बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पत्रकार समस्या के साथ साथ समाधान भी पेश करे: गिरीश उपाध्याय▪️ब्रह्माकुमारीज: सागर सेवा केंद्र में मीडिया सेमिनार आयोजित

पत्रकार समस्या के साथ साथ समाधान भी पेश करे:  गिरीश उपाध्याय

▪️ब्रह्माकुमारीज: सागर सेवा केंद्र में मीडिया सेमिनार आयोजित

सागर। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मकरोनिया सागर सेवाकेंद्र पर मंगलवार को मीडिया सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिलेभर से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया। 
सेमिनार में भोपाल से पधारे वरिष्ठ पत्रकार और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफसर गिरीश उपाध्याय ने कहा कि आज मीडिया को अभिव्यक्ति की आजादी की उतनी जरूरत नहीं जितना कि आजादी को समझने की जरूरत है। समाज को पत्रकारों से बहुत उम्मीदें हैं। 
आज हमने चीजों को महसूस करना छोड़ दिया है। हमें सहानुभूति से समानुभूति की ओर कदम बढ़ाना होंगे। आज पत्रकारिता के मानक ऐसे तय कर दिए गए हैं कि हमारे मन में ये बैठा दिया गया है कि यदि कोई नकारात्मक खबर है, कहीं कमी है, कोई समस्या है तो हम चीख चीख के उस समस्या को बताते हैं। लेकिन आज जरूरी है कि हम समस्या के साथ उसका समाधान भी पेश करें। आज खबरों की इतनी होड़ है कि खबर होने के पहले ही खबर दे रहे हैं। आज समय आ गया है कि अब समाज मीडिया को राह दिखाए। समाधान की राह अब समाज को ढूढना होगा और वह मीडिया को आईना दिखाए। ताकि मीडिया की आंखें खुल सकें। 


राजयोग मेडिटेशन में समाया है सारी समस्याओं का समाधान.....

समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर विषय पर संबोधित करते हुए दिल्ली से आये दूरदर्शन के सलाहकार संपादक और एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के एंकर मनीष वाजपेयी ने कहा कि समाधान के पहले हमें समस्या को गहराई से जानना होगा। जब तक हम समस्या को समझेंगे नहीं तो उसका उचित समाधान कर पाएंगे। राजयोग मेडिटेशन में जीवन के सभी समस्याओं का समाधान समाया हुआ है। राजयोग हमें खुद से जोड़ता है। हम खुद के बारे में बेहतर सोच पाते हैं। पत्रकार सारे दिन पूरे समाज की चिंता करता है लेकिन खुद के बारे में एकांत में चिंतन नहीं करता। अपने कर्म के साथ राजयोग को शामिल कर लेंगे तो आपका कर्म आसान और तनावमुक्त हो जाएगा। अपने जीवन की सारी समस्याओं और परेशानियों को परमात्मा को सौप कर अपने कर्म छेत्र पर निकलें। इससे आप चिंता मुक्त रहेंगे। 

ज्यादा से ज़्यादा सकारात्मक खबरों को बढ़ावा दें

सागर सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने कहा कि मीडिया के सभी भाई आपके पास कलम की ताकत है। आप अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा दे सकते हैं। आप सभी सकारात्मक और आध्यात्मिक खबरों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दें।  ताकि लोग सुबह सुबह जब अखवार पढ़े तो उनके मन को एक सही ऊर्जा मिले और उनके अंदर श्रेष्ठ विचारो का उदय हो। नकारात्मक खबर से  मन पर बहुत  गलत प्रभाव पड़ता है जिसके फलस्वरूप तनाव या टेंशन बढ़ता है।

गौरझामर से आई ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहिन ने कहा कि हम सभी ऐंसे माहौल में रहते हैं जहां तनाव या टेंशन होना स्वाभाविक है लेकिन उसका समाधान है राजयोग मेडीटेशन, जिसके अभ्यास से हम न केवल तनाव या टेंशन से दूर रहते है बल्कि हम सदा एक नई ऊर्जा से अपने मन को उमंग उत्साह से भरपूर रख पाते हैं। इसके साथ उन्होंने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। जिससे सभी ने गहन शांति का अनुभव हुआ।
राहतगढ़ से आई ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने कहा कि पत्रकार के हाथों में समाज को नई दिशा देने की शक्ति है। आप चाहें तो कलम को निर्माण के कार्य में लगा सकते हैं और आप चाहें तो उसे विध्वंस में लगाएं। परमात्मा ने आप सभी को कलम की ताकत दी है। क्योंकि आप विशेष आत्माएं हैं।
इंक मीडिया के निदेशक डॉ आशीष द्विवेदी ने कहा कि आज पत्रकारों से मीडिया संस्थान के मालिक अपने हित साधने के लिए उपयोग करते हैं। पत्रकार को यदि समाज में अपना अस्तित्व बचाये रखना है तो कलम की ताकत को बचाकर रखना होगा। 
वरिष्ठ पत्रकार बृजेश तिवारी ने कहा कि आजादी के समय से लेकर आज तक पत्रकार और पत्रकारिता ने ही समाज के सामने समस्याओं का समाधान पेश किया है। बीके पुष्पेन्द्र ने कहा कि 1984 से ब्रह्माकुमारीज का मीडिया विंग मूल्यनिष्ठ मीडिया के ध्येय वाक्य के साथ पत्रकारों के जीवन में आध्यात्मिकता का प्रकाश फैलाने और उन्हें राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा देने के लिए कार्य कर रहा है। ब्रह्माकुमारीज की आज विश्व के 142 देशों में 8500 सेवाकेंद्र के माध्यम से सेवाएं जारी हैं। 15 लाख लोग यहाँ के नियमित विद्यार्थी है। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

सम्मेदशिखर जी की पवित्रता को ऑंच नहीं आने देंगे - शिवराज सिंह चौहान▪️जैन जन प्रतिनिधियों के साथ जैन समाज ने की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात▪️ 21 दिसंबर को बंद का आव्हान▪️श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण : सिंथिल पड़ेले

सम्मेदशिखर जी की पवित्रता को ऑंच नहीं आने देंगे - शिवराज सिंह चौहान

▪️जैन जन प्रतिनिधियों के साथ जैन समाज  ने की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात

▪️  21 दिसंबर को बंद का आव्हान

▪️श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण :   सिंथिल पड़ेले 


सागर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा , पूर्व मंत्री जयंत मलैया , पारस जैन सुरेन्द्र पटवा , विधायक शैलेंद्र जैन , अनिल जैन ने जैन समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मुलाक़ात की । मुख्यमंत्री को जैन तीर्थ सम्मेदशिखर की अस्मिता को खंडित करने की मंशा से विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल को पर्यटक स्थल बनाने के प्रस्ताव से उपजे जैन समाज के आक्रोश से अवगत कराया गया । सभी ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की माँग की प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सम्मेद शिखरजी जैन मतावलंवियों का सबसे बड़ा आस्था एवं विश्वास का केंद्र है,यहां पर 24 तीर्थकरों में से 20 तीर्थंकरों को मोक्ष प्राप्त हुआ है ।

विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री जी को यह सुझाव दिया कि माननीय प्रधानमंत्री जी से चर्चा के पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री जी को विश्वास में लिया जाए और उनसे चर्चा की है तत्पश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी से चर्चा करेंगे तो काफी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की संपूर्ण जैन समाज को प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से आश्वासन दिया कि सम्मेदशिखर तीर्थ की पवित्रता को ऑंच नहीं आने दी जाएगी । इसके लिए सर्वप्रथम झारखंड के मुख्यमंत्री को विश्वास में लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस प्रस्ताव को ख़ारिज करने हेतु चर्चा करेंगे । उन्होंने कहा कि मैं भी मन से वचन से जैन हूँ । आचार्य विद्यासागर जी महाराज सदैव मेरी आस्था के सदैव के केन्द्र रहे हैं । 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक लीना संजय जैन,रवींद्र जैन पत्रकार,  जस्टिस एन के जैन,जस्टिस अभय गोयल, डीजीपी पवन जैन,आयुक्त शोभित जैन,मनोज जैन बाघा,सुनील जैन, सहित 25 मंदिरों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

कमलनाथ ने  प्रधानमंत्री मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन को  लिखा पत्र


 
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ  ने देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर जैन समाज की भावनाओं और उनकी मांग के अनुरूप जैन तीर्थक्षेत्र सम्मेद शिखर जी को पर्यटक स्थल घोषित नहीं करने का आग्रह किया है।


          
 कमलनाथ ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को भी को पत्र लिखकर जैन समाज की भावनाओं और उनकी मांग के अनुरूप जैन तीर्थक्षेत्र सम्मेद शिखर जी को पर्यटक स्थल घोषित नहीं करने का आग्रह किया है।
            


श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण :  डा. सिंथिल पड़ेले ,महामंत्री जैन युवा महासभा 

जैन श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव झारखण्ड सरकार द्वारा पारित कर केंद्र सरकार को भेजा गया जिससे समूची जैन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है और समूचे विश्व में निवासरत जैन समाज लोग अहिंसा पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थान बनाने के निर्णय का विरोध कर रहें
इसी तार्तम्भ्य में जैन युवा महासभा सागर द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष अनुराग जैन शैंकी,महामंत्री डा. सिंथिल पडेले, मिडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,मोनू जैन उपस्थित रहें।
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए जैन युवा महासभा महामंत्री सिंथिल पड़ेले ने कहा कि श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण हैं जिसकी हम कड़े शब्दो में निंदा करते हैं 
शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी जहां की पवित्र भूमि से जैन धर्म के 20 तीर्थंकर परमात्माओ के पवित्र निर्माण की यह पवित्र भूमि हैं यह पवित्र तीर्थ स्थल समूचे जैन समुदाय की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है इस देव भूमि की पवित्रता एवं सुचिता बनी रहे इसलिए सरकार इस पवित्र क्षेत्र को तीर्थाटन ही रहने दे और पर्यटन स्थल बनाने का निर्णय वापस लें।
_______
खबर पढ़ने क्लिक करे,ब्लू लाईन


_______

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जैन युवा महासभा अध्यक्ष अनुराग जैन कहा की श्री सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल बनाने के निर्णय के विरोध में दिनांक 21.12.2022 को सागर बंद रहेगा विरोध स्वरूप निकाली जाने वाली रैली दोपहर 1:00 कटरा गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण में श्री 108 राष्ट्रीय गौरव गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के आशीर्वाद के उपरांत प्रारंभ होगी जो कटरा ,तीन बत्ती ,बड़ा बाजार ,मोती नगर थाना ,राहतगढ़ बस स्टैंड ,विजय टॉकीज होते हुए पुन कटरा पहुंचेगी तदोपरांत आचार्य श्री के मंगल वचन सुनकर कार्यक्रम का समापन होगा जिसमें श्री जैन ने सागर के सभी व्यवसायियों से एक दिन प्रतिष्ठान बंद रखकर झारखड सरकार के इस निर्णय का विरोध करने की अपील की हैं।

सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का विरोध

मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि इस मौन जुलूस में सागर शहर, मकरोनिया और सागर जिले के सभी प्रमुख कस्बों में जो लोग रहते हैं वह अपना व्यापार बंद कर शामिल होकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौन जुलूस में लगभग 20 से 25 हजार महिला पुरुषों की उपस्थिति रहने की संभावना है। जुलूस के समापन पर नमकमंडी में महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा। मौन जुलूस मैं सभी संस्थाओं के सदस्य, पदाधिकारी, सभी 6 दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, सागर जैन संस्था, संजोग समिति, जैन मिलन सागर की सभी शाखाएं, दिगंबर जैन पंचायत सभा के सभी सदस्य और पदाधिकारी, महिला मंडल, बालिका मंडल और हर घर के जैन समाज के महिला पुरुष दोपहर 12 बजे नमक मंडी कटरा बाजार प्रांगण में उपस्थित हो और सकल दिगंबर जैन समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस मौन जुलूस में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने की अपील की है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के विवादित बयान को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने किया पुतला दहन


कांग्रेस अध्यक्ष  खरगे के विवादित बयान को लेकर भाजपा युवा मोर्चा  ने किया पुतला दहन


सागर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के विवादित व्यान  आपके घर में देश के लिए कुत्ता भी मरा है, क्या किसी ने कोई कुर्बानी दी है  को लेकर हरिसिंह गौर मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास केशरवानी के नेतृत्व में  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का  पुतला दहन किया गया।
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष पद की गरिमा को खुद अध्यक्ष ही छिन्न-भिन्न करने पर तुले हैं, क्या ऐसे वक्तव्य शोभा देते हैं? ऐसे ही बयान जारी रहे तो “भारत जोड़ो यात्रा” भी फुस्स साबित होगी। लगातार पराजय से कांग्रेस बौखला गई है, उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें? राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते ऐसे घटिया बयान देना शोभा नहीं देता। कांग्रेस इतने निचले स्तर पर गिर जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा था। आजादी की लड़ाई में पूरा देश बलिदान देने के लिए तैयार था। वे लोग किसी दल के रूप में काम नहीं कर रहे थे।
नगर निगम सभापति शैलेश केशरवानी ने कहा  कि खरगे के पास माफी मांगने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है, उन्हें देश से माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार करना चाहिए. 
कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे हरिसिंह गौर मंडल के नगर अध्यक्ष विकाश केशरवानी , नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री यश अग्रवाल ने भी संबोधित किया
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नवीन भट्ट विक्रम सोनी विवेक मिश्रा भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव तृप्ति सिंह शालीन सिंह अरमान सिद्दीकी अमन गौतम संदर्भ चौरसिया जय साहू देवांश पांडे सिराज खान सोहेल खान साहिल खान सुषमा यादव सौरभ राजपूत सौरभ केसरवानी आयुष केसरवानी आदि कार्यकर्ता  उपस्थित रहें।



Share:

तीन दिवसीय जनयोद्धा नाट्य समारोह शुभारंभ 21दिसंबर से

तीन दिवसीय जनयोद्धा नाट्य समारोह शुभारंभ 21दिसंबर से


सागर। स्वराज संस्थान संचनालय संस्कृति विभाग,मध्यप्रदेश शासन के द्वारा, रंगप्रयोग थिएटर ग्रुप एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 3 दिवसीय 21,22,23 दिसंबर 2022 को नाट्य समारोह का आयोजन रविंद्र भवन में किया जा रहा है। इस नाट्य समारोह में आजादी के समय के जन नायकों के जीवन चरित्र एवं आजादी के दौरान उनका अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह और योगदान का चरित्र चित्रण होगा। जिसमेें एक ओर आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा, तो दूसरी ओर बुंदेली वीर महाबली छत्रसाल के साथ बुंदेली सपूत हृदये शाह जूदेव के 1842 के बुंदेली विद्रोह के नाटक का प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है। चर्चा के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी राजकुमार ने बताया की बुधवार 21 दिसंबर को  रंग प्रयोग थिएटर ग्रुप,सागर  द्वारा "अबुआ दिसुन अबुआ राज बिरसा मुंडा" की प्रस्तुति होगी जो उनके द्वारा ही निर्देशित किया गया है उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता का आंदोलन और भगवान ऐसे शब्द है जो अलग- अलग क्षेत्र के लिए माने जाते है जब पहली बार भगवान बिरसा मुंडा का नाम सुना था तो मुझे आश्चर्य भी हुआ था कि ये भगवान कौन हैं जो भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे । जानने की उत्सुकता बड़ी । जब उनकी जीवन गाथा पर आधारित यह नाटक को पढ़ने का मौका मिला तो मुझे लगा कि एक सामान्य व्यति किस तरह से अपने समाज के लिए अपने देश के लिए क्रांतिकारी काम करके स्वयं भगवान के रूप में प्रतिष्ठापित हो जाता है। वनवासी के रूप में बिरसा मुंडा ने जिस तरह का कार्य किया है निश्चित रूप से एक सामान्य आदमी की संवेदनाओं से परे का काम है । हेजा, चेचक जैसी बीमारियो के बीच भी समाज की सेवा करना और उसी के साथ अपने जल जंगल और जमीन के लिए शक्तिशाली राज्य से सामना करना यह किसी सामान्य व्यति का कार्य नहीं हो सकता । मैं मानता हूं कि उनका कार्य महत्वपूर्ण है । भगवान बिरसा के जीवन के अंतरंग प्रसंगों को यहा प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। कुछ लोककथाएं भी है जिन्हें लेकर इस नाटक में काम किया गया है और स्क्रिप्ट तैयार कर नाट्य शैली में प्रस्तुत किया। 

22 दिसंबर गुरुवार को शंखनाद नाट्य मंच, छतरपुर के शिवेंद्र शुक्ला द्वारा निर्देशित "महाबली छत्रसाल" नाटक में बुंदेलखंड के उस वीर सपूत की गाथा है जिसने कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए अपना साम्राज्य स्थापित किया।छतरपुर (छत्रपुर)नगर उन्ही के नाम पर बसा है।उनके जीवन की खास बात यह है कि उन्होंने अपने जीवन मे 52 छोटे बड़े युद्ध लड़े और किसी मे पराजित नहीं हुए।प्राणनाथ और शिवाजी से मुलाकात ने उनका जीवन बदल दिया और यमुना से लेकर नर्मदा और चंबल से लेकर टोंस नदी तक अपना साम्राज्य स्थापित किया और मुगलों को बुंदेलखंड में पैर जमाने का मौका नहीं दिया।

23 दिसंबर शुक्रवार को युवा नाट्य मंच, दमोह के राजीव अयाची द्वारा निर्देशित" बुंदेला विद्रोह-1842" जो की
सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पंद्रह वर्ष पूर्व 1842 में शुरू हुए बुंदेलखंड विद्रोह के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए उसके खिलाफ सशस्त्र विद्रोह करने वाले प्रमुख नायक और 1857 की क्रांति में बलिदानी भूमिका निभाते हुए पूरे परिवार के साथ शहीद होने वाले हीरापुर बुंदेलखंड के राजा हृदेयशाह लोधी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित नाटक "बुंदेला विद्रोह-1842"  न सिर्फ बुंदेलखंड  बल्कि समस्त भारतवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला विषय है । 
राजा हृदेयशाह जी ने बुन्देलखण्ड की पावन भूमि पर सबसे पहले अपने शौर्य और साहस से आज़ादी का शंखनाद किया। बुन्देलखण्ड के वीरों संगठित कर अंग्रेज़ो को खदेड़ कर देश से भागने संघर्ष के दौरान हृदेयशाह जू देव को अपने साथियों के द्वारा किए गए विश्वासघात के कारण 1842 की क्रांति में हार स्वीकार करनी पड़ी थी, पर उनके मन ने हार नही मानी।  हालाँकि उन्हें अग्रेज़ों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन 15 वर्ष बाद सन 1857 के गदर में अपने साथियों के साथ पुनः रणक्षेत्र में कूद गए । उन्ही घटनाओं को नाटक के केंद्र में रखा है। इन तीन नाटकों की प्रस्तुति की जाना है। इस दौरान प्रकाश सिंह ठाकुर, मनोहर सिंह ठाकुर,अश्विन सागर, शरद यादव एवं कुलदीप महरोत्रा उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

समय पर सेवा न देने पर बीएमओ रहली पर लगा अर्थदंड

समय पर सेवा न देने पर बीएमओ रहली पर लगा अर्थदंड


सागर 20 दिसंबर 2022। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मध्यप्रदेष लोक सेवाओं के प्रदाय की गांरटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत समय सीमा में सेवाएं न देने पर द्वितीय अपील प्रधिकारी के अधिकार का उपयोग करते हुए रहली के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुयष सिंघई, पर 3500 रू. का अर्थदंड लगाया है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेष में शासन की निर्धारित सेवाएं समय सीमा में प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेष लोक सेवाओं के प्रदाय की गांरटी अधिनियम लागू किया गया है। अधिनियम के तहत पदाभिहित अधिकारियों द्वारा समय सीमा के भीतर सेवाएं देना आवष्यक होता है अन्यथा दंड का प्रावधान किया गया है।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुयष सिंघई पर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकरण में 14 दिन का विलंब करने के कारण एक मुष्त 3500 रू. की शास्ति अधिरोपित की गई है। डॉ. सिंघई को निर्देष दिए गए है कि 3 दिवस के भीतर राषि जमा करवाई जाकर चालन की प्रति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा कराये।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                                           
Share:

पति ने पत्नी की गोली मार कर हत्या की, आरोपी फरार


पति ने पत्नी की गोली मार कर हत्या की, आरोपी फरार 


सागर। देवरी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया जब एक महिला की गोली मारकर हत्या करने की वारदात सामने आई। देवरी थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में रविवार सोमवार की दरमियानी रात्रि में पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया। जिसमें अनीता पति बलराम रैकवार उम्र 45 वर्ष देवरी ग्राम सिलारी निवासी की मौत होगई।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपित बलराम पिता प्रहलाद रैकवार उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम सिलारी देवरी कुछ माह से गोपालपुरा स्थित दिनेश राजपूत के खेत पर रखवाली का कार्य करता था। वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ खेत में झोपडी  बनाकर रहता था। जिसके साथ एक 13 वर्षीय एवं 16 वर्षीय लड़का और एक 18 वर्षीय लड़की भी साथ में रहती थी। घटना के समय तीनो बच्चे भी खेत में बनी झोपडी में माँ के साथ सो रहे थे। बच्चों ने पुलिस को बताया कि गोली चलने की आवाज एवं चीख पुकार सुनकर तुरंत उठे और पडोसी खेत बाले रखवाले और खेत मालिक को जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद खेत मालिक दिनेस राजपूत मौका स्थल पंहुचा और घायल महिला को गंभीर अवस्था में देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेगया जहा डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर सोमवार के सुबह देवरी dop पूजा शर्मा  और थाना प्रभारी उपमा सिंह ने स्यवं पुलिस स्टाफ के साथ मोका स्थल पहुचकर  विवेचना सुरु करदी ।वहीँ मामले की जांच हेतु सागर डॉग स्कवॉइड fsl टीम भी मौका स्थल पहुँची और घटनां स्थल से साक्ष्य जुटाते हुए जांच पड़ताल सुरु करदी, घटना का आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है वारदात में उपयोग किए गए हथियार की अभी पुष्टि नहीं हुई है मामले में पुलिस जांच कर रही है।
 पूरे मामले में सबसे बड़ा सोचनिय पहलू यह है कि खेत की रखवाली करने वाले व्यक्ति के पास हथियार कहां से आया और किसका है और उसका लाइसेंस है कि नहीं यह जांच का विषय है फिलहाल पूरे मामले में देवरी पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर से मुलाकात कर विधायक शैलेंद्र जैन ने की समस्याओं पर चर्चा

 ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर से मुलाकात कर  विधायक शैलेंद्र जैन ने की समस्याओं पर चर्चा 

भोपाल।विधायक शैलेंद्र जैन ने मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री माननीय प्रद्युमन सिंह तोमर से मुलाकात कर विद्युत विभाग की विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं बिजली कंपनी कर्मचारियों की पेंशन विसंगति मामले में चर्चा करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की,उन्होंने बताया कि राज्य शासन के अन्य कर्मचारीयों को 33% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि विद्युत मंडल कर्मचारियो को 22% दे रहे हैं इसे समान करने की मांग रखी। इसके अतिरिक्त बढ़े हुए बिजली बिलों और अघोषित बिजली कटौती की समस्याओं के संबंध में भी मंत्री महोदय को अवगत कराया जिस के संबंध में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने टेंशन विसंगति मामले में बहुत जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा है कि इस संबंध में  मुख्यमंत्री  से भी चर्चा हुई है और बहुत जल्द इसका निराकरण कर लिया जाएगा हमारे विद्युत मंडल के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में जो अंतर आ रहा है उससे वंचित नहीं रखा जाएगा बढ़े हुए बिजली बिलों एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है।

अतिथि विद्वानों की समस्याओं को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिथि विद्वानों को समान वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर विगत दिनों विभाग के अतिथि विद्वानों ने विधायक शैलेंद्र जैन को अपना मांग पत्र सौंपा था जिस के तारतम्य में विधायक जैन ने यशोधरा राजे सिंधिया जी से मुलाकात कर माननीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने विधायक जैन को बताया कि अभी तुरंत हम पुराने अतिथि विद्वानों को समान वेतन का लाभ देंगे इसके अलावा हम शेष अतिथि विद्वानों के विषय में बहुत जल्द निर्णय करेंगे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने दीं अनेक सौगातें▪️खुरई नगरपालिका को दिया मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र

नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने दीं अनेक सौगातें

▪️खुरई नगरपालिका को दिया मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र


भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने नगरीय क्षेत्रों व निकायों के विकास से  संबंधित कई जनकल्याणकारी घोषणाएं की हैं। 


मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 31 दिसंबर,2020 तक के आवासीय कब्जेधारियों को मुख्यमंत्री भूआवास योजना से आवासीय पट्टे, सभी अवैध कालोनियों के नियमितीकरण, शहरी सड़कों के लिए 700 करोड़ , प्रदेश भर के नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए 12000 करोड़ रुपए, शहरी आवास योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए, दीनदयाल रसोई केंद्रों की संख्या बढ़ाने, नये बने प्रत्येक नगरीय निकाय के भवन के लिए 1करोड़ रु तथा 80 लाख अन्य व्यय के लिए, पार्षदों व महापौर के मानदेय को दोगुना करने की सौगातें दीं हैं।


खुरई नगरपालिका को दिया मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने खुरई नगरपालिका को देश की पश्चिमी जोन में स्वसंवहनीय स्वच्छता वाले नगर की कैटेगरी में चौथा व मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
खुरई नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भोपाल में नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में यह प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए खुरई नगर के सभी नागरिकों को बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में स्व संवहनीय नगर के वर्ग में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। सर्वेक्षण में 50 हजार से एक लाख की जनसंख्या वाले वर्ग में खुरई को देश के पश्चिमी जोन में चौथी रैंक मिली है और मध्यप्रदेश में पहली रैंक मिली है, उसके लिये सम्मान व प्रशस्ति पत्र मुख्यमंत्री व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा दिया गया।



सागर मेयर सहित जनप्रतिनिधि पहुंचे सम्मेलन में

नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में सागर नगर निगम के महापौर श्रीमती संगीता तिवारी  एवं अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी एवं सभी पार्षदो ने  हिस्सा लिया । इसके बाद सभी ने मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की।  




Share:

Archive