बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साप्ताहिक राशिफल : 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। मां शारदा की कृपा से मैं आपके सामने 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के अश्विन शुक्ल पक्ष की षष्टि से  अश्वनी शुक्ल पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुआ हूं।
मैं पेशे से इंजीनियर हूं अतः ज्योतिष में मेरी रुचि ज्योतिष की सत्यता और उसके गणतीय गणनाओं से  है। ज्योतिष के तह में जाने से पता चलता है किसी घटना का होना ग्रहों के अलावा व्यक्ति के परिश्रम पर भी निर्भर होता है। आप सब से अनुरोध है कि आप इस राशिफल को आधार मानते हुए अपनी सप्ताह की कार्य योजना बनाएं और खूब परिश्रम करते हुए सफल हों। मुझे कमेंट बॉक्स में आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । शत्रुओं से टकराव होगा जिसमें आप की विजय होने की ज्यादा संभावना है । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपको इस सप्ताह काम वासना से बचना चाहिए । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख अति उत्तम है । आपको सप्ताह की योजना बनाते समय इन दोनों तारीखों का विशेष ध्यान देना चाहिए । 11 तारीख को आपको महत्वपूर्ण कार्य नहीं करने चाहिए ।  11 तारीख को आपको हानि की संभावना है । गलत रास्ते से धन आने का योग है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें एवं राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको अपने संतान से बहुत उत्तम सहयोग मिलेगा। भाग्य इस सप्ताह आपका एकाएक साथ देगा । गलत रास्ते से धन प्राप्त हो सकता है । गुप्त शत्रु बनेंगे । इस सप्ताह आपका व्यापार सामान्य चलेगा । आपके या आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है। इस संबंध में आप लगातार सचेत रहें। इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख अत्यंत शुभ है। कामकाज और कैरियर के मामले में यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला फल देगा। प्रेम संबंधों में थोड़ी खटास आ सकती है अतः आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी वाणी पर नियंत्रण करें कोई भी जवाब तत्काल न दें समय ले सोचे विचारे फिर जवाब दें। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य से थोड़ी  मदद मिलेगी । यह मदद एकाएक मिलेगी । जनता में आपकी ख्याति बड़ी तेजी के साथ फैलेगी । आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । कार्यालय में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। अधिकारी आपकी सभी बात को मानेंगे। व्यापार में कम उन्नति का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 तारीख अत्यंत उत्तम और लाभदायक है। इन दोनों तारीखों में आप जिस कार्य में भी हाथ डालोगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। 11 तारीख को आपको कुछ कम सफलता मिलेगी । कचहरी के कामों में सफलता का योग है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । आपके लिए इस सप्ताह बुधवार का दिन शुभ है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उनका साथ देगा। अगर आप लोहा या सीमेंट या जमीन आदि का व्यापार करते हैं तो आपको लाभ मिलेगा । सुन्तान की तरफ से आपको इस सप्ताह कम सपोर्ट मिलेगा । भाई बहनों से भी कम लाभ प्राप्त होगा । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख उत्तम है । 12 और 13 तारीख को आप सावधान रहें। प्रेम संबंधों के लिए यह समय खट्टे मीठे अनुभव वाला रहेगा। सफलता के लिए आपको अपने आलस्य को दूर करना होगा। इस सप्ताह आपको हर काम में आलस्य आएगा। आपको चाहिए कि आप इस सत्ता अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। का शुभ दिन सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

सिंह राशि के जातकों का अपने ऑफिस में इस सप्ताह दबदबा बहुत ज्यादा रहेगा यह भी संभव है कि आपकी अपने अधिकारी से वाद-विवाद हो जाए अतः आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना चाहिए और वाद विवाद से बचना चाहिए इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल धन प्राप्ति योग है । इस सप्ताह आपका धन खर्च भी बहुत ज्यादा होगा । छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से बचा कर रहें। इस सप्ताह जनता में आप की लोकप्रियता में कमी आयेगी । छात्रों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक है। इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 अक्टूबर अत्यंत शुभ और लाभदायक है। 13 और 14 अक्टूबर को आप सावधान रहे। कामकाज और कैरियर की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें और स्वयं या किसी योग्य ब्राह्मण से रुद्राष्टक का 108 बार जाप करवाए। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है। उनका या उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा ढीला रहेगा । संतान से आपको सुख मिलेगा । आपकी संतान आपका साथ देगी। व्यापार में उन्नति का योग है किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए इस सप्ताह आपको ज्यादा परिश्रम करना होगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अक्टूबर श्रेष्ठ है । 16 और 17 अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए । प्रेम संबंधों में इस सप्ताह आपको सुख मिलेगा । साथी के साथ सामंजस्य रहेगा ।विवाहित लोगों को रिश्ते को मधुर रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ेगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को शक्कर खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि का के जातकों का जनता में सम्मान बढ़ेगा उनकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी कार्यालय में आपके वाद विवाद हो सकते हैं आपके शत्रु का इस सप्ताह विनाश होगा धन की बहुत मामूली आवक होगी। इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अक्टूबर अच्छा है । सामान्य कार्यों के लिए पूरा सप्ताह ठीक है। पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव का रहेगा। खर्चों में वृद्धि होगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध से अभिषेक करवाएं और स्वयं या किसी अच्छे ब्राह्मण से शिव तांडव स्त्रोत का 108 बार पाठ करवाएं। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के कुंडली के गोचर में इस सप्ताह धन प्राप्ति योग है । इसकी वजह से आपको इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी। खर्चे में कमी आएगी। इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए भाग्य पर नहीं। इस सप्ताहआपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपके शत्रु इस सप्ताह समाप्त हो सकते हैं। मगर इसके लिए आपको अत्यधिक प्रयास करना पड़ेगा। छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी। आपको इस सप्ताह अपने बच्चों से कम उम्मीद करना चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 अक्टूबर अत्यंत उत्तम एवं लाभदायक है। यह पूरा सप्ताह आपके लिए ठीक ठाक है। कैरियर में भी आपको प्रोत्साहन मिलेगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने कार्य क्षेत्र में अत्यंत उत्साह का माहौल मिलेगा। अधिकारी आप की निरंतर मदद करेंगे। आपके खर्चे इस सप्ताह बढ़ेंगे । खर्चों पर आपको नियंत्रण करना चाहिए। आपके पेट में परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अक्टूबर उत्तम और शुभ है । 11 तारीख को आपकी कुंडली में नीच भंग राज योग बन रहा है। यह तारीख भी आपके लिए अच्छा रहना चाहिए । प्रेम संबंधों में आपको धैर्य से आगे बढ़ने की  आवश्यकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दे। आपके लिए इस सप्ताह शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। आपको अपने कार्यालय में अत्यंत मान सम्मान मिलेगा। शासकीय कार्यालयों में आपके कार्य इस सप्ताह आसानी से होंगे। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। संतान से आपको कम मदद मिलेगी। छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अक्टूबर श्रेष्ठ है। आपको रिस्क वाले काम 14 और 15 अक्टूबर को ही करना चाहिए। 12 और 13 अक्टूबर को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए। भाग्य सप्ताह आपका ठीक-ठाक साथ देगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें एवं मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा हल्का रहने वाला है। कार्यालय में कुछ आपको बेहतर प्राप्त हो सकता है। आपके लोकप्रियता में इस सप्ताह थोड़ी कमी आ सकती है। आपको इस सप्ताह बड़े सावधानी के साथ कार्य करना चाहिए। कार्यों की अधिकता के कारण का परिवार भी आपसे थोड़ा रुष्ट हो सकता है । इस सप्ताह 16 और 17 अक्टूबर आपके लिए अच्छे हैं। 14 और 15 अक्टूबर को आपको बड़े सावधानी के साथ कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह शुक्रवार को गरीबों के बीच चावल का दान दे। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा। कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यालय में विरोधी आपके प्रति सक्रिय रहेंगे। अपने विरोधियों से आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपके व्यापार में उन्नति होगी। आपके विरोधी ज्यादा सक्रिय ना होने पाए इसके लिए आपके पास सावधानी ही एकमात्र उपाय है। इस सप्ताह आपके पास थोड़ा बहुत धन आएगा । इस सप्ताह आपको भाग्य से ज्यादा परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा। लंबी यात्रा का योग है। इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अक्टूबर शुभ और श्रेष्ठ है। 16 और 17 अक्टूबर को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बृहस्पतिवार को व्रत रखें और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

साथियों मैंने पाया है कि बहुत से लोगों को वे सफलताएं नहीं मिल पाती हैं जिनके वे काबिल है। जैसे कि कोई छात्र पढ़ने में बहुत तेज है दिमाग से बहुत अच्छा है भाग्य का बहुत अच्छा है परंतु फिर भी अच्छी नौकरी नहीं प्राप्त कर पाता है इसके कई कारण होते हैं। उन कारणों का पता करने के लिए भारतीय ज्योतिष ही एकमात्र उपाय है।
आप सभी जब ऐसे किसी कंपटीशन में बैठें जिसमें कि आपका सिलेक्शन होना तय नहीं है, तब आपको चाहिए कि आप अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिषी से दिखा कर और उसके द्वारा बताए गए उपायों पर कार्य करें और सफलता प्राप्त करें।
मां शारदा से प्रार्थना है कि वह आपको सफलता समृद्धि और सुख शांति प्रदान करें।
जय मां शारदा।
Share:

SAGAR : अवैध हथियार पर बड़ी कार्यवाही, दो आरोपियो से 67 तलवार ,खुखरी और चाकू किये बरामद ★आनलाईन खरीदकर बेचते थे हथियार

SAGAR : अवैध हथियार पर बड़ी कार्यवाही,  दो आरोपियो से 67 तलवार ,खुखरी और चाकू किये बरामद
★आनलाईन खरीदकर बेचते थे हथियार

सागर।कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी संख्या में अवैध धारदार बरामद किते है। ये लोग आ लाईन खरीदकर हथियारों के बेचते थे।
पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति पीपल वाली गली मे, मकेश सोनी के घर के सामने आम रोड पर काले रंग के बैग व सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मे अवैध धारदार हथियार बिक्री हेतु रखे है । जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु राहगीर गवाहन आशीष विश्वकर्मा को तलब किया।   जो हाजिर आया जो मखबिर की सूचना से अवगत कराते हये मुखबिर के बताये हुये स्थान पीपल वाली गली पर रवाना ह्ये।  पीपल वाली गली पर पहुंचे तो देखा कि 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे ।जिसे हमराही स्टॉफ की मदद से पकड़ा एवं उन दोनो का नाम पूछा जिन्होंने अपना नाम   यथार्थ पिता दिनेश नामदेव 26 साल नि नागौर राजस्थान हाल बड़ा बाजार, बिहारी जी मंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर का होना बताया तथा जोयथार्थ नामदेव काले रंग का बैग लिये था जो समक्ष गवाहान के चैक किया गया। जिसमे 8 नग स्टील की कटार काली म्यान लगी हुई, 8 नग स्टील की खुकरी काली म्यान लगी हुई. 9 नग लंबे स्टील के बटनदार चाकू जिनमें काले व हरे रंग का कबर लगा हुआँ था, 32 नग स्टील के बटनदार धारदार चाकू काला कवर लग, कुल 57 लग धारदार हथियार मिले एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम ऋतिक पिता मुकेश सोनी 21 साल नि0 सिंघई जैन मंदिर के पास चकराघाट वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर बताया जो सफेद रंग कीबोरी लिये हुये था । जिसको खुलवाकर देखा तो बोरी में 10 नग स्टील की तलवार जिन पर लाल व सिल्वर रंग की म्यान लगी हुई है। जो उक्त दोनो अभियुक्तों से उक्त धारदार हथियारों के संबंध मे वैध कागजात मागे व पास रखने को कारण एवं क्रय करने का स्त्रोत पूंछा। जिन्होंने कोई वैध दस्तावेज न होना बताया एवं ऑनलाइन खरीदकर विक्री करना बताया।
पुलिस द्वारा कुल 67 नग धारदार हथियार कीमत 43750रु विधिवत जप्त किया जाकर दोनो व्यक्तियों को गिरप्तार कर उनके विरुद्ध 25(1-B) (B) आयुध अधिनियम 1959 का प्रकरण कायम कर
विवेचना में लिया गया।
ये है आरोपी
आरोपी- 01- यथार्थ पिता दिनेश नामदेव 26 साल नि0 नागौर राजस्थान हाल बड़ा बाजार, बिहारी जीमंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर
02- ऋतिक पिता मुकेश सोनी 21 साल नि0 सिंघई जैन मंदिर के पास चकराघाट वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर
जब्त सामग्री- 01- 8 नग स्टील की कटार काली म्यान लगी हुई।

02-8 नग स्टील की खुकरी काली म्यान लगी हुई।

03-9 नग लंबे स्टील के बटनदार चाकू जिनमे काले व हरे रंग का कबर लगा हुआ था ।
04-32 नग स्टील के बटनदार धारदार चाकू काला कबर लगा ।
05- 10 नग स्टील की तलवार जिन पर लाल व सिल्वर रंग की म्यान लगी हुई ।

सराहनीय भूमिका 
इस मामले में निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, उनि रामदीन सिंह, सउनि गोविंद साहू, प्रभार जानकी रमण मिश्रा, प्रआर नरेश, आरक्षक  पवन ठाकुर, संतोष, बृजेन्द्र कुमार, नीलेश, व ड्राइवर आशीष विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा । 

Share:

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के ट्विटर अकाउंट से हुई छेड़छाड़ की शिकायत क्राइम ब्रांच से ★ एमपी कांग्रेस के पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में किये ट्वीट को मंत्री भूपेंद्र सिंह के अकाउंट से किया गया था लाईक



मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के ट्विटर अकाउंट से हुई छेड़छाड़ की शिकायत क्राइम ब्रांच से
★ एमपी कांग्रेस के पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में किये ट्वीट को मंत्री भूपेंद्र सिंह के अकाउंट से किया गया था लाईक


भोपाल।  एमपी कांग्रेस द्वारा ट्वीटर से पीएम मोदी के विरोध में किये एक ट्वीट ने बवाल खड़ा कर दिया। इस ट्वीट को प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के ऑफिशियल अकाउंट से लाईक करने का मामला सामने आया। लाईक होने के कुछ देर बाद कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए रिट्वीट किया। मीडिया में इसकी खबरें चलने लगी। इस मामले में मंत्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से अपने ट्विटर अकाउंट को हेककर  छेड़छाड़ किये जाने की शिकायत क्राईम ब्रांच में कई गई है। 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत क्राइम ब्रांच थाने में की गई है। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से शिकायतकर्ता आशीष मंगल सोनी ने क्राइम ब्रांच थाने में आवेदन देकर बताया कि नगरीय विकास एंव आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को नौ अक्टूबर को सुबह के वक्त हैक किया गया। जिसके बाद हैकरों ने मंत्री श्री भूपेंद्र के ट्वीटर अकाउंट से मध्यप्रदेश कांग्रेस के द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट को लाइक किया गया। जिससे माननीय
मंत्री की छवि धूमिल हुई है। इस पोस्ट के संबंध में जैसे ही जानकारी मिली उसके बाद विशेषज्ञों की मदद से मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के अकाउंट को रिकवर कराया गया है। क्राइम ब्रांच को दी गई शिकायत में इस पूरे मामले की जाँच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से की गई है।


एमपी कांग्रेस के ट्वीटर से यह पोस्ट किया गया था। जिसे मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा लाईक किया गया,

लो ! एयरइंडिया भी बिक गया,
—अब भारत सरकार के पास खुद की एयरलाइन्स नहीं है।

मोदी जी,
मैं देश नहीं बचने दूँगा..? 




एमपी कांग्रेस ने यह कहकर ट्वीट भी किया था

शिवराज के मंत्री को पसंद मोदी की खिंचाई,
—देश बेचने के तंज वाले ट्वीट को किया दिल से लाइक;

धन्यवाद मंत्री जी…यूँ ही बीच-बीच में साँस लेते रहो। 

Share:

राम सर्वत्र रमते हैं-आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र जी महाराज

राम सर्वत्र रमते हैं-आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र जी महाराज

★ नौ दिवसीय श्रीराम कथामृत का आयोजन
सागर।  राम शब्द का अर्थ ही हैं कि जो सर्वत्र रमता हैं। राम शब्दातीत, वर्णनातीत हैं। उनके पावन गुणों का सौंदर्य का वर्णन कैसे किया जाए। ये उद्गार आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र जी महाराज ने शनिवार को रामकथामृत के दौरान व्यक्त किये। मोती नगर चौराहा के पास गौ सेवा संघ प्रांगण में नौ दिवसीय राम कथामृत का आयोजन हो रहा हैं।
कार्यक्रम में आचार्य जी ने श्रीराम वन गमन का प्रसंग विस्तार पूर्वक सुनाया। श्री मन्महात्मा रामचंद्र वीर जी द्वारा रचित राम कथामृत का मधुर गायन करते हुए उन्होंने यह कथा सुनाई। दशरथ महाराज की दृश्टि जब अपने सिर के सफेद केशों पर पड़ी तो उन्होंने निश्चय किया कि अब राम का राजतिलक कर उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जाना चाहिए।
राम के राजतिलक की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच राजकुमार भरत के नाना
कैकेय राज्य के महाराज अश्वपति ने उन्हें बुलवा लिया। राम के राज्याभिशेक की घोशणा सुनकर मंथरा महारानी कैकेई के पास पहुंची। मंथरा ने अपनी कुटिल बुद्धि से कैकई को भड़काने का प्रयत्न किया। पहले तो कैकेई ने उसे फटकार दिया। लेकिन उसके बाद महारानी कैकेई ने उन्नत आर्यावर्त के भविश्य का ध्यान करते हुए कठोर निर्णय लिया। आचार्य जी ने बताया कि हमारे देश का पहला नाम ब्रम्हावर्त दूसरा नाम आर्यावर्त और
फिर भारतवर्श पड़ा। वर्तमान प्रचलित नाम हिन्दुस्तान है। आर्यावर्त की उन्नति के लिए माता कैकेई ने भारत का राज्याभिशेक और राम का 14 वर्शो का वनवास महाराज दशरथ से मांगे। राम के वनगमन का वर्णन आचार्य जी ने बहुत ही मार्मिक शब्दों में किया।
आचार्य जी कहते हैं कि आपके बच्चे किसी भी स्कूल में पढ़ें लेकिन उन्हें रामकथा के अमृत का पान कराना चाहिए। भगवान राम के जैसा आदर्श परिवार दुनिया में न कभी हुआ न होगा। रामकथा के श्रबण से आदर्श और मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। आचार्य जी ने शराब के सेवन का विरोध करते हुए कहा कि दुनिया में जितने भी गलत काम हुए बे शराब के कारण ही हुए। शराब के कारण ही रावण बना। प्रकृति माता ने हमें इतने अच्छे पेय दिए तो लोग ऐसे निकृश्ट नशा क्यों करते हैं। नशा ही करना है तो राम नाम का, राम से प्रेम का करो। ये एक बार करने के बाद कभी नहीं उतरता।
कार्यक्रम में आज के मुख्य यजमान प्रेमनारायण घोषी, यजमान सुधीर यादव थें।इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन, लाल चंद घोषी, श्याम सुदर यादव नौगांव, केशव घोषी, सुरेन्द्र बिलौआ, अब्बू घोशी, नरेन्द्र चौबे, निर्भय घोशी, नरेश बंधु शर्मा अलबर राजस्थान, प्रभात मिश्रा, महेन्द्र गुप्ता, श्रीमति शकुन घोशी गड़ेलू, श्रीमति ज्योति घोशी, किशन घोशी गड़ेलू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Share:

एक स्कूल में कुल दो छात्र मिले, लोक शिक्षण उप संचालक ने शालाओं का निरीक्षण किया

एक स्कूल में कुल दो छात्र मिले, लोक शिक्षण उप संचालक ने शालाओं का निरीक्षण किया

सागर । उपसंचालक लोक शिक्षण श्री प्राचीश जैन द्वारा एकीकृत शाला शासकीय  उ.मा.वि. बरारू, शासकीय माध्यमिक शाला सनीचरी सागर, शासकीय प्राथमिक शाला पटकुई का आकस्मिक निरीक्षण किया । शासकीय माध्यमिक शाला शनिचरी में 32 छात्रों में से केवल 12 छात्र उपस्थित पाए गए । 2 शिक्षिकाएं श्रीमती भारती शीन सैन एवं श्रीमती नीलम खरे उपस्थित मिली शेष 3 शिक्षक अवकाश पर पाए गए । विद्यालय में कोविड -19 गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था । छात्रों को एन.ए.एस परीक्षा की जानकारी नहीं थी एवं उत्तरपुस्तिकाओं की जांच भी नहीं हो रही थी । इससे प्रतीत होता है शिक्षक केवल उपस्थिति दे रहे हैं शैक्षिक उन्नयन हेतु कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं ।
निरीक्षण के दौरान शास. प्राथ. शाला पठकुई में 17 में से मात्र 02 विद्यार्थी उपस्थित मिले शिक्षक श्रीमती जोहानी कुजूर एवं साजिद अली उपस्थित मिले । एन.एस. परीक्षा अभ्यास पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य नहीं हो रहा है । शिक्षक पूणतः उदासीन केवल 02 बच्चे कक्षा में उपस्थित स्थित थे । शिक्षक कार्यालय में बैठकर बातें कर थे । संबंधित शालाओं के जनशिक्षक भी अकादमिक मॉनीटरिंग नहीं कर रहे । है । रहे 102 शास . उ.मा.वि. बरारू में माध्यमिक शाला में 190 छात्रों में से 108 एवं हाई स्कूल में 419 में से 218 उपस्थित थे । माध्यमिक शाला एवं उ.मा.वि. के शिक्षक एन.ए.एस परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं । कक्षा 10 वीं के प्रतिदिवस विद्यालय में उपस्थित कराने के निर्देश दिए गए नीता शर्मा सहित समस्त स्टाफ शैक्षिक उन्नयन के प्रयास में लगा है । लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों एवं जनशिक्षकों के प्रति कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी ।

Share:

★ उपार्जन से संबंधित समस्त भुगतान के लिए तय की जाएगी जवाबदेही ★ समितियों के भुगतान के संबंध में दमोह, पन्ना खाद्य अधिकारियों की दो दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश ★ बायोडीजल विक्रेताओं के लिए भी लाइसेंस आवश्यक ★ पीडीएस दुकानों की भंडारण क्षमता का भौतिक सत्यापन करे ★ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने की समीक्षा


 
★ उपार्जन से संबंधित समस्त भुगतान के लिए तय की जाएगी जवाबदेही

★ समितियों के भुगतान के संबंध में दमोह, पन्ना खाद्य अधिकारियों की दो दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

★ बायोडीजल विक्रेताओं के लिए भी लाइसेंस आवश्यक
★ पीडीएस दुकानों की भंडारण क्षमता का भौतिक सत्यापन करे

★ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव  फैज अहमद किदवई ने की समीक्षा

सागर ।उपार्जन से संबंधित समस्त भुगतान के लिए जवाबदेही तय की जाएगी  एवं समस्त उपार्जन केंद्रों पर शीघ्र प्लेटफार्म निर्माण किया जाये। साथ ही समितियों के भुगतान के संबंध में दमोह, पन्ना के खाद्य अधिकारियों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने शनिवार को सागर में आयोजित सागर संभाग की समीक्षा बैठक में दिए।

इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक श्री दीपक सक्सेना, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित संभाग के जिलों के कलेक्टर, जिला खाद्य अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 खरीफ उपार्जन की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव श्री किदबई ने धान मिलिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मिलर लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिषत मिलिंग का कार्य करें । इसी प्रकार रबी वितरण समितियों का भुगतान भी समय पर किया जाए । उन्होंने समितियों के लंबित भुगतान के मामले में दमोह और पन्ना के जिला खाद्य अधिकारियों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
 
श्री किदवई ने कहा कि लोडिंग एवं अनलोडिंग का भुगतान, समितियों के विगत खरीफ़ एवं पूर्व वर्षों के लंबे भुगतान का भुगतान अबिलंब प्रारंभ किया जाए। इसी प्रकार रबी वितरण के परिवहन कर्ताओं का लंबित भुगतान भी शीघ्र किया जाए। श्री किदवई ने कहा कि 12 लाख 4392 मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन भारतीय खाद्य निगम तत्काल करें।

प्रमुख सचिव श्री किदवई ने समीक्षा के दौरान कहा कि किसानों के पंजीयन के समय ही उनके आधार नम्बर भी लिए जाएँ। इसके साथ ही जिन किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है उन्हें लिंक कराने की कार्रवाई भी अभियान के रूप में की जाए। इसके साथ ही उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण वारदानों की व्यवस्था एवं परिवहन प्लान भी समय रहते तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किसानों के पंजीयन के साथ-साथ उनकी फसलों का भौतिक सत्यापन भी अवश्य रूप से करा लिया जाए। प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में वारदाना, इलेक्ट्रोनिक तौल-कांटा उपलब्ध कराने के साथ-साथ किसानों के लिये पेयजल, बैठक व्यवस्था आदि की व्यवस्थायें भी सुनिश्चित कर ली जाएँ।
उन्होंने कहा कि समस्त कलेक्टर यह विशेष रूप से देखे कि दमोह एवं पन्ना जिले में कुल मिलिंग का प्रतिशत 25 से कम , संबंधित कलेक्टर्स द्वारा मिलिंग हेतु विशेष ध्यान दिया जाये। दमोह एवं पन्ना जिले में 0.50 लाख टन से अधिक धान शेष , संबंधित कलेक्टर्स द्वारा मिलिंग हेतु विशेष ध्यान दिया जाये, कैप में भंडारित धान की मिलिंग हेतु उठाव की सतत समीक्षा ,जिले में कॉर्पोरेशन तथा एफसीआई को चावल परिदान हेतु भण्डारण की उपलब्धता की समीक्षा अनुबंध न करने वाले मिलर्स के विरूद्ध मिलिंग कंट्रोल ऑर्डर अंतर्गत कार्यवाही अपेक्षित, राईस मिलों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु विशेष ध्यान राईस मिलों के सार्टेकस, सिलकी प्लाट में अपग्रेडेशन कराये जाने हेत विशेष ध्यान रखे ।

संभागायुक्त श्री  मुकेश शुक्ला ने बताया कि किसानों से उपार्जन के लिए की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को समय पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता के संबंध में भी की गई गतिविधियों से अवगत कराया।
सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सागर जिले में की गई तैयारियों की जानकारी दी। इसके साथ ही सभी जिलों में उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जिला कलेक्टरों ने बताया।

समस्त पीडीएस दुकानों की भंडारण क्षमता का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए

समस्त पीडीएस दुकानों की भंडारण क्षमता का भौतिक सत्यापन  सुनिश्चित  किया जाये,पीडीएस दुकानों के प्राधिकार पत्रों का  शीघ्र नवीनीकरण भी किया जाए।  इसी प्रकार समस्त जिलों में स्व सहायता समूह की पीडीएस दुकानों के संचालन में  सहभागिता निश्चित की जावे । उक्त निर्देश नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश की प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदबई ने सागर संभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित विभिन्न अधिकारियों को दिए ।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव श्री श्री फैज अहमद किदवई  ने खाद्य नागरिक आपूर्ति की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि समस्त पीडीएस दुकानों का समस्त है खाद्य अधिकारी उनकी भंडारण क्षमता का भौतिक सत्यापन करें ।
उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन में एक प्रमुख रूप से देखा जाए कि 2 माह के राशन के भंडारण की क्षमता है कि नहीं साथी 40 प्रतिषत अधिक राशन भी रखा जाए इस प्रकार से भंडारण क्षमता का सत्यापन किया जावे उन्होंने कहा कि भंडारण क्षमता ना होने से पात्र हितग्राहियों को पीडीएस दुकानों में बार-बार आने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

प्रमुख सचिव श्री किदबई ने कहा कि यह विशेष रूप से देखा जाए कि प्रत्येक पीडीएस की दुकान एक समिति द्वारा ही संचालित की जाए। उन्होंने संभाग की 118 पंचायतें पीडीएस दुकानों विहीन होने पर तत्काल पीडीएस दुकान खोलने के निर्देश दिए

श्री किदबई ने कहा कि शासन की महत्वकांक्षी योजना स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 33 प्रतिषत के मान से पीडीएस दुकानों में सहभागिता सुनिश्चित की जावे जिससे स्व सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें उन्होंने संभाग की 41 ऑफलाइन दुकानों को तत्काल ऑनलाइन करने के भी निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव श्री किदवई ने समस्त पीडीएस दुकानों के प्राधिकार पत्र का नवीनीकरण अभियान चलाकर शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि नवीन परिवारों का सत्यापन भी किया जावे जिससे उनको शीघ्रता से नवीन स्थाई राशन पर्ची प्रदान की जा सके
प्रमुख सचिव श्री किदबई ने कहा कि संभाग की समस्त पीडीएस दुकानों में नमक शक्कर गेहूं की उपलब्धता प्रत्येक माह की आवंटन के अनुसार हो इसकी भी सघन मॉनिटरिंग की जावे ।

राशन दुकानों तक परिवहन हेतु जीपीएस सिस्टम लगाए जाय

उन्होंने कहा कि राशन दुकान तक परिवहन हेतु लगाए गए वाहनों में भी जीपीएस सिस्टम लगाए जाए जिससे उनकी मानिटरिंग की जा सके और समय पर राशन दुकानों पर राशन उपलब्ध हो सके ।
श्री किदवई ने मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना अन्न उत्सव के तहत वितरित होने वाली राशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संभाग में 13 लाख 75 हजार 514 परिवारों को राशन वितरण हेतु भंडारण सुनिश्चित किया जाए उन्होंने मोबाइल ऐप के माध्यम से उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
श्री किदवई ने संभाग की समस्त जिलों के सीएम हेल्पलाइन से लंबित शिकायतों का निराकरण भी समय सीमा में करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में प्रमुख रूप से राशन पात्रता पर्ची संबंधी, राशन ना मिलने संबंधी ,नवीन गैस कनेक्शन संबंधी, गैस सिलेंडर रिफिल, उपार्जन भुगतान संबंधी, केरोसिन, लाइसेंस नवीनीकरण संबंधी, रवि पंजीयन संबंधी शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाए।
श्री किदवई ने स्कूलों में मध्यान भोजन पकाने वाली संस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त संस्थाओं की आधार सीडिंग की जाए । उन्होंने कहा कि संभाग में 12 हजार 893 स्कूलों में 12 हजार 173 स्व सहायता समूह की आधार सीडिंग की जावे।
  
गुणवत्ता युक्त नमक एवं तेल से तैयार होगा मध्यान भोजन

पीडीएस दुकानों के लिए तैयार होंगे शासकीय भवन


खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने सागर में आयोजित बैठक के दौरान बताया कि, शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों को अद्यतन करते हुए उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से शासकीय जमीन पर निर्माण कराया जाएगा इसके लिए शीघ्र ही कार्य योजना तैयार कराई जा रही है और आने वाले समय में ग्रामीण स्तर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में दुकानें बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा इसका नवनिर्मित दुकानों का आधिपत्य पंचायत के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगरीय निकायों में भी वेयरहाउस एवं नगरीय निकाय के माध्यम से राशन दुकानों का निर्माण शासकीय जमीन पर कराया जायगा।

उन्होंने बताया कि यह कार्य प्रमुख रूप से इसलिए भी कराया जा रहा है क्योंकि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि राशन दुकानों में भंडारण की क्षमता अत्याधिक कम है और शासन द्वारा प्रति माह, दो 2 माह का अतिरिक्त राशन के साथ 40 प्रतिषत अतिरिक्त राशन  प्रदान किया जाता है। इसके भंडारण में परेशानी होती है और भंडारण ना होने के कारण पात्र हितग्राहियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है ।

प्रमुख सचिव श्री किदबई ने बताया कि इसी प्रकार स्कूलों में वितरित होने वाले मध्यान्ह भोजन में भी अब आयोडीन एवं आयरन युक्त नमक का उपयोग किया जाएगा साथ ही खाद्यान्न बनाने में विटामिन ए एवं विटामिन डी युक्त खाद्य तेल का उपयोग होगा। जिससे कुपोषण के खिलाफ जारी लड़ाई में सहायता मिलेगी ।

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा शीघ्र ही पीडीएस दुकानों पर कार्य कर रहे सेल्समैन को एमपी ऑनलाइन किओस्क सेंटर से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। जिससे वे दुकान के सेल्समैन के साथ-साथ एमपी ऑनलाइन का कियोस्क सेंटर भी संचालित कर सकेंगे, इस प्रकार उनकी आमदनी में वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि बायोडीजल विक्रेताओं के लिए भी लाइसेंस आवश्यक है। सभी जिला खाद्य अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। 
Share:

युवा कांग्रेस मकरोनिया के नगर अध्यक्ष बने इंजी.संजय रोहिदास

युवा कांग्रेस मकरोनिया के नगर अध्यक्ष बने इंजी.संजय रोहिदास

सागर ।  म.प्र. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रान्त भूरिया द्वारा  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अनुसंशा पर युवा नेता इंजी. संजय रोहिदास को युवा कांग्रेस मकरोनिया का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।इंजी. संजय रोहिदास को नगर अध्यक्ष की जबाबदारी मिलने पर कांग्रेसजनों ने  नवनियुक्त अध्यक्ष इंजी. संजय रोहिदास  का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी एवं वरिष्ठजनों की मुख्य उपस्तिथि में नवनियुक्त नगर अध्यक्ष इंजी.संजय रोहिदास ने मकरोनिया स्थित डॉ. सर हरिसिंह गौर एवं बीरंगना रानी अवन्ति बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से एड. राजेश दुबे, देवेन्द्र कुर्मी, आर. आर. पारासर,शरद राजा सेन, अभिषेक गौर,अशरफ खान,अक्षय दुबे,भगीरथ अहिरवार,मुल्ले चौधरी,कल्लू नायक, कमल जैन,सन्दीप चौधरी,धीरज खरे,एड. पवन लारिया,राहुल गर्ग,सुदीप पटेरिया, सुभाष चौधरी,दुर्गेश अहिरवार, राजेन्द्र साहनी,चंदन रैदास, सन्दीप वर्मा,वीरेन्द्र वर्मा, सचिन अहिरवार आदि 
कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते पांच गिरफ्तार

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते पांच गिरफ्तार


सागर। सागर में आईपीएल किर्केट मैच का सट्टा जोरो पर है। कोतवाली पुलिस ने नगर मे संचालित हो रहे आईपीएल सट्टा के नेटवर्क पर कार्यवाही कर  2 प्रकरण कायम कर कुल 5 आरोपी किये गिरप्तार किये है। 
पुलिस के मुताबिक विभिन्न समाचार माध्यमों से व मुखबिरों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि आईपीएल मैच की शुरूआत होने के साथ ही नगर मे सट्टे का कारोबार कुछ व्यक्ति कर रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु विशेष टीम बनाकर सूचना संकलित की गई। मुखबिर की सूचना पर जनता स्कूल के पास पुरव्याउ टौरी से शुभम नामदेव को पकडा गया।  जिससे 1700 रू नगद व 1 मोबाइल मिला। जिसे जप्त किया जाकर कार्यवाही की गई। मुखबिर की सूचना पर गनेशघाट के पास से 4 अन्य आरोपी रूपेश गौर, अर्पित जैन, अमित उर्फ बब्बन अग्रवाल, मयंक पिता सतेन्द्र जैन को पकडा ।  जिसने कब्जे से 46600रू नगद 6 मोबाइल फोन व 1 टेबलेट जप्त किया गया। उपरोक्त सभी आरोपियो पर सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिये गये।

ये आरोपी पकड़े गए

1- शुभम पिता श्याम नामदेव नि0 पुरव्याउ टौरी थाना कोतवाली सागर

02 - रूपेश पिता शिवदयाल गौर 25 साल नि0 संत रविदास वार्ड थाना मोतीनगर

03- अर्पित पिता संदीप जैन 21 साल नि0 अंकर कालोनी थाना मकरोनिया जिला सागर

04- अमित उर्फ बब्बन पिता डालचंद अग्रवाल 39 साल नि0 बटालियन के पास थाना मोतीनगर जिला सागर

05- मयंक पिता सतेन्द्र जैन 27 साल नि0 भगवानगंज थाना केन्ट सागर

जब्त सामग्री

पुलिस ने एक मामले में  1700 रू नगद, 1 बीवो कंपनी का मोबाइल कुल कीमत 6700रू । दूसरे मामले में  46600रू नगद, 6 मोबाइल, 1 टेबलेट कुल कीमत 157100रू जब्त किए। 

इनकी सराहनीय भूमिका रही

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक प्रशांत सेन थाना प्रभारी मकरोनिया, प्रआरक्षक मुकेश, आरक्षकअमित शुक्ला साइबर सेल,  लवकुश,  निकुंज, आशीष,  फैजल,  भानू की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Archive