बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने तीनबत्ती पहुंच कर गौरव दिवस समारोह के मंच का निरीक्षण किया▪️सागर में अब तक का सबसे बड़ा मंच बनाने का काम गति पर

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने तीनबत्ती पहुंच कर गौरव दिवस समारोह के मंच का निरीक्षण किया

▪️सागर में अब तक का सबसे बड़ा मंच बनाने का काम गति पर


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने तीनबत्ती पहुंच कर 26 नवंबर को गौरव जयंती पर आयोजित सागर गौरव दिवस के विशाल मंच का निरीक्षण किया और अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस मंच पर मुख्यमंत्री लगभग ढाई घंटे से अधिक समय रहेंगे और प्लेबैक सिंगर उदित नारायण और पद्मश्री रामसहाय पांडे जी की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। 

मंत्री श्री सिंह को अधिकारियों ने बताया कि मंच का आकार लगभग 6000 वर्ग फुट है, इतना बड़ा मंच सागर के इतिहास में पहले कभी नहीं लगाया गया। मंच की पर्याप्त ऊंचाई रखी गई है जिससे दूर तक प्रत्येक गतिविधियां दर्शकों को दिखाई दे सकेंगी। तीन बत्ती से कटरा पुलिस चैकी तक कुर्सियों की बैठक व्यवस्था रहेगी जिनके आसपास निर्धारित अंतराल पर एलईडी स्क्रीनों से भी मंच दिखाई देता रहेगा। 

सागर गौरव दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर दीपक आर्य ने मंत्री श्री सिंह को बताया कि एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। दोनों ओर के सभी भवनों को मल्टीकलर फोकस्ड फ्लड लाइट से आलोकित किया जाएगा। कुछ भवनों पर सीरीज से लाइटिंग भी होगी। भव्य आतिशबाजी भी होगी जो फायर सेफ्टी के साथ की जाएगी। 

निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के साथ सांसद राजबहादुर सिंह,महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, कलेक्टर दीपक आर्य, नगरनिगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, संतोष रोहित, नेवी जैन, एसडीएम सपना त्रिपाठी, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, रामू ठेकेदार, गुड्डा खटीक, विशाल खटीक, देवेन्द्र अहिरवार,विनोद आर्य और पत्रकारगण उपस्थित  थे।


Share:

व्यक्ति का प्रसिद्ध होने से ज्यादा जरूरी है सिद्ध होना: आशुतोष राणा▪️ सिने अभिनेता एवं साहित्यकार आशुतोष राणा का विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम

व्यक्ति का प्रसिद्ध होने से ज्यादा जरूरी है सिद्ध होना: आशुतोष राणा

▪️ सिने अभिनेता एवं साहित्यकार आशुतोष राणा का विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम

सागर। 24 नवंबर । डॉ हरीसिंह गौर की 153वीं जयंती के अवसर पर गौर उत्सव और सागर गौरव दिवस के अंतर्गत विश्वविद्यालय एवं सागर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रख्यात सिने अभिनेता एवं साहित्यकार आशुतोष राणा का 'विद्यार्थियों के साथ संवाद' कार्यक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. 

पत्रकार मनोज शर्मा के साथ लगाई सवालों की चोपाल


अभिनेता एवं साहित्यकार आशुतोष राणा के सहपाठी डॉ मनोज शर्मा और विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने चौपाल पर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से संवाद सत्र का संयोजन किया. डॉ गौर के जीवन से प्रभावित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डॉ गौर एक व्यक्ति से व्यक्तित्व बने जब उन्होंने अपनी पूंजी से इस विश्वविद्यालय की स्थापना की और आज हम सबके बीच वे एक विचार के रूप में स्थापित है. उन्होंने सागर विश्वविद्यालय को स्थापित कर यहाँ शिक्षा की नींव रखी। 


 डॉ गौर को शिक्षक के रूप में सराहा और कहा कि सच्चे अर्थों में शिक्षित व्यक्ति वही है जो सम्पूर्ण समाज को शिक्षित करता है. यही कार्य डॉ गौर ने इस विवि के माध्यम से किया.  विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने भी उनसे संवाद करते हुए इस विवि से छात्र जीवन में उनकी अपेक्षाएं, सपने और विवि की बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता या कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व का सपना वे देखते थे, जिसमें वे युवा उत्सव, एन एस एस के माध्यम से भाग लेते थे. उन्होंने कुलपति से अनुरोध करते हुए सुझाव दिया की सागर विवि में एनएसडी जैसा संस्थान फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, स्थापित हो। उन्होंने कहा कि इस विवि से निकला हुआ हर विद्यार्थी क्षमता एवं दक्षता के साथ निकले जो स्वयं में एक विवि का प्रतिनिधित्व बने। 

सहपाठी रहे मनोज शर्मा ने उनके विद्यार्थी जीवन से जुड़े कई रोचक प्रसंग छेड़े. जैसे उनके हॉस्टल के कमरे में कभी ताला क्यों नहीं लगा, उनके खाने के मित्रों के बारे में , दूसरों की शर्ट आदि पहनने के रोचक किस्से उन्होंने विस्तारपूर्वक बताये. उन्होंने कई दिलचस्प किस्से साझा किये  जैसे वह परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करते थे. उन्होंने बताया कि सहपाठी जो पढ़ते थे वे बस उन्हें ज़ोर से पढ़ने को कहते थे और सुन कर ही उन्हें याद कर लेते थे. इस प्रश्न से उन्होंने विद्यार्थियों को श्रवण शक्ति एवं श्रुति आधारित भारतीय ज्ञान परंपरा का महत्व समझाया। विद्यार्थियों के आग्रह पर उन्होंने रश्मिरथी की पंक्तिया, शिव तांडव, प्रिय तुम, बचपन याद आता है एवं माँ पर आधारित कविता सुनाई। उन्होंने अपनी  पुस्तक से व्यंग्य "मनोविज्ञान के क्रांतिकारी सूत्र" का भी पाठ किया.  


उन्होंने विद्यार्थियों के अन्य सवाल  जैसे निरंतर प्रयास करने के बावज़ूद सफलता न मिलना, आध्यात्मिकत चिंतन को कैसे बढ़ाये आदि गहन प्रश्नों के भी सरलता से उत्तर दिया एवं कहा कि असफलता जैसी कोई चीज़ नहीं होती, हमें बस इच्छित फल प्राप्त नहीं होता है. नियति को स्वीकारते हुए हमें प्रकृति पर भरोसा करना चाहिए कि इससे कुछ और बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि असल सुख लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जो प्रक्रिया है उसी में होता है क्यूंकि लक्ष्य प्राप्ति के बाद हम फिर कोई दूसरा लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं. 

कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए विस्तारपूर्वक जीवन और शिक्षा के क्षेत्र की जरूरी बातें साझा कीं. उन्होंने तीनबत्ती के कई किस्से साझा किये. उन्होंने अपने कई मित्रों का भी जिक्र किया. कार्यक्रम में सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने भी संवाद किया.संचालन सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक डॉ राकेश सोनी ने किया. परिचय डॉ. आशुतोष ने प्रस्तुत किया.. इस अवसर पर युवा नेता गौरव सिरोठिया, सागर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, पत्रकार, समाजसेवी, जिला प्रशासन के कई अधिकारी, पूर्व और वर्तमान छात्र, शिक्षक, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

25 नवम्बर 2022 के कार्यक्रम

‘डॉक्टर गौर पर रेडियो वार्ता’ कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के उद्बोधन का प्रसारण सुबह 10 बजे से आकाशवाणी सागर से  
डॉ हरीसिंह गौर की 153वीं जयंती के अवसर पर गौर उत्सव और सागर गौरव दिवस के अंतर्गत विश्वविद्यालय एवं सागर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रख्यात सिने अभिनेता मुकेश तिवारी का छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम  अपरान्ह 3 बजे से विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित किया जाएगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता करेंगी.
सुबह 11 बजे गौर कौशल विकास मेला का आयोजन विश्वविद्यालय के कम्यूनिटी कॉलेज के छात्रों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी गौर प्रांगण में किया जायेगा। साथ ही फ्लॉवर डेकोरेशन शो नवीन प्रशासनिक भवन परिसर में होगा. गौर जयन्ती की पूर्व संध्या पर सायं छह बजे गौर मूर्ति तीनबत्ती पर दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं सागर शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया जाएगा


आशुतोष राणा के सागर आगमन पर युवाओ ने उत्सुकता और उमंग के साथ जगह–जगह स्वागत किया


फिल्म दुनिया के सितारे हरिसिंह गौर विश्विद्यालय के पूर्व छात्र अभिनेता आशुतोष राणा सागर में हरिसिंह गौर जयंती पर  गौर सप्ताह कार्यक्रम में युवाओं से संवाद के लिए सागर पधारे इस दौरान सागर में जैसे प्रवेश किया वही से युवाओं की टोलियों ने जगह जगह स्वागत किया इस दौरान चितौरा टोल नाके पर कांग्रेस नेता अभिषेक गौर चंदन सुहाने  द्वारा अपने साथियों के साथ स्वागत किया जिसमे गौर ने बताया कि आशुतोष राणा आज बुंदेलखंड के युवाओं आदर्श है वह अभिनेता होने के साथ साथ एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर भी है ऐसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री आशुतोष राणा के स्वागत के लिए सागर के युवा बड़े ही उत्साहित नजर आए ।

इस दौरान अखिलेश गौर,नितिन राठौर,हेमंत रैकवार,अंजुल शुक्ला,लोकेश तिवारी,लकी गुप्ता,अनुरुद्ध गौर,चंदन सुहाने,मुकेश वैश्य,कुलदीप ठाकुर,रोहित गुरु,दीपेंद्र गौर,रिंकू सुर्याश,संजय दुबे,विक्रम कुर्मी, ब्रजेन्द रजक अनुज उदेनिया उपस्थित रहे।         


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
           
Share:

प्रवाह संस्था का कवि सम्मेलन 27 नवंबर की जगह 4 दिसंबर को

प्रवाह संस्था का कवि सम्मेलन 27 नवंबर की जगह 4 दिसंबर को 

सागर। डॉ हरिसिंह गौर जी की जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक साहित्यिक, सामाजिक गतिविधि संस्था  प्रवाह का प्रतिवर्ष अनुसार विराट कवि सम्मेलन व मुशायरा 4 दिसम्बर 22 रविवार को।
संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित मित्र ने बताया कि कार्यक्रम में सुविख्यात *कवि  डॉ विष्णु सक्सेना (यश भारती),  *इकबाल अशहर (दिल्ली)* *अंकिता सिंह (गुरूग्राम)*, *नरेंद्र सिंह 'अकेला' (उज्जैन)* *दीपक दनादन (भोपाल)* 
*पूनम मिश्रा (लखनऊ)* *कपिल चौबे(सागर)*  और नव हस्ताक्षर *भावना बड़ोनियां* मकरोनिया सागर  शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान भूपेंद्र सिंह जी, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री होंगें। कार्यक्रम के दौरान अशोक मिजाज और डॉ शरद सिंह को उनके साहित्य में योगदान व उपलब्धियों हेतु तथा गुलझारी लाल जी जैन व इंजी प्रकाश चौबे को उनकी समाजसेवा हेतु  सम्मानित किया जायेगा।
Share:

जनवरी 2023 में सागर मे आयोजित होगा अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन

 जनवरी 2023 में सागर मे आयोजित होगा अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन

सागर :- अग्रवाल विकास सभा सागर की साधारण सभा की बैठक अग्रवाल धर्मशाला में अध्यक्ष आलोक अग्रवाल जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई | बैठक के प्रारंभ मे कुलदेवी महालक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन जी का आरती पूजन किया गया |अग्रवाल विकास सभा के सचिव मोहन अग्रवाल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अग्रवाल विकास सभा की प्रबंध कार्यकारिणी की पूर्व बैठक मे लिए गए निर्णयो का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया साथ ही विगत 8 वर्षों की ऑडिट कार्य की जिम्मेदारी ऑडिटर संजय अग्रवाल व संस्था का पेन कार्ड बनवाने व बैंक खातो से संबधित कार्यवाही पूर्ण करने का दायित्व कोषाध्य विवेक अग्रवाल को सौंपी गई,विकास सभा की महिला मंडल एवं युवा मंडल के गठन हेतु महिला मंडल के लिए श्रीमती सीमा अग्रवाल व श्रीमती सुनीता अग्रवाल एवं युवा मंडल के गठन हेतु अभिषेक अग्रवाल को संयोजक नियुक्त किया गया, साधारण सभा की बैठक मे माह जनवरी 2023 मे सागर मे अग्र भागवत कथा के साथ तीन दिवसीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया 
परिचय सम्मेलन की तिथि निर्धारित करने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ की तैयारी हेतु आगामी 4 दिसम्बर को पुनः बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया |

साधारण सभा की बैठक का संचालन उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल व प्रबंध कार्यकारणी सदस्य रूपकिशोर अग्रवाल ने किया तथा आभार सह-सचिव मनीष अग्रवाल व कार्यकारणी सदस्य आशीष अग्रवाल ने व्यक्त किया |

बैठक मे आलोक अग्रवाल,शिव कुमार भीमसरिया,बालकृष्ण अग्रवाल,आर.के.अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,राकेशश गर्ग,गीतेश अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,विशाल अग्रवाल रिंकू,पर्व अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल गौरव अग्रवाल,आदित्य गर्ग सीमा अग्रवाल,मोना अग्रवाल,सरला अग्रवाल,ऋतु अग्रवाल,रीति अग्रवाल,सुरभि अग्रवाल,राजकुमारी अग्रवाल उपस्थित रही |
Share:

एजुकेशन हब बनेगा सागर : मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️तीन दिवसीय सागर गौरव दिवस का शुभारंभ

एजुकेशन हब बनेगा सागर  : मंत्री भूपेन्द्र सिंह
▪️तीन दिवसीय सागर गौरव दिवस का शुभारंभ


सागर, 24 नवंबर 2022      
नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आने वाले 3-4 वर्षो में डॉ. हरिसिंह गौर विष्वविद्यालय में अन्य महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों को शुरू करवाकर सागर को एजुकेषन हब बनाया जायेगा। देष के अन्य राज्यों में जो महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम चल रहे है, उन्हें विष्वविद्यालय में संचालित करवाने से सागर के विद्यार्थियों को यहीं षिक्षा मिल सकेंगी, उन्हें अध्ययन के हेतु बाहर नहीं जाना पडे़गा। श्री भूपेन्द्र सिंह आज महाकवि पद्माकर सभागार में महान षिक्षाविद् डॉ. हरिसिंह गौर के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जा रहे तीन दिवसीय सागर गौरव दिवस का शुभारंभ कर रहे थे।
कार्यक्रम में सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुषील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार , अनेक पार्षद तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर के जन्म दिवस को इस साल सागर गौरव दिवस के रूप में मनाकर सागरवासी उनके विष्वविद्यालय की स्थापना के महान योगदान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। डॉ. हरिसिंह गौर ने जो कार्य किये वह अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे सागर के लिए किये है। उनके विषिष्ट योगदान से पूरा सागर जिला गौरान्वित महसूस करता है। डॉ. गौर के महादान से शुरू हुआ यह विष्वविद्यालय देष के टॉप विष्वविद्यालयों में से एक रहा है। जहां विषयवार अलग-अलग भवन है। सभी विषयों की षिक्षा यहां मिलती है। डॉ. गौर ने स्वयं के द्वारा अर्जित संपत्ति से विष्वविद्यालय स्थापित करवाया, किसी से भी धनराषि या संपत्ति नहीं ली, यहीं उनकी महानता भी है। महान षिक्षाविद् होने के साथ ही वे विधिवेत्ता भी थे, इसी लिए संविधान सभा के सदस्य भी रहे।
श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि डॉ. गौर ने सागर की गरीबी और पिछड़ापन दूर करने के लिए सागर विष्वविद्यालय स्थापित किया था। वे देष के एकमात्र थे, जिन्होंने सिर्फ अपनी आय से विष्वविद्यालय स्थापित करवाया। उनके अहम योगदान से सागर षिक्षा का महत्वपूर्ण केन्द्र बन सका। आज सागर का जो भी स्वरूप है, वह केवल डॉ. गौर के कारण है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपनी कर्म भूमि, जन्म भूमि के प्रति गर्व महसूस करना ही सच्ची राष्ट्रीयता है। सागर का विकास होगा तो प्रत्येक सागरवासी का विकास होगा।


श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सागर गौरव दिवस पर 26 नवबंर की शाम 5 बजे होने वाले मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान शामिल होगें। वे भी सागर विष्वविद्यालय से एम.ए. षिक्षित है। सागर विष्वविद्यालय से षिक्षित और वर्तमान में प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत महत्वपूर्ण व्यक्तियों को कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा। यू.जी.सी. के चेयरमैन श्री डी.पी. सिंह ने भी कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है। कार्यक्रम में प्रसिध्द गायक श्री उदित नारायण और उनकी टीम द्वारा गीतों, संगीत आदि की प्रस्तुति की जायेगी। गौर मूर्ति से कटरा तक एलईडी द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी होगा। कार्यक्रम के अंत में अतिषबाजी की जायेगी।


सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर ने बुंदेलखंड में षिक्षा का दीपक जलाकर विकास का मार्ग प्रषस्त किया है। यही कारण है कि वे प्रत्येक सागरवासी के हदय में बसे है। डॉ. गौर की देन के कारण आज सागर विकास के पथ पर अग्रसर है। यदि षिक्षा का साधन विष्वविद्यालय नहीं होता तो सागर काफी पीछे रह जाता। डॉ. गौर ने गरीब परिवार में जन्म लेकर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद षिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के लिए सागर विष्वविद्यालय की स्थापना की। विद्यार्थियों को डॉ. गौर की जीवनी से अवष्य प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि डॉ. गौर का संपूर्ण जीवन षिक्षा के लिए समर्पित रहा। डॉ. गौर की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रत्येक सागरवासी को समर्पित होकर कार्य करना होगा। डॉ. गौर की आत्मकथा सेवन लाइफ के हिंदी रूपांतरण की पत्रिका का वितरण सभी स्कूल-कालेजों में किया जाएगा।

प्रारंभ में श्री भूपेन्द्र सिंह व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती , डॉ. गौर एवं लाखा बंजारा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों को डॉ. गौर की जीवनी तथा सागर के विकास पर आधारित फिल्में दिखाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित गणमान्य  नागरिक और अनेक जनप्रतिनिधि तथा स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन डॉ. अरविंद जैन ने तथा , अंत में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।
Share:

बीएमसी सागर के डॉ. सुमित रावत अंर्तराष्ट्रीय बिल एंड मेलिंडा गेट्स अवॉर्ड से ’’सम्मानित’’


बीएमसी सागर के डॉ. सुमित रावत अंर्तराष्ट्रीय बिल एंड मेलिंडा गेट्स अवॉर्ड से  ’’सम्मानित’’


सागर, 22 नवंबर 2022
बुंदेलखंड मेडिकल कॅालेज (बीएमसी) सागर में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमित रावत को अंर्तराष्ट्रीय बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन प्रोफेशलन डेवलपमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर में आयोजित गरिमामय समारोह में डॉ. रावत को बिल गेट्स फाउंडेशन द्वारा अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड उनकी महत्वपूर्ण रिसर्च ’कोविड एसोसिएटेड हेपेटाइटिस इन चिल्ड्रन’ के लिए प्रदान किया गया है। डॉ. रावत सहित इंडिया से चार लोगों को उनके बेहतर काम के लिए अवार्ड प्रदान किए गए हैं। इनमें तीन डॉक्टर शामिल है।


डॉ. सुमित रावत ने कुछ समय पहले ’कोविड एसोसिएटेड हेपेटाइटिस इन चिल्ड्रन’ पर रिसर्च की थी। पहले उनकी इस रिसर्च को चिकित्सा जगत से जुड़े विशेषज्ञों ने नकार दिया था, लेकिन कोविड की दूसरी लहर जब महामारी साबित हुई तो उनकी इस रिसर्च को इंडिया सहित अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। इसके बाद बिल गेट्स के ख्यात फाउंडेशन बिल एंड मेलिंडा ने उनका चयन प्रोफेशनल डेव्हलपमेंट अवार्ड के लिए किया था। गतदिवस उन्हें क्वालालम्पुर में समारोह पूर्वक यह अवार्ड, प्रमाण-पत्र, मोमेंटो व 1 हजार डॉलर की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।      


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

स्वस्तिवाचन से होगा गौर दिवस समारोह का आगाज:- डा.सुशील तिवारी

 स्वस्तिवाचन से होगा गौर दिवस समारोह का आगाज:- डा.सुशील तिवारी


सागर । डा. हरिसिंह गौर सागर  की आन बान और शान थे 26नवंबर को उनकी जन्म जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है उनका प्रत्येक सागर वासी के ऊपर अघोषित ऋण है सागर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी तब बना जब अपने जीवन की पूरी पूंजी शिक्षाविद डा गौर ने शिक्षा के लिए दान कर दी।ये शिक्षा रूपी ऋण प्रत्येक सागर वासी के ऊपर है इसलिए सबको इस गौरव दिवस को अपना विशिष्ठ त्योहार समझकर उत्सव मनाना है सागर के पितृ पुरुष को ये हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  प्रत्येक घर और मंदिर में दीप प्रज्वलन हो दरवाजे पर रंगोली बनाई जाए। साथ ही सागर धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है इसलिए गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम जो मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य के रूप में संपन्न होगा।


 उसमे सबसे पहले नगर के पुरोहित पुजारियों द्वारा स्वस्ति वाचन कराया जायेगा वैदिक मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा यह बात बुधवार को वृंदावाग बाग मठ में संपन्न हुई पुजारी पुरोहित विद्वत संघ की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी जी ने कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ शिक्षाविद जे पी पांडेय ने कहा गौर विश्विद्यालय के विद्यार्थी देश में नाम रोशन कर रहे है भारत के कोने कोने में डा हरि सिंह गौर को याद किया जाता है उनका बनाया विश्वविद्यालय सबसे पुराने विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है और वो संविधान निर्माण सभा के सदस्य भी रहे है इसलिए भारत रत्न दिया ही जाना चाहिए। 


विशिष्ठ अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पं.अजय दुबे ने कहा पूरा सागर जिला बीड़ी मजदूरी के नाम से पिछड़ा हुआ जाना जाता था किंतु डा गौर ने विश्वविद्यालय स्थापित करके वो दाग भी मिटाया आज बीड़ी मजदूर नही देखे जाते सागर में तो वो डा गौर का उपकार है। शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पं.पप्पू तिवारी ने कहा की कोई भी व्यक्ति हो सबसे पहले अपनी स्वयं की आवश्यकता पूर्ति करता है किंतु डा हरिसिंग गौर ने अपनी परिवार की आवश्यकताओं को दरकिनार करते हुए अपनी सम्पूर्ण पूंजी दान कर दी ऐसे दान बीर या तो महाभारत काल में कर्ण थे या हमारे यहां आधुनिक काल के गौर थे। सागर में दानवीर कर्ण की उपमा डा गौर को दी जाए तो कोई अति सयोक्ति नही लगती। संघ के संभागीय अध्यक्ष पं.राजेंद्र प्रसाद पांडेय सानौधा ने कहा  जितने भी नेता आज सागर में प्रतिष्ठित पदों में दिख रहे हैं इन सबकी राजनीति विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव से शुरू हुई थी अब उन सबका कर्तव्य है डा गौर को भारत रत्न दिलाने का  कार्य करें। बैठक को सुशील पांडे ढाना, पं.अतुल प्रेमजी महाराज,पं.रामचरण शास्त्री श्रीहरि,विनोद पंडा रानगिर, पं.रमाकांत त्रिवेदी आदि ने भी संबोधित किया। संचालन युवा  सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी ने किया,आभार संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर पं.बालमुकुंद तिवारी, पं.इंद्रजीत दुबे,पं.पंकज तिवारी,श्रीमति संध्या दुबे, पं.रामगोविंद शास्त्री, पं.मनोज पांडेय,पं.बृजेश शुक्ला,पं.रघु शास्त्री,पं.योगेश दीक्षित, पं.विनोद शुक्ला,पं.सुरेंद्र मिश्रा,पं.भगवतकृष्ण शास्त्री, पं.केशव गोस्वामी,पं.चंद्रभान तिवारी,पं.पुरषोत्तम गर्ग,पं.शिवनारायण शास्त्री,पं.अमित कटारे, पं.राजाकृष्ण शास्त्री, पं.कुंजबिहारी शुक्ला, पं.पुरषोत्तम गौतम,पं.अनिल दुबे,पं.विजय तिवारी, पं.श्रीराम दुबे,पं.रानू जी तिवारी,पं.विवेक गोतम,पं.कपिल स्वामी,पं.संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुजारी पुरोहित और कथावाचक उपस्थित थे ।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

NCC के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 एन.सी.सी. कैडेट ने निकाली साईकिल रैली

NCC के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 एन.सी.सी. कैडेट ने निकाली  साईकिल रैली 



सागर 23 नवम्बर 2022
एनसीसी के 75 गौरवशाली वर्षो के पूर्ण होने के अवसर पर एन सी सी निदेशालय मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने एकता रैली के लिए साइक्लोथॉन लॉन्च किया। एनसीसी अधिकारियों ने बताया कि 15 साइकिल सवारों की पांच टीमों में कुल 75 एनसीसी सीनियर डिवीजन कैडेट गत 19 नवंबर को मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों से साइकिल पर रवाना हुए सभी कैडेट 27 नवंबर को शौर्य स्मारक में एनसीसी दिवस समारोह के लिए भोपाल में एकत्रित होंगे।


सागर ग्रुप में शामिल होने के लिए साइकिल सवार कैडेट छतरपुर से रैली के रूप में चलकर 170 किलोमीटर की दूरी तय कर शाम को सागर पहुँचे। सागर ग्रुप के साईकिल सवार एनसीसी कैडेटों का भोपल की आगे की यात्रा के लिए आज को साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाई गई। सागर से निकलकर पूरे रास्ते में कैडेट  प्ले कार्ड दिखाकर छोटे-छोटे भाषण दिए। भोपाल जाने के रास्ते में स्थानीय स्कूल के बच्चो से भी मुलाकात की तथा उन्हें एकता के संदेश दिया।
             

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________








Share:

Archive