बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: ठंड के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का समय बदला

SAGAR: ठंड के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का समय बदला

तीनबत्ती न्यूज : 04 जनवरी,2024
सागर  : बदलते मौसम और ठंड के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का समय बदला गया है। जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला सागर ब्रजेश त्रिपाठी ने इस आशय का पत्र जारी किया है । 

आदेश के मुताबिक संचलानलय महिला एवं बाल विकास भोपाल के पत्र दिनांक 28.4.2023 के द्वारा मौसम के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन के समय में परिवर्तन हेतु जिला कलेक्टर को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तन करने के अधिकार प्रदान किये गये हैं। उपरोक्तानुसार मौसम के तापमान में हुई गिरावट के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता / सहायिका आंगनवाडी केन्द्र पर प्रातः 10.00 बजे उपस्थित होकर दोपहर 12 बजे तक विभागीय गतिविधियों का संचालन 28 फरवरी 2024 तक करेगीं । गृह भेंट, अभिलेखों का संधारण एवं अन्य गतिविधियों की समय सारणी पूर्ववत रहेगीं।

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

SAGAR : मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में नगर विकास के अनेक निर्णय हुए

SAGAR  : मेयर-इन-काउंसिल की बैठक नगर विकास के अनेक निर्णय हुए


तीनबत्ती न्यूज : 04 जनवरी,2024
सागर :   मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में, नगर निगम आयुक्त चंद्रषेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी एवं समस्त एम.आई.सी.सदस्यों की उपस्थिति में आहूत की गई, जिसमें नगर विकास एवं सौन्दर्यीकरण के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये।
राहतगढ़ बसस्टेण्ड के पास लगने वाले पषु बाजार को डेयरी विस्थापन स्थल रतौना में जगह चिन्हित कर षिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शहर में घूमने वाले आवारा पषुओं को पकड़ने हेतु विषेष अभियान प्रारंभ करने तथा कबूलापुल से भगवानगंज चौराहा तक मार्ग का नाम वीर गुरू गोविंदसिंह जी के नाम से नामकरण करने हेतु अनुषंसा सहित विषय को स्वीकृति हेतु परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया।


 म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय का पत्र भोपाल दिनांक 13.12.2023 द्वारा खुले में तथा बिना अनुमति पत्र (लायसेंस) अथवा लायसेंस शर्तो का उल्लंघन करने पर तथा मांस-मछली के विक्रय पर प्रतिबंध के संबंध में प्राप्त हुआ। वर्तमान में तिलकगंज वार्ड में एक मीट मार्केट है, निगम सीमा में मौजूद दुकानदारों से लायसंेस हेतु 225 आवेदन प्राप्त हुये है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मधुकरषाह वार्ड क्रिष्चिन कालोनी के पास, संतकबीर वार्ड में, संजय ड्राइव के आसपास काकागंज वार्ड, भगतसिंह वार्ड ओबरब्रिज के आसपास नवीन मीट मार्केट निर्माण हेतु स्थान प्रस्तावित किये गये है। महापौर परिषद द्वारा चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि स्थल निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। बाघराज वार्ड स्थित राजघाट चौराहे का नामकरण ‘‘भगवान लव-कुष जी ’’ के नाम से नामकरण एवं कबीर धाम के सामने कबीर स्तम्भ का निर्माण एवं नामकरण के संबंध में चर्चा उपरांत अनुषंसा सहित विषय को परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया।


बैठक में विनेाद तिवारी, अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेष यादव, श्रीमति रेखा नरेष यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेष जड़िया, श्रीमति आषारानी नंदन जैन,श्रीमति संगीता शैलेष जैन, उपायुक्त श्री एस.एस.बघेल, सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह, आनंदमंगल गुरू, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, बृजेष तिवारी  तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________
Share:

भोपाल का डमरू दल बजाएगा अयोध्या में डमरू: भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में▪️कार्यक्रम का आया बुलावा

भोपाल का डमरू दल बजाएगा  अयोध्या में डमरू: भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में

▪️कार्यक्रम का आया बुलावा

तीनबत्ती न्यूज : 4 जनवरी,2024
:भोपाल। : उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भोपाल (Bhopal) की 108 सदस्यीय टीम डमरू बजाएगी. इस आयोजन के लिए भोपाल की डमरू टीम को बुलावा आया है. 20 जनवरी को डमरू टीम अयोध्या पहुंचेगी और 21 जनवरी को राम की पैड़ी पर पहली प्रस्तुति देगी. इस 108 सदस्यीय डमरू टीम में एमबीए-इंजीनियरिंग किए हुए कलाकार शामिल हैं.
__________________________
देखे : इकलौते 108 सदस्यीय भोपाल के डमरू दल की प्रस्तुति



__________________________

 20 जनवरी को पहुचेंगे अयोध्या
बता दें भोपाल की 108 सदस्यीय डमरू टीम देश की इकलौती डमरू टीम है. जुलाई महीने में काशी विश्वनाथ में डमरू टीम द्वारा प्रस्तुति दी गई थी. काशी विश्वनाथ में दी गई प्रस्तुति लोगों को इतनी भायी की अब अयोध्या से भी बुलावा आ गया है. डमरू टीम 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी और 21 जनवरी को राम की पैड़ी, तुलसी उद्यान, छोटी देवकाली, अशर्फी भवन रोड के तिराहे पर प्रस्तुति देगी. जबकि 22 जनवरी को राम जन्म भूमि पथ पर प्रस्तुति होगी.

राममय हो जाएगा माहौल
108 सदस्यीय डमरू टीम के लीडर अर्जुन सोनी के अनुसार करीब छह साल पहले डमरू टीम की शुरुआत हुई थी. कीर्तन के दौरान अलग अंदाज में हम भगवान की स्तुति किया करते थे. अयोध्या में होने वाले आयोजन को लेकर हमारी टीम अभ्यास में जुट गई है. राजधानी भोपाल के घोड़ा नक्कास स्थित साहू समाज धर्मशाला में हमारी टीम अभ्यास कर रही है. टीम के 30 कलाकारों को डमरू और एक को शृंगी बजाने की महारत है, जबकि वाद्य यंत्रों में 35 शंख, 30 डमरू, 35 झांझ-मंजीरे, एक पुनेरी ढोल, 60 इंच का एक नगाड़ा, एक थाल घंटा, 4 छोटे ढोल, 4 डंडों में पिरोए हुए 2000 हजार घुंघरू शामिल हैं. 

छह साल पहले बना था दल
भोपाल से पुष्पक विमान भी जाएगा
टीम लीडर अर्जुन सोनी के अनुसार वाद्ययंत्रों के साथ भोपाल से हंस रूपी पुष्पक विमान की झांकी भी तैयार की जा रही है. इस झांकी में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, विभीषण, सुग्रीव, जामवंत और हनुमान जी बैठे हैं. यह झांकी कार्यक्रम में प्रस्तुति देगी.  108 सदस्यीय डमरू टीम में बीसीए-एमबीए और इंजीनियर कलाकार शामिल हैं. अर्जुन सोनी के अनुसार टीम में 10 बीसीए, एमबीए कलाकार हैं. 18 से अधिक कलाकार बीटेक कर रहे हैं. टीम में सबसे ज्यादा उम्र का 38 वर्षीय, जबकि सबसे कम उम्र का कलाकार 14 साल का है.

साभार : एबीपी न्यूज


_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

समीक्षा के दूसरे दिन हटाए गए जबलपुर कलेक्टर : दीपक सक्सेना जबलपुर और शीतला पटले होंगी नरसिंहपुर कलेक्टर

समीक्षा के दूसरे दिन हटाए गए जबलपुर कलेक्टर : दीपक सक्सेना जबलपुर और शीतला पटले होंगी नरसिंहपुर कलेक्टर



तीनबत्ती न्यूज : 04 जनवरी,2024
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संभागीय समीक्षा बैठक के दूसरे दिन जबलपुर कलेक्टर को हटा दिया गया है। कलेक्टर सौरभ सुमन को अपर सचिव बनाया गया है, जबकि संचालक खाद्य दीपक सक्सेना को जबलपुर कलेक्टर बनाया गया है। सीएम डा यादव ने कल बुधवार को जबलपुर में समीक्षा बैठक की थी। 
____________
____________

नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना को शाजापुर कलेक्टर बनाया गया था। शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को ड्राइवर को औकात बताने वाले बयान के बाद हटा दिया गया था। उनकी जगह रिजु बाफना को भेजा गया था। रिजु  बाफना की जगह श्रीमती शीतला पटले को नरसिंहपुर का नया कलेक्टर बनाया है। राज्य शासन की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।


_______________________

Share:

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हर पात्र को मिल रहा है योजनाओं का लाभ : राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल▪️राज्यपाल ने हितग्राहियों को वितरित किए योजनाओं के हितलाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हर पात्र को मिल रहा है योजनाओं का लाभ : राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल

▪️राज्यपाल ने हितग्राहियों को वितरित किए योजनाओं के हितलाभ

तीनबत्ती न्यूज : 04 जनवरी,2024
सागर, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सागर जिले के ग्राम भापेल में आयोजित शिविर में कहा कि योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को सरकार आपके द्वार पहुंचकर लाभान्वित कर रही है।    उन्होंने कहा कि सागर जिले का भापेल आज गौरव महसूस कर रहा होगा जब पूरी सरकार ग्राम भापेल में आकर हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अनेक क्रांतिकारी योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से जहां पक्के मकान बनाये जा रहे हैं, वहीं गरीब व्यक्तियों को निःशुक्ल 5 लाख तक का इलाज आयुष्मान भारत निरामय योजना के माध्यम से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कच्चे मकान में रहने में जो दर्द होता है, वह रहने वाला ही समझ सकता है। इसी प्रकार जब गरीब व्यक्ति पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा पाता , इसकी पीडा वही समझता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी सभी की पीडा समझते हुए योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
_______________________


मध्यप्रदेश में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। ऐसे जरूरतमंद और पात्र नागरिक जो किन्हीं कारणों से शासन की योजनाओं के हितलाभ से वंछित रह गए हैं, उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनके जीवन में खुशहाली लाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। इसमें आईईसी वैन में लगे एलईडी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं।

सागर जिले के ग्राम भापेल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि केन्द्र और राज्य शासन द्वारा समाज के सभी वर्गो के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कार्यालयों में जाना पड़ता था। लेकिन अब संकल्पयात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं नागरिकों के पास पहुंच कर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। सागर जिले में अब तक 345 ग्राम पंचायतों में विकसित यात्रा पहुंच चुकी है तथा हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं के हितलाभ भी दिये जा रहे हैं।


राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि दूर-दराज के नागरिकों को जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें योजनाओं का लाभ नही मिल पाता। इस यात्रा में प्रचार माध्यमों से पुलिस शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दूर-दराज पात्र और जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंच रही है। योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के प्रयास किये जा रहें है। नागरिक इन्हें समझें और पात्रतानुसार लाभ उठाते हुए विकास की मुख्य धारा से जुड़ें, सभी आगे बढ़ेंगे, तभी आर्थिक विकास होगा। इससे देश भी आगे बढ़ेगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा।
________
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला जैसी अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है, स्वसहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं और इनके सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। महिलाएं योजना का लाभ लेकर ना सिर्फ आत्मनिर्भर बन रहीं हैं बल्कि परिवार की उन्नति में भी योगदान दे रहीं हैं।


कार्यक्रम में सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत के सपने को हम सबको को मिलकर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशानुसार योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों को निचले स्तर तक प्राप्त हो, इसके लिए संकल्प यात्रा मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सागर जिले के हजारों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस यात्रा के माध्यम से निचले स्तर से लेकर पंचायत स्तर एवं  शहरी क्षेत्र में वार्डो के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
सागर जिले की स्थिति
शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने स्वागत स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि सागर जिले में 17 दिसंबर से जिले की 765 ग्राम पंचायतों एवं सभी नगरीय निकायों में  विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सभी विभागों के विभागीय अधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग के स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 378 शिविर लगाये गए। जिसमें 268401 हितग्राही उपस्थित रहे। शिविर में 967 आधार कार्ड, 3079 उज्जवला गैस योजना, 1899 आयुष्मान कार्ड, 1599 प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, 3605 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 2391 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ प्रदान किया गया। इसी प्रकार 107454 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।      
______________

कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा दीप प्रज्जलित किया गया एवं कार्यक्रम के प्रांरभ एवं अंत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविंद जैन ने किया जबकि आभार एसडीएम राहतगढ़ श्री अशोक सेन ने माना।


स्टॉल्स के माध्यम से दी गई जानकारी - विकसित भारत संकल्प यात्रा में कृषि महिला बाल विकास, आयुष, स्वास्थ्य विभाग, आधार अपडेशन शिक्षा सहित अन्य विभागों के स्टॉल्स लगाये गये थे। जिनके माध्यम से जानकारी के साथ-साथ लाभान्वित भी कि गया।

राज्यपाल श्री पटेल ने छात्राओं के साथ खिचवाई फोटो- शासकीय. उ. मा. विद्यालय गौरनगर की छात्राओं द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत नाम से तैयार किया गया नृत्य की राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सराहना की । वहीं मंच से उतरकर स्कूली छात्राओं एवं संस्था के प्राचार्य श्रीमती भारती निगम एवं कार्यक्रम के सहयोजक डा. जुगल किशोर नामदेव सहित अन्य शिक्षकों के साथ फोटो भी खिंचवाई।


हितलाभ तथा प्रमाण पत्र वितरण - राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए। इस अवसर पर संदीप सिंह ग्राम पंचायत, भापेल ,श्रीमती अंजना पटेल सहित अन्य हितग्राहियों से उनके लाभान्वित होने की कहानी उन्ही के शब्दों से सुनी।  

शपथ भी दिलाई-
 राज्यपाल श्री पटेल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकने, देश समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक कर्तव्य निभाने की शपथ भी दिलाई।

मेरी कहानी मेरी जुबानी में हितग्राहियों ने सुनाए अपने अनुभव - कार्यक्रम में इस अवसर पर संदीप सिंह निवासी भापेल ने बताया कि मुझे आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मैने अपना ऑपरेशन कराया जिससे मैं आज स्वास्थ्य हूं। ग्राम पंचायत भापेल निवासी श्रीमती अंजना पटेल ने बताया कि उनका पहले  कच्चा मकान था जिससे बहुत असुविधा होती थी। किन्तु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से उनका पक्का मकान बन गया है। जिससे वे अब बहुत खुश हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।  

कार्यक्रम में सांसद श्री राजबहादुर सिंह, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बंडा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डा. सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एसपी श्री अभिषेक तिवारी ,आयुक्त नगर निगम श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा ,महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जन समुदाय एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

राज्यपाल श्री पटेल ने हदय रोगी कुमारी ऋतु से ली उनकी स्वास्थ्य की जानकारी

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल सागर जिले के ग्राम भापेल में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए। जहां उन्होंने बाल हदय रोगी ग्राम मानक चौक तह. राहतगढ निवासी कुमारी ऋतु यादव पिता विनोद यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। ऋतु के पिता श्री विनोद यादव ने बताया कि उनकी पुत्री हदय रोग से पीड़ित थी। जिसका इलाज मुख्यमंत्री बाल हदय योजना (आरबीएसके) योजना के माध्यम से किया गया। राज्यपाल श्री पटेल ने बिटिया ऋतु के स्वास्थ्य की वहां उपस्थित डा. वीकेश फुसकेले एवं डा. नरेश साहू के माध्यम से जानकारी प्राप्त की एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ममता तिमोरे ने बताया कि  कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार जिले में आरबीएसके योजना के माध्यम से बाल रोगियों का इलाज किया जाता है। ग्राम मानक चौक निवासी ऋतु यादव हदय रोग से पीड़ित होने के कारण उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं डाक्टरों की सलाह पर उसका निःशुक्ल ऑपरेशन
भोपाल के सिध्दांता अस्पताल में मार्च 2023 में कराया गया। ऑपरेशन में 95 हजार रूपये का भुगतान किया गया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAFAR : पत्थर पटक-पटक कर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास

SAFAR : पत्थर पटक-पटक कर  हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को आजीवन  कारावास 


तीनबत्ती न्यूज : 13 अक्टूबर ,2023
सागर । नवयुवक की पत्थर पटक-पटक कर नृशंस हत्या  करने वाले तीनों आरोपीगण मुन्ना पटैल, संजेष पटैल एवं पप्पू लपरा उर्फ रामप्रसाद पटैल को द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश श्री षिवबालक साहू जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.स. की धारा- 302/34 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्ग दर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की ।
ये था मामला
जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि फरियादी लकी उर्फ संजय पिता हरप्रसाद रैकवार  ने दिनॉक- 26.04.2022 को थाना गोपालगंज में इस आषय की देहाती नालसी लेख कराई कि मै लकी उर्फ संजय रैकवार जिला न्यायालय सागर के पास  चाय की दुकान चलाता हॅू दिनॉक 25.04.2022 को मेरा छोटा भाई शनि उर्फ हर्षल रैकवार अपने दोस्त ओमू चौरसिया और शुभम जैन के साथ अपनी मोटरसाइकिल से सोनू चौरिसया की शादी में गये थे, मै और दूसरा छोटा भाई शुभम रैकवार खाना खाकर पठवा मंदिर के पास घूम रहे थे, रात्रि करीब 12 बजे हमें दीपक चौरसिया के घर के सामने मारपीट एवं चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो मै और भाई शुभम रैकवार दौड़कर मौके पर पहुॅचे तो देखा कि रोड पर मेरे भाई शनि रैकवार की मोटरसाइकिल पड़ी थी और भाई जमीन पर पड़ा हुआ था और मौके पर अभियुक्त मुन्ना पटैल, संजेष पटैल व पप्पू पटैल बड़े दो पत्थर और पटिया का टुकड़ा मेरे भाई के सिर पर पटक रहे थे  तीनो ने दो-तीन बार पत्थर पटक कर चोट पहुॅचायी  तब मौके पर ओमू चौरसिया और शुभम जैन आ गये फिर हम सभी लोग शनि को बचाने दौडे़ तो तीनों लोग मेरे भाई को लात मारते हुये व गालाी देते हुये बोले मर गया अब चलो तो तीनों सामने गली से भाग गये, हम चारों ने उनका पीछा किया लेकिन वे भाग गये थे वापस आने पर देखा तो मेरा भाई सिर पर चोट लगने के कारण मर गया था। उक्त देहाती नालषी के आधार पर  थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-गोपालगंज द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा- 302, 34  का अपराध आरोपी के विरूद्ध अपराध का दोषी पाये जाने पर  विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजो ंको प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश श्री षिवबालक साहू  जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित कियाहै।
                                               
Share:

सिटी फॉरेस्ट का होगा उन्नयन, गोवर्धन मंदिर परिसर बनेगा पर्यटन क्षेत्र, ईको टूरिज्म बोर्ड तैयार करेगा कार्ययोजना : विधायक शैलेंद्र जैन

सिटी फॉरेस्ट का होगा उन्नयन, गोवर्धन मंदिर परिसर बनेगा पर्यटन क्षेत्र, ईको टूरिज्म बोर्ड तैयार करेगा कार्ययोजना : विधायक शैलेंद्र जैन

तीनबत्ती न्यूज : 03 जनवरी,2024
सागर :  विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भोपाल में मध्यप्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड की सीईओ समीता राजोरा से भेंट कर सागर के सिटी फॉरेस्ट एवं गोवर्धन मंदिर क्षेत्र के उन्नयन एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए चर्चा की। विधायक जैन से हुई चर्चा के दौरान ही सीईओ राजोरा ने इन क्षेत्रों के उन्नयन के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक जैन को शीघ्र ही इसकी स्वीकृति का आश्वासन दिया।

__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___

"मामा का घर" अब भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर का नाम पता है।

_____________

_______
_________
____________________________

ल्लेखनीय है कि पूर्व में भी विधायक जैन ने तत्कालीन वन मंत्री विजय शाह से इस संबंध में मुलाकात कर पत्र सौंपा था। विधायक जैन ने बताया कि सिटी फॉरेस्ट शहर के मध्य में स्थित एक बड़ा ऑक्सीजन बैंक है। जहां बड़ी संख्या में शहरवासी भ्रमण हेतु जाते हैं इसके उन्नयन से शहर के मध्य में एक अच्छा स्थान विकसित हुआ है। गोवर्धन मंदिर सिटी  फॉरेस्ट से लगा हुआ अच्छा दर्शनीय स्थल है यहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं इसको पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग की।
Share:

सागर से सभी अंर्तशहरी मार्गों पर ई-बसों का संचालन प्रारंभ होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा : कलेक्टर ▪️सिटी बस के संचालन से जरूरतमंदों को मिलेगा बड़ा लाभ - महापौर संगीता तिवारी▪️ सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड बोर्ड की बैठक

सागर से सभी अंर्तशहरी मार्गों पर ई-बसों का संचालन प्रारंभ होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा : कलेक्टर 

▪️सिटी बस के संचालन से जरूरतमंदों को मिलेगा बड़ा लाभ - महापौर  संगीता तिवारी

▪️ सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड बोर्ड की बैठक


तीनबत्ती न्यूज :  3 जनवरी 2024
सागर
: कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में आज सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एससीटीएसएल) की 6वीं बोर्ड बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। सिटी बसों के संचालन संबंधित इस बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमायुक्त सह मैनेजिंग डायरेक्टर एससीटीएसएल श्री चंद्र शेखर शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय डहरिया, डीएसपी ट्रेफिक श्री अखिलेश तिवारी, आरटीओ प्रतिनिध श्री छापरिया, नगर निगम एई श्री विजय दुबे, श्री रिशांक तिवारी एवं बस संचालनकर्ता ऐजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___

"मामा का घर" अब भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर का नाम पता है।

_____________

_______
_________
____________________________


बैठक के ऐजेण्डा में मुख्य रूप से शामिल संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के पत्र के स्वीकृत प्रस्ताव अनुसार सागर से सचालित की जाने वाली अंर्तशहरी -14 इलेक्ट्रिक बसों के रोड्स पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा की वर्तमान में सागर से भोपाल रोड पर संचालित इलेक्ट्रिक बसों से नागरिकों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा की इसी प्रकार सागर से जबलपुर, सागर से झॉसी, छतरपुर एवं अन्य मार्गों पर भी ईबसों की सेवा प्रारंभ करने के लिए बस ऑपरेटर्स के साथ बैठक कर प्रतिदिन आने जाने वाले यात्रियों आदि की जानकारी एकत्र करें। इसके साथ ही, रेलवे विभाग से भी जानकारी एकत्र कर एनालिसिस कर रिपोर्ट तैयार करें। यात्रियों की सुविधा एवं आवश्यकतानुसार ई-बसों के रूट तैयार किए जायें। उन्होंने कहा की सागर से प्रतिदिन हाईकोर्ट जबलपुर बड़ी संख्या में नागरिक एवं अन्य यात्री आते-जाते हैं। इस रूट पर इलेक्ट्रिक बसों की ऐंसी टाइमिंग व्यवस्था की जाए की सुबह लगभग 9 बजे तक सागर से जबलपुर पहुंचा जा सके और शाम को 9-10 बजे तक आराम से यात्री वापस सागर पहुच सके। उन्होंने कहा की शहर से विभिन्न शेष मार्गों पर ई-बसों का संचालन प्रारंभ होने से नागरिकों को कम किराए में उत्तम यात्रा का लाभ मिलेगा। ध्वनिप्रदूषण, वायुप्रदूषण आदि से बचाव एवं पैट्रोल, डीजल जैसे ईधन की खपत को कम करने के लिए ई-बसों एवं अन्य ई-व्हीकल्स का संचालन शासन की प्राथमिकता है। इसके लिए शासन सब्सिडी भी प्रदान कर रहा है।
उन्होंने सागर और आस-पास के क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी बनाने के लिए सिटी बसों का संचालन नगर निगम सीमा से 25 किलोमीटर तक करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश आरटीओ के प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न स्थलों पर निर्मित किए जा रहे सिटी बस शेल्टर्स (यात्रीप्रतीक्षालय) का निर्माण चौराहों से निश्चित दूरी पर करें ताकि बसों के रूकने और यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सुविधा हो। उन्होंने बस ऑपरेटर्स को शख्त निर्देश देते हुए कहा की सिटी बसें यात्री प्रतीक्षालय या निर्धारित स्थल पर ही रूकें। सिटी बसों के कारण यातायात प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखें। यात्रियों को सिटी बसों की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए आईटी समाधानों के उपयोग पर भी चर्चा की गई।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा की ई-बसों के यात्री नागरिकों द्वारा अपना अनुभव हमसे साझा किया गया। उन्होंने बताया की ईबसों में सफर करने पर टिशु टॉबिल, पानी बॉटल, स्नेक्स जैसी अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराई गई जो की सराहनीय है। ईबसों का सफर यात्रियों के लिए बेहतर है। महापौर श्रीमती तिवारी ने कहा की सिटी बसों को सागर से सानौधा, जैसीनगर और अन्य आस-पास के क्षेत्रों तक संचालित किया जाना चाहिए। इन क्षेत्रों से सागर में पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राएं, व्यापारी वर्ग, इलाज हेतु सागर आने वाले मरीज आदि अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को बड़ा लाभ मिलेगा।


Share:

Archive