बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: छोटी तलैया में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

SAGAR: छोटी तलैया में  नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

तीनबत्ती न्यूज
सागर ,11 जून ,2023 : सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के आसोली घाट गांव में 3 मासूम बच्चों की छोटी तलैया में डूबने से मौत हो गई। इसमें एक बच्चा पांच बहनों में इकलौता भाई है, तो दूसरा बच्चा चार बहनों मैं एक भाई था। वह अपने मामा के यहां गर्मियों की छुट्टी के लिए आया हुआ था। नहाते समय गहराई में चले गए बच्चे असोली घाट गांव के पास करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर खेत में बनी छोटी तलैया में नहाने गए तीनों बच्चे घर से बिना बताए नहाने के लिए गए थे। नहाते समय गहराई में जाने की वजह से यह बच्चे डूब गए वहीं से निकल रही एक बच्ची ने जब इनके लिए देखा, तो उसने इनके घर वालों को सूचना दी। इसके बाद गांव वाले पहुंचे और ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने तीनों बच्चों के लिए मृत घोषित कर दिया। 


गांव में छाया मातम
घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद एसडीएम मनोज कुमार चौरसिया, नायब तहसीलदार दिनेश चंदेल, देहात थाना प्रभारी नितिन पाल, शहरी पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची।

रात में ही कराए जा रहे पोस्टमार्टम

खुरई एसडीएम मनोज कुमार चौरसिया ने बताया कि यह घटना बहुत दुखद है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे है। परिजनों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि छोटी तलैया में करीब 5 फीट तक पानी था। जिसमें डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। कलेक्टर से विशेष स्वीकृति के बाद अब रात 9 बजे तीनों बच्चों के पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं।


बड़ी मन्नत के बाद हुआ था रोहन

 जानकारी के मुताबिक, रोहन पिता राजकुमार चढ़ार (8) जो अपनी पांच बहनों में एक भाई था। गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्पना तिवारी ने बताया कि रोहन की मां आंगनवाड़ी सहायिका है। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर मन्नत के बाद रोहन हुआ था। वह पांच बहनों में सबसे छोटा था । उसकी मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। रोहन चढ़ार गांव में ही तीसरी कक्षा में पढ़ता था और उसी के खेत में छोटी तलैया बनी हुई थी। जहां वह नहाने गांव आया हुआ था।


मामा के यहां आया हुआ था आदर्श

इस घटना में 8 वर्षीय आदर्श उर्फ थान सिंह पिता मुन्ना अहिरवार निवासी मूडरा जरुआखेड़ा की मौत हो गई। वह अपने मामा के गांव आसोली घाट आया हुआ था। वह चार बहनों में एक छोटा भाई था। मृतक के पिता मुन्ना अहिरवार ने बताया कि बड़ी मन्नत के बाद चार बहनों के बाद लड़का हुआ था। इसकी मौत के बाद सब कुछ बर्बाद हो गया।
उन्होंने बताया कि करीब पांच दिन पहले आदर्श को उसकी नानी और मामा अपने साथ ले गए थे। वह दूसरी कक्षा में पास हो गया था और तीसरी कक्षा में पहुंचा था वह बहुत खुश था कि आने वाले कुछ समय के बाद ही स्कूल खुलने वाले थे। 



Share:

डाॅ. शरद सिंह की पुस्तक " भारत के आदिवासी क्षेत्रों की लोककथाएं’’ पढ़ाई जा रही है सिक्किम विश्वविद्यालय तथा सेंट्रल यूनीवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में

डाॅ. सुश्री शरद सिंह की पुस्तक  " भारत के आदिवासी क्षेत्रों की लोककथाएं’’ 
पढ़ाई जा रही है सिक्किम विश्वविद्यालय तथा सेंट्रल यूनीवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में 

तीनबत्ती न्यूज
 सागर,11 जून ,2023 । सागर निवासी देश में ख्यातिप्राप्त प्रतिष्ठित हिन्दी लेखिका डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह की पुस्तक ‘‘भारत के आदिवासी क्षेत्रों की लोककथाएं’’ सिक्किम विश्वविद्यालय के हिन्दी के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के थर्ड सेमेस्टर में संदर्भ ग्रंथ के रूप में पढ़ाई जा रही है। इसी प्रकार उनकी यही पुस्तक सेंट्रल यूनीवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया के स्नातकोत्तर हिन्दी पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में अनुशंसित सहायक ग्रंथ के रूप में शामिल है। डाॅ. सुश्री शरद सिंह की बहुचर्चित पुस्तक ‘‘भारत के आदिवासी क्षेत्रों की लोककथाएं’’ नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली से सन् 2009 में प्रकाशित हुई थी। इस पुस्तक में लेखिका ने उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक समूचे भारत की चालीस आदिवासी क्षेत्रों की लोककथाएं रोचक ढंग से हिन्दी में लिखी हैं। इस पुस्तक की लोकप्रियता विदेशों तक है। डाॅ शरद सिंह ने बताया कि इसी पुस्तक के संबंध में उनके पास जेरूसलम विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका सुश्री मरीना रिमशा का ईमेल आया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि-‘‘मैं जेरूसलम के विश्वविद्यालय की हिंदी भाषा और साहित्य की प्राध्यापिका हूं। इस सेमेस्टर हम आदिवासी साहित्य पढ़ रहे हैं। जब मैंने कुछ साल पहले आदिवासी साहित्य पर कुछ लेक्चर सुने तो वहां आपकी किताब ‘भारत के आदिवासी क्षेत्रों की लोककथाएं’ से तीन छोटी-सी अंदमानी लोककथाएं पढ़ी गई थीं। मैं अपने विद्यार्थियों के साथ वही कहानियां पढना चाहती हूं।’’
      यह सागर नगर के लिए गर्व का विषय है कि सुश्री शरद सिंह की पुस्तकें देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में रुचिपूर्वक पढ़ाई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि उनकी अब तक विभिन्न विषयों एवं विविध विधाओं में 57 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और वे लेखन कार्य में निरंतर सक्रिय हैं। डॉ.शरद सिंह को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सागर के साहित्यकारों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली सौगातें : मुख्यमंत्री काआभार जताया, मंत्री और विधायको ने▪️प्रदेशव्यापी आंदोलन खत्म कराया था मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली 
सौगातें : मुख्यमंत्री काआभार जताया, मंत्री और विधायको ने

▪️प्रदेशव्यापी आंदोलन खत्म कराया था मंत्री भूपेंद्र सिंह ने


सागर, 11 जून 2023 । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मांगों के अनुरूप उनके हित में अनेक निर्णय लेने पर मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह,विधायक शैलेंद्र जैन प्रदीप लारिया आदि ने आभार जताया है। 

सागर से खत्म कराया था प्रदेशव्यापी आंदोलन 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त  किया है। उल्लेखनीय है कि विगत 6 अप्रैल को मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के धरनास्थल पर पहुंचकर उनकी प्रदेश व्यापी हड़ताल को समाप्त कराया था । उनकी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान से विस्तार से चर्चा  भी की थी।
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  आज भोपाल में  आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं की पंचायत आयोजित कर उनके हित में अनेक बड़ी घोषणाएं की हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों का मानदेय बढ़ाकर 13 हजार रुपए और  सहायिका बहनों का मानदेय 6500 रुपए कर दिया गया है। सेवानिवृत्त होने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1.25 लाख रुपए और सहायिकाओं को 1 लाख रुपए की राशि देने का निर्णय लिया गया है। सभी कार्यकर्ता/सहायिका बहनों का 5 लाख रुपए तक के  स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा  कराया जाएगा। सहायिकाओं को पदोन्नति में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की  गई है।  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिकाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।


      मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि उनके भाई मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बहनों को दिए गये आश्वासन को उनकी अपेक्षा से कहीं अधिक पूरा किया है।  यह सिद्ध कर दिया है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की संवेदनशीलता और वचनबद्धता अद्वितीय है।


विगत अप्रैल माह में लंबे समय से चल रही प्रदेश व्यापी हड़ताल खत्म कराने सागर के तीन मढ़िया स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आंदोलनकारी संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों के समक्ष मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मोबाइल फोन पर सीधी बात की थी। इस चर्चा में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा था कि हमारी इन बहिनों से कह दो कि जो तुम लोग मांग रही हो, उससे कहीं अधिक तुम्हारा भाई जल्दी ही तुम्हें देगा। आज उन्होंने अपनी बात को चरितार्थ कर दिखाया।

 मंत्री गोपाल  भार्गव ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं की वेतन वृद्धि एवं अन्य सुविधाएं देने पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान   को धन्यवाद देते हुए आभार जताया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।


लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त  करते हुए कहा कि हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं का दर्द समझते हुए आज उनको यह सौगात दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनों को तोहफा देने के बाद आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनों को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों का मानदेय बड़ाकर 13 हजार रुपए एवं सहायिका बहनों का मानदेय 6500 रुपए कर दिया है साथ ही कार्यकर्ता बहन की सेवा निवृत्ति पर एक मुश्त 1.25 लाख रुपए एवं सहायिका बहनों की सेवा निवृत्ति पर 1 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है। 

इन बहनों को 5 लाख रुपए का  स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी सहायिका बहनों को पदोन्नति में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की है। इस अवसर मंत्री श्री  भार्गव ने सागर जिले सहित समस्त मध्यप्रदेश  की सभी आगनवाड़ी बहनों को बधाई दी है।


विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने  जताया आभार और आंगनवाड़ी बहनों को दी बधाई

      विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को तोहफा देने के बाद आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनों को एक बड़ी सौगात दी है। विधायक श्री जैन ने सागर नगर की सभी आगनवाड़ी बहनों को बधाई दी है। विधायक श्री जैन विगत लंबे समय से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनों की मांगों का समर्थन करते हुए आए हैं उन्होंने इन बहनों के प्रत्येक आंदोलन में उनके भाई के रूप में पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन किया और उनकी मांगों से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को अवगत करा कर उनसे इनके पक्ष में अविलंब निर्णय लेने का आग्रह किया था।


विधायक प्रदीप लारिया ने दी बधाई



 नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया  ने मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की लाडली बहनों को तोहफा देने के बाद आगनवाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ता और सहायिका बहनों को एक बड़ी सौगात दी है। सागर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी कार्यकर्ताओं ने किया था। अब उनकी मुरादे सीएम ने पूरी कर दी है। 


Share:

SAGAR: विश्व योग दिवस की तैयारिया जारी, योग निकेतन में

SAGAR: विश्व योग दिवस की तैयारिया जारी, योग निकेतन में 

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 11 जून,2023 :  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के परिप्रेक्ष्य में  रोजाना प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ 4 जून से 11 जून तक चले  चिकित्सा शिविर का  आज समापन हुआ। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि गौर विवि के रिटायर्ड प्रो के एस पित्रे और  कृष्ण कुमार गुप्ता  रिटायर्ड ए, आई, जी जेल ,छत्तीसगढ़ रहे। 




इस अवसर पर मुख्य स्थिति द्वय ने योग के पारंपरिक महत्व और उसके नियमित अभ्यास पर जोर दिया। प्रो पित्रे ने कहा कि देश में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसे अपनी संस्कृति का पता नही हो। लोग भूलते जा रहे है। यह अलग विषय है। योग भी हमारी परंपरा से जुड़ा है। सनातन काल से विभिन्न माध्यमों से योग विज्ञान का उल्लेख रहा है। मुझे विदेशो में इसका अनुभव हुआ। 

               प्रो के एस पित्रे

डा गुप्ता ने कहा कि हम अपनी दिनचर्या में योग को जोड़ना होगा। पहले लोग  काम बीमार पड़ते थे। इसकी वजह थी कि हमारी जीवन शैली में ही योगाभ्यास था। जो लोगो को स्वस्थ रखा करती है। अब बदलती जीवन शैली में लोग दूर हो गए। वास्तव में इसकी आज ज्यादा जरूरत है। 

           रिटायर्ड AIG जेल के के गुप्ता


संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति  है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए पूरे विश्व में नए सिरे से स्थापित किया है। योग दिवस की तैयारी  में सुबह 7बजे से 8 तक महिलाओ ने योग अभ्यास किया एवम 8 बजे से 9 बजे तक बच्चो ने योग अभयास में भाग लिया ।
इस अवसर पर योग दिवस की तैयारियों में  रियल कोचिंग क्लासेस रियल कम्प्यूटर होम के संचालक सुबोध आर्य दिलीप साहू, अभिषेक सोनी सर,आकाश  , किशोर पटेल सर, राजकुमार , अमन प्रजापति अमित गुप्ता महामंत्री,आरती ताम्रकार,सोमेश जाडिया पार्षद, ज्योति भार्गव रूबीजी , सीमा जी,रागनी जी, कल्पना जी, स्वाति जी काजल जी ,सविता जी दीपा जी 

 अनुराग दुबे संदीप सोनी मंत्री,  बी डी साहू,पुरषोत्तम सोनी, अनुराग दुबे, विनोद सोनी,हरिनारायण सेन,संजय पाठक, अभिषेक सोनी, आकाश पटेल, अंशु सिंह राजपूत, आस्था राजपूत ,अंजली प्रजापति, रोशनी साहू ,इशिका साहू , सुरभि अहिरवार ,रानी काची,राधिका सेन, भूमि बाल्मीकि, भूमिका सेन अंजलि वाल्मीकि ,आदित्य राजपूत ,रामा विश्वकर्मा ,विशाल कुर्मी ,किशोर नामदेव ,अंकित साहू ,गोपाल सेन ,राकेश पटेल, कुनाल साहू आदि ने हिस्सा लिया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर जिले में तीन लाख 90 हजार से अधिक लाडली बहनों को मिली एक एक हजार की राशि

सागर जिले में तीन लाख 90 हजार से अधिक लाडली बहनों को मिली एक एक हजार की राशि


तीनबत्ती न्यूज.कॉम
सागर, 11 जून 2023 ।तीन लाख 90 हजार से अधिक लाडली बहनों को  एक एक हजार की राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई है।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिले में 3 लाख 90 हजार 350 लाडली बहने पात्र पाई गई जिनको 1000 की राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिवस सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले में 11 जनपद पंचायतों में 2 लाख 69 हजार 028 लाडली बहना लाभान्वित हुई वही 17 नगरीय निकायों में 1 लाख 21 हजार 322 लाडली बहने लाभान्वित हुई है उन्होंने बताया कि सागर जिले में सर्वाधिक जनपद पंचायत क्षेत्र में रहली जनपद पंचायत मैं 34495 लाडली बहने लाभान्वित हुई है वहीं नगरी क्षेत्र में नगर निगम सागर में 36714 लाडली बहने लाभान्वित हुई।


महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि सागर जिले की 11 जनपद पंचायतों में बंडा में 29800 सोलह बीना में 21566 ,देवरी में 27599, जैसीनगर में 18618 ,की केसली में 20277 ,खुरई में 22658, मालथौन में 14675, राहतगढ़ में 26896, रहली में 34495 ,सागर में 31856 ,शाहगढ़ जनपद पंचायत में 20672 लाडली बहने लाभान्वित हुई।



 उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगरीय निकायों में नगर निगम सागर में 36714 ,नगरपालिका देवरी में 4147, नगरपालिका बीना में 8977 ,नगर पालिका गढ़ाकोटा में 6992 ,नगरपालिका खुरई में 10787, नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग में 7539, नगर पालिका रहली में 5246, बंडा में 4551 ,नगर परिषद बांदरी में 5115, बरोदिया कला में 3630, बेलहरा में 2752 ,छावनी परिषद में 4111, कर्रापुर में 3486, माल्थोन में 4173 ,राहतगढ़ में 4395, शाहगढ़ में 2895, शाहपुर में 2938 एवं नगर परिषद सुरखी में 2881 लाडली बहने लाभान्वित हुई।
Share:

MP: पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों में गोली चली:▪️भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष के पिता और चचेरे भाई की मौत,एक घायल

MP: पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों में गोली चली:
▪️भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष के पिता और चचेरे भाई की मौत,एक घायल

तीनबत्ती न्यूज
देवास,11 जून,2023 :  मध्यप्रदेश के देवास जिले में दो जाट परिवारों की पुरानी चुनावी रंजिश के चलते गोलीबारी होने से दो लोगो की मौत हो गई और एक व्यक्ति ज्ञान हो गया। जिसे इलाज के लिए इंदौर में रिफर किया गया है। घटना आज सुबह देवास जिले के  सतवास थाना अंतर्गत ग्राम गोला गुठान की है।


 आज सुबह जाट समाज के दो परिवार के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया। कुता के भोकने को लेकर बात इतनी बिगड़ गई कि आरोपी वरुण देदड़ ने दूसरे पक्ष के राजेश उर्फ राजू गोदारा, कैलाश गोदारा और सुनील पर गोली चला दी। घटना में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अनिल गोदारा के पिता कैलाश और चचेरे भाई राजू की मौत हो गई।जबकि सुनील उर्फ सोनू घायल है। जिसे इंदौर रेफर किया गया है।



आपको बता दें कि पीड़ित गोदारा परिवार और देदड़ परिवार के बीच में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया था। विवाद इतना बड़ा कि बात बंदूक तक पहुंच गई। दोनों परिवार जाट समाज से आते है। मुख्य आरोपी वरुण की दादी गांव की सरपंच है। सतवास पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एसडीओपी ज्योति मठ के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी वरुण को हिरासत में लिया है। एक घायल है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मानदेय अब 13 हजार,सहायिका को 65 सौ रुपए मिलेगा : सीएम शिवराज सिंह का ऐलान▪️रिटायरमेंट पर कार्यकर्ता को सवा लाख और सहायिका को एक लाख मिलेंगे लाडली बहना का भी मिलेगा लाभ

MP: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मानदेय अब 13 हजार,सहायिका को 65 सौ रुपए मिलेगा   : सीएम शिवराज सिंह का ऐलान

▪️रिटायरमेंट पर कार्यकर्ता को सवा लाख और सहायिका को एक लाख मिलेंगे  लाडली बहना का भी मिलेगा लाभ

तीनबत्ती न्यूज
भोपाल,11 जून ,2023 : सीएम  शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के हित में बड़ी घोषणा की है। अब कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 13 हजार मासिक कर दिया है। इसी तरह सहायिका का मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर साढ़े छह हजार कर दिया गया है। दोनों के मासिक मानदेय में सालाना  एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ भी मिलेगा। सेवानिवृत्त होने पर कार्यकर्ता को सवा लाख और सहायिका को एक लाख रुपए इकट्ठा मिलेंगे। सहायिका से कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत पदों पर कर दी गई है। दोनों को सरकारी कर्मचारियों की तरह छुट्टी एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही उनका पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।


सीएम ने की बढ़ी घोषणाएं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर

       सुने :सीएम शिवराज ने क्या कहा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह घोषणा
आज भोपाल में दशहरा मैदान में आयोजित  भारतीय मजदूर संघ से जुड़े मप्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - सहायिका संघ के सम्मेलन में की। सम्मेलन में प्रदेश भर से  हजारों की संख्या में  कार्यकर्ता  और सहायिका मौजूद थीं।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 13 हजार रुपए किया जाएगा। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना की 1 हजार रुपए की राशि अलग से मिलेगी।मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6500 रुपए होगा।



रिटायरमेंट पर मिलेगे सवा लाख

सीएम ने कहा कि अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट पर एक मुश्त सवा लाख रुपए और सहायिका को एक लाख रुपए दिया जाएगा। आंगनवाड़ी सहायिका को पदोन्नति में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।


लाडली बहना और लक्ष्मी योजना में भूमिका अहम 

सीएम शिवराज सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यर्ताओ की सराहना करते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना और कन्या विवाह योजना को सफलता पूर्वक संचालित करने में हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लागू करवाने में आंगनवाड़ी की बहनों ने कठिन परिश्रम किया है, इसके लिए मैं अपनी सभी बहनों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 12 जून से 18 जून 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 12 जून से 18 जून 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय 

जय श्री राम
इस सप्ताह को सुख में बनाने के लिए सबसे पहले हम हनुमान चालीसा की चौपाइयों पर अपना ध्यान देते हैं। इस सप्ताह  की चौपाई है :-

आपन तेज सम्हारो आपै | तीनों लोक हाँक तें काँपै ||

भावार्थ:-
 आप की तीव्रता , आपका ओज और आपकी ऊर्जा केवल आप ही संभाल सकते हैं । दूसरा कोई इसको रोक नहीं सकता है । अर्थात आप के बराबर किसी के भी पास  तीव्रता, ओज , ऊर्जा और तेज नहीं है। आपके हुंकार से तीनो लोक में  भय फैल जाता है ।

इन चौपाइयों का पाठ करने से होने वाला लाभ:-
आपन तेज सम्हारो आपै | तीनों लोक हाँक तें काँपै ||
अगर आप ओज कीर्ति तथा अपना प्रभाव लोगों के बीच में जमाना चाहते हैं तो आप को इस चौपाइ का बार-बार पाठ करना चाहिए । 
हनुमान चालीसा की चौपाइयां अद्भुत है और इनका मंत्रों के बराबर असर होता है । परेशानी और बाधाओं में आप हनुमान जी का ध्यान करें हनुमान जी निश्चित रूप से आपकी परेशानी और बाधाओं को दूर करेंगे । जय हनुमान। 

हनुमान चालीसा के बारे में विस्तृत ज्ञान आप 
"नासे रोग हरे सब पीरा "  नाम की हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना  पुस्तक से प्राप्त कर सकते हैं । यह पुस्तक अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर  उपलब्ध है । 


मै पंडित अनिल पाण्डेय अब आपको 12 जून से 18 जून 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के आषाढ़ कृष्ण पक्ष की नवमी से आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल आपको बताऊंगा ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मीन राशि में रहेगा । उसके उपरांत 13 तारीख को 3:50 दिन से मेष राशि में प्रवेश करेगा ।  चंद्रमा 15 तारीख को 9:10 रात से वृष राशि में गोचर करेगा ।  अंत में चंद्रमा 17 तारीख को 4:51 रात अंत से मिथुन राशि का हो जाएगा ।


इस पूरे सप्ताह मंगल और शुक्र ग्रह कर्क राशि में रहेंगे । इसी प्रकार बुद्ध पूरे सप्ताह वृष राशि में , गुरु मेष राशि में और राहु मेष राशि में वक्री होकर रहेगा । सूर्य प्रारंभ वृष राशि में रहेगा तथा 15 तारीख को 1:23 रात से मिथुन राशि में गोचर करेगा । शनि प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा परंतु दिनांक 18 जून को 8:57 दिन से  कुंभ राशि में ही वक्री हो जाएगा। 
आइए अब हम प्रत्येक राशि के राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
वर्तमान में आपका लग्नेश नीच का होकर चतुर्थ भाव में  शुक्र ग्रह के साथ विराजमान है । जिसके कारण आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है  । आपके सुख में भी कमी आएगी ।  धन आएगा परंतु उसकी मात्रा अल्प होगी ।  व्यापार ठीक चलेगा ।  आपको अपने संतान से पर्याप्त सहयोग प्राप्त नहीं होगा । विवाह संबंधित कार्यों में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून उपयुक्त और उत्तम है । इन दोनों दिनों में आपके सुख में भी वृद्धि होगी । 12  और 13 जून को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है। 


वृष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक रहेगा ।कचहरी के कार्यों में बाधा आएगी । अतः कचहरी के कार्यों को टालने  का प्रयास करें । कार्यालय में आपकी स्थिति उत्तम रहेगी । भाग्य साथ देगा  ।भाइयों के साथ संबंध खराब रहेंगे । आपको चाहिए कि  भाइयों से आप सावधान भी रहें  । 16 और 17 जून को आपके पराक्रम में वृद्धि भी हो सकती है । 16 और 17 जून को आपके कई कार्य संपन्न हो सकते हैं । 14 और 15 जून को आपको सतर्क रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान करने के उपरांत  तांबे के पात्र में जल , लाल पुष्प और अक्षत डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छा और कुछ बुरा है । धन आने के योग बनते बनते बिगड़ सकते हैं  ।  कचहरी में हार हो सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा ।  आपकी संतान आपका सहयोग कम कर पाएगी ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी ।  दुर्घटना भी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 , 13 और 18 जून उत्तम और लाभकारी हैं । 12 ,13 और 18 जून को आपको कुछ धन की प्राप्ति भी हो सकती है ।  16 और 17 जून को आप को सतर्क रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का 3 बार पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपके पास अच्छी मात्रा में धन आने का योग है ।  परंतु इसके लिए आपको कुछ विशेष प्रयास करने होंगे ।  व्यापार उत्तम गति से चलेगा ।  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है । आपके स्वास्थ्य में भी थोड़ी बहुत बाधा आ सकती है ।  शरीर से खून भी निकल सकता है ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।   प्रेम प्रसंगों में वृद्धि होगी ।   अविवाहित जातकों के विवाह के नए प्रस्ताव आ सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून फलदायक है ।  18 जून को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत रखें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपको कार्यालय में आपके अनुकूल वातावरण रहेगा परंतु अधिकारी किसी कारण बस आपसे रुष्ट भी हो सकता है । भाग्य से आपको ज्यादा मदद नहीं मिलेगी । भाई बहनों से  तकरार संभव है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । इस सप्ताह आपके प्रयासों से आपके शत्रु समाप्त भी हो सकते हैं । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 जून उपयुक्त फलदायक हैं ।  12 और 13 जून को आपको सफलताएं मिलने की संभावना कम है ।  सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको भाग्य से थोड़ी मदद मिल सकती है ।  धन आने की योग कम है  । धन के लिए आपको निरंतर प्रयास करना पड़ेगा ।  कचहरी के कार्यों में सफलताएं मिल सकती हैं  । सन्तान का सहयोग आपको प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपको सावधान रहकर के ही कार्य करने हैं । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून उपयुक्त है ।  14 और 15 जून को आपको सतर्क रहना चाहिए ।  18 जून को भी आपको सफलताएं मिलेंगी ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं और प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । छोटी-मोटी दुर्घटनाओं की संभावना है ।  लंबी दूरी की यात्रा का योग है । जीवन साथी  का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  संतान से कोई विशेष उम्मीद ना करें ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख उत्तम फलदायक है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य से कोई विशेष उम्मीद नहीं है । आपको अपने परिश्रम पर भरोसा करना चाहिए । कचहरी के कार्यों में सफलता कम  मिलेगी । भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 जून अत्यंत उत्तम है । 16 और 17 जून को  आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको संपूर्ण  सफलता मिलेगी ।  सप्ताह के बाकी दिनों में   बहुत ध्यान से कार्य करने की आवश्यकता है ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में सफेद वस्त्र का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   व्यापार ठीक चलेगा ।  शत्रु बढ़ेंगे ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है ।  संतान से मदद प्राप्त होगी ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे  । भाग्य आपकी मदद कर सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून उत्तम फलदायक हैं  ।  16 और 17 जून को आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहना चाहिए ।  16 और 17 जून को आपको कार्यों में कम सफलता  प्राप्त होगी  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।



मकर राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में बढ़ोतरी हो सकती है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  पिताजी के पेट में कुछ खराबी हो सकती है ।  दुश्मनों को आप परास्त कर सकेंगे ।दुश्मन आपका कुछ विशेष बिगाड़ नहीं पाएंगे ।संतान से आपको सुख प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून उत्तम फलदायक है ।18 जून को आप सतर्क रहकर ही  कोई कार्य करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । लंबी दूरी की यात्रा भी हो सकती है । आपके संतान को सुख मिलेगा ।   छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । उनके परीक्षा के उत्तम परिणाम आएंगे ।माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । भाई और बहनों के साथ संबंध में कुछ खटास आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 जून अत्यंत उत्तम है । सफलता दायक हैं ।  आप जो भी कार्य 16 और 17 जून को करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला असर वाला रहेगा । सप्ताह के प्रारंभ में भाई बहनों से खटास रहेगी ।  परंतु सप्ताह के अंत होते-होते भाई बहनों के साथ आपके संबंध उत्तम हो जाएंगे ।  धन आने का योग है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी  ।  संतान का आपको सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 12-13 और 18 जून लाभदायक हैं ।  सप्ताह के बाकी  दिन भी ठीक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्तुओं का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

Archive