बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: सेवा संगठन ने किया करीब 500 प्रतिभाओं का सम्मान

Sagar: सेवा संगठन ने किया करीब 500 प्रतिभाओं का सम्मान

सागर,18 जून 2023 :  रविन्द्र भवन सागर में सेवा संगठन द्वाराप्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सागर जिले के 11 ब्लाक के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने संस्था स्तर पर 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये हो ऐसे विद्यार्थियों की संख्या लगभग 500 रही, साथ ही जिले और राज्य की मेरिट में स्थान पाने वाले  जगदीश दांगी , अभिजीत केसरवानी, अपूर्वा जैन, प्रज्ञा पांडे, निशिकोरी, को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथ्य सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन , विशिष्ठ अतिथि नरयावली विधायक श्प्रदीप लारिया, जिला कलेक्टर  दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी  अखिलेश पाठक,  कृष्णकांत बख्शी रहे ।

सेवा संगठन  मध्य प्रदेश द्वारा  विधायक शैलेन्द्र जी का स्वागत, श्री उपेन्द्र गुप्ता एवं श्री जुगल किशोर उपाध्याय,  विधायक प्रदीप लारिया जी का स्वागत श्री नीरज ठाकुर, श्री आदित्य उपाध्याय एवं पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी जी का स्वागत सेवा समिति के संरक्षक पं. धर्मेन्द्र शर्मा एवं  पंडित सुरेंद्र दुबे तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक का स्वागत  रामकृष्ण शर्मा व नरेश विश्वकर्मा एवं डी.पी.सी. अतिथियों का शाल, श्रीफल, एक पौधा देकर स्वागत किया, साथ ही एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट स्वरूप दिया गया ।

सेवा संगठन के नीरज ठाकुर ने अतिथियों, संचालकों एवं अभिभावकों का स्वागत उदबोधन किया। सेवा संगठन मध्यप्रदेश के महासचिव श्री उपेन्द्र गुप्ता ने सेवा संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सेवा संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष श्री धमेन्द्र शर्मा जी द्वारा अध्यक्षीय उदबोधन दिया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक  प्रदीप लारिया  ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में उनकी मेहनत उनके माता-पिता की तपस्या है की तपस्या है एक अच्छा विद्यार्थी ही एक अच्छा राजनेता बन सकता है । 
माननीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमें असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए हमारी सफलता असफलता के बाद ही शुरू होती है उन्होंने यह भी कहा कि पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है और विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी ।

श्पलिस अधीक्षक  ने सभागार मैं उपस्थित विद्यार्थियों अभिभावकों तथा विद्यालय संचालकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने माता-पिता के  त्याग को कभी भूलना नहीं चाहिए माता पिता कई बार खुद साइकिल पर चलते हैं लेकिन अपने बच्चों को अभावग्रस्त नहीं होने देते और अपने सामर्थ्य से आगे जाकर अपने बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु अच्छे प्रशिक्षण संस्थान में भेजते हैं तथा उसके लिए स्कूटी जैसे साधन भी उपलब्ध कराते हैं । उन्होंने कहा कि हमारे गुरु हमारे शिक्षक त्याग की प्रतिमूर्ति है जोकि बिना किसी पारितोषिक के अपने विद्यार्थियों के साथ मेहनत करके उनको शिक्षा के उच्च सोपान तक ले जाते हैं और बदले में केवल सम्मान चाहते हैं । 

प्रतिभाशाली बच्चों  को  विधायक शैलेंद्र जैन  विधायक प्रदीप लारिया , पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ,  जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक तथा कृष्णकांत बक्शी  द्वारा पुरस्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया । 

इस अवसर पर सेवा संगठन मध्य प्रदेश की कोर कमेटी के समस्त पदाधिकारी संरक्षक श्री सुरेंद्र दुबे प्रदेश अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र शर्मा महासचिव उपेंद्र गुप्ता संगठन मंत्री  श्री रामकृष्ण शर्मा कोषाध्यक्ष सुश्री अल्पना जैन उपाध्यक्ष श्री जुगल किशोर उपाध्याय मीडिया प्रभारी श्री आदित्य उपाध्याय सागर विकासखंड अध्यक्ष श्री नीरज से ठाकुर सचिव श्री अजय चौहान जिला सचिव श्री नरेश विश्वकर्मा एवं सदस्य श्री एसबी सिंह सुश्री लीला राजपूत सुश्री कामना यादव एवं बड़ी संख्या में निजी विद्यालय संचालक शिक्षक एवं प्रतिभावान बच्चे उपस्थित थे ।
अतिथियों का आभार  सेवा संगठन के सचिव श्री नरेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी को स्वल्वहार की व्यवस्था भी रखी गयी थी।
कार्यक्रम का संचालन सेवा संगठन के आदित्य उपाध्याय एवं  डॉ मनोज जैन ने किया l



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

महारानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि पर किया स्मरण

महारानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि पर किया स्मरण


सागर।शहर कांग्रेस सेवादल और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल के संयुक्त आयोजन में आज शहर के मोतीनगर चौराहा पर महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा पर उनकी 165वीं पुण्यतिथि पर उनकी वीरता और देशप्रेम को स्मरण किया।
सर्वप्रथम कांग्रेस सेवादल परिवार ने प्रतिमा की साफ सफाई की,प्रतिमा के चारो तरफ राजनैतिक बैनरों को हटाया जिनके कारण प्रतिमा ढंक गयी थी तत्पश्चात माल्यार्पण कर,प्रतिमा पर पुष्पवर्षा कर महारानी लक्ष्मीबाई अमर रहे के गगनचुंबी उद्घोष किये।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि नगर निगम की उपेक्षा के कारण शहर में महापुरुषों की  समस्त प्रतिमाएं गंदगी से भरी पडी है जिसका रखरखाव नही हो पा रहा है ।ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता को स्मरण करते हुये उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना को नमन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी पप्पू गुप्ता,नितिन पचौरी,आनंद हैला,कल्लू पटेल,अंकुर यादव,नवीन,जयदीप यादव,आकाश जाटव,शीनू वाल्मीकि,छोटू वाल्मीकि,निक्की यादव,पप्पू सोनकर,कपिल चंदेरिया,राजू पारोची आदि उपस्थित रहे।
Share:

डेयरी विस्थापन की मुहिम : जिला प्रशासन और नगर निगम को मिल रही है सराहना: महापौर प्रतिनिधि का किया स्वागत

डेयरी विस्थापन की मुहिम : जिला प्रशासन और नगर निगम को मिल रही है सराहना: महापौर प्रतिनिधी का किया स्वागत

तीनबत्ती न्यूज : 18 जून 2023
सागर। जिला प्रशासन और नगर निगम सागर द्वारा डेयरी विस्थापन और पशु विचरण क्षेत्र घोषित कर आवारा पशुओं को शहर से हटाने की मुहिम को हर वर्ग का आदमी और सामाजिक संगठन सराह रहा है। पिछले कई सालो से शहर की जनता  पशुओं के सड़क पर विचरण करने से परेशान है। कई जानलेवा दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। अब इससे निजात मिल  रही है। आज योग निकेतन और योग प्रशिक्षण संस्थान के सदस्यों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगो  ने इस मुहिम का समर्थन करते हुए महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी को धन्यवाद दिया और स्वागत कर प्रशासन का आभार जताया।

पद्माकर सभागृह परिसर में योग कार्यक्रम के समापन पर  डेयरी विस्थापन मुहिम का समर्थन लोगो ने किया। इस अवसर पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि आवारा  पशुओं से  कई दफा दुर्घटनाएं भी हो जाती है। योग निकेतन में कई परेशान लोग आए जिनकी शारीरिक क्षति हुई।हाथ पैर और कमर तक टूट गई। इनका इलाज भी किया । अब इस तरह की घटनाएं रुकेंगी। पूर्व पार्षद और संस्था के अध्यक्ष रामनारायण यादव ने कहा कि डेयरी विस्थापन एक सराहनीय कार्य हो रहा है। इसमें विस्थापन स्थल पर सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए। ताकि एक आदर्श व्यवस्था बने। 

इस मौके पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की मंशा है की शहर  बेहतर बने । इस दिशा में नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सागर ही नही पूरे प्रदेश में नगरों की दशाएं बदली है। स्मार्ट सिटी सागर में काम तेजी से चल रहा है। डेयरी विस्थापन में जिले प्रशासन और और महापौर संगीता तिवारी के नेतृत्व में  निगम प्रशासन  पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है। आने वाले समय में इसके बेहतर नतीजे देखने मिलेंगे। 
इस मौके पर  उनका रामनरायण यादव ,पूर्व पार्षद सोमेश जडिया अंकित बोहरे , बी डी साहू, रिटायर्ड शिक्षक मनोहर सोनी,  उषा भार्गव , बसंत पांडेय ,सुबोध आर्य आदि ने स्वागत किया और सराहना की।

 चौरसिया समाज ने नगरीय प्रशासन मंत्री का जताया आभार, महापौर से भी मिला प्रतिनिधिमंडल



 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा मां महलवार देवी मंदिर परिसर में आडिटोरियम निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति देने पर सागर के चौरसिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री सिंह के सागर कार्यालय पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के साथ पहुंच कर उनका अभिनन्दन कर, आभार प्रकट किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद आयुषी अमन चौरसिया के साथ समाज के वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे। उन्होंने कहा माननीय मंत्री द्वारा हमें बड़ी सौगात दी गई है। इससे समाज के कार्यक्रम भव्य और सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम में हो सकेंगे। इसके लिए पूरी समाज उनकी आभारी है। इसके साथ ही चौरसिया समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी के गोपालगंज स्थित निवास पर पहुंचकर डेयरी विस्थापन की मुहिम की शानदार पहल पर उनका अभिनन्दन कर, आभार प्रकट किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। जनसंपर्क विभाग नगर पालिक निगम सागर

Share:

20 करोड़ की दो सड़कें एवं पुल का भूमि पूजन किया मंत्री गोपाल भार्गव ने


20 करोड़ की दो सड़कें एवं पुल का भूमि पूजन किया मंत्री  गोपाल भार्गव ने


सागर,18 जून 2023  रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बढ़गान में रमखिरिया से ढोड़ा मार्ग की लंबाई 3.60 किलोमीटर लागत 435.71 लाख रुपए एवं बढ़गान से पर्रका मार्ग लंबाई 4 किलोमीटर लागत 449.18 लाख रुपए, तथा बढ़गान से पर्रका मार्ग में सत्ती घाट पर पुल लंबाई 140 मीटर लागत 1102.27 लाख रुपए से बनने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया।
       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि सरकार ने लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना ,किसान भाइयों के सम्मान निधि योजना बनाई। कभी किसी ने नहीं मांगा लेकिन सरकार ने आपके हित में योजना बनाई। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आपकी बेटों के लिए नाती पुत्र आपकी अगली पीढ़ी के लिए हम कुछ कर जाएं तो गोपाल भार्गव का विधायक बनना मंत्री बनना सफल हो गया । मैंने कभी क्षेत्र नहीं समझा इस क्षेत्र को मैंने अपना परिवार माना है। हम 50 सालों तक का विकास करके जाएंगे आने वाली पीढ़ी याद करें ।क्षेत्र का विकास आपकी पीढ़ियों के लिए है।

    कार्यक्रम में अधीक्षण यंत्री सीपी सिंह,का कार्यपालन यंत्री हरिशंकर जयसवाल, एसडीओ  पीडब्ल्यूडी साहित्य तिवारी, एसडीओ सेतु साधना सिंह, सरपंच कल्पना मनीष सिंह, जिला पंचायत सदस्य रानी, सुरेश कपस्या, राजेंद्र जारोलिया,  मंच संचालन विक्की जैन एवं आभार  प्रतिनिधि मनीष सिंह ने व्यक्त किया।
Share:

महाराणा प्रताप की प्रतिमा विराट और भव्य होगीः मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️डेढ़ माह के भीतर होगा लोकार्पण ▪️राहुल सिंह चौरा बने युवा क्षत्रिय समाज संगठन के अध्यक्ष


महाराणा प्रताप की प्रतिमा विराट और भव्य होगीः मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️डेढ़ माह के भीतर होगा लोकार्पण 

▪️राहुल सिंह चौरा बने युवा क्षत्रिय समाज संगठन के अध्यक्ष 
तीनबत्ती न्यूज : 18 जून,2023 
सागर। सागर में एक करोड़ की लागत से डेढ़ माह के भीतर लगाई जा रही वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप की विराट प्रतिमा मध्यप्रदेश में लगी वीर महाराणा प्रताप की अब तक की सबसे मूल्यवान और भव्य प्रतिमा होगी। इसका लोकार्पण समारोह भी उतना ही भव्य होगा। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले के क्षत्रिय समाज संगठन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त की।



     उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने क्षत्रिय समाज की बैठक में की गई घोषणा के अनुसार सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के लिए एक करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इसके उपलक्ष्य में क्षत्रिय समाज ने मंत्री श्री सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि श्रद्धेय महाराणा प्रताप ने राष्ट्र की धर्म, संस्कृति और स्वाभिमान को बचाने के लिए जो त्याग किया है वह विश्व के इतिहास में विलक्षण उदाहरण है। देश और समाज में उसी का इतिहास लिखा जाता है जो त्याग की मिसाल बन गया हो। हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम भी हमारी संस्कृति के आदर्श इसीलिए हैं कि उन्होंने जीवन में त्याग को सर्वोपरि रखा।

क्या झूलता भी है चुनाव, मध्यप्रदेश का ऊंचा नीचा होता चुनाव▪️चुनाव विशेष /ब्रजेश राजपूत


     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज धर्म, संस्कृति की रक्षा के  संस्कारों की रक्षा में प्राणों के बलिदान के लिए जाना जाता है। समाज की युवा पीढ़ी हमारे पुरखों द्वारा स्थापित मर्यादाओं और संस्कारों का पालन करे यह भी बड़ा योगदान होगा। श्री सिंह ने कहा कि सागर में महाराणा प्रताप की विराट प्रतिमा का स्थापना स्थल परिसर भी उनके ही नाम पर होगा। इसकी राशि 1 करोड़ नगरनिगम सागर में आ चुकी है। एक से डेढ़ महीने की अवधि में प्रतिमा का लोकार्पण समारोह होगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान,  केंद्रीय मंत्री और समाज के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने समाजजनों से कहा कि मैं आप सभी से बार बार आग्रह करता हूं क्षत्रिय समाज के बच्चे शिक्षा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं इस पर हर परिवार और समाज ध्यान दे। मंत्री श्री सिंह ने समाजजनों को बताया कि खुरई में भी महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा और क्षत्रिय समाज का सुविधा युक्त सामुदायिक भवन परिसर विकसित किया गया है। समाज द्वारा किए अभिनंदन पर श्री सिंह ने कहा कि यह काम उनका दायित्व है और इसके लिए किया जा रहा सम्मान मेरा नहीं बल्कि समाज का सम्मान है।

साप्ताहिक राशिफल : 19 जून से 25 जून 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


     मंत्री श्री सिंह ने समारोह में उपस्थित क्षत्रिय समाज की मातृशक्ति से कहा कि यह शुभ संकेत है कि हमारी बहनों ने समाज की बैठकों, कार्यक्रमों में आना आरंभ किया है। मातृशक्ति की उपस्थिति को और बढ़ावा देने के लिए डा. लक्ष्मी ठाकुर, शिवाली सिंह से उन्होंने आग्रह किया। क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ने एक करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए समाज की ओर से मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी संख्या जिले में 4.5 लाख है। आपके मार्गदर्शन में हमारा समाज संगठित होकर आगे बढ़ रहा है और सामाजिक बुराइयों को समाप्त कर रहा है। उन्होंने समाज के लिए दो छात्रावासों का निर्माण कराने का आग्रह किया। जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह कैथोरा ने इसी मंच से राहुल सिंह चौरा को युवा क्षत्रिय समाज का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की जिसका सभी ने हर्षध्वनि से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सिंह गंभीरिया ने किया।


     आभार व्यक्त करते हुए क्षत्रिय समाज के पूर्व अध्यक्ष बुंदेल सिंह बुंदेला ने कहा कि 1951 में नदी के रूप में आरंभ हुआ क्षत्रिय समाज का संगठन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के सानिध्य में अब समुद्र की तरह विशाल हो गया है। कार्यक्रम में कृष्णा सिंह महुआखेड़ा,  खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, सांसद राजबहादुर सिंह, एड अनिल सिंह पड़रिया, साहब सिंह सागौनी, बलवंतसिंह कर्रापुर, डा लक्ष्मी ठाकुर,  रंजोर सिंह बुंदेला शाहगढ़, करणी सेना के अजीत सिंह, अवध सिंह , राहुल प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, डा शिवाली सिंह, संगीता सिंह, नेहा सिंह, श्रद्धा सिंह, अरुण प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह गौर, अजीत सिंह चील पहाड़ी, भूपेंद्र सिंह सिग्दौनी, गोविंद सिंह सहावन, जाहर सिंह बंडा, आदित्य सिंह मैनवारा, राजेश सिंह सरपंच, कैलाश सिंह खोजम पुर, भूपत सिंह सेमरा, अजय सिंह रहली, शिवराजसिंह महुआखेड़ा, लखन सिंह पटौआ,  रतन सिंह भापेल, कल्याण सिंह, प्रताप सिंह भापेल, प्रणय सिंह, चहल सिंह सेमरा हाट, सत्यनारायण सिंह सरखेड़ा,


 विश्वजीत सिंह रिछावर, सुरेश सिंह पड़ा रसोई, मलखान सिंह सागौनी पुरैना, पिंटू सिंह राजाजी बिलहरा, ब्रजेश सिंह सुरखी, नरेश सिंह धनौरा, बुंदेलसिंह सागौनी पुरैना, योगेन्द्र सिंह बंडा, प्रकाश सिंह बमोरी, एड राजेंद्र सिंह बन्नाद, अजीत सिंह रामछांयरी, राजाजी कंदवां, अजय सिंह ढगरई , पंकज सिंह जैसीनगर, विक्रमसिंह बिजौरा, नरेन्द्र सिंह गौरझामर, राजकुमार सिंह पनारी सहित अनेक ग्रामों से आए क्षत्रिय समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Share:

विश्व योग दिवस: योग निकेतन द्वारा सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन▪️योग नगरी बने सागर : विधायक शैलेंद्र जैन▪️योग को योगा नही बनाए :विष्णु आर्य▪️योग जीवन की भलाई का माध्यम :सुशील तिवारी

विश्व योग दिवस: योग निकेतन द्वारा सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन

▪️योग नगरी बने सागर : विधायक शैलेंद्र जैन

▪️योग को योगा नही बनाए :विष्णु आर्य

▪️योग जीवन की भलाई का माध्यम :सुशील तिवारी




#Internationalyogaday

तीनबत्ती न्यूज: 18 जून,2023

सागर : विश्व योग दिवस  21 जून  (International yoga day)
की तैयारियों पर केंद्रित सामूहिक योगाभ्यास योग निकेतन ( yoga niketan sagar ) द्वारा पद्माकर सभागृह परिसर में योगाचार्य विष्णु आर्य( Vishnu arya) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इसके मुख अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन (Shelendra Jain ) और विशेष अतिथि महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी,  (Sushil Tiwari ) पतंजलि संस्थान के योग गुरु भगत सिंह, एसवीएन विवि के योगविभाग के प्रमुख गगन सिंह रहे। 


योग नगरी बने सागर : विधायक शैलेंद्र जैन

इस मौके पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज दुनिया में भारत विश्व गुरु योग जैसी अध्यात्मिक शक्तियों की वजह से है। हमने भौतिक संसाधनों की बजाय योग आयुर्वेद जैसी प्रभावी परम्पराओं पर फोकस किया । यही कारण विश्व गुरु बनाने का है। पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व योग दिवस के जरिए योग मान्यता दिलाकर आध्यात्मिक रूप को स्थापित किया है। हमे 21 जून को पूरी ताकत के साथिस्मे हिस्सेदारी निभानी है । 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में उज्जैन को धार्मिक नगरी,जबलपुर को संस्कारधानी के रूप में जानते है। सागर में योग की लंबे समय से योगाचार्य विष्णु आर्य परंपरा को आगे बढ़ा रहे है। अनेक संस्थाएं आगे आई है। सागरवासी योग को इस तरह अपनाए कि अब सागर को लोग योग नगरी के रूप में जाने और स्थापित हो। योग हमारी जननी है ।हमे इसके संरक्षित और संवर्धन की दिशा में कार्य करना चाहिए। 

योग को योगा नही बनाए :विष्णु आर्य

योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि योग आसन आसानी से किया जाने वाली क्रिया है।  कसरत  जैसे नही करना चाहिए। इसे योग ही बना रहने दे योगा नही बनाए। उन्होंने कहा कियोग हमारी प्राचीन संस्कृति  है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए पूरे विश्व में नए सिरे से स्थापित किया है। इस दिवस को सभी मिलकर मनाएंगे और नियमित योग करने का संकल्प लेंगे। 

योग हमारे जीवन की भलाई का माध्यम :सुशील तिवारी

महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि पेसो से नही लेकिन समाजसेवा से महान बनता है। योगाचार्य विष्णु आर्य ने लोगो की भलाई का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सागर शहर में योग से जुड़े आयोजनों के लिए जगह और संसाधनों की कमी नहीं रहेगी। नगर निगम सागर इस तरह के आयोजनों के लिए जगह उपलब्ध कराएगा। शहरवासी नियमित योगाभ्यास करे। 


पुष्प वर्षा हुई, नियमित योगाभ्यास का दिलाया संकल्प


कार्यक्रम का संचालन करते हुए योग गुरु भगतसिंह ने 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की। आभार योग निकेतन के अध्यक्ष रामनारायण यादव ने किया।

इस अवसर पर लोगो को नियमित योगाभ्यास, श्रीयंत्र और श्री सूक्त के पाठ और नशामुक्ति का संकल्प पत्र भरवाया गया। जनसमूह को योग कैलेंडर आदि वितरित किए गए। योगाभ्यास में अनेक स्कूलों और संस्थानों से जुड़े  महिला पुरुषो ने भारी संख्या में भाग लिया। 

संगीतमय प्रस्तुति योग की

इस दौरान सभी पर  पुष्पवर्षा विधायक शैलेंद्र जैन, सुशील तिवारी ने उनके सुखी जीवन की प्रार्थना की। कार्यकम में पगारा क्षेत्र के पवन विश्वकर्मा और उनके बेटे गौरव और बेटी  राधिका  ने योग की संगीतमय प्रस्तुति दी। 

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर पार्षद याकृति जड़िया
,पूर्व पार्षद सोमेश जडिया, रियल कोचिंग क्लासेस रियल कम्प्यूटर होम के संचालक सुबोध आर्य ,दिलीप साहू सर, अभिषेक सोनी ,आकाश , किशोर पटेल , राजकुमार , अमन प्रजापति सर,  अमित गुप्ता महामंत्री,आरती ताम्रकार,सोमेश , ज्योति भार्गव रूबीजी , सीमा जी, रागनी जी, कल्पना जी, स्वाति जी काजल जी ,सविता जी दीपा जी ,अनुराग दुबे संदीप सोनी मंत्री,   बी डी साहू, पुरषोत्तम सोनी, अनुराग दुबे,  विनोद सोनी,हरिनारायण सेन,संजय पाठक, अभिषेक सोनी,






 आकाश पटेल, अंशु सिंह राजपूत, आस्था राजपूत ,अंजली प्रजापति, रोशनी साहू ,इशिका साहू , सुरभि अहिरवार ,रानी काची,राधिका सेन, भूमि बाल्मीकि, भूमिका सेन अंजलि वाल्मीकि ,आदित्य राजपूत ,रामा विश्वकर्मा ,विशाल कुर्मी ,किशोर नामदेव ,अंकित साहू ,गोपाल सेन,प्रतीक आर्य, प्रियांश आर्य ,राकेश पटेल, कुनाल साहू, शैलेश मेमोरियल स्कूल में प्राचार्य एस बी सिंह,पूर्व पार्षद विष्णु खटीक आदि ने हिस्सा लिया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

MP: भीषण गर्मी: कक्षा 5 वीं तक की स्कूल खुलेंगी 1 जुलाई से▪️कक्षा 6वीं से 12वीं तक की क्लासेस सुबह की शिफ्ट में लगेंगी▪️स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार के निर्देश

MP: भीषण गर्मी: कक्षा 5 वीं तक की स्कूल खुलेंगी 1 जुलाई से

▪️कक्षा 6वीं से 12वीं तक की क्लासेस सुबह की शिफ्ट में लगेंगी

▪️स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज : 18 जून 2023

भोपाल।मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। अब इनकी तारीखे बढ़ा दी गई है। 
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक प्राथमिक स्कूल 1 जुलाई से शुरू होंगे वही कक्षा 6 वी से 12 वी की क्लासेस सुबह लगेंगी। 





स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का ट्वीट

स्कूली शिखा मंत्री इंदर सिंह परमार @Indersinghsip ने ट्वीट किया में लिखा कि भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है। कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा पांचवी की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी।  1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 19 जून से 25 जून 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 19 जून से 25 जून 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय


तीनबत्ती न्यूज : 18 जून ,2023

जय श्री राम
साप्ताहिक राशिफल बताने से पहले हम आपसे हनुमान चालीसा के चौपाइयों की चर्चा करते हैं ।आज की चौपाई है:-
भूत पिसाच निकट नहिं आवै | महाबीर जब नाम सुनावै ||

भावार्थ:--
महावीर हनुमान जी का नाम लेने से ही बुरी शक्तियां भाग जाती है क्योंकि हनुमान जी अच्छी शक्तियों के स्वामी हैं । अगर हम आधुनिक भाषा में बात करें तो  नेगेटिव एनर्जी वाले भूत पिसाच हनुमान जी के नाम के पॉजिटिव एनर्जी के कारण समाप्त हो जाते हैं ।

इस चौपाई  का बार बार पाठ करने  से होने वाला लाभ :-
भूत पिसाच निकट नहिं आवै | महाबीर जब नाम सुनावै ||
लाभ:-
इस चौपाई के बार बार पाठ करने से बुरी आत्मा, भूतप्रेत आदि अगर आपके पास आ गए हैं तो दूर भाग जाएंगे अन्यथा आपके पास आ ही नहीं पाएंगे ।

हनुमान चालीसा के बारे में विस्तृत ज्ञान आप 
"नासे रोग हरे सब पीरा "  नाम की हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना की पुस्तक से प्राप्त कर सकते हैं । यह पुस्तक अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर  उपलब्ध है । 


अब हम 19 जून से 25 जून 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के आषाढ़   शुक्ल पक्ष की  परिवा से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तक के सप्ताह  के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करेंगे।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा  ।20 तारीख को 2:45 दिन से चंद्रमा का प्रवेश कर्क राशि में होगा  । उसके उपरांत 22 तारीख को 2:30 रात से सिंह राशि में और 25 तारीख को 2:01 दिन से कन्या राशि में चंद्रमा गोचर करेगा।
इसके अलावा पूरे सप्ताह शुक्र और मंगल कर्क राशि में रहेंगे , सूर्य मिथुन राशि में ,और गुरु मेष राशि में रहेंगे। शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में वक्री रहेगा । इसी प्रकार पूरे सप्ताह राहु मेष राशि में  वक्री रहेगा । बुध प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा तथा 24 तारीख को  12:32 दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह  आपके व्यापार में उन्नति होगी । धन आने का भी योग है । आपका पराक्रम  बढ़ेगा । लोग आपकी बात मानने के लिए बाध्य रहेंगे । भाई बहनों से संबंध अच्छे बनेंगे । बहनों के साथ कोई समस्या आ सकती है । भाग्य आपका साथ देगा । माताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपके सुख में कमी आएगी । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के संबंध आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होने की संभावना है । इस सप्ताह आपके लिए 20 के दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख उत्तम और लाभप्रद हैं ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है । जीवनसाथी के कमर और गर्दन में दर्द हो सकता है । व्यापार ठीक चलेगा । धन आने का योग है । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी ।  शत्रु समाप्त हो सकते हैं परंतु इसके लिए आपको विशेष प्रयास करने पड़ेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 की दोपहर तक का समय विशेष रूप से लाभदायक  है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको अपने मस्तिष्क में गौरव का भाव आएगा  ।जीवनसाथी का भी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । धन आने का योग है ।  संतान से आपको कोई विशेष सहायता प्राप्त नहीं होगी ।  कचहरी के कार्यों में धन व्यय हो सकता है । भाग्य से आपको सहायता प्राप्त नहीं हो पाएगी ।  आपको अपने परिश्रम पर ही विश्वास करना पड़ेगा ।  आपके लिए इस सप्ताह 19 ,20 की दोपहर तक और 25 के दोपहर के बाद का समय सफलताओं के लिए उत्तम है ।  इस समयावधि में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कर्क राशि

कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह सफलता का योग है । भाग्य भी इस सप्ताह आपकी मदद कर सकता है । धन आने का उत्तम योग है । आपके या आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है । अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी ।  छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 के दोपहर के बाद से तथा 21 और 22 तारीख फलदायक और लाभदायक है । 19 और 20 तारीख की दोपहर तक आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए अन्यथा आप सफल नहीं हो पाएंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अद्भुत योग है । आपकी कई मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं । बड़े भाई का आपको स्नेह मिल सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24  तारीख किसी कार्य की सफलता के लिए उत्तम है ।  20 ,21 ,22 तथा 23 और 24 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है ।   कचहरी के कार्यों को छोड़कर अन्य कार्यों की सफलता के लिए 20 तारीख की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख को आपको विशेष सावधानी से कोई भी कार्य करना पड़ेगा ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाग्य के भरोसे भी आपके कई कार्य हो सकते हैं । यात्राओं का योग है ।   आपके नए नए शत्रु बन सकते हैं ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु समाप्त भी हो सकते हैं ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 की दोपहर तक तथा 25 के दोपहर के बाद का समय अनुकूल है  ।  23 ,24 और 25 के 12:00 बजे तक आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


तुला राशि
अविवाहित जातकों के लिए वर्तमान समय उत्तम है । अगर  विंशोत्तरी दशा ठीक होगी तो विवाह हो सकता है ।  इस सप्ताह कार्यालय में आपको परेशानियां हो सकती हैं ।  कार्यालय में आपकी प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है ।  इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।  भाग्य से आपके कई कार्य हो सकते हैं ।  आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है ।  दूर यात्रा का योग भी है ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर के बाद से तथा 21 और 22 तारीख लाभप्रद और सफलता दायक है ।  रविवार को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आप दुर्घटनाओं से बचेंगे । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है ।  आपकी माता जी को कष्ट हो सकता है ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  20 ,21 और 22 तारीख को भाग्य से आपको मदद मिल सकती है ।  भाइयों और बहनों से आपके संबंध ठीक रहेंगे  । इस सप्ताह आपके लिए 23 ,24 और 25 की दोपहर तक का समय उत्तम है ।  इस समय आपको लाभ प्राप्त हो सकता है ।  19 और 20 तारीख की दोपहर तक आपको संभल कर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद कपड़े का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । दोनों का मस्तिष्क लगातार क्रियाशील रहेगा । आपके और जीवनसाथी के स्वभाव में उग्रता आ सकती है । स्वभाव की  उग्रता पर आप को कंट्रोल करना चाहिए । आपके संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा ।  भाइयों और बहनों के साथ संबंध थोड़ा कम ठीक रहेंगे  ।  दुर्घटनाओं से आप बाल-बाल बच सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 तारीख की दोपहर तक और 25 तारीख को दोपहर के बाद  का समय आप द्वारा किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है ।  इस समयावधि में आपको सफलताएं मिलेंगी  ।   20 तारीख की दोपहर के बाद से तथा 21 और 22 तारीख को आपको कोई भी कार्य सतर्क रहकर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का कम से कम 7 बार जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन  सोमवार है।

मकर राशि
मकर राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह विवाह के प्रस्तावों को लेकर आएगा । परंतु इन प्रस्तावों  के विरुद्ध बाधाएं भी रहेंगी।आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु आपसे परास्त हो सकते हैं ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख की दोपहर के बाद से लेकर 21 और 22 तारीख उत्तम फलदायक हैं ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गौ माता को प्रतिदिन हरा चारा खिलाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके  संतान को उत्तम फल की प्राप्ति होगी । संतान का  सहयोग आपको प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । आपके पास धन आने की भरपूर संभावना है ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  आपके पिताजी का भी स्वास्थ्य खराब हो सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 तारीख की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । इस समय में आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी । 20 तारीख की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख को कोई भी कार्य करने से पहले आपको पूरी सावधानी बरतना है  ।  प्रयास करेंगे तो 23 और 24 तारीख को आपके शत्रु आपसे परास्त हो सकते हैं  ।    आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मीन राशि
इस सप्ताह आपके सुख में पर्याप्त वृद्धि होगी । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जनता से आपको सहयोग प्राप्त होगा । भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे ।  व्यापार में तरक्की होगी ।  धन आने का योग है ।  संतान से संबंध खराब हो सकते हैं या संतान का सहयोग आपको प्राप्त नहीं होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख  के दोपहर तक का समय तथा 25 तारीख को दोपहर के बाद का समय किसी भी नए कार्य को करने के लिए उपयुक्त  है  ।  23 ,24 और 25 तारीख को दोपहर के पहले का समय आपके लिए सावधान रहने का है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

Archive