बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पीएम की पुस्तक ’एग्जाम वारियर्स’ पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का 23 जनवरी को, केंद्रीय विद्यालय में

पीएम की पुस्तक  ’एग्जाम वारियर्स’ पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का 23 जनवरी को, केंद्रीय विद्यालय में
जेड


सागर।नगर मै स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्र 1 सागर मै आयोजित पेंटिंग पतियोगीता मै सागर के केन्द्रीय विद्यालयों सहित CBSE , NAVODAYA  BORL & STATE SCHOOL  के  कक्षा 9 वी   से 12 वी कक्षा तक के लगभग 100 बच्चे प्रतिभागिता कर  रहे है प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता जी ने बताया की इस प्रतियोगीता की सम्पुर्ण तैयारी विद्यालय द्वारा पूर्ण कर लि गई है प्रतिभागियो को स्वल्पहार एवं पेंटिंग से सम्बंधित सभी सामग्री विद्यालय उप्लब्ध कराएगा  अगर प्रतिभागी अपनी कुछ सामग्री  लाना चाहे उन्हे अनुमति है आमंत्रित लगभग सभी विद्यालयों की सहमति व प्रतिभागियो की सूची प्राप्त हो चुकी है  प्रतियोगियता हेतू जजो की भी नियुक्ति व सहमति मिल चुकी है यह प्रतियोगीता 23 जनवरी 2023 को प्रात: 10 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित होगी । आगामी 27 जनवरी को आयोजित प्रधानमंत्री जी के ’परीक्षा पर चर्चा’ विद्यार्थियों से सीधा संवाद कार्यक्रम मै इस विद्यालय के सभी बच्चो  व शिक्षकों को स्क्रीन के  माध्यम जोड़ा जाएगा ।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

एक वर्ष में मध्यप्रदेश में सड़कों के सर्वाधिक कार्य होंगे : मंत्री गोपाल भार्गव▪️ रहली क्षेत्र में 57 करोड़ की लागत की सड़कों का हुआ भूमि पूजन▪️23 जनवरी को सिविल लाइन मकरोनिया फ्लाई ओवर का होगा भूमि पूजन

एक वर्ष में मध्यप्रदेश में सड़कों के सर्वाधिक कार्य होंगे : मंत्री गोपाल भार्गव

▪️ रहली क्षेत्र में 57 करोड़ की लागत की सड़कों का हुआ भूमि पूजन

▪️23 जनवरी को सिविल लाइन मकरोनिया फ्लाई ओवर का होगा भूमि पूजन


सागर 22 जनवरी 2023. 
चौड़ी सड़को के बनने से क्षेत्र में आर्थिक विकास होता है ।साथ ही रहली विधानसभा क्षेत्र में 12 अरब से  एक-एक इंच जमीन  सिंचित होगी एवं क्षेत्रवासियों के जन्म से लेकर अंत तक हर समस्याओं के निदान के लिए मैं संकल्पित हूँ । उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा तहसील के विभिन्न ग्रामों में 57 करोड़ रुपए की लागत से अधिक के सड़कों के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए ।
इस अवसर पर श्री सुरेश कपासिया, श्री दिनेश लहरिया, श्री संतोष पटेल, श्री कोमल पटेल, श्री अशोक चौधरी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री आर. एल .वर्मा, श्री सी. पी .सिंह, अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर,श्री साहित्य तिवारी, श्री डीडी लाडिया, श्री पीएस परस्ते ,सुश्री साधना सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,  ग्रामवासी एवं अधिकारी मौजूद थे।
 सड़क भूमि पूजन कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आने वाले 2 वर्षों में रहली विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच जमीन सिंचित की जाएगी. जिसके लिए मध्यप्रदेश शासन के द्वारा 12 अरब रूपये से विभिन्न सिंचाई परियोजनाएं निर्माणाधीन है।



उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र की सड़कें चौड़ी एवं अच्छी होती हैं, उस क्षेत्र का विकास तो होता ही है, साथ ही उस क्षेत्र के व्यक्ति भी आर्थिक रूप से संपन्न होते हैं । उन्होंने कहा इसी को दृष्टिगत रखते हुए रहली विधानसभा क्षेत्र की समस्त दूरस्थ ग्रामों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । सभी ग्रामों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि क्षेत्रवासियों की जन्म से लेकर अंतिम समय तक जो भी समस्याएं हैं, उनके निराकरण के लिए में दृढ़- संकल्पित हूं। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि जीना यहां मरना यहां पूरे जीवन सेवा करना मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के माध्यम से अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति अब शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा ।
उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खप्पर वाले मकान में नहीं रहेगा। सभी को पक्के मकान के लिए  डेढ़ - डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रहली व गढ़ाकोटा तहसील में 125 करोड़ रुपए की लागत से एक एक घर में पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाने का कार्य किया जा रहा है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि संपूर्ण रहली विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और जब परिवार पर कोई आपत्ति आती है तो उसका मुखिया ही  उसे दूर करता है। हम आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं ।
मंत्री श्री भार्गव ने ग्राम बमोरी में मंच के माध्यम से ही ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की एवं उनका हर संभव निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह मुझसे व्यक्तिगत संपर्क करें। किसी भी व्यक्ति को कठिनाई में नहीं रहने दिया जाएगा ।


लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा और रहली तहसील के विभिन्न ग्रामों में  57 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो  का शिलान्यास और भूमि पूजन किया, जिसमे गढ़ाकोटा के ग्राम बमौरी मे रोन, बम्हौरी, कुवंरपुर 708.60 लाख लागत के 6 कि.मी. मार्ग के पुननिर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया ।  बम्हौरी तिराहा से 282.81 लाख के 3 कि.मी. लंबाई के 2 कुमेरिया परसोरिया तथा कुंवरपुर से खारेतला मार्ग लागत 103.42 लाख का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया।
श्री भार्गव ने ग्राम कानमढ में 22 कि.मी. लंबाई के चांदपुर, छिरारी, बलेह, धनगौर, बांसा मार्ग के उन्नयन कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया । इस कार्य की लागत 4666.41 लाख रू. आयेगी। बलेह, धनगौर मार्ग से बेरखेरी 50.41 लाख लागत के एक कि.मी. मार्ग का भूमि पूजन  भी किया गया।    


मंत्री श्री भार्गव ने गढ़ाकोटा और रहली के अनेक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया

 लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा और रहली तहसील के विभिन्न ग्रामों में  57 करोड़  के निर्माण कार्यो  का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। इनमे गढ़ाकोटा के ग्राम बमौरी मे रोन, बम्हौरी, कुवंरपुर 708.60 लाख लागत के 6 कि.मी. मार्ग के पुननिर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।  बम्हौरी तिराहा से 282.81 लाख के 3 कि.मी. लंबाई के 2 कुमेरिया परसोरिया तथा कुंवरपुर से खारेतला मार्ग लागत 103.42 लाख का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया।
श्री भार्गव ने ग्राम कानमढ़ में 22 कि.मी. लंबाई के चांदपुर, छिरारी, बलेह, धनगौर, बांसा मार्ग के उन्नयन कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। इस कार्य की लागत 4666.41 लाख रू. आयेगी। इसी प्रकार बलेह, धनगौर मार्ग से बेरखेरी 50.41 लाख लागत के एक कि.मी. मार्ग का भूमि पूजन किया।

सागर को मिलेगी बड़ी सौगात
सिविल लाइन मकरोनिया फ्लाई ओवर का होगा भूमि पूजन

सागर को 23 जनवरी को बड़ी सौगात मिलेगी, जिसमें बहुप्रतीक्षित सिविल लाइन से मकरोनिया फ्लाईओवर का भूमि पूजन केंद्र सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में ओरछा से वरचुली रूप से भूमि पूजन करेंगे ।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ वी.के. सिंह केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्री श्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्य जलशक्ति नियोजन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल,  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ,सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
 भगवान श्रीराम की नगरी ओरछा में केंद्रीय सड़क, परिवहन ,राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में सागर जिले को 600 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे ।


केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी , मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोमवार को ओरछा में सागर जिले को 607 करोड़ 86 लाख रुपए से अधिक की विकास कार्यों की सौगात दी  जाएगी। सागर की लाइफ लाइन को जोड़ने वाली मकरोनिया - सिविल लाइन रोड पर  45 करोड़ की लागत से 520 मीटर फ्लाईओवर का भूमि पूजन किया जाएगा । इसी प्रकार गढ़ाकोटा में सागर- दमोह रोड पर 38 करोड़ लागत से बनने वाला 620 मीटर का फ्लाईओवर का भूमि पूजन होगा। सागर लिंक रोड, बरखेड़ी ,गढ़पहरा फोर लाइन ग्रीन फील्ड बाईपास 146 पर 524 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनने वाला लंबाई 28 किलोमीटर  का भूमि पूजन  भी किया जाएगा ।



मध्यप्रदेश में 5 फरवरी से आयोजित होने वाली विकास यात्राओं में विकास का नया अध्याय प्रारंभ होगा। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने व्यक्त किए। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आने वाले 1 वर्ष में मध्यप्रदेश की सड़कों पर जितना काम होगा, वह इतिहास बनेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश की सड़कें अच्छी होती हैं ,वह प्रदेश उन्नति करता है एवं आर्थिक रूप से संपन्न होता है। उन्होंने कहा कि अब पूरे मध्यप्रदेश में कहीं भी जाएंगे आपको अच्छी से अच्छी सड़क उपलब्ध होगी ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि 5 फरवरी को संत रविदास जयंती से आयोजित होने वाली विकास यात्रा में विकास का नया अध्याय प्रारंभ होगा। जिसमें सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी को दृष्टिगत रखते हुए विकास के कार्य किए जाएंगे ।


उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए निजी स्कूलों से अच्छे विद्यालय सीएम राइज स्कूल योजना के तहत  तैयार किए जा रहे हैं। इसी प्रकार स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जिलों में जिला चिकित्सालय में विकास कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी अपग्रेड किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी माताएं-बहनें पानी के लिए परेशान न हो, इसके लिए हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नल जल योजना के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि 20 दिन की यात्रा में सागर सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में अनेक विकास कार्य प्रारंभ होंगे। जिससे विकास का एक नया अध्याय आरंभ होगा और प्रदेश नई उन्नति को प्राप्त करेगा।
                           


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जिला शिक्षा अधिकारी ने नियम विरुद्ध तरीके से विधायक कप में लगाई खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कलेक्टर को लिखा पत्र

जिला शिक्षा अधिकारी ने नियम विरुद्ध तरीके से विधायक कप में लगाई खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी

▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कलेक्टर को लिखा पत्र


सागर, 22 जनवरी 2023. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासन के नियम निर्देशों के विपरीत जाकर जिले के शास. विद्यालयों में पदस्थ खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी विधायक कप में लगाने के मामलें में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिलें के कलेक्टर दीपक आर्य को पत्र लिखा है। 
श्री चौधरी ने पत्र में कहा हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी भाजपा के नरयावली विधायक के इशारें पर भाजपा के एजेन्ट के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि ज़िला शिक्षा अधिकारी सागर के हस्ताक्षर से जारी आदेश क्रमांक/ज़ि. शि. अ./विधा. कप प्रति/2023/443 दिनांक 17. 01. 2023 के द्वारा नियम निर्देशों के परे जाकर जिले के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई जबकि नियमानुसार गैर शासकीय कार्यक्रमों में शासकीय अमले की ड्यूटी नही लगाई जा सकती। 


उन्होंने कहा कि स्मरणीय हैं कि सागर जिले के हायर सेकेंडरी विद्यालयों में खेल प्रशिक्षकों की कमी है वावजूद इसके जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खेल प्रशिक्षकों की विधायक कप में ड्यूटी लगाने के कारण विद्यालयों में क्रीड़ा गतिविधियां व शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी। 


श्री चौधरी ने पत्र में मांग करते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से जिले के शास. विद्यालयों में पदस्थ खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी लगाये जाने की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जावें।

Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

मंत्री  भूपेन्द्र सिंह के समक्ष लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की


सागर। रविवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह बामोरा स्थित कार्यालय में क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर खुरई विधानसभा क्षेत्र के नोंनिया ग्राम से आए कई जागरूक निवासियों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विकास कार्यों से प्रेरित होकर उनके समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। नोनिया ग्राम से भाजपा की सदस्यता लेने वालों में सेवानिवृत्त शिक्षक पं लक्ष्मण प्रसाद, सुशील मिश्रा, शंकर सिंह, देवल राय शामिल हैं। 


इसी क्रम में खुरई विधानसभा क्षेत्र के आगासिर्स ग्राम से आए कई जागरूक निवासियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली। जिसमें प्रमुख रूप से बाबूलाल बंसल, चतरे बंसल, दलू बंसल, हेमराज बंसल, बंसी बंसल, कन्छेदी बंसल, राघवेन्द्र बंसल, बहादुर बंसल, वीरेन्द्र बंसल, हरनाम बंसल, हरिनारायण बंसल, मुलू बंसल, लखन बंसल, देवसींग आदिवासी, अभिषेक आदिवासी, देवीदयाल कुशवाहा, उदयपाल यादव, कुवरसींग यादव शामिल हैं। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने समस्त नवागत सदस्यों को पार्टी का गमछा पहना कर सभी का हार्दिक स्वागत किया। इन नवागत कार्यकर्ताओं में बहुत से सदस्य प्रसिद्ध लोक वाद्ययंत्र ’ढपला’ के वादक हैं जिनकी प्रस्तुतियां विख्यात हैं। 


Share:

Sagar: 48 घंटे के अन्दर लूट के आरोपी गिरफ्तार

Sagar: 48 घंटे के अन्दर लूट के आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर की केंट पुलिस ने लूट के आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 
पुलिस के मुताबिक  20 जनवरी को फरियादिया कविता झा पति मनीष झा उम्र 32 वर्ष निवासी गुरू गोविन्द सिंह वार्ड थाना केन्ट जिला सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई की दिनांक 20.01.2023 के 15.45 बजे अज्ञात दो व्यक्तियो द्वारा घर में बच्चो के गले में चाकू एवं कट्टा अडाकर 7500/- रूपये लूटकर फरार हो गये।
फरियादिया की रिपोर्ट घुसकर थाना केन्ट जिला सागर में  धारा 392 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये  पुलिस अधीक्षक  के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक सागर के मार्ग दर्शन में एक विशेष टीम का गठन कर फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये गये।
आज  केन्ट पुलिस द्वारा उक्त अथक प्रयासो से 48 घंटो के अन्दर दोनो लूट के आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। टीम में मुख्य भूमिका निरीक्षक अजय कुमार सनकत, उप निरी. लखन राज, उप निरी. मुलायम सिंह, प्र. आर. दिनेश यादव, प्रधान आरक्षक मणीशंकर मिश्रा, प्रधान आरक्षक अनुराग चौधरी, आरक्षक लखन, आरक्षक मनीष तिवारी, आरक्षक अभिषेक गौतम एवं सायबर सेल से आरक्षक सौरभ रैकवार आरक्षक अमित शुक्ला आरक्षक अमर तिवारी द्वारा लूट के अपराध में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका रही है ।
Share:

Sagar: पुलिस को शातिर बकरी चोर गिरोह पकड़ा, छह बकरिया बरामद

Sagar:  पुलिस को शातिर बकरी चोर गिरोह पकड़ा, छह बकरिया बरामद 


सागर। सागर जिले की सानोधा पुलिस ने एक बकरी चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने छह बकरिया बरामद की है। पुलिस के मुताबिक  21 जनवरी को फरियादी संतोष पिता रत्ता धानक उम्र 45 साल नि. चांदवर ने थाना सानौधा मे उसके घर की दीवाल तोडकर 06 नग बकरिया चोरी हो जाने के संबंध में रिपोर्ट की थ। , रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 25/23 धारा 457, 380 ताहि पंजीबद्ध किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तत्काल बकरियो की पतारसी में टीम गठित कर तलाश पतारसी की गई।

गाड़ी में रख लेते थे चुराकर बकरिया

मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक गाडी में कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आपचंद के जंगल के पास देखे गये है ।जो तुरंत घेराबंदी कर आपचंद के पास तूफान गाडी क्र. MP 34 T 0852 को पकड़ा।  जिसमे 6 नग बकरिया एवं बकरी चोर गिरोह के आरोपी 01 - अरशद पिता मुबारक खान उम्र 19 साल नि. धरमपुरा थाना कोतवाली 02 असद पिता मोहम्मद खान उम्र 19 साल नि. वार्ड नंबर 39 जाविद डिक्स के पास धरमपुरा थाना कोतवाली 03 वहीद पिता रमजान खान उम्र 19 साल नि. किल्लाई साह तिराहा के पास थाना दमोह देहात 04- सलमान पिता रमजान खान उम्र 18 साल नि. किल्लाई साहू तिराहा थाना दमोह देहात 05- युसुफ पिता वहीद उर्फ करीम सांई उम्र 40 साल नि. बीडी कॉलोनी सिविल लाईन जिला छतरपुर हाल- ग्राम किल्लाई साहू तिराहा थाना दमोह देहात 06 - पप्पू पिता वहीद उर्फ करीम खान उम्र 31 साल नि. बीडी कॉलोनी थाना सिविल लाईन जिला छतरपुर हाल- साहू तिराहा ग्राम किल्लाई थाना दमोह देहात जिला दमोह के मिले। जिनसे पूंछतांछ कर पर जुर्म स्वीकार किया आरोपीगणो से 06 नग बकरिया बरामद की गई एवं घटना में प्रयुक्त तूफान गाडी MP 34 T 0852 जप्त की गई है।

उक्त प्रकरण में उ.नि. संजय ऋषीश्वर थाना प्रभारी सानौधा, स.उ.नि. हरिनारायण, स.उ.नि. प्रीति थापा, प्र.आर. प्रकाश यादव, प्र.आर. सुनील दुबे, प्र. आर. रामचंद्र दुबे, आर. सतीश नवेरिया, आर. शाहिद खान, आर. सोनू गौतम, आर. प्रदीप नामदेव डायल 100 स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
Share:

कोरोना काल की आर्थिक तंगी , अतिक्रमण में टूटी दुकान▪️परेशान अधेड़ ने टपरे में लगाई फांसी▪️सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और कर्ज का किया जिक्र

कोरोना काल की आर्थिक तंगी , अतिक्रमण में टूटी दुकान

▪️परेशान अधेड़ ने टपरे में लगाई फांसी

▪️सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और कर्ज का किया जिक्र 

सागर, 22 जनवरी,2023. कोरोन  काल में आई आर्थिक तंगी से जूझना कठिन होता जा रहा है। सरकार की तमाम योजनाओं और घोषणाएं नाकाफी है। एक तस्वीर सागर जिले से सामने आए है।  एक अधेड़ की कोरोना काल में दुकान बंद रही सो कर्ज बढ़ गया। फिर अतिक्रमण हटाओ में दुकान टूट गई। जैसे तैसे ठेला लगाया तो घर का गुजारा करना कठिन हो गया। उसने परेशान होकर उसी टपरे में सुसाइड कर ली।



टपरे में मिला शव

सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर के गेहूंरास चौराहा पर बीती रात करीब 9 बजे टपरे शव लटकता देख हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही तुरंत ही मौके पर जैसीनगर थाना प्रभारी शुभम दुबे अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे, जहां शव की शिनाख्त चौराहे पर ही चाय की दुकान संचालित करने वाले कलू राय उम्र 55 साल के रूप में हुई,।


सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का जिक्र

वही कलू राय के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोरोना काल मे दुकान बंद रहने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई, जैसे तैसे दुकान शुरू हुई तो चौराहे पर हुई अतिक्रमण कार्यवाही में दुकान तोड़ दी गई, जिसके बाद ठेले पर चौराहे पर ही दुकान संचालित कर रहे थे लेकिन पहले की तरह दुकान नहीं चली और आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से दब गए जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया,


 

थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि क्लू राय का ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसने सुसाइड नोट में आर्थिक कारण बताया है।  पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया वहीं परिजनों ने अंतिम संस्कार किया, फिलहाल जैसीनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।


           थाना प्रभारी शिवम दुबे

तीन बेटियां और एक बेटा है 

बताया जाता है कि मृतक  कलू राय की तीन बेटियां और एक बेटा है तीनों बेटी और बेटे की शादी हो गई है  कलू राय की मौत से उनके परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय कालू राय अपने बेटे के साथ चौराहे पर ही दुकान संचालित करते थे लेकिन अतिक्रमण में दुकान भी टूट गई तो अब हाथ ठेले पर ही चाय चलाते थे!



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

साप्ताहिक राशिफल : 23 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 23 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पाण्डेय




जय श्री राम
एक संत का वचन है:-
दिल में हौसला और जुनून रखिए
सपने छोटे नहीं कुछ बड़े देखिए ।।
क्या फर्क पड़ता है अगर मुश्किलें हैं सपनों के बीच में ।
परिश्रम के साथ भाग्य होगा तो सपने सच भी हो जाएंगे।।
आपके सपनों के सच होने में परिश्रम के साथ-साथ भाग्य का भी योगदान होता है । अगर आपका समय अच्छा चल रहा है , ठीक चल रहा है तो आपके किए हुए कार्यों में  लगातार सफलता मिलती है । और अगर समय खराब है तो आसान कामों में भी बहुत बाधाएं आती है  । राशिफल में आपका समय कब अच्छा होगा और कब अच्छा नहीं होगा बताया जाता है। मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपको इस सप्ताह अर्थात 23 जनवरी से 29 जनवरी 2023 एवं  विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के माघ मास के शुक्ल पक्ष द्वितीया से  अष्टमी तक के  सप्ताह का सप्ताहिक राशिफल को बताने के लिए प्रस्तुत हूं।
 इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मकर राशि में रहेगा ।उसके उपरांत कुंभ और मीन  राशि से होता हुआ 27 जनवरी को 12:30 रात से मेष राशि में गोचर करेगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य मकर राशि में ,मंगल वृष राशि में बुध धनु राशि में गुरु मीन राशि में शनि और शुक्र कुंभ राशि में और राहु मेष राशि में निवास करेंगे। 
 आइए और हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति होगी ।परंतु खर्च भी उसी के हिसाब से होगा । कार्यालय में आपकी अपने अधिकारियों से लड़ाई हो सकती है । कृपया इससे बचें । भाग्य सामान्य है। सन्तान का सहयोग कम प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। 23, 28 और 29 जनवरी आपके लिए उपयुक्त हैं। इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी । 26 और 27 जनवरी को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । अतः 26 और 27 जनवरी को सावधानी पूर्वक कार्य करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत  तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ा  सुधार हो सकता है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके सभी काम आपके परिश्रम से बनेंगे  । भाग्य आपकी कम मदद करेगा । सुख में वृद्धि हो सकती है ।  क्रोध में वृद्धि होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी उत्तम और परिणाम दायक हैं ।  28 और 29 जनवरी को आपके  कार्यों में बहुत बाधाएं आएंगी ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपका भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । आपके कई कार्य केवल भाग्य की वजह से हो सकते हैं । शत्रुओं की पराजय हो जाएगी । आपके माता जी को थोड़ा कष्ट हो सकता है । आपके सुख में वृद्धि होगी । इस सप्ताह 26 और 27 जनवरी आपके लिए उत्तम और लाभदायक है । 23 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को प्रतिदिन हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि
आपका स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा ।  आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।   धन कम आएगा । भाग्य उत्तम है ।  कई कामों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है । अधिकारियों से आपकी लड़ाई हो सकती है । पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । संतान का सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 , 28 और 29 जनवरी लाभदायक है । ये तीनों तारीखें  आपको हर कार्य में सफलता दायक हैं ।  24 और 25 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन  सोमवार है ।


सिंह राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा ।  विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे । परंतु उसमें कुछ बाधा हो सकती है । भाग्य ठीक से आपका कार्य नहीं करेगा । संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 23 26 और 27 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


कन्या राशि
यह सप्ताह आप और आपके जीवन साथी दोनों के लिए उत्तम है । आपकी संतान को कष्ट हो सकता है । भाग्य अनुकूल नहीं है । परंतु प्रतिकूल भी नहीं है । इस सप्ताह आपके पास अच्छा धन आ सकता है । परंतु आपको इसके लिए बहुत प्रयास करने होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जनवरी श्रेष्ठ हैं । सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना है । सप्ताह के बाकी दिनों में कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरा विचार करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । अगर आप स्वयं नहीं कर सकते हैं तो किसी विद्वान ब्राह्मणों से कराएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि
यह सप्ताह आपके संतान के लिए अति उत्तम है । उनको इस सप्ताह लाभ मिल सकता है । उनका बहुत अच्छा सहयोग भी आपके  साथ रहेगा । आपके सुख में थोड़ी कमी आएगी ।  जनता से आप की दूरी बढ़ेगी ।   क्रोध की मात्रा कम होगी । दुर्घटनाओं से बचने का उपाय करें । शत्रुओं की संख्या में कमी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 23 , 28 और 29 जनवरी उत्तम और कार्य में सफलता दायक है । 26 और 27 जनवरी को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें तथा वहां पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । आप कोई सुख संबंधी सामग्री खरीद भी सकते हैं । आपके संतान के लिए यह सप्ताह उत्तम है । उनका आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपके पिताजी का भी स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । कार्यालय में आपको कष्ट प्राप्त होगा । भाग्य ठीक-ठाक काम करेगा । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी उत्तम है । 28 और 29 जनवरी को सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम रहेगा । आपके व्यापार में वृद्धि भी हो सकती है ।  भाग्य थोड़ा कम साथ देगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी । आपके खर्चे में वृद्धि हो सकती है ।  संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।  धन प्राप्ति में बाधाएं आएंगी ।  परंतु आपके परिश्रम के कारण आपके पास धन आएगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जनवरी  किसी भी कार्य करने  के लिए उपयुक्त है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


मकर राशि
 इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद है । अगर आप थोड़ा परिश्रम करेंगे तो आपके पास धन अच्छी मात्रा में आ सकता है ।आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है । परंतु जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाइयों के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे । आपको अपनी संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 तथा 28 और 29 जनवरी लाभदायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप कचहरी के मामलों में उलझने का प्रयास न करें । कचहरी के मामलों से दूर रहें ।  धन आने की उम्मीद है । व्यापार अच्छा चलेगा ।  भाग्य आपका साथ देगा ।माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी शुभ और उन्नति प्रदान करने वाले हैं । 23 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह में आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको सभी तरफ से लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है । धन अच्छी मात्रा में आ सकता है । भाइयों से टकराव होगा । कचहरी के  मामले में आपको लाभ प्राप्त होगा । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा ।इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जनवरी उपयुक्त एवं फलदायक है । 24 और 25 जनवरी को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी तरह से सावधानी बरतना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । इस सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive