बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर की एक स्कूल बनी रेलगाड़ी के डिब्बे वाले स्वरूप में

सागर की एक स्कूल बनी रेलगाड़ी के डिब्बे वाले स्वरूप में 

तीनबत्ती न्यूज : 31दिसंबर,2023
सागर :
 सागर जिले की शासकीय माध्यमिक शाला मढपिपरिया मे पदस्थ नवाचारी विज्ञान शिक्षक अशोक राजौरिया ने विघालय में प्रिंट रिच वातावरण बनाया है। विघालय की बाहरी दीवारों पर रेलगाड़ी जैसी पेंटिंग कार्य कराया है। जिससे विघालय को दूर देखने पर वो रेलगाड़ी जैसा दिखाई देने लगा है। सभी लोग उसे  रेलगाड़ी वाला विघालय के नाम से जानने लगे हैं। बच्चों को विघालय रेलगाड़ी जैसा महसूस होने लगा है। 


जिससे बच्चों में अनोखी प्रसन्नता  की लहर आ गई है तथा शाला की प्रत्येक शिक्षण कक्षों  में सभी दीवालो पर टी.एल.एम. सामग्री की प्रेटिंग कार्य को कराया गया। जिससे विघालय का वातावरण विधाथी को  सरल रोचक रूचिकर माध्यम में सीखने का केंद्र बन गया।


विघालय का वातावरण प्रिंट रिच वातावरण का अनोखा केन्द्र बन गया है। इस वातावरण में कमजोर बच्चों में अनोखा सुधार हो रहा है वो जल्दी सीख रहे हैं। कक्षों की सभी दीवालो पर सभी विषय के कक्षा स्तर के आधार पर  चित्र, सामान्य जानकारी, सामान्य ज्ञान विषयवस्तु, संबंधी ज्ञान  , गणित के सूत्र , ज्यामिति  आकृति , विज्ञान  के रोचक नवाचार  , बच्चों की उपलब्धि , सम्मान जिला ,प्रदेश  ,देश ,महादीप आदि प्रकार रोचक रूचिकर सरल सहज,प्रेटिंग कार्य को कराया गया है।   


इस प्रिंट  रिच वातावरण से  बच्चों के ज्ञान में वृद्धि तो होगी  साथ ही  विघालय चारों ओर सुन्दर एवं आकर्षक दिखने लगा है।बाला प्रेटिंग से छात्रों के स्मृति पटल पर अमिट छाप बनती है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive