बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर एसडीएम से अनुशासनहीनता : महिला शिक्षक पर होगी कारवाई

सागर एसडीएम से अनुशासनहीनता : महिला शिक्षक पर होगी कारवाई
पर की जाएगी कार्रवाई - एसडीएम श्री डेहरिया
सागर  4 अक्टूबर, 2023 : अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया द्वारा मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला अर्जनी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला अर्जनी में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों ने बताया कि विद्यालय में 7 शिक्षक पदस्थ है, जिसमें से मात्र दो उपस्थित पाए गए, निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक श्रीमती अनीता राजपूत उपस्थित हुई। श्रीमती अनीता द्वारा अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया से अनुशासनहीनता की गई। जिसका पंचनामा सरपंच के समक्ष बनाया गया एवं कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को पंचनामा प्रस्तुत किया गया है ।


      अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में आज अर्जनी, आमेट मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां निर्वाचन आयोग के अनुसार समुचित तैयारी पाई गई, किंतु माध्यमिक शाला अर्जनी में भारी अनियमिताएं पाई गई है जिसका प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्रवाई हेतु लिखा गया है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Sagar: एमबीबीएस के छात्र से लूट करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


Sagar: एमबीबीएस के छात्र से लूट करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

सागर। सागर पुलिस ने एम.बी.बी.एस. के छात्र से लूट करने वाले आरोपियो को थाना सानौधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी आशुतोष केवट पिता गोविंद केवट उम्र 22 वर्ष निवासी भूमिया ढाना थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था कि वह बुंदेलखण्ड मेडीकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. का छात्र है। दिनांक 26 अगस्त  को यह अपने घर भूमिया ढाना जा रहा था। जब बह बिहारी ढाबा के पास पामाखेडी पहुचा तो तीन लोगो ने पीछे से मोटरसाईकिल से आकर इसका रास्ता रोक लिया एवं वन प्लस कंपनी का मोबाइल तथा ब्लूटूथ लूट लिया तथा इसके साथ मारपीट की और भाग गये। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 316/23 धारा 394 341 ताहि कायम किया गया।    
दौरान विवेचना वरिष्ठ अधिकारियो को मार्गदर्शन एवं निर्देशन में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी चैक किये गये। अज्ञात आरोपियो को पकडने हेतु सायबर सेल की सहायता प्राप्त की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही अंकित उर्फ सौरभ पटैल पिता राजकुमार पटैल उम्र 19 वर्ष, मोहन उर्फ अभिषेक पटैल पिता अरविंद पटैल उम्र 19 वर्ष एवं एक अपचारी बालक निवासियान गंभीरिया थाना मकरोनिया को दस्तयाब किया गया। संदेहियो से पूंछतांछ की गई जो आरोपियो द्वारा घटना स्वीकार की गई। आरोपियो से फरियादी का मोबाइल एवं ब्लूटूथ जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।     
                    आरोपियो को पकडने में निरी आर.पी. दुबे, उ.नि. अशोक उपाध्याय,  स.उ.नि. जय सिंह, स.उ.नि. ओमकार सिंह, स.उ.नि. हरिनारायण, प्र.आर. राजेश पाण्डेय, प्र.आर. उमेश तिवारी, प्र.आर. रत्नेश कुमार, प्र.आर. हरचरन,  आर शाहिद खान, आर अंशुल मिश्रा, आर. अरुण डोडवा, आर. नरेश शुक्ला, आर. लकी पटैल, आर. प्रदीप नामदेव, आर. योगेश कुमार, आर. शिवराज ऊईके, म.आर. दिव्या दुबे एवं सायबर सेल से प्र.आर. अमर तिवारी, आर. अमित शुक्ला, म.आर. सोनम यादव की भूमिका सराहनीय रही।
Share:

केंद्रीय जेल सागर की खाली जगह पर बनेगा बिजनेस सेंटर : बहुमंजिला आवासीय एवं व्यवसायिक परिसर बनेगा

केंद्रीय जेल सागर  की खाली जगह पर बनेगा बिजनेस सेंटर :  बहुमंजिला आवासीय एवं व्यवसायिक परिसर बनेगा


सागर 03 अक्टूबर 2023 :  सागर शहर में स्थापित केंद्रीय जेल के विस्थापन से खाली होने वाली जमीन पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सर्व सुविधायुक्त बहुमंजिला आवासीय परिसर एवं व्यवसायिक परिसर के साथ डिस्टिक बिजनेश सेंटर भी तैयार किया जाएंगा, जिससे कि न केवल रोजगार प्राप्त होगा बल्कि स्वरोजगार भी उत्पन्न किया जा सकेगा, जिससे सागर का विकास महानगरों की तर्ज पर होगा और सागर का नाम महानगरों की श्रेणी में शामिल होगा।
     केंद्रीय जेल सागर का विस्थापन सागर शहर से 12 किलोमीटर दूर चितौरा में 200 एकड़ जमीन पर 250 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक रूप से शीघ्र ही प्रारंभ होगा। सागर की केंद्रीय जेल की 40 एकड़ खाली भूमि पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सर्व सुविधा युक्त अत्यधिक आवासीय परिसरों एवं व्यवसायिक काम्पलेक्सों का निर्माण किया जाएगा। जिससे कि सागरवासियों को रोजगार के साथ स्वरोजगार भी उत्पन्न होगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के अथक प्रयासों से सागर के केंद्रीय जेल के विस्थापन के लिए चितौरा में 200 एकड़ जमीन पर 250 करोड़ रू. की लागत से डीपीआर स्वीकृत की गई है, जिसकी शीघ्र ही निविदा जारी होकर कार्य प्रारंभ होगा ।


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सागर की यह महत्वाकांक्षी योजना है जिससे कि सागर का विकास महानगरों की तर्ज पर किया जा सकेगा एवं सागर का नाम महानगरों की सूची में शामिल होगा। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल सागर गोपालगंज की 40 एकड़ जमीन पर यह व्यवसायिक परिसर एवं आवासीय परिसर तैयार होगा। जिसमें 75 प्रतिशत जमीन पर आवासीय परिसर एवं 25 प्रतिशत जमीन पर व्यावसायिक परिसर शीघ्र आकार लेगा। इससे न केवल सागरवासियों के लिए आवास की समस्या हल होगी बल्कि बीच वे शहर में अपना व्यवसाय भी कर सकेंगे। जिसमें उनको सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल सागर की 40 एकड़ जमीन जिसकी बाजार कीमत 260 करोड़ रू. आंकी गई है। इस बहुमूल्य जमीन पर बहुंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा, जिससे कि सागर का विकास महानगरों की तर्ज पर हो सकेगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जेल सागर को ब्लॉक नंबर 70 खसरा नंबर 459 ,514 की 14.33 हेक्टेयर जमीन पर यह निर्माण कार्य होगा। उन्होंने बताया कि आवासीय परिसर 75 प्रतिशत 11.1879 हेक्टर अर्थात 111879.31 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में आवास तैयार कराए जाएंगे। इसी प्रकार व्यावसायिक परिसर 25 प्रतिशत अर्थात 3.7293 हेक्टर 37293.11 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जमीन की कीमत 42,400 रू. वर्ग मीटर के हिसाब से आंकी गई है। इस आवासीय परिसर एवं व्यवसायिक परिसर बन जाने से सागरवासियों को बीच शहर में न केवल अपना आवास प्राप्त होगा बल्कि रोजगार एवं व्यवसाय करने के लिए जगह भी उपलब्ध होगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि बहुमंजिला मल्टीस्टोरी आवासीय परिसर बनने से जिलेवासियों के लिए एक जगह पर अधिक से अधिक लोगों को बीच शहर में आवास उपलब्ध होंगे। 

जबकि व्यवसायिक काम्पलेक्स जोकि बहुमंजिला होगा। जिसमें मल्टीफलेक्स कार्यालय हेतु परिसर, व्यावसायिक दुकानें भी उपलब्ध कराई जाएगी।  उन्हांने बताया कि वातावरण को साफ स्वच्छ बनाये रखने के लिए पार्क एवं पौधा रोपण भी होगा। साथ में आपदा काल से निपटने के लिए फायर ब्रिग्रेड सिस्टम एवं अस्पताल की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराई जाएगी। इसी में सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए सामुदायिक भवन, स्वीमिंग पूल, जिंम, पार्क, वाचनालय सहित अन्य मूल भूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
Share:

सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी घोषित : नीरज मुखारया बने कोषाध्यक्ष▪️164 महामंत्री , 65 उपाध्यक्ष109 जिला सचिव और 116 सदस्य बनाए गए

सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी घोषित : नीरज मुखारया बने कोषाध्यक्ष

▪️164 महामंत्री , 65 उपाध्यक्ष
109 जिला सचिव और 116 सदस्य बनाए गए

तीनबत्ती न्यूज : 03 ,अक्टूबर,2023
सागर। जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने जिला की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। इसमें
जिला कोषाध्यक्ष : नीरज मुखारया बनाया गया है।  घोषित कार्यकारिणी इस तरह है: 

जिला महामंत्री


जिला सचिव

जिला उपाध्यक्ष


कार्यकारिणी सदस्य


विशेष आमंत्रित सदस्य







____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

इंडिया स्मार्ट सिटी मिशन में मध्यप्रदेश को देश में प्रथम स्थान मिलने और सागर को मल्टीलेविल पार्किंग सहित कई सौगात देने पर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का हुआ नागरिक अभिनंदन

इंडिया स्मार्ट सिटी मिशन में मध्यप्रदेश को देश में प्रथम स्थान मिलने और सागर को मल्टीलेविल पार्किंग सहित कई सौगात देने पर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का हुआ नागरिक अभिनंदन

तीनबत्ती न्यूज : 02अक्टूबर,2023
सागर :  इंडिया स्मार्ट सिटी मिषन में मध्यप्रदेष को देष में प्रथम स्थान प्राप्त होने और सागर शहर को मल्टीलेविल पार्किंग की सौगात देने पर सागर नगर की जनता की ओर से महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी द्वारा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्रसिंह का नागरिक अभिनंदन समारोह एवं भूमिपूजन कार्यक्रम पं.मोतीलाल स्कूल के पास सांसद श्री राजबहादुरसिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, स्मार्ट सिटी ई.डी.एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला, योगाचार्य विष्णु आर्य, नेवी जैन,समस्त पार्षदों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मान.मंत्री जी के अभिनंदन के दौरान रंगबिरंगी आतिशबाजी की गई।

कार्यक्रम का संबोधित करते हुये महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने कहा कि मंत्री जी के मार्गदर्शन में सागर नगर तेजी से महानगर बनने की ओर अग्रसर है। मैंने अपने पहले ही बजट में मल्टीलेवल पार्किंग और पार्किंग के लिए प्रावधान किया था। उसे पूरा करने के लिए बड़ी राशि की जरूरत थी, वह देने का काम मंत्रीजी ने किया है। जिसके चलते आज इनके निर्माण कार्यों के शुभारंभ के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है। स्मार्ट सिटी मिशन में मध्यप्रदेश के नंबर-1 स्थान पर आने और सागर शहर की पार्किंग की समस्या के स्थाई निदान के लिये मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात देने के लिए आज हम माननीय मंत्रीजी का नागरिक अभिनंदन करने जा रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि  मंत्रीजी के नेतृत्व में सागर शहर के विकास का क्रम यूं ही तेजी से बना रहेगा।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान.श्री भूपेन्द्र सिंह जी 2 अक्टूबर गांधी जंयती पर महात्मा गांधी को याद करते हुये कहा कि मान.प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर 1 दिन पूर्व पूरे देष में एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसका उद्देष्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये इसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सहभागिता निभानी चाहिये तभी हमारा शहर, प्रदेष एवं देष स्वच्छ बनेगा। आगे उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता के लिये प्रतिर्स्पधा भी शुरू की गई जिसमें इंदौर लगातार 6 वर्षो से देष में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। जिसका कारण वहॉ का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक है और इसे बनाये रखने के लिये अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करते है। इसलिये स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सहभागिता शामिल है। 

उन्होने कहा कि मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा शहरों के विकास के लिये स्मार्ट सिटी मिषन प्रारंभ किया था जिसमें 100 शहरों का चयन किया गया जिसमें सागर नगर भी शामिल था इस प्रकार 27 सितम्बर को दिया गया सम्मान विकास का सम्मान है व्यक्ति का नहीं क्योंकि विकास किसी एक से नहीं, बल्कि जब सभी लोग मिलकर काम करते है तभी विकास होता है, इसका श्रेय उन्होने मान.मुख्यमंत्री और नागरिकों को देते हुये कहा कि सबकी मेहनत से ही यह सम्मान प्रदेष को प्राप्त हुआ है। उन्होने अपने अनुभव के आधार पर कहा कि जब संकल्प शक्ति और विजन सही हो तो संसाधनों की कमी नहीं आती। इसका उदाहरण है कि पहिले भी देष में कई सरकारें रहीं लेकिन उनका विजन और संकल्प सही नहीं था। उन्होने कहा कि देष में गुणवत्ता पूर्ण सड़कों का जाल फैल चुका है और अब सागर से कहीं भी जाने में लोगों को परेषान नहीं होना पड़ता है जिससे समय और ईधन की बचत होती है। जबकि वर्ष 2003 के पहिले की स्थिति सबको पता है, उन्होने कहा कि मैनें नगरीय प्रषासन मंत्री बनते ही स्मार्ट सिटी की राषि का उपयोग छोटी-छोटी मदों के हटाकर बड़े-बडे विकास कार्यो के लिये किया जिसका उदाहरण सागर का ऐलीवेटिक कॉरीडोर, खेल स्टेडियम, खेल परिसर स्पोर्टस काम्पलेक्स सहित अन्य कार्य शामिल है और इन विकास कार्यो में सुषासन एवं पारदर्षिता होने से चहुॅमुखी विकास पूरे प्रदेष में हो रहा है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में विकास ही चुनाव का मुख्य मुद्दा होगा।

सांसद श्री राजबदादुरसिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी में देष में मध्यप्रदेष को प्रथम स्थान प्राप्त होेने पर मान.मंत्री जी का अभिनंदन करते हुये कहा कि कार्य ऐसा किया जाय कि जो मिषाल बन जाय इसलिये उन्होने मल्टीलेवल पार्किंग के भूमिपूजन को महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि सागर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु यह बहुत जरूरी कार्य है, डेयरी विस्थापन कार्य के प्रति उन्होने मान.मंत्री जी एवं महापौर जी द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि मान.भपूेन्द्र भैया के प्रयासों से सागर में ट्रांसर्पोट नगर, एवं मैकेनिकल काम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है जिससे शहरवासियों को शहर मंें आने वाले बड़े वाहनों से मुक्ति मिलेगी एलीवेटिड कॉरीडोर के निर्माण होने से लगभग 20 वार्डो के लोगों को आने जाने में सुगमता होगी। उन्होनंे कहा कि मान.मंत्री जी के प्रयासों से सागर में खेल सुविधाओं के विस्तार हेतु सिटी स्टेडियम एवं खेल परिसर में आधुनिक खेल सुविधाओं का विस्तार किया है। उन्होने कहा कि इसके अलावा शहर में अन्य छोटे-छोट स्थानों को चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था की जाना चाहिये जिससे यातायात व्यवस्था सुदृढ होगी।


विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी के प्रयासों, परिश्रम, विवके एवं दूरदर्षिता के कारण पूरे प्रदेष का कायाकल्प किया जा रहा है, जिस कारण स्मार्ट सिटी मिषन में म.प्र.को देष में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मैं उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूूॅ।


महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि आज का दिन हम सागरवासियों के लिये खास है। इस आयोजन के द्वारा हम श्री भूपेन्द्र भैया जी का नागरिक अभिनंदन करने जा रहे है जिनके अथक प्रयासों से हमारा शहर सागर 20 अक्टूबर 2017 को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल हुआ था । इस उपलब्धि में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता । इसी क्रम में 27 सितम्बर 2023 की तिथि भी जुड़ गई जब देश के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपती मुर्मू जी के द्वारा प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र भैया जी को संपूर्ण देश की स्मार्ट सिटी में मध्यप्रदेश को प्रथम पुरूस्कार मिला है।
उन्होने कहा कि शहर की सबसे समस्या पार्किंग को लेकर हैं उसके समाधान के लिए आज मल्टीलेवल पार्किग और शॉपिंग काम्पलेक्स का निर्माण होने जा रहा है । म्युनिसिपल परिसर और साबुलाल मार्केट में दो शॉपिंग काम्पलेक्स और पार्किंग बनेंगे। शहर विकास से जुड़ा कोई भी मुद्दा हो भूपेंद्र भैया हमेशा सौगात देते रहते हैं। यातायात व्यवस्था की समस्या से जुड़ा हुआ एक और मुद्दा उन्होंने एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण करते हुए करवाने का काम किया है। इसके बन जाने से 18 से 20 वार्ड के लोगों को यातायात में सुगमता होगी। बात चाहे सिटी स्टेडियम की हो या खेल परिसर के विकास की या फिर स्मार्ट रोड की चौड़ी सड़कों की या फिर भोपाल रोड पर बने बस स्टैंड की। उन्होंने हर वह काम करके दिखाया है जिसका सपना हर सागरवासी देखा करता था। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर को शहर से बाहर विकसित करने, डेयरी विस्थापन प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने हेतु मंत्री भूपेंद्र सिंह के विशेष प्रयासों से सारे काम हो रहे है। 

उन्होने शहर की सड़कों के रखरखाव और नवनिर्माण के लिए हमने करीब 20 करोड रुपए के प्रपोजल तैयार किए थे जिसमें से पहले चरण में 12 करोड रुपए तथा कायाकल्प के दूसरे चरण में 66 करोड रुपए की राशि मिली है। इससे न सिर्फ नई सड़कें बनेगी बल्कि नाली, पेवर ब्लॉक, सीवर और डेयरी प्रोजेक्ट के काम भी हो आगे बढ़ेंगे। उन्होने कहा कि मान.मंत्री जी के प्रयासों से डेयरी विस्थापन का काम हो पा रहा है, डेयरी विस्थापन स्थल पर सभी काम कराए गये है इसके  लिये उन्होनें 10 करोड रुपए का प्रावधान डेयरी प्रोजेक्ट के विकास और विस्तार के लिए कया है। आगे उन्होने कहा कि सागर सागर के लिए यदि किसी ने कुछ किया है तो उसमें डॉ. हरीसिंह गौर और लाखा बंजारा का नाम ही सबसे पहले आता है। वर्तमान समय में एक और नाम हम सब आदर के साथ लेते हैं वह है तत्कालीन कलेक्टर बीआर नायडूजी का जिन्होंने राजघाट जैसी परियोजना हम सबको दी। जिससे आज हर वर्ग को पीने का पानी सहजता से मिल पा रहा है। इसी प्रकार अगर सागर को कस्बाई शहर से नगर और महानगर का रूप जो विकसित होता हुआ दिख रहा है तो उसका श्रेय सिर्फ मंत्री भूपेंद्र सिंह की दृढ़ संकल्प वाली कार्य शैली और शहर के प्रति अगाध प्रेम को ही जाता है। हम में से कइयों ने कल्पना तक नहीं की थी कि सिविल लाइन चौराहे से तिली चौराहे तक और तिली चौराहे से बस स्टैंड तक की सड़क इतनी चौड़ी बनेगी। कगदयाऊ घाटी की सड़क भी चौड़ी बनेगी। बस स्टैंड शहर से बाहर भोपाल रोड पर और नए आरटीओ के पास बनेगें। अत्याधुनिक खेल स्टेडियम मिलेगा। यह सब कुछ भूपेंद्र भैया के सागर के प्रति विशेष लगाव से ही संभव हो सका है। वास्तव में भूपेंद्र भाई सागर के लिए कामधेनु और कल्पवृक्ष के समान है। शहर विकास की मांग उनके सामने रखो और वह उसी क्षण पूरी हो जाती है। वे सागर के लिए शुभंकर है। शहर विकास के लिए नित नई सौगातें देने के लिए मैं उनका शहर की जनता की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं।

कार्यक्रम में उपस्थित शहर के सभी सामाजिक संगठनों , व्यवसायिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों एवं महिला मंडल की सदस्यों ने सहित गणमान्य नागरिकों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। 
कार्यक्रम स्थल पर की सफाई

कार्यक्रम के अंत में नवाचार करते हुये महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी महापौर प्रतिनिधि सुषील तिवारी एवं समस्त पार्षदांे ने कार्यक्रम स्थल की सफाई की। कार्यक्रम का संचालन पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर एवं श्री नवीन भट्ट ने किया।
Share:

20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने

20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने


तीनबत्ती न्यूज : 02 अक्तूबर ,2023
सागर : भारत देश की जनता के लिए महत्वपूर्ण दिन है। आज ही के दिन इस देश को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान नेता समाज सुधारक मिले थे। भारत को आजादी दिलाने में पहला नाम महात्मा गांधी का है तो समाज सुधार और महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने में संघर्ष करने में पहला नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का आता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर का मानना था कि किसी समाज का मूल्यांकन उस समाज में महिलाओं की स्थिति से किया जाना चाहिए। किसी भी देश की उन्नति और विकास के लिए महिलाओं का समुचित विकास होना सर्वोपरि है। डॉ. अंबेडकर का कहना था कि यदि हमें विकास के शिखर पर पहुंचना है तो महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाना होगा। बाबा साहेब ने ही भारत मे महिलाओं के लिए पहली बार प्रसूति अवकाश का हक दिलाया। डॉ. अंबेडकर से प्रेरित होकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया और भाजपा की मोदी सरकार ने मातृत्व वंदना योजना दी। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कही। मंत्री राजपूत सोमवार को ग्राम बिलहरा महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
क्लिक करे:

मंत्री राजपूत ने बिलहरा बस स्टैंड पर 1.30 करोड़ की लागत से निर्मित शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं संजीविनी भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने 2.5 करोड़ की लागत से स्वीकृत बस स्टैंड, 2 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम एवं  2 करोड़ की लागत से स्वीकृत मंगल भवन का भूमिपूजन किया। समारोह में मंत्री राजपूत ने कहा कि शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण से जहां व्यापारियों को सुविधाएं मिलेगी, वहीं संजीवनी भवन बन जाने से क्षेत्र के साथ आसपास के ग्रामीणों को भी इलाज के लिए सागर नहीं जाना पड़ेगा। यहीं पर सभी सुविधाओं के साथ अच्छा उपचार मिलेगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि बिलहरा में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड निर्मित होगा। जिसमें यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल, प्रसाधन आदि की सुविधाएं मिल सकेंगी। मंत्री राजपूत ने कहा कि वर्तमान समय खेलों का है। हमारे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को मंच दिलाने के लिए यहां 2 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र की प्रतिभाएं प्रदेश स्तर के साथ देश स्तर पर भी सुरखी का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि बिलहरा व आसपास के गांव के लोगों को छोटे-छोटे कार्यक्रम के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं है। बिलहरा में ही सर्व सुविधायुक्त मंगल भवन का निर्माण शुरू हो रहा है, जिससे गरीब बेटा-बेटियों की शादी मंगल भवन में हो सकेगी।

 

मंत्री राजपूत ने नगर परिषद बिलहरा में कायाकल्प अभियान के तहत 97 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 1,5,8, 9, 10, 12, 13, 15 में सीसी सड़क का भूमिपूजन, 9.94 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 2 में  सीसी सड़क और नाली निर्माण का भूमिपूजन, 18.86 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 5 में सीसी सड़क और नाली निर्माण का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 6 में 8.33 लाख की लागत से सीसी सड़क का भूमिपूजन, 7 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 7 में सीसी सड़क का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 12 में 13.27 लाख की लागत से सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 14 में 11.83 लाख की लागत से सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 15 में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण, 28 लाख की लागत से हाई मास्ट लाइट,  वार्ड क्रमांक 1 में 3.21 लाख की लागत से  ट्रॉसफॉर्मर की स्थापना, वार्ड क्रमांक 5 में 4.40 लाख की लागत से ट्रांसफॉर्मर की स्थापना, वार्ड क्रमांक 15 में बीजासेन मंदिर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी क्रम में कायाकल्प अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 5 में 6.6 लाख की लागत से सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 5 में 10 लाख की लागत से हरसिद्धि मंदिर के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, कायाकल्प अभियान के तहत 12.94 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 7 में सीसी सड़क निर्माण, 13.42 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 11 में सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 12 और 13 में 31.8 लाख की लागत से पिपरिया टीकेपार तक सड़क निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 13 में 6.77 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण, 14 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 14 में सीसी सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 15 में 6 लाख की लागत से पुलिया एवं सीसी रोड का निर्माण, वार्ड क्रमांक 8 में 3.50 लाख की लागत से राधे कृष्ण मंदिर की बाउंड्री बाल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।


 इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पटेल , भाजपा नेता लखन चौबे,अशोक मिश्रा, बिलहरा नगर परिषद  अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश  चढ़ार, उपाध्यक्ष  इंद्रराज सिंग, राजा जितेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, मनीष गुरु, नरेंद्र अहिरवार,सपना दुबे, पहलाद सिंग ,देवी सिंह राजपूत कैलेश सोनी ,सुरेंद्र राजपूत ,गौरव गर्ग, भूपेंद्र सिंह , सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Share:

मालथौन में 2 करोड़ की लागत के महाराजा छत्रसाल लोक सहित 9 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन

मालथौन में 2 करोड़ की लागत के महाराजा छत्रसाल लोक सहित 9 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन

तीनबत्ती न्यूज : 02 अक्टूबर,2023
मालथौन। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के महाराजा छत्रसाल पार्क में 1 करोड़ की लागत से महाराज छत्रसाल की प्रतिमा स्थापना कार्य का भूमिपूजन करते हुए 2 करोड़ की लागत से महाराज छत्रसाल लोक बनाने की घोषणा की। मंत्री श्री सिंह ने यहां कृषि मंडी के समीप इटवा में 8 करोड़ की लागत से फूड कोर्ट होटल के निर्माण का भी भूमि पूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने बरोदिया कलां व रजवांस में स्ट्रीटलाईट, मार्ग चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण व विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया।
       ___________________
        ____________________

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने  क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया और कहा कि मालथौन में राजा जू सेमरा और राजा जू दरी जनसंघ और भाजपा के संस्थापक रहे हैं जिनकी गरीबों के प्रति सेवा और पार्टी के लिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महाराजा छत्रसाल ने अपने 82 साल के जीवन में 60 युद्ध लड़े। उन्होंने औरंगजेब और मुगलों से बुंदेलखंड के मंदिरों, धर्म, संस्कृति और जनता के स्वाभिमान की रक्षा की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महाराजा छत्रसाल जैसे महापुरुषों के बारे में कांग्रेसी शासनकाल की पाठ्य-पुस्तकों में कभी कुछ नहीं बताया गया लेकिन अकबर और औरंगजेब को महान बताने वाले पाठ स्कूलों में पढ़ाए गए। भाजपा की सरकार ने इन महापुरुषों के कृतित्व व्यक्तित्व को सम्मान देना आरंभ किया और भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना का काम शुरू किया। उसी कड़ी में मालथौन के पार्क में महाराज छत्रसाल लोक में उनका पूरा जीवन वृत दर्शाया जाएगा।
     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह कहा कि बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स के कारण मालथौन के औद्योगिक विकास के लिए मालथौन और खुरई में कुल चार हजार एकड़ शासकीय भूमि उद्योगों के लिए आरक्षित करके लैंड बैंक बनाया गया है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 5 अक्टूबर को खुरई में बड़े बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित करके बीना रिफाइनरी के रा मेटेरियल, खुरई व मालथौन के लैंड बैंक, बांधों की जल उपलब्धता, बिजली, सड़कों आदि इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी दी जाएगी और उनको इस क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन में 8 करोड़ की लागत से बन रहा पर्यटन विभाग का होटल भविष्य में बड़े उद्योगपतियों, कंपनी अधिकारियों की आवाजाही के उद्देश्य से बनाया जा रहा है।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में खुरई ऐसा इकलौता विधानसभा क्षेत्र है जहां कोई समझदार कांग्रेसी नेता चुनाव लड़ने तैयार नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि अब समय बदल चुका है,गप्पों से वोट नहीं मिलेंगे जमीन पर विकास करके और जनता की समस्याएं हल करके ही वोट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बाहरी कांग्रेसी यहां मेरे बारे में भाषण देने आते हैं जबकि उन्हें यह बताना चाहिए कि 60 साल और 15 महीनों के कांग्रेसी शासनकाल में खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने कौन सा काम किया।

बरोदिया कलां में लोकार्पण

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बरोदिया कलां नगर परिषद क्षेत्र में कुल 4 करोड़ के विकास कार्य लोकार्पित किए। लोकार्पण में 1.67 करोड़ की लागत का स्टेडियम, 1 करोड़ लागत का तालाब सौंदर्यीकरण, 26 लाख से निर्मित संजीवनी क्लीनिक,  मृगावली, खैरा, प्रेमपुरा, सिमरिया, बीकोर कलां एवं चुरारी में बने 17-17 लाख लागत के 6 सामुदायिक भवनों का लोकार्पण किया।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भूमिपूजन समारोह में श्री रामदास त्यागी जी, जयंत सिंह बुंदेला, राजेंद्र सिंह बुंदेला दरी, वीरेंद्र सिंह बुंदेला दरी, राजू राजा नाराहट, हनुमत सिंह बुंदेला पलेथनी, राजा भैया बुंदेला इटवा, वीरेंद्र सिंह दरी, दीवानसाब बेबी राजा इटवा, रणधीर सिंह बुंदेला डबडेरा, सरदार सिंह बुंदेला पलेथनी व गोना, कष्णप्रताप सिंह बुंदेला गोना, नाहर सिंह बुंदेला मांदरी, गोविंद सिंह खिरिया, गोविंद सिंह नेगुवां, प्राण सिंह बुंदेला व प्रतिपाल सिंह बुंदेला खटौरा, फूलसिंह बुंदेला चारोदा, जवाहर सिंह परमार चारोदा, चार्लीराजा बुंदेला सेमरा, मंगल सिंह मांदरी, लाखन सिंह पड़रिया, धीरेन्द्र सिंह पलेथनी, दुरगसिंह मालथौन, बादाम सिंह, सिरनाम सिंह तोमर, राजा साब चारोदा का सम्मान किया।

     गांधी जयंती के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह में स्वच्छता कर्मी मित्रों और बहनों को पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया। मंत्री श्री सिंह ने नगर परिषद मालथौन के स्वच्छताकर्मियों सुरक्षा किट भेंट की गईं। उन्होंने मालथौन में रजक समाज व रैंकवार समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25/25 लाख की स्वीकृति दी।

मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ की स्वीकृत

     मालथौन कृषिउपज मंडी प्रांगण में वार्ड क्र 7 व 8 निवासी सभी समाजों के प्रतिनिधि मंडलों ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को गत सप्ताह राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के करकमलों से मिले अवार्ड के उपलक्ष्य में नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित किया। इस समारोह में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन के लिए 1 करोड़ रुपए, शिव जी मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख, सोनी समाज की धर्मशाला के लिए 25 लाख, लौहगढ़िया समाज के श्मशानघाट की बाउंड्री वॉल निर्माण की स्वीकृति दी। सम्मानित करने वाले प्रतिनिधि मंडल में अहिरवार समाज, मुस्लिम समाज,  आदिवासी समाज, लौहगढ़िया समाज, गंधर्व समाज आदि के प्रतिनिधि मंडल शामिल थे।

डबडेरा के छोटे राजा परिवार ने भाजपा की सदस्यता ली

     डबडेरा पहुंचे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष डबडेरा के प्रतिष्ठित छोटे राजा डबडेरा परिवार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। छोटे राजा के साथ हरीसिंह परमार, राजा जू परमार , रामपाल परमार, ब्रजभान सिंह परमार, चंद्रपाल सिंह, बंटी राजा परमार मोर पाल सिंह, लोकपाल सिंह, रामप्रसाद तिवारी, लच्छू कुशवाहा, जमना प्रसाद, घनश्याम कुशवाहा, भूरे कुशवाहा सहित अनेक लोगों को भाजपा का गमछा पहना कर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इनका पार्टी में स्वागत किया। डबडेरा में मंत्री श्री सिंह ने राम मंदिर व स्कूल की बाउंड्री वाल, सामुदायिक भवन हेतु 25 लाख रुपए, मंदिर में साउंड सिस्टम, हाईस्कूल, स्टेडियम व श्मशानघाट के लिए फारेस्ट की जमीन स्वीकृत कराने, तालाब गहरी करण व सौदर्यीकरण, जिम, पार्क निर्माण,आदिवासी बस्ती में हैंडपंप आदि विकास कार्यों की स्वीकृति दी।

Share:

पितृपक्ष : रामसरोज समूह ने 73 लोगों को भेजा गयाजी

पितृपक्ष : रामसरोज समूह ने 73 लोगों को भेजा गयाजी



तीनबत्ती न्यूज : 02 अक्टूबर,2023
सागर
। विविध सामाजिक कार्यों में समर्पित रामसरोज समूह द्वारा अपने बाबूजी स्व. श्री रामशंकर केसरवानी की स्मृति में समूह की मातृशक्ति श्रीमती सरोजनी देवी केसरवानी के मार्गदर्शन में पिछले साल से सागर जिले के बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ-दर्शन कराने का बीड़ा उठाया हुआ है। इस बार रामसरोज समूह के सदस्यों ने पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में अभिनव सोच के साथ सागर जिले के लोगों को, जो अपने पूर्वजों का तर्पण हेतु गया जी जाना चाह रहे हैं, पर आवश्यक संसाधनों के अभाव में नहीं जा पा रहे, ऐसे 73 लोगों को रामसरोज समूह द्वारा आज गयाजी भेजा गया।

अब तीनबत्ती न्यूज.कॉम का YouTube चैनल शुरू हो गया है को सब्सक्राइब करने क्लिक करे

समूह व्दारा गया जी यात्रा पर रवाना हुए पूरनलाल सेन नामक एक बुजुर्ग ने चर्चा करते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से अपने पूर्वजों के तर्पण हेतु गया जी जाना चाह रहे थे। परंतु संसाधनों की कमी के कारण जाना संभव नहीं हो पा रहा था,  भला हो रामसरोज समूह का कि उनके द्वारा हमें गया जी भेजा जा रहा है, अब अपने पूर्वजों को विदा कर मोक्ष दिला पाएंगे।  सेन ने कहा कि यह पहली बार हुआ है, जब किसी समूह या संस्था द्वारा ऐसा कार्य किया जा रहा है, भगवान से यही कामना है कि राम सरोज समूह ऐसे ही आगे बढ़े और जरूरतमंदों की सभी प्रकार की आवश्यकता में मदद करता रहे।

भैंस ने खा लिया ढाई तोले सोने का मंगलसूत्र : ऑपरेशन करके निकाला भैंस के पेट से मंगलसूत्र.

इस अवसर पर रामसरोज समूह के संचालक संजीव केसरवानी ने बताया कि  पुराणों के अनुसार पितरों के लिए खास आश्विन माह के कृष्ण पक्ष या पितृपक्ष में मोक्षधाम गयाजी पहुंच कर पिंडदान एवं तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और माता-पिता समेत सात पीढ़ियों का उद्धार होता है। इसीलिए रामसरोज समूह द्वारा सागर जिले के जरूरतमंद लोगों को अपने पूर्वजों के तर्पण हेतु गया जी भेजा जा रहा है।

इस अवसर पर समाजसेवी शैलेश केशरवानी ने कहा कि रामसरोज समूह  के ऊपर भगवान का आशीर्वाद है, समूह का मानना है कि जो भी जरूरतमंद व्यक्ति है, उसकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद की जावे। पिछले एक वर्ष से हमारा समूह सागर जिले के वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा करा रहा है। परंतु मन में ख्याल आया कि जिन लोगों की अकाल मृत्यु हुई है या कोरोना काल में हुई है, ऐसे जरूरतमंद लोग जो संसाधनों की कमी के कारण अपने पूर्वजों का तर्पण नहीं कर पाते, जिससे  उन्हें पितृदोष लगता है, ऐसे लोगों का सहयोग राम सरोज समूह इस प्रकल्प के जरिए कर रहा है। आज हमने सागर जिले के 73 लोगों को अपने पूर्वजों के तर्पण हेतु गया जी रवाना किया है।

इस अवसर पर उद्योगपति अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि  आज समूह द्वारा सागर जिले के जरूरतमंद लोगों को गया जी के लिए रवाना किया गया है। साथ ही जिनकी मृत्यु अकाल रूप से,कोरोना काल में, ज्ञात-अज्ञात रूप में हुई है, ऐसे लोगों का तर्पण रामसरोज समूह गयाजी में विशेष ब्राह्मण के द्वारा कराया जाएगा, जिससे सागर के लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होगी।

इस अवसर पर बबीता केसरवानी, गीता केसरवानी,श्वेता केसरवानी,भारती केसरवाणी,नवीन केसरवानी,आरती गुप्ता,मनोज गुप्ता, श्यामलाल राधा रानी राजू पटेल, बालकिशन विद्या बाई, रमेश सेन, मनोज कुमार हीराबाई नरेश पप्पू रूपनारायण गायत्री सहित बड़ी संख्या  में शहर के लोग उपस्थित रहे।



Share:

Archive