बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar Loksabha : मतदान 7 मई को13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 17 लाख से अधिक वोटर ▪️सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान,कलेक्टर, एसपी ने की चुनाव तैयारियों की अंतिम समीक्षा

Sagar Loksabha : मतदान 7 मई को13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 17 लाख से अधिक वोटर

▪️सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान ,   कलेक्टर, एसपी ने की चुनाव तैयारियों की अंतिम समीक्षा




Sagar Loksabha Election 

तीनबत्ती न्यूज : 06 मई 2024

सागर : लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण में 7 मई को सागर संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सागर संसदीय क्षेत्र के कुल 17 लाख 45 हजार 690 मतदाता तेरह उम्मीदवारों में से अपना एक सांसद चुनेंगे। सागर संसदीय क्षेत्र में सागर जिले के अंतर्गत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्र क्रमशः सागर, खुरई, सुरखी, नरयावली, और बीना तथा विदिशा जिले के विधानसभा क्षेत्र सिरोंज, कुरवाई और शमशाबाद शामिल है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए पूरे संसदीय क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। मतदान प्रारंभ करने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल भी करवाया जायेगा। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने जिले के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा भी की। सागर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी लता वानखेड़े और कांग्रेस के गुड्डू राजा बुंदेला के बीच है। 


कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
सागर संसदीय क्षेत्र से जो 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है, उनके नाम, राजनैतिक दल एवं चुनाव चिन्ह इस प्रकार है - एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी डॉ. रामअवतार शर्मा चुनाव चिन्ह बैटरी टार्च,  भारतीय जनता पार्टी की डॉ. लता वानखेड़े चुनाव चिन्ह कमल का फूल,  इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ”गुडडू राजा ” चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा,  निर्दलीय प्रत्याशी सर्वश्री धर्मेन्द्र बनपुरिया चुनाव चिन्ह टेबल, श्री रामभजन बंसल, समता पार्टी, चुनाव चिन्ह कोट,   भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री सुरेश बंसल चुनाव चिन्ह बांसुरी,  बहुजन समाज पार्टी के श्री भगवती प्रसाद जाटव, चुनाव चिन्ह हाथी,   निर्दलीय श्री तोषमनी पंथी चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा, निर्दलीय श्री राजकुमार अहिरवार चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड,  निर्दलीय श्री संग्राम सिंह यादव चुनाव चिन्ह सेब,  पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की सुश्री लक्ष्मी कुशवाहा चुनाव चिन्ह सीटी, निर्दलीय मोहम्मद आरिफ मकरानी चुनाव चिन्ह ड्रिल मशीन तथा महानवादी पार्टी के श्री भीकम सिंह कुशवाहा चुनाव चिन्ह - प्लास्टरिंग ट्रॉवेल (पलस्तर करने वाली कन्नी) शामिल है।



17.45 लाख हैं मतदाता

सागर संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान में 17 लाख 45 हजार 690 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सागर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के 10 लाख 82 हजार 135 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें बीना विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 9 हजार 171, खुरई विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 13 हजार 885, सुरखी विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 24 हजार 894, नरयावली विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 38 हजार 937 एवं सागर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 13 हजार 248 मतदाता वोट डालेंगे। इन पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 27 अन्य मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें बीना में 4, खुरई में 6, सुरखी में 2, नरयावली में 3 एवं सागर में 12 अन्य शामिल है।
सागर लोकसभा सीट में शामिल विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के 6 लाख 63 हजार 555 मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 37 हजार 56, सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 24 हजार 90 एवं  शमशादाबाद के दो लाख 2 हजार 409 शामिल है। विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 अन्य मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें सिरोंज में 12 एवं शमशाबाद में 2 अन्य मतदाता शामिल है।

मतदान केन्द्र
7 मई को सागर संसदीय क्षेत्र में 2000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जिसमें सागर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक एवं विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 197 ऑल वूमेन मेनेज्ड मतदान केन्द्र एवं 415 मिश्रित मतदान केन्द्र भी शामिल हैं।
सागर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली, सागर में 1272 मतदान केन्द्रों में मतदान किया जाएगा जबकि विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद के 802 मतदान केंद्र पर मतदान किया जाएगा। सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 232 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, खुरई विधानसभा क्षेत्र में 253, सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 271, नरयावली विधानसभा क्षेत्र में 268, सागर विधानसभा क्षेत्र में 248, इस प्रकार 1272 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं ।
विदिशा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र जिसमें कुरवाई में 296, सिरोंज में 254 एवं शमशाबाद में 252 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल 802 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। इस प्रकार दोनों जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र में 2074 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के बाद 4 जून को जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सागर स्थित इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में की जाएगी, जबकि विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र की मतगणना विदिशा में ही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सागर जिले के रहली, देवरी, बंडा विधानसभा क्षेत्र दमोह संसदीय क्षेत्र में आते है। मतदाता की सुविधा और आदर्श मतदान के लिये विधानसभा वार पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र, यूथ मतदान केन्द्र व पिंक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।


वेबकास्टिंग से रखी जाएगी 950 मतदान केंद्र पर नजर
जीपीएस से ट्रेक होंगे वाहन भी

स्मार्ट सिटी के आई ट्रिपल सी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) में 90 स्क्रीन के माध्यम से 950 मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। यह कार्य बेबकास्टिंग के माध्यम से किया जा रहा है जिसके लिए 107 अधिकारी कर्मचारी 24 घंटे कार्य कर रहे हैं।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में संलग्न 300 से अधिक  छोटे-बड़े वाहनों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में जीपीएस भी लगाए गए हैं। जिनकी सतत् निगरानी भी आई ट्रिपल सी में की जा रही है।

वोटर कार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक दस्तावेज

मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की दशा में ई-मतदाता परिचय पत्र आयोग की वेबसाइट https://voters-.eci.gov.in/k से डाउनलोड कर मतदान किये जाने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त 12 प्रकार के वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से भी मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकते हैं।
मतदाता की पहचान के लिये मतदाता परिचय पत्र के अलावा ई-मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, पोस्ट ऑफिस की फोटो सहित पासबुक, श्रम मंत्रालय के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोग्राफ सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र शासन, राज्य शासन, पीएसयूस और पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटोग्राफ सहित सर्विस पहचान कार्ड और एमपी, एमएलए व एमएलसी द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र निर्धारित किये गयें है।

मतदान के लिए संवैतनिक अवकाश
सागर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान के लिए संवैतनिक अवकाश रहेगा । मतदान दिवस को किसी भी कारोबार व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी भी स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए संवैतनिक अवकाश प्रदान किए जाने के निर्देश है।

कलेक्टर के निर्देश
सागर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली एवं सागर में धारा 144 पूर्ववत लागू रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सागर जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में 7 मई को मतदान समाप्ति तक किसी के भी द्वारा एसएमएस आदि संचार माध्यम से किसी प्रकार का भी राजनैतिक प्रचार-प्रसार उपरोक्त अवधि में नहीं किया जा सकेगा । यह प्रतिबन्ध अन्य किसी नियम/आदेश के प्रतिबन्धों के अतिरिक्त होंगे । उक्त आदेश जन साधारण पर लागू रहेगा।


मतदान कर्मी
सागर संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी 2077  मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक में 4-4 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे। इस प्रकार कुल 8,308  मतदान कर्मी मतदान प्रकिया को संपन्न करायेंगे। इनके अलावा 393  माइक्रो आर्ब्जवर, 53 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 195 सेक्टर ऑफीसर भी निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किये गये है।

सुरक्षा कर्मी
सागर लोकसभा सीट के शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिए पूरे संसदीय क्षेत्र में 4500 पुलिस  कर्मी सुरक्षा मोर्चा सम्हालेंगे। इनमें प्रथम श्रेणी पुलिस अधिकारी से लेकर पुलिस के जवान तक शामिल है। पुलिस कर्मियों के अलावा सीआरपीएफ की 3 कंपनी और एसएएफ की 2 कंपनी तथा एक क्यूआरएफ  का दल भी सुरक्षा मोर्चा सम्हालेंगा। सीआरपीएफ एवं की एसएएफ एक कंपनी में 72-72 क्यूआरएफ (क्विक रिस्पांस फोर्स) में 80 सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे।

चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच हुआ मतदान सामग्री का वितरण


सागर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार 7 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज सोमवार की सुबह शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दलों को चाक-चौबंद वयवस्था और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। व्यवस्थायें इतनी बेहतर थीं कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे से मतदान दलों की रवानगी भी प्रारंभ हो गई थी। दोपहर 12 बजे के पास के मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का पहुंचना भी शुरू हो गया था और शाम होने तक सभी मतदान दल अपने मतदान केंद्र पहुँच चुके थे। कई मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का फूलमाला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया।



मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन वितरित करने राजनैतिक दलों तथा उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील जैन, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गये। ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षित रखने एवं विधानसभावार बने स्ट्रांगरूम को खोले जाने के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, श्री गगन बिसेन, सबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार मतदान दलों को सामग्री का वितरण प्रातः 6 बजे से प्रारंभ हुआ था। सभी मतदान दल अधिकारी कर्मचारियों के दलों को परिसर में ही बनी पार्किंग व्यवस्था में उपलब्ध बसों के माध्यम से उनके मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।



सागर जिले के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जिनमें सागर, बीना, खुरई, नरयावली, सुरखी मतदान दलों को शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से सामग्री का वितरण किया गया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य स्वयं सामग्री वितरण व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुये थे । उन्होंने सभी वितरण केंद्रों पर जाकर सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया ।
सामग्री वितरण स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती अंजलि सहरावत ने भी निरीक्षण किया एवं मतदान दलों से चर्चा की। उन्होंने सभी मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के साथ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी भी इस दौरान उनके साथ थे। सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर मतदान कर्मियों से भी रूबरू हुये, उनका हौसला बढ़ाया और सफलतापूर्वक मतदान कराने शुभकामनाएं दी। मतदान कर्मियों ने सामग्री वितरण व्यवस्था की तारीफ करते हुये कलेक्टर से कहा कि उनमें उत्साह का संचार हुआ है और मनोबल भी बढ़ा है ।



शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान दलों को सामग्री वितरण करने विधानसभा वार बड़े-बड़े पण्डाल लगाये गये। मतदान दलों को मतदान सामग्री बांटने प्रत्येक मतदान केंद्र के लिये आवश्यक व्यवस्था की गई थी, ताकि मतदान कर्मी आराम से बैठकर मतदान सामग्री प्राप्त कर सकें और इत्मीनान से उसका मिलान कर सकें। मतदान दलों को आवंटित मतदान केंद्र का विवरण, दल क्रमांक, मतदान केंद्र का नाम और मतदान केंद्र क्रमांक की जानकारी प्रदर्शित करते दो - तीन बड़े-बड़े फ्लेक्स भी वितरण केंद्रों पर लगाये गये थे। इनके अलावा मतदान कर्मियों की सहायता के लिये हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई थी । सामग्री वितरण स्थल पर चिकित्सा दल भी सभी आवश्यक दवाओं के साथ तैनात थे । स्ट्रांग रूम के समीप बनाई गई अस्थाई अस्पताल में मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को गर्मी में दिक्कत होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरे एवं डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं आवश्यक दवाओं का वितरण कर रवाना किया ।मतदान दलों में नियुक्त कर्मचारियों और मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुँचाने में इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को भी बेहतर तरीके से प्लान किया गया था, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न आये और आवाजाही में किसी को भी परेशानी न हों ।  मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुँचाने रुट निर्धारित किये गये हैं और इतनी ही छोटी-बड़ी बसों की व्यवस्था भी की गई थी।



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के द्वारा मतदान सामग्री वितरण स्थल पर समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की निर्देश दिए गए थे, जिसका आज अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया। श्री आर्य ने समस्त मतदान अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा भी की। चर्चा के दौरान सभी मतदान अधिकारी-कर्मचारी संतुष्ट नजर आए और उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री प्राप्त कर मिलान किया गया।


मतदान रूपी अधिकार का उपयोग कर, सशक्त लोकतंत्र में सहभागी बनें
संभागायुक्त डॉ. रावत की जिलेवासियों से अपील


 सागर संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने 7 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के मतदान में सभी जिलेवासियों से बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं मतदान रूपी अपने कर्तव्य को निभाते हुए एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बनने का आव्हान किया है। डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान अवश्य करें तथा भारतीय संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा है कि सागर जिला मतदान के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। हम सभी अपने मत का उपयोग करते हुए इस निर्वाचन को सफल बनाएं।

कलेक्टर  दीपक आर्य की जिलेवासियों से अपील
अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें



कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सागर जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार में पूरे उत्साह और जोश के साथ शामिल हों। सभी अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा है कि हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यह हम सभी देशवासियों को अपनी सरकार चुनने का मौका देती है। हमें इसका उपयोग अवश्य करना चाहिए और बिना किसी बहकावे या प्रलोभन में आए बिना पूरे विवेक के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट अमूल्य है, इसलिए सभी को मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।

मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें : आईजी प्रमोद वर्मा



सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने सागर जिले के मतदाताओं से 7 मई को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आव्हान किया है। श्री वर्मा ने कहा लोकतंत्र के महान पर्व मतदान में अपनी सहभागिता से हमें देश के विकास में भी अपना योगदान करना चाहिए।

निर्भीक होकर करें मतदान : एसपी अभिषेक तिवारी
        


सागर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने सागर जिले के  मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक और भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि सागर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने सागर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सीएपीएफ, एसएएफ, के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

पिछले दो लोकसभा चुनाव में सागर संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रतिशत

पिछले दो लोकसभा चुनाव में सागर संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा ......वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में सागर लोकसभा चुनाव निर्वाचन  में मतदान प्रतिशत 58.67 और 2019 में संपन्न लोकसभा चुनाव में मतदान  65.51% रहा है।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive