बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : पौने तीन लाख रुपये की अवैध देशी शराब पकड़ी , दो आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : पौने तीन लाख रुपये की अवैध देशी शराब पकड़ी , दो आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर जिले की बांदरी थाना पुलिस ने एक कार से पौने तीन लाख की अवैध देशी शराब पकड़ी। इसमे दो आरिपोयो की गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अवैध शराब विक्रय/परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। मुखविर से सूचना प्रास हुई कि एक सफेद स्लेटी रंग की चार पहिया गाड़ी से अवैध रूप से अधिक मात्रा में ग्राम धुवा मेहर तरफ गांव के बीच जंगल मे आने वाली है।  मुखबिर दूवारा बताये स्थान पर धुवा मेहर के बीच
शासकीय तालाब के पास जंगल मे दबिश दी जो मुखबिर के बताये हुलिये की गाड़ी थी।  पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग गई एवं दो व्यक्ति तालाब किनार से भागे।
जिन्हे घेराबंदी कर हमराह स्टाफ तथा राहगीरो की मदद से पकडा । जो समक्ष
गवाहन के दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछ । जिन्होने अपना नाम कैलाश अहिरवार पिता हरिराम अहिरवार 28 साल नि. ग्राम धुवा एवं दूसरे व्यक्ति ने
अपना नाम चंद्रभान अहिरवार पिता मनोहर अहिरवार उस 30 वर्ष नि.ग्राम मेहर का होना बताया एवं अन्य दो व्यक्ति चार पहिया गाडी लेकर भाग गये। पकडे गये दोनों व्यक्तियो के कब्जे से 45 पेटी लाल मसाला शराब कुल मात्रा 405 लीटर शराब कुल कीमती करीब 2,70,000 रू की जप्त कर कब्जा
पुलिस ली गई । आरोपियों के विरुध्द थाना बादरी में अपराध क्रमाक 353/21
धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

Share:

SAGAR : संघ का पथ संचलन निकला, जगह जगह हुआ स्वागत


SAGAR : संघ का पथ संचलन निकला, जगह जगह हुआ स्वागत



सागर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामनगर का नगर पथ संचलन  पद्माकर नगर स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर परकोटा गौर मूर्ति से होता हुआ मस्जिद विजय टॉकीज चौराहा से लिंक रोड होता हुआ गुजराती बाजार वर्णी कॉलोनी लक्ष्मी चौराहा से नमक मंडी होता हुआ वापस पद्माकर नगर स्कूल परिसर में समापन हुआ ।जिसमें बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया ।


कार्यक्रम के पूर्व श्री जेठा भाई पटेल टिंबर मर्चेंट ने अपना अतिथि उद्बोधन दिया ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से श्री कौशलेंद्र जी ने अपना अध्यक्ष जी उद्बोधन देते हुए संघ की परंपरा के बारे में बताएं उन्होंने बताया इस संघ ने एक वह मुकाम हासिल किया है जिसकी  चर्चा ना केवल हिंदुस्तान में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संघ की चर्चा की जाने लगी है ।संघ का उद्देश भारत की गौरव को पुनह विश्व गुरु के रूप में देखने का है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक माताएं बहने एवं बच्चे भी उपस्थित रहे पथ संचलन का पूरे रास्ते में जगह जगह फूल की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया ।



Share:

SAGAR : नमकीन फेक्ट्री एवं मिठाई दुकानों पर मिली कमियां, नमकीन फैक्ट्री सील ,मावा को कराया नष्ट

SAGAR : नमकीन फेक्ट्री  एवं  मिठाई दुकानों पर मिली कमियां, नमकीन फैक्ट्री सील ,मावा को कराया नष्ट

सागर । मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर  दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन द्वारा जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे के साथ आज सागर नगर में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गई। जिनमें प्रमुख रूप से सागर खुरई रोड पर स्थित गणेश नमकीन फैक्ट्री को सील किया गया। जबकि सागर शहर के कटरा क्षेत्र की विभिन्न मावा दुकानों से सैंपल लिए गए।  मिलावटी पाए गए मावा को नष्ट कराया गया।
अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। आज जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे ने बताया कि जांच के दौरान कटरा स्थित गुप्ता स्वीट्स एवं पप्पू गुप्ता दुकान से मावा लड्डू के नमूने जांच हेतु लिए गए। जांच के दौरान पटेरिया स्वीट्स में विक्रय हेतु लगे मावा लड्डू में मिल्क पाउडर की मिलावट पाई गई। जिससे समस्त लड्डू दिन का बाजार मूल्य लगभग रुपए 10000 था को नष्ट कराए गए एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु नमूना लिए गए। सूचना प्राप्त होने पर बीना रोड स्थित गणेश इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया गया।मौके पर नमकीन एवं मिष्ठान का निर्माण अस्वच्छ परिस्थितियों में पाया एवं एक ही तेल का बार-बार उपयोग करना पाया गया।  जला तेल करीब 1 क्विंटल जिसकी कीमत रुपए 30000 मौके पर नष्ट कराया गया। प्रतिष्ठान के निरीक्षण के दौरान नमकीन में आरारोट की मिलावट पाई गई। प्रतिष्ठान से नमकीन , मगद के लड्डू के सैंपल जांच हेतु लिए गए एवं प्रतिष्ठान का लाइसेंस निलंबित कर प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है। संचालक दिलीप पंजवानी के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। 
Share:

पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर युवक कांग्रेस का हल्ला बोल


पेट्रोल, डीजल  की बढ़ती कीमतों को लेकर युवक कांग्रेस का हल्ला बोल


सागर। देश के अंदर लगातार बढ़ती पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों के विरोध में   युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के नेतृत्व में डिंपल पेट्रोल पंप पर तीखा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध स्थल पर पहुंचे हुए थे ।युवक  कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विरोध प्रदर्शन को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला ।कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पेट्रोल एवं डीजल पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे भारी भरकम टैक्स के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं इस दौरान एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला ।जिसमें युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डमी चेक में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जा लगाए जा रहे भारी भरकम टैक्स की राशि को डमी चैक मे भरकर पेट्रोल पंप पर आए हुए ग्राहकों को दिए ।जब युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरा रहे ग्राहकों से बात की और केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे भारी भरकम टैक्स की जानकारी दी। तो जनता भी आक्रोशित हो गई और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ वह भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गयी। इस दौरान सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि देश के अंदर प्रतिदिन पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है जिसमें केंद्र सरकार का और राज्य सरकार का भारी भरकम टैक्स लगभग ₹65 शामिल है मोदी जी जब 2014 में प्रचार कर रहे थे। तो जनता को अच्छे दिनों का सब्जबाग दिखाकर काफी सारे चुनावी वादे किए थे ।जिनमें पेट्रोल डीजल की कीमतों को घटाने का भी जिक्र था जो आज एक जुमला साबित हुआ है। वर्तमान समय में बढ़ती हुई महंगाई से आम जनजीवन वैसे ही त्रस्त है और दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि कर सरकार द्वारा जनता के जले पर नमक छिड़कने के समान है । इस दौरान इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालों में
शरद पुरोहित, महेश जाटव, सिंटू कटारे, शिवराज लड़ियां, जितेन्द्र चौधरी, राहुल गर्ग, विकास तिवारी, सुभाष यादव, सूर्या शुक्ला, रोहित मांडले, बंटी कोरी, पवन जाटव, ज़ैद खान, चक्रेश रोहित, तरुण कोरी, आनंद अहिरवार, शहजाद निहारिया, अजय अहिरवार, रोहित चौधरी, स्वेतांक जैन, अभिषेक तिवारी, अंकित जैन, धीरज चंदेलिया,   गौरव घोषी, महेंद्र तिवारी, लखन पटेल, कैलाश साहू, अनिमेष चौबे, दीपक कुर्मी, श्रीकांत विश्वकर्मा, पवन गर्ग, अरविंद साहू, सचिन यादव, छोटू बाल्मिकी, नीलेश एवं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। 


Share:

युवा कांग्रेस ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ जताया विरोध

युवा कांग्रेस ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ जताया विरोध

सागर  ।  केन्द्र की भाजपा सरकार में पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के देश व्यापी आव्हान पर युवा कांग्रेस नरयवाली, मकरोनिया के तत्वाधान में युवा काँग्रेसियों ने स्थानीय मकरोनिया पेट्रोल पम्प के समक्ष अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी करते हुये  डीजल, पेट्रोल की मूल्य वृद्धि वापिस लेने की पुरजोर माँग उठाई। युवा कांग्रेस नरयावली विस.अध्यक्ष राजा बुन्देला, नगर अध्यक्ष इंजी. संजय रोहिदास द्वारा आयोजित अर्द्ध नग्न प्रदर्शन को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, एन. एस. यू. आई. के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक गौर, आर. आर. पारासर, वीरेन्द्र गौतम आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से घनश्याम पटेल,संदीप चौधरी, कमल रैकवार, गोविन्द लोधी, विशाल बाबू, सुभाष रोहित,अमित कुशवाहा,अविनाश खरे, रेवाराम रजक, दुर्गेश अहिरवार, राजेन्द्र साहनी, धर्मेन्द्र रजक, वीरेन्द्र जैन,सोनू सेन, तारक अहिरवार,विनोद विश्वकर्मा, चंदन रैदास, अरविंद सूर्यवंशी, कमल रजक आदि कांग्रेसजन मोजूद थे।
Share:

जबलपुर से सागर रिश्तेदारी में आये तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत

जबलपुर से सागर रिश्तेदारी में आये तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत


सागर। सागर जिले के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के बम्होरी बीका तिराहे के पास एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनो जबलपुर से सागर के मकरोनिया में रिश्तेदारी में आये थे। बीती रात्रि बाइक से वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिनकी दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से जबलपुर में मृतको के परिवार में कोहराममच गया। 

सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर ने बताया कि रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बम्होरी  फोरलेन पर पावर हाउस के पास तीन लोग घायल अवस्था पर पड़े हुए हैं। पुलिस ने तत्काल ही मौके पर जाकर देखा तो तीन लोग
डिवाइडर के पास पड़े हुए थे। इनमें से जबलपुर निवासी संतोष वाल्मीकि 28 वर्ष पिता सुखराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि लाल साहब 41 वर्ष पिता हल्के वाल्मीकि सर्वेट क्वार्टर मेडिकल कॉलेज जबलपुर और नंदू वाल्मीकि 45 वर्ष की सांसें चल रही थीं। जिन्हें तुरंत ही पुलिस ने निजी वाहन से बीएमसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लाल
साहब को मृत घोषित कर दिया, जबकि नंदू को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां सुबह करीब पौने सात बजे उसने भी दम तोड़ दिया।  ये सभी रजाखेड़ी में रिश्तेदारी में आए थे
पुलिस ने बताया कि तीनों युवक जबलपुर से बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएच 4070 से मकरोनिया के रजाखेड़ी में रिश्तेदारी में आए हुए थे। सागर से
जबलपुर जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से वह फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गए, जिससे उनके सिर, हाथ, पैर सीने में चोटें आईं। हादसे की सूचना
उनके परिजनों और रिश्तेदारों को दी गई। तीनों शवों का मंगलवार की सुबह पीएम कराकर जबलपुर रवाना कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार की दोपहर चितोरा टोलनाके के फुटेज भी खंगाले, लेकिन अभी तक आरोपी वाहन की शिनाख्त नहीं हो पाई है।


Share:

मालथौन क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रदान किये 9.80 करोड़ के स्वीकृति पत्र


मालथौन क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रदान किये 9.80 करोड़ के स्वीकृति पत्र

सागर। । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की 9.80 करोड़ राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किये।
मालथौन के बस स्टैण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मुख्य मंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत 33 हितग्राहियों को 72 लाख रूपए के वितरण पत्र तथा 14 हितग्राहियों को 30 लाख रूपए के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 596 हितग्राहियों को 8.16 करोड़ राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। श्रीमती सरोज सिंह ने लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 5 कन्याओं को 6 लाख रूपए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत 11 हितग्राहियों को 6600 रूपए तथा कल्याणी विवाह योजना अंतर्गत एक हितग्राही को 2 लाख रूपए का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही कृषि विभाग की ओर से 7 लाख रूपए के विभिन्न उपकरण वितरित किये गये। मालथौन जनपद पंचायत एवं नगर परिषद् के अंतर्गत उपरोक्त हितग्राहियों को कुल 9.80 करोड़ राशि के स्वीकृति पत्र एवं राशि वितरण पत्र श्रीमती सरोज सिंह द्वारा प्रदान किये गए।
उक्त कार्यक्रम में रामकुमार बघेल, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, नीलकमल राजपूत, रावराजा राजपूत, लल्लू राजा इटवा, शंभूदयाल मिश्रा, प्रहलाद सिंह राजपूत, सीमा राय, विवेक चौहान, गोलू राय, शंकर सिंह बेसरा,जाहर सिंह अंडेला, राजेन्द्र सिंह रामछायरी उपस्थित थे।
 
Share:

ओबीसी के समस्त संगठनों सहित चयनित शिक्षकों का महासम्मेलन आयोजित ★ ओबीसी के 27 फीसदी के मान से होगी भर्ती: मंत्री भूपेंद्र सिंह

ओबीसी के समस्त संगठनों सहित चयनित शिक्षकों का महासम्मेलन आयोजित
★ ओबीसी के 27 फीसदी के मान से होगी भर्ती: मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल।  पिछड़ा वर्ग के चयनित शिक्षकों के 5 विषयों में होल्ड 13% के विरोध में तथा शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में कई गई धांधली तथा ओबीसी की जातिगत जनगणना के तथा ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के मुद्दे पर  गांधी भवन में महापंचायत का आयोजन किया गया ।मध्य प्रदेश शासन की ओर से कैविनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंच से चयनित शिक्षकों को संवंधित करते हुए स्पष्ट कहा कि ओबीसी के 6 विषयो में  होल्ड किए गए 13% पदों की नियुक्ति के सम्वन्ध में मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर शीघ्र नियुक्ति करने का प्रयास किया जाएगा  तथा आगे से मध्यप्रदेश राज्य में ओबीसी को 27% के मान से समस्त भर्तीया की जाएगी । पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  जेपी धनोपिया ने कहा अब तक ओबीसी को जो भी आरक्षण दिया गया है उसे कांग्रेस पार्टी द्वारा ही दिया गया है भाजापा ने ओबीसी को कभी भी कोई आरक्षण नही दिया तथा चुनाव पूर्व किए गए वायदे को श्री कामनलनाथ जी ने ओबीसी को 27% आरक्षण का कानून बनाकर पूर्ण किया गया है भविष्य में भी कांग्रेस पार्टी ओबीसी के आरक्षण को लागू करने पूरी ताकत से हर स्तर पर  मदद करेगी ।कार्यकृम का संचालन अदिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर ने किया मुख्य  संयोजक  महेंद्र सिंह पूर्व डिप्टी कलेक्टर , पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष श्री जेपी धनोपिया, प्रकाश सिंह धाकड़, केपी कुरमवंशी, पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल तथा चयनित शिक्षक संघ की ओर से  भारत यादव, विद्या विशेन, श्रीमती शरद, मीना  आदि ने संबोधित किया गया तथा कार्यकृम में प्रदेश के चयनित शिक्षण , जातीय संगठनों के प्रमुख तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए सभी ने एकजुटता से संघर्ष करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनायक शाह एड. उदय साहू कार्यकृम में प्रमुख संगठनों में पिछड़ा वर्ग अधिकार मोर्चा,ओबीसी एडवीकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन आदि संगठन प्रमुखों ने भाग लिया ।
Share:

Archive