-सीमा में कार्य पूरा न करने वाले एजेंसी को टर्मिनेट किया जाए एवं नई एजेंसी की निविदा जारी की जावे।
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि सागर विकासखंड में नल जल योजना के माध्यम से चल रहे कार्य का भौतिक सत्यापन अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

 उन्होंने कहा कि यदि किसी ग्राम में कोई समस्या है तो उसे तत्काल मेरे एवं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे उनका निराकरण किया जा सके। समीक्षा बैठक में आए 88 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव, नल जल योजना के माध्यम से कार्य कर रहे कांट्रेक्टर से एक-एक करके कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई एवं उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि नल जल योजना के कार्य में लगे सभी संबंधित अधिकारी कार्यों की वास्तविक स्थिति का मौका पर मुआयना करें एवं प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करें ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समीक्षा बैठक में पंचायत सचिवों की अनुपस्थिति पर दो पंचायत सचिव को मौके पर ही निलंबित किया। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि नल जल योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हनौताकला के सचिव श्री मुरारी सिंह यादव और चंद्रपुरा के सचिव श्री कृष्ण मुरारी यादव को तत्काल मौके पर निलंबित किया।
  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि नल जल योजना का समय पर काम नहीं करने वाली एजेंसी को टर्मिनेट किया जाएगा। उन्होंने आज समीक्षा बैठक में ही अनेक एजेंसियों को तत्काल टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नल जल योजना जिसके माध्यम से प्रत्येक घर में पाइपलाइन, नल, टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्य की प्रगति की समीक्षा करें एवं साथ में निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही करें। आवश्यकता होती है तो तत्काल समस्याओं की सूची बनाकर प्रस्तुत करें, जिससे उनका निराकरण किया जा सके।
  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी कार्यों में प्रमुख रूप से टंकी, पाइप लाइन, टोटी एवं सड़क का पुनर्निर्माण की क्वालिटी प्रमुख रूप से चेक करें। उन्होंने कहा कि नल जल योजना का कार्य आपका अपना कार्य है। इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण कराएं।
कलेक्टर श्री आर्य द्वारा ग्राम मुहली, मेनपानी, देवरी पथरिया, गिदवानी, बेरखेड़ी गंगाराम, बेरखेड़ी गुरु, बारछा, रंगोली, पामाखेड़ी, पिपरिया करकट में एकल नल योजना में कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण संबंधित कांट्रेक्टर, एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सागर को दिए गए।
  कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि जहां भी कार्यों में पुनरीक्षण की आवश्यकता है, उसे सात दिवस में बनाकर प्रस्तुत करें, जिससे पुनरीक्षण की रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय में प्रस्तुत की जा सके और अनुमति प्राप्त हो सके। इस अवसर पर श्री श्वेतांक चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive