बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न


कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न




सागर:: हर माह के अंतिम रविवार को आयोजित कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन जुलाई माह के आज  अंतिम रविवार को रानी अवंतीबाई प्रतिमा के समक्ष मकरोनिया चौराहे पर संपन्न हुआ।
कांग्रेसी नेता अशोक पटेल के करकमलों से ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार और शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,जिला पंचायत सदस्य शारदा बाई खटीक प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
इस माह का ध्वज वंदन कार्यक्रम ग्रामीण और शहर कांग्रेस सेवादल के संयुक्त सहभागिता से संपन्न हुआ जिसके आयोजक ग्रामीण  सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव और शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया।


इस अवसर पर अशोक पटेल ने कहा कि सांप्रदायिकता और नफ़रत को मिटाकर प्रेम और भाईचारे का प्रचार प्रसार कर समरसता स्थापित करना ही सेवादल के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का आधार है जो हमें अनुशासन,सेवा और बलिदान सिखाता है शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने भष्ट्र और तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये सभी कांग्रेस से अपील की।
कार्यक्रम के अंत में समस्त सेवादल परिवार के सदस्य प्रभात फेरी के रूप में मकरोनिया क्षेत्र में जनमानस को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया और
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,पप्पू गुप्ता,जतिन चौकसे,राकेश राय,सागर साहू,शरद पुरोहत,जित्तू खटीक,अजय अहिरवार, हरिश्चंद्र सोनवार,धनसिंह अहिरवार, लीलाधर सूर्यवंशी,अमोल सिंह राजपूत,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल, आनंद हेला,प्रीतम यादव,हेमंत लारिया, संजय रोहिदास,अनिल अहिरवार, किशोरी लाल खटीक,सुधीर तिवारी, गोविंद राय, प्रकाश राय,सुजीत मौर्य, सिध्दार्थ मौर्य,राजेश उपाध्याय, लल्ला यादव, अंकुर यादव,उमेश अहिरवार,अमर श्रीवास्तव, देवेन्द्र वाल्मीकि,सुनील ठाकुर,देवेन्द्र ठाकुर, अनिल जाटव,अरविंद सिंह, गंगाराम जाटव,मजहर हाशमी,मनीष जाटव, विक्की जाटव,आकाश जाटव, जयराम तिवारी,सुरेश हेला,हेमराज अहिरवार, अमित जाटव,फहीम अंसारी, अमर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Share:

बीएमसी में दिव्यांगो हेतु कृत्रिम अंग नाप शिविर सम्पन्न : 200 लोगों के कृत्रिम अंग अगस्त माह में लगेंगे जाएंगे

बीएमसी में दिव्यांगो हेतु कृत्रिम अंग नाप शिविर सम्पन्न : 200 लोगों के कृत्रिम अंग अगस्त माह में लगेंगे जाएंगे




सागर,  30 जुलाई 2023
: विधायक श्री शैलेंद्र जैन द्वारा चौथे वर्ष नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान के विशेष सहयोग से कटे हुए हाथ, पैर वाले दिव्यांगो को कृत्रिम अंग लगाने के उद्देश्य से नाप हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 मरीजों ने अपना पंजीयन कराकर अपने अंगों का नाप दिया। इन मरीजों को लगभग एक माह बाद कृत्रिम अंग बनकर लगाए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज का हमारा प्रयास आपकी उपस्थिति से सार्थक हुआ है दिव्यांगता आपकी कमजोरी न बने,आप समाज के अविभाज्य अंग है इसका अहसास आपको हो यही हमारा प्रयास है। ऐसे कार्य लगातार मेरे द्वारा किया जाते रहे है आज फिर यह अवसर मिला है। प्राकृतिक या दुर्घटना बस दिव्यांग हुए हैं उनके लिए नाप लेने का कार्य किया जा रहा है,कुछ मरीजों के स्पेशल ट्रीटमेंट की आवश्यकता है उसकी व्यवस्था कर रहे हैं।  जो व्यक्ति जिस अंग से दिव्यांग होते हैं वह उस अंग का प्रयोग करना बंद कर देते हैं जिससे उनकी मसल्स काम करना बंद कर देती हैं इसके लिए फिजियोथेरेपी बहुत अच्छा उपाय है उसका प्रयोग करके अपने उस अंग को पुनः जीवित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज के शिविर में प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आए हैं कोई सीहोर,उज्जैन,भुवनेश्वर, सागर जिले और नगर से बड़ी संख्या में दिव्यांग साथी यहां आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यहां आया हुआ प्रत्येक दिव्यांग भाई बहन अपने पैरो पर चल सके,अपने दोनों हाथों का उपयोग कर सकें,साथ ही जिनके हाथ पैर टेढ़े हो गए हैं,उनकी करेक्टिव सर्जरी की जाएगी।
     कार्यक्रम का संचालन डा. अरुण सराफ ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती अनुश्री जैन, इंजी प्रकाश चौबे, आलोक अग्रवाल, डा. आर.के. चऊदा,मनोज डेंगरे,राजेश गुप्ता,राजकमल केसरवानी, जगन्नाथ गुरैया,विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,मेघा दुबे,प्रतिभा चौबे,प्रीति सिंह,बीएमसी डीन डा. आर.एस. वर्मा, जेडी डा. ज्योति चौहान, सीएमएचओ डा. ममता तिमोरी,सिविल सर्जन डा. आर. एस. जयंत,धन सिंह यादव, बीएमसी अधीक्षक डा. आर.एस. पिप्पल,राहुल वैद्य, विकास केसरवानी, निखिल अहिरवार,डा. दशरथ मालवीय,श्रीकांत जैन ,प्रासुख जैन,डा उमेश पटेल ,गौरव चौहान,सोनू चुटेले,शानू हर्षे,पिंटू रैकवार,पलाश चौबे,डा. राहुल जैन,डा. अंकित जैन,डा. नीलेन्द्र राजपूत,डा. अभिषेक ठाकुर,शुभम घोसी,नर्मदा पटेल,कुद्दुस अंसारी,सुनील
Share:

खुरई: नागरिकों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली

खुरई: नागरिकों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली



सागर।रविवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष विद्वासन के लगभग 50 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इन नवागत सदस्यों को भाजपा का कमल के फूल वाला गमछा पहनाकर पार्टी में सभी का स्वागत किया। ये सभी नवागत सदस्य खुरई विधानसभा क्षेत्र में चल रहे चहुंमुखी विकास कार्यों व भाजपा की रीति-नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं। भाजपा की सदस्यता लेते हुए नवागत सदस्य प्रताप अहिरवार ने हर्ष व्यक्त किया व कहा कि हम सब आज से भारतीय जनता पार्टी की सबका साथ सबका विकास की विचारधारा के साथ काम करेंगे और आने वाले प्रत्येक चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे। नवागत सदस्यों ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह व भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के लिए कार्य करने की बात कही।

     भाजपा की सदस्यता लेने वालों में प्रताप कनई अहिरवार, बाबूलाल अहिरवार, धनीराम अहिरवार, छोटेलाल अहिरवार, मुन्नीलाल अहिरवार, दिनेश अहिरवार, अरविंद अहिरवार, नन्हे भाई यादव, देवेन्द्र घूमन यादव, आशाराम रजक, सरमन रजक, नत्थू पटैल, आशाराम अहिरवार, दौलत अहिरवार, नत्थू अहिरवार, ओमकार बंसल, करण अहिरवार, भरोसी अहिरवार, चन्द्रभान अहिरवार, रल्ली अहिरवार, हेमराज अहिरवार, मोहन अहिरवार, प्रहलाद अहिरवार, हरिशंकर अहिरवार, देशराज अहिरवार, चंदन बंसल, रतन अहिरवार, कूरे अहिरवार, मुन्नालाल अहिरवार, मिट्ठू अहिरवार, सत्यम सिंह यादव शामिल हैं।


Share:

सीएम के समक्ष रखा नवीन व्यावसायिक शिक्षा - प्रशिक्षक महासंघ ने मांगों को

सीएम के समक्ष रखा नवीन व्यावसायिक शिक्षा - प्रशिक्षक महासंघ ने मांगों को



भोपाल। नवीन व्यावसायिक शिक्षा - प्रशिक्षक महासंघ (NVETA) के नेतृत्व में व्यावसायिक प्रशिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री निवास में भेंट की ।जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने व्यावसायिक प्रशिक्षकों की वर्तमान स्थिति, उनकी मांगों और समस्याओं को विस्तार से मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा गया। उल्लेखनीय है कि नवीन व्यावसायिक शिक्षा - प्रशिक्षक महासंघ काफी लंबे समय से व्यावसायिक प्रशिक्षकों से संबंधित अपनी सात सूत्रीय मांगों को पूर्ण कराने के लिए प्रयासरत है । जिसके लिए महासंघ की विभिन्न जिला इकाइयों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रही यात्राओं में भी प्रमुखता से ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं एवं प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, मंत्रियों, विधायकों, सांसदों से संपर्क कर जनप्रतिनिधियों के लेटरहेड पर अपनी मांगों के लिए समर्थन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं और संधारित किया जा रहा है। साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी मुख्यमंत्री जी के नाम, व्यावसायिक प्रशिक्षकों के समर्थन में ज्ञापन भिजवाए जा रहे हैं। 
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कल नवीन व्यावसायिक शिक्षा - प्रशिक्षक महासंघ के सदस्यों के एक दल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रत्यक्ष भेंट कर उनको व्यावसायिक प्रशिक्षकों की मांगों से पुनः अवगत कराया एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों से अपनी मांगों के पक्ष में प्राप्त समर्थन पत्रों को सीधे मुख्यमंत्री जी के हाथों में सौंपा। मुख्यमंत्री जी ने न सिर्फ प्रतिनिधि मंडल की मांगों को ध्यान से सुना बल्कि भविष्य में व्यावसायिक प्रशिक्षकों के हित में अच्छे से अच्छा करने के लिए आश्वस्त किया । 

गौरतलब ये भी है कि नवीन व्यावसायिक शिक्षा - प्रशिक्षक महासंघ द्वारा राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय रमेशचंद शर्मा  ( अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति) के समर्थन से पहले भी अपनी सात सूत्रीय मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया था और अब दोबारा उनसे सौजन्य भेंट कर महासंघ द्वारा उनका सम्मान किया। उनके समर्थन के लिए आभार प्रेषित किया। एवं पुनः अपनी मांगों को उनके द्वारा भी माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

नवीन व्यावसायिक शिक्षा - प्रशिक्षक महासंघ द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षकों के लिए की गई सात सूत्रीय मांगे -

1. व्यावसायिक प्रशिक्षकों/शिक्षकों की जॉब सिक्योरिटी हेतू जॉब पॉलिसी का निर्धारण करते हुये हरियाणा मॉडल की तर्ज पर स्थाई नीति का निर्धारण हो।
2. मध्यप्रदेश में विगत 8 वर्षों से व्यावसायिक प्रशिक्षकों/ शिक्षकों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई अतः 8 वर्षों को ध्यान रखते हुये हरियाणा मॉडल की तर्ज पर नवीन मानदेय का निर्धारण हो।
3. भविष्य में प्रतिवर्ष मानदेय में 10 प्रतिशत तक बढोत्तरी को निर्धारित किया जाए।
4. विभिन्न अवकाश सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो।
5. किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने पर विभिन्न बीमा योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।
6. पूर्व में ट्रेड के बन्द होने के कारण एवं वर्तमान में कम्पनी का अनुबंध समाप्त होने के कारण नई कम्पनी आने तक कई व्यावसायिक प्रशिक्षकों/शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। उन्हें प्राथमिकता के साथ यथावत रखा जाए। 
7. हाल ही में संविदा कर्मियों को दिए गए लाभ की भांति व्यावसायिक प्रशिक्षकों/शिक्षकों को भी विभागीय सुविधाओं का लाभ दिया जाए।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

SAGAR: रोटरी क्लब सुकून का स्थापना समारोह संपन्न


SAGAR: रोटरी क्लब सुकून का स्थापना समारोह संपन्न


तीनबत्ती न्यूज :30 जुलाई ,2023
सागर।   रोटरी क्लब सुकून के महिला इकाई का स्थापना समारोह का पूरी  गरिमा के साथ मनाया गया। इसकी  मुख्य अतिथि महिला लीगल राइट्स इंडिया के राज्य उपाध्यक्ष और सोहन नारी चेतना समिति की संस्थापक और अध्यक्षा  श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र जैन 
और  विशेष अतिथि  सागर डिवीजन में स्वास्थ्य विभाग की प्रांतीय निर्देशिका डॉ ज्योति चौहान और  स्थापना अधिकारी रोटरियन प्रोफेसर आर. के. पाठक थे।


इसके  विशेष अतिथि रोटरी सागर के सहायक गवर्नर रोटरियन आशीष अग्रवाल थे। इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा, रोटरियन डॉ निकिता शर्मा पिंपलापुरे और और सचिवा रोटरियन श्रीमती तनुश्री भाटिया ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया और  क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का एमओसी डॉ सिफ्ती बंगा थीं। कार्यक्रम में क्लब के विभिन्न पदाधिकारी  डॉ  निधि मिश्रा, डॉ जाह्नवी मुखारिया डॉ निवेदिता रत्नाकर, डॉ नवदीप सलूजा, डॉ श्वेता भटनागर, राजनंदिनी, प्रीति तिवारी, प्रीति सिंघ, अवनीत सलूजा, सुप्रिया नवथे, डिम्पल दुबे, संगीता सिंघ, लवली सोनी और पूर्वी प्रतिक आदि शामिल हुए। 

 इसके अलावा, सागर रोटरी क्लब मेन और सागर रोटरी क्लब फीनिक्स के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे। सागर के कई अन्य प्रसिद्ध लोग भी मौजूद थे और अन्य वरिष्ठ रोटरियन भी उपस्थित थे। डॉ आजाद जैन भी उपस्थित थे। 
स्थापना समारोह में बताया गया कि रोटरी क्लब सुकून ने सागर और इसके आसपास बहुत सारे सराहनीय कार्यों को सफलतापूर्वक किया है और समाज की मदद के इस प्रयास को आगे बढ़ाने की इच्छा रखता है। कार्यक्रम में आगामी कार्यों पर चर्चा की गई।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: सरसो के तेल से भरा टैंकर पलटा,तेल लूटने लगी भीड़

MP: सरसो के तेल से भरा टैंकर पलटा,तेल लूटने लगी भीड़


भिंड,30 जुलाई,2023 मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सरसों के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना आज रविवार सुबह मिहोना के बालाजी मंदिर के पास घटी. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की जान बाल-बाल बची. जैसे ही टैंकर पलटा तो तेल लूटने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोग घरों से बर्तन लेकर टैंकर के पास पहुंचे और तेल निकालने लगे. 


जिससे हाईवे पर जाम की स्तिथि बन गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को देखकर भी लोगों ने तेल भरना जारी रखा. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर टैंकर से दूर किया. बताया जा रहा है कि टैंकर मुरैना जिले से बंगाल जा रहा था.


जानकारी ही लगते तेल लूटने मची
होड़:घटना रविवार सुबह नेशनल हाईवे 552 की है. जब सरसों के तेल से भरा टैंकर लेकिन भिंड से गुज़र रहा था. इसी दौरान बालाजी धाम के पास यह हादसे का शिकार हो गया और सड़क किनारे एक खेत में पलट गया. जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो मौक़े पर भीड़ इकट्ठा हो गई और इन लोगों ने प्लास्टिक के बाल्टी, डब्बों यहा तक कि पॉलिथीन तक में सरसों का तेल कंटेनर से चुराना शुरू कर दिया.


मुरैना से बंगाल जा रहा था तेल से भरा कंटेनर

स्थिति की जानकारी लगने पर मिहोना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाईश भी दी, लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं माने तो पुलिस जवानों ने टैंकर से दूर करने के लिए लोगों को खदेड़ना शुरू किया. टैंकर ड्राइवर पप्पू शर्मा ने बताया कि ''वह मुरैना से इस टैंकर को सरसों के तेल से रीफिल कराकर बंगाल के हार्डिया के लिए रवाना हुआ था. टैंकर में करीब 31,400 लीटर सरसों का तेल था. बालाजी धाम मंदिर के पास एक ऑटो को बचाने के चक्कर में उसने टैंकर को खेत की तरफ मोड़ दिया जिससे वह खेत में पलट गया.
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 31 जुलाई से 6 अगस्त 2023▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 31 जुलाई से 6 अगस्त 2023

▪️पंडित अनिल पांडेय



जय श्री राम
इस सप्ताह की हनुमान चालीसा की चौपाई है:-
साधु सन्त के तुम रखवारे |
असुर निकन्दन राम दुलारे ||

भावार्थ:-
श्री हनुमान जी राक्षसों को समाप्त करने वाले हैं ।श्री रामचंद्र जी के अत्यंत प्रिय है । साधु संत और सज्जन पुरुषों कि वे रक्षा करते हैं । श्री रामचंद्र जी के इतने प्रिय हैं कि अगर आपको उनसे  कोई बात मनमानी हो तो आप श्रीहनुमानजी को माध्यम बना सकते हैं ।

इस चौपाइ का बार बार पाठ करने से होने वाला लाभ:-
हनुमान चालीसा की इस चौपाई के बार बार पाठ करने से  दुष्टों का नाश होता है , जातक रक्षा होती है और उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं ।

जैसा कि ऊपर बताया गया है अगर आप इस चौपाई का  एकाग्र चित्त से बार-बार पाठ करेंगे तो  दुष्टों से आपकी रक्षा होगी और आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होंगी।

पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को श्रावण मास के सोमवार की बहुत-बहुत बधाई । भगवान भोले शंकर से प्रार्थना है कि वे आपके सभी कष्टों को दूर करें । आप से निवेदन है कि ऊपर लिखी गई चौपाई का एकाग्र चित्त से पाठ करें जिससे भगवान शंकर के एक रूप हनुमान जी आपकी सभी कठिनाइयां दूर कर दें।
अब हम 31 जुलाई से 6 अगस्त 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के श्रावण अधिमास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से श्रावण अधिमास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तक के  सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करेंगे।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में  धनु राशि में रहेगा  ।  उसके उपरांत 31 जुलाई को 11:55 रात्रि से मकर राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 2 अगस्त को 2:23 रात से कुंभ राशि में और 4 अगस्त को 4:44 रात अंत से मीन राशि में गोचर करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य कर्क राशि में मंगल और बुध सिंह राशि में और गुरु मेष राशि में रहेंगे । शनि कुंभ राशि में वक्री रहेगा  ।  इसी प्रकार शुक्र सिंह राशि में और राहु मेष राशि में वक्री होकर गोचर करेंगे ।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह भरपूर सुख का  सप्ताह है ।  माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी को  कष्ट हो सकता है ।  अपनी संतान से आपको पर्याप्त सुख प्राप्त होगा  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  धन आने में कमी आएगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  यह सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अगस्त उत्तम है  ।  5 और 6 अगस्त को आपको सचेत होना चाहिए  ।  आपको अपने   और अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के लिए इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह कई प्रकार के सफलता के योग हैं  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाई बहनों से आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  माताजी का स्वास्थ्य सामान्यतया ठीक रहेगा  ।  परंतु उनको  थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है  ।  पिताजी का  को मानसिक परेशानी  हो सकती है  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  थोड़ी बहुत धनराशि आने का भी योग है  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है  ।    आपका भाग्य आपका कम साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अगस्त लाभदायक हैं  ।  31 जुलाई को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सावन मास लगातार शिव अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  ।   

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके लिए धन प्राप्ति का उत्तम योग है  ।  भाग्य से थोड़ी कम मदद मिलेगी  ।  भाई बहनों से सहयोग मिल सकता है  ।  आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  शत्रुओं का नाश होगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जुलाई तथा 5 और 6 अगस्त शुभ फलदायक हैं  ।  1 और 2 अगस्त को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  अन्यथा आप को घाटा हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें और शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि
कर्क राशि का सूर्य अत्यंत पवित्र एवं  उत्तम माना जाता है  ।  आपके लग्न में इस सप्ताह सूर्य कर्क राशि में होकर गोचर कर रहा है  ।  जिसके कारण अगर आपका स्वास्थ्य पहले से खराब है तो वह ठीक होगा  ।  अगर ठीक है तो ठीक ही रहेगा   ।  आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है  ।  व्यापार आपका उत्तम चलेगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकते है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अगस्त उत्तम एवं  लाभप्रद है  ।  31 जुलाई तथा 3 और 4 अगस्त को आपको संभल कर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  जिससे कि कार्य में कोई बाधा  ना आ सके  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का  प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रह सकता है  ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आएगी  ।  भाग्य से कोई विशेष उम्मीद ना करें । आपको कोई भी लाभ आपके द्वारा किए गए परिश्रम से ही प्राप्त होगा ।  आपके जीवन साथी को   मानसिक  या नसों में कष्ट हो सकता है । हो सकता है कि इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से बाल-बाल बचें । जन समुदाय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अगस्त उत्तम फलदाई है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको संभल कर कार्य करना है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी  ।  धन प्राप्त की उम्मीद है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों से प्रेम बढ़ेगा   ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  शत्रुओं के अंदर आपके प्रति भय बढ़ेगा  ।  आपके कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  माता और पिता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अगस्त उत्तम फलदाई है  ।  इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  3 और 4 अगस्त को आपको पूरी योजना बनाकर ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  जल्दी बाजी में किए गए कार्यों में इस सप्ताह आपको असफलता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि
इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में प्रशंसा प्राप्त होगी  ।  आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  धन की प्राप्ति होगी  ।  आपको अपने संतान से कोई खास सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अगस्त उत्तम और लाभदायक हैं  ।   5 और 6 अगस्त को आपको सावधानी से ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी को श्वेत वस्त्रों का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य से अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी सभी अच्छी बनेगी  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है  ।  परंतु पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अगस्त लाभकारी हैं  ।  3 और 4 अगस्त को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह खट्टा मीठा है  ।  इस सप्ताह भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  भाइयों और बहनों के साथ तकरार संभव है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है  ।  माता और पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपका भी स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जुलाई तथा 5 और 6 अगस्त  शुभ और लाभकारी हैं । आपको अपने संतान की मंगल कामना के लिए  विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको मानसिक वेदना हो सकती है  ।  धन की थोड़ी कमी रहेगी  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  भाग्य से आपको सामान्य मदद की प्राप्त होगी  ।  भाइयों और बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अगस्त उत्तम है  ।  31 जुलाई को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  हनुमान चालीसा के कम से कम 3 पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के अविवाहित  जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव इस सप्ताह आ सकते हैं  ।  कुंभ राशि के लोगों का व्यापार उत्तम रहेगा  ।  सामान्य धन आने का योग है  ।  कार्यालय में आपकी छवि अच्छी बनेगी  ।  अधिकारियों से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य से कम मदद मिलेगी  ।  आपके शत्रु का विनाश हो सकता है , मगर इसके लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अगस्त मंगलकारी हैं ।  1 और 2 अगस्त को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाकर सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहंता  योग है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु इस सप्ताह समाप्त हो सकते हैं  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपके संतान को सुख की प्राप्ति होगी  ।  संतान आपके साथ बहुत अच्छा सहयोग करेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  कचहरी के कार्यों से इस सप्ताह आपको दूर रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जुलाई तथा 5 और 6 अगस्त उत्तम और मंगलदायक हैं ।  3 और 4 अगस्त को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों में चावल का दान करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

Sagar: विश्वनाथ सिंह ठाकुर स्मृति व्याख्यान एक अगस्त को: पत्रकार विजय बहादुर सिंह, उमेश त्रिवेदी व अरुण पटेल आयेंगे

Sagar: विश्वनाथ सिंह ठाकुर स्मृति व्याख्यान एक अगस्त को: पत्रकार विजय बहादुर सिंह, उमेश त्रिवेदी व अरुण पटेल आयेंगे


सागर : स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह ठाकुर स्मृति व्याख्यान आगामी 1 अगस्त मंगलवार को शाम 4:00 बजे से सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के सभागार में आयोजित किया गया है।  सार्वजनिक जीवन में नैतिकता विषय पर यह व्याख्यान होगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विजय बहादुर सिंह ,वरिष्ठ पत्रकार उमेश त्रिवेदी तथा पहले पहल के संपादक अरुण पटेल अपना व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी विचारक रघु ठाकुर करेंगे। तुलसी स्मृति न्यास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आयोजक डॉ बद्री प्रसाद ने गणमान्य नागरिकों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive