बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP: मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, EVM मशीने जली, लोगों ने कूदकर बचाई जान ▪️4 पोलिंग बूथ पर होगा पुनः मतदान

MP: मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, EVM मशीने जली, लोगों ने कूदकर बचाई जान : 4 पोलिंग बूथ पर होगा पुनः मतदान


▪️मयंक भार्गव बैतूल से

तीनबत्ती न्यूज : 08 मई,2024

बैतूल। बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लिए 7 मई को हुए मतदान के बाद ईवीएम और मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस में अचानक आग लग गई। इसमें ईवीएम, वीवीपेट मशीन और सामग्री आदि को नुकसान पहुंचा है।  बस में सवार मतदान कर्मियो ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में बस जलकर खाक हो गई ।

कलक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले के छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री और कर्मचरियो को लेकर यह बस बैतूल आ रही थी।जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच यह हादसा हुआ।

DSP Headquarter : DSP हेडक्वार्टर के गनर गोली मारकर आत्महत्या की

चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी

कलेक्टर ने बताया कि हादसे में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि बस में कल 6 मतदान केदो की ईवीएम मशीन वीवी पेट मशीन वह अन्य सामग्री रखी हुई थी जिसमें से दो मतदान केंद्र की सामग्री पूरी तरह सुरक्षित है और चार मतदान केंद्रों की सामग्री में नुकसान हुआ है। कलेक्टर ने कहा कि घटना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी और वहां से जैसे निर्देश मिलेंगे उसका पालन किया जाएगा।


कलेक्टर ने बताया कि वे और पुलिस अधीक्षक बैतूल घटनास्थल पर तत्काल ही पहुंच गए थे। आग लगने की घटना रात्रि करीब 11:00 बजे की है।बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया गया। फायर फाइटर वाहनों के आने के इंतजार में आग भड़क गई तदुपरांत फायर फाइटर वाहनों से आग को बुझाया गया। ड्राइवर ने जलती बस से कूद कर जान बचाई।

SAGAR : नगर निगम सागर राजस्व उप निरीक्षक सस्पेंड : दो उपयंत्रियों को पहले किया जा चुका है सस्पेंड ▪️मतदान केंद्रों पर मिली कमियों का मामला

कर्मचरियो और ईवीएम को लाने दूसरी बस पहुंची।

मतदान दल के कर्मचारी को दूसरी बस से रवाना करने और बची हुई सामग्री को सुरक्षित रूप से बैतूल लाने के इंतजाम के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक रात्रि 1:00 बजे वापस लौटे। 

 10 तारीख को होगा पुन मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया 10 मई को 4 बूथ पर पुनर्मतदान होगा।जि समे 4 केंद्रों की मशीन बस में स्वाहा हुई थी।जिला निर्वाचन ने चुनाव आयोग से  मार्गदर्शन मांगा था। यहां पर1 0 मई के मतदान के लिए कल रवाना पार्टियां होंगी।

________________

देखे : video: पढ़ाई के साथ कैसे करें IIT और NEET की तैयारी

______________


________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive