बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR POLICE : पोलिंग बूथ के बाहर TI से अभद्रता करने वाले के खिलाफ FIR

SAGAR POLICE : पोलिंग बूथ के बाहर TI से अभद्रता करने वाले के खिलाफ FIR 



Sagar Loksabha Election 

तीनबत्ती न्यूज : 10 मई,2024

सागर।  सागर मे लोकसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात कार्यवाहक निरीक्षक से अभद्र्ता करने वाले के खिलाफ सानौधा थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बांधा समेत अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीटीएस में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक केशव नारायण अरजरिया ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था।

SAGAR POLICE : ASI की कार मवेशी को बचाने के चक्कर में खेत में घुसी, बालबाल बचे एएसआई

मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे से बाहर जाने को कहा टी आई ने

जिसमें उन्होंने बताया कि मतदान के चलते थाना सानौधा में सेक्टर मोबाइल में ड्यूटी करने के लिए आमद हुआ था। मतदान के दिन सेक्टर मोबाइल से मतदान केंद्रों की व्यवस्था के लिए रवाना होकर मतदान केंद्र-250 डूंगासरा पहुंचा। जहां मतदान केंद्र के दरवाजे पर लगे टेंट में डूंगासरा का शिवराज यादव उम्र 45 वर्ष अपने 10-12 साथियों के साथ कुर्सियों पर बैठा था। जिससे पूछा कि आप लोग यहां कैसे बैठे हैं? तो शिवराज यादव ने कहा कि हम व्यवस्था बनाने के लिए बैठे हैं। मैंने कहा कि यहां मतदान हो रहा हैं, आप लोग मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर बैठें। जिस पर शिवराज यादव मुझसे और स्टाफ से बहस करने लगा। समझाने के बाद दूसरे मतदान केंद्रों के भ्रमण के लिए चला गया।

MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल ▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच

जिसके बाद दोबारा डूंगासरा मतदान केंद्र पर पहुंचा तो पहले की तरह शिवराज यादव अपने 4-5 साथियों के साथ मतदान केंद्र के दरवाजे पर लगे टेंट में कुर्सी पर बैठा मिला। जिस पर मैंने आपत्ति ली और उन्हें कुर्सी छोड़कर मतदान केंद्र के बाहर जाने या वोट डालने की लाइन में लगने के लिए कहा। 

SAGAR : नगर निगम सागर का राजस्व उप निरीक्षक सस्पेंड : दो उपयंत्रियों को पहले किया जा चुका है सस्पेंड ▪️मतदान केंद्रों पर मिली कमियों का मामला

इसी दौरान शिवराज यादव ने बदसलूकी करते हुए कहा कि तुम मुझे जानते नहीं हो। हम यहां व्यवस्था बना रहे हैं। ठीक नहीं होगा और बदतमीजी कर मुझसे बहस करते हुए मतदान केंद्र से स्वयं नहीं जाकर मुझे धमकाने लगा। धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया। मामले की शिकायत पर सानौधा थाना पुलिस ने शिवराज यादव के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा औरआचार संहिता उल्लंघन की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive