बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

निधि जैन सागर की बेटी और बहू दोनों के नाते शहर की परेशानियों को अच्छी तरह से जानती हैं : सुरेश पचौरी ▪️पूर्व केंद्रीय मंत्री पचौरी ने किया जनसंपर्क

निधि जैन सागर की बेटी और बहू दोनों  के नाते शहर की परेशानियों को अच्छी तरह से जानती हैं : सुरेश पचौरी 

▪️पूर्व केंद्रीय मंत्री पचौरी ने किया जनसंपर्क

तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर,2023
सागर:  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश पचौरी ने भी मैदानी स्तर पर पहुंचकर आम जनता से उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की ।पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश पचौरी शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समर्थन में मोती नगर वार्ड में पहुंचे। स्थानीय माता मडिया से बाहुबली कॉलोनी रोड पर भारी हुजूम और गाजे बाजे के साथ  सुरेश पचौरी ने जन संपर्क किया। 

इस दौरान उन्होंने साथ पूर्व विधायक सुनील जैन , महासचिव रेखा चौधरी, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक संभागीय प्रवक्ता वीरेंद्र गौर वरिष्ठ नेता प्रभात जैन अरुण मिश्रा , विजय साहू, पप्पू गुप्ता चैतन्य पांडे जितेंद्र रोहन ओमप्रकाश पंडा ताहिर खान आदिल राइन रोशनी खान रेखा सोनी रंजीता राणा सुधा रजक रजिया खान चमन अंसारी राहुल रजक आदि के साथ स्थानीय जनता से अपील करते हुए कहा कि निधि जैन इसी शहर की बेटी और बहू दोनों ही हैं। शहर के हर घर में उनके पारिवारिक रिश्ते हैं और वे यहां के लोगों की परेशानियों को अच्छी तरह से जानती हैं।
श्री सुरेश पचौरी ने भाजपा और इसकी सरकार पर सीधा हमला करते हुए बोला कि चुनाव से पहले भाजपा ने महंगाई बेरोजगारी और कमजोर वर्गों की असुरक्षा को खत्म करने का जनता से वादा किया था। लेकिन अपने वादे से पूरी तरह विफल रहते हुए वे ना तो बेरोजगारी ना महंगाई और ना ही महिलाओं- बेटियों, कमजोर वर्गों व आम इंसान असुरक्षा को खत्म कर पाए। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान उनकी सरकार पर हमले बोलते हुए कहा कि प्रदेश पर लगातार कर्ज का भार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने एनसीआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में आज सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति जनजाति महिलाओं और कमजोर वर्गों पर अत्याचार व अपराध बढ़ रहे हैं। प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति बाद से बदतर हो चुकी है। युवा वर्ग रोजगार के लिए भटकते हुए दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहा है। प्रदेश का संपूर्ण जनमानस भाजपा और इसकी सरकार से निराश होकर कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाह से देख रहा है। उन्होंने कहा कि सागर से तीन बार से विधायक रहे प्रतिनिधि से भी जनता को निराशा ही हाथ लगी है। सागर की जनता एक नए विकल्प के रूप में निधि जैन की ओर भी आशा भरी निगाहें से देखकर उनके साथ खड़ी हो रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी ने 15 महीने की कमलनाथ की सरकार के कार्यकाल को अद्वितीय ठहराते हुए कहा कि उसे समय वचन पत्र में दिए गए अधिकांश वादों को कांग्रेस की सरकार में पूरा किया है। कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी घोषणाएं नहीं बल्कि वचन देती है और उन्हें पूरा भी करके दिखाती है। उन्हें उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने प्रदेश की खुशहाली के लिए जो 11 वचन दिए हैं उन्हें पूरा करने के लिए प्रदेश में एक बार फिर कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी और किसानों नौजवानों और आम लोगों का उद्धार होगा।



        
Share:

जनसंपर्क के दौरान महिलाओं के साथ पुड़िया तलते नजर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन

जनसंपर्क के दौरान महिलाओं के साथ पुड़िया तलते नजर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन 

तीनबत्ती न्यूज: 28 अक्तूबर ,2023
सागर : भारतीय जनता पार्टी के सागर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने विट्ठल नगर एवं गुरुगोविंद सिंह वार्ड पहुंचकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान महापौर संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पार्षद देवेंद्र अहिरवार, वार्ड संयोजक सुनील गोस्वामी, प्रीतम पटेल, गरीबदास जाटव, कल्याण अहिरवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जन संपर्क के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने घर घर पहुंचकर वार्ड वासियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। वार्ड वासियों ने बहुत उत्साह के साथ शैलेंद्र जैन संगीता सुशील तिवारी वृंदावन अहिरवार का साथियों सहित स्वागत सत्कार कर रिकॉर्ड मतों से वार्ड को जिताने के लिए आश्वश्त किया। 

प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन क्षेत्र में चल रहे एक जन्मदिवस के आयोजन में पहुंचे। जहां उन्होंने आयोजन के भोजन तैयार कर रही महिलाओं के साथ बैठकर पूड़ियां तलते हुए उनसे संवाद किया। विधायक जैन की सहजता देखते हुए उपस्थित महिलाओं ने प्रसन्नता पूर्वक खूब आशीर्वाद प्रदान किया। भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में   अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण एंव उत्थान के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। सदैव ही अन्य राजनैतिक दलों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग को केवल वोट बैंक समझकर उनका उपयोग किया है परंतु भाजपा ने सदा ही अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण एवं सम्मान के लिए कार्य किया है भाजपा  अनुसूचित जाति के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मेरा आपसे आग्रह है आप पुनःरिकॉर्ड मतों से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाइए हम विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। विधायक जैन ने कहा सागर जिले में ही संत रविदास महाराज का भव्य मंदिर 100 करोड रुपए की लागत से बनना शुरू हो गया है। 


नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस जब-जब सत्ता में आयी है, उसने योजनाएं बंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 15 महीने की सरकार में ही कमलनाथ ने महिलाओं, बेटियों और बुजुर्गों को मिलने वाली आर्थिक मदद बंद कर दी थी। जिससे जनता को बहुत परेशानियां हुईं। यदि ये दोबारा आए तो फिर यही करेंगे।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि 2022 में नगरीय निकाय चुनाव में आपने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण विश्वास के साथ अद्भुत,स्नेह,और आशीर्वाद प्रदान कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई थी जिसका परिणाम हैं कि आज सागर दुगनी गति से विकास की ओर बढ़ रहा हैं आप पुनःभाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र भैया को ऐतिहासिक मतों से जिताइए ताकि यह विकास की गती अनवरत रूप से चलती रहें। इस बार विधानसभा चुनाव में निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्ड के प्रत्येक बूथ से भाजपा को जताना है। यह संकल्प सभी पार्टी कार्यकर्ता लें और इसे पूरा करें।

बीडी कॉलोनीवासियों ने किया सम्मान

बीडी कॉलोनी बाघराज वार्ड के निवासियों ने  शुक्रवार को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन का सम्मान किया, और आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया। गौरतलब है यहां के निवासियों को विधायक जैन के प्रयासों से ही मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल हितग्राहियों को मूल राशि के ब्याज को 75% माफ कर दिया गया था। इसके लिए कॉलोनी वासियों ने उनका सम्मान भी किया। पूर्व में भी विधायक जैन के द्वारा मूल राशि के ब्याज पर 100 प्रतिशत की छूट दिलाई गई थी। विधायक जैन ने कहा पूरे मध्य प्रदेश में सागर एक मात्र ऐसा शहर है जहां लोगों को लोन के ब्याज में 100% छूट प्रदान की गई थी। आपके हक की लड़ाई आगे भी जारी रखूंगा। इस अवसर पर लोकनाथ पटेल,अमोल सिंह राजपूत, इकबाल चाचा,संतोष नामदेव, अभिषेक जैन,सगीर भाई, मकबूल भाई,जगदीश तिवारी,अंशुल गुप्ता उपस्थित थे।



Share:

भाजपा की सरकार बनेगी और गोविंद सिंह फिर मंत्री बनेंगे: राजेंद्र सिंह मोकलपुर

भाजपा की सरकार बनेगी और गोविंद सिंह फिर मंत्री बनेंगे: राजेंद्र सिंह मोकलपुर

तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर,2023
सागर : युवा वर्ग ही प्रदेश और देश की वास्तविक शक्ति है। यह वह ताकत है जो सुरखी विधानसभा की दिशा और दशा तय करेगी। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवा वर्ग और होनहार प्रतिभाशाली युवाओ की प्रगति के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है। हमने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेले लगवा कर उन्हें रोजगार दिलवाया है। आगे भी विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा। यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कही। राजपूत शनिवार को क्षेत्र के ग्राम बिहारखेड़ा, बेरसिया, घाटमपुर, अर्जनाटोला, बरौदा रहली,  बंसिया, बेरसला तथा नारायणपुर में जनसंपर्क कर रहे थे। 

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर मोजूद रहे। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि युवा वर्ग देश और प्रदेश की ताकत के साथ ही भविष्य होता है। आप भाजपा का साथ दो आपको आगे बड़ाने की जिम्मेदारी मेरी है। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह ने कहा की प्रदेश की शिवराज सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीखो कमाओ जैसी महत्वपूर्ण योजना चलाई है । इस योजना में युवक युवतियों को प्रशिक्षण देकर उनके हुनर को परिष्कृत कर विभिन्न कंपनियों में नौकरी के काबिल बनाया जाता है। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार और मैने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। सड़क, बिजली,पानी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराए हैं। गोविंद सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश इस बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुमत के साथ बन रही है। अब आपको अपने सुरखी विधानसभा क्षेत्र से ऐसे प्रतिनिधि को चुनना है जो आपके बारे में सोचे इसके लिए भाजपा एक मात्र पार्टी है। राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने कहा कि मैं आपसे निवेदन करने आया हूं कि भाजपा की सरकार ने आपको अनेक योजनाओं के माध्यम से सुविधा दी हैं । चाहे प्रधानमंत्री आवास हो, लाड़ली बहना योजना हो या फिर राशन हो स भाजपा ने अपनी योजनाओं के माध्यम से हर जरूरतमंद की मदद की है। यह सुविधा मिलती रहे इसलिए भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराए हैं, इसलिए उन्हें कमल के फूल का बटन दबाकर विजय  दिलाएं। मोकलपुर ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है ही ,प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और गोविंद सिंह राजपूत फिर से मंत्री बनेंगे  तब विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा। जनसंपर्क में  अनेक ग्रामवासी, भाजपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
Share:

ये चुनाव केवल हमारा नहीं, खुरई के विकास का चुनाव : भूपेंद्र सिंह▪️अहिरवार समाज के 300 लोग भाजपा में शामिल

ये चुनाव केवल हमारा नहींखुरई के विकास का चुनाव :  भूपेंद्र सिंह

▪️अहिरवार समाज के 300 लोग भाजपा में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर,2023
खुरई :  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से आज तक केवल विकास की बात हुई है। भाजपा का संकल्प है कि गरीबी दूर हो। "भाजपा इसको गरीब कल्याण अभियान" कहती है। पार्टी का दूसरा अभियान "महिला सशक्तिकरण" है। भाजपा विकास, गरीब कल्याण और महिला सम्मान व सशक्तिकरण के लिये काम कर रही है। भूपेंद्र भैया ने यह बात विधानसभा क्षेत्र के सागौनी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में कही।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागौनी, बिजरी और रजवांस के भाजपा कार्यकर्ता क्लस्टर सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सम्मलेन का उद्देश्य यह है कि भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर आमजन को भाजपा सरकार ने जो जनकल्याण के काम किए हैं, उनकी जानकारी दें, सरकार की योजनाओं का प्रचार -प्रसार करें और यह प्रयास करें की उन योजनाओं का लाभ जनता को मिले। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा की सरकार काम कर रही है। आधी आबादी माताओं, बहन, बेटियों की है।  इनके सशक्तिकरण व समाज में संतुलन के लिए हमने काम शुरू किया है। 

भूपेंद्र सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। मैं इस परिवार का मुखिया हूं। प्रत्येक घर और व्यक्ति की चिंता मैं करता हूं। हम राजनीति इसलिए करते हैं ताकि लोगों की मदद कर सकें, क्षेत्र का विकास कर सकें। जनता की सेवा के लिए राजनीतिे हैं। उन्होंने बताया की केवल मालथौन क्षेत्र में हजार लोगों को भूमि के पट्टे मुफ्त देकर जमीन का मालिक बनाया। खुरई क्षेत्र में 4 नगर पंचायतें बनाकर 100 गांवों को शहर बनाया है। अगले 5 साल में बाकी बचे 200 गांव का भी शहर जैसा विकास करेंगे। बांदरी, मालथौन, बरौदिया को देख लो, तस्वीर बदल गई, ऐसे हो बाकी गांव का विकास करेंगे। 
ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में सरपंच शिवानी अभिषेक चौबे, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी लोधी,  स्वाति पाठक, कल्पना चौबे, अनीता नामदेव, रामदेवी लोधी, सीमा लोधी, सरोज कुशवाहा, चंदा यादव, लक्ष्मी अहिरवार, अर्चना रजक, लीलाबाई अहिरवार, गिल्लो आदिवासी, केशरानी रजक, रोशन लंबरदार, महेश पाराशर, पप्पू मुकद्दम, वीरेंद्र सिंह बुंदेला, राधेश्याम सोनी, गोविंद सिंह लोधी, अमोल यादव, राकेश चौबे, रामप्रसाद यादव, राजकुमार रिछारिया, संतोष पुजारी, राम विशाल वाजपेयी, संदीप वैद्य, सतीष विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह लोधी, चित्तर सिंह लोधी, अमोल प्रजापत, जगभान सिंह लोधी, जयदीप मिश्रा, पर्वत पटेल, लवकुश यादव, चंद्रभान सिंह यादव, रामचरण यादव, शिवप्रकाश पाठक, रामचरण यादव, लक्ष्मण पटेल, बंटी पिठौरिया, राजाराम हडुआ, पप्पू सैयद, अनिल तिवारी, शिवानी अभिषेक चौबे, राकेश यादव, संगीता प्रदीप दुबे, उदयभान सिंह, अरविंद लोधी, राजकुमार अहिरवार, भगवानदास पटेल, रणवीर सिंह, राधेश्याम सोनी, वीरेंद्र सिंह, शिवराज यादव आदि उपस्थित रहे।


अहिरवार समाज के 300 लोग भाजपा में शामिल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित क्लस्टर सम्मलेन में सागौनी, बिजरी और रजवांस क्षेत्र के अहिरवार समाज के करीब 300 लोगों ने भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की है। मंत्री सिंह ने सभी को भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।अनुसूचित समाज के लोग परिवार सहित भाजपा ज्वाइन करने आए। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उनका फूलमाला  पहनाकर स्वागत किया। लोगों ने आखिरी सांस तक भाजपा के साथ रहने का संकल्प लिया।

 भाजपा में काशीराम अहिरवार, संतोष अहिरवार, राजू अहिरवार, मुकेश अहिरवार, रामबाबू अहिरवार, रामचरण अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, सहोदरे अहिरवार, लच्छू अहिरवार, बारेलाल अहिरवार, उमराव अहिरवार, कंछेदी अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, सूरज अहिरवार, जगत अहिरवार, विजय अहिरवार, धनीराम अहिरवार, किशोरी अहिरवार, आशाराम अहिरवार, लच्छू अहिरवार, सरमन अहिरवार, बलराम अहिरवार, पप्पू अहिरवार, देवेंद्र अहिरवार, शिब्बू अहिरवार, चंद्रभान अहिरवार, अक्षय बंसल, संजू बंसल, तुलसीराम, इमारत, शोभाराम, जगदीश, गिरधारी, प्रकाश, रामबाबू, दुर्जन, फूल सिंह, सचिन, भैयान, सुनील, लघु, देवी, चंदू, सुरेश, दिनेश, गणेश, महेंद्र, गुबंदे, कड़ोरी, इंद्रराज, पुनू, संतोष, जगन, काशीराम आदि शामिल हुए।

Share:

SAGAR : विदेश में बनी साढ़े तीन करोड़ की शराब जब्त : एमपी- यूपी बार्डर पर

SAGAR : विदेश में बनी  साढ़े तीन करोड़ की शराब जब्त : एमपी- यूपी बार्डर पर 

तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर ,2023
सागर:  एमपी-यूपी की बॉडर पर स्थित सागर जिले के मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेकपोस्ट पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेश में बनी शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए आंकी गई है। विधानसभा चुनाव के दौरान चलाई जा रही चेकिंग में शराब के परिवहन के कागजात सही नही मिलने पर यह कार्यवाई की गई। विदेशो में बनी शराब मिलने से प्रशासन पड़ताल में लगा है। इसमें आठ महंगे  विदेशों में निर्मित ब्रांडो की 641 पेटियां कुल  3325 लीटर  विदेशी शराब जब्त की गई है। कलेक्टर दीपक आर्य के मुताबिक साढ़े तीन करोड़ रुपए की  विदेशी शराब जब्त की है। यह शराब विदेश से ही बनकर आती है।
_____________

देखे: विदेशों में बनी शराब पकड़ी गई



__________________

चेक पोस्ट पर जांच दल ने पकड़ी 3.50 करोड़ की शराब

सागर जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा निर्वाचन को संपन्न करवाने के लिए आदर्श आचरण संहिता  का सख्ती से पालन  करवाया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा पर निर्वाचन उड़नदस्ता टीम ,  स्थैतिक सर्विलांस टीम , पुलिस एवं आबकारी अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है । इसी तारतम्य में उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश अंतर्राज्यीय सीमा पर मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेकपोस्ट पर अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन ट्रक क्रमांक HR 38 Z 3908 , मॉडल आयशर द्वारा 641 पेटी में 08 विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट ( BIO Brand ) परिवहित होती पाईं । वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का अमले द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत परीक्षण किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया । जप्त मदिरा की मात्रा 3325.2 BL है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3.50 करोड़ है । प्रकरण में  आगामी विवेचना आबकारी द्वारा की जा रही है।
विदेशी शराब को खुरई आबकारी कार्यालय में लाया गया है।

विदेशी महंगी शराब थी ट्रक में

आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी शराब विदेशों में बनने वाली महंगी शराब है: विदेशों में निर्मित आठ विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट ( BIO Brand ) का परिवहन होना पाया गया । इसमें से एक-एक बोतल की कीमत 22 हजार से लेकर 25 हजार या इससे अधिक बताई जा रही है। इसमें यूएसए, आस्ट्रेलिया, इटली, स्कॉटलैंड जैसे विदेशों में बनी शराब पकड़ी गई है। 

ट्रांसपोर्ट से लोड किया था ट्रक
आबकारी विभाग के मुताबिक ड्राइवर द्वारा बताए दस्तावेजों में पारिव्हन्न की तारीख और उसके रूट के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए मामला संदिग्ध है। उधर  ट्रक ड्राइवर रामबाबू सकवार निवासी दिल्ली ने बताया कि ट्रक का मालिक वह स्वयं ही ह।  ट्रांसपोर्ट कंपनी के कॉल पर ट्रक ने शराब की पेटीयो को लोड किया था। ट्रक में कितना माल है उसे इसकी जानकारी नहीं है। वह तो केवल ट्रांसपोर्ट कंपनी के कहने पर शराब लोड करके जा रहा था। आबकारी विभाग के मुताबिक ड्राइवर द्वारा बताए दस्तावेजों में पारिव्हन्न की तारीख और उसके रूट के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए मामला संदिग्ध है। मामले की जांच जारी है। 


कार्यवाई में ये रहे शामिल

जिलानिर्वाचा अधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन में हुई पूरी कारवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी , सागर  राघवेन्द्र बुंदेला , जिला उड़नदस्ता प्रभारी मंजूषा सोनी , वृत्त प्रभारी, बीना श्री शैलेन्द्र मार्को ,वृत्त प्रभारी , खुरई श्री सियाराम चौधरी , उड़नदस्ता टीम , निर्वाचन टीम के  सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी पीटर  तिर्की , नायब तहसीलदार  रमेश कोष्ठी , एवं श्री प्रेमजीत सिंह आदि शामिल रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

राजनेता,चिकित्सक से बड़े साहित्यकार थे डॉ लक्ष्मी नारायण सिलाकारी : सुखदेव तिवारी

राजनेता,चिकित्सक से बड़े साहित्यकार थे डॉlअक्ष्मी नारायण सिलाकारी :  सुखदेव तिवारी

सागर । डॉ लक्ष्मीनारायण सिलाकारी ना केवल मजदूरों के नेता, आदर्श चिकित्सक बल्कि श्रेष्ठ साहित्यकार भी थे । ये बात वरिष्ठ साहित्यकार सुखदेव तिवारी ने संस्कृत विद्यालय में डॉ सिलाकरी के जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजित कार्यक्रम में कहीं। 
श्री तिवारी ने बताया कि जब वह सागर में स्कूल में नौकरी ज्वाइन करने आये तो तत्कालीन नपा अध्यक्ष डॉ सिलाकारी ने उनका इंटरव्यू लिया जिसमें जयशंकर प्रसाद की कामायनी से लेकर कालिदास की अभिज्ञान शांकुतम को लेकर प्रश्न पूछे । कार्यक्रम में मौजूद टीकाराम त्रिपाठी रुद्र ने उनके द्वारा शहर में पहली नाल जल योजना सहित नपाध्यक्ष रहते हुए उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । 

संस्कृत विद्यालय के अध्यक्ष केके सिलाकारी, वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण चौरसिया, महेश चौबे आदि ने भी डॉ सिलाकारी पर अपने विचार रखे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से टी आर त्रिपाठी, रज्जन अग्रवाल, श्रीमती आशा सिलाकारी, ज्वाला राजौरिया, भगवान सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार डॉ रवींद्र सिलाकारी ने किया, आभार अरुण सिलाकारी ने माना ।
Share:

कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक अपने पार्षद बेटे के साथ बीजेपी में शामिल▪️सीएम के समक्ष ली सदस्यता

कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक अपने पार्षद बेटे के साथ बीजेपी में शामिल

▪️सीएम के समक्ष ली सदस्यता

तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर,2023
सागर :  सागर  जिले की  नरयावली विधानसभा सीट  पर कांग्रेस में असंतोष थम नही रहा है। नरयावली से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद नाराज दावेदारों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस नेत्री व जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने शनिवार को भोपाल पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली है। साथ ही उनके पार्षद बेटे जित्तू खटीक ने भी भाजपा की सदस्यता ली है। जीत्तू खटीक मकरोनिया नगर पालिका में कांग्रेस के पार्षद है :  नरयावली सीट से भाजपा प्रत्याशी व विधायक प्रदीप लारिया ने इनको बीजेपी में शामिल कराया। 

जिंप सदस्य शारदा खटीक ने कल शुक्रवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। नरयावली विधानसभा में  कांग्रेस के बगावत के सुर लगातार बने है। कुछ दिन पहले कांग्रेसियों ने सुरेंद्र चौधरी और दिग्विजय सिंह के पुतले जलाए थे। इस दौरान दोनो के समर्थको के बीच मारपीट तक हुई थी।पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है। इसके पहले आधा दर्जन दावेदारी ने जिला ग्रामीण कार्नग्रेस कार्यालय पर धरना दिया था ।
निकला स्वागत जुलूस

विधायक प्रदीप लारिया के नेतृत्व में 
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा खटीक पार्षद जित्तू खटीक के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके मकरोनिया आगमन पर  भाजपा कार्यकर्ताओं ने मकरोनिया चौराहे पर किया जोरदार स्वागत और जुलूस निकाला। 



बीजेपी में भी हुआ है विरोध

नरयावली विधानसभा में असंतोष से बीजेपी भी नही बची है। विधायक प्रदीप लारिया को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अरविंद तोमर ने बीजेपी छोड़ आप का दामन थाम लिया। अरविंद नरयावली से आप के टिकट पर चुनाव मैदान में है। दो महीने पहले प्रदीप लारिया के चचेरे भाई हेमंत लारिया ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। 
Share:

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होगा राम मंदिर का लोकार्पण : सागरवासियों को आमंत्रित करने आया हूं: पूर्व मंत्री आनंद शुक्ल

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होगा राम मंदिर का लोकार्पण :  सागरवासियों को आमंत्रित करने आया हूं: पूर्व मंत्री आनंद शुक्ल
 
तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्तूबर ,2023
सागर। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकारों ने बीते सालों में अनेक ऐसे काम किए हैं, जो इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो चुके हैं। अनेक काम दर्ज होने वाले हैं। हमारी सरकारों के इन कामों को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। कार्यकर्ता इन कामों को लेकर जनता के बीच जाएं और  पार्टी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के लिए आशीर्वाद मांगें। यह बात उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने हरिसिंह गौर मंडल के बूथ प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में प्रवासी प्रभारी अभिनव पांडे, विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू, सह संयोजक नितिन शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे भी उपस्थित रहे। बैठक के पूर्व अतिथियों द्वारा बूथ प्रभारियों को करणीय कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने ऐसे काम किए हैं, जिन्हें कुछ समय पहले तक असंभव माना जाता था। शुक्ल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यायालयीन प्रक्रिया के माध्यम से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ किया। जिसका भव्य लोकार्पण 22 जनवरी 2024 को होगा। जिसमें मैं संपूर्ण सागरवासियों  को आमंत्रित करता हूं। आप सभी सपरिवार इस आयोजन में पधारें। इसी प्रकार कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई। ये ऐसे काम हैं, जो कांग्रेस की सरकारों के शासन में असंभव लगते थे। वहीं, मध्यप्रदेश में 2003 से पहले दिन में तीन-चार घंटे ही बिजली आती थी, जो आज 24 घंटे मिल रही है। तब प्रदेश की सड़कों पर चलना मुश्किल था, लेकिन आज प्रदेश में अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कों का जाल बिछा हुआ है। शुक्ल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता भाजपा सरकार के इन कामों को लेकर जनता के बीच जाएं और चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगें। 
जनता के दुख दर्द को समझती है हमारी सरकारः–मनीष चौबे

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना, तीर्थदर्शन, संबल जैसी अनेकों जनहित की योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार जनता की परेशानियों और दुख-दर्द को महसूस करती  और उन्हें दूर करने के लिए प्रयास भी किए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता डबल इंजन वाली सरकार के कामों को लेकर मैदान में उतरें और पार्टी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को जिताने के लिए पूरी मेहनत से जुट जाएं। बैठक में डॉ.हरिसिंह गौर मंडल के सभी बूथ प्रभारी उपस्थित रहें।


Share:

Archive