बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डॉ गौर विवि: में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा बढ़ाने के लिए गौर यूथ फोरम दिया ज्ञापन

डॉ गौर विवि:  में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा बढ़ाने के लिए गौर यूथ फोरम दिया ज्ञापन

सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय  विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा को बढ़ाने के लिए गौर यूथ फोरम  ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया। जिसे प्रतिहस्तक प्रो गिरीष मोहन दुबे ने स्वीकार किया  l  फोरम ने बताया कि विभिन कक्षाओं के विद्यार्थियों  ने बताया कि उनके हाल ही में मिड वन  एग्जाम हुए हैं ,अभी मिड टू एग्जाम चल रहे हैं और प्रशासन ने  तुरंत  ही एंड सैम एग्जाम( मुख्य परीक्षा ) की तिथि घोषित कर दी है। जिसको लेकर सभी विद्यार्थी असंतुष्ट हैं! 
फोरम के विवि महामंत्री अक्षत जैन ने बताया कि विवि में प्रवेश फरवरी माह तक होते रहे हैं फिर तुरंत परीक्षा विद्यार्थियों के हित में नहीं है , अभी कन्वोकेशन भी होना है अतः परीक्षायें एक माह बढ़ायी जावेंl आज प्रमुख रूप से सिद्धार्थ शुक्ला , यश चौबे ,सौरभ सिंह, राजेश्वरी लोधी , शैंकी बुंदेला, ओम तिवारी, तरुण प्रजापति, कंचन लोधी , प्रियंका चौबे,  उपस्थित रहें।
Share:

भूपेंद्र सिंह मुहासा कांग्रेस की डिजिटल मेंबरशिप कमेटी में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए

भूपेंद्र सिंह मुहासा कांग्रेस की डिजिटल मेंबरशिप कमेटी में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए
 सागर।  कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में सागर के युवा नेता भूपेंद्र सिंह मुहासा को गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी  ने पार्टी की डिजिटल मेंबरशिप कमेटी में नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। कुल दो सदस्यों वाली इस कमेटी के प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव श्री केसी वेणुगोपाल तथा चेयरमैन के राजू हैं।
 कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी , उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ,प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे श्रीमती किरण मिश्रा चक्रेश सिंघई पप्पू गुप्ता रामकुमार पचौरी ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महिला कांग्रेस की सैयद महजबीन अली, गोवर्धन रैकवार प्रवक्तागण लक्ष्मीनारायन सोनाकिया आशीष ज्योतिषी भईयन पटेल ताहिर खान डॉ सीबी तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी जमना प्रसाद सोनी हनीफ ठेकेदार रूपनारायण तोता यादव नाथूराम चौधरी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भूपेंद्र सिंह मोहासा को अपनी बधाई दी है। 
Share:

अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय एवं विराट विवाह महामहोत्सव का प्रथम आयोजन सम्पन्न, 13 - 14 अप्रेल को होगा अगला सम्मेलन

अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय एवं विराट विवाह महामहोत्सव का प्रथम आयोजन सम्पन्न, 13 - 14 अप्रेल को होगा अगला सम्मेलन
सागर। सरस्वती मैरिज गार्डन सागर में श्री अयोध्यावासी सोनी समाज सागर के तत्वावधान में  अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय महाकुंभ एवं विराट विवाह महामहोत्सव ( जिसमें सोनी समाज के सभी वर्ग सादर आमंत्रित हैं ) का प्रथम परिचय सम्मेलन समाज की एकता एवं समाज के प्रति समर्पण की भावना से सम्पन्न हुआ। आयोजन  उम्मीद से ज्यादा सफल रहा। समिति की ओर से सभी व्यवस्थाएं न8शुल्क रखी गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र , राजस्थान , गुजरात , दिल्ली  , छत्तीसगढ़ सहित प्रदेश के 43 नगरों से लगभग १० से १२ हजार स्वजातीय बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस अवसर पर  युवक -युवतियों ने मंच से परिचय दिया। वही कुछ वैवाहिक सम्बन्ध मोके पर  ही तय हुए। 


सफल आयोजन के लिए समिति की ओर से आभार  व्यक्त किया। समिति ने  समाज के सभी सम्माननीय बुजुर्गो  की कृपापूर्ण सन्निधि व युवा वर्ग  एवं समिति के सदस्यों की अभूतपूर्व सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका पर आभार जताया। अगला परिचय 13 व 14 अप्रेल को होगाऔर 15 अप्रेल को शादी होंगी।
Share:

SAGAR : स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं एचएमआईएस,अनमोल पोर्टल कीसमीक्षा , कमियां मिली, नोटिस होंगे जारी

SAGAR :  स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं एचएमआईएस,अनमोल पोर्टल की
समीक्षा , कमियां मिली, नोटिस होंगे जारी

सागर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध द्वारा सीएमएचओ कार्यालय में समस्त कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी शहरी क्षेत्र प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में सीएमएचओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ता द्वारा सभी एएनसी का प्रथम तिमाही रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से दस्तावेज सहित एएनएम द्वारा कराया जावे । प्रत्येक एएनसी का रिकार्ड संघारित किया जावे । सभी आशा कार्यकर्ता एएनसी / पीएनसी के भुगतान के संबंध में क्षेत्र के हितग्राहियों से संपर्क कर राशि पहुँचने की पुष्टि करेंगी ।

समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक की पीपीटी लेकर आयेंगे एवं आगामी संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में स्वयं प्रस्तुत करेगे। बीपीएम मालथौन अनुपस्थित एवं कार्यक्रम की समीक्षा में अनमोल पोर्टल में गंभीरता से कार्य न करना, अपने दायित्वों का निर्वहन न करने के कारण इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया जावेगा । जन्मे खून की कमी होने हेतु ऑयरन सुक्रोज इंजेक्शन लगाये जाने के संबंध में पोर्टल पर समीक्षा करने पर पाया गया कि ब्लॉक केसली में डाटा अधिक प्रदर्शित हो रहा है। बीपीएम को निर्देशित किया गया कि अनमोल पोर्टल पर सूक्षमता से समीक्षा की जावे । देवरी बीएमओ को निर्देशित किया गया कि वह अनमोल एवं एचएमआईएस की समीक्षा कर दो दिवस में सुधार करें। इस हेतु बीसीएम, बीपीएम, डीईओ को आदेशित कर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। समस्त प्राईवेट नर्सिग होमों को पत्र के माध्यम से प्रसव की जानकारी मॉगी जावेगी । सभी बीएमओ एवं शहरी क्षेत्र प्रभारी जानकारी प्राप्त कर अनमोल पोर्टल में डाटा सुधार करने की कार्यवाही करें। एचएमआईएस एवं अनमोल पोर्टल पर प्रसव एवं जन्म की प्रत्येक एएनएमवार जानकारी सही-सही भरी जावे एवं जो अंतर है समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक स्तर पर सभी को बुलाकर समीक्षा कर अनिवार्य रूप से डाटा का मिलान किया जावे । एक अप्रेल को बीपीएम, बीसीएम, बीएएम स्थानीय कार्यालय में उपस्थित होकर एचएमआईएस / अनमोल पोर्टल पर प्रविष्टि कर डाटा सुधार हेतु निर्देशित किया गया । बीना में अनमोल पर प्रसव का डाटा अधिक प्रदर्शित होने की समीक्षा की जावे।

डॉ अखलेश पटेल एसएमओ (डब्ल्यूएचओ) एवं डॉ एस.आर.रोश जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा बताया कि सघन मिशन इन्द्रधुनष 4 अप्रेल से द्वितीय चरण प्रारंभ हो रहा है हेड काउण्ट सर्वे पश्चात डयू लिस्ट बनाकर टीकारण दल को लॉजिस्टिक के साथ प्रदान करें। प्रत्येक ब्लॉक में एक मोबाईल टीम अनिवार्य रूप से बनाई जावे, जो दूर-दराज क्षेत्र में कार्य कर सके तथा एक एएनएम को रिजर्व रखा जावे । सपोटिंग सुपरवीजन एप के माध्यम से सुपरवाईजर को अनिवार्य रूप से लिखित में निर्देशित किया जावे। चूँकि डब्ल्यू.एच.ओ. सुपरवाईजर भी सुपरवीजन कार्य देखने के कारण वह अपनी जानकारी भोपाल प्रेषित करते है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जावे। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम जो से 24 अप्रेल तक चलाया जा रहा है। इसमें आईसी मटेरियल एवं गतिविधि आयोजित की जाना है एसटीएस के माध्यम से रिपोर्टिग की जावे। सीएचओ को इसमे जोड़ा जावे। सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया जावे। 80 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले ब्लॉाकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाएं। सागर, खुरई एवं मालथौन की उपलब्धि संतोषजनक रही ।

181 सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के संबंध में डॉ.एम.एल.जैन जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि रहली, शाहपुर, बण्डा, देवरी एवं गढ़ाकोटा की शिकातयों का खण्ड चिकित्सा अधिकारी टीम के साथ संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। जो कार्यकर्ता जबावदेही में लापरवाही बरतते है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावे।
उपरोक्त सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बीपीएम, बीसीएम, बीएएम, बीईई, सुपरवाईजर, एएनएम एवं डीईओ की उपस्थिति में समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में बैठक आयोजित कर कमियों को दूर करते हुए जिले की छवि में सुधार करने के प्रयास किये जावे।
Share:

नामदेव समाज की प्रांतीय सभा में अखिल भारतीय स्वरूप प्रदान का निर्णय

नामदेव समाज की प्रांतीय सभा में अखिल भारतीय स्वरूप प्रदान का निर्णय

मैहर। म.प्र. नामदेव समाज विकास परिषद की प्रांतीय आमसभा मैहर में प्रदेश के सभी जिलों से आए पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतना सांसद गणेश सिंह रहे। जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव ने की। विशिष्ट अतिथि में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी की मंचासीन उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। सभी मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत उपरांत स्वागत उद्बोधन प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव ने ब्यक्त करते हुये कहा कि ऐसे प्रदेश स्तर के आयोजन होने से संगठन में मजबूती आती है और समाज हित में निर्णय लिये जाने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह ने अपने सारगर्भित उदबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुये 
कहा कि निश्चित ही ऐसे आयोजनों  से समाज उत्तरोत्तर उन्नति की ओर आंगे बढ़ता है। समाज के धर्मशाला निर्माण हेतु 
प्राक्कलन तैयार कराकर स्वीकृति प्रदान करने की बात कही। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि समाज के बंधुओ को भाजपा में प्रतिनिधित्व दिलाने को कहा जिससे समाज एवं संगठन दोनो को बल मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नामदेव समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव ने भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं सतना सांसद से समाज का प्रतिनिधित्व सत्ता एवं संगठन में दिलाये जाने की मांग रखी और अतिथियों का सम्मान संत शिरोमणि नामदेव की फोटो एवं श्रीफल भेंटकर किया गया। विशिष्ट अतिथि समाज के महामंत्री सरोज बाला नामदेव ने नामदेव महराज के जीवन चरित्र प्रकाश डाला। 





विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश उपा.राजकुमार नामदेव सागर,रमाशंकर नामदेव भोपाल, आर.बी नामदेव सतना,रोशनलाल नामदेवषहडोल, दीपक नामदेव गंजबासौदा, पूजा नामदेव जबलपुर एवं राहुल नामदेव अदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शीलमणि नामदेव ने अपने काव्यपाठ के माध्यम से बेटी बचाओ बटी पढ़ाओ माध्यम से समाज में जागृति लाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन नितिन नामदेव विदिशा एवं आभार अशोक नामदेव मैहर द्वारा ब्यक्त किया गया। आमसभा में संगठन द्वारा कई बड़े निर्णय लिये गये जिनमें म.प्र. नामदेव समाज विकास परिषद को अखिल भारतीय स्वरूप प्रदान किया गया, अखिल भारतीय परिषद के नेतृत्व में मैहर में अखिल भारतीय नामदेव समाज का सम्मेलन एवं आदर्श विवाह कराने का निर्णय लिया गया। तो वहीं सर्वसम्मिति से नामदेव समाज का कार्यकाल आगामी तीन वर्ष तक के लिये बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। 

इस अवसर पर शुभम नामदेव सिंगरौली, जितेन्द्र नामदेव, प्रकाशचन्द्र नामदेव, अंलकार नामदेव गंजबासौदा, अनिल नामदेव, सूर्यभान नामदेव जबलपुर, राजेन्द्र नामदेव, अजय नामदेव, नारेन्द्र नामदेव, संदीप नामदेव, सुरेश नामदेव, राहुल नामदेव,दीपक नामदेव एवं महेश 
नामदेव सहित काफी संख्या में समाज के लोगो की उपस्थिति रही।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

SAGAR : जहरीली शराब से नहीं हुई मौत, प्रशासन का दावा★ पूर्व सीएम कमलनाथ ने की जांच की मांग , कहा पता नही कब तक शराब माफिया प्रदेश में लोगों की जान लेते रहेंगे★ कलेक्टर ने बनाई विशेष जांच कनेटी

SAGAR : जहरीली शराब से नहीं हुई मौत, प्रशासन का दावा
★ पूर्व सीएम कमलनाथ ने की जांच की मांग , कहा पता नही कब तक शराब माफिया प्रदेश में लोगों की जान लेते रहेंगे
★ कलेक्टर ने बनाई विशेष जांच कनेटी

सागर । सागर जिले में जहरीली शराब से मौत और अवैध शराब के कारोबार की खबरों से  हड़कम्प मचा हुआ है।  दैनिक भास्कर अखबार ने आज  पिछले दो महीने में मकरोनिया, बामोरा और कुछ इलाकों में जहरीली शराब  से 10 लोगो की मौत का दावा किया। हालांकि जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नही हुई है। लेकिन अवैध शराब के कारोबार नियंत्रण में नही है। पुलिस भी रोजाना अवैध शराब पकड़ रही है। लेकिन शराब लाबी के कारण असली कारोबारियों तक पुलिस नही पहुच पाती। उधर इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व सीएम कमालनाथ ने ट्वीट कर पूरे मामले की जांच और  दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। 




प्रशासन ने किया दावा, नही हुई मौतें

आज प्रशासन ने प्रेस नोट जारी किया और सोशल मीडिया पर इसे जारी किया। जिसके अनुसार जहरीली शराब से सागर जिले में कहीं भी किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इस प्रकार की कोई भी शिकायत किसी भी थाने में या आबकारी विभाग में दर्ज़ नहीं की गई है।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध रूप से शराब बिक्री, परिवहन और वाहन राजसात की कार्रवाई लगातार की जा रही है।  कुछ समाचार पत्रों में भ्रामक ख़बर प्रकाशित की गई है जिसमें यह उल्लेख किया गया है, कि जहरीली शराब पीने से हुई है मौत..। 
उक्त खबर के सम्बंध में कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जहां भी अमानक शराब विक्रय की सूचना प्राप्त होती है, तत्काल कार्रवाई की जाती है। अवैध रूप से शराब परिवहन करने पर कुल 61 वाहनों पर कार्रवाई  की गई है एवं 50 से अधिक वाहनों की राजसात की कार्रवाई प्रचलन में है।



इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान ने जानकारी दी कि, विगत तीन माह में 169 पोस्टमार्टम हुए हैं , इन पोस्टमार्टम में 
ज़हरीली शराब पीने से मृत्यु होने के साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मर्चुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकतम पोस्टमार्टम दुर्घटना से मृत हुए व्यक्तियों के हैं।
पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक ने बताया कि, विगत  एक वर्ष में अवैध रूप से शराब परिवहन एवं बिक्री पर 32 सौ से अधिक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि केवल मार्च माह में आबकारी अधिनियम के तहत 400 से अधिक कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर ने बताया कि, शासन के निर्देशानुसार शराब दुकानों की नीलामी की जा रही है और जिला आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से बिक रही शराब बिक्री को रोकने की पुलिस प्रशासन के साथ लगातार कार्रवाई की जा रही है। समाचार पत्र में मकरोनिया, बमोरा ,परसोरिया में 60 दिन में 10 व्यक्तियों के द्वारा शराब पीने से दम तोड़ने का समाचार प्रकाशित हुआ है, जो कि पूर्णत: निराधार, भ्रामक एवं तथ्यहीन है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



विशेष दल करेगा जांच कलेक्टर ने चार सदस्यीय टीम की गठित
एक समाचार पत्र  में प्रकाशित किए गए समाचार कि रहस्यमयी मौतों का सच, 60 दिवस में हुई 10 लोगों की मृत्यु.... की विस्तृत जांच करने तथा मृत्यु के कारणों के संबंध में स्पष्ट अभिमत प्रस्तुत करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विशेष दल गठित किया है। इस चार सदस्यीय दल में अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह, सहायक आयुक्त आबकारी श्री सी पी साल्वे एवं सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान शामिल हैं।उक्त दल 48 घंटे के अंदर मृत्यु के कारणों के संबंध में स्पष्ट अभिमत प्रस्तुत करेगा।
पूर्व 



पूर्व सीएम कमलनाथ ने लगाए आरोप किया ट्वीट



Share:

MP: रीवा में चारपाई पर शव रखकर पांच किमी कंधे पर घर ले गर्ईं महिलाएं, ★ कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

MP: रीवा में चारपाई पर शव रखकर पांच किमी कंधे पर घर ले गर्ईं महिलाएं, 
★ कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
रीवा। जिले में मानवता को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। रायपुर कर्चुलियान के सरकारी अस्पताल में मृत वृद्धा के शव को उनकी बेटियों व बहुओं को चारपाई पर लेकर घर जाना पड़ा। अस्पताल से शव वाहन नहीं मिला तो मजबूरी में उन्हें पांच किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ा। न तो अस्पताल प्रबंधन ने उनकी सुध ली और न रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों ने कोई मदद की।महिलाओं का शव ले जाता वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

अस्पताल में हो गई थी मौत




रायपुर कर्चुलियान स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को महसुआ गांव निवासी 80 वर्षीय मोलिया केवट की मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार की दो बेटियों और दो बहुओं ने शव वाहन की तलाश की। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने शव वाहन की मांग की थी, लेकिन यहां पदस्थ कर्मचारियों ने कह दिया कि अस्पताल में शव वाहन की व्यवस्था नहीं है। जब वाहन नहीं मिला तो चारपाई पर शव रखकर पैदल घर के लिए चल पड़ीं।

इंटरनेट मीडिया के जरिए हमें भी ऐसी जानकारी लगी है। मामले की जांच करा रहे हैं। जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी।
-मनोज पुष्प, कलेक्टर, रीवा




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट





Share:

SAGAR : तीन साल पुराने अंधेकत्ल का खुलासा, माँ से अवैध सम्बन्ध के चलते हुई थी हत्या

SAGAR : तीन साल पुराने अंधेकत्ल का खुलासा, माँ से अवैध सम्बन्ध के चलते हुई थी हत्या

सागर। सागर जिले के थाना राहतगढ क्षेत्र में तीन साल पहले हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासाकर लिया है।  हत्या 7 सितम्बर 2019 को हुआ था। आरोपी की माँ से मृतक के अवैध सम्बन्ध थे। जिसके चलते हत्या हुई थी।

पुलिस प्रेस नोट के अनुसार पुलिस को ग्राम मुगरयाऊ चौकीदार के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम मुगरयाऊ पुलिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश डली है, उक्त सूचना पर थाना राहतगढ पुलिस ने मौका पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर, वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करने हेतु टीम को बुला कर मौके का मुआयना कर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये, बाद थाना पर मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया। 


अज्ञात मृतक की पहचान मुन्नालाल उर्फमुन्नी पिता भदई अहिरवार उम्र 50 साल निवासी ग्राम सेवन थाना जैसीनगर के रूप मे हुई बाद मर्ग जांच पर से मामला हत्या का पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध  धारा 302,201 ता.हि. का कामय कर जांच मे लिया गया।
प्रकरण मे सभी प्रकार के एकत्रित वैज्ञानिक साक्ष्यों का पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा विश्लेषण कर आरोपियों की तलाश करने हेतु निर्देश दिए गए एवं एसडीओपी राहतगढ के निर्देशन मे टीम का गठन किया गया। उक्त घटना के संदेही
रामदीन शर्मा को घटना के संबंध पूंछताछ हेतु बुलाया गया संदेही से घटना के संबंध
मे बारीकी एवं हिकमतअमली से पूछताछ की ।जिसने बताया कि मृतक मुन्नालाल उर्फ
मुन्नी पिता भदई अहिरवार मेरा बहुत अच्छा दोस्त था एवं मेरे घर आना जाना रहता
था। मृतक मुन्नीलाल अहिरवार के मेरी माँ सुमतरानी से नाजायाज संबंध हो गये थे।
इस संबंध में गांव मे एवं समाज मे चर्चा होने लगी थी जिससे मेरे परिवार की बहुत बदनामी हो रही थी इसलिये दिनाक 05.09.2019 को अपनी मो.सा. MP 04 MK 2604 से राहतगढ ले गया था दिन मे उसको घुमाता रहा और उसको शराब पिलाई जैसे ही अंधेरा हुआ तो मुगरायाऊ के पास पुलिया के नीचे ले जाकर मुन्ना लाल उर्फ मुन्नी अहिरवार के गमझे गला दावकर हत्या कर दिया। 



आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरप्तार कर प्रकरण मे धारा - 3(2) (v) SC/ST ACT का इजाफा कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
मामले का खुलासा करने मे थाना प्रभारी राहतगढ कार्य. निरीक्षक आनंद राज ,चौकी
प्रभारी सीहोरा उपनिरी. रामदीन सिंह.उ.नि. अशोक कुमार मालवीय कार्य.प्र.आर.1376 प्रदीप कुमार ,आर.428 हरिश्चंद्र रैकवार ,आर.1018 काशीराम अहिरवार आर. 1191 मनीष अहिरवार ,आर.540 रेवाराम अहिरवार ,आर.313 हिमान सिंह की मुख्य भूमिका रही है ।

Share:

Archive