बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

विज्ञान चंद्रग्रहण का समझे अपार और मनाईये खुशियों भरा होली का त्‍यौहार : सारिका घारू

विज्ञान चंद्रग्रहण का समझे अपार और मनाईये खुशियों भरा होली का त्‍यौहार– सारिका घारू

तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च,2024

सोमवार को सुबह एवं दोपहर में जब आप भारत में होली के रंगों मे सराबोर होंगे तब यूरोप का अधिकांश भाग, उत्‍तर पूर्व एशिया  , अधिकांश आस्‍ट्रेलिया , अधिकांश अफ्रीका , उत्‍तरी और दक्षिण अमेरिका के भूभाग पर उपछाया चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना हो रही होगी । भारत में इस ग्रहण के समय चंद्रमा क्षितिज के नीचे होगा इस कारण यहां यह दिखाई नहीं देगा । 
नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि यह उपछाया ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सोमवार प्रात: 10 बजकर 23 मिनिट के बाद आरंभ होकर दोपहर लगभग 3 बजकर 3 मिनिट पर समाप्‍त होगा । लगभग 4 घंटे 39 मिनिट तक चलने वाले इस पूरे ग्रहण को एक गणना के अनुसार लगभग विश्‍व की लगभग 11 प्रतिशत आबादी देख पायेगी ।

दो चंद्रग्रहण पड़ेंगे एक महीने में

सारिका ने बताया कि कोई ग्रहण अकेला नहीं आता है । इस चंद्रग्रहण के दो सप्‍ताह के अंतर पर आगामी 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्यग्रहण होगा  लेकिन इसे भी भारत मे नहीं देखा सकेगा । भारत में अगला चंद्रग्रहण 18 सितम्‍बर को सुबह सबेरे केवल कुछ मिनिट के लिये केवल पश्चिमी नगरों में होगा लेकिन वह भी उपछायाग्रहण होने के कारण महसूस नहीं किया जा सकेगा ।
चंद्रमा और सूर्य के बीच तथा एक सीध में पृथ्‍वी के आ जाने से पृथ्‍वी की उपछाया वाले भाग से जब चंद्रमा निकलता है तो उसकी चमक में कुछ अंतर आ जाता है , इसे उपछाया चंद्रग्रहण कहते हैं । चमक में बहुत कम अंतर होने के कारण देखने पर इसे पहचानना मुश्किल होता है ।
सारिका ने बताया कि एक वर्ष मे आमतौर पर दो चंद्रग्रहण होते हैं और ये पूर्णिमा को घटित होते है और अनेक भारतीय पर्व पूर्णिमा को ही मनाये जाते है इसलिये इसे एक नियमित खगोलीय घटना के रूप में कीजिये स्‍वीकार और मनाईये खुशियो के साथ होली का त्‍यौहार।
Share:

साहित्य सरस्वती सागर का पांचवी साप्ताहिक काव्य गोष्ठी

साहित्य सरस्वती सागर का पांचवी साप्ताहिक काव्य गोष्ठी




तीनबत्ती न्यूज :2 4 मार्च,2024
सागर : साहित्य सरस्वती सागर का पाँचवा साप्ताहिक क्रम काव्य गोष्ठी आयोजन सरस्वती पुस्तकालय वाचनालय तीनबत्ती से आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता श्री अरूण दुबे तुलसी साहित्य अकादमी ने की। प्रथम सत्र संविधान और उसकी रूप रेखा पर संभाषण  देव वाणी के श्री क्रांति जबलपुरी ने किया,मौलिक अधिकारऔर नागरिक कर्तव्य पर बात की,संविधान गढने वाले सदस्य की जानकारी दी। हमारे कर्तव्य, अधिकार वा निर्माण पर बात कही। द्वितीय सत्र में राजू चौबे ने सरस्वती वंदना का पाठ किया एवं फाल्गुन पर कविता सुनायी लो होली आ गयी साथ ही  गजल सुनायी। सब इंस्पेक्टर श्री के के मौर्य ने तरन्नुम में ताजी रची गजल प्रस्तुत की। प्राचार्य डाॅ. दिनेश कुमार साहू ने मुक्त छंद कविता सुनायी। क्रांति जबलपुरी ने सरस कविता पाठ किया।डाॅ.नलिन निर्मल ने होली पर गीत सुनाया - दिलों में रंग बिखरा लो कि होली आज आयी है।पुष्पेन्द्र दुबे कुमार सागर ने गीत सुनाया-जिंदगी है नदी पार करना कठिन  जितना जीना कठिन  उतना मरना कठिन। 



गीतकार  मणिदेव ठाकुर ने फाल्गुन पर ससुराल जाने वा क्या- क्या दुर्गत भयी गीत सुनाया। कोस रय जे स्यात की घंडी।  मुकेश तिवारी ने सरस्वती गीत सुनाया। दया करो हे दयालु मैया,हे शारदे माँ। गोष्ठी संचालक राधाकृष्ण व्यास ने कविता सुनायी- सच कहता हूँ कसम आपकी,मुझको कुछ नहीं आता है लिख देता हूँ वह लोंगो को भाता है। के एल तिवारी अलबेला ने वर्तमान व्यवस्था पर कविता सुनायी - कोई दलबदलू उधर से इधर आ गया,लगा चुनावों में असर आ गया। वृंदावन राय सरल ने श्रँगार गजल वा कविता सुनायी - ओंठो पर टेशु खिले,महुआ महके नैन,देह लगे कामायनी,यह बसंत की देन। वरिष्ठ साहित्यकार पूरन सिंह राजपूत ने हास्य-व्यंग्य वा होली पर दोहे,चौकडिये और कविता सुनायी - आमंत्रित है सब मदमाने। खेलत कुंज महल में होरी। अध्यक्ष श्री अरूण दुबे जी ने गजल प्रस्तुत की - मैं तेरे हुक्म के कुर्बान मेरी शम्मे हया। आभार व्यक्त श्री पूरन सिंह राजपूत ने व्यक्त किया।
Share:

नाटक " कंजूस " का मंचन 27 मार्च को▪️रंग थिएटर फोरम व रंग विरासत की प्रस्तुति

नाटक " कंजूस " का मंचन 27 मार्च को
▪️रंग थिएटर फोरम व रंग विरासत की प्रस्तुति 



तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च, 2024
सागर: रंग थिएटर फोरम व रंग विरासत के संयुक्त तत्वाधान मे मोलियार के नाटक ' दा माइजर' का हिंदी रुपांतरण  'कंजूस' का मंचन 27 मार्च विश्व रंगमंच दिवस पर रविंद्र भवन में शाम 7:00 बजे होगा। कंजूस नाटक  का निर्देशन सुश्री वंदना वशिष्ठ ने किया है। जिसकी तैयारियां रंग थियेटर में ज़ोरों पर है। 




इस नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों के नाम अंजलि जैन, प्रिया गोस्वामी, सिया चौबे, मनीष बोहरे, भास्कर ठाकुर, विशेष तिवारी, विश्वजीत दहेरिया, अश्विनी साहू, प्रश्न प्रसन्न विश्वकर्मा, कृष्णा देवलिया, शुभम त्रिपाठी आदि है ।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

सागर का विकास मेरी प्राथमिकता: नतीजों से फर्क नहीं पड़ता: गुड्डू राजा बुंदेला▪️ कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा का जोरदार स्वागत

सागर का विकास मेरी प्राथमिकता: नतीजों से फर्क नहीं पड़ता: गुड्डू राजा बुंदेला
▪️ कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा का  जोरदार स्वागत 




तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च,2024
सागर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री चंद भूषण सिंह, गुडडू राजा बुन्देला का लोकसभा क्षेत्र सागर से टिकिट मिलने के बाद पहली बार क्षेत्र में आगमन हुआ। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के राहतगढ़ से लेकर सागर तक कई स्थानों पर उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेसियों ने पूरे जोश के साथ ढोल धमाकों और बाजे गाजे के साथ स्वागत किया। 
___________
देखे : सागर का विकास मेरी प्राथमिकता: नतीजों से फर्क नहीं पड़ता: गुड्डू राजा बुंदेला

_______
जगह जगह हुआ स्वागत 

सागर जिल की सीमा पर राहतगढ़ मे नीरज शर्मा ने  अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया । शहर के मोतीनगर चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुड्डू राजा का फूल माला पहनाकर स्वागत और सम्मान  किया। जिसके बाद  वह कार्यकर्ताओं के साथ मोतीनगर से बड़े बजार होते हुए तीनबत्ती पहुंचे।


जहां उन्होंने  तीनबत्ती स्थित भगवान हनुमान जी के मंदिर पर पूजन अर्चन कर डाक्टर गौर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत तीनबत्ती से भगवानगंज पहुंचे जहां उन्होंने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया।
_____

सागर का विकास प्राथमिकता : गुड्डू राजा

कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई भी परिणाम हो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मेरी पहली प्राथमिकता सागर का विकास है मैं उसी को लेकर चलूगा और काम करता रहूंगा।  पिछले कई वर्षों से बीजेपी प्रत्याशी इस सीट से जीतते आ रहे है। जिन्होंने जिले की जनता को विकास के नाम पर केवल छलने का काम किया है। बीजेपी शासन कांग्रेस की योजनाओं को अपना नाम देकर चला रहीं हैं। उन योजनाओं को और आगे ले जाने का काम अपनी सरकार बनते ही चालू कर दिया जाएगा। 


_______
________
जिला में मिलेंगा दिल्ली एम्स जैसा इलाज 
सागर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा ने कहां कि विकास के साथ साथ जिले की जनता अपनी सरकार बनने के बाद जल्द ही ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि उसे बड़ी से बड़ी बीमारी के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उसे दिल्ली एम्स जैसी व्यवस्था जिले में ही मिलने लगेंगी और उसका इलाज भी कम से कम खर्च में यहीं होने लगेंगा। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी ने जीत का मंत्र यही दिया है कि जनता के हितों की लड़ाई के लिए मैदान में उतरे। 



इन्होंने किया स्वागत
 स्वागत करने वालों में कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार, शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, बुदेल सिंह बुदेला , प्रभारी अवनीश भार्गव,  बीना विधायक निर्मला सप्रे, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र सुहाने, चंकेश सिघई, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अमित दुबे रामजी, मुकुल पुरोहित, कैलाश सिंघई, रेखा चौधरी, पंप्पू गुप्ता, राम कुमार पचौरी, गुरजीत सिंह अहलूवालिया,नीरज मुखरया, सिंटू कटारे, विजय साहू, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, दुष्यंत बुदेला,  राकेश राय, जितेंद्र चावला,संदीप सबलोक, आशीष ज्योतिषी, रिचा सिंह, रजीया खान, महजबी अली,  जितेंद्र चौधरी, सागर साहू, जितेंद्र चावला, समीर खान, शैलू तोमर, अवधेश तोमर, वसीम खान, नितिन पचौरी,लल्ला यादव,  हीरा लाल चौधरी, आनद हेला, इद्रभूषण तिवारी शामिल रहें।   


            ___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

     
Share:

SAGAR : देशी कट्टटा 315 बोर एवं जिन्दा कारतूस व चाकू के साथ दो गिरफ्तार

SAGAR :  देशी कट्टटा 315 बोर एवं जिन्दा कारतूस व चाकू के साथ दो गिरफ्तार


ती
नबत्ती न्यूज : 24 मार्च ,2024
सागर : सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने बम्होरी रेंगुआ रेलवे फाटक के पास से एक बदमाश को  देशी कट्टा और कारतूस लिए गिरफ्तार किया।  वही दूसरे बदमाश को चाकू के साथ पकड़ा। गिरफ्तार दोनो आरोपी दमोह जिले के है। 
पुलिस के मुताबिक। मोतीनगर पुलिस ने  बम्होरी रेगुंवा रेलवे फाटक के पास कमर में कटटा खोंसे घूम रहे अरविन्द्र पाण्डेय पिता रमाशंकर पाण्डेय उम्र 49 साल नि० सागर नाका पुलिस चौकी के पास थाना दमोह देहात जिला दमोह को पकड़ा।   पुलिस ने  अरविन्द्र पाण्डेय से एक 315 बोर का देशी कट्टा एख जिन्दा कारतूस जप्त किया और धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
______
_____
पुलिस ने बीती रात में भूतेश्वर रेलवे अंडर ब्रिज के पास संतरविदास वार्ड सागर में  मयंक पिता स्व. सुरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 26 साल नि० सागर नाका पुलिस चौकी के पास थाना दमोह देहात जिला दमोह को चाकू लिए गिरफ्तार किया।
सराहनीय कार्य करने वाले  निरीक्षक जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर  उनि ललित वेदी प्रआर जानकी रमण मिश्रा , प्रआर प्रदीप दुबे,. प्रआर  पुष्पेन्द्र त्रिवेदी , आर  सत्येंद्र सिंह  है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

SAGAR : पुलिस ने पकड़ी करीब चार लाख की स्मैक : पति– पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

SAGAR : पुलिस  ने पकड़ी करीब चार लाख की स्मैक : पति– पत्नी सहित तीन गिरफ्तार



तीनबत्ती न्यूज: 24 मार्च ,2024
सागर : सागर जिले की देवरी पुलिस ने पति पत्नी सहित तीन के पास से करीब चार लाख रुपए की 35 ग्राम स्मैक बरामद की और गिरफ्तार किया है। 
______
______
पुलिस के मुताबिक एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मादक पदार्थ बैचने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था । चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी देवरी रोहित डोंगरे  को मुखबिर से सूचना मिलने पर  अवैध रुप मादक पदार्थो कि ब्रिकी करने वाले मन्नू उर्फ मनोज लोधी पिता मेहरवान लोधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बेलढाना थाना देवरी के कब्जे से कुल 15.52 ग्राम कीमत करीब 1 लाख 55 हजार रुपये की स्मैक एंव मोबाईल कीमती 10,000 रुपये की जप्त किया गया । आरोपी प्रदीप पिता गौरीषंकर दुबे उम्र 40 साल, नम्रता पति प्रदीप दुबे उम्र 29 साल दोनो नि. ग्राम बेलढाना के कब्जे से कुल 20.35 ग्राम स्मैक कीमत करीब 2 लाख 30 हजार रुपये की स्मैक एंव स्फिट कार क्र. एमपी 15 सीसी 5829 कीमती 5 लाख रुपये की गई है। 
______
________

उपरोक्त आरोपियों के विरुध पृथक-पृथक अपराध धारा 8/21 एन.डी.पीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. रोहित डोंगरें, उनि. निषांत भगत, प्र.आर. सुरेन्द्र सिंह, आर. मनीष, आर.  आषीष, आर. लवकुष, आर. भूपेन्द्र, मआर.  अर्चना, मआर. अर्चना जावरे आर  कुलवंत की सराहनीय भूमिका रही है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 25 मार्च से 31 मार्च 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 25 मार्च से 31 मार्च 2024 तक 
▪️पंडित अनिल पांडेय




तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च, 2024

जय श्री राम
आप सभी को होली के त्यौहार की पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से बहुत-बहुत बधाई । इस सप्ताह से होलाष्टक भी समाप्त हो रहा है । अब शुभ कार्य भी प्रारंभ हो जाएंगे । आज मैं आपसे 25 मार्च से 31 मार्च 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1946 के फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से चैत्र कृष्ण पक्ष की षष्ठी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा ।  26 तारीख को 1:51 रात से तुला राशि में प्रवेश करेगा  ।   29 तारीख को 11:44 दिन से वह वृश्चिक राशि का हो जाएगा तथा 31 तारीख को 7:15 रात से धनु राशि में गोचर करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य तथा वक्री राहु मीन राशि में, मंगल और शनि कुंभ राशि में , तथा गुरु मेष राशि में  रहेंगे । बुद्ध प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा तथा 25 तारीख को 11:02 से मेष राशि में प्रवेश करेगा ।  इसी प्रकार शुक्र प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा तथा 31 तारीख को 5:06 मिनट सायं काल  से मीन राशि में प्रवेश करेगा ।
इस सप्ताह 29 तारीख को 6:04 सायं काल से रात्रि अंत तक तथा 31 तारीख को 7:15 रात से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।
इस सप्ताह विवाह मुंडन और उपनयन के कोई भी मुहूर्त नहीं है ।  27 और 28 मार्च को नामकरण और अन्नप्राशन का मुहूर्त है  ।  29 मार्च को व्यापार का मुहूर्त भी है ।
आई अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।
_____

मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन होने का अच्छा योग है ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी को पेट की कुछ समस्या हो सकती है  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको व्यर्थ की चिंता भी सताएगी  ।  नस संबंधी रोग जैसे गर्दन या कमर में दर्द से सचेत रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 मार्च उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  29 ,30 और 31 मार्च को आप कुछ दुर्घटनाओं से बच सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है ।  धन आने के साथ-साथ खर्चे भी आपके पास आ सकते हैं  ।   कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी  ।  भाग्य से आपको सफलताएं भी मिलेगी  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण भी हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 और 31 तारीख ठीक हैं  ।  27 और 28 तारीख को आपको सतर्क  रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।
मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके पास सामान्य धन आने की उम्मीद है । भाग्य से आपको मदद मिलेगी ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।   संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 मार्च उत्तम है । 29 , 30 और 31 मार्च को आप अपने रोगों से मुक्ति पा सकते हैं या शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गौ माता को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  भाग्य से आपको कम मदद मिलेगी परंतु इस सप्ताह कई बार भाग्य आपकी मदद करेगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  धन आने की मात्रा में कमी आ सकती है  ।  व्यापार में लाभ की मात्रा में कमी आएगी  ।  पिताजी को कफ की बीमारी हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   माता जी के पेट में समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख लाभदायक है  ।   29 , 30 और 31 तारीख को आपके सन्तान की ओर समस्या हो सकती है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मोती की माला को धारण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


सिंह राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।  विवाह के कई सुंदर प्रस्ताव आएंगे  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  आपके जीवन साथी को खून संबंधित कोई समस्या हो सकती है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 और 31 तारीख लाभदायक हो सकते हैं  ।  29 30 और 31 तारीख को आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  आप कोई  बड़ी खरीदारी कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


कन्या राशि
अगर आप प्रयास करें तो इस सप्ताह आप अपने सभी शत्रुओं को प्राप्त कर सकते हैं  ।  परंतु इस सप्ताह आपके नए शत्रु भी बनेंगे  ।  आपके पेट में समस्या हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपका  स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है  ।  माता जी और पिताजी भी स्वस्थ रहेंगे । इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों के साथ सामान्य संबंधों का अनुभव होगा  ।  संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख उत्तम है  ।  25 और 26 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  29,  30 और 31 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस दिन आप का अपने भाइयों और बहनों के साथ तनाव भी हो सकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार ठीक चलेगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके स्वास्थ्य में कोई विशेष समस्या नहीं रहेगी  ।  शत्रुओं से आपको इस सप्ताह डरने की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है  ।  आपके संतान को सुख प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख उत्तम है  ।   27 और 28 को किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  25 और 26 तारीख को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी से करना चाहिए  ।  29 ,30 और 31 तारीख को आपको धन हानि हो सकती है  ।  कृपया सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  आपके खर्चे बढ़ेंगे  ।  कोई नई खरीदारी भी कर सकते हैं  ।  संतान का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष मदद  प्राप्त नहीं होगी  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 और 31 सफलता दायक है  ।  29,  30 और 31 को किए गए अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  27 और 28 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  माता जी की स्थिति में सुधार हो सकता है ।  आपके संतान को सुख प्राप्त हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  आपका अपने अधिकारी से विवाद हो सकता है  ।  भाग्य से आपको बहुत मामूली मदद मिलेगी  ।  आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।   इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख सफलता दायक है  ।  29, 30 और 31 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके पास धन आएगा ।  दूर देश की यात्रा होने का भी योग है ।  भाइयों के साथ अच्छे बुरे संबंध बनते बिगड़ते रहेंगे  ।   माता जी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  गलत रास्ते में धन बर्बाद होने का भी योग हो सकता है  ।  कृपया इस संबंध में सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 मार्च लाभदायक और फलदायक हैं  ।   29 ,30 और 31 तारीख को धन के मामले में अत्यंत सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।‌
________

कुंभ राशि
आपके प्रयासों के कारण इस सप्ताह आपके पास अच्छे और बुरे दोनों रास्तों से धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  भाई बहन आपकी मदद भी कर सकते हैं  ।  दुर्घटनाओं के संबंध में सावधान रहें  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है  ।  कृपया ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से सावधान रहें ।  अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे संबंध आएंगे परंतु संबंधों के साथ में कुछ बाधाएं भी रहेगीं  ।   आपके जीवनसाथी के कमर और गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 , 30 और 31 तारीख शासकीय कार्यों के लिए उपयुक्त है  ।  आपके शासकीय कार्य 29 ,30 और 31 को सफल हो सकते हैं  ।  पिताजी से आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है  ।   25 और 26 तारीख को आपको कोई भी कार्य अत्यंत सतर्क रहकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर  जीवनसाथी के साथ  हनुमान चालीसा का कम से कम तीन बार  पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  आपके स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है ।  धन आने का योग है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  जीवनसाथी को मानसिक कष्ट हो सकता है  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 मार्च लाभदायक और परिणाम दायक हैं  ।  25 और 26 मार्च को किए गए आपके सभी कार्य सफल रहेंगे  ।  27 और 28 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  29 ,30 और 31 मार्च को आपको भाग्य पर भरोसा नहीं करना चाहिए  ।  साथ ही लंबी यात्राओं से बचना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चिड़ियों को दाना दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सागर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशीऔर स्टार प्रचारक गुड्डू राजा बुंदेला छह महीने पहले हुए थे कांग्रेस में शामिल : बुंदेलखंड अंचल के प्रभावशाली परिवार से है नाता

सागर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशीऔर  स्टार प्रचारक गुड्डू राजा बुंदेला छह महीने पहले हुए थे कांग्रेस में शामिल : बुंदेलखंड अंचल के प्रभावशाली परिवार से है नाता



Edited By : Vinod Arya

तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च ,2024
सागर। लोकसभा चुनाव के चलते प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। शनिवार रात कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की है। जिसमें सागर लोकसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस महामंत्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। चंद्रभूषण सिंह बुंदेला 6 माह पहले विधानसभा चुनाव के समय बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। वे उत्तरप्रदेश के ललितपुर के सुजानसिंह बुंदेला परिवार के सदस्य है। पिछले विधानसभा चुनाव के पहले बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए।बतौर स्टार प्रचारक हेलीकाप्टर से जमकर प्रचार किया। अक्सर दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ चलते है। उनका मुकाबला बीजेपी की प्रदेश मंत्री लता वानखेड़े से होगा। सागर लोकसभा में 7 मई को मतदान होगा।
_____
______



जानिए कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला को

 50 वर्षीय गुड्डू राजा बुंदेला मूलतः उत्तरप्रदेश के ललितपुर के प्रसिद्ध बुंदेला परिवार से है। उनके पिता सुजानसिंह बुंदेला झांसी से तीन दफा संसद चुने गए। इसके अलावा सपा,बसपा और कांग्रेस से इनका परिवार जुड़कर राजनीति में सक्रिय रहा है। बुंदेलखंड में बुंदेला परिवार का दबदबा रहा है। पिछले 2023 के विधानसभा चुनाव में सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने से चर्चा में आए थे। उनके माल्थौन क्षेत्र में जमीन भी है।
______
_________
 वाहनों के काफिलों की चर्चा
गुड्डू राजा की बात करें तो बुंदेलखंड की राजनीति में उनके परिवार का अच्छा खासा दबदबा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बसपा छोड़कर 2 सितंबर 23 को  भोपाल में 1100 गाड़ियों के काफिले के साथ आए गुड्डू राजा बुंदेला 5,000 समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुएथे। इसके बाद एक दर्जन एक से कलर की गाड़ियों के साथ अक्सर चुनाव प्रचार में दिखे। 


स्टार प्रचारक की भूमिका में आए 
हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस  ने उन्हें स्टार प्रचारक की भूमिका में उतारा। उन्होंने हेलिकॉप्टर से पूरे बुंदेलखंड में सभाएं कर कांग्रेस के लिए काम किया। उनकी इसी मेहनत को देखते हुए पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। वे राहुल गांधी और कमलनाथ के नजदीक हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी उनके नाम को लेकर सहमत थे।उन्हें कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने के बाद पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने बुंदेला की जीत के लिए एकजुटता से चुनाव लड़ने की बात कही है।

___________

देखे : सागर में निर्माणाधीन मकान की गिरी छत :आधा दर्जन मजदूर घायल


__________


सागर लोकसभा सीट पर 1991 के
बाद से नहीं मिली कांग्रेस को जीत

सागर संसदीय सीट पर कांग्रेस को 1991 में आखिरी बार जीत मिली थी। इस सीट से डॉ. आनंद अहिरवार सांसद चुने गए थे। इसके बाद से लगातार पार्टी प्रत्याशी हारते आ रहे हैं। इस सीट से 1957 में ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी, 1971 व 1980 में सहोद्राबाई राय और 1984 में नंदलाल चौधरी कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए थे।


बीजेपी की जीत का सिलसिला
1996 से सागर संसदीय सीट से मौजूदा केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार चार दफा चुनाव जीते । इसके बाद सामान्य सीट होने पर भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण यादव और राजबहादुर सिंह चुनाव जीते। कांग्रेस के लिए सागर संसदीय सीट पर चुनाव लड़ना एक बड़ी चुनौती है। संसदीय क्षेत्र में सिर्फ बीना सीट पर कांग्रेस विधायक हैं। इस दफा बीजेपी ने मोजूदा सांसद राजबहादुर सिंह का टिकिट काटकर प्रदेश मंत्री डा लता वानखेड़े को उम्मीदवार बनाया है। सागर संसदीय सीट पर 7 मई को मतदान होगा।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

Archive