बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

युवा ब्राह्मण समाज ने निकाली विशाल वाहन रैली: पीली पगड़ी बांधकर निकले विप्र : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दिखाई हरी झंडी

युवा ब्राह्मण समाज ने निकाली विशाल वाहन रैली: पीली पगड़ी बांधकर निकले विप्र : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दिखाई हरी झंडी



तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024

सागर : युवा सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम प्राकट्योत्सव की पूर्व संध्या पर निकाली गई वाहन रैली में सड़को पर विप्र सैलाब नजर आया भगवा ध्वज लगे वाहनों पर त्रिपुंड लगाकर पगड़ी बांधकर और परशुराम जी का तुपट्टा गले में डाले ब्राह्मण समाज के लोग वाहन श्रृंखला के रूप में निकले रैली लगभग 1किलो मीटर लंबी थी।  रैली प्रारंभ करने से पहले पं.गोपाल भार्गव जी द्वारा गणेश पूजन और भगवान परशुराम जी का पूजन किया गया फिर अमर शहीद कालीचरण तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्री भार्गव जी द्वारा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

जो सिविल लाइन के कालीचरण चौराहा से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहा,कचहरी घाटी गोपालगंज,तहसीली, तिली चौराहा,मेडिकल कॉलेज रोड होते हुए एलिवेटेड कोरिडोर चकराघाट तीनबत्ती मस्जिद राधा तिराहा, कगदयाऊ घाटी होते हुए पहलवान बब्बा मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण के साथ समापन हुई। पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने बताया रैली का मार्ग में जगह जगह स्वागत सत्कार पुष्प वर्षा की गई,सिविल लाइन चौराहा पर रीतेश तिवारी,गोपालगंज झंडा चौक पर रमाकांत मिश्रा,तहसीली में मंत्री कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत,तिली में विनय मिश्रा,मनीष सोनी, इंजी राजेश मिश्रा,मेडिकल कॉलेज के सामने सनाढ्य सभा के प्रेमनारायण रावत,तिली हास्पिटल के सामने डब्बू गर्ग,एलिवेटेड कारीडोर,आशा मां ज्वेलर्स हिमाशु मिश्रा,तीनबत्ती पर राम शर्मा, कटरा चौकी पर आशीष अमित जैन,गुजराती बाजार में मंदिर पर शिवसेना द्वारा,राधा तिराहा पर एकता समिति ने स्वागत किया।  सबसे आगे डीजे,फिर परशुराम स्वरूप वाहन,विप्र महिला शक्ति की खुली गाडियां फिर दो पहिया वाहन दो दो की लाइन में अनुशासित चल रहे थे सबसे पीछे चार पहिया के अन्य वाहन रैली की शोभा बड़ा रहे थे।


 होगा पूजन अभिषेक और हवन

पुरोहित पुजारी विद्वत संघ द्वारा शुक्रवार को सुबह 10बजे पूजन अभिषेक किया जाएगा संघ के महामंत्री पं.रामचरण शास्त्री ने बताया पूजन अभिषेक पुजारी पुरोहित सभी मंदिरों में एक साथ करेंगे प्रमुख कार्यक्रम तिली रोड बैंक कॉलोनी के पशुपतिनाथ मंदिर में होगा सभी धोती कुर्ता पहनकर शामिल होंगे 10बजे से अभिषेक और षोडश उपचार विधि से पूजन किया जायेगा फिर हवन पूर्णाहूति होगी स्वल्पाहार प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।शाम को रामबाग मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा में भी सभी विप्रजन शामिल होंगे।

ये हुए शामिल

वाहन रेली में प्रमुख रूप से  भरत तिवारी राजेंद्र पांडेय,अजय दुबे,गोलू रिछारिया,अमित रामजी दुबे,बृजेश महाराज, रिशांक तिवारी,प्रदीप पाठक,सुशील पांडेय, पप्पू तिवारी ,बालमुकुंद तिवारी,पवन शर्मा,रघु शास्त्री,नरेंद्र तिवारी,इंद्रजीत दुबे,राकेश दुबे,राजेश मिश्रा,राहुल चौबे,राजीव हजारी,राजेंद्र जारोलिया,रामवतार पांडेय,शिवशंकर मिश्रा,अनिल दुबे,राकेश चौबे, बाटू दुबे,रानू तिवारी,रामचंद्र शर्मा,विनय पांडेय, त्रिलोकीनाथ  कटारे,डॉक्टर प्रतिभा तिवारी मनोरमा उपाध्याय किरण तिवारी रोशनी पाठक दीपा तिवारी मेघा दुबे प्रतिभा चौबे लीला शर्मा संध्या दुबे डॉक्टर प्रियंका उपाध्याय,राकेश गौतम, गोलू तिवारी,कपिल स्वामी,दीपक दुबे, शिवनारायण शास्त्री,अमित कटारे,मनीष चौबे,श्याम तिवारी,मनीष स्वामी,राजेश पाराशर, डी पी चौबे,कमलेश तिवारी,चतुर्भुज पांडेय सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive