बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सौंदर्य माधुर्य वीरता के निधान श्रीराम - आचार्य ब्रजपाल शुक्ल ,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पहुचे कथा में

सौंदर्य माधुर्य वीरता के निधान श्रीराम - आचार्य ब्रजपाल शुक्ल ,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पहुचे कथा में

सागर।सागर के ग्राम  ढाना  दीपक तिवारी के निवास पर चल रही राम कथा के तीसरे दिन ब्रजपालजी ने कथा में कहा किसंसार मे  निर्विकार सौंदर्य प्राप्त नही होता। सौंदर्य में विकार होता ही है। सुंदरता को देखकर के भी विकार उतपन्न होता है तथा जिसमे सुंदरता होती है उसमें भी विकार उतपन्न होता है किंतु निर्गुण  निराकार भगवान जब साकार रूप धारण करते है तब उनके सौंदर्य को देखकर विकार पुरुषों का मन भी निर्विकार हो जाता है।जनकपुर में श्रीराम के सहज सौंदर्य को देखकरके देखने वाले के नेत्रों में आंसू भर आये विकार मन निर्विकार हो गया। उसी श्रीराम को जब महाराज जनक ने देखा तो उनका ब्रह्मज्ञान शिथिल हो गया और राम को ही साक्षात ब्रह्म रूप में देखने लगे कि यह आनंद स्वरूप ब्रह्म है।तुलसी ने कहा है
मूरति मधुर मनोहर देखी।
भयउ विदेह विदेह विषेखी ।।
उन्होंने कहा कि संसार के सभी जीवों से लेकर ऋषि मुनि तक संसार की सुंदरता को देख करके भ्रष्ट हो जाते है किंतु राम की मधुर मूर्ति को देखकर महाराज जनक जैसे ज्ञानी पुरुष भी अपने ज्ञान मार्ग को छोड़कर भक्ति मार्ग में बह जाते है।भगवान की सुंदरता का अनुभव भक्तो को ही होता है ज्ञानियो को नही होता। ज्ञानीजन सभी जीवों के ह्रदय में भगवान को देख सकते हैं लेकिन जो  आनन्द साकार स्वरूप में खड़े हुए भगवान को देखकर आनन्द आता है वह आनन्द तो योगियों को भी नही आता।ज्ञानी, अज्ञानी, मूर्ख, बालक, वृद्ध, स्त्री-पुरुष सभी को समान रूप से एक जैसा ही आनन्द आ रहा है। श्रीराम को देखकर जैसा अनुभव वृद्धो को हो रहा है वही अनुभव बालको को हो रहा है। जैसा अनुभव स्त्रियों को हो रहा है वैसा ही अनुभव पुरुषों को हो रहा है।यही श्रीराम के सौंदर्य का विलक्षण प्रभाव है।श्रीराम जिसकी भी ओर अपने कमल नेत्रो से देख लेते है वह समाधिस्त हो जाता है।संसार का सौंदर्य सभी जीवों के भोग का साधन है किंतु भगवान की सुंदरता संसार के भोग्य पदार्थो से निवृत्ति का साधन है।
इसलिए सौंदर्य वही है जो निर्विकार कर दे, माधुर्य वही है जो आनन्द मे मग्न कर दे, लावण्य वही है जो संसारसे विरक्त कर दे और यह गुण मात्र भगवान में ही है संसार मे नही।
कथा में ये हुए शामिल
आज की कथा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, मध्यप्रदेश सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता अजय गुप्ता, पूर्व विधायक सुनील जैन,नारायण प्रसाद कबीरपंथी, शासकीय अधिवक्ता राम अवतार तिवारी,हनुमान प्रसाद तिवारी,रादेष तिवारी,राजेन्द्र जारोलिया आदि ने कथा श्रवण व आचार्य जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
Share:

आयकर विभाग में जॉइंट कमिश्नर के पद पर हुई सागर के अनूप जैन की पदोन्नति

 आयकर विभाग में जॉइंट कमिश्नर के पद पर हुई सागर के अनूप जैन की पदोन्नति

भोपाल ।बेनामी यूनिट मध्यप्रदेश के प्रभारी डिप्टी कमिश्नर अनूप जैन बने जॉइंट कॉमिशनर।अनूप जैन, इंदौर-ग्वालियर और भोपाल में आयकर विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ रहे हैं।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 26.12.19 के अपने आदेश में 2010 बेच के 187 IRS अफसरों का जॉइंट कॉमिशनर प्रमोशन किया है जो कि 1 जनवरी 2020 से लागू है। नए पदोन्नत अधिकारियों को 1 जनवरी को जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स के रूप में जोइनिंग देनी है।
मध्यप्रदेश के 04 आई आर एस अधिकारियों का नाम इस प्रमोशन आर्डर में शामिल है। इनमें अनूप जैन, सुनील शर्मा, गुँजन वारस्नेय और मुनमुन शर्मा शामिल हैं। इनमें अनूप जैन मध्यप्रदेश की बेनामी यूनिट में डिप्टी कमिश्नर का प्रभार देख रहे हैं। सामान्यतः प्रोमोशन के साथ तबादले भी होते हैं किंतु अभी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इन चारों अधिकारियों को मध्यप्रदेश में ही पोस्टेड रखा है। अभी किसी भी अधिकारी का तबादला नही हुआ है। मूलतः नरयावली के पास के लुहारी ग्राम में पड़े -वले अनूप जैन हिंदी माध्यम से UPSC पास करके 2010 में  आई आर एस जैसी प्रीतिष्ठित सेवा में पदस्थ हुए थे। जिन्होंने इंदौर ग्वालियर और भोपाल में आयकर विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी है। 
अनूप जैन ग्राम विकास और सामाजिक सरोकारों के कामो से जुड़े हैं। ग्रामों में स्कूल एवं स्वाथ्य सुविधाओ लिए प्रयासरत रहते हैं हाल ही में उनके प्रयासों से आयकर विभाग ने ने ग्राम लुहारी और आसपास के ग्रामो में लिए बड़ा चिकित्सा शिविर लगाया।
Share:

श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा महोत्सव, संत श्री कमल किशोर नागर जी के श्री मुख से बरकोटी में 4 जनवरी से

श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा महोत्सव, संत श्री कमल किशोर नागर जी के श्री मुख से बरकोटी में 4 जनवरी से

सागर। श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा महोत्सव का आयोजन संत श्री कमल किशोर नागर जी के श्री मुख से  देवरी के ग्राम बरकोटी में 4 जनवरी से 10 जनवरी 2020 तक किया गया है ।
इसके आयोजक राजकुमार सिंह बरकोटी ने बताया कि इसका आयोजन   दिनांक 04 जनवरी से 10 जनवरी 2020 तक ,दोप. 12 से 3 बजे तक किया जाएगा। कलशयात्रा एवं कथा प्रारम्भ 04 जनवरी 2020 दिन शनिवार को तथा कथा का समापन 10 जनवरीदिन शुक्रवार
पूर्णाहूति, कन्या भोज एवं प्रसादी होगी।कथा स्थल : निजनिवास बरकोटी, जिला-सागर है।
 इसके आयोजक राजकुमार सिंह, विजय सिंह,
राजेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, चन्द्रहास सिंह,इन्द्रपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह और बरकोटी ट्रांसपोर्ट के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Share:

SBI नए साल से बदलाव ATM से केश निकालने के तरीके में,आएगा ओटीपी नम्बर

SBI नए साल से बदलाव ATM से केश निकालने के तरीके में,आएगा ओटीपी नम्बर

नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI नए साल से एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. SBI ने ग्राहकों को अच्छी बैंक फैसिलिटी और फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन से बचाने के लिए ये कदम उठाया है. बैंक वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है.
यह नई प्रणाली 1 जनवरी, 2020 से शुरू होगी. इसके तहत रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा. यह नियम 10 हजार रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा. बैंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
SBI एटीएम में पैसा निकालने के लिए बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा. यह OTP सिर्फ एक ही ट्रांजैक्शन पर काम करेगा. इस नई प्रणाली से कैश निकालने की मौजूदा प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह प्रक्रिया किसी और बैंक के ATM पर काम नहीं करेगी क्योंकि फिलहाल नेशनल फाइनेंशियल स्विच में इसे तैयार नहीं किया गया है. बैंक का कहना है कि इससे फर्जी कार्ड्स से होने वाले अवैध ट्रांजैक्शन्स को रोका जा सकेगा
(पलपल इंडिया .कॉम से)
Share:

NH-86 पर तेन्दुआ मृत अवस्था मे मिला

NH-86 पर तेन्दुआ मृत अवस्था मे मिला 

सागर।सागर  जिले के शाहगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन चौकी हीरापुर में सागर-कानपुर NH-86 पर सड़क के किनारे लगभग 2 वर्षीय मादा तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसके बाद आज सुबह डाक्टरों की टीम ने वन विभाग के हीरापुर रेस्ट हॉउस तेंदुए का पोस्टमार्टम किया। बता दें कि लगभग 2वर्ष पहले भी इसी इलाके में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला था।

Share:

वरिष्ठ समाजसेवी देह्दानी पंडित नटवर भट्ट का सम्मान

वरिष्ठ समाजसेवी देह्दानी पंडित नटवर भट्ट का सम्मान 

सागर। सागर के बाज खेड़ावाल गुजराती समाज के युवा मण्डल के द्वारा रहली के ग्राम सांवलखिरिया में आयोजित  कार्यक्रम में  मनीष भट्ट बंधुओं के पिताश्री प्रकृतिप्रेमी ,देहदानी और वरिष्ठ समाजसेवी पंडित नटवर भट्ट का उनकी सहधर्मिणी सहित शाल- श्रीफल से सम्मान किया गया और उनके आशीर्वाद  लिए गए। सागर समाज के  अनिल सेलट और श्रीमती आभा सेलट के साथ उनके निवास पर पहुॅंच कर युवा मण्डल ने उन्हें स्नेह चिन्ह भेंट किए । इस अवसर पर पंडित नटवर भट्ट ने समाज के युवाओं को प्रकृति प्रेम और परोपकार की भावना से जुड़े रहने के स्नेह वचन दिए । उन्होंने विनोद भाव के साथ बहुत तेजी से बदलते हुए आज के युग में भी सुसंस्कारों से जुड़े रहना समाज कल्याण के लिए महत्वपूर्ण बताया । समाज के डा . नवनीत धगट ने युवाओं को पंडित नटवर भट्ट के जीवन आदर्शों  की बात रखते हुए उन्हें  गृहस्थ संत समान बताया । उनके सादे जीवन और उच्च विचार के सिद्धांतों से सद्प्रेरणायें लेते रहने की बात रखी । इस अवसर पर सागर समाज के अध्यक्ष संदीप मेहता,  राकेश  भट्ट , आलोक ठाकर ,   वीरेंद्र धगट , सुरेन्द्र पंड्या सहित जबलपुर, दमोह और हटा से पधारे अनेक गणमान्य सदस्य परिवार, महिलायें और बच्चे उपस्थित हुए ।
Share:

ग्रामीण दफ्तरों के चक्कर न लगाएं इसलिए आपकी सरकार आपके द्वार:राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत

ग्रामीण दफ्तरों के चक्कर न लगाएं इसलिए आपकी सरकार आपके द्वार:राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत
सागर । ग्रामीणजनों की समस्याओं के समाधान हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम का आयोजन ग्राम स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत जैसीनगर में प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द राजपूत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 83 हितग्राहियों को पेंषन, नया सवेरा में 24 हितग्राहियों को, पीएम आवास में 112, कपिल धारा मंे 29, आर्थिक कल्याण में 6, लाड़ली लक्ष्मी में 5, उद्यानिकी में 6, बीपीएल कार्ड 50, लर्निंग लायसंेस 102, गांव की बेटी में 42 इस प्रकार कुल 487 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा 14 करोड़ 50 लाख रूपये के लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इनमें 2 करोड़ के कार्य जैसीनगर में और 12 करोड़ 50 लाख के कार्य आसपास के ग्रामों के शामिल है।
इस मौके पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेष सरकार प्रदेष विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। किसानों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए कोई दिक्कत न हो इसलिए प्रत्येक हल्के पर एक पटवारी की व्यवस्था की गई है। पटवारियों को निर्देषित किया गया है कि सप्ताह में प्रत्येक हल्के पर दो दिन अनिवार्य रूप से बैंठे और किसानों के लिए कार्य करें
इनका हुआ लोकार्पण/भूमिपूजन
मंत्री श्री राजपूत ने कार्यक्रम में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 15 ग्रामों में मंगल भवन हेतु 6-6 लाख रूपये की राषि स्वीकृत की। जिनमें बेरखेड़ी गुसाई, हड़ा, जेरा, बंजरिया, डुंगरिया, करहद, तोड़ा तरदार, मनेषिया, मषुरयाई, हसरई, हनौता सागर, महगोद, चैनपुरा एवं सागौनी खुर्द शामिल है। इसी प्रकार बिलहरा में मंगल भवन हेतु 26 लाख 60 हजार, बांसा के मंगल भवन हेतु 10 लाख रूपये स्वीकृत किए जबकि बिलहरा में सीसी रोड हेतु 11 लाख 2 हजार, गेंहूरास बुजुर्ग में 3 लाख रूपये की सीसी रोड़, काली पठार में 4 लाख 48 हजार, गेंहूरास बुजुर्ग में 10 लाख 25 हजार की सीसी रोड़, जैसीनगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड हेतु 22 लाख 13 हजार रूपये स्वीकृत किए। जैसीनगर मुख्य बस स्टेण्ड एवं छैघरिया पेट्रोल पंप पर बाउंड्रीबाल हेतु 2-2 लाख, जैसीनगर में सामुदायिक भवन हेतु 1 लाख 82 हजार, जैसीनगर के ब्लॉक ग्राउंड पर चबूतरा निर्माण हेतु 3 लाख 34 हजार रूपये शामिल है।
षिविर में जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देष्य और महत्व पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम में कुल 938 आवेदन आए जिसमें से 464 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का15 दिवस में निराकरण करन किया जाएगा।       
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष, जैसीनगर सरपंच श्रीमती रष्मि बड़ौनिया, श्रीमती किरन बड़ौनिया, श्री षिवदयाल बड़ौनिया एडवोकेट, श्री रामराज उमरिया, श्री रवि लम्बरदार सागौनी, श्री दिलीप पटैल अगरिया, श्री दरयाव सिंह उमरिया, श्री अवधेष गौतम, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, जनपद सीईओ श्री पटैल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा दूर दराज से आए ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Share:

कौन बनेगा करोड़पति फेम,तहसीलदार अनिता सिंह निलंबित,फेसबुक पर विवादित पोस्ट व कमेंट के चलते

कौन बनेगा करोड़पति फेम,तहसीलदार अनिता सिंह निलंबित,फेसबुक पर विवादित पोस्ट व कमेंट के चलते

श्योपुर। अमिताभ बच्चन के हिट प्रोग्राम "कौन बनेगा करोड़पति" में 50 लाख जितने वाली और सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणियों से विवादों में आने वाली एमपी के श्योपुर के  निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को सोसल मीडिया पर विवादित टिप्पणी  करने पर चंबल संभाग के कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है । एक पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तहसीलदार अमिता सिंह को कारण बताओ नोटिस थमाया था।
क्या है मामले
श्योपुर के  कराहल में सरकारी जमीनों को मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने जो कार्रवाई की थी, उसके खिलाफ फेसबुक पर कुछ लोगों ने पोस्ट करते हुए कार्रवाई को मनमानी व गलत बताया। ऐसी ही एक पोस्ट पर तहसीलदार अमिता सिंह ने कार्रवाई को गलत बताते हुए प्रभावित लोगों को न्यायालय में जाने की सलाह कमेंट बॉक्स में दे डाली।
मामला सामने आने के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तहसीदार अमिता सिंह को नोटिस जारी किया।तहसीलदार को दूसरा नोटिस भोपाल के एक युवक सैय्यद काशिफ अली नियाजी की एक पोस्ट पर कमेंट करने पर मिला है। दरअसल 16 दिसंबर को सैय्यद काशिफ अली नियाजी ने संविधान और सरकार से जुड़ी एक पोस्ट डाली थी।इस पोस्ट पर तहसीलदार अमिता सिंह ने सिर्फ तीन शब्दों का आपत्तिजनक कमेंट किया था। बताया गया है कि कई लोगों ने इसकी शिकायत भोपाल में ही सीनियर कांग्रेस नेता व अल्प संख्यक समुदाय के मंत्रियों से की।
हमेशा चर्चा में
 कौन बनेगा करोड़पति में पचास लाख जीतकर सुर्ख़ियों में आई तहसीलदार अमिता सिंह तोमर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं| अब फेसबुक पर धर्म विशेष के लोगों पर किए गए कमेंट को लेकर महिला तहसीलदार विवादों में घिर गई हैं| विवादित कमेंट करना तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को भारी पड़ सकता है। संविधान से जुड़ी एक पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तहसीलदार अमिता सिंह को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। इससे पहले भी कई पोस्ट को लेकर अमिता सिंह विवादों में रही हैं, उन्होंने  'चाटुकारिता और भ्रष्टाचार बनाम शासकीय सेवा' शीर्षक से फेसबुक पर एक पोस्ट कर प्रदेशभर के नायब तहसीलदारों को भ्रष्ट और चाटुकार बता दिया था, साथ ही उन्होंने अमिता सिंह ने अपनी पोस्ट में सरकारी तंत्र को भी सड़ा हुआ बताया था|  उन्होंने लिखा था कि अब तो प्रशासनिक अकादमियों में ही भ्रष्टाचार व चाटुकारिता की ट्रेनिंग दी जा रही है।
दरअसल, सीएए को लेकर देश भर में हो रहे प्रदर्शन के बीच 21 दिसंबर को संविधान को लेकर भोपाल के सैय्यद कासिफ अली निजवी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाली थी। जिसमें लिखा कि "सही कहा था बाबा साहब ने, संविधान कैसा भी हो चलाने वाले सही होंगे तो संविधान अच्छा साबित होगा। अगर चलाने वाले बुरे होंगे तो अंतत: बुरा साबित होगा।' इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपने विचार पोस्ट किये, लेकिन तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने धर्म विशेष के लोगों के लिए अभद्र कमेंट कर दिया।| 
कौन बनेगा करोड़पति से आई सुर्खियों में 
अमिता सिंह तोमर कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपए जीतकर सुर्खियों में आई थीं। तब भी वे श्योपुर में पदस्थ थी। वे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं। पिछले साल जब राज्य शासन ने राजगढ़ से उनका तबादला सीधी कर दिया था, तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।  तबादले का मामला उन्होंने सोशल मीडिया पर भी उठाया। हालांकि उन्हें सीधी जाकर ज्वाइन करना पड़ा । कुछ महीने में उनका तबादला सीधी से भी किया गया था, कोर्ट के आदेश पर तबादला स्थगित हुआ था और वह चुहरट में ही पदस्थ रहीं। इसके बाद उनका तबादला फिर हो गया| 
'ट्रांसफर वाली मैडम' कहा जाता था। करीब दो दर्जन से अधिक बार तबादले उनके हो चुके है।अमिता के पति ग्वालियर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं ।।
Share:

Archive