बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756
Crime/Police लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Crime/Police लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

नवरात्रि में कुल पूजा की जगह कुल वंश ही खत्म हो गया... तीन मासूम बच्चों की हत्या कर महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला!


नवरात्रि में कुल पूजा की जगह कुल वंश ही खत्म हो गया...
 तीन मासूम बच्चों की हत्या कर महिला द्वारा  आत्महत्या करने  का मामला!

सागर। एमपी के सागर जिले के एक दर्दनाक घटना  सामने आई है । इसमे एक माँ और उसके तीन मासूम बच्चों के शव  मिले। प्रथम द्रष्टया मामले में माँ द्वारा अपने मासूम बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सामने आया है । घटनास्थल पर माँ फंदे से लटकी थी और आसपास तीन फंदे लटके थे। घटना के पीछे पारिवारिक कलह भी बताई जा रही है ।
       नवरात्रि पर्व पर आमतौर पर लोग घरों पर  अष्टमी /नवमी पर  अपने कुल देवी देवताओं की पूजा करते है कि हमारा कुल वंश खुशहाल रहे।  । सन्तान की भलाई और सन्तान प्राप्ति  के लिए मनोकामना करते है । लेकिन सागर जिले के बण्डा में हुए इस  वारदात में एक महिला ने अपना ही वंश खत्म कर आत्महत्या कर ली ।
      सागर जिले के  बंडा थाना क्षेत्र के पिपरिया चौदा ग्राम में आज सनसनी फैल गई। एक  घर के  अंदर एक ही परिवार के चार शव मिले। इसमे माँ कुंती देवी लोधी फांसी से लटकी थी और उसके मासूम बच्चे  छह साल से कम उम्र के दो बेटे और एक बेटी के शव पैर के नीचे पड़े थे। घटना स्थल पर तीन खाली फंदे भी इधरउधर लटके थे।
तीन फंदे खाली, चौथे पर  महिला लटकी थी
    इसकी  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची । पुलिस देखा कि एक घर मे चार फंदे मील है जिसमें 3 फंदे खाली थे और एक फंदे पर कुंती लोधी नाम की महिला फंदे पर लटकी मिली तो महिला के दो बेटे अमन, अंकित  और बेटी अंकित के शव जमीन पर डले मिले ।
एसपी बोले प्रथम द्रष्टया हत्या कर आत्महत्या का मामला
        घटनास्थल  पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और asp राजेश व्यास सहित अनेक अधिकारी पहुचे। एसपी अमित सांघी के मुताबिक  पिपरिया चौदा गाँव मे घर के अंदर चार शव मिले है । यहां तीन फंदे भी खाली मिले है । प्रथम द्रष्टया घटना स्थल देखकर लगता है कि तीन बच्चों को फांसी पर लटकाया और खुद फांसी पर लटक गई। फिलहाल मर्ग कायम कर पुरे  मामले की जांच की जा रही है । इनके परिजन भी आ चुके है । शुरुआत में पारिवारिक  विवाद दिख रहा है।उधर मृतिका के परिजनों ने उसके पति हरीसिंग पर प्रताड़ना के आरोप भी लगाए है। पुलिस सभी पक्षो की जांच कर रही है।

Share:

जिला अस्पताल के एसएनसीयू से बच्चा गायब! निजी अस्पताल के एसएनसीयू में मिला -इलाज के दौरान बच्चा बदला,जमकर हंगामा ,लापरवाह नर्स निलंबित

जिला अस्पताल के एसएनसीयू से बच्चा गायब! निजी अस्पताल के एसएनसीयू में मिला
-इलाज के दौरान बच्चा  बदला,जमकर हंगामा ,लापरवाह नर्स निलंबित
नर्स ने इलाज कराने रेफर शिशु की जगह दूसरे का दिया बच्चा। 

सागर । जिला अस्पताल में नवजात के बदलने की गंभीर लापरवाही की घटना सामने आई है। नर्स ने इलाज के रेफर किये गए नवजात की जगह दूसरे का बच्चा थमा दिया । जिसका इलाज होना था वह अस्पताल में ही भर्ती था । बच्चा बदले जाने की घटना से अस्पताल में जमकर हंगामा मचा।  पुलिस ने बीचबचाव कर मामला सुलझाया। इस मामले में लापरवाह नर्स को निलंबित कर दिया है।

 सागर जिला चिकित्सालय के महिला एवं शिशु चिकित्सालय डफरिन अस्पताल के एसएनसीयू में नर्स चांदनी श्रीवास की लापरवाही से एक दिन के नवजात ले बदलने का मामला सामने आया है ।जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।सागर जिले के गढ़ाकोटा की सुलोचना पति कमलेश लड़ियां को प्रसव के लिए शुक्रवार को डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसे करीब साढ़े तीन किलो का बच्चा हुआ था। जिसे एसएनसीयू में भर्ती किया गया था। रविवार को सुबह बच्चे को स्तनपान के लिए परिजनों को दिया गया था और वापिस एसएनसीयू के बार्मर में रख दिया गया। दोपहर में जब बच्चे को स्तनपान कराने के लिए परिजनों ने अस्पताल के एसएनसीयू मौजूद नर्सों से मांगा तो नर्स ने नवजात देने से मना कर दिया । 
          शाम होते होते बच्चे के परिजनों ने कई बार बच्चे को मांगा लेकिन ड्यूटी नर्स ने उन्हें बच्चा नहीं दिया और नर्स भी वहां से गायब हो गई ।इसके बाद परिजन इकट्ठा हो गए और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी जाकर बच्चा चोरी की शिकायत की। इसके बाद गोपालगंज थाना पुलिस और सीएसपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद पता चला की  अस्पताल में एक अन्य प्रसूता शबनम पति फिरोज खान के बच्चे की स्थिति गंभीर थी। जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल रेफर किया गया । जहां पर नर्स चांदनी श्रीवास ने गलती से सुलोचना का बच्चा शबनम के लिए दे दिया ।जिसका दिनभर निजी अस्पताल में इलाज चलता रहा बड़ी गंभीर स्थिति वाला बच्चा एसएनसीयू में ही नर्स की लापरवाही के चलते सामान्य बच्चे की तरह भर्ती रहा ।इस दौरान परिजनों के हंगामे के बाद जब मामला सामने निकलकर आया तो पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टरों ने इस मामले में बारीकी से पड़ताल करते हुए परिजनों के आरोपों को सही पाया तथा बच्चा बदले जाने की बात को स्वीकारते हुए तत्काल  लापरवाही बरतने वाली ड्यूटी नर्स चांदनी श्रीवास को निलंबित कर दिया है।
        इस मामले  में cmho डॉ एम एस सागर का कहना है कि दोनों बच्चे कमजोर थे। इसलिए उनको Sncu में रखा गया था । ये सही है जिस बच्चे को इलाज के लिए निजीअस्पताल परिजन ले जाना चाहते थे, वह बदल गया। लेकिन इलाज दोनो का जरूरी है। लापरवाह नर्स को निलंबित कर दिया है।
        शबनम के पति फिरोज   के अनुसार जिस शिशु का मैंने इलाज कराया उसमें 10 हजार का खर्चा आया वह कौन देगा। बड़ी मुश्किलों में निजी अस्पताल से बच्चा मिला। पीड़ित दोनो पक्ष अस्पताल की लापरवाही से परेशान थे। बच्चे के इलाज को लेकर। नवजात के पैर में लगे निशान, टैग और अंकित फुट प्रिंट व प्रसव के दस्तावेज से पहचाना है।
        Vमौके पर पहुचेCsp आरडी भारद्वाज के अनुसार दोनो पक्षो को समझाईश और शिशुओं की जांच के बाद पहचान होने के बाद सुलझ गया है ।
Share:

पुलिस परिवार गरबा महोत्सव 2019 का रंगारंग समापन

पुलिस परिवार गरबा महोत्सव 2019 का रंगारंग समापन
सागर । पुलिस परिवार गरबा महोत्सव 2019 का समापन पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं डा. के. कृष्णा राव , वैज्ञानिक डा. स्वाति श्रिवास्तव , मोटिवेशनल स्पिकर प्रदीप पांडे , आशीष ज्योतिषी , डा. वन्दना गुप्ता एवं दुष्यंत मिश्रा वरिष्ठ कवि वृंदावन राय सरस , असगर पयाम , ज्योति मिश्रा , नमन समैया की गरिमामय उपस्थिति के साथये कार्यक्रम एक पारिवारिक वातावरण  में संपन्न हुआ | सभी बच्चों , सहभागियों  एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिय गय | कार्यक्रम के तीनो दिनो का संचालन क्रमश: आर. के. चौहान , क्रांति जबलपुरी व अमित आठिया ने किया 
             आयोजक मंडल में प्रशिक्षिका रुषाली तिवारी , रविन्द्र खाटोल , रिचा तिवारी , राहुल पाठक , अमित राजा तिवारी , शिवा योगी , लक्ष्मी अशोक तिवारी , रहे | 3 से 5 अक्टूबर तक चले इस आयोजन में ओम मिश्रा , भूमि मिश्रा , भक्ति तिवारी , रानी व्यास , धानी व्यास , सर्वज्ञ राजपुत , रानी मिश्रा , राधिका तिवारी , गितिका विश्वकर्मा , आज्ञा विश्वकर्मा , अदिती मिश्रा , यश आठिया , हिमानी आठिया , कीर्ति वंसल , श्रद्धा मिश्रा , निकिता मिश्रा , स्नेहा आठिया , अपुर्वा उपाध्यय , साक्षी शर्मा , दीक्षा शर्मा , निकिता चौहान , नन्दनी कनेरिया , जया कटारिया , प्रीति शुक्ला , प्रिया सिंह , दीपा रजक , अर्चना विश्वकर्मा , माही यादव , पलक चौधरी , राशी त्रिपाठी , तान्या , अनुश्री , धिरिया , गौरवी , तनु , अपुर्वा , शुभश्री , मोक्ष्दा , क्रतिका , मान्या , महिमा , संस्कृती , परी , सत्यम , आदित्य , अमर दिव्यान्श , हर्षवर्धन , अथर्व , ऋषी , रुद्र , सुगंधा , अभिराज , अन्शिका अंश , सुरभी , जिया , सिद्धी रावत , महिमा , प्रियान्शी , श्वेता , अनुश्का , अनुमेहा , पूजा , विशाखा , रागिनी साक्षी , दिव्यान्श , प्रगती , रिया आदि बच्चों ने भाग लिया ।
Share:

मासूम के खुले में शौच करने से उपजा विवाद, पड़ोसियो में हुआ झगड़ा, मासूम की मौत

मासूम के खुले में शौच करने से उपजा विवाद, पड़ोसियो में हुआ झगड़ा, मासूम की मौत

सागर । सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र के भानगढ़ थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक मासूम बच्चे द्वारा खुले में शौच करने पर इतना विवाद दो पड़ोसियों में बढ़ा की एक नए दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। इस झगड़े में मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है        भानगढ़ थाना क्षेत्र की कंजिया पुलिस चौकी क्षेत्र के  बगसपुर ग्राम  निवासी मोहर आदिवासी के घर के सामने उसके पड़ोसी राम सिंह का बेटा खुले में शौच कर रहा था ।इसकी शिकायत मोहर ने रामसिंह से की । रामसिंह को यह नागवार गुजरा।  इस घटना से नाराज रामसिंह  आदिवासी झगड़ पड़ा। दोनों पक्ष की ओर से जबरदस्त गाली-गलौच और मारपीट होने लगी।इस दौरान  रामसिंह  और उसके बेटे उमेश ने  मोहर  सिंह आदिवासी पर लाठियों से हमला कर दिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की।इस दौरान पास खड़े मोहर सिंह का डेढ़ साल के बेटे भगवान सिंह  को भी नही बख्शा। उस पर भी  लाठी चला दी। जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस हमले में मोहर सिंह  आदिवासी घायल हो गया।
          घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों रामसिंह  सिंह और उसके बेटे उमेश को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घायल राम आदिवासी को इलाज के लिए बीना भेजा। Asp विक्रम सिंह के मुताबिक पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।


Share:

भोपाल - छतरपुर वस नदी में गिरी, छह की मौत,दो दर्जन सवारी घायल

भोपाल - छतरपुर वस नदी में गिरी, सात की मौत,दो दर्जन सवारी घायल 
रायसेन । भोपाल से छतरपुर जा रही  साईराम ट्रेवल्स की यात्री बस रायसेन से पहले दरगाह के पास रीछन नदी के पुल से नदी में गिर गई। यह हादसा रात डेढ़ बजे के करीब हुआ। घटना में सात यात्रियों की मौत हो गई । लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। इनमे कोतवाली पुलिस के मुताबिक छतरपुर जा रही बस पुल पर पहुंचने से पहले अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। रात होने की वजह से अधिकतर यात्री नींद में थे। बस के गिरते ही चीखपुकार मच गई। जिसे सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गए। वहीं लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिस पर कोतवाली पुलिस बस व एसडीआरएफ की टीम भी राहत के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गई।
             रात ढाई बजे तक सात यात्रियों के शव नदी में आधी डूबी बस से निकाले जा चुके थे। वहींदो दर्जन से ज्यादा घायल यात्रियों को बस से निकालकर इलाज के लिए विभिन्न वाहनों से जिला अस्पताल  और भोपाल भेजा गया। घायलों में कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिया के पास एक गड्ढा है, इसमें तेज रफ्तार बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे उफनती हुई नदी में जा गिरी। हादसे में कुछ यात्रियों के पानी में बहने की बात भी सामने आ रही है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी और तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।होशंगाबाद रेंज के आईजी आशुतोष राय  भी मैके पर पहुचे। बस निकालने  क्रेन भी मंगाई गई है।
इसमे छतरपुर के बंसल परिवार के दो सदस्यों की मौत हुई है । एक  मृतक सागर का अनवर खान बताया गया। लोग अपने परिजनों को तलाशने में लगे है।
         कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि ओम साई राम ट्रैवल्स की बस पुल पर बड़े गड्‌ढे की वजह से अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़कर नदी में समा गई। नदी में बहाव तेज होने के कारण रात को रेस्क्यू में दिक्कत आई। पुलिस की टीम गोतागोरों की मदद से तलाशी अभियान चला रही है। पाँच लोगो  के शव निकाले जा चुके थे। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

Share:

ASI पर एसिड अटैक। वारंटी ने फेंका तेजाब ,वारंटी पकड़ने गई थी पुलिस , एक अन्य पर भी गिरा तेजाब

ASI पर एसिड अटैक। वारंटी ने फेंका तेजाब ,वारंटी पकड़ने गई थी पुलिस , एक अन्य पर भी गिरा तेजाब


सागर । सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने तेजाब से हमला कर दिया। इसमें ASI सहित दो अन्य पुलिसवालो पर तेजाब गिरा। । पीड़ित   asi को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।उधरपुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है ।कोतवाली पुलिस योगेश को धारा 125 के मामले में भरणपोषण केमामले में वारंट तामीली को गई थी।
        जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरव्याऊ टोरी पर गणेशघाट के पास निवासी  योगेश सोनी पिता श्याम बिहारी सोनी उम्र 33 साल  के खिलाफ  वारंट था । उसकी तामीली के लिए  करने ASI अनिल कुजूर,एच एन मिश्रा,आरक्षक राजेश पांडे और दो महिला आरक्षक गई थी। जैसे ही पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी योगेश ने सोने चांदी के काम मे आनेवाली तेजाब को फेंका। जिसमे अनिल कुजूर को पीछे से लगी। उनकी शर्ट आदि जल गई और अंदर तक तेजाब लगा। जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। इसमे तेजाब एच एन मिश्रा के हाथ पर और एक  अन्य पुलिस कर्मी के शरीर पर गिरा। ज्यादा झुलसे अनिल कुजूर को कोतवाली टीआई राजेश बंजारा अस्पताल लेकर गए। सागर श्री हॉस्पिटल में अनिल का इलाज जारी है । इस घटना की खबर लगते ही एसपी अमित सांघी asp राजेश व्यास अस्पताल पहुचे और asi अनिल कुजूर का कुशल क्षेम पूछा और बेहतर इलाज के निःर्देश दिए । 
एसपी अमित सांघी ने बताया कि अनिल कुजूर और पुलिस कर्मी वारंटी योगेश सोनी को पकड़ने गई थी। इस दौरान आरोपी ने तेजाब फेंका। अनिल कुजूर को हाथ ,चेहरेऔर पीठ तेजाब के निशान है  । पीड़ित पुलिस अधिकारी की हालत खतरे से  बाहरहै । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । उसके खिलाफ इस घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है ।
Share:

हनी ट्रैप। तीन महिला सहित पांच लोग गिरफ्तार,एक युवती सागर की

हनी ट्रैप।  तीन महिला सहित पांच लोग गिरफ्तार,एक युवती सागर की 

भोपाल।। मध्यप्रदेश में इंटेलिजेंस पुलिस ने  हाईप्रोफाइल हनीट्रैप के मामले से जुड़ी तीन युवतियों सहित कुछ लोगो को हिरासत में लिया है ।इन महिलाओं द्वारा इंदौर के हाईप्रोफाइल अधिकारी और व्यापारी को हनीट्रैपिंग के जरिए ब्लैकमेल करने की सूचना है। इंदौर ,भोपाल और सागर से इसके तार जुड़े है । यह हाई प्रोफाईल सेक्स रैकेट गिरोह कई नेता,अफसरों और व्यापारियों से करोड़ो रूपये वसूल चुका है और शाही जिंदगी गुजार रहे है ।
       जानकारी के अनुसार इंदौर के चर्चित अफसर और बड़े व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर युवतियों ने उनसे संबंध बनाए। वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए अवैध काम कराए। बताया जा रहा है कि युवतियां तीन करोड़ रुपए की और मांग कर रही थीं। कुछ महीने पहले एक सीनियर आईएएस को ब्लैकमेल किया गया था । जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था ।
इस मामले में अफसर ने पलासिया थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। सूत्रों के अनुसार एटीएस टीम ने भोपाल पुलिस के सहयोग से रिवेयरा टाउन और मीनाल रेजीडेंसी स्थित दो घरों में छापामार कार्रवाई कर चार महिलाओं को हिरासत में लिया है। यहां यह एक पूर्व मंत्री के घर मे किराए से रह रही थी। चारों महिलाओं के परिजन भी साथ हैं । उनके सामने उनसे पूछताछ की जा रही है। चारों महिलाओं का हनीट्रैपिंग के हाईप्रोफाइल रैकेट से जुड़ा होना बताया जा रहा है।
पूछताछ में एटीएस को महिलाओं के मोबाइल से आपत्तिजनक फुटेज मिले हैं, जो उनके द्वारा की गई हनीट्रैपिंग की पुष्टि कर रहे हैं। पूछताछ में महिलाओं ने ऐसे किसी मामले में लिप्त होने से साफ इंकार कर रही हैं। देर रात तक महिलाओं से पूछताछ जारी थी।इनके पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वीडियो और डाटा मिला है ।सूत्रों के मुताबिक एटीएस के पास रकम के ट्रांजेक्शन सहित कई साक्ष्य मौजूद हैं।
सूत्रों के अनुसार नगर निगम में चर्चित इंजीनियर ने पुलिस को बताया था कि उन्हें दो महिलाएं ब्लैकमेल कर रही थीं और वीडियो वायरल करने की धमकियां लगातार दे रही थीं। इस आधार पर पुलिस ने मंगलवार को विजय नगर क्षेत्र से ड्रायवर सहित एक महिला को पकड़ा था। वे कार एमपी-16 सीबी 4441 में सवार थे। यह कार छतरपुर निवासी आरती के नाम पर पंजीकृत है। उन्होंने अपने गिरोह की दूसरी महिलाओं के नाम भी बताए। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि पलासिया थाने में मामला दर्ज है। उन्होंने केवल दो महिलाओं को हिरासत में लेने की पुष्टि की है।
हिरासत में युवतियों में एक सागर की जैन बताई जा रही है ।पिछले दिनों पुलिस महकमे ने सागर में कुछ साल पहले  वायरल हुई वीडियो और सम्पर्को की इस मामले के चलते  नए सिरे छानबीन भी की थी।इस मामले से नेता ,अफसर और कुछ व्यापारी तबकों में  हड़कम्प मचा है ।
Share:

पटवारी को चार साल से नही मिल रहा था, वेतन छह हजार की रिश्वत लेते धरा गया,


सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के केसली राजस्व मंडल में पदस्थ एक पटवारी को छह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । रिश्वत खोर पटवारी का वेतन चार साल से नही मिला है । जिसका मामला विभाग में विचाराधीन है ।
         लोकायुक्त  निरीक्षक बी एम द्विवेदी और अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में टीम ने पटवारी रामराज चौधरी को उसके निवास  केसली थाना क्षेत्र के सहजपुर में छह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त निरीक्षक बीएम द्विवेदी ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस को आवेदक धर्मेंद्र पिता हीरालाल चौरसिया निवासी ग्राम सहजपुर तहसील केसली ने शिकायत की थी कि राजस्व विभाग का पटवारी रामराज चौधरी प्रभारी पटवारी हल्का नंबर फोटो सहजपुर एक काम के एवज में छह हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है । आवेदक धर्मेंद्र की पत्नी के नाम की जमीन बंदी बनाने के एवज में पैसे मांगे जा रहे थे।
     लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद  केसली स्थित रामराज के घर फरियादी को पैसे लेकर भेजा जैसे ही आरोपी ने यह रकम अपने हाथ में ली आसपास मौजूद लोकायुक्त टीम के सदस्यों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।एक  जानकारी के मुताबिक पटवारी रामराज चौधरी को पिछले चार  साल से वेतन नहीं मिला है।उसका मामला विचाराधीन है ।
Share:

Crime : ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी -प्रेमिका ने की आत्महत्या

ट्रेन के आगे कूदकर  प्रेमी -प्रेमिका ने की आत्महत्या


सागर



 सागर में एक दर्दनाक हादसे में प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर  आत्महत्या  कर ली ।जीआरपी और केंट पुलिस  पूरे मामले की जांच कर रही है । 

    सागर के रेलवे गेट 27 और 28 नम्बर के बीच मे रेलवे  ट्रेक पर मिले लड़का लड़की के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी । इनकी शिनाख्त ढाना निवासी  नीलकंठ मिश्रा और  रानू पांडे के तौर पर हुई । केंट पुलिस थाना प्रभारी सतीश सिंह के मुताबिक प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का प्रतीत होता है । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ।
Share:

पत्नी के हत्यारे पति को उम्रकैद की सजा, सिर में हसिया मारकर की थी हत्या

पत्नी के हत्यारे पति को उम्रकैद की सजा, सिर में हसिया मारकर की थी हत्या


सागर । स्थानीय अदालत ने मामूली विवाद पर पत्नी के सिर में हंसिया मारकर हत्या करने वाले को उम्रकैद की सजा और छह हजार के जुर्माने से दंडित किया है । सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश नवनीत वालिया ने करीब सवा साल पहले हुई इस वारदात में  फैसला दिया।
    सागर जिले के जरुयाखेड़ा पुलिस चौकी के तोड़ा गोतमिया गांव में दो अप्रैल 2018 को  वंशी सेन ने अपनी पत्नी सुशीला सेन की  हर्त्या की थी।
              अपर लोक अभियोजक रविकांत सराफ ने बताया कि घटना दिनांक को वंशी ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी वेसुध अवस्था मे है । पुलिस ने देखा कि घर मे रेडियो बज रहा था और एक तरफ हंसिया पड़ा था। सुशीला को सिर में चोट लगी थी । पुलिस को शक हुआ कि शायद करेंट लगने से महिला बेहोश हुई। अस्पताल ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई । पुलिस विवेचना में  पीएम रिपोर्ट में सुशीला की मौत शरीर पर गंभीर चोट लगने हुई। पुलिस पड़ताल में वंशी ने अपराध स्वीकारा । मामूली विवाद पर उसने पत्नी को मारा था। अदालत ने परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर वंशी सेन को उम्र कैद की सजा और छह हजार के जुर्माने की सजा सुनाई।
Share:

लड़कियो के प्रति बुरी नियत रखना बना हत्या का कारण,तीन गिरफ्तार

लड़कियो के प्रति बुरी नियत रखना बना हत्या का कारण,तीन गिरफ्तार


सागर । गांव की महिलाओ और लड़कियों के प्रति गलत निगाह रखना। लड़को को अश्लील फोटो दिखाना  एक युवक की हत्या का कारण बन गया । घटना सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र की है । पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलाशा कर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने मीडिया के सामने इसका खुलाशा किया।
    गौरझामर के नया गांव में सुनार नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का रस्सी से बंधा गला और हाथ पैर बंधे शव मिला था ।जिसकी  महका पिपरिया गांव के परमानंद  लोधी के रूप में शिनाख्त हुई। वह  तीजा की रात्रि से  घर वापस नहीं लौटा था । थाना गौरझामर में  302, 201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध दर्ज किया और जांच पड़ताल में लग गई। जिसमे पता चला कि परमानंद रंगीन मिजाज का था। 
          मृतक परमानंद घटना की रात्रि को कथित प्रेमिका से मिलने ग्राम सालावाडा गया था। जो रात्रिलगभग 12.30 बजे गावं वापस लौटा था। परमानंद  महिलाओं और लडकियों पर बुरी नजर रखता था । वही गाव के युवा लडको को इस संबंध में फोटो इत्यादि दिखा कर
प्रभाव भी जमाया करता था। इसी स्वभाव की वजह से उसने गाव के पढ़ने वाले नाबालिग
छात्र की भाभी के प्रति डोरे डालने का प्रयास किया था एवं इसी प्रकार अन्य नाबालिक
आदिवासी युवक की भाजी के प्रति भी बुरी निगाह रखता था। गांव के लड़के उसकी इन आदतों से अत्यंत आक्रोशित थे।उन्होनें तीजा की रात्रि में मृतक परमानंद के सालाबाडा से लौटकर आने के बाद मोबाईल फोन से उसकी लोकेशन लेकर उसे सूने स्थान पर बैठकर बातो में लगाया एवं अचानक उस पर लाठियों से हमला कर उसका सिर फोड दिया जिससे वह अचेत हो गया। फिर सत्यपाल आदिवासी अन्य दोनों नाबालिक युवको ने उसे उठाकर सुनार नदी के किनारे ले गये जहां रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर लाश के हाथ पैर बाधकर वर्षा से उफनती हुई नदी के पानी फेक दिया। जो बहते बहते लगभग 4 किमी आगे ग्राम नया गाव में शव प्राप्त हुआ।
          इसकी विवेचना थाना प्रभारी आशाराम अहिरवार द्वारा की गई। आरोपियों से लकडी के डडे ,मृतक का पर्स एवं सोने  के तावीज जप्त किये गये है। इस वारदात में   दोनों नाबालिक युवकों के विरुद्व किशोर न्यायालय एव एक अन्य को सक्षम न्यायालय में पेश कियाजा रहा है। पुलिस विवेचना में थाना प्रभारी गौरझामार आशाराम अहिरवार, उ0नि0 मनोज,आरक्षक अभिषेक ,नीरज ,राघवेन्द्र एवं महिला आरक्षक पुजा चढार की  भूमिका सराहनीय रही।
Share:

लाटरी का झांसा देकर वृद्ध का अपहरण, बेगमगंज के वकील पर मामला दर्ज

लाटरी का झांसा देकर वृद्ध का अपहरण,  बेगमगंज के वकील पर मामला दर्ज

सागर । सागर जिले के बण्डा के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग का लाटरी खुलने का झांसा देकर अपहरण करने का मामला सामने आयाहै । इसमे रायसेन जिले के बेगमगंज के दो वकीलों पर  अपहरण का आरोप है । बुजुर्ग को वकील के घर से लेकर परिजन लाये थे । इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है ।
           सागर जिले के बण्डा तहसील के विनेका गांव के रहने वाले कामता साहू ने बताया कि दिनांक 23 अगस्त को उसके भाई के मोबाइल पर फोन आया कि उसके पिता रतिराम साहू के नाम से 25 हजार रुपए की लाटरी की  राशि  आयी है और वह कल सागर आकर ले जाये। इस  फोन पर विश्वास कर के कामता अपने 80 वर्ष के पिता को अगले दिन 24 अगस्त को दोपहर सागर कलेक्ट्रेट लेकर आ गया। जहां उसे बोलेरो गाड़ी लिए दो व्यक्ति मिले जो ओर उन्होंने कामता से कहा कि तुम यही रुको हम कमिश्नरी में तुम्हारे पिता के हस्ताक्षर करवा कर अभी आते है ऐसा कहकर वे लोग वृद्ध को अपने साथ ले गए 
जब 1घण्टे तक वृद्ध वापिस नही आया तो कामता ने उस व्यक्ति के उसी मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो उससे उसी शख्श ने कहा  कि  में राजकुमार गुप्ता वकील बोल रहा हूँ तुम्हारे पिता का वारंट निकला है और अगर तुम उन्हें वापिस चाहते हो तो 3लाख पांच हजार रुपए लेकर बेगमगंज आ जाओ ।
फोन पर यह बात सुनते ही कामता साहू के पैरों तले जमीन खिसक गई और बदहवास होकर सागर के गोपालगंज थाना पहुंचा। जहां से उसे  टीआई ने दुत्कार कर भगा दिया तब कामता अपने परिचितों के साथ बेगमगंज पहुंचा जहां वकील के घर में उसका पिता कैद मिला। इसी बीच मामले को तूल पकड़ता देख वकील ने उसके पिता को छोड़ दिया । इसका वीडियो भी वायरल हुआ।
तब कामता ने बेगमगंज थाने में FIR करवाई ।जहाँ से  पर शून्य पर  अपराध कायम होकर केस डायरी सागर आयी और पुलिस को अपनी करतूत छुपाने के लिए थाना गोपालगंज में मामला दर्ज करना पड़ा ।पुलिस ने धारा 365,506 और 34 के तहत राजकुमार गुप्ता और आशीष गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
         इस पूरे मामले में क्या रहस्य है ?यह आरोपी वकील राजकुमार गुप्ता तथा उसके साथी आशीष गुप्ता से पूछताछ  पता चलेगा। 
   80 साल का बुजुर्ग रतिराम साहू उसी दिन से सदमे में है उसका कहना है कि उसे उन लोगो ने चांटे मारे ओर काफी बेइजती भी की ।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि का कहना है कि गोपालगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । इसकी पूरी जांच की जाएगी।
Share:

रिश्वतखोर सब इंजीनयर को दो साल की सजा,10 हजार का जुर्माना

रिश्वतखोर सब इंजीनयर को दो साल की सजा,10 हजार का जुर्माना

मालथौन जनपद का मामला
सागर ।विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के न्यायाधीश रामविलास गुप्ता द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के आरोपी नीलेश वासनिक उपयंत्री को धारा 7 पीसी एक्ट मे आज दो साल की सजा और 10 हजार का जुर्माने की सजा सुनाई। आरोपी 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों  पकड़ाया था।।मामले में विशेष लोक अभियोजक, लोकायुक्त सागर रामकुमार पटेल ने शासन
की ओर से पैरवी की तथा लिखित एवं मौखिक तर्क प्रस्तुत किए।
घटना  24 अगस्त 2013 की है । आवेदक बलराम सिह ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त
सागर के समक्ष उपस्थित हो शिकायत की थी कि मै ग्राम पंचायत पातीखेडा का सरपंच हूँ मेरे द्वारा पंचपरमेश्वर योजना के अन्तर्गत कन्नाखेडी ग्राम से लोंगर तक की रोड का मुरमीकरण कार्य 4 लाख
रूपये में कराया था कार्य पूर्ण हो चुका है। उपयंत्री नीलेश वासनिक द्वारा उक्त कार्य का अधूरा मूल्यांकन किया गया है शेष मूल्यांकन करने के एवज मे उपयंत्री नीलेश वासनिक 80000रूपये रिश्वत
की मांग कर रहे है। आवेदक उन्हे रिश्वत नही देना चाहता था बल्कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ
पकडवाना चाहता था।
आवेदक की उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर के द्वारा शिकायत का
सत्यापन कराया गया । जनपद पंचायत मालथौन के उपयंत्री  नीलेश वासनिक के द्वारा रिश्वत मांगना प्रमाणित होने पर अपराध पंजीवद्ध किया गया तथा ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई किन्तु आवेदक का संपर्क आरोपी से न होने के कारण रिश्वत का लेनदेन नहीं हो सका परिणामस्वरूप अग्रिम कार्यवाही नहीं हो सकी।
आरोपी के द्वारा रिश्वत की मांग की जाना तथा रिश्वत लेने के लिए सहमत होने का मामला
प्रमाणित होने पर उसके विरूद्ध बाद विवेचना अभियोग पत्र विशेष न्यायालय सागर के समक्ष प्रस्तत किया गया।
विचारण मे आरोपी नीलेश वासनिक, उपयंत्री को प्रार्थी से रिश्वत की मांग करने तथा प्राप्त
करने के लिए सहमत होने का दोषी पाते हुए आज  विशेष न्यायालय सागर के द्वारा दण्डित किया गया।
Share:

पुरानी रंजिश के चलते युवक की कुल्हाड़ी से हत्या

पुरानी रंजिश के चलते युवक की कुल्हाड़ी से हत्या


सागर । सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की लाठी और कुल्हाडी से हर्त्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई । परिजनों ने आधादर्जन लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।  वारदात के बाद आरोपी फरार है ।
    शाहगढ़ के ग्राम नरवां में गुरुवार की सुबह  भज्जू पाल पर  आधा दर्जन लोगों ने लाठी ओर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । भज्जू की मौके पर ही मौत हो गई।  वारदात की वजह  पुरानी रंजिश बताई जा रही है ।
          घटनाक्रम के बारे में पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी अनुसार  मृतक खेत में चारा काटने के लिए गया था तभी उसपर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के पटेल समाज के आधा दर्जन लोगों पर लगाया है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारो की तलाश शुरू कर दी है ।
Share:

Archive