बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से वैचारिक स्वच्छता अभियान पर डॉ वन्दना गुप्ता ने की चर्चा

केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी  से वैचारिक स्वच्छता अभियान पर डॉ वन्दना गुप्ता ने की चर्चा

तीनबत्ती न्यूज : 11 अक्टूबर,2023
नयी दिल्ली :  वैचारिक स्वच्छता अभियान की प्रणेता डॉ वंदना गुप्ता ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छता मिशन सागर कैन्ट ने महिला एवं बाल विकास केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से नयी दिल्ली स्थित उनके निवास तुगलक क्रीसेन्ट पर उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल नंदी  की उपस्थिति में मुलाकात करके उन्हें वैचारिक स्वच्छता अभियान की रिपोर्ट प्रदान की।इसके साथ ही केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को लिखा पत्र भी उन्हें दिया जिसका विषय "सम्पूर्ण स्त्री जाति को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से जनजागृति एवं कानूनी पहल का आग्रह  है"। जिसमें  सार्वजनिक स्थलों पर जनजागृति बोर्ड लगाकर लोगों को स्वयं में जागृत कर समाज को स्वच्छ बनाने की दिशा में शासन की पहल को लेकर चर्चा हुई। श्रीमती स्मृति ईरानी  ने कहा समाज की इस गंदगी को दूर करने के लिए एक मिशन बनाकर 5 वर्षों से सतत कार्य करने के लिए आपको धन्यवाद देती हूं।  स्वच्छता के इस मिशन में निश्चित रूप से हमारी सरकार "माँ ,बहन, बेटी की गलियों से मुक्त समाज"  के लिए प्रतिबद्ध है हम ऐसे मिशन का स्वागत करते हैं  और इस दिशा में भी हमारी सरकार अवश्य  चिन्तन कर  क्रियान्वयन योजना बनायेगी।हमारी सरकार एक स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज की स्थापना के लिए कटिबद्ध है और निरन्तर  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है।   

Share:

डा गौर विवि में छात्रा से मारपीट : पिस्टल लेकर पहुंचा था छात्र

डा गौर विवि में छात्रा से मारपीट :  पिस्टल लेकर पहुंचा था छात्र

तीनबत्ती न्यूज : 11 अक्टूबर ,2023
सागर : मध्यप्रदेश की एक मात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी  में छात्राओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हुआ है। डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर  के  वाणिज्य विभाग में बीकॉम प्रथम वर्ष  के एक छात्र ने छात्रा के साथ मारपीट कर उसे धमकाया ।पुलिस ने लड़के को हिरासत में लिया। छात्र के पास से पिस्टल बरामद हुई है। इस घटना के बाद विवि में हड़कंप मच गया । स्टूडेंट पिछले कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था।  घटना के बाद जब विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने लड़के के बैग की तलाशी ली, तो लड़के के बैग में पिस्टल मिला है. घटना के बाद छात्रा ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है.


ये है मामला

आज बुधवार को डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट म़े उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया. जब यूनिवर्सिटी के कामर्स डिपार्टमेंट के बी कॉम फर्स्ट ईयर के क्लासरूम एक छात्र ने छात्रा की पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी. जब विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची, तब जाकर हंगामा थमा. इस दौरान लड़के की तलाशी ली गई, तो उसके बैग से पिस्टल निकली. तब मामले की गंभीरता देखते हुए सिविल लाइन थाना को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस छात्र को थाने में ले जाकर पूछताछ कर रही है.


कुछ दिनों से कर रहा था परेशान

विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही छात्रा ने शिकायत में बताया कि वह सुबह कॉलेज जा रही थी। रास्ते में उसके ही क्लास में पढ़ने वाला मोहित पांडे मिला और मुस्कुराने लगा। जिसके बाद मैं क्लास रूम में चली गई। क्लास रूम में मोहित ने गालीगलौज करते हुए हाथ पकड़ लिया। विरोध किया तो उसने हाथ मरोड़ दिया और चाटे मारे। मारपीट में छात्रा को चोट आई। विवाद होते देख क्लास के अन्य छात्र बीचबचाव करने पहुंचे तो मोहित ने उनसे भी उनसे भी मारपीट की। सूचना पर प्रोफेसर और अन्य प्रबंधन मौके पर पहुंचा और छात्र को पकड़ा। उसे समझाइश देकर शांत कराया। वहीं बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल जब्त की गई। मामले में छात्रा ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की है। 

पुलिस मामले की जांच में जुटी

सिविल लाइन थाना प्रभारी आनंदसिंह  का कहना है कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने सूचना दी थी. कॉमर्स डिपार्टमेंट के एक स्टूडेंट के बैग में पिस्तौल निकाली है. सूचना पर हमारी टीम यूनिवर्सिटी पहुंची थी और लड़के मोहित पांडे को थाने लेकर आए हैं. उससे पूछताछ कर रहे हैं कि ये पिस्तौल उसे कहां से मिली और क्यों लेकर आया था. वही लड़की से मारपीट के मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं. लड़की ने भी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी. अभी हम लड़के और लड़की से पूछताछ कर रहे हैं.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

नरयावली क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी: ग्रामीणों व कांग्रेसजनों से की चर्चा

नरयावली क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी: ग्रामीणों व कांग्रेसजनों से की चर्चा 

तीनबत्ती न्यूज : 11 अक्टूबर,2023
सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी बुधवार को नरयावली विधानसभा क्षेत्र के पटकुई, बरारू,वाछलोंन ,गिदवानी,बड़कुआ सडेरी,वारछा,चिटाई आदि ग्रामों में पहुंचे। जहां श्री चौधरी ने ग्रामीणों व कांग्रेस कांग्रेसजनों से मुलाकात कर विधानसभा सभा चुनाव को विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवश्यक सुझाव लिये। 


इस दौरान श्री चौधरी के साथ भागचंद सिंह कुशवाहा, करोड़ी सिंह, कोमल सिंह, शैलेंद्र गुरु,शंकर साहू,निरंजन सिंह, नारायण सिंह, हर प्रसाद पटेल,मोती लाल पटेल, शोभा पटेल,रमेश मासाब,सौरभ लोधी, बलराम शिल्पी, राजेश कुर्मी,धनीराम मासाब, आशाराम पटेल, संतोष कुर्मी, अमित पटेल, अनीश यादव, मिट्ठू लाल,डाली लाडिया, विजय राजगीर, भैयाराम पटेल,संतोष राजगीर, सौरभ कुमार आदि अनेकों कांग्रेसजन एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Share:

6 महीने से कांग्रेस खुरई में प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाई : मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️मंत्री की पत्नी और बेटे ने किया जनसंपर्क

6 महीने से कांग्रेस खुरई में प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाई : मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️मंत्री की पत्नी और बेटे ने किया जनसंपर्क


तीनबती न्यूज : 11 अक्टूबर,2023
खुरई। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरोज सिंह और बेटे अबिराज सिंह भी  जनसंपर्क करना शुरू किया और बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की। 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मालथौन व बांदरी में आयोजित भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की चुनावी तैयारियों संबंधी बैठक में कहा कि प्रदेश में यदि विकास का रिकार्ड खुरई विधानसभा क्षेत्र के नाम है तो फिर चुनाव में जीत का रिकार्ड भी खुरई के ही नाम होना चाहिए। कांग्रेस दिल्ली से लेकर खुरई तक नेता और मुद्दा विहीन है, यह हमारे पक्ष में अभूतपूर्व अनुकूलता का चुनाव है। यह उद्गार में व्यक्त किए हैं।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 6 महीने से कांग्रेस खुरई में प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाई। कांग्रेस से जिसे भी भेजते हैं वह क्षेत्र का सर्वे करके वापस नहीं लौटता। यदि प्रत्याशी मिल भी गया तो उसे काम करने के लिए मुश्किल से 20 दिन मिलेंगे जिसमें से 15 दिन क्षेत्र में कांग्रेस को ढूंढ़ने में निकल जाएंगे कि क्षेत्र में कांग्रेस है कहां।

कांग्रेस ने खर्चा उठाने कमलनाथ को नेता बनाकर थोपा
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कमलनाथ प्रदेश में कांग्रेस के नेता हैं जिन्हें चलने के लिए सहारे की जरूरत पड़ती है। न तो प्रदेश की जनता उन्हें जानती है और न उन्होंने कभी प्रदेश की जनता से मिलने की कोशिश की है। सारे शौक उन्होंने पाले हुए हैं और चाय भी 5 स्टार में पीते हैं। हवाई यात्रा करते हैं कभी सड़क मार्ग से चलते नहीं। कांग्रेस ने खर्चा उठाने के लिए उन्हें प्रदेश का नेता बना कर थोप दिया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने दिल्ली की राजनीति में भी सिर्फ यही काम किया कि वे कांग्रेस की सरकार में सारे उद्योगपतियों के सरकार से काम कराते थे और उनसे कांग्रेस को चंदा दिलाते थे।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसी कांग्रेस जिसके शीर्ष नेता राहुल गांधी और कमलनाथ जैसे हवाई नेता हों उन्हें जनता किस वजह से वोट दे। इन्होंने देश के लिए आज तक कोई काम किया नहीं। आगे क्या करना चाहते हैं यह इनको पता नहीं। न इनके पास कार्यकर्ता हैं, न नेता हैं, न मुद्दे हैं। फिर ऐसा कौन सा कारण है जिससे आकर्षित होकर जनता कांग्रेस को वोट दे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी से लेकर जिले तक के सारे कांग्रेस नेता यदि एक घंटे का भाषण देते हैं तो 15 मिनट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को गालियां, 15 मिनट मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी को गालियां और 15 मिनट मुझे गालियां देते हैं। शेष बचे 15 मिनट में वे अगड़ा- पिछड़ा, सवर्ण- एससी, हिंदू- मुसलमान की बातें करके जातिवाद और सनातन विरोध की बातें करते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन के 60 सालों का इतिहास देखिए इन्होंने इतिहास में एक भी चुनाव विकास के मुद्दे पर नहीं लड़ा, उन्होंने सारे चुनाव भावनात्मक, सहानुभूति और काल्पनिक मुद्दों पर लड़ा है। कांग्रेस मुकाबले में इसलिए नहीं है क्योंकि यह विकास का युग है और कांग्रेस ने कभी विकास किया नहीं।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि  आप सभी को जनता के बीच सिर्फ विकास की बात करना है और भाजपा सरकार की उपलब्धियों व गरीब कल्याण महाअभियान की बात रखना है। कांग्रेस के विभाजनकारी, जातिवादी  एजेंडे में नहीं उलझना है। 
दोनों मंडल बैठकों में कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी जिम्मेदारियां व विभिन्न प्रभार सौंपे गए। चुनाव प्रचार व बूथ योजना संबंधी रणनैतिक दिशा निर्देश दिए गए। दोनों ही बैठकों में बड़ी संख्या में उपस्थिति महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं की रही। मालथौन भाजपा मंडल की बैठक को वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह बुंदेला दरी,  कोमल यादव बरोदिया कलां, पुष्पेंद्र सिंह तोमर व मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल ने संबोधित किया। संचालन देवेन्द्र सिंह बुंदेला ने किया। बांदरी बैठक में अनिल राजपूत व मंडल चुनाव प्रभारी महेश पाराशर ने भी संबोधन किया। घरों पर भाजपा के झंडे लगाने, हितग्राही सम्मेलन व नवमतदाता सम्मेलन करने पर जोर दिया गया।

मालथौन मंडल की बैठक में दुर्ग सिंह परिहार, गोविंद सिंह नेगुआ, बादाम सिंह, राजेन्द्र सिंह बुंदेला, जयंत सिंह बुंदेला, गोविंद सिंह खिरिया, सीमा राय, प्रहलाद सिंह राजपूत, राजेन्द्र सिंह लोधी, भीकम सिंह यादव, आरसी दुबे, मलखान सिंह नीमखेड़ा, सरनाम सिंह तोमर, वीर सिंह, नीलकमल सिंह, रामदयाल पाठक, कोमल यादव, बाबा बंजारा, गोविंद सिंह खिरिया, राजकुमार सिंह ठाकुर, इशाक खान, छोटे राजा डबडेरा, श्रीमती सीमा राय, बादाम सिंह, बलवीर सिंह राजपूत, योगेश जैन, सुशीला शर्मा, श्रीमती रानी लोधी, मन्नू लाल जैन, रामकुमार बघेल, भीकम अहिरवार, प्रताप सिंह लोधी, जयंत सिंह बुन्देला, मालती धर्मेन्द्र अहिहरवार, चुन्नीलाल कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, श्रीमती आशा देवेन्द्र जैन, पुष्पेन्द्र परिहार, नीलेश अहिरवार, इरफान खान, हरिनारायण कुशवाहा, गुलाब आदिवासी, नीरज राजपूत, हफीज खान सहित सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बांदरी भाजपा मंडल की बैठक में प्रमुख रूप से विश्वनाथ सिंह लोधी, पप्पू मुकद्दम, रोशन सिंह, चंद्रिका प्रसाद पाराशर, महेश पाराशर, आजाद यादव, देवीदयाल कुशवाहा, अभय सिंह लोधी, नरेश जैन, मुकेश जैन, भरत पाठक, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पप्पू साहू, युवा मोर्चा से साहब सिंह घोषी, कुलदीप राय, राजा राजपूत, रामू चौरसिया, अवधेश ठाकुर, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, अनुसूचित जाति मोर्चा से डी आर रोहित, श्रीमती अनीता ताम्रकार सहित लगभग चार सौ प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरोज सिंह ने खुरई में  किया जनसंपर्क 
    
मंत्री भूपेंद्र सिंह की पत्नी और  जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने खुरई विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए भूपेंद्र भैया के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने  खुरई के महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-12 एवं छत्रपति शिवाजी क्रमांक-18 में भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियों और कार्यकर्ताओं के साथ गली-गली घूमकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में 2013 से अभी तक अभूतपूर्व विकास हुआ है। आपके भूपेंद्र भैया ने कई हजार करोड़ की सौगातें विधानसभा क्षेत्र को दी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का भूपेंद्र भैया ने क्षेत्र की जनता को लाभ दिलाया है। खुरई, मालथौन, बांदरी, बरोदिया सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव तक इतना सुनियोजित विकास किया गया है, जो देश-प्रदेश अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए नजीर बन गया है।
श्रीमती सरोज सिंह के साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार, भाजपा की महिला पार्षद सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोग जनसंपर्क में शामिल थे। 

अबिराज सिंह ने अपने साथियों के साथ खुरई की गलियों में घूमकर किया जनसंपर्क

 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह के सुपुत्र अबिराज सिंह बुधवार को खुरई में आयोजित युवा सम्मलेन में शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को देश का सपना... देश में उम्मीद की किरण... युवाओं को सूर्य के समान तेजस्वी... बताते हुए युवाओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और खुरई में भूपेंद्र भैया के लिए समर्थन और साथ देने की अपील की है।
अबिराज सिंह ने खुरई के शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक-4 में भ्रमण एवं जनसंपर्क कर लोगों से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह को समर्थन देने की अपील करते हुए विकास का साथ देने को कहा। अबिराज सिंह का वार्ड में जगह-जगह जोरदार स्वागत व आत्मीय स्वागत किया गया। उनके साथ स्थानीय युवा जोश के साथ जनसंपर्क में शामिल हुए।

     अबिराज सिंह ने खुरई के सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक-03 एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक-05 में आयोजित युवा सम्मलेन में शिरकत कर युवाओं को संबोधित करते हुए कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और आपके भूपेंद्र भैया का मानना है कि युवा इस देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी और भूपेंद्र भैया का साथ दें, ताकि वे देश, प्रदेश और खुरई विधानसभा को क्षेत्र नंबर बनाएं।
अबिराज सिंह ने कहा कि 2013 के पहले विकास की कल्पना सड़क, बिजली, पानी की उपलब्धता तक ही होती थी, लेकिन भूपेंद्र भैया ने विकास के मामले में खुरई को नई पहचान दी है। यहां हर क्षेत्र में विकास के द्वार खुल गए है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

SAGAR: बीजेपी का प्रचार शुरू:बंडा में प्रहलाद पटेल की सभा : नरयावली में दावेदार एक मंच पर लाए जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया

SAGAR: बीजेपी का प्रचार शुरू:बंडा में प्रहलाद पटेल ने की सभा : नरयावली में दावेदार एक मंच पर लाए जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया

तीनबत्ती न्यूज :11 अक्टूबर,2033
सागर : बीजेपी द्वारा जिले की आठ में से सात सीटो पर उम्मीदवारी घोषित करने के बाद अब प्रचार अभियान शुरू हो गया है। इसके साथ ही दावेदारों को एक मंच पर लाने का काम जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने शुरू कर दिया है। इसकी तस्वीर भी सामने आई। एकजुटता की तस्वीर बंडा में दिखी जहा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की सभा में  पूर्व विधायक हरवंश राठौर और नरयावली में नव मतदाता सम्मेलन में निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार मंच पर आए।  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के मुताबिक पार्टी में मतभेद नहीं है। सभी प्रमुख नेता एकजुट होकर बीजेपी की सरकार बनायेंगे। 

बीजेपी की बनाए सरकार : प्रहलाद पटेल
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व  जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटैल ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत एक नये आयाम की ओर गतिमान है। ये यात्रा अभी प्रारंभ हुई है, जिसका  अनंत आकाश है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अब तक जो कहा है वो किया है इसका स्पष्ट अर्थ है कि 2024 तक अमृतम जलम योजना अपने मूर्तरूप में आएगी और प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल का वरदान प्राप्त होगा। केन्द्रीय मंत्री श्री पटैल जिले सागर के बंडा विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लंबरदार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 


उन्होंने कहा कि भाजपा की दूरदर्शिता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई साल पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि नदियों को जोड़े बिना जलसंकट को दूर नहीं किया जा सकता। श्री पटैल ने कहा कि आप भाजपा के हाथ मजबूत कीजिए भाजपा आपके जीवन को बदलने का वचन देती है। 
इस जनसभा में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लंबरदार, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, विधानसभा सह संयोजक दादा मंगल सिंह, मुरारी लाल असाटी सहित सभी मंडल अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति, कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद  रहे।
हमने दी शहादत को श्रद्धांजलि
केन्द्रीय मंत्री श्री पटैल ने आगे कहा कि देश को आजादी दिलाने में जिन महानात्माओं का योगदान  था, उनकी बहुमूल्य शहादत को श्रद्धांजलि देने में हमें 70 साल का वक्त लग गया। भाजपा जब सत्ता में आई तो उन सभी गुमनाम विभूतियों को हमने न केवल सम्मान दिया,बल्कि उनके कृतित्व को भी नमन किया। कांग्रेस की सरकार ने क्या किया, ये किसी से छिपा नहीं है। 

विधायक की भूमिका छोटी नहीं 
केन्द्रीय मंत्री श्री पटैल ने कहा कि मैंने सुना कि कुछ लोग यह भी कहते हैं कि एक विधायक के हार जाने से क्या होता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के सांसद तो जनता चुनकर भेजती है,लेकिन राज्यसभा में सांसदों का चुनाव विधायक ही करते हैं इसलिये विधायक का चुनाव भी हमें बहुत सोच-समझकर करना चाहिए। उन्होंनेने कहा कि सूझबूझ से विधायक चुनकर हम आप कहीं न कहीं मोदीजी के हाथ मजबूत करेंगे और यही सर्वोत्तम है।


 कांग्रेस पर भी बरसे
केन्द्रीय मंत्री श्री पटैल कांग्रेस पर भी खूब बरसे।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की बारम्बार हत्या की है। आजादी के बाद से कांग्रेस ने आम आदमी के लिये कभी सोचा ही नहीं। तुष्टिकरणऔर संकुचित मानसिकता ही कांग्रेस की एकमात्र पहचान है।  उन्होंने कहा कि आनंद का विषय ये है कि अब हम जाग गए हैं और ये जागरण देश के प्रत्येक कोने तक पहुंच गया है। हमें इस अग्नि को दिन प्रति दिन और प्रखर करना है।

नरयावली में चुनावी शंखनाद शुरू

उधर नरयावली विधानसभा क्षेत्र के  मकरोनिया में भाजपा युवा मोर्चा मकरोनिया नगर मंडल द्वारा नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नरयावली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा प्रदेष मंत्री लता वानखेडे ,नगर निगम सागर के अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, जिला अध्यक्ष यष अग्रवाल, मकरोनिया नपा. अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार सामिल हुए।नव मतदाता सम्मेलन में स्थानीय मंडल अध्यक्ष कपिल कुषवाहा द्वारा शंख बजाकर नरयावली विधानसभा का शंखनाद किया।

 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री लारिया ने कहा कि आप युवा नव मतदाता भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराये गये विकास को जन जन तक पहुचाने का काम करें और बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत बनाये। यदि एक-एक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर चुनाव तक प्राणपन से जुट जाय।
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा युवाओं के हितों की बात की है। सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। सारे मत्भदो को भुलाकर हम बीजेपी की सरकार बनायेंगे।

 कार्यक्रम में नरयावली विधानसभा प्रभारी श्यामसुन्दर मिश्रा, युवा जिला उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चैनंिसंह ठाकुर, पार्षद बलवंत सिंह ठाकुर, विवेक सक्सेना, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि राजा रिछारिया, कमलेष पटैल, निषांत आठिया, पूर्व पार्षद बाबूलाल रोहित, हरलाल साहू, मधुकर जाटव, आदित्य दुबे, केदार शर्मा, नवीन वर्मा, हेमंत पाठक सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



Share:

म्युनिसिपल स्कूल को व्यवसायिक परिसर बनाने का विरोध :11 अक्टूबर को कलेक्टर को ज्ञापन सोपगे कांग्रेसी

म्युनिसिपल स्कूल को व्यवसायिक परिसर बनाने का विरोध :11 अक्टूबर को कलेक्टर को ज्ञापन सोपगे कांग्रेसी
 

सागर : पं मोतीलाल नेहरू स्कूल को व्यावसायिक परिसर में बदलने की भाजपा की साजिश के खिलाफ कांग्रेस जन से इस ऐतिहासिक स्थल पर एकत्रित हुए । इस अवसर पर नेतृत्व कर्ता कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा  कि इस ऐतिहासिक परिसर जिसमे सागर के देवतुल्य पितृ पुरुष डॉ हरिसिंह गौर ने अपनी शिक्षा प्राप्त की।यह वही स्थल है जिसमे 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन का शंखनाद हुआ और यहां के शिक्षको सर्वश्री पंडित ज्वालाप्रसाद ज्योतिषी,रामनाथ पुरोहित, पद्मनाभ तेलंग के नेतत्व मै तत्कालीन छात्रों के साथ विशाल जुलुस निकाला गया था और इसी आंदोलन ने अंग्रेजो की सल्तनत को भारत से भगाने मै महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आजादी के इस स्मारक एवं आसपास के छय वार्डो के बच्चो के खेलने के मैदान को बीजेपी के लोग मिटाने का काम कर रहे है इस परिसर को नेस्तनाबूत कर इसमें दो सिनेफ्लेक्स,100 दुकाने,एवं फ़ूडजोन बना रहे है।  सागर कि जागरूक जनता से अनुरोध है कि इस ऐतिहासिक परिसर को बचाने के लिए एवं व्यवसायिक परिसर न बन पाए इस हेतु आगे आये. यह आजादी का एवं महापुरुषों का स्मारक है।


   ज्योतिषी ने कहा कि नगर विधायक सारे कार्यों का श्रेय स्वयं लेते है तो इस इतिहास की धरोहर और मैदान को नष्ट करने की जिम्मेदारी भी लेनी होंगी। इतिहास और  सागर की जनता भाजपा नेताओं जिसमे मंत्री, विधायक, महापौर शामिल है इनकी व्यावसायिक सोच के कारण ऐतिहासिक धरोहर को समाप्त करने की साजिस को माफ नहीं करेंगी।
सागर की जागरूक जनता से अनुरोध है की 11 अक्टूबर 2023 को दोपहर 01 बजे कलेक्टर सागर को ज्ञापन देने कांग्रेस कार्यालय मै एकत्र होंगे, वहाँ से कलेक्टर कार्यालय जायेगे।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रभात जैन ने कहा कि  जैसा कि ज्ञात है की इसी बीजेपी सरकार मै सागर का गौरवशाली पुलिस ट्रैनिंग कॉलेज सागर से चला गया, बिधि विज्ञान प्रयोगशाला का मुख्यालय अब सागर ना रह कर भोपाल हो गया सागर तालाब की दुर्दशा हम और आप देख रहे है जिसमे खुदाई हुई नहीं और लगभग सौ करोड़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।
 इस अवसर पर कांग्रेस नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,पूर्व  कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश यादव, भोपाल सह प्रभारी सुरेंद्र चौबे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी, प्रदीप पाण्डेय,जमना प्रसाद सोनी,ने सम्बोधित किया।
प्रदर्शन मै शरद पुरोहित,डॉ नरेश चौबे,शिवराज लड़िया, मदन सोनी सागर साहू गुरमीत सिंह इल्ले,महेश अहिरवार.गोवर्धन रैकवार निखिल चौकसे, पवन जाटव, हेमराज रजक, पवन पटेल लक्ष्मी नारायण सोनाखिया प्रकाश जैन काका संजय ब्राउन कमलेश तिवारी,पप्पू जैन मोंटू गौतम विकास राहुल विक्की विजेंद्र सौरभ जैन विमल रैकवार मयंक केसरवानी पिंटू लाल राजा यादव पलस जैन प्रकाश जैन बंटी महाराज बॉबी केसरवानी   प्रवीण दुबे मोहित यादव श्रेयांश जैन ओम यादव गोलू जैन भरत यादव, राशिद खान, विपिन पटेल महेश गुप्ता जिन्नू जैन ऋषि केसरवानी छुट्टन गुप्ता  छोटू मंगल आदि ने अभियान में भागीदारी की।
Share:

सात साल में मैंने जो विकास किया कांग्रेस 60 साल में नहीं कर सकी: मंत्री भूपेंद्र सिंह

 सात साल में मैंने जो विकास किया कांग्रेस 60 साल में नहीं कर सकी:  मंत्री  भूपेंद्र सिंह

बरोदिया नोनगर, (खुरई)।  पौने सात साल में खुरई विधानसभा क्षेत्र में जितना विकास हुआ है उतना कांग्रेस के 60-70 साल के शासनकाल में यहां नहीं हुआ। यह तथ्य मैं दस्तावेजों से प्रमाणित कर सकता हूं। इसके लिए हमने रात दिन मेहनत की है। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बरोदिया नोनगर को नगर परिषद बनाए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित नागरिक सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूरा क्षेत्र मेरा परिवार है,अपना परिवार मान कर ही मैं क्षेत्र की चिंता करता हूं। उन्होंने कहा कि बरोदिया नोनगर के नगर परिषद बनने से यहां के तीस ग्रामों के विकास की गति खुरई, मालथौन, बांदरी और बरोदिया कलां की तरह तेज हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अब यहां पीएम आवास के दिए खातों में 2.5 लाख की राशि आएगी। उन्होंने बताया कि पंचायतों में विकास के लिए संसाधनों की कमी होती है। अब यहां स्वच्छता के लिए तीन के बजाए सौ डेढ़ सौ कर्मचारी और बहुत सी आधुनिक मशीनें सफाई की आएंगी। स्वच्छता के साथ, सभी सड़कें सीसी रोड हो जाएंगी। सभी नालियां सीसी से पक्की और ढकी हुई बनेंगी। स्ट्रीटलाईटें, खेल मैदान, मंदिर, धर्मशालाएं, सामुदायिक भवन, शादी घर, आडिटोरियम,कालेज जैसे विकास कार्य तेजी से हो जाएंगे।

     

      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुत काम हुआ है। स्वसहायता समूहों की बहिनें आगे बढ़ी हैं। बरोदिया नोनगर में ही 650 लाडली बहिनें हैं। उनके लिए अभी 1250 रु महीना खाते में आ रहे हैं जिन्हें भाजपा सरकार 3000 रु महीना तक बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि के अभी 12 हजार रुपए महीना खातों में आ रहे हैं वे भी बढ़ कर 14 हजार किए जाने वाले हैं। हमारी बहिनें बैंकिग सिस्टम सीख गई हैं। गांवों में साल भर में पोस्ट आफिस खुलना शुरू हो जाएंगे जिनमें बैंकों की तरह सेवाएं दी जाएंगी।


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाना है इसके लिए मुझे दस वर्ष और चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि यहां विकास के साथ सुशासन, प्रशासनिक कसावट, कानून व्यवस्था ठीक करके अपराध मुक्त कर दिया है। बरोदिया नोनगर में ही कुछ अपराधी थे उनके मकान नेस्तनाबूद किए गए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जो अपराधी बचे हों तो वे इस मंच से कान खोलकर सुन लें कि भूपेंद्र सिंह के रहते किसी की गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे।


कांग्रेस विकास के नाम आर बोल नही सकती

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किसी कांग्रेस नेता से अपने विकास की बात नहीं सुनी होगी। वे विकास पर बोल नहीं सकते क्योंकि कुछ किया नहीं। जाति और समाज को लड़ाने की बात कांग्रेस करती है। उनके यहां शासक एक ही पेट से पैदा होता है वंशवाद उनका मूलमंत्र है। भ्रष्टाचार, जातिगत तुष्टिकरण से कांग्रेस ने देश को बर्बाद कर दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर बनाया जो देश की 5 सौ साल पुरानी मांग थी। तीन तलाक खत्म करके भाजपा की सरकार ने हमारी मुस्लिम बहनों को ताकत दी है। अब सब्जी देर से बनने पर उन्हें कोई पति तीन बार तलाक कह कर भटकने को नहीं छोड़ सकता।
 बरोदिया नोनगर में दसों ग्राम पंचायतों के सरपंच, सभी समाजों के लोग मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत करने उमड़ पड़े। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता विजय जैन वट्टी ने स्वागत भाषण दिया, संचालन अजीतसिंह अजमानी ने किया। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह काका, हेमंत बजाज, जवाहर सिंह, सरदार सिंह, परमानंद यादव, दिनेश नामदेव, देवेन्द्र सिंह, शांता प्रसाद रैंकवार, कल्याण सिंह, बाल मुकुंद शर्मा, घूमन सिंह, अजा मंडल अध्यक्ष मोती अहिरवार, अफसर खान, रामबाबू विश्वकर्मा, अर्जुन सिंह कठेली, जगभान सिंह ऐचनवारा, बलवंत सिंह सिलापरी, राम सिंह, शहीद खान, श्रीमती शारदा ठाकुर,  सविता अरविंद रजक तोड़ा, प्रियंका कलावत, रूपवती दांगी खजरा, प्रीति, गायत्री पाल, भूरी अहिरवार, खुशबू अहिरवार, शिवरानी बम्होरी नवाब, रूबी साहू,  प्रतिपाल सरपंच, राम कुमार यादव मझेरा, बलवंत सिंह सिलापरी, भुजबल सिंह, आदित्य कठेली, लक्ष्मण कुर्मी सरपंच ग्वारी, टीकाराम अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद, मोनू राजा किशनगढ़ , प्रदीप यादव कोंरासा, मंडल अध्यक्ष हरीशंकर कुशवाहा, अनंतराम, कमलेश, राकेश, कुंजन सिंह, सरपंच नारायण मेसन, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जगह- जगह हुआ स्वागत

    भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचे मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का जगह जगह जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजों, आतिशबाजी, फूलमालाओं से स्वागत किया। बांदरी में पिठौरिया मार्ग पर, सुमरेरी तिराहा, सिलौधा तिराहा और बायपास मार्ग पर ग्रामवासियों व खुरई नगर के जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, महिला मोर्चा ने आकर उनका स्वागत किया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

बंडा क्षेत्र की सेवा की है ,चुनाव लडने का फैसला जल्दी : सुधीर यादव

बंडा क्षेत्र की सेवा की है ,चुनाव लडने का फैसला जल्दी : सुधीर यादव

तीनबत्ती न्यूज: 10 अक्टूबर,2023
सागर : मध्यप्रदेश राज्य में आदर्ष आचार संहिता लागू होने के उपरांत और बीजेपी की चौथी सूची आने के बाद विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों को अब जल्दी निर्णय लेना पड़ रहा है। बंडा से बीजेपी के टिकट के बदलाव की उम्मीद खत्म होने के बाद अब पूर्व बीजेपी सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर  यादव कांग्रेस और आप पार्टी के संपर्क में है। अब सुधीर यादव क्या करेंगे ?इस पर मंथन चल रहा है। 


आज  सुधीर यादव  के कार्यालय पर जिले की विधानसभाओं के सहयोगियों की बैठक सम्पन्न हुई।  जिसमें सभी लोगों के द्वारा ‘‘वर्तमान राजनैतिक परिदृष्य‘‘ पर सुधीर यादव की वर्ष 2023 के चुनाव में उनकी भूमिका क्या हो इस पर सबने अपने-अपने विचार रखे। राधे सिंह लोधी ने कहा की आपके द्वारा बंडा विधानसभा में इतनी जनसेवा की गई की जनता केवल आपको चुनाव लडाकर विजयी बनाना चाहती है, आपको क्षेत्र की जनता तन-मन एवं धन से सहयोग करने को तैयार है। मुरारी यादव सरपंच किषनपुरा ने कहा कि पार्टीयों के द्वारा यादव समाज का प्रतिनिधित्व खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे समाज के लागों के द्वारा समय आने पर सबक सिखाया जायेगा। श्री महीप अदिवासी ने कहा की बंडा विधानसभा का पूरा आदिवासी समाज सुधीर भैया के साथ है और हम लोग उन्हे विधायक बनाना चाहते हैं।


 इसी कडी में श्रीमति शांति कुषवाहा ने कहा की सुधीर यादव ने क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के बहुत से कार्य किये है और पूरी मातृषक्ति सुधीर यादव के साथ है। 
कार्यक्रम में सुधीर यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये पूछा की क्या मुझे बंडा चुनाव लडना चाहिये इस पर सभी ने कहा कि सुधीर भैया आप चुनाव लडें हम तन-मन-धन से आपके साथ है। सुधीर यादव ने कहा कि में वर्ष 2005 से बंडा विधानसभा में जनसेवा कर रहा हूॅ, और क्षेत्र की जनता का मुझ पर विष्वास है, और में उस पर खरा उतरूंगा। आने वाले समय में जो निर्णय होगा जल्द से जल्द कार्यकर्ताओं को बता दिया जायेगा।   


ये रहे मोजूद

इस कार्यक्रम में मनोज अहिरवार सरपंच नरवाॅ, राहुल यादव सरपंच खिरिया, वीरसिंह यादव सरपंच षिकारपुर, नदीम भाईजान, बृजेन्द्र लोधी, पंचम सिंह लोधी, राजा पटैल, चेतराम अहिरवार, कमलेष अहिरवार, नंदराम पटैल, देषराज यादव, रामेष्वर, किषोर, पुनीत भोंसले, किषोर, सचिन, शंकर, रविनेष राय, कमलेष मिश्राा, सौरभ तिवारी, बृजेष दिक्षित, भागीरत अहिरवार सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

Archive