बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

अबिराज सिंह ने खुरई पहुंच कर क्षेत्रवासियों को भाजपा सरकार बनने की बधाई दी

अबिराज  सिंह ने खुरई पहुंच कर क्षेत्रवासियों को भाजपा सरकार बनने की बधाई दी
तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर,2023
खुरई : पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के बेटे युवा नेता अबिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं व आम जनता के बीच पहुंच कर भाजपा की एतिहासिक विजय के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यहां पठार स्थित महाकाली मंदिर पहुंच कर माता महाकाली व देव श्री हनुमान जी की आराधना की। अबिराज  ने खुरई की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं को नववर्ष की अग्रिम बधाई भी दी। पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के सुपुत्र अबिराज सिंह ने पठार स्थित श्री महाकाली मंदिर के निकट ही श्री हनुमान मंदिर एवं किला मंदिर में माता के दर्शन कर पुण्यलाभ लिया।

आफीसर्स कालोनी स्थित विधायक कार्यालय में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजनों को संबोधित करते हुए अबिराज सिंह ने कहा कि खुरई में लगभग 50 हजार मतों से भाजपा की जीत भाजपा की नीतियों व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी की विकास की राजनीति का नतीजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया इसके लिए एक एक कार्यकर्ता धन्यवाद और बधाई का पात्र है।


     श्री अबिराज सिंह ने कहा कि किसी को भी मायूस होने की आवश्यकता नहीं। भाजपा की सरकार आप सभी के प्रयासों से बनी है। खुरई विधानसभा क्षेत्र की जन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और भाजपा की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ने वाली। हमारी विकास की यात्रा इसी तरह निरंतर चलने वाली है। अबिराज सिंह ने सभी विधानसभा क्षेत्रवासियों और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि आने वाला वर्ष सभी के लिए शुभ और मंगल लाएगा।

     इस अवसर पर नीतिराज पटैल, लाखन यादव, कल्लू यादव, राहुल चौधरी, जमना प्रसाद, प्रवीण जैन, काषीराम अहिरवार, काषीराम झा, इन्द्रकुमार राय, ऋषभ राय, विनोद राजहंस, सौरभ नेता, हेमंत मुहली, इन्द्रराज ठाकुर, जयराम पार्षद, भरत अग्रवाल, राजा धांगर, राजपाल राजपूत, राजमकुमार महूना, नरेन्द्र महराज बनहट, रज्जू ठाकर बिलैया, विक्रम अहिरवार, निमल राज, मोहित चौरसिया, कन्नू रायय, गौरव राय, राज ठाकुर बिलैया, आलोक कुशवाहा, रितिक कुशवाहा, सत्तयम ठाकुर, एस राज ठाकुर, पुष्पेन्द्र ठाकुर, जगदीश निर्तला, कपिल रैकवार, छोटू रोकड़िया, जितेन्द्र ठाकुर करई, नितिन नागदेव, बलराम यादव पार्षद, राहुल असाटी, जयवंत, कोमल प्रजापति, राजू सौर, देवी सींग मुड़िया, महेश विश्वकर्मा, रवि अहिरवार, राजू ठाकुर निर्तला, आनंद समैया, पंचम ठाकुर, बोहरे जी पत्रकार, करणी सेन प्रदुम्न ठाकुर रारोन, अंशुल नामदेव, नंदू अहिरवार, हर्षित राय, रवि रैकवार पार्षद, नर्वदा सेन, रीतेश सेन, क्रोध विश्वकर्मा, वीरेन्द्र ठाकुर, सौरभ सैनी नारधा, आकाश परिहार, नीलेश ठाकुर, चन्द्रभान ठाकुर, केशव राजहंस, ओमकार पटैल, रविशंकर रैकवार, दीपक यादव, आशीर्ष यादव, कपिल रजक, मिन्दर रजक, नरेन्द्र ठाकुर नगदा, हाकम सिंह राजपूत, ब्रजेन्द्र सिंह सरपंच, अजित राय, हीरू राजा, इरफान खान, रवि यादव, रविन्द्र राजा बरोदिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


Share:

कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने भारत संकल्प यात्रा की जानकारी ली अधिकारियों से

कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने  भारत संकल्प यात्रा की जानकारी ली अधिकारियों से


तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर,2023
सागर
: खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने संभागीय एवं जिला अधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए उनसे भारत संकल्प यात्रा सहित केंद्र एवं मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं निर्देश दिए की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरो मे स्वास्थ्य विभाग एवं जिले के अन्य विभागों की कर्मचारियों द्वारा शिविर में अपने स्टाल लगाए जाएं एवं अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए कि जल्दी ही सीएम मोहन यादव सागर प्रवास पर रहेंगे । जिसके तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे । मुख्यमंत्री डॉ यादव विकसित संकल्प यात्रा की शिविरो में भी पहुंचेंगे। जहां संबंधित हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मंत्री श्री राजपूत ने कानून व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। चर्चा में संभाग  के कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महा निरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा , डीआईजी श्री सुनील कुमार जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, , नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला मौजूद थे। इसके साथ ही अधिकारियों ने  पुष्पगुच्छ भेंटकर मंत्री गोविंद राजपूत ने बधाईयां दी।
Share:

पत्रकारों ने उठाई निष्पक्ष जाँच की माँग, झूठे मामलों पर आक्रोशित मीडिया कर्मी

पत्रकारों ने उठाई निष्पक्ष जाँच की माँग, झूठे मामलों पर आक्रोशित मीडिया कर्मी

तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर,2023
सागर। बीते समय सागर जिले में पत्रकारों पर दर्ज हुए कथित रूप से एक तरफा दर्ज हुए मामलों की पुनः जांच की पूर्व में भी माँग उठ चुकी हैं जिसपर मीडियाकर्मियों ने ज्ञापन दिये थे।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की सागर जिला इकाई के तत्वाधान में रविवार को सागर के गोपालगंज थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से भेंट की गई व  थाना प्रभारी के सामने पूर्व में पत्रकार श्रीकांत त्रिपाठी के विरुद्ध दर्ज किए गए एक झूठे मामले में निष्पक्षता के साथ जांच करने की बात कही।
 दरअसल कुछ महीनों पहले पत्रकार साथी श्रीकांत त्रिपाठी पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक डॉक्टर सर्वेश जैन द्वारा झूठा मामला दर्ज कराने की मंशा से एक आवेदन दिया गया था, जिस पर बिना कोई जांच किए पत्रकार श्रीकांत त्रिपाठी पर मामला दर्ज कर लिया गया था। पत्रकारों का कहना है कि खबर बनाने के संबंध में दोनों पक्षों से बात करना पत्रकारों के लिए आवश्यक होता है, डॉक्टर सर्वेश जैन के बड़बोले रवैए के चलते वे आए दिन शहर में चर्चा का विषय बनते हैं। बीते दिनों डॉ सर्वेश जैन पर लापरवाही के चलते एक महिला मरीज की जान जाने का आरोप भी लगा था। इसके बाद भी पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्ति के आवेदन पर बिना जांच के ही मामला दर्ज कर लिया गया। मामलें पर पुनः जांच की माँग की गई।
Share:

शहीद राजेश यादव की शहादत को नमन करते हुये संपन्न हुआ कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन

शहीद राजेश यादव की शहादत को नमन करते हुये संपन्न हुआ कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन

तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर ,2023
सागर : हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम इस दिंसबर के अंतिम रविवार को बड़ी माता मंदिर के पास चंद्रशेखर वार्ड में संपन्न हुआ। ध्वजारोहण वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व पार्षद प्रभात जैन के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभात जैन ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि सेवादल के बिना कांग्रेस अधूरी है। महामारी, दुर्घटना के समय सेवादल अपनी सेवाएं हमेशा देती आ रही है।भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना हमेशा अधूरा रहेगा क्योंकि कांग्रेस और भारत देश एक दूसरे के पर्याय हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लाकाध्यक्ष समीर खान जो प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे उन्होंने अपने ब्लाक में ध्वजवंदन कार्यक्रम का होना सम्मान की बात कहा। कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।कार्यक्रम के अंत में बंडा के अमर शहीद राजेश यादव जो कि आतंकवादी हमले में शहीद हो गये उन्हें श्रद्धांजलि दी और राजेश यादव अमर रहे के उद्घोष से और बीना शहर अध्यक्ष हीरालाल जैन को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम संपन्न हुआ

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,रजिया खान, योगराज कोरी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, नंदन पटेल, लीलाधर सूर्यवंशी,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,अंकुर यादव,लल्ला यादव, भैयालाल अहिरवार, मजहर हाश्मी,जुबैद कुरैसी,सलमान खान,आदित्य सेन,लीला कोरी,रज्जु पठान, पवन कोरी, हेमंत पटेल,अन्नी जैन, अशीम शेरा,सहजाद पठान,रूपेश साहू ,दानिस खान,आमीन खान,आरिफ खान, कलीम भाई, हुसैन खान,गोरी कोरी,राजा कुरैसी,सूरज ठाकुर,महेश रैकवार, चिंटू, नारायण, आदित्य बंसल,परख शुक्ला, रोहित रैकवार आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस सेवादल का दल दिवस हुआ संपन्न


प्रति वर्ष 24 दिंसबर से 31 दिंसबर तक चलने वाले कांग्रेस सेवादल संपूर्ण देश में दल दिवस का आयोजन करता है।
इस वर्ष यह आयोजन सागर शहर और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल ने मदर टेरेसा मिशनरी आफ चैरिटी,विठ्ठल नगर वार्ड में निराश्रित और दिव्यांग जनों को कंबल बांटकर दल दिवस का समापन किया।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव, नितिन पचौरी,आनंद हेला, लल्ला यादव,अंकुर यादव,सुनील रोहितास, यूनिस खान,जगदीश चौधरी, गुड्डू अहिरवार,जावेद खान,अर्पित अहिरवार आदि उपस्थित रहे।



Share:

सागर की एक स्कूल बनी रेलगाड़ी के डिब्बे वाले स्वरूप में

सागर की एक स्कूल बनी रेलगाड़ी के डिब्बे वाले स्वरूप में 

तीनबत्ती न्यूज : 31दिसंबर,2023
सागर :
 सागर जिले की शासकीय माध्यमिक शाला मढपिपरिया मे पदस्थ नवाचारी विज्ञान शिक्षक अशोक राजौरिया ने विघालय में प्रिंट रिच वातावरण बनाया है। विघालय की बाहरी दीवारों पर रेलगाड़ी जैसी पेंटिंग कार्य कराया है। जिससे विघालय को दूर देखने पर वो रेलगाड़ी जैसा दिखाई देने लगा है। सभी लोग उसे  रेलगाड़ी वाला विघालय के नाम से जानने लगे हैं। बच्चों को विघालय रेलगाड़ी जैसा महसूस होने लगा है। 


जिससे बच्चों में अनोखी प्रसन्नता  की लहर आ गई है तथा शाला की प्रत्येक शिक्षण कक्षों  में सभी दीवालो पर टी.एल.एम. सामग्री की प्रेटिंग कार्य को कराया गया। जिससे विघालय का वातावरण विधाथी को  सरल रोचक रूचिकर माध्यम में सीखने का केंद्र बन गया।


विघालय का वातावरण प्रिंट रिच वातावरण का अनोखा केन्द्र बन गया है। इस वातावरण में कमजोर बच्चों में अनोखा सुधार हो रहा है वो जल्दी सीख रहे हैं। कक्षों की सभी दीवालो पर सभी विषय के कक्षा स्तर के आधार पर  चित्र, सामान्य जानकारी, सामान्य ज्ञान विषयवस्तु, संबंधी ज्ञान  , गणित के सूत्र , ज्यामिति  आकृति , विज्ञान  के रोचक नवाचार  , बच्चों की उपलब्धि , सम्मान जिला ,प्रदेश  ,देश ,महादीप आदि प्रकार रोचक रूचिकर सरल सहज,प्रेटिंग कार्य को कराया गया है।   


इस प्रिंट  रिच वातावरण से  बच्चों के ज्ञान में वृद्धि तो होगी  साथ ही  विघालय चारों ओर सुन्दर एवं आकर्षक दिखने लगा है।बाला प्रेटिंग से छात्रों के स्मृति पटल पर अमिट छाप बनती है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 1 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 1 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर,2023

जय श्री राम
ऊं वह पवित्र ध्वनि है जिसे ब्रह्मांड की ध्वनि कहा जाता है  ।  यह सीधे हमारे हृदय के अंदर जाकर पूरे शरीर पर प्रभाव डालती है  ।  महर्षि पतंजलि के योग सूत्र के मुताबिक ॐ  शब्द-बीज है जिससे दुनिया की सारी ध्वनियां और शब्दों का निर्माण हुआ है। यानी ॐ शब्द  सृजन का पर्याय है । 
 इसी पवित्र शब्द के साथ आज मैं आप सभी के सामने हूं । पश्चात मान्यता के अनुसार  नया वर्ष प्रारंभ हो रहा है  ।  इसे हमारी भारत सरकार ने भी अंगीकार किया है  ।  आप सभी को जो सरकारी वर्ष को अपना मानते हैं उनको मेरी तरफ से नए वर्ष की बधाई ।
____________________________
_____________________________

 वर्ष 2024 का वार्षिक राशिफल भी बनाया जा चुका है जो आप इसी चैनल पर पढ़ सकते हैं । वर्ष भर की प्लानिंग करते समय आपसे मेरा अनुरोध है कि आप इसे जरूर पढ़ें और  उसको ध्यान में रखते हुए अपना वार्षिक प्लान सेट करें ।
 आज मैं आपसे 1 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2024 न अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के पौष मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी से  एकादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा  ।  
 इस सप्ताह में चंद्रमा प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा ।  उसके उपरांत 2 तारीख को 4: एक सायंकाल  से कन्या राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 4 तारीख को 3:52 रात से वह तुला राशि का हो जाएगा  ।  7 तारीख को 1:06 दिन से वृश्चिक राशि में गोचर करेगा ।
 इस पूरे सप्ताह सूर्य और मंगल धनु राशि में , गुरु मेष राशि में , शनि कुंभ राशि में और शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे  ।  राहु बक्री होकर मीन राशि में रहेगा  ।   बुद्ध प्रारंभ में वृश्चिक राशि में बक्री रहेगा  ।  2 तारीख को 7:37 रात से मार्गी हो जाएगा ।
 यह सप्ताह खरमास में है अतः बड़े मुहूर्त इस सप्ताह में नहीं हैं  ।  परंतु 3 तारीख को नामकरण और अन्नप्राशन का मुहूर्त है  ।  छोटे व्यापारिक कार्य 4 तारीख को किया जा सकते हैं  ।  सर्वार्थ सिद्धि योग 3 तारीख को 12:35 दिन से रात अंत तक है और 6 तारीख को सूर्योदय से 6:20 सायं काल  तक है  ।  कोई बड़े त्यौहार इस सप्ताह में नहीं है ।


मेष राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है  ।  इस सप्ताह भाग्य आपकी पूरी मदद करेगा  ।  धन की प्राप्ति की अच्छी उम्मीद है  ।  कुछ शारीरिक कष्ट आपको हो सकते हैं  ।  इसके प्रति आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए  ।  चर्म रोग संबंधी कोई बीमारी भी आपको हो सकती है  ।  इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल भी सकती है  ।  भाई बहनों के साथ आपका संबंध थोड़ा खराब होगा  ।  सुख में कमी आएगी  ।  जनता में आपके प्रसिद्धि में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जनवरी तथा 7 जनवरी के दोपहर तक का समय ठीक है  ।  इस समय में आपके अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  तीन-चार और 7 जनवरी के दोपहर के बाद का समय थोड़ा काम ठीक है  ।  इस समय आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके खर्चे में बढ़ोतरी होगी  ।  खर्च की बढ़ोतरी अप्रैल माह तक लगातार चलेंगी  ।  धन आने की गति  पुरानी  ही रहेगी  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  छोटे-मोटे एक्सीडेंट से आप बच जाएंगे  ।  आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए  एक और दो जनवरी  उत्तम है   । एक और 2 जनवरी को आपके समस्त कार्य हो जाएंगे  । 5, 6 और 7 जनवरी को आपको सावधान रहकर ही कोई  कार्य करना चाहिए । 7 जनवरी को दोपहर के बाद का समय भी किसी कार्य को करने के लिए ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छा और कुछ बुरा है ।  मिथुन राशि की जातकों के स्वयं का, उनके जीवनसाथी का और उनके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका कई बार एकाएक साथ देगा  ।  धन आने की मात्रा बढ़ेगी ।   आपके जीवनसाथी के लिए सप्ताह काफी अच्छा रहेगा  ।  आपके शत्रु आपके लिए कष्टकारी हो सकते हैं  ।  आपको अपने संतान से किसी प्रकार का कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  तीन और चार जनवरी को किए गए कार्य सिद्ध होंगे  ।  7 तारीख को दोपहर के बाद से आप शत्रुओं के विरुद्ध या किसी तरह की बीमारी के विरुद्ध जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान दें  । शुक्रवार को यह कार्य मंदिर में जाकर ही करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों का , उनके जीवनसाथी का और उनके माता-पिता का सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में उनकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  भाग्य से इनको मदद नहीं मिलेगी  ।  परंतु परिश्रम से आप हर कार्य कर सकते हैं  ।  इनको अपने संतान से सहयोग बहुत कम प्राप्त हो पाएगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध थोड़े तनावपूर्ण हो सकते हैं  ।   अगर आप परिश्रम करें तो आप  अपने शत्रुओं को समाप्त भी कर सकते हैं  ।  शत्रुओं को समाप्त करने के लिए इतना अच्छा अवसर सालों बाद मिलता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5-6 और 7 जनवरी के दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  5 , 6 और 7 जनवरी को किए जाने वाले अधिकांश कार्य सफल रहेंगे ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।  

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी का भी साथ उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  जनता में आपकी प्रसिद्ध में कमी आएगी  ।   आपकी प्रतिष्ठा में गिरावट होगी  ।  आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग मिलेगा  ।  अच्छे धन की प्राप्ति भी हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ थोड़ा कम देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और दो जनवरी लाभदायक है  ।  7 जनवरी को आपको सुख संबंधी कोई सामग्री प्राप्त हो सकती है ।  या जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।   यह भी संभव है कि 7 जनवरी को आपको 
 माता जी का विशेष रूप से प्यार मिले  ।  माता जी की तबीयत अगर खराब होगी तो वह ठीक होने लगेगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष इसका प्रतिदिन पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको जनता में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।  आप सुख संबंधी कोई सामग्री खरीद सकेंगे  ।  भाई बहनों से संबंध तनावपूर्ण रहेगा  ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  बच्चों से आपका संबंध सामान्य रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।   धन प्राप्ति में कमी हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से आपको मामूली मदद मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार जनवरी फलदायक है  ।  तीन और चार जनवरी को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल रहेंगे  ।  7 जनवरी को आपका अपने भाइयों बहनों के साथ कुछ ज्यादा तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्र का दान दें  ।  इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।  

तुला राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ स्नेहा बढ़ेगा  ।  धन आने के संयोग भी बनेंगे  ।  भाग्य आपका मामूली साथ देगा  ।  आपका अपने संतान से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं हो पाएंगे  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी   । आपके माता-पिता जी का ,आपके जीवनसाथी  का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपको पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 ,6 और 7 तारीख की दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  इन तारीखों में आपके कई कार्य संपन्न हो जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप तीन-चार तारीख को पूरी योजना बनाकर पूरी सावधानी के साथ कोई कार्य करें ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का कम से कम तीन बार पाठ करें  ।  मंगलवार को व्रत रखकर हनुमान जी के मंदिर में जाएं और वहां पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  ।  इस धन को प्राप्त करने के लिए आपको परिश्रम करना चाहिए  ।   धन प्राप्त करने की का जब भी योग बने आपको उस समय का तत्काल फायदा उठाना चाहिए  ।  जनता में आपके प्रसिद्ध और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपको अपनी संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती है  ।  अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।   आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है  ।  जिन जातकों का अभी तक विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह के प्रस्ताव भी आएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और दो जनवरी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त दिन हैं  ।  5 ,6 और 7 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  कोई भी कार्य करने के पहले उस कार्य के बारे में पूरी तरह से समझ लेना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप हनुमान चालीसा का  प्रतिदिन तीन बार पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  पुत्र आपकी पूरी तरह से मदद करेगा  ।  छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है  ।  दुर्घटना से बचाव के समस्त नियमों का पालन करें  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  कचहरी के कार्यों में असफलता मिलने का योग है  ।  कृपया संभाल कर कार्य करें  ।   इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार जनवरी उत्तम है  ।  तीन और चार जनवरी को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  7 जनवरी को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________
मकर राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने का अच्छा योग है ।  आप इस सप्ताह लंबी यात्रा कर सकते हैं ।  भाग्य आपका सामान्य रहेगा  ।  धन आने का योग है परंतु यह धन तत्काल खर्च भी हो जाएगा ।  आपके खर्चों में वृद्धि भी होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अत्यंत खराब हो सकते हैं  ।  अतः कृपया संबंधों को खराब करने से बचें । इस सप्ताह आपके लिए 5-6 और 7 तारीख की दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  एक और दो जनवरी को आपको संभाल कर रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको इस सप्ताह संभाल कर कार्य करना चाहिए  ।   किसी व्यर्थ के बाद विवाद में नहीं फंसना चाहिए  ।  अपनी वाणी पर आपको अधिकतम कंट्रोल करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध बहुत अच्छे रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और 2 जनवरी उत्तम है  ।   तीन और चार जनवरी को आपको सावधानी पूर्वक रहना चाहिए ।  7 जनवरी को आपके किसी कार्यालयीन कार्य में प्रगति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  शिव पंचाक्षरी मंत्र का  प्रतिदिन  जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  

मीन राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।कचहरी के कार्यों में प्रगति हो सकती है ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अति उत्तम है  ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेगा  ।  पिताजी और माताजी दोनों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार जनवरी कार्यों को करने के लिए श्रेष्ठ हैं  ‌  सप्ताह के बाकी दिन आपको कोई भी कार्य संभाल कर करना चाहिए  ।  7 तारीख को दोपहर के बाद से आपको भाग्य के कारण कुछ अच्छा प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

बुंदेलखंड से इकलौते कैबेनिट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रथम नगर आगमन पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत▪️प्रधानमंत्री के सपनों और संकल्प को हम सब मिलकर पूरा करेंगे : गोविंद राजपूत

बुंदेलखंड से इकलौते कैबेनिट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रथम नगर आगमन पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत

▪️प्रधानमंत्री के सपनों और संकल्प को हम सब मिलकर पूरा करेंगे : गोविंद  राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 30 दिसंबर,2023
सागर : सुरखी विधानसभा के विधायक गोविन्द सिंह राजपूत को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद शनिवार को उनका प्रथम नगर आगमन हुआ। इस दौरान मंत्री राजपूत का बुंदेली परंपरा के साथ पूरे जिले भर के कार्यकर्ताओं–पदाधिकारियों ने उनका गरम जोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत की यह बेला सागर जिले के अंतिम ग्राम बगरोद चौराहे  से शुरू हो हुई और शहर के तीन बत्ती स्थित डॉक्टर हरिसिंह गौर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यातायात चौकी के पास सभा स्थल पर संबोधन के बाद समाप्त हुई ।

_________________________

देखे : केबिनेट मंत्री बनने के बाद सागर पहुंचे मंत्री गोविंद राजपूत का हुआ एतिहासिक स्वागत

__________________________

 इस 60 किलोमीटर लंबे रूट पर 300 से अधिक स्थानों पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का क्षेत्रवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया तो लाड़ली बहनों और माताओं में भी गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री बनाएं जाने पर जमकर उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने पुष्प वर्षा कर मंत्री राजपूत का स्वागत किया।

पूरे सागर संभाग में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत इकलौते कैबिनेट मंत्री हैं, जो शनिवार को दोपहर 1 बजे ग्राम सरगड़ी पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्वागत किया। स्वागत का यह सिलसिला जैसे–जैसे आगे बढ़ रहा था। भीड़ का काफिला भी बढ़ा गया। ग्राम बरबटू, किटुआ, बाबना, मीरखेड़ी, ऐरन मिर्जापुर, बहादुरपुर, खुरई तिगड्डा, बड़े पुल होते हुए स्वागत रैली राहतगढ़ पहुंची। जहां लाडले विधायक व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूलमाला के साथ मंत्री राजपूत का स्वागत किया। इस दौरान उनका फलों से तुलादान कराया गया। 



राहतगढ़ में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुझे मंत्री बनाया है। यह आप सभी के आशीर्वाद और स्नेह से ही संभव हो पाया है। मैं आपको वचन देता हूं  कि सागर जिले के विकास के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करूंगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव हैं, जिसकी तैयारियां हम सभी को अभी से शुरू करना है। ताकि एक बार फिर भाजपा का परचम लहराए और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व पटल की नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने और संकल्प को हम सब मिलकर पूरा करेंगे। इस दौरान समाज के विभिन्न माते–मुखिया से समाजनों ने भी उनका स्वागत किया। 
 
भापेल में विधायक लारिया ने किया स्वागत

राहतगढ़ होते हुए स्वागत रैली ग्राम चौकी, बेरखेड़ी सड़क, मसुरहाई तिगड्डा, सीहोरा, ग्राम मुगरयाउ के बाद ग्राम भापेल पहुंची। यहां नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने ग्रामवासियों के साथ मंत्री राजपूत का स्वागत किया। वहीं  भापेल के समीप ही कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्प वर्षा करते हुए मंत्री राजपूत का अभिनंदन किया। रैली के समापन के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रैली से विधायक आदरणीय श्री गोपाल भार्गव जी ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बुंदेली परंपरा से स्वागत किया


पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेंद्र सिंह जी ने किया बुंदेली परंपरा से स्वागत

पूर्व मंत्री एवं खुरई से विधायक श्री भूपेंद्र सिंह जी सांसद श्री राज बहादुर सिंह सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत का मोती नगर चौराहे पर पुष्पमाला पहनकर बुंदेली परंपरा से आत्मीयता के साथ स्वागत किया
बुंदेली परंपरा के साथ सागर में किया गया स्वागत

शहर में मंत्री राजपूत की स्वागत रैली पहुंचने के साथ ही मोतीनगर पर हजारों की संख्या कार्यकर्ता और पदाधिकारियों समेत मौजूद सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने मंत्री राजपूत का स्वागत किया। यहां बुंदेली परंपरा के अनुसार बधाई और बरेदी नृत्य करते हुए उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान कई अखाड़े भी मौजूद थे। रामबाग मंदिर पर तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पैनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजोरिया के नेतृत्व में 11 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ स्वस्ति वाचन किया गया ।


इस अवसर पर  तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा की सैकड़ो पदाधिकारी द्वारा पुष्प वर्षा की कर यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया द्वारा शाल श्रीफल से मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत का  स्वागत किया शाल श्रीफल से स्वागत किया इसके बाद स्वागत रैली तीन बत्ती स्थित डॉ. हरिसिंह गौर प्रतिमा के पास पहुंची, जहां मंत्री राजपूत ने डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

इस दौरान सागर जिले की बंडा तहसील ग्राम क्वायला गांव निवासी शहीद राजेश यादव को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया एवं जिला पंचायत के सभापति श्री हीरा सिंह राजपूत ने सागर संभाग से पधारे सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का एवं गोविंद राजपूत जी के प्रशंसकों  का हृदय से

 आभार व्यक्त किया एवं रैली के समापन के अवसर परपूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री गोपाल भार्गव भूपेंद्र सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया सांसद राज बहादुर सिंह जी  जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,सागर विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया बृज बिहारी पटेरिया वीरेंद्र सिंह लोधी महापौर संगीता तिवारी, पूर्व महापौर अभय दरे सभी मंडलों के अध्यक्ष समेत जिला भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
Share:

MP :मंत्रियों को मिले विभाग : सीएम के पास गृह,विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन, प्रहलाद पटेल को पंचायत और ग्रामीण ,गोविंद राजपूत को खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग मिला

MP  :मंत्रियों को मिले विभाग : सीएम के पास गृह,विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन, प्रहलाद पटेल को पंचायत और ग्रामीण ,गोविंद राजपूत को खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग मिला

तीनबत्ती न्यूज : 30 दिसंबर,2023
भोपाल : मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है।मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल विस्तार के 5 दिन बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है। कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन और प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मिला है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को वित्त, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास सामान्य प्रशासन विभाग, गृह, जेल, उद्योग नीति एवं निवेश, जनसंपर्क, खनिज, लोक प्रबंधन, प्रवासी भारतीय विभाग रहेंगे। साथ ही वे विभाग भी रहेंगे जो अन्य मंत्रियों के पास नहीं हैं।



इन मंत्रियों को मिले यह विभाग

• कुंवर विजय शाह - जनजातीय कार्य

• कैलाश विजयवर्गीय - नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य

• प्रहलाद सिंह पटेल - पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम

• राकेश सिंह - लोक निर्माण विभाग

• करण सिंह वर्मा - राजस्व

• उदय प्रताप सिंह - परिवहन और स्कूल शिक्षा

• संपतिया उइके - लोक स्वास्थ्य यात्रिकी

• तुलसी सिलावट - जल संसाधन

• एदल सिंह कंषाना - किसान कल्याण एवं कृषि विकास

• निर्मला भूरिया - महिला एवं बाल विकास

• गोविंद सिंह राजपूत - खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण


• विश्वास सारंग - खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता

• नारायण सिंह कुशवाह - सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन कल्याण

• नागर सिंह चौहान - वन, पर्यावरण, अनुसूचित जाति कल्याण

• प्रद्युम्न सिंह तोमर - ऊर्जा

• राकेश शुक्ला - नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा

• चेतन कश्यप - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम

• इंदर सिंह परमार - उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा 

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को इन विभागों का जिम्मा

कृष्णा गौर - पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण

• धर्मेंद्र लोधी - संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास

• दिलीप जायसवाल - कुटीर एवं ग्रामोद्योग

• गौतम टेटवाल - तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार

• लखन पटेल - पशुपालन एवं डेयरी

• नारायण सिंह पंवार - मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग


राज्य मंत्री को इन विभागों का प्रभार

• नरेंद्र शिवाजी पटेल - लोक स्वास्थ्य एवं परिवाण कल्याण

• प्रतिमा बागरी - नगरीय विकास एवं आवास

• दिलीप अहिरवार - वन एवं पर्यावरण

• राधा सिंह - पंचायत एवं ग्रामीण विकास




Share:

Archive