बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में एड्स नियंत्रण पर व्याख्यान, रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में एड्स नियंत्रण पर व्याख्यान,  रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश 


तीनबत्ती न्यूज : 23 दिसंबर,2023
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत उन्मुखीकरण व्याख्यान तथा रैली का आयोजन किया।

विश्वविद्यालय के रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. खुशबू बिसेन और डॉ. एस. कुमार साहू ने एचआईवी, एड्स के विषय में विस्तार से जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिवाकर ने बताया कि कुलपति डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर के संरक्षण तथा कुलसचिव प्रो. डॉ. नीता गहरवार के मार्गदर्शन में एनएसएस द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संपन्न की जा रही है। 

इसी प्रकार के कार्यक्रम विश्वविद्यालय के गोदग्रामों में भी संपन्न कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयोजित इस व्याख्यान और रैली में संगीत संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. नमन दत्त, प्रो.डॉ. राजन यादव, डॉ. लिकेश्वर वर्मा, डॉ. शिवनारायन मौरे, अतिथि शिक्षक खुशबू, एनएसएस कैडेट्स, विभिन्न विभागों के विद्यार्थी, शोधार्थी समेत विश्वविद्यालय परिवार शामिल हुआ। एड्स की रोकथाम और इसे लेकर जागरूकता पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन NSS और रेड-रिबन क्लब के द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सुप्रीति मलिक (पीजीडीपीए) को प्रथम स्थान, प्रियंका जंघेल (एमपीए) को द्वितीय स्थान तथा दिव्या विश्वकर्मा (एमपीए) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
Share:

SAGAR : अलाव ताप रहे परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग : दो की मौत, चार घायल

SAGAR : अलाव ताप रहे परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग : दो की मौत, चार  घायल 

तीनबत्ती न्यूज : 23 दिसंबर,2023
सागर : सागर जिले के बीना क्षेत्र में अलाव ताप रहे परिवार पर  कुछ लोगो ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी । इस गोली कांड में  देवर और भाभी की मौके पर ही मौत हो गई। दो सगे भाई समेत  चार पांच लोग गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को 12 से ज्यादा हमलावर आए और परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घायलों को बीना और  सागर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर लगते ही कई थानों की पुलिस पहुंच गई है। पूरे इलाके में दहशत का माहोल है। मामला बीना के शेखरपुर गांव का है।


आग तापते समय हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को मलखान सिंह यादव का परिवार घर के बाहर अलाव ताप रहा था। इसी दौरान गांव के कोमल सिंह, नितिन यादव, निर्भय यादव, जसवंत यादव, भारत यादव, अरविंद यादव सहित करीब 12 लोग हथियार लेकर आए और फायर करना शुरू कर दिया। कुछ के पास कुल्हाड़ी और डंडे भी थे।




इस वारदात में सरस्वती बाई (45) पति मलखान सिंह यादव, रुपेंद्र (28) पिता मुन्ना सिंह यादव की मौत हो गई। मलखान सिंह यादव (48) और हरिसिंह यादव (40) गंभीर घायल हैं। नरेश यादव
को चार छरें लगे हैं। सभी घायलों को बीना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से मलखान सिंह यादव और हरिसिंह यादव को सागर जिलाअस्पताल रेफर कर दिया।


देर रात आगासौद पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सागर से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। सभी आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। शनिवार को शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। बीना एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया कि एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हुआ है। पुरानी रंजिश में फायरिंग की गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




Share:

SAGAR : स्मार्ट सिटी की सड़क निर्माण कम्पनी के कार्यों की समीक्षा की विधायक शैलेंद्र जैन ने

SAGAR : स्मार्ट सिटी की सड़क निर्माण कम्पनी के कार्यों की समीक्षा की विधायक शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज : 22 दिसंबर,2023
सागर : विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कार्यकारी कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी की सड़क निर्माण कंपनी लैंडमार्क के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कंपनी के ठेकेदार को सड़क के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए इसके लिए प्लांट की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। दीनदयाल चौक बस स्टैंड से तीन मडिया तक की सड़क को 26 दिसंबर मंगलवार तक  पूर्ण करने के निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के विगत रात्रि के निरीक्षण के बाद तीन मडिया से बस स्टैंड तक की सड़क को एक तरफ से पूर्ण कर दिया गया है,पावर हाउस तरफ नाली के बाद की शेष बची हुई जगह पर सड़क को चौड़ी करने के निर्देश दिए और यह काम मंगलवार तक किसी भी स्थिति में पूर्ण करने के निर्देश दिए। रामाश्रम होटल के बाजू वाली सड़क जो दीनदयाल चौक से हरिसिंह गौर पार्क तक जाती है और काफी दिनों से अधूरी पड़ी है इसे अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए।तिली तिराहा से गिरधारी पुरम होते हुए न्यू आरटीओ तक की सड़क निर्माण कार्य में सड़क की चौड़ाई को 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करने को लेकर चर्चा की गई एवं कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। पीली कोठी से डिंपल पंप तक की सड़क को 25 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीली कोठी से एमएलबी स्कूल रोड को 30 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य रूप से पीएमसी कंसल्टेंट आर के शुक्ला, इंजी अभिषेक राजपूत,इन्जी राजसिंह, इंजी अंशुल यादव, इंजी राहुल श्रीवास्तव, ठेकेदार तपन भारती,विजय यादव एवं श्रीकांत उपस्थित थे।
Share:

पूर्व तहसीलदार बी डी नामदेव को चार साल की सजा : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था

पूर्व तहसीलदार बी डी नामदेव को चार साल की सजा : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था

तीनबत्ती न्यूज : 22 दिसंबर,2023
हरदा : राजस्व रिकार्ड में नामांतरण के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगने वाले टिमरनी जिले के रहटगांव के तत्कालीन  तहसीलदार भगवानदास नामदेव को आज शुक्रवार को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हरदा ने 4 साल की सजा सुनाते हए 7 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया हैं। लोकायुक्त पुलिस ने दस साल पहले तहसीलदार बी डी नामदेव को टिमरनी स्थित आवास में रंगे हाथों
गिरफ्तार किया था। रिटायर्ड तहसीलदार बी डी नामदेव सागर के गढ़ाकोटा  निवासी है।।


ये है मामला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जुलाई
2014 को फरियादी जीवनसिंह ग्राम पड़वा ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी। तहसीलदार टिमरनी, रहटगांव बी0डी नामदेव 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। मैं उन्हें 10 हजार रुपये पहले दे चुका हूं। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस जाल बिछाया और 12 जुलाई 2014 को तहसीलदार को उनके
निवास पर 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। अनुसधान उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय में अभियोजन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी श्री ए.आर. रोहित द्वारा पैरवी की गई। अभियोजन द्वारा
प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्को पर से माननीय
न्यायालय द्वारा आरोपी भगवानदास नामदेव तत्कालीन तहसीलदार टिमरनी, रहटंगाव भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (घ), 13(2) में 4 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 7 हजार रुपये के जुर्माने से आज  दण्डित किया गया।

Share:

SAGAR : भारतीय संसद सांसदों के निलंबन के विरोध में ग्रामीण और शहर कांग्रेस का एक दिवसीय धरना

SAGAR : भारतीय संसद सांसदों के निलंबन के विरोध में ग्रामीण और शहर  कांग्रेस का एक दिवसीय धरना 

तीनबत्ती न्यूज : 22 दिसंबर, 2023
सागर : भारतीय संसद से 146 सदस्यों के निलंबन के विरोध में जिला  ग्रामीण और शहर कांग्रेस का एक दिवसीय धरना संपन्न हुआ। कांग्रेस ने इसकी कड़ी आलोचना की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। 

मकरोनिया में ग्रामीण कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष ग्रामीण अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार के कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतंत्र की आवाज को दवाने का काम किया जा रहा है देश के सासंद रूपी मंदिर से 146 सांसदो का निलंबन बेहद दुखद एव निंदनीय है सत्ताधारी पार्टी के दबाव मे यह निर्णय लिया गया ताकी बह अपनी मर्जी से अपने हित के बिल पास कराकर आम जनता पर थोपे दिऐ जाए यह लोकतंत्र की घोर हत्या है इसके परीणाम आगामी भविष्य मे बेहद चिता जनक रहेंगे 
इस अवसर पर बीना विधायक निर्मला सपे ने कहा कि  मध्यप्रदेश मे हुऐ हाल ही मे विधानसभा चुनाव मे जिस तरीके से भा जा पा ने  छल कपट से चुनाव जीता है यह किसी से छिपा नही है मध्यप्रदेश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है ।पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर ने कहा कि लाडली बहना योजना के नाम जो भाजपा ने जो 3000 रूपये देना का बादा करने वाले मामा को भाजपा ने ठिकाने लगा दिया है अब बाहनाए  भगवान भरोसे । 

पूर्व विधायक बंडा तरवर सिंह लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो अपना वचन पत्र चुनाव के समय घोषित किया था उसपर अतिशीघ्र अमल नही किया तो कांग्रेस जन रोड पर आकर उग्र प्रदर्शन करेगे।  पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव मे केवल और केवल शासन और संत्ता का दुरुपयोग कर मध्यप्रदेश के जनता को ठगा है। इसके भविष्य मे परिणाम बेहद चिन्ता जनक होगे प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि जिस वचन पत्र के नाम पर मध्यप्रदेश की जना को भाजपा ने ठगा है। 
ये रहे मोजूद
धरना-प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से अमित दुबे राम जी, रामकुमार पचौरी , सिन्टू कटारे, दीपक दुबे ,युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे महेश जाटव पर्षद अजय अहिरवार सीमा कमल चौधरी आर आर  परशार जतिन चौकसे दीपक सिघाई अनुराग ठाकुर, रमाकांत यादव धर्मेन्द्र तोमर संतोष पटेल सुधीर तिवारी नीरज मुखारीया सागर साहू श्रीकता सराफ  उत्तम तावडे सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे । संचालन महेश जाटव ने किया आभार अभिषेक गौर ने व्यकत किया.             

सांसदों का निलंबन करना भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति का प्रतीक -राजकुमार पचौरी


 लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर भारतीय संसद से विपक्ष के 146 सांसदों का निलंबन देश के इतिहास का काला धब्बा है। जो सांसद देश में कानून निर्माण करने की सर्वोच्च संस्था है, जहां कानून बनाने में पक्ष और विपक्ष की चर्चा होना आवश्यक है,वहां उस संसद से विपक्ष के सांसदों का निलंबन कर भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई है।उक्त विचार जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित भाजपा की तानाशाही के खिलाफ एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई ने कहा कि दुनिया के इतिहास में यह सर्वविदित है की  कांग्रेस ने ही भारत में लोकतंत्र की स्थापना की.। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि यह विडंबना है कि सरकार के विरोध में बात करने वालों को संसद से ही निलंबित कर दिया जाता है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष और प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि देश की संसद में बाहरी व्यक्ति घुसकर देश की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं जब विपक्ष इस सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न उठाता है तो उन्हें संसद से निलंबित कर दिया गया यह तानाशाही की पहली सीढ़ी है। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित राम जी दुबे ने कहा कि लोकसभा सदस्य जनता चुनकर भेजती है यह निलंबन जनता के मतों का अपमान जो भाजपा ने किया है ।

पूर्व शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,विजय साहू, सुरेंद्र चौबे, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी,अभिनव मिश्रा,  पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत यादव ने भी धरना प्रदर्शन को संबोधित किया।
अंत में महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन का वाचन प्रवक्ता अवधेश तोमर ने किया।कांग्रेस जनों द्वारा ज्ञापन  प्रशासन के प्रतिनिधियों को सोपा गया। उपस्थित जनों का आभार जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चौबे ने व्यक्त किया।


ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. संतोष पांडे पं. त्रिलोकी नाथ कटारे, सुरेंद्र सुहाने,जमुना प्रसाद सोनी,प्रवक्ता अवधेश तोमर,डॉ दिनेश पटेरिया, प्रदीप पांडेय,जितेंद्र सिंह चावला,  प्रदीप गुप्ता शैलेंद्र तोमर,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे एवं महेश जाटव,कमलेश तिवारी पार्षद ताहिर खान,सुलेखा राकेश राय  रिचा सिंह गौड नीलोफर चमन अंसारी  रौशनी वसीम खान, दामोदर कोरी,हीरालाल चौधरी, नीरज चौरसिया, वसीम खान,प्रियंकर तिवारी, दीनदयाल तिवारी, लीलाधर सूर्यवंशी,जितेंद्र सिंह चावला, महेश अहिरवार, हरदीप होरा,रवि यादव,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, पवन जाटव निलेश अहिरवार नाथूराम चौधरी संजय रैकवार जमील खान हामिद अंसारी शाहरुख खान इम्तियाज हुसैन एसके मिश्रा हरिश्चंद्र सोनवार, आनंद हेला,रेखा सोनी,नदीम कुरैशी, सुरेश पंजवानी,सागर साहू,राशिद खान, ओम प्रकाश पांडे,  गोपाल प्रजापति, दीनदयाल तिवारी,राकेश अहिरवार, फरीद, इमरान, सुल्तान कुरेशी,राजा सेन,शाहरुख खान, घनश्याम परिहार रामगोपाल खटीक, भजन पटेल, जमीर गब्बर पठान, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष आनंद तोमर, रवि यादव, जय रैकवार, जाहिर ठेकेदार,, बिल्ली रजक,दुली चंद सकवार,कैलाश बडोनिया, रोहित जाटव,आदिल खान, वीरू चौधरी, महेश यादव,पप्पू गोस्वामी, वीरन अहिरवार,शहजाद,, हीरालाल लडिया, कल्लू गुप्ता, अजीम मासाब, आदि ने धरना में भाग लिया।

                      
Share:

शिक्षकों की उपस्थिति व्हाट्सएप पर ले,गैरहाजिर होने पर वेतन काटा जाएगा ▪️सागर संभागायुक्त डा. रावत ने स्कूल शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा की

शिक्षकों की उपस्थिति व्हाट्सएप पर ले,गैरहाजिर होने पर वेतन कटेगा 

▪️सागर संभागायुक्त डा. रावत ने 
स्कूल शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा की

तीनबत्ती न्यूज: 22 दिसंबर ,2023
सागर
, सागर संभाग के स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति समय पर और नियतित होना चाहिए। बैठक में अपर आयुक्त श्री अनिल द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी, डी.पी.सी., एपीसी आदि उपस्थित थे।
डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आगामी परीक्षाओं को देखते हुए तैयारियों के लिए एक माह बचा है, इसीलिए शिक्षकों और जिला  शिक्षा अधिकारियों को बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षकों की नियमित और समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए टीकमगढ़ की तरह वाटसएप् पर उपस्थिति ली जाएं। जो किसी कारण से अनुपस्थित मिले, उनके वेतन की कटौती की जाए। सभी जिले इस प्रकिया का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में  विद्यार्थियों को दी जाने वाली गणवेश के कपडे़ की क्वालिटी बेहतर हो, इस बात का भी ध्यान रखे। उन्होंने पुस्तक, साईकिल वितरण की भी समीक्षा की तथा कहा कि इन कार्याे को प्रमुखता दी जाए। पुस्तकें समय पर विद्यार्थियों को मिलना चाहिए। कक्षा एक से 12 तक दर्ज विद्यार्थियों की मेपिंग, प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृति स्वीकृति का कार्य जनवरी 2024 तक अनिवार्य रूप  से पूरा किया जाए। सत्र 2023-24 में यूडीआईएसई पोर्टल पर चाइल्ड, टीचर प्रोफाइल अपडेशन कार्य को 31 दिसंबर तक प्राथतिकता से पूरा करें।

डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिलों में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूलों की प्रगति की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में चयन प्रतियोगिता के लिए जिलों में हो रहे विद्यार्थियों, प्राचार्याे, अभिभावको और शिक्षकों के पंजीयन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकाधिक पंजीयन हो, इस बात पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने आगामी फरवरी- मार्च में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।  
बैठक में बताया गया कि वर्तमान शिक्षा सत्र में संभाग के जिलो में  सभी कक्षाओं के बच्चों  को शत-प्रतिशत पुस्तकों का वितरण हो चुका है। संभाग के 10,209 शासकीय स्कूलों में पात्र 9 लाख 776 पात्र विद्यार्थियों के लिए आजीविका मिशन द्वारा गणवेश तैयार की जा रही है। वर्ष 2022-23 के दौरान कक्षा एक से आठवीं तक के 98.8 प्रतिशत विद्यार्थियों को गणवेश वितरित हो चुकी है। चालू साल में  कक्षा 6 वी तक के 85.01 प्रतिशत विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिल का वितरण हो चुका है। जबकि कक्षा 9 वी के 84.18 प्रतिशत बच्चों को साईकिलों का वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार इस वर्ष  संभाग में हॉयर सेकेण्डरी के टॉपर 861 सभी छात्र-छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया जा चुका है।  वहीं 10,382 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप हेतु राशि का वितरण किया जा चुका है। संभाग के जिलों में कुल 37 सीएम राइज स्कूल संचालित हो रहे है। इनमें 42,965 विद्यार्थियों की उल्लेखनीय संख्या दर्ज हुई है।  

सीएम राइज स्कूलों की स्थिति

सागर में 11 में से 9 सीएम राइज स्कूल का कार्य प्रगतिरत है। बीना एवं गढ़ाकोटा का निविदा स्तर पर है। छतरपुर के सभी 8 स्कूल के कार्य प्रगतिरत है। दमोह जिले में 6 में से 4 कार्य प्रगतिरत है। पन्ना जिले के सभी 6 सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। टीकमगढ़ जिले के 4 मे से 3 सीएम राइज स्कूल का निर्माण  कार्य चल रहा है। निवाड़ी जिले में 2 सीएम राइज स्कूल बनेंगे, जिनका कार्य प्रगतिरत है।
Share:

बीएमसी में रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र करें : हॉस्टल सहित अस्पताल की उचित देखभाल और मरम्मत करवाएं▪️बुंदेलखंड मेडिकल कालेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक



बीएमसी में रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र करें : हॉस्टल  सहित अस्पताल की उचित देखभाल और मरम्मत करवाएं

▪️बुंदेलखंड मेडिकल कालेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक

सागर, 22 दिसंबर 2023 : संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज शासकीय बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की 34वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में संभागायुक्त डा. वीरेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिए कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विभिन्न फैकल्टी के रिक्त पदों की पूर्ति की कार्रवाई तत्काल शुरू की जाए। किसी भी फैकल्टी में पद खाली न रहे। पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी  कर कार्रवाई की जाए । अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में टूट फूट आदि की मरम्मत शीघ्र करवाने के निर्देश भी उन्होंने दिए।  कमिश्नर ने बताया कि हॉस्टल में जहां रिपेयरिंग होनी है, वहां तत्काल कार्रवाई  की जाए। संभागायुक्त द्वारा पिछले दिनों किए गए निरीक्षण में खिड़कियों की जाली और कांच टूटे हुए मिले थे।
डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है, जहां प्रतिदिन 1500 ओपीडी रहती है। बड़ा अस्पताल होने के कारण इसकी देखरेख पर भी उचित  ध्यान दिया जाना चाहिए। जो  कार्य पीडब्ल्यूडी से करवाया जा सकता हैं, वह भी तत्काल करवाया जाए। ब्लड बैंक की समुचित व्यवस्था हो। पात्रतानुसार रिक्त पदों की पूर्ति  पर भी ध्यान दिया  जाए। बैठक में  डीन डॉ. आर एस वर्मा ने विगत बैठक के निर्णय के संबंध में जानकारी दी।  मेडिकल कॉलेज की लेखाधिकारी डॉ. हेमलता पटेल ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के वास्तविक आय  व्यय का ब्यौरा रखा, जिसे समिति द्वारा पारित किया गया। बैठक में नगर निगम  के आयुक्त एवं प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Share:

दीनदयाल चौक से तीन मडिया सड़क का किया विधायक शैलेंद्र जैन ने निरीक्षण :ठेकेदार को लगाई फटकार

दीनदयाल चौक से तीन मडिया सड़क का  किया विधायक शैलेंद्र जैन ने निरीक्षण :ठेकेदार को लगाई फटकार


तीनबत्ती न्यूज : 21 दिसंबर,2023
सागर : विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भोपाल से सागर लौटकर सीधे दीनदयाल चौक से तीन मढिया तक की सड़क के निरीक्षण के लिए पहुंचे,और टू व्हीलर के लिए आज से ही एक तरफ से ट्रैफिक शुरू करने  और शेष बचे निर्माण कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा ठेकेदार को इस अति व्यस्ततम सड़क को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए थे परंतु समयावधि पूर्ण होने के बाद भी कार्य पूर्ण न होने के कारण भोपाल से सीधे कार्य स्थल पर पहुंचकर ठेकेदार को कढ़ी फटकार लगाई।
Share:

Archive