बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : राज्यपाल से सौजन्य भेंट की कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर ने

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : राज्यपाल से सौजन्य भेंट की कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर ने

तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी,2024
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल तथा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री विश्वभूषण हरिचंदन से 7 जनवरी 2024 को राजभवन में विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने सौजन्य भेंट की।   

_______________
___________


इस अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर ने भी सौजन्य भेंट की। उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते महामहिम की धर्मपत्नी तथा प्रदेश की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन निजी प्रवास पर खैरागढ़ पहुंचीं थीं। इस दौरान भी कुलपति डॉ. चंद्राकर ने श्रीमती हरिचंदन से भेंट की। इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार भी उपस्थित थीं।

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

डॉ साही से लोकतंत्र को बचाने व सार्थक हस्तक्षेप की प्रेरणा लेना समय की जरूरत- रघु ठाकुर▪️कवि- समालोचक डॉ विजयदेव नारायण साही जन्मशती पर रायपुर प्रेस- क्लब में हुआ आयोजन

डॉ साही से लोकतंत्र को बचाने व सार्थक हस्तक्षेप की प्रेरणा लेना समय की जरूरत- रघु ठाकुर

▪️कवि- समालोचक डॉ विजयदेव नारायण साही जन्मशती पर रायपुर प्रेस- क्लब में हुआ आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी,2024
रायपुर:  ' देश के विचारवान व्यक्ति व समूहों को कवि- आलोचक- समीक्षक डा .  विजयदेव नारायण साही से प्रेरणा लेकर सार्वजनिक जीवन में न केवल हस्तक्षेप करना चाहिए बल्कि संसदीय लोकतंत्र को सार्थक बनाने के लिए खर्चीले चुनावों के जवाब में विकल्प खड़ा करते हुए खुद भी चुनाव लड़ना चाहिए। यह दायित्व हर विचारवान बुद्धिजीवी का है। यह समय की जरूरत भी है।डॉ लोहिया के प्रियपात्र साही जी पढ़ाते थे, बंचितों की लड़ाई लड़ते थे और चुनाव भी लड़ते थे। '
सुप्रसिद्ध समाजवादी राजनेता व चिंतक रघु ठाकुर ने रविवार को विजयदेव नारायण साही की जन्मशती के अवसर पर रायपुर के प्रेस- क्लब में आयोजित समारोह में अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए यह विचार रखे।
__________

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा,प्रसिद्ध पत्रकार व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व- कुलपति जगदीश उपासने, जाने- माने साहित्यकार गिरीश पंकज, संपादक- पत्रकार हिमांशु द्विवेदी, दिवाकर मुक्तिबोध, शिव शर्मा, साही जी के विद्यार्थी अशोक तोमर ने जन्मशती पर वैचारिक आवेग व आत्मीयता के साथ डा . साही को याद किया। श्रीमती पुष्पा बल्यानी इस आयोजन में मंच पर उपस्थित रहीं। 

रघु ठाकुर  ने साही जी के सामाजिक सरोकार को याद करते हुए कहा कि उनके साहित्य व संघर्ष में डा . राममनोहर लोहिया के विचार साकार होते दिखाई देते हैं। उनकी कविता में अज्ञातकुलशील व वंचितो की पीड़ा है। कविता ' लाक्षागृह ' इसका प्रमाण है। उनकी लेखों पर आधारित कृति की भूमिका मधु लिमये ने लिखी। साही जी द्वारा लोकतंत्र को बचाने के प्रयासों का जिक्र करते हुए रघु ठाकुर ने कहा चुनाव जब पांच सौ रूपये में हो जाते थे तब बस्तर से पांच - पांच समाजवादी विधायक जीत कर आते थे। सामान्य लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था जगाये रखने के लिए साही जी भदोही- मिर्जापुर से चुनाव लडते थे। आज पूंजी पर आधारित चुनावों का जवाब देने के लिए जनता के प्रति आस्थावान लोगों को चुनाव में भागीदारी करनी चाहिए। 


जगदीश उपासने ने कहा कि साहित्यकारों की स्मृति को कैसे सुरक्षित रखा जाये यह हम इंग्लैंड जैसे पश्चिम के देश से सीख सकते हैं। देश का सार्वजनिक जीवन ऐसा बने जिसमें देश के किसी भी क्षेत्र के नायक का पुण्यस्मरण करने व स्मृति को सुरक्षित रखने में विचारधारा आड़े न आये। 
साहित्यकार गिरीश पंकज ने कहा कि डॉ साही की कथनी- करनी में अंतर नहीं था। अंग्रेजी के अध्यापक होकर हिन्दी को उन्होंने अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया। उन्हें साहित्य मे बहस करता हुआ आदमी माना जाता है। वे सदैव वंचितों , साहित्यकारों व महिलाओं के पक्ष में खड़े हुए। जायसी सहित साठोत्तरी कविता पर उनकी गवेषणा मील का पत्थर है। 

दिवाकर मुक्तिबोध ने कहा कि साही जी ने लोगों में पढ़ने की प्रवृत्ति जगाई। 
हिमांशु द्विवेदी ने साही जी को यह श्रेय दिया कि ' पद्मावत ' के रचनाकार जायसी को भारतीय कवि के रूप में देखा। सांस्कृतिक मूल्यों व परम्परा को बनाये रखने के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ नामवर सिंह व डॉ साही को आलोचना के क्षेत्र के ' दो बांके ' माना गया है। 
पूर्व - मंत्री झावरमल्ल शर्मा ने साही जी की स्मृति में आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। अध्यापक डॉ अनूप सिंह, पत्रकार शिव शर्मा, सरिता दुबे ने भी साही जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जयन्त सिंह तोमर ने धन्यवाद ज्ञापित अशोक पंडा ने किया। 
अतिथियों का स्वागत शिव नेताम, मातामणि, श्याम मनोहर सिंह, फेकन सिंह, रामसिंह छत्री, गुरदयाल बनजारे ने किया।


_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

मुंह में चम्मच और नींबू लेकर महिलाओं ने जीती रेस

मुंह में चम्मच और नींबू लेकर महिलाओं ने जीती रेस

तीनबत्ती न्यूज :07 जनवरी,2024
सागर : नव वर्ष के पावन पर्व पर केसरवानी महिला सभा एवं नगर सभा के  तत्वाधान में नव वर्ष मिलन समारोह का कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई ।इस प्रतियोगिता में महिलाओं के बीच चम्मच दौड़ प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। यह दौड़ दो चरणों में रखी गई थी। पहले चरण में 60 प्लस महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए, प्रथम स्थान आशा जी , द्वितीय स्थान ज्योति केसरवानी, तीसरा स्थान सुमनजी ने हासिल किया । दूसरे चरण में शालू केसरवानी, सुनीलाजी और छाया जी ने जीत हासिल की। सभी महिलाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके तत्पश्चात सु मधुर भजन का आयोजन हुआ, सभी ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी।
___________

इस कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर वंदना गुप्ता जी ने महिलाओं का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि महिलाओं से अधिक कोई सशक्त नहीं है इस तरह के आयोजन समाज के लिए बहुत जरूरी है, प्रदेश अध्यक्ष विनीताकेसरवानी जी ने कहां की, घर की दहलीज से बाहर निकल कर अपने आप को सशक्त बनाएं।

 अहिल्या केसरवानी  ने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी स्नेह, प्यार और एक दूसरे का सम्मान करें, जिला अध्यक्ष प्रीति केसरवानी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से जहां महिलाओं में छिपी प्रतिभा उजागर होने के साथ और उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी मिलती है। इस कार्यक्रम में समाज की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, संध्या केसरवानी, ने सभी का आभार व्यक्त किया।

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने कॉलोनी वासियों को दी सड़क एवं पार्क की सौगात

विधायक शैलेंद्र जैन ने कॉलोनी वासियों को दी सड़क एवं पार्क की सौगात

तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी,2024
सागर।  अशोका गार्डन कॉलोनी निवासियों के द्वारा सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन का सम्मान किया,कार्यक्रम में सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं पत्नी अनुश्री जैन सम्मिलित हुए कॉलोनी वासियों ने फूल माला शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया । इस अवसर पर कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं वरन संपूर्ण सागर के नगर वासियों का है सागर शहर मेरे परिवार की तरह है सागर का हर एक जन मेरे परिवार के सदस्य के समान ही हैं। कार्यक्रम में स्थानीय जनों की मांग पर पार्क के उन्नयन व सड़क निर्माण हेतु मांग रखी गई। इस पर  विधायक जैन ने तुरंत ही इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी एवं उपस्थित उपयंत्री को प्राक्कलन तैयार करने हेतु निर्देशित किया
कार्यक्रम में स्थानीय भजन मंडली को भजन सामग्री भेंट की, 
कार्यक्रम में श्रीमति अनु श्री जैन,दिनेश जैन, सुश्री मेघा दुबे श्रीमती ममता जैन डॉ नितिन जैन, इंजी संयम चतुर्वेदी, प्रमोद जैन, अर्चना जैन एवं बड़ी संख्या में कॉलोनी  निवासी उपस्थित थे

_______________________

Share:

MP : कांग्रेस ने सभी 29 लोकसभा सीटो पर समन्वयक नियुक्त किए

MP :  कांग्रेस ने सभी 29 लोकसभा सीटो पर समन्वयक नियुक्त किए


तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी ,2024
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिये लोकसभा समन्वयकों की नियुक्ति की गई है । मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटो पर कोआर्डिनेटर नियुक्त किए गए है।



मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर इन्हें बनाया कॉर्डिनेटर

मुरैना - जयवर्धन सिंह, भिंड - नितेंद्र सिंह राठौड़, ग्वालियर - विपिन वानखेड़े, गुना - लाखन सिंह, सागर - रामचंद्र दांगी, टीकमगढ़ - फूल सिंह बरैया, दमोह - लखन घनघोरिया, खजुराहो - संजय यादव, सतना - तरुण भनोट, रीवा - रजनीश सिंह, सीधी विनय सक्सेना, शहडोल - अशोक मर्सकोले, जबलपुर - सुखदेव पांसे, मंडला - सुखेंद्र सिंह बना, बालाघाट - संजय शर्मा, छिंदवाड़ा - सुनील जायसवाल, होशंगाबाद - दीपक जोशी, विदिशा - हर्ष यादव, भोपाल - प्रियव्रत सिंह, राजगढ़ - सत्यनारायण पटेल, देवास - विशाल पटेल, उज्जैन - बाबूलाल यादव, मंदसौर - दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम - सचिन यादव, धार - रवि जोशी, इंदौर - बाला बच्चन, खरगोन - रामलाल मालवीय, खंडवा - आरके दोगने, बैतूल - आरिफ मसूद।
_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय : सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश सूचना जारी, अंतिम तिथि 15 जनवरी

खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय : सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश सूचना जारी, अंतिम तिथि 15 जनवरी 

तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी, 2024
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अकादमिक कैलेंडर के अनुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं शुल्क जमा करने संबंधी तिथियों की सूचना जारी कर दी गई है।




इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की प्रभारी कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार द्वारा जारी सूचना के अनुसार इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समस्त सम सेमेस्टर अंतर्गत पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 2 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक (बिना विलंब शुल्क के) तथा विलंब शुल्क के साथ 16 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक प्रवेश लिया जा सकता है। उक्ताशय की सूचना 5 जनवरी 2024 को जारी की गई है।

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

SAGAR: मकान में लगी आग , छत से घबराकर कूदी लडकी की मौत :सामान जलकर हुआ खाक

SAGAR: मकान में लगी आग , छत से घबराकर कूदी लडकी की मौत :सामान जलकर हुआ खाक

तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी, 2024
सागर : सागर शहर के रामपुरा वार्ड की बताशा वाली में स्थित एक मकान में आग लग गई। आग लगने से दूसरी मंजिल पर मौजूद परिवार घबरा गया। इसी दौरान परिवार की 13 वर्षीय बेटी डर के कारण छत से कूद गई। इस दर्दनाक हादसे में गंभीर चोटे आने से किशोरी की मौत हो गई। वहीं घटना में दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर फाइटर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आगजनी में मकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
____________________

देखे :  मकान में लगी आग, घबराकर छत से कूदी लडकी की मौत


________________


जानकारी के अनुसार  कोतवली थाना क्षेत्र के रामपुरा वार्ड निवासी अशोक जैन  भायजी के मकान में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आग लग गई। आग मकान में खुली फोटोकापी की दुकान से शुरू हुई। दूसरी मंजिल पर परिवार रहता है। धुआं उठते देख परिवार के लोग जागे। उन्होंने जैसे ही आग देखी तो घबरा गए। शोर मचाया।  अशोक जैन की बेटी अमृता तीन दिन पहले सागर आई थी। इसी दौरान आग से बचने और डर के कारण एंजेल पिता मुकेश जैन उम्र 13 साल निवासी रामपुरा वार्ड छत से कूद गई। जमीन पर गिरने से एंजेल गंभीर घायल हुई। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंजेल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसमें अमृता और उसका बेटा यश झुलस गया। 

हादसे का शिकार बनी एंजिल जैन
____________________

आगजनी में मकान का सामान पूरी तरह जला।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका इधर, आग लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और फायर फाइटर मौके पर पहुंची। घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में घर में रखा सामान जल गया। वहीं घटना में अमृता जैन और विदान जैन जख्मी हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जांच अधिकारी पीयूष साहू ने बताया कि रामपुरा वार्ड में मकान में आग लगी थी। जिसमें 13 वर्षीय लड़की छत से कूद गई। घटना में उसकी मौत हो गई।मामले की जांच की जा रही है। 

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

साप्ताहिक राशिफल : 8 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 8 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी,2024

जय श्री राम
यह खरमास का समय है इस समय कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है परंतु राशिफल लिखना एक ऐसा कार्य है जो सतत चलना चाहिए । अपने इसी कर्तव्य को पूर्ण करने के लिए आज मैं आप लोगों को 8 जनवरी से 14 जनवरी 2024 अर्थात  विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के कृष्ण पक्ष की द्वादशी से पौष मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल को बताने वाला हूं ।
______________
____________

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा ।  उसके उपरांत 9 तारीख को 7:53 रात से धनु राशि में प्रवेश करेगा  ।  11 तारीख को 12:30 रात से मकर राशि का हो जाएगा  ।   13 तारीख को 3:24 रात से वह कुंभ राशि में गोचर करेगा ।
_________________
________________
 इस पूरे सप्ताह ,सूर्य, मंगल और बुध  धनु राशि में रहेंगे  ।  इसके अलावा इस पूरे सप्ताह गुरु मेष राशि में , शनि कुंभ राशि में , शुक्र वृश्चिक राशि में और राहु मीन राशि में गोचर करेंगे।  
 मैं ऊपर बता चुका हूं यह खरमास चल रहा है अतः  इस सप्ताह अन्नप्राशन , नामकरण , उपनयन , मुंडन, गृहारंभ , गृह प्रवेश एवं व्यापार का कोई भी मुहूर्त नहीं है । 
 इस सप्ताह 8 जनवरी को सूर्योदय से 7:51 रात तक सर्वार्थ सिद्ध योग है  ।  इसके अलावा 12 तारीख को 5:25 शाम से 13 तारीख को 4:10 शाम तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा ।
आई अब हम राशिवार राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं  । 


मेष राशि
इस सप्ताह आपको कई रास्तों से धन लाभ होने का योग है । इनमें अच्छे और बुरे दोनों तरह के रास्ते शामिल हैं । धन की मात्रा कोई ज्यादा नहीं रहेगी  ।  ठीक-ठाक ही रहेगी  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  भाग्य आपका पूर्ण रूप में साथ देगा  ।  भाग्य से आपको अच्छी मदद मिलेगी   ।  अतः आपको इस सप्ताह अत्यधिक परिश्रम करके भाग्य की मदद लेते हुए अपने सभी कार्यों को संपन्न कर लेना चाहिए  ।  कार्यालय में आपको  व्यर्थ की लड़ाई नहीं करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जनवरी उत्तम है  ।  12 और 13 जनवरी को आपके कई कार्य संपन्न हो जाएंगे  ।  8 और 9 जनवरी को आप कुछ दुर्घटनाओं से  बच सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में कपड़े का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है । 

वृष राशि
अविवाहित जातकों के लिए इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आएंगे ।   कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा ठीक-ठाक रहेगी  ।  आपके खर्चों में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बाल बाल बचेंगे  ।  धन आने का उत्तम योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 जनवरी उत्तम है  ।  14 जनवरी को आपके कई कार्य संपन्न हो सकते हैं  ।  8 और 9 जनवरी को आपके व्यापार में वृद्धि हो सकती है ,  नए प्रेम संबंध हो सकते हैं  , विवाह के  प्रस्ताव आ सकते हैं  या  ऐसा ही  कुछ अन्य कार्य  हो सकते हैं  ।  10 और 11 जनवरी को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें ।


मिथुन राशि
यह सप्ताह आपके और आपके जीवन साथी के लिए उत्तम है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  । ब्लड प्रेशर डायबिटीज या इसी तरह की खून संबंधी कोई बीमारी हो सकती है  । इस समय आपका भाग्य  तेज है  ।  कार्य करेगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  खर्चों में कमी होगी  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम योग है  ।  व्यापार उत्तम गति से चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी किसी भी नए कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को बहुत आसानी से परास्त कर सकते हैं  । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में अत्यंत सुंदर शत्रुहन्ता योग बन रहा है  ।  आपको अपने संतान से इस सप्ताह कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  भाग्य भी इस सप्ताह आपकी मदद नहीं करेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  परंतु अपने कर्मचारियों से आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जनवरी अच्छे हैं  ।  12 और 13 जनवरी को आपके कुछ कार्य संपन्न हो सकते हैं  ।  इसके अलावा सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य से काफी अच्छी मदद मिल सकती है  । भाग्य उनका भरपूर साथ देगा ।  इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।   पिताजी का स्वास्थ्य सप्ताह ठीक रहेगा  ।   छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो सकती हैं  ।  आपको अपने संतान का भरपूर साथ मिलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 ,  9 और 14 जनवरी परिणाम दायक हैं  ।  12 और 13 जनवरी को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपकी प्रतिष्ठा में काफी वृद्धि हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको कोई उच्च पद प्राप्त हो सकता है।   जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़े ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपके भाई भी आपका साथ दे सकते हैं  ।  सामान्य तौर पर आपके भाई बहन आपका साथ नहीं देंगे  ।  उनसे आपका तकरार हो सकता है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके धन लाभ में कमी आएगी  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी फल दायक हैं  ।  आपको 14 जनवरी को कोई भी कार्य करने में सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तुला राशि
इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । सामान्य रूप से भाग्य  आपका साथ देगा ।  परंतु आपको अपने पुरुषार्थ  का भरोसा करना चाहिए  ।  धन लाभ में कमी आएगी  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक होगा  ।  आपके पेट में थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जनवरी लाभदायक है  ।   12 और 13 जनवरी को आपको विभिन्न प्रकार से लाभ प्राप्त होगा  ।   8 और 9 जनवरी को आपको धन लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

वृश्चिक राशि
अविवाहित जातकों के लिए सप्ताह उत्तम रहेगा  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंध बढ़ाने के लिए भी यह सप्ताह उत्तम है  ।   धन की वृद्धि होगी  ।  धन लाभ होगा  ।  संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  । आपको नसों संबंधी कोई विकार  हो सकता है  ।  आपकी माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आप भाग्य से कोई विशेष लाभ की कल्पना न करें  ।  पुरुषार्थ पर ध्यान दें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 जनवरी उत्तम है  ।  8 और 9 जनवरी को अगर आप पहले से बीमार हैं तो स्वस्थ होने लगेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

धनु राशि
यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक  रहेगा  ।आपको अपने भाई बहनों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपकी संतान आपके साथ सहयोग करेगी   ।  इस सप्ताह आपकी माता जी को कष्ट हो सकता है  ।   आपकी संतान को भी परेशानियां हो सकती हैं  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लें  ।  अगर बहुत आवश्यक हो तो 8 और 9 जनवरी को कचहरी के कार्य कर सकते हैं   ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी उत्तम  फलदायक हैं  ।  आठ और नौ जनवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहले रोटी गौ माता को दें  ।    सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है 


मकर राशि
इस सप्ताह आपको जनता में लोकप्रियता प्राप्त हो सकती है  । आपकी लोकप्रियता में कोई व्यक्ति बाधक भी रहेगा  ।  उस व्यक्ति से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाई बहनों का सामान्य तौर पर आपको स्नेह प्राप्त नहीं होगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  व्यापार में कार्य ठीक चलेगा  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जनवरी अच्छे और लाभदायक हैं  ।  12 और 13 जनवरी को आपके द्वारा किए गए कार्यों में आपको  लाभ प्राप्त होगा  ।  आठ और 9 जनवरी को आपको धन लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप 10 और 11 जनवरी को सावधानी पूर्वक कोई भी कार्य करें  ।  शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन लाभ का अच्छा योग है  ।  आप इस सप्ताह का पूरा उपयोग धन लाभ के लिए करें  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपको बहुत अच्छा धन लाभ होगा  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी को नसों का कोई रोग हो सकता है  ।  भाग्य आपका कम साथ देगा  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके भाइयों को भी कोई रोग हो सकता है या उनसे आपका तनाव हो सकता है  ।  सामान्य तौर पर इस सप्ताह आपका अपने भाइयों के साथ संपर्क ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 14 तारीख उत्तम और लाभदायक है  ।   8 और 9 तारीख को आपके कार्यालय के कार्य संपन्न हो सकते हैं  ।  12 और 13 तारीख को आपको कोई भी कार्य पूरी योजना बनाने के उपरांत सावधानी पूर्वक ही करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि भैरव स्तोत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है  । 

मीन राशि
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए  उत्तम है  । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में भारी वृद्धि हो सकती है  ।  कोई अच्छी सीट भी आपको मिल सकती है  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा  ।  आपको अपने सभी  कार्य परिश्रम से ही संपन्न करने पड़ेंगे  ।  आपके या आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 तारीख उत्तम है  ।   10 और 11 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें अधिकांश में आप सफल रहेंगे  ।  8 और 9 तारीख को कुछ कार्यों में भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को मंदिर में जाकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

Archive