बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में नगर विकास के अनेक निर्णय हुए

SAGAR  : मेयर-इन-काउंसिल की बैठक नगर विकास के अनेक निर्णय हुए


तीनबत्ती न्यूज : 04 जनवरी,2024
सागर :   मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में, नगर निगम आयुक्त चंद्रषेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी एवं समस्त एम.आई.सी.सदस्यों की उपस्थिति में आहूत की गई, जिसमें नगर विकास एवं सौन्दर्यीकरण के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये।
राहतगढ़ बसस्टेण्ड के पास लगने वाले पषु बाजार को डेयरी विस्थापन स्थल रतौना में जगह चिन्हित कर षिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शहर में घूमने वाले आवारा पषुओं को पकड़ने हेतु विषेष अभियान प्रारंभ करने तथा कबूलापुल से भगवानगंज चौराहा तक मार्ग का नाम वीर गुरू गोविंदसिंह जी के नाम से नामकरण करने हेतु अनुषंसा सहित विषय को स्वीकृति हेतु परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया।


 म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय का पत्र भोपाल दिनांक 13.12.2023 द्वारा खुले में तथा बिना अनुमति पत्र (लायसेंस) अथवा लायसेंस शर्तो का उल्लंघन करने पर तथा मांस-मछली के विक्रय पर प्रतिबंध के संबंध में प्राप्त हुआ। वर्तमान में तिलकगंज वार्ड में एक मीट मार्केट है, निगम सीमा में मौजूद दुकानदारों से लायसंेस हेतु 225 आवेदन प्राप्त हुये है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मधुकरषाह वार्ड क्रिष्चिन कालोनी के पास, संतकबीर वार्ड में, संजय ड्राइव के आसपास काकागंज वार्ड, भगतसिंह वार्ड ओबरब्रिज के आसपास नवीन मीट मार्केट निर्माण हेतु स्थान प्रस्तावित किये गये है। महापौर परिषद द्वारा चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि स्थल निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। बाघराज वार्ड स्थित राजघाट चौराहे का नामकरण ‘‘भगवान लव-कुष जी ’’ के नाम से नामकरण एवं कबीर धाम के सामने कबीर स्तम्भ का निर्माण एवं नामकरण के संबंध में चर्चा उपरांत अनुषंसा सहित विषय को परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया।


बैठक में विनेाद तिवारी, अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेष यादव, श्रीमति रेखा नरेष यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेष जड़िया, श्रीमति आषारानी नंदन जैन,श्रीमति संगीता शैलेष जैन, उपायुक्त श्री एस.एस.बघेल, सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह, आनंदमंगल गुरू, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, बृजेष तिवारी  तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive