बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, युवती की मौत : ड्राइवर पर FIR

SAGAR: कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, युवती की मौत : ड्राइवर पर FIR 


सागर । सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र में कंटेनर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार युवती सड़क पर जा गिरी। घटना में कंटेनर का पहिया युवती के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। मर्ग जांच करते हुए पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


पुलिस के मुताबिक  प्रवेन्द्र, अनिरुद्ध ठाकुर, कंचन और बहन रिचा ठाकुर 
सभी निवासी चितौरा अलग-अलग दो बाइकों पर सवार होकर सागर से वापस अपने गांव चितौरा लौट रहे थे। तभी साईराम ढाबा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर क्रमाक NL 01Q 0733 ने अनिरुद्ध की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर रिचा पुत्री सुमंत लोधी उम्र 21 साल निवासी चितौरा पीछे बैठी थी। टक्कर लगते ही रिचा सड़क पर जा गिरी। तभी कंटेनर का पहिया ऊपर से निकल गया। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।


 परिवार वाले रिचा को तत्काल एंबुलेंस की मदद से बीएमसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद रिचा को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया। जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही बाइक पर सवार अनिरुद्ध व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए। 


उन्होंने अपने बयानों में बताया कि कंटेनर चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी थी। घटना में कंटेनर का पहिया रिचा के ऊपर से निकल गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। सुरखी थाना पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर कंटेनर क्रमांक एनएल 01 क्यू 0733 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए, 134 एमवी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


Share:

राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मंत्री रामदयाल अहिरवार की अंतिम विदाई :सीएम शिवराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि

राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मंत्री रामदयाल अहिरवार की अंतिम विदाई :सीएम शिवराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि




तीनबत्ती न्यूज : 14 अगस्त ,2023
छतरपुर :  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को छतरपुर जिले के महाराजपुर पहुंचे और पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायक श्री रामदयाल अहिरवार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और स्व. श्री रामदयाल अहिरवार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत आत्मा को शांति देने और परिवारजनों को असहनीय कष्ट सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। पूर्व राज्यमंत्री का गत रविवार को बीमारी के कारण निधन हो गया था।गार्ड ऑफ ऑनर के साथ रामदयाल अहिरवार को अंतिम विदाई दी गई। 

इस दौरान खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, मलखान सिंह, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। पूर्व राज्यमंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी के काम को विस्तार देने के लिए अपने आप को समर्पित किया था। वे संघ के स्वयंसेवक भी थे, समाजसेवी भी थे, शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अनेकों उल्लेखनीय काम किए। वे लोकप्रिय इतने थे कि 6 बार विधायक रहे। उनके बारे में कहा जाता था कि वे परमानेंट विधायक हैं। 
6 बार विधायक रहे हैं रामदयाल अहिरवार छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे रामदयाल अहिरवार भाजपा सरकार में गृहमंत्री के पद पर रहे चुके हैं। वे 1962 से जनसंघ से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ रहे। 1977, 1990, 1993, 1998, 2003 और 2008 में विधानसभा सदस्य चुने गए। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय सदस्य एवं प्रदेश प्रतिनिधि के पद पर रहे। वे विधायक दल कार्यकारिणी के सदस्य एवं विधायक दल के सचेतक रहे। दो बार जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे। इसके अलावा 2005 में हरपालपुर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष रह चुके हैं।

शिवराज सरकार में 2 बार रहे मंत्री वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में दो बार मंत्री रहे। 2008 में परिवहन और गृह मंत्री रहे। इसके बाद 2012 में सिंचाई में मंत्री के पद पर रहें। उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 10 बजे करेंगे। उनके परिवार में 3 बेटे और एक बेटी हैं।

 
Share:

SAGAR: कृषि विस्तार अधिकारी की अवेध वसूली : परेशान व्यापारियों ने विधायक को दिया ज्ञापन

SAGAR: कृषि विस्तार अधिकारी की अवेध वसूली : परेशान व्यापारियों ने विधायक को दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 13 अगस्त ,2023
सागर : सागर जिले के बीना में कृषि आदान विक्रेता संघ के सदस्यों ने रविवार को विधायक कार्यालय पहुंचकर बीना के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की अवैध वसूली व व्यापारियों को परेशान करने को लेकर बीजेपी विधायक महेश राय को ज्ञापन सौंपा।इसकी शिकायत पहले विभाग में भी कर चुके है। संघ के सदस्यों के मुताबिक बीना के सभी बीज खाद एवं कृषि औषधि विक्रेता नियम अनुसार अपना कार्य कर रहे हैं । लेकिन कुछ दिनों से कृषि विस्तार अधिकारी के आने के बाद सभी व्यापारी तनाव एवं दबाव में कार्य कर रहे हैं। वह किसी भी दुकान पर पहुंचकर अनावश्यक रूप से डराते हैं। इसके साथ ही पुलिस कार्रवाई एवं लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देते है। इसी बात को लेकर 10 जून को किसान कल्याण एवं कृषि विभाग सागर एवं 15 जून को जिला खाद एवं बीज औषधि विक्रेता कल्याण समिति सागर को व्यापारियों ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी।
इस शिकायत से बचने के लिए कृषि विस्तार अधिकारी ने अपने दो सहकर्मी अधिकारियों के नाम का शिकायत पत्र शिकायत के रूप में व्यापारियों से दबाव
 बनाकर सहमति हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाते हैं। साथी शिकायत वापस लेने के लिए भी दबाव बनाते हैं और उस पत्र पर जिसमें अधिकारियों के नाम हैं हस्ताक्षर करने का दबाव बनाते हैं। साथ ही कहते हैं कि यदि आप लोगों ने हस्ताक्षर नहीं किए तो हम सभी लोगों का लाइसेंस निरस्त कर देंगे और सभी के खिलाफ एफआईआर भी कर देंगे। इस बात से डर कर कुछ व्यापारियों ने उसे पत्र पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। सदस्यों का कहना है कि इस तरह की अनावश्यक कार्रवाई दबाव पैसा वसूली से हम सभी व्यापारी डरे हुए हैं।

इस तरह से अवैध वसूली बंद हो और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई हो। सदस्यों का कहना है कि यदि जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम समस्त व्यापारी संघ के सदस्य अपनी दुकानें बंद रखेंगे। 
विधायक महेश राय के अनुसार पहले भी इस अधिकारी की व्याप्रियो ने शिकायत की थी। जिसके चलते ट्रांसफर हुआ था। लेकिन उसने रुकवा लिया। आज फिर इसकी शिकायत मिली है। 
ज्ञापन सौंपने वालो में सनील सिंघई, सुनील सुंदरानी, साधु पटेल,हरिशंकर दुबे, श्याम सैनी आदि शामिल है। 

Share:

22 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की सभा सागर में : संभाग स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

22 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की सभा सागर में  : संभाग स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न


तीनबत्ती न्यूज :13 अगस्त ,2023
 सागर :  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के 22 अगस्त को सागर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी  द्वारा सागर संभाग सागर संभाग की विभिन्न जिलों की समन्वय समितियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विधायक गण, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिलाकांग्रेस अध्यक्ष गण, मोर्चा संगठन अध्यक्ष गण,विभाग अध्यक्ष आदि उपस्थित होकर वैठक में अपने सुझाव दिए।
मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश के सह प्रभारी श्री संजय कपूर, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं  के प्रभारी लखन घनघोरिया,  राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक उपस्थित थे। विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन , भूपेंद्र गुप्ता, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जिस तरह कर्नाटक में मोदी को बैरंग वापस लौटा दिया था ।वैसे ही सागर का कार्यकर्ता दुगने उत्साह के साथ खरगे जी की सभा को सफल बनाने के लिए जुट जाए।सागर में कांग्रेस की आंधी चलना चाहिए।

22 अगस्त को होने वाली आमसभा के प्रभारी एवं जबलपुर के विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि सागर के लोगों में लड़ने की असीम क्षमता है।यहां के लोग तीन-तीन मंत्रियों के आतंक के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं और 10 बार जनता के द्वारा चुने गए हैं, वे  हमारे बीच में आ रहे हैं।
जिला शहर कांग्रेस  अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारा गौरव है ,उनका स्वागत हम बुंदेली परंपरा से करेंगे । भाजपा का अत्याचार बहुत बढ़ गया है,जनता शीघ्र ही अपने जन मत से मध्यप्रदेश और देश से भाजपा के कुशासन का अंत कर देगी।
 मुख्य अतिथि संजय कपूर ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली से ज्यादा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे कि सभा सफल होगी।बदलाव निश्चित है,परंतु आपको धैर्य से काम लेना होगा।प्रदेश को सागर ही एक नई राह दिखाएगा।पूरी ताकत से राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली को सफल बनाएं।
बैठक की अध्यक्षता जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ड़ॉ आनंद अहिरवार  ने कहा कि सागर में राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा ऐतिहासिक होंगी। बैठक को पूर्व मंत्री प्रकाश जैन, मुकेश नायक, प्रभारी अवनीश भार्गव, अंजू बघेल,भूपेंद्र गुप्ता, विधायक तरवर लोधी, नीरज दीक्षित पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर,सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, नारायण प्रजापति, पारुल साहू,प्रताप सिंह लोधी, जीवन पटेल कमलेश साहू के अतिरिक्त  दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना एवं निवाड़ी जिला कांग्रेस अध्यक्षो,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी ने भी सम्बोधित किया।वैठक का संचालन जिला शहर कांग्रेस कि प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।

ये हुए शामिल 

बैठक में प्रमुख रूप से सह प्रभारी गण वीरेंद्र दवे, अजय दांतरे, सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, सुदेश जैन गुड्डू भैया, रेखा चौधरी, सुरेंद्र सुहाने , मुकुल पुरोहित,शारदा खटीक, देवेंद्र खटीक, भूपेंद्र मुहासा पं संतोष पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव,पं त्रिलोकी नाथ कटारे, सुरेंद्र चौबे,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, अमित रामजी दुबे,  ड़ॉ संदीप सबलोक,  अभिषेक गौर,जितेंद्र रोहण,  शैलेंद्र तोमर,आनंद तोमर,अवधेश तोमर,सुरेंद्र सुहाने, प्रमिला सिंह, सिंटू कटारे, महेश जाटव, निर्मला सप्रे, मेहजवीन अली,संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, पी पी नायक, ड़ॉ ओमप्रकाश केथॉरिया, राजाराम अहिरवार, सूर्यकान्त शुक्ला,विवेक मिश्रा अशरफ खान,प्रदीप गुप्ता, आनंद हेला राजा सेन,आशु भाईजान,पार्षद ऋचा सिंह, रौशनी वसीम, ताहिर नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, योगराज कोरी, समीर खान, नारायण विश्वकर्मा, महेश अहिरवार सहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Share:

व्यवसायिक प्रशिक्षक महासंघ का व्यावसायिक प्रशिक्षक स्वाभिमान समागम संपन्न

व्यवसायिक प्रशिक्षक महासंघ का व्यावसायिक प्रशिक्षक स्वाभिमान समागम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज :13 अगस्त ,2023
भोपाल:  भोपाल में जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति प्रदेश के 54 अधिकारी कर्मचारी संगठनों के समूह के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदोरिया के मुख्य अतिथि में प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह परमार प्रदेश, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र  प्रजापति के द्वारा संपन्न हुआ । इसके विशेष अतिथि वन विभाग कंप्यूटर जॉब दर के प्रदेश अध्यक्ष श्याम चौधरी थे। समागम में भारी संख्या में प्रत्येक जिले से प्रशिक्षक उपस्थित हुए ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप जलाकर उदित भदोरिया द्वारा प्रारंभ किया गया। उदित भदोरिया ने बताया कि नवीन व्यावसायिक प्रशिक्षक 2015-16 से कार्यरत है उन्हें शासकीय सेवकों के समान नियमित कर कर सभी सुविधाएं प्रदान की जावे।  इस हेतु शीघ्र ही महासंघ के पदाधिकारी राज्य मंत्रालय में 15 अगस्त के बाद मध्य प्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रमेश चंद शर्मा से मुलाकात करेंगे एवं सभी के नियमित कारण की मांग को लेकर  मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव महोदय एवं  शिक्षा मंत्री एवं आदरणीय रमेश चंद शर्मा  को ज्ञापन प्रेषित करेंगे । उन्होंने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास  मुख्यमंत्री व्यावसायिक प्रशिक्षक की मांगों पर विचार कर नियमितीकरण चुनावी वर्ष में अवश्य करेंगे। कार्यक्रम में देवेंद्र सेजगर,अमित सैनी,सोनल चौरसिया, राहुल सूर्यवंशी,मनीष साहू,आशीष मिश्रा,अंकित खरे सहित पूरे मप्र के व्यावसायिक प्रशिक्षक उपस्थित रहे।


Share:

प्रियंका व कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शिवराज सरकार ने भ्रष्टाचारी होना स्वीकारा : कांग्रेस

प्रियंका व कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शिवराज सरकार ने भ्रष्टाचारी होना स्वीकारा : कांग्रेस



तीनबत्ती न्यूज :13 अगस्त ,2023

सागर: एमपी में 50 प्रतिशत कमीशन राज की शिवराज सरकार को बेनकाब करने पर भाजपा ने का प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  अरुण यादव सहित कई नेताओं पर पूरे प्रदेश में मुकदमा दर्ज किया है। कांग्रेस चोरी और सीनाजोरी की इस कार्यवाही का विरोध और घोर निंदा करती है।  यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सहप्रभारी श संजय कपूर, पूर्व मंत्री  सज्जन सिंह वर्मा,  लखन घनघोरिया, प्रवक्ता  मुकेश नायक ने यहां आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में कही। 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आखिरकार आधिकारिक रूप से शिवराज सिंह चौहान सरकार का 50 प्रतिशत का कमीशन राज सामने आ गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश को एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से एक ठेकेदार ने फरियाद की कि 50 प्रतिशत कमीशन के कारण प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस पत्र को मध्य प्रदेश के मीडिया ने प्रमुखता से उठाया। सरकारी ठेकों में किस कदर भ्रष्टाचार हो रहा है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि आज 13 अगस्त के दिन पिछले साल कारम बांध टूट गया था, 300 करोड रुपए की लागत से बना यह बांध पहली बरसात भी नहीं झेल पाया था, इसकी वजह 50 प्रतिशत कमिशन नहीं तो और क्या थी?
  पूर्व मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार में घोटाला होने की खबर आप सबके सामने है। महाकाल लोक के निर्माण में भी जिस तरह घोटाला किया गया, वह वहां गिरी सप्त ऋषि की मूर्तियां अपने आप बयान करती हैं। जरा सी बाढ़ में कारम डैम का बह जाना बताता है कि मध्य प्रदेश में ठेकेदारी में कितना कमीशन चल रहा है।

राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर ने आरोप लगाया कि घोटालों में आकंठ डूबे होने के बावजूद शिवराज सरकार भ्रष्टाचार से दूर रहने और भ्रष्टाचारियों को सजा देने के बजाय भ्रष्टाचार उजागर करने वाले नेताओं के ऊपर मुकदमे कर रही है। मध्यप्रदेश का एक-एक नागरिक जानता है कि उसे छोटा से छोटा काम करने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ रही है। 
ये रहे मोजूद
पत्रकार वार्ता का संचालन प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी व डॉ आनंद अहिरवार द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, प्रकाश जैन, प्रवक्ता अभिषेक गौर, आशीष ज्योतिषी ,सिंटू कटारे ,समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के 50 प्रतिशत के कमीशन राज को उजागर करने वाले पेटी कांट्रेक्टर भाई तथा इस पत्र को समाचार पत्रों में प्रकाशित करने वाले पत्रकार साथियों का बहुत धन्यवाद दिया। 

                  
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 14 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक ▪️ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 14 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक 

▪️ पंडित अनिल पांडेय



तीनबत्ती न्यूज : 13 अगस्त, 2023


जय श्री राम
सबसे पहले आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई।
कुछ लोग कहते हैं जय सीताराम और हम कहते हैं जय श्री राम ।  अब प्रश्न यह है की जय श्री राम और जय सीताराम में क्या अंतर है । भावनात्मक और शाब्दिक अर्थ में दोनों में कोई अंतर नहीं है । परंतु जब हम जय श्री राम कहते हैं तो यह आभास होता है कि  आज के पापियों और राक्षसों से हम सभी सनातनी युद्ध  करने जा रहे हैं । रामचरितमानस के अनुसार वानर सेना राक्षसों के विरुद्ध युद्ध करने जाने से पहले श्री रघुवीर को याद करती थी ।
आइए अब हम हनुमान चालीसा की आज की चौपाई की चर्चा करते हैं ।
साधु सन्त के तुम रखवारे |
असुर निकन्दन राम दुलारे ||

भावार्थ:-
श्री हनुमान जी राक्षसों को समाप्त करने वाले हैं ।श्री रामचंद्र जी के अत्यंत प्रिय है । साधु संत और सज्जन पुरुषों कि वे रक्षा करते हैं । श्री रामचंद्र जी के इतने प्रिय हैं कि अगर आपको उनसे  कोई बात मनमानी हो तो आप श्रीहनुमानजी को माध्यम बना सकते हैं ।

इस चौपाइ का बार बार पाठ करने से होने वाला लाभ:-
हनुमान चालीसा की इस चौपाई के बार बार पाठ करने से  दुष्टों का नाश होता है , जातक रक्षा होती है और उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं ।
आइए अब हम 14 अगस्त से 20 अगस्त 2013 विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अधिक श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से श्रावण शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तक के साप्ताहिक राशिफल  के बारे में चर्चा करते हैं। 
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कर्क राशि का रहेगा  ।16 अगस्त को 4:54 सायंकाल से सिंह राशि में प्रवेश करेगा  ।  18 तारीख को 4:35 रात अन्त से वह कन्या राशि में गोचर करेगा ।
सूर्य प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 17 अगस्त को 3:57 रात से सिंह राशि में प्रवेश करेगा  ।  मंगल प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा और 18 अगस्त को 3:10 दिन से कन्या राशि का हो जाएगा  ।  बुद्ध पूरे सप्ताह सिंह राशि में रहेगा , गुरु मेष राशि में रहेगा , शनि कुंभ राशि में वक्री रहेगा , शुक्र कर्क राशि में वक्री रहेगा तथा राहु मेष राशि में वक्री रहेगा ।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं  ।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों को अपनी संतान से इस सप्ताह अत्यधिक सहयोग प्राप्त होगा  ।  उनकी संतान उनकी विशेष रूप से मदद करेगी  ।  मेष राशि के जातक जो छात्र हैं  उनको अपने परीक्षाओं में सफलता मिलेगी  ।   मेष राशि के जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह उत्तम नहीं है ।   इस सप्ताह आपके सुख में कमी आएगी  ।  माताजी और पिताजी दोनों का स्वास्थ्य थोड़ा थोड़ा खराब हो सकता है  ।  धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 अगस्त उत्तम और परिणाम दायक हैं ।  19 और 20 अगस्त को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर पर जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।‌‌सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  आपके माताजी के लिए यह समय उत्तम है  ।  आप कोई नया सामान खरीद सकते हैं  ।  अगर आप मकान बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वह भी प्रारंभ हो सकता है  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में कोई खराबी आएगी  ।  कार्यालय में आपको विरोध का सामना करना पड़ेगा  ।  आपने अगर नौकरी के लिए कोई आवेदन दिया है तो उसमें सफलता आपको मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 अगस्त लाभदायक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर प्रतिदिन तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।किसी स्त्री के कारण आपको धन हानि भी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे  ।  एक भाई के साथ संबंध खराब हो सकता है  ।  छात्रों के लिए समय अच्छा है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  भाग्य आपका साथ नहीं देगा  ।आपको अपने परिश्रम से ही सब कुछ प्राप्त करना पड़ेगा  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप के शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 अगस्त लाभदायक हैं  ।  14-15 और 16 अगस्त को आपको कुछ धन की प्राप्ति भी हो सकती है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन सायंकाल को पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  इसके अलावा आप शनिवार को शनि देव का पूजन भी करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा सा अच्छा और थोड़ा सा बुरा है  ।  धन आने का उत्तम योग है  ।  व्यापार अच्छा चलेगा  ।  व्यापार में प्रगति होगी  ।  स्वास्थ्य सामान्यतया ठीक रहेगा  ।जन्नेद्रियों में समस्या हो सकती है  ।  विवाह के योग्य अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।   संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य ठीक है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 अगस्त उत्तम फलदाई हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंदिर में जाकर सफेद वस्त्रों का दान दें  ।सप्ताह का शुभ दिन  सोमवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधाएं आएंगी  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त होगी  ।  आपका परिश्रम ही आपके भाग्य  का निर्माण करेगा  ।  दुर्घटनाओं  से आप बचेंगे  ।  जनता में आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी  ।   जीवनसाथी के कमर  या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 अगस्त फलदायक हैं  ।  14 ,15 और 16 अगस्त को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  अन्यथा आपके कार्य में बाधा आ सकती है या आपका कार्य सफल नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर के अनुसार धन आने का उत्तम योग है ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो ये शत्रु समाप्त भी हो सकते हैं  ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । गर्दन या कमर में दर्द भी हो सकता है ।  संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आपके संतान के लिए यह सप्ताह ठीक नहीं है । आपके लिए 19 , और 20 अगस्त लाभदायक है  ।  19 और 20 अगस्त को आपके द्वारा किए गए  अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  17 और 18 अगस्त को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह कार्यालय में आपके कामकाज बहुत तेजी से चलेंगे  ।  कार्यालय के कार्यों में आपको बहुत सफलता मिलेगी  ।  व्यापार में आप सफल होंगे  ।  व्यापार में काफी तेजी आएगी  ।  आपको अपनी संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  भाग्य से कोई विशेष सफलता प्राप्त नहीं होगी ।  परंतु भाग्य आप को सफल करने में मदद अवश्य करेगा  ।  शत्रु को परास्त करने में भी आप सफल हो सकते हैं  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 अगस्त फलदायक और लाभकारी हैं  ।  19 और 20 अगस्त को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  19 और 20 अगस्त को आप सावधान हो करके ही कोई कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपनी सफेद रंग की बनियान को किसी कोढ़ी को पहना दें ।  इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  कार्यालय में आपको सफलता मिलेगी  ।   कार्यालय के कार्यों में आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा  ।  व्यापार में उन्नति होगी  । सप्ताह के प्रारंभ के दिनों में भाग्य आपका साथ देगा  । आपके संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।छात्रों की पढ़ाई भी ठीक-ठाक चलेगी  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  हो सकता है कि यात्रा करनी पड़े ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख उत्तम है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपको अपने भाग्य का बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य से के कारण जितने भी काम हो सकते हैं उनको करने का आपको इस सप्ताह प्रयास करना चाहिए  ।  आपको अपने संतान से थोड़ा बहुत सहयोग भी प्राप्त हो सकता है  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  व्यापार आपका ठीक-ठाक चलेगा  ।  नौकरी भी ठीक ही रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख उत्तम है  ।  14-15 और 16 अगस्त को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इन तारीखों में अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तो आपको नुकसान हो सकता है और असफलता मिल सकती है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ अच्छा संबंध रहेगा  ।  थोड़ी मात्रा में धन आ सकता है  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है  ।  अतः इस सप्ताह आप अपने गांव की तरफ ना जाकर शहर में ही रहें  ।   जिससे आपको चिकित्सीय सहयोग पूर्णतया मिल सके  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 अगस्त उत्तम और लाभदायक हैं  ।  17 और 18 तारीख को आपको सचेत रहकर ही  कार्य करना चाहिए  ।  17 और 18 तारीख को आपको अपने कार्यों में सावधानी रखना आवश्यक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश  अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत मंगल कारक है  ।  उनको हर क्षेत्र क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपके शरीर में पीड़ा हो सकती है  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपको अपने कार्यालय में सफलता प्राप्त होगी  ।  व्यापार आपका उत्तम गति से चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 अगस्त उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि इस सप्ताह प्रतिदिन आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके पास गलत रास्ते से धन आने की उम्मीद है  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  शत्रुओं का आप सफाया कर सकेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में आप इस सप्ताह न उलझे  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  अगर आप परिश्रम करेंगे तो आपको सफलता निश्चित रूप से मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख फलदायक हैं  ।  17 और 18 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

अगस्त 2023 में ग्रहों का परिवर्तन :जाने राशियों पर क्या होगा असर

अगस्त 2023 में ग्रहों का परिवर्तन :जाने राशियों पर क्या होगा असर

▪️पंडित अनिल पांडेय


तीनबत्ती न्यूज :13 अगस्त ,2033

जय श्री राम
पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार । आज हम अगस्त 2023 में ग्रहों में होने वाले परिवर्तन के बारे में चर्चा करेंगे ।
अगस्त माह में सूर्य 17 अगस्त को 3:57 रात से सिंह राशि में प्रवेश करेगा  ।  इसी प्रकार मंगल 18 अगस्त को 3:10 दिन से कन्या राशि में प्रवेश करेगा  ।  बुद्ध 24 अगस्त को 3:30 दिन से सिंह राशि में वक्री होकर गोचर करेगा।
इस प्रकार हम देख रहे हैं कि सूर्य अपने मित्र ग्रह चंद्र के की राशि कर्क से अपने स्वयं की राशि सिंह में गोचर कर रहा है जिससे उसके बल में अत्यधिक वृद्धि होगी  ।  जबकि मंगल अपने मित्र सूर्य की राशि सिंह से अपने शत्रु ग्रह बुध की राशि कन्या में प्रवेश कर रहा है  ।  इस प्रकार मंगल की स्थिति खराब हो जाएगी  ।  यह लोगों को लाभ की जगह पर हानिकारक होगा ।  बुद्ध अपने मित्र सूर्य की राशि सिंह में ही 24 अगस्त के बाद वक्री होकर भ्रमण करेगा जिससे इसके फलादेश अनियंत्रित होंगे ।

मेष राशि

मेष राशि की जातकों को  इस परिवर्तन के कारण  अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन की प्राप्ति हो सकती है  ।   खून संबंधी ब्याधि हो सकती हैं । भाग्य की मदद पहले से बेहतर मिलेगी  ।  कचहरी के कार्यों में गति आएगी और स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा ।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों को प्रसिद्धि प्राप्त हो सकती है  ।  जनता में उनकी स्वीकार्यता बढ़ेगी  ।  जनप्रतिनिधियों को लाभ होगा  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  पिता को कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा  । दुर्घटना की आशंका है ।

मिथुन राशि
भाई बहनों से संबंध ठीक होंगे  ।  माताजी के कष्ट में वृद्धि होगी  ।  माता जी को के ब्लड प्रेशर पर ध्यान दें  ।  भाग्य से मदद  प्राप्त नहीं होगी  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा थोड़ी बढ़ सकती है  । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है ।


कर्क राशि

धन आने का योग बनेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आएगा  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  भाग्य में थोड़ी वृद्धि होगी  ।  शत्रुओं से मुक्ति मिल सकती है  ।  कार्यालय में स्थित  ठीक होगी ।

सिंह राशि

आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु मानसिक तनाव  बढ़ेगा  ।  धन आने में बाधा आएगी  ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट होगी  ।  आपको अपनी संतान से थोड़ा बहुत सहायता मिल सकती है  ।  छात्रों की पढ़ाई थोड़ी ठीक चलेगी  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।

कन्या राशि

आपको इस बदलाव के कारण कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  आपको अपने स्वास्थ्य में परिवर्तन महसूस होगा  ।  खून के रोगों के प्रति सतर्क रहें  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि हो सकती है  ।दुर्घटनाओं से सावधान रहें ।

तुला राशि
आपको इस बदलाव के कारण धन आने का योग बन रहा है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो अच्छा धन आपको प्राप्त हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्क रहें  ।  संतान से आपको कम सहयोग  मिल पाएगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आएगी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो अपने शत्रुओं को आप समाप्त कर सकते हैं ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको धन प्राप्त करने में बाधाएं आएंगी  ।  कार्यालय में आपके संबंध सबसे ठीक रहेंगे  ।  व्यापार की प्रगति में बाधा होगी  ।  संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  शत्रुओं से आपको नहीं डरना चाहिए ।

धनु राशि
इन परिवर्तनों से आपके भाग्य में परिवर्तन आएगा  ।  भाग्य पहले की जगह आपको बेहतर रूप से साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी गिरेगी  ।   आपको अपने कार्य के प्रति ज्यादा सतर्क रहना चाहिए  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।

मकर राशि

दुर्घटनाओं से आपको सचेत रहने की आवश्यकता है ।  इस बात की पूरी उम्मीद है कि दुर्घटना होने पर आपको कोई नुकसान ना हो  ।  भाग्य भी इस समय आपका साथ नहीं देगा  ।  आपके लिए आवश्यक है कि आप  17 अगस्त से 17 सितंबर तक प्रतिदिन  भगवान शिव का  अभिषेक करें ।

कुंभ राशि

यह परिवर्तन आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है  ।  उनके स्वास्थ्य में वृद्धि होगी ।  आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें  ।दुर्घटनाओं के प्रति अत्यंत सतर्क रहें  ।  आपके लिए आवश्यक है कि आप 18 अगस्त से 3 अक्टूबर तक लगातार प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें ।  इस परिवर्तन के कारण आपके पास थोड़ा धन आने का योग बन रहा है  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे ।

मीन राशि
इस परिवर्तन के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परिवर्तन आएगा । कार्यालय के कार्यों में आप सफल रहेंगे  ।  धन आने का योग बन रहा है  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा।  

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Share:

Archive