बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

खुरई: हर गांव को आदर्श ग्राम बनाएं पंचायत प्रतिनिधिः मंत्री भूपेंद्र सिंह


खुरई: हर गांव को आदर्श ग्राम बनाएं पंचायत प्रतिनिधिः मंत्री भूपेंद्र सिंह


खुरई। जिस तरह हमने खुरई को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया है वैसे ही आप सभी अपनी ग्राम पंचायतों व सभी ग्रामों को आदर्श ग्राम बनाने के संकल्प से काम करें। ग्रामों का विकास आदर्श तब होता है जब द्वेषरहित, समरसता, समन्वय और पूरी पारदर्शिता के साथ विकास होता है। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई जनपद की सामान्य सभा की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में कहा कि हमने कभी पंचायतों के चुनाव और कामकाज में हस्तक्षेप नहीं किया और सभी का सम्मान बनाए रखने के उद्देश्य से काम किया है। जनसेवा और क्षेत्र के विकास के लिए ही सोचना हर चुने हुए जनप्रतिनिधि का काम होता है। ईश्वर हमें इस निमित्त के लिए अवसर देता है। मानवजीवन मानव कल्याण के लिए ही समर्पित होना चाहिए। हमारी हर, संभव कोशिश होना चाहिए कि केंद्र व राज्य की सरकारें गरीबों के कल्याण के लिए जितनी योजनाएं भेज रही हैं उन सभी का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी सार्वजनिक छवि काम के आधार पर बनती है। जैसे कि मेरी ख्याति और जनविश्वास प्रदेश भर में विकास को लेकर है इसी प्रकार आपकी छवि भी विकास और जनकल्याण के लिए बनना चाहिए।
मंत्री श्री सिंह ने सरपंचों से कहा कि आपको अपनी ग्रामपंचायत के विषय में मुख्यमंत्री की तरह अधिकार होते हैं। अब 25 लाख तक के विकास कार्यों का क्रियान्वयन आपके माध्यम से होगा। सभी योजनाओं की एजेंसी सरपंच ही है। सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक का टकराव हमेशा ही विकास व हितग्राही मूलक योजनाओं को प्रभावित करता है जिससे छवि भी खराब होती है, अतः इस अनावश्यक टकराव से बचना चाहिए। सभी समन्वय रखते हुए नियमों व मर्यादाओं का पालन करते हुए मिलजुलकर काम करें तो ग्राम विकास की खबर दूर तक जाती है। सभी के सहयोग से ही खुरई आदर्श विधानसभा क्षेत्र बन सका है। गलत कार्यों को विनम्रता पूर्वक इंकार कर देना चाहिए। यदि फिर भी टकराव का समाधान नहीं निकल पा रहा हो पंचायत बदल लेना चाहिए ताकि विकास का मार्ग अवरूद्ध न हो। मंत्री श्री सिंह ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मेरा अपने सचिवों से कभी टकराव नहीं रहा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पंचायत कर्मियों को सुविधाएं देने में सरकार ने कभी कमी नहीं रखी। आपके भविष्य की निश्चिंतता होना चाहिए ताकि आप मन और लगन से काम कर सकें ऐसी भाजपा सरकार की भावना है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शीघ्र ही हनौता डेम पर्यटन स्थल पर आयोजित विशाल वृक्षारोपण में सभी ग्रामों से लोग भाग लें। जो वहां न आ सकें वे अपने गांव के घर घर और सार्वजनिक जगहों पर उस दिन वृक्षारोपण करें। मंत्री श्री सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अपने ग्रामों में सामाजिक जागरूकता अभियान चला कर धीरे धीरे शराब के प्रचलन को समाप्त करें। उन्होंने खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेवन और ढड़ली ग्रामों की जनता ने बैठक करके गांव में शराब पर प्रतिबंध लगाया है।

जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक को जनपद पंचायत अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नगदा ने भी संबोधित किया। सीईओ श्रीमती मीना कश्यप ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत किया। जनपद सदस्य उपेंद्र राजपूत ने बैठक का संचालन किया। बैठक में माधव सिंह सिलोधा, सुमेर सिंह बागथरी, हेमलता ठाकुर, जमना अहिरवार, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती संगीता राजपूत, श्रीमती कुसुम कुशवाहा, श्रीमती सरोजरानी दांगी, श्रीमती माधुरी ठाकुर, श्रीमती नीरजबाई गौड़, श्रीमती हेमलता दांगी, श्रीमती सीमादेवी ठाकुर, प्रियंका बेड़िया, अंकित सिंह ठाकुर, श्रीमती प्रेमरानी राय, रामबाबू विश्वकर्मा, शंकरसिंह राजपूत, श्रीमती कुसुमरानी अहिरवार, धन्नू सेन, सचिन कुर्मी, संतोष सिंह ठाकुर, श्रीमती विनीता राजपूत, लक्ष्मण आदिवासी, दीपेश अहिररवार, समरत अहिरवार सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंचायत कर्मी व अधिकारी गण उपस्थित थे।

Share:

MP : राज्य प्रशासनिक सेवा के 144 अफसरों के तबादले: संयुक्त / डिप्टी कलेक्टर के ट्रांसफर ▪️देखे :सूची

MP : राज्य प्रशासनिक सेवा के 144 अफसरों के तबादले: संयुक्त / डिप्टी कलेक्टर के ट्रांसफर 

▪️देखे :सूची

तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई 2023
भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले तीन साल से अधिक समय से एक जगह जमे अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा रहे है। राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 144 अधिकारियों के ट्रांसफर सूची जारी की है। आज दिन में  जारी दो अन्य सूची में 25 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। आईएएस अफसरों में दमोह, मंडला, रतलाम, बैतूल, उज्जैन, झाबुआ, अनूपपुर के जिला पंचायत सीईओ को इधर से उधर किया गया है।




देखे : सूची








____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना : अब तक साढ़े 3 लाख से अधिक युवाओं के पंजीयन▪️सागर जिले के सबसे ज्यादा 19 हजार पंजीकृत

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना : अब तक साढ़े 3 लाख से अधिक
 युवाओं के पंजीयन
▪️सागर जिले के सबसे ज्यादा 19 हजार पंजीकृत


तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के कौशल निखारने, उन्हें सशक्त, समर्थ और आत्म-निर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का युवाओं के बीच अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आज दिनांक 18 जुलाई तक लगभग 3 लाख 58 हजार 346 युवाओं ने इस योजना में अपना पंजीयन करा लिया है। इसमें सबसे ज्यादा सागर जिले के 19 हजार 432 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है।




सर्वाधिक पंजीयन सागर जिले से

मुख्यमंत्री सीखे-कमाओ योजना में अब तक रीवा जिले में 17 हजार 145, सतना में 16 हजार 665, जबलपुर 15 हजार 306, दमोह 14 हजार 785, भोपाल 12 हजार 170, विदिशा 11 हजार 472, नरसिंहपुर 10 हजार 874, छतरपुर 10 हजार 314, ग्वालियर 9 हजार 169, सीहोर 8 हजार 894, शिवपुरी 8 हजार 711, बालाघाट 8 हजार 658, छिंदवाड़ा 8 हजार 592, कटनी 8 हजार 422, राजगढ़ 8 हजार 146, सिवनी 7 हजार 899, मंदसौर 7 हजार 559, रायसेन 7 हजार 385, गुना 7 हजार 284, सीधी 7 हजार 44, पन्ना 6 हजार 842, शहडोल 6 हजार 600, उज्जैन 6 हजार 526, मुरैना 6 हजार 416, बैतूल 6 हजार 252, नर्मदापुरम 6 हजार 54, इंदौर 5 हजार 887, मंडला 5 हजार 731, टीकमगढ़ 5 हजार 473, रतलाम 5 हजार 448, अशोकनगर 5 हजार 434, भिंड 5 हजार 275, खरगोन 5 हजार 61, शाजापुर 4 हजार 918, देवास 4 हजार 649, सिंगरौली 4 हजार 495, पूर्व निमाड़ 4 हजार 458, धार 4 हजार 283, अनूपपुर 4 हजार 42, नीमच 3 हजार 741, उमरिया 3 हजार 409, डिंडौरी 3 हजार 9, दतिया 2 हजार 994, बड़वानी 2 हजार 392, आगर-मालवा 2 हजार 384, झाबुआ 2 हजार 104, श्योपुर 2 हजार 53, हरदा 1 हजार 980, निवाड़ी 1 हजार 965, बुरहानपुर 1 हजार 374 तथा अलीराजपुर जिले के 1 हजार 171 युवाओं ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अपना पंजीयन कराया है।


31 जुलाई से युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होंगा 1 वर्ष तक प्रशिक्षण के दौरानयुवाओं को स्टाइपेंड का लाभ मिलेगा

       
सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराया जाए। इसके लिये आईटीआई, 12वीं पास, स्नातक के बच्चों को इससे जोड़ा जाए और उनका पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए आईटीआई के पास आउट छात्र, रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवाओं की सूची मंगाकर संपर्क किया जाए और उनको योजना के लाभ के बारे में अवगत कराए।
     कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि अलग-अलग प्रतिष्ठानों के सेमिनार आयोजित कर योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 7 जून से प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों का पोर्टल पर पंजीयन किया गया। इसके बाद कंपनी के द्वारा चयन होने पर उन सभी युवाओं का 31 जुलाई से प्रशिक्षण शुरू होंगा। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत  उद्योग, सेवा प्रदत्त कंपनी अन्य क्षेत्र के फॉर्मों को भी रखा गया है जो युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए पंजीयन कर सकती है। योजना के लिए नोडल अधिकारी आईटीआई के प्राचार्य श्री सुनील देसाई को नियुक्त किया गया है।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी : युवा कांग्रेस का प्रदर्शन▪️राजस्व मंत्री कार्यालय का घेराव करने गए कांग्रेसियों को बीच में ही रोका: कार्यकर्ताओं– पुलिस में झड़प

SAGAR: पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी : युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

▪️राजस्व मंत्री कार्यालय का घेराव करने गए कांग्रेसियों को बीच में ही रोका:  कार्यकर्ताओं– पुलिस में झड़प

तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2023
सागर। हाल ही में घोषित हुए मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी के विरोध में  मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गृह जिला सागर में उनके कार्यालय का घेराव करने पहुंचे युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। इस दौरान जमकर पुलिस और कागरेसियो में हुई। वाटर कैनन का प्रयोग भी पुलिस ने किया ।अंत में इनकी गिरफ्तारी भी की। पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी में CBI जांच की मांग एवम परीक्षा परिणाम को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। 


झंडाचोक से निकले प्रदर्शनकारी 

युवक कांग्रेस के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसजन झंडा चौक गोपालगंज से मंत्री कार्यालय की ओर निकले । लेकिन पुलिस द्वारा युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहले ही लाल स्कूल के पास बैरिकेट लगाकर रोकने की कोशिश की गई ।युवक कांग्रेस कार्यकर्ता  दौड़कर जब बैरिकेड छलांग कर बैरिकेट के दूसरी तरफ जाने लगे तो पुलिस ने वॉटर केनन का इस्तेमाल किया । कार्यकर्ता तब भी आगे जाने पर अड़े रहे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया ।जब युवक कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 



 सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में घोषित हुआ पटवारी परीक्षा का परिणाम है । जिसमे ग्वालियर के एक सेंटर से 1000 अभ्यर्थी चयनित हो जाते है जबकि सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में 9000 अभ्यर्थी ही चयनित होते है। शिवराज सरकार ने उन सभी गरीब ,पिछड़े ,शोषित वर्ग के युवाओं की उम्मीदों के साथ खिलवाड़ किया है। जो अपनी काबिलियत की दम पर इस परीक्षा में सफल होने की उम्मीद लगाए थे। 

ये नेता हुए शामिल 
 
घेराव के दौरान  जिला अध्यक्ष राज कुमार पचौरी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,वरिष्ठ नेत्री माधवी चौधरी,पूर्व शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी,अखिलेश केशरवानी, राकेश राय,अंकलेश्वर दुबे, विजय साहू, अभिषेक गौर,गोवर्धन रैकवार, सुनील पावा,डॉ वीरेंद्र सिंह लोधी,गुड्डा डायमंड,ऋषभ जैन, ,राजा सेन अशरफ खान, हेमराज रजक,सफीक,जमीर गब्बर पठान, सिंटू कटारे,निखिल चौकसे,जितेंद्र चौधरी, रोहित मांडले, चक्रेश रोहित, बंटी कोरी,सागर साहू,रितेश रोहित,तरुण कोरी नगर उपाध्यक्ष,योगेंद्र पटेल, राहुल गर्ग,अलीम खान,अरविंद दुबे, जहीर खान, नितिन पचौरी, रिचा सिंह गौर पार्षद,मनीष तिवारी, आशीष पटेल,अमित घोषी ,अंकेश जैन,शरद पुरोहित, मोनू भाईजान, आदित्य चौधरी,संजय रोहिदास, आनंद अहिरवार,राहुल अहिरवार, कृष्णा ठाकुर,इरफान खान,समीम, बीवीएम, सलीमा गोरानी,राशिद खान,संजय रोहिदास,आसिफ,सुन सुन,चक्रेश रोहित,जैद खान,राजेश अहिरवार सैयद लियाकत,अली मोहसिन खान,मलिक भाईजान,अभय दुबे  भाई मुस्सू भाई,जान,साहिल सिद्धकी, अनवर मलिक, मुन्नू भाईजान,रानू चौबे, छोटू सेन,आमिर खान, राजकुमार सोनवार राशिद खान पदम ठाकुर उमेश ठेकेदार अर्चना कनौजिया मुकेश रजक अभिषेक गौतम नंद किशोर भारती,अमित गौतम, एडवोकेट निलेश यादव, शादाब मंसूरी, लक्ष्मण पटेल,देवी लाल अहिरवार, शिव कुमार, अहिरवार,नीलेश अहिरवार,कल्लू पटेल, अन्नू घोषी,आदिल रायन, महेश अहिरवार, नारायण पटेल,रोहन बाल्मीकि,सोनिक बाल्मीकि, दिलीप करोसिया, सुरेश राजपूत,  बसंत पाठक, भूपेंद्र ठाकुर,आसिफ खान,हर्षवर्धन कुर्मी,शोएब कुरैशी,  सीपी दुबे, प्रमोद परासिया, जुनैद खान, ऋषि केशरवानी, नरेश बाल्मीकि,मोनू राजपूत, अंशुल राठौर अनिकेत चौबे राहुल शर्मा बासु जैन आरोही शर्मा उर्मिला अहिरवार  लक्ष्मी अहिरवार राधा अहिरवा ममता द्रोपती अहिरवार पुष्पा  छाया  सुमत रानी सियारानी, शहजाद निहारिया,  नरेश सनकत, अहिरवार कल्लू पटेल,अशोक पटेल,जगदीश लोधी अभय दुबे अजय ठाकुर प्रशांत साहू जगत ठाकुर अंशुल शुक्ला  महेंद्र सगोनिया दीपेश सेन प्रशांत पटेल गोलू लंबरदार गौरव पटेल राजाराम कपिल कुर्मी शेखर पहलाद अतुल साहिल सत्यम जितेंद्र तिवारी विशाल ठाकुर अमन मिश्रा विशाल नामदेव कार्तिक मनीष रामजी अजय राजा केशरवानी आशीष मुखिया अजय ठाकुर अरबाज अली लकी आशु लंबरदार आदिल राईन अभिषेक साहू मोनू भाई जान दीपक साहू  अतुल शुक्ला सुरेंद्र मोहन संतोष दुबे, श्रीदास रैकवार संजय रैकवार, उपाध्यक्ष आनंद सेन राजपुरी,आशु लंबरदार,आदिल राईन, अनुज सेन छोटा भाई छोटू नो हाल कार्तिक कोरी राहुल प्रजापति कमल साहू अभय कोरी रोहित दीक्षित आशीष कोरी अमन कोरी धनु प्रजापति कृष्णा कोरी संजय रैकवार अंकित पटेल रेशा पूरी अमित पटेल अमन सोनी शुभम पटेल पम्मा ठाकुर वीरू चौधरी राजू राज श्रीकांत जाटव संजू जाटव संतोष जाटव बाबूलाल यादव राहुल निखिल यादव राहुल यादव विकास जाटव आकाश जाटव नमन अग्रवाल मनीष सनी अहिरवार दिव्यांश जाटव  राहुल रजक आशीष सेन दीपक कुर्मी   अजय दुर्गेश रोहित अभव अभिषेक सुधीर तिवारी राकेश रजक चपक रैदास धर्मेंद्र समीर खान इवरान खान इसरार खान बंटी खान उवेश  साहिल सैफी पठान जुबेद आमीन समीर खान महेश जाटव प्रवीण राजपूत  प्रभा वेद रजिया खान अर्चना कानोरिया विनीत ताले वाले धीरज वाल्मीकि युवराज वाल्मीकि अक्षत कोठारी, मनीष नगेले, रोहित चौधरी, नमन अहिरवार, दिवांशु यादव, सनी अहिरवार, सेकडो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share:

एमपी बोर्ड के साथ-साथ CBSE के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी मिलेंगे लैपटॉप : सीएम शिवराज सिंह▪️मुख्यमंत्री ने 78 हजार 641 विद्यार्थियों के खातों में 196 करोड़ की लेपटॉप की राशि अंतरित की

एमपी बोर्ड के साथ-साथ CBSE के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी मिलेंगे लैपटॉप : सीएम शिवराज सिंह

▪️मुख्यमंत्री ने 78 हजार 641 विद्यार्थियों के खातों में 196 करोड़ की लेपटॉप की राशि अंतरित की

तीनबत्ती न्यूज :20 जुलाई ,2023
भोपाल :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि वे उन्हें बहुत प्यार करते हैं और उनके सपनों को कभी मरने नहीं देंगे। विद्यार्थी तेजी से आगे बढ़ें, उनका भविष्य सुरक्षित हो, इसके लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। अगले साल से सभी टॉपर बच्चों को स्कूटी दी जाएगी। लैपटॉप देने की योजना एमपी बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई बोर्ड में भी लागू होगी।


"तुम चाहो तो ब्रह्मांड पर भी कमांड कर सकते हो"

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को भगवान ने समान बुद्धि दी है। यदि वह अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग करे तो कठिन से कठिन कार्य कर सकता है। "तुम चाहो तो ब्रह्मांड पर भी कमांड कर सकते हो।" पूरी एकाग्रता के साथ मेहनत करो, मामा तुम्हें अध्ययन के लिए हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराएगा। अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करो और प्रदेश, देश, दुनिया में अपना नाम रोशन करो।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाल परेड ग्राउंड पर विद्यार्थियों से संवाद में यह बात कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कक्षा 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए सिंगल क्लिक से अंतरित किए। उन्होंने प्रतीक स्वरूप संभाग के टॉपर विद्यार्थियों को चेक प्रदान किए। कार्यक्रम में 78 हजार 641 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में 196 करोड़ की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरस्वती वंदना के साथ कन्या-पूजन व दीप प्रज्‍ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, अन्य जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

विद्यार्थियों को मजबूरी में बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ने देंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन ने शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए ग्राम स्तर तक प्रयास किए हैं। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए उत्कृष्ट शाला भवन, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणवेश, साइकिल आदि के साथ-साथ निरंतर विद्युत आपूर्ति, स्कूल आने-जाने के‍ लिए अच्छी सड़कें और स्तरीय अधोसंरचना उपलब्ध हो, जिससे वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित कर अपना भविष्य बेहतर बना सकें और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण में सहयोग दे सकें। विद्यार्थी राज्य की संपदा हैं, वे प्रगति करेंगे तो राज्य प्रगति करेगा, इसलिए राज्य शासन द्वारा विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों की फीस की व्यवस्था भी की गई है। विद्यार्थियों को मजबूरी में पढ़ाई बीच में छोड़ने नहीं देंगे। इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य विशेष अध्ययन के क्षेत्रों में जाने के इच्छुक विद्यार्थी परीक्षाओं की तैयारी करें, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना तथा अन्य कार्यक्रमों और योजनाओं से उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।



_____________

मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन के प्रमुख बिंदु

शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर से बेहतर करना मेरा टारगेट

9.50 करोड़ का विराट परिवार है अपना मध्य प्रदेश

माता-पिता की तरह मुझे भी है विद्यार्थियों के केरियर की चिंता

मन लगाकर पढ़ाई करो, मामा हर आवश्यक सुविधा देगा

विद्यार्थी मध्य प्रदेश की पूंजी, उनसे ही प्रदेश का भविष्य

विद्यार्थी स्वयं को आत्मविश्वास से भर लें, वे सब कुछ कर सकते हैं

युवाओं के लिए नौकरियां, स्व-रोजगार और प्रशिक्षण के साथ कमाई का अवसर

विद्यार्थियों के सुझाव आमंत्रित करने के लिए बनाएंगे पोर्टल
_____________
पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य और खेलकूद पर ध्यान देना जरूरी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों को एकाग्रचित होकर पढ़ाई करने का सुझाव दिया। उन्होंने उत्साह व सकारात्मकता के साथ अपने भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना और खेलकूद-व्यायाम से संबंधित गतिविधियों में भाग लेना भी जरूरी है।

सम्मान योजना से विद्यार्थियों में अध्ययन के लिए प्रतियोगी भाव बढ़ा - मंत्री श्री परमार

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आरंभ की गई विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान योजना के परिणाम स्वरूप विद्यार्थी प्रतियोगी भाव से अध्ययन में आगे बढ़ रहे हैं। वर्ष 2009 में शुरू इस योजना से कक्षा 12 के बाद लैपटॉप प्राप्त होने से विद्यार्थियों को उच्चतर अध्ययन में सहायता मिली है।

संभाग के टॉपर विद्यार्थी हुए सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कक्षा 12वीं में संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत संभाग के टॉपर विद्यार्थियों में उज्जैन संभाग में प्रथम स्थान पर आए शाजापुर मक्सी की खेम गुरुकुल अकादमी के श्री रितिक पटेल, जबलपुर संभाग से छिंदवाड़ा जिले के ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा की मौली नेमा, नर्मदापुरम संभाग से सेंट गुरू प्रसाद अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नारायण शर्मा, भोपाल संभाग के लिए शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सोनाली परमार, शहडोल संभाग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई के अमन कुमार पनिका, ग्वालियर संभाग से भिंड जिले के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की श्रुति श्रीवास्तव, रीवा संभाग से ड्रीमवैली पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल उचेहरा सतना की निकिता अग्रवाल, सागर संभाग से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतरपुर के हेमंत पटेल और इंदौर संभाग से शासकीय मल्टी मल्हार आश्रम हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर के आकाश पांडे को प्रतीक स्वरूप चेक तथा प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी संभागों तथा जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।


 
Share:

MP: 25 आईएएस और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादलेदेखे : सूची

MP: 25 आईएएस और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले

देखे : सूची

तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई 2023
भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले तीन साल से अधिक समय से एक जगह जमे अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा रहे है। इसके तहत राज्य सरकार ने 25 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। आईएएस अफसरों में दमोह, मंडला, रतलाम, बैतूल, उज्जैन, झाबुआ, अनूपपुर के जिला पंचायत सीईओ को इधर से उधर किया गया है।



देखे :सूची
25 आईएएस अफसरों के तबादले



राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

Archive