बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

प्रदेश सेवादल की बैठक में सागर सेवादल कार्यकर्ता हुए सम्मिलित


प्रदेश सेवादल की बैठक में सागर सेवादल कार्यकर्ता हुए सम्मिलित


तीनबत्ती न्यूज : 25 दिसंबर,2023
भोपाल
: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सेवादल की बैठक भोपाल में आयोजित की,जिसमे सागर से भी सेवादल परिवार जन सम्मलित हुए। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश से आए सभी सेवादल सदस्यों को संबोधित किया ।
तत्पश्यात सागर से आए सभी सेवादल सदस्यों से मुलाकात कर जिले की राजनीति पर चर्चा की,सागर सेवादल सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी।


सागर से सेवादल की बैठक में प्रदेश महासचिव विजय साहू,शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव,कल्लू पटेल,आनंद हेला,लल्ला यादव,आकाश,शुभम,राहुल जाटव आदि भोपाल बैठक में सम्मिलित हुए

Share:

डा गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली और वहां चल रही गतिविधियों के बारे में पारदर्शिता लाना जरूरी : कपिल पचौरी

डा गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली और वहां चल रही गतिविधियों के बारे में पारदर्शिता लाना जरूरी : कपिल पचौरी



तीनबत्ती न्यूज: 25 दिसंबर,2023
सागर: डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं कर्मचारी कपिल पचौरी ने कहा कि डॉ हरिसिंह और केंद्रीय विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली और वहां चल रही गतिविधियों के बारे में पारदर्शिता लाना आवश्यक है इस दिशा में कुलपति को पहल करना चाहिए यह बात विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं कर्मचारी कपिल पचौरी ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में प्रशासन को श्वेत पत्र जारी कर शहर की जनता को हकीकत बताना चाहिए उन्होंने कहा कि कुलपति को चाहिए कि वह प्रशासनिक राग द्वेष से ऊपर उठकर अपने अधीनस्थ शिक्षकोंका मासिक रिपोर्ट कार्ड तैयार करवा कर विभिन्न विभागों में हो रही शैक्षिक गतिविधियों को भी बढ़ाने का प्रयास करें साथ ही उन्होंने मांग की है कि विश्वविद्यालय में पिछले 10 वर्षों में केंद्र की ओर से या यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालय में स्थापित की गई पीठों के बारे में जानकारी दें एवं यह भी बताएं कि उनमें घोषित पीठ में से कितनी पीठ पर कार्य किया जा रहा है और क्या कार्य किया जा रहा है ।


उन्होंने कहा की इसके अलावा गौर फाउंडेशन में कितना चंदाअब तक  इकट्ठा कर लिया गया है और उस चंदे का क्या उपयोग गौर फाउंडेशन के लिए किया जा रहा है उसमें क्या कार्य किए गए हैं।
साथ ही कुलपति  को चाहिए जिन भी प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में नियुक्ति संबंधी कोई प्रकरण या संदेह जनसाधारण के मन में है तो ऐसे अधिकारियों को उनके नियुक्ति के प्रकरणों के समाप्त होने तक उनको किसी भी पद पर न रखें। कुलपति से ऐसी कामना है कि वह शहर और विश्वविद्यालय के बीच में समन्वय स्थापित करने को प्रयास करें शहर के लोगों का सहयोग और समर्थन विश्वविद्यालय को हमेशा से मिलता रहा है।

Share:

डा मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार : 28 मंत्रियों की शपथ : 18 केबिनेट और 10 राज्यमंत्री▪️कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल,गोविंद राजपूत बने मंत्री

डा मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार : 28 मंत्रियों की शपथ : 18 केबिनेट और 10 राज्यमंत्री
▪️कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल,गोविंद राजपूत बने मंत्री

तीनबत्ती न्यूज: 25 दिसंबर ,2023
भोपाल : मध्यप्रदेश की डा मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार आज हो गया। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने विधायको को मंत्री पद की शपथ दिलाई। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने नवनिर्वाचित 18 विधायकों को कैबिनेट मंत्री, 6 विधायकों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
_____________________





__________________

राजभवन में सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देबड़ा मोजूद रहे। इस दफा मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को मौका मिला है। वही शिवराज मंत्री मंडल के कई दिग्गज बाहर हो गए । शिवराज सरकार के 10 मंत्रियों को मौका नहीं मिला। सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय ,प्रहलाद पटेल ने सबसे पहले शपथ ली। बुंदेलखंड अंचल के सागर जिले से गोविंद राजपूत मंत्री बनाए गए। दमोह जिले से लखन पटेल और धर्मेंद्र लोधी मंत्री बने और छतरपुर जिले की चंदला से विधायक दिलीप अहिरवार मंत्री बने। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर में पहुंचे।

इन्होंने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

▪️कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह

▪️कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग

▪️नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर

▪️संपतिया उईके ने अकेले शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने राज्यपाल के पैर छुए।


राज्य मंत्री के रूप में इन्होंने ली शपथ

▪️कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल


▪️नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार


पहली बार जीतकर आए ये 6 विधायक मंत्री बने

प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, नरेंद्र पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह पहली दफा विधायक बने  और मंत्री भी। इनमें प्रहलाद सिंह पटेल दमोह से सांसद और केंद्र में मंत्री थे। वे नरसिंहपुर सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। राकेश सिंह जबलपुर से सांसद थे। वे जबलपुर पश्चिम से जीतकर विधायक बने।
विजय शाह पांचवीं बार मंत्री बने हैं, जबकि कैलाश विजयवर्गीय चौथी बार मंत्री बने हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 5 में से 3 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। 

वे पुराने चेहरे जिन्हें मोहन मंत्रिमंडल में भी जगह मिली है:

राजेंद्र शुक्ला
जगदीश देवड़ा
तुलसी सिलावट
विजय शाह
गोविंद सिंह राजपूत
विश्वास सारंग
इंदर सिंह परमार
प्रद्युमन सिंह तोमर
_________________________

______________________


वे पुराने चेहरे जिन्हें मोहन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है:--
१.गोपाल भार्गव
२.मीना सिंह
३.बिसाहू लाल सिंह
४.भूपेंद्र सिंह
५.बृजेंद्र प्रताप सिंह
६.बृजेंद्र सिंह यादव
७.उषा ठाकुर
८.ओमप्रकाश सकलेचा
९.हरदीप सिंह डंग
१०.प्रभु राम चौधरी

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



Share:

श्री गुरु सिंघ सभा और सिख संगत के तत्वाधान में निकला विशाल शहीदी मार्च▪️वीर बाल दिवस (सफर ए शहादत) के पूर्व विचार संगोष्ठी संपन्न

श्री गुरु सिंघ सभा और सिख संगत के तत्वाधान में  निकला विशाल शहीदी मार्च
▪️वीर बाल दिवस (सफर ए शहादत) के पूर्व विचार संगोष्ठी संपन्न

तीनबत्ती न्यूज : 24 दिसंबर,2023
सागर :  श्री गुरु सिंघ सभा सागर और सिख संगत सागर के तत्वाधान में एक विशाल शहीदी मार्च निकाला गया। जिसमें सागर की सिख संगत में नौजवान बच्चे बच्चियां महिलाएं बुजुर्ग सभी मोटरसाइकिल स्कूटर कारों पर निकाला गया ।


मार्च  सदर बाजार ,मकरोनिया, सिविल लाइन ,गोपालगंज ,वृदावनबाग , तालाब कारीडोर चकराघाट , तीन बत्ती पहुंचा। चार साहिबजादों पर विचार गोष्ठी में शामिल हुए उसके बाद शहीदी मार्च विजय टाकीज ओवर ब्रिज से राधेश्याम भवन होता हुआ श्री गुरुद्वारा भगवानगंज में समापन हुआ उसके उपरांत गुरु का लंगर अटूट वरता ।

विचार गोष्ठी आयोजित

विचार गोष्ठी में ज्ञानी जी भाई देविंदर सिंह  श्री गुरुद्वारा भगवानगंज ज्ञानी जी भाई रंजीत सिंह  श्री गुरुद्वारा अमरदास नगर भैंसा ,विधायक शैलेन्द्र जैन , सागर सांसद राजबहादुर सिंह , सुनील देव जी महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी , बीजेपी अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सिख समाज से अध्यक्ष सतिंदर सिंह  देविंदर पाल सिंह , हरचरण सिंह  सरबजीत  श्रीमती दलबीर कौर , पूर्व अध्यक्ष
गुरमीत सिंह , गुरजीत सिंह , नरेंद्र पाल सिंह , मनजीत सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । मुख्य वक्ताओं ने गुरू गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहीदी पर अपने विचार रखे और बताया कि दो बड़े साहिजादे मे किस तरह चमकौर साहिब की जंग में शहीदी प्राप्त एवं दो छोटे साहिजादे सरहिंद में दीवारों में चिनवा दिये गए।

वीर बाल दिवस (सफर ए शहादत) के पूर्व विचार संगोष्ठी संपन्न

वीर बाल दिवस (सफर ए शहादत) के पूर्व श्री गुरु सिंघ सभा एवं सिख संगत सागर द्वारा  रविवार को शहर के मध्य म्युनिसिपल स्कूल पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में वक्ताओं ने रोचक ढंग से साहबजादों की शहादत के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी जी ने देश के प्रधानमंत्री जी  का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमें सिख समाज के इतिहास को जानने का अवसर दिया।एक ऐसा दौर भी रहा है जब 5 साल से लेकर 7 साल के बच्चों को दीवार में चुनवा दिया गया और उनके मुंह से उफ्फ नहीं निकली बल्कि वह धर्म की जय जयकार करते रहे हम जब स्मरण करते हैं तो हमें पूरे सिख समाज के बलिदान पर गर्व भी होता है और खुशी भी होती है हम इतिहास में जाएं तो ऐसी हजारों गाथाएं हमारे सिख समाज के बलिदानों से भरी पड़ी उसे एक समाज को वैसे भी सेवा के लिए समर्पण के लिए आप सब की पहचान है।
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा किआप कल्पना कर सकते हैं एक 5 वर्ष 10 माह का बालक और एक 7 वर्ष 11 माह का बालक दीवार मे जिंदा चुनवाए जाने के लिए राजी थे। लेकिन धर्म बदलने के लिए नहीं। यह बाल दिवस नहीं है वीर बाल दिवस है। यह आयोजन समाज की नई पीढ़ी को नई दिशा देगा जिसके लिए हम सभी देश यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस  शौर्य और पराक्रम की गाथा को प्रत्येक जन जन तक पहुंचाने के ऐसे आयोजनों हेतु प्रेरणा दी
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा* में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं जिन्होंने साहबजादों की शहादत के दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की उन्होंने कहा की हम प्रयास करेंगे की सागर शहर में कोई भी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के पुस्तकालय साहबजादों के शौर्य परिश्रम की गाथा से महरूम रहे मैं स्वयं प्रयास करूंगा कि हर हर पुस्तकालय में उनकी शहादत की जीवनी प्रत्येक पुस्तकालय तक पहुंचे इसी के साथ जल्द ही साहब जादों के शौर्य और परिश्रम की गाथा को मध्य प्रदेश सरकार के पाठ पुस्तक निगम के माध्यम से सिलेबर्स में जुड़वाने का प्रयास करूंगा। ताकि हमारे बच्चे इस शौर्य गाथा को जानकर उसे आत्मसात कर सही रास्ते पर आगे बड़े
महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने कहा कि* हम सभी वीर बाल बलिदानी साहबजादों की शहादत को नमन करते है सिख समाज ने हमेशा देश के लिए शहादत दी है चाहे वह आजादी की लड़ाई हो या जब भी देश को आवश्यकता पड़ी हो सिख समाज ने हमेशा देश की आन बान शान के लिए अग्रणी भूमिका निभाई हैं साथ ही इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने कबूला पुल से भगवान गंज चौराहा तक सड़क मार्ग का नामकरण गुरु गोविंद सिंह जी के नाम से करने की घोषणा की।
संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाहक सुनील जी देव ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के धर्मावलंबी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें।

Share:

कैट का संभागीय सम्मेलन : व्यापार को गतिमान रखने एवं नये बदलाव को अपनाए, हर संभव मदद करेंगे : विधायक शैलेंद्र जैन

कैट का संभागीय सम्मेलन : व्यापार को गतिमान रखने एवं नये बदलाव को अपनाए, हर संभव मदद करेंगे : विधायक शैलेंद्र जैन 

तीनबत्ती न्यूज : 24 दिसंबर,2023
सागर : कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का संभागीय सम्मेलन जिला इकाई सागर द्वारा आयोजित किया गया  ।जिसमें कैट के पांचो जिले से सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों , सागर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों सहित लगभग 250 व्यक्ति सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व डॉक्टर गौर  एवम दानवीर भामाशाह की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। संभागीय सम्मेलन में कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कैट के संभागीय सम्मेलन में विधायक ने कैट हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। 


सम्मेलन में केट के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जैन मालथोन द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से की जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री और खरीद को सोशल कॉमर्स के रूप में जाना जाता है और विशेष रूप से व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम को इसकी व्यापक पहुंच और करोड़ों लोगों द्वारा इनके लगातार उपयोग को अब कैट व्यापार के लिए उपयोग करेगा।


कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन के द्वारा वर्तमान में व्यापार से संबंधित बारीकियों पर प्रकाश डाला एवं वर्तमान परिस्थितियों में ऑनलाइन व्यापार से हम कैसे लड़े इस पर अपनी बात रखी। कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापार को कैसे वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने व्यापार को कैसे बढ़ाएं ऑनलाइन व्यापार से केसे लड़े एवं व्यापार से संबंधित अन्य बातें बड़े ही सूक्ष्म तरीके से समझाई ।


मेटा ने दी ट्रेनिंग
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में META टीम मुंबई के द्वारा ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापार को करने का प्रेजेंटेशन दिया गया।  जिसमें सागर विश्वविद्यालय के MBA  के लगभग 50 बच्चों ने भी इसका लाभ लिया ।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री गोविद असाटी , प्रदेश यूथ विंग प्रभारी आकाश जैन , प्रदेश महामंत्री कपिल मलैया , संभागीय अध्यक्ष सुनील घुवारा , ने भी संबोधित किया ।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश होलानी , सौरभ जैन उपकार , संभागीय महामंत्री निकेश गुप्ता , कांफ्रेंस चेयरमेन सौरभ सिंघई , प्रमेन्द्र (गोलू रिछारिया) , उपाध्यक्ष पंकज तिवारी , कोषाध्यक्ष संजीव दिवाकर   विकास मोदी , समीर जैन ,शानू सोनी , विक्रम सोनी , आलोक जैन ने अपनी सहभागिता प्रदान की |
आभार जिला महामंत्री अनिमेष शाह द्वारा व्यक्त किया गया | संचालन अजीत समैया एवं संजय अग्रवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दमोह से ज़िला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल , जुगल अग्रवाल प्रमोद बजाज , छत्तरपुर से आनंद अग्रवाल टीकमगढ़ से महेंद्र जैन पन्ना से मनोज गुप्ता आदि ने अपने सदस्यों के साथ शिरकत की। 
Share:

Sagar : पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Sagar : पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

तीनबत्ती न्यूज : 24 दिसंबर,2023
सागर : पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्ग दर्शन में आज पुलिस अधिकारियां / कर्मचारियों के कल्याणार्थ एवं उनके स्वास्थ्य लाभ हेतु पुलिस लाईन स्थित पुलिस चिकित्सालय में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सनसाईन पैथो केयर सागर के तत्वाधान में किया गया।





 जिसमें पुलिस अधिकारी / कर्मचारी व उनके परिजनो की आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी जांचे की गई जिसमें ब्लड प्रेसर, केलेस्ट्राल, यूरिक एसिड, कैल्सियम, शूगर की जांच निःशुल्क की गई तथा डाक्टर ब्रजेश यादव बाल्य रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय सागर द्वारा बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिये गये। स्वास्थ्य शिविर में 61 पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिजनो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई।


Share:

SAGAR: घना कोहरा : नेशनल हाईवे 44 पर चार वाहनों की भिंडत, उड़े परखच्चे

SAGAR: घना कोहरा : नेशनल हाईवे 44 पर चार वाहनों की भिंडत, उड़े परखच्चे

तीनबत्ती न्यूज : 24 दिसंबर,2023
सागर : सागर नरसिंहपुर के नेशनल हाईवे-44 पर गौरझामर के पास नीमघाटी पर कोहरे के कारण हादसा हो गया। घने कोहरे में एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गए। चारो वाहनों के परखच्चे उड़ गए । घटना में वाहनों में सवार दो लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया है।

_________________________

देखे : चारो वाहन आपस में टकराए,घना कोहरा के चलते



___________________________


जानकारी के अनुसार सागर जिले में शनिवार रात से ही कोहरा रहा। सुबह के समय कोहरे के कारण करीब 10 फीट की विजिबिलिटी रही। इसी दौरान गौरझामर थाना क्षेत्र में सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर नीमघाटी पर कोहरे के कारण अचानक ट्रक और डंपर की टक्कर हो गई। जिसके बाद कार और लोडिंग वाहन भी टकरा गए। घटना में वाहनों में सवार दो लोग घायल हुए।

______________
________________

नीमघाटी मे उतरते वक्त यह हादसा हुआ। हादसे मे कंटेनर, क्रेटा, हाइवा, पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही देवरी एवं गौरझामर थाने की पुलिस मौके पर पहुची हैं। एंबुलेस की मदद से घायलों को  जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। 


रूट डायवर्ट कर निकाले वाहन

घटना की सूचना मिलते ही देवरी और गौरझामर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन होने से वाहनों की आवाजाही रोकी गई। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए सभी वाहन नरसिंहपुर की ओर से आ रहे थे और सागर जा रहे थे।

____________________

________________________

 स्थितियों को देखते हुए पुलिस ने हाईवे की एक पट्टी का रूट डायवर्ट किया और वाहनों को निकाला। जिसके बाद क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया।


Share:

साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका पूरा सप्ताह : 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका पूरा सप्ताह : 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 24 दिसंबर, 2023

जय श्री राम
श्री रामचंद्र जी का भव्य मंदिर अयोध्या में तैयार हो रहा है । जनवरी के महीने में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी होनी है । हम सभी को इस इस पुनीत कार्य में सहभागी होना चाहिए । 
मैं पंडित अनिल पाण्डेय  आप सभी से भगवान श्री राम के इस पुनीत कार्य में मन वचन और कर्म से लगने के लिए आग्रह करता हूं । 
आज हम 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अगहन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी  तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल चर्चा करेंगे ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि का है ।  26 तारीख को 9:53 दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 28 तारीख को 6:16 सायंकाल से कर्क राशि में गोचर करेगा तथा 30 तारीख को 4:52 रात अंत से सिंह राशि में प्रवेश करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य धनु राशि में तथा शनि कुंभ राशि में विचरण करेंगे  ।  मंगल प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा तथा 27 तारीख के 12:16 रात से धनु राशि में प्रवेश करेगा  ।  बुद्ध प्रारंभ में धनु राशि में वक्री रहेगा तथा 28 तारीख को 8:12 दिन से वृश्चिक राशि में वक्री होगा  ।  गुरु ग्रह प्रारंभ में मेष राशि में वक्री रहेगा तथा 31 दिसंबर को 6:46 सायं काल  से मार्गी हो जाएगा  ।  शुक्र प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा तथा 25 को 9:01 दिन से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा । राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में बकरी रहेगा ।
__________________________

___________________________

सूर्य की धनु राशि में होने के कारण वर्तमान में खरमास लगा हुआ है।  अतः बहुत सारे शुभ कार्य नहीं हो सकते हैं  ।  परंतु 28 को सूर्योदय से रात अंतिम तक सर्वार्थ सिद्ध योग होने के कारण 28 को नामकरण तथा 28 और 29 को अन्नप्राशन के मुहूर्त हैं ।
इस सप्ताह 25 दिसंबर को पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती है तथा उसी दिन इसाई धर्म को मानने वाले अपना त्योहार क्रिसमस मनाएंगे । 25 दिसंबर को 9:38 से रात अंत तक अमृत सिद्धि योग है ।
 आइये अब हम राशिवार राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
इस सप्ताह के अंत में आपके जीवन में कई धनात्मक परिवर्तन होंगे ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  । धन आने के कई रास्ते खुलेंगे  । इस सप्ताह भाग्य  आपका साथ देगा  ।  शत्रु थोड़ा बहुत तंग कर सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  इस सप्ताह संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । 29 और 30 दिसंबर को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको पूर्ण सफलता प्राप्त होगी आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह में अपने पुराने सभी कार्यों को निपटा लें तथा नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ प्रवेश करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।



वृष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  अविवाहित जातकों के लिए अच्छी खबर है । उनके विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  कार्यालय में आपकी खूब चलेगी  ।  संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं  ।   दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  हालांकि की दुर्घटनाओं में आपको चोट बहुत काम आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए  25 और 31 दिसंबर उत्तम और फलदायक है  ।  25 दिसंबर को आप जो भी कार्य  करने का प्रयास करेंगे उन सभी में आप सफल रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवन साथी को कई कार्यो में सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह भाग्य भी आपका अच्छी तरह से साथ देगा  ।  कार्यालय में आपका अपने अधिकारी से तनाव हो सकता है  ।  कृपया व्यर्थ की वाद विवाद न करें  ।  पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपका अपने भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 ,27 और 28 दिसंबर उत्तम और लाभकारी हैं  ।  आपको 25 तारीख को सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  भाग्य से आपको बहुत कम मदद मिलेगी  ।  आपके सभी शत्रु परास्त हो जाएंगे  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 तारीख अनुकूल है  ।  29 और 30 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे अधिकांश में आप सफल रहेंगे  ।  आपको 26 ,27 और 28 को सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों को चावल का दान करें  ।  शुक्रवार को यह कार्य मंदिर पर जाकर आवश्यक रूप से करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि
 यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी  समस्या आ सकती है  ।  आपको अपने संतान का बहुमूल्य सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन आने की अच्छी उम्मीद है  ।  भाग्य से आपको सामान्य मदद प्राप्त होगी  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  लोगों के बीच में आपकी प्रतिष्ठा गिर सकती है  ।  कृपया सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 31 तारीख काफी अच्छी है  ।  25 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी  ।  आपको चाहिए   कि 29 और 30 तारीख को सावधान रहकर कोई कार्य करें  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
 इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाइयों के साथ आपके संबंध कम अच्छे रहेंगे  ।  संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है  ।  आपके या आपके जीवन साथी  के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी रहेगी  ।  धन कम मात्रा में प्राप्त होगा  ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  पेट में कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आप द्वारा किसी कार्य को करने के लिए 26, 27 और 28 तारीख  उपयुक्त है ।   31 तारीख को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें तथा हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य है । इस सप्ताह आपका एक भाई या बहन के साथ थोड़ा विवाद हो सकता है  ।  बाकी भाई बहनों से आपके संबंध ठीक रहेंगे  ।  खर्च की मात्रा बढ़ेगी  ।  आपको अपनी संतान से सुख प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपके जो भी शत्रु है वे सभी परास्त हो जाएंगे  ।  मगर इसके लिए आपको प्रयास भी करना पड़ेगा  ।  भाग्य से आपको  मदद मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में थोड़ी खराबी आएगी  ।  कृपया सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  25 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति के कई योग हैं ।  अर्थात कई बार आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।   व्यापार  उत्तम चलेगा  ।  समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  आपको अपनी संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  आपके पिताजी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य कमोबेश ठीक रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में भी दिक्कत आ सकती है  ।  आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 31 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  25 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उन सभी में  आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपको दिनांक 26 27 और 28 तारीख को कोई भी कार्य पूरी तैयारी और सावधानी के साथ करना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ बहुत अच्छा संबंध रहेगा ।    आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य कम ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह सफलता की गुंजाइश कम है  ।  आपको अपने संतान से इस सप्ताह सहयोग नहीं मिल पाएगा   ।  इस सप्ताह आप भाग्य से बहुत ज्यादा मदद की उम्मीद ना करें  ।   इस सप्ताह आपके लिए 26 27 और 28 तारीख महत्वपूर्ण  और लाभदायक है  ।  26 27 और 28 को आपके कई कार्य हो सकते हैं  ।   आपको सप्ताह के बाकी दिनों में सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।  

मकर राशि
कचहरी के कार्यों के लिए यह सप्ताह अच्छा है  ।  कचहरी के पेंडिंग कार्यों को आपको इस सप्ताह निपटा लेना चाहिए  ।  धन आने के कई योग बनेंगे परंतु धन रुक नहीं पाएगा  ।  आने के उपरांत जल्दी ही चला भी जाएगा  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  आपका अपने भाई बहनों के साथ खराब संबंध रहेंगे ।  लंबी यात्रा भी हो सकती है  ।  आपके शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे और समाप्त भी हो सकते हैं  ।  शत्रुओं को समाप्त करने के लिए आपको प्रयास करने पड़ेंगे  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 दिसंबर उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको पूरी तैयारी के साथ कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको लगातार सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
यह सप्ताह आपके लिए ज्यादातर अच्छा है ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके जीवनसाथी के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  धन आने के का उत्तम योग है  ।  यह संभव है कि धन गलत रास्ते से आए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में कुछ तनाव आ सकता है  । यह तनाव एक भाई के साथ ही होगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी  ।  भाग्य आपका कम साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 31 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  29 और 30 दिसंबर को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी सावधानी बरतनी चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि
 यह सप्ताह नौकरी पेशा जातकों के लिए अत्यंत उत्तम है  ।  आप जिस कार्यालय में भी हैं वहां पर आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।   आपकी अच्छी पदस्थापना हो सकती है  ।  भाग्य थोड़ा कम साथ देगा  ।  अतः  कार्यों को संपन्न करने के लिए आपको ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है  ।  धन आने में थोड़ी बाधा है  ।   इस सप्ताह 26 ,27 और 28 दिसंबर आपके लिए परिणाम दायक हैं  ।  31 दिसंबर को आपको हर कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive