बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जिला अधिवक्ता संघ सागर के चुनाव की 16 फरवरी को वोटिंग : अध्यक्ष सहित 11 पदो के लिए 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में▪️आज डाले गए पोस्टल बैलेट

जिला अधिवक्ता संघ सागर के चुनाव की 16 फरवरी को वोटिंग : अध्यक्ष सहित 11 पदो के लिए 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
▪️आज डाले गए पोस्टल बैलेट 

Edited By : Vinod Arya

तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी ,2024
सागर : जिला अधिवक्ता संघ सागर के 
द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2024-2026 अब
आखिरी दौर में है। कल शुक्रवार को वोटिंग होगी। आज गुरुवार को पोस्टल बैलेट जिला न्यायालय परिसर स्थित जिला अधिवक्ता संघ के आफिस में डाले गए।  संघ के निर्वाचन अधिकारी के.पी. दुबे एड. के द्वारा स्कूटनी अधिकारी श्री सत्येन्द्र सराफ ने स्कूटनी के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी।
संघ के चुनाव को लेकर गहमागहमी बनी है। उम्मीदवार लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रहे है। वही अधिवक्ताओं के घर घर आकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे है। जिला अधिवक्ता संघ के मोजूदा अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे चोथी दफा चुनाव मैदान में है। अधिवक्ता दुबे पिछले तीन चुनाव से लगातार जीत रहे है। इस दफा कड़ा मुकाबला है। 

कुल 1429 वोटर, निष्पक्ष होंगे चुनाव : के पी दुबे

जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन अधिकारी  एड के पी दुबे ने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जा रही है। आज गुरुवार को 25 पोस्टल बैलेट की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। संघ के कुल 1429 मतदाता है। इनमे करीब डेढ़ सो महिला अधिवक्ता है। संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव ,सहसचिव,कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष के साथ ही कार्यकारिणी में एक महिला प्रतिनिधि। और चार पुरुष प्रतिनिधि के लिए चुनाव कराए जारहे है।

आठ बैलेट पेपर, 8 मतपेटी होगी
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए कल शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक एक नंबर के वार रूम में होंगी। मतदान के बाद इसी दिन शाम 6 बजे से गिनती शुरू होगी। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक प्रत्येक मतदाता को आठ बैलेट पेपर दिए जाएंगे । इनके मतदान हेतु 8 अलग अलग पदवार मतदान पेटी लगाई जाएगी। जिनमे अधिवक्ता गण वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि सभी की मतगणना एक साथ अलग अलग टेबिलो पर कराई जाएगी। रात तक सभी नतीजे आ जायेंगे। 


ये है उम्मीदवार जिला अधिवक्ता संघ के

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिये : एड. अंकलेश्वर दुबे, एड. जितेन्द्र सिंह राजपूत, एड. योगेश श्रीवास्तव, एड. कृष्णकांत राय , उपाध्यक्ष पद के लिये : एड. महेन्द्र सिंह कौरव, एड. रविन्द्र कुमार अवस्थी, एड. माधव प्रसाद पटैल , सचिव : एड. नवीन कुमार पाराशर ,एड. वीरेन्द्र सिंह राजपूत, एड. रामगोपाल उपाध्याय, एड. शिरीष यादव, एड. बी.के.यादव, एड. नरेन्द्र कुमार पाण्डे. सह-सचिव पद के लिये :एड. मनोज सेन, एड. ब्रिजेन्द्र सिंह चौहान, एड. सुरेन्द्र कुमार गौतम, एड. कमल कुमार रोहितास, कोषाध्यक्ष पद के लिये एड. आलोक प्यासी, एड. कल्याण सिंह दांगी, एड. राजेश मिश्रा, एड. किरणबाला पाठक, एड. चन्द्रप्रभा दुबे, एड. के.के.दुबे , पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिये एड. अमित कुमार मिश्रा, एड. योगेन्द्र स्वामी, एड. महेन्द्र कुमार सेन, एड. दीपक रैकवार, एड. अरविन्द्र कुमार जैन, एड. बलवीर सिंह राजपूत, एड. रीता दुबे (उपाध्याय) , महिला कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये : एड. आशा तिवारी, एड. ऐनी गोस्वामी, एड. अनीता राजपूत ।
___
_____

पुरूष कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिये एड. तुलसीराम चढार, एड. दीपक शर्मा, एड. श्यामसुन्दर सेन, एड. राजकमल चौधरी, एड. नरेन्द्र सिंह लोधी, एड. संदीप सेन, एड. मदनगोपाल नामदेव, एड. सुनील सिन्हा, एड. मोहित भारिल्ल, एड. गिरीश गौतम, एड. कमलेश सिंह राजपूत, एड. कुलभूषण त्रिवेदी, एड. रत्नेश कुमार राय, एड. चन्द्रभान लोधी, एड. सनेन्द्र कनासिया, एड. अंशित बलैया चुनाव लड़ रहे है। कार्यकारिणी के लिए  एक महिला और चार पुरुष अधिवक्ता का चुनाव होगा।_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________
Share:

MP: 12 आईपीएस अफसरों के तबादले : बैतूल, उज्जैन, दतिया, नीमच के SP बदले

MP: 12 आईपीएस अफसरों के तबादले : बैतूल, उज्जैन, दतिया, नीमच के SP बदले


तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी,2024
भोपाल । राज्य शासन ने बुधवार देर रात बैतूल SP सिद्धार्थ चौधरी को हटाते हुए 12 आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद सक्सेना को IG कानून व्यवस्था बनाया गया है। 

देखे : सूची





___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सागर के ज़िला अध्यक्ष बने एड.गणेश पटेल बने

 पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सागर के ज़िला अध्यक्ष बने एड.गणेश पटेल बने

तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी,2024
सागर :  प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाह द्वारा सागर शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के ज़िला अध्यक्ष पद पर  एड .गणेश पटेल की नियुक्ति की गई है । 
श्री एड.गणेश पटेल की नियुक्ति पर कांग्रेस के कार्यकर्ता निखिल चौकसे एससी विभाग के जिला अध्यक्ष अजय अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी वरिष्ठ कांग्रेस नेता जतिन चौक से महेंद्र साहू संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष  आनंद अहिरवार जी एवं कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है तथा संगठन के  शीर्ष नेतृत्व का आभार माना है ।
नियुक्ति पर गणेश पटेल का कहना है की आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार संगठन की मजबूती के लिए, पिछड़ा वर्ग के हर मुद्दे को उठाकर पिछड़ा वर्ग और पार्टी के हित में काम करेंगे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

सागर झील पेरीफेरी में 5.5 किलोमीटर पाथवे और जिम इक्विपमेंट से स्वास्थ्य जागरूकता को मिलेगा बढ़ावा : कलेक्टर

सागर झील पेरीफेरी में 5.5 किलोमीटर पाथवे और जिम इक्विपमेंट से स्वास्थ्य जागरूकता को मिलेगा बढ़ावा : कलेक्टर

 तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी,2024
सागर :  कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  दीपक आर्य ने लाखा बंजारा झील के कायाकल्प अंतर्गत  प्रगतिरत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने संजय ड्राइव रोड पर झील के मुख्य प्रवेशद्वार से पैदल चलकर मोंगा बधान, गंगा मंदिर और चकराघाट होते हुए दीनदयाल चौक तक लाखा बंजारा झील के प्रगतिरत पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों नवनिर्मित पाथवे, फूड कोर्ट, ओपन एयर थिएटर, म्यूजिकल फाउंटेन, बच्चों के खेल उपकरण सहित बनाये जा रहे चिल्ड्रन प्ले एरिया, लेक साइड गेम्स एरिया, प्लांटर निर्माण और प्लांटेशन कार्य, ओपन जिम इक्विपमेंट इंस्टालेशन कार्य, योगाडेक निर्माण आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की झील किनारे पेरीफेरी पाथवे और जिम इक्विपमेंट नागरिकों में स्वास्थ्य जागरूकता लाने में सहयोगी बनेंगे। ओपन जिम एरिया को सुंदर व आकर्षक बनायें। झील किनारे प्राकृतिक वातावरण में पाथवे पर सुबह-शाम घूमने आने वाले नागरिकों को ओपन जिम की मदद से एक्सरसाइज करने से स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा और इन्हें देखकर अन्य लोग भी जागरूक होंगे। झील किनारे सुव्यवस्थित पेड़-पौधों से हरे-भरे बगीचों के बीच जगह-जगह बनाये जा रहे नागरिकों की बैठक व्यवस्था सहित अन्य जनउपयोगी स्थल नागरिकों को बेहतर अनुभव करारंगे।

कलेक्टर ने झील किनारे लगाये गए बच्चों के खेल उपकारणों को सुंदर पेंट कर आकर्षक बनाने के निर्देश दिए एवं अन्य छोटे-मोटे शेष बचे सभी प्रगतिकार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान सागर स्मार्ट सिटी कार्यपालन यंत्री विद्युत श्री अभिषेक सिंह राजपूत, सहायक यंत्री श्री कृष्णा खाड़े, उपयंत्री श्री राघव शर्मा, उपयंत्री श्री गुल्शन देशमुख, उपयंत्री श्री देवेंद्र विश्वकर्मा, पीएमसी एक्सपर्ट सहित निर्माण एंजेंसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

SAGAR : मध्य प्रदेश की पहला मॉडल : नौरादेही अभ्यारण के विस्थापितो के लिए मूर्त रूप ले रही है 14 एकड़ में आवासीय कॉलोनी

SAGAR : मध्य प्रदेश की पहला मॉडल :  नौरादेही अभ्यारण के  विस्थापितो के लिए  मूर्त रूप ले रही है 14 एकड़ में आवासीय कॉलोनी

तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी 2024
सागर : सागर में मध्यप्रदेश का पहला मॉडल 14 एकड़ में मूलभूत सर्व सुविधायुक्त से तैयार विस्थापित परिवारों के लिए आवासीय परिसर तैयार किया जा रहा है। जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है और यह कॉलोनी अब मूर्त रूप लेने लगी है। कलेक्टर  दीपक आर्य ने आज अधिकारियों के साथ मूलभूत सुविधाओं से युक्त मॉडल कॉलोनी का निरीक्षण किया एवं वहां मौजूद विस्थापित परिवारों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री राजेश पांडे, ग्रामीण यंत्री सेवा की श्री यश अमरोदिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सागर जिले के रहली विकासखंड के ग्राम समनापुर के शंकरगढ़ में रानी दुर्गावती अभ्यारण पूर्व नाम नौरादेही अभ्यारण में विस्थापित विभिन्न ग्रामों के विस्थापित परिवारों के लिए तैयार की जा रही 14 एकड़ में मूलभूत सुविधाओं से युक्त कॉलोनी का निरीक्षण किया। यह कॉलोनी मध्य प्रदेश का पहली मॉडल विस्थापित परिवारों के लिए होगा। जिसमें न केवल आवास तैयार होंगे, बल्कि यहां रहने वाले विस्थापन परिवारों के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी, प्राथमिक माध्यमिक शाला, खेल मैदान, मांगलिक कार्यों के संपादन के लिए मांगलिक भवन, सामुदायिक भवन, महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण भवन, धार्मिक कार्यक्रम के लिए मंदिर, सीमेंट वाली पक्की सड़क एवं सीमेंट की पक्की नालिया,ं सफेद रोशनी देने वाली एलइडी,  स्ट्रीट लाइट,  पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के श्री एस के अमरोदिया ने बताया कि संपूर्ण कार्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता की जांच लगातार की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस आवासीय परिसर में 319 आवासीय मकान तैयार होंगे, जिसमें से 40 आवास बनाकर तैयार हैं शेष का कार्य प्रगति पर है। सभी मकान का आकार एक समान रखा गया है। इसी प्रकार सभी मकानों में एकरूपता रखने के लिए सभी का रंग भी एक समान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवासीय परिसर में निवास करने वाले परिवारों की महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अलग से प्रशिक्षण संस्थान केंद्र खोला जा रहा है जिसमें प्रशिक्षण लेने के साथ-साथ उनका रोजगार भी उपलब्ध कराया जाने की योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह आवासीय परिसर प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निरीक्षण के दौरान मौजूद हितग्राहियों से चर्चा की और कहा कि आप सभी यहां आराम से निवास करें। आपको सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से श्री लखन श्रीवास्तव, श्री अमित व्यास, श्री बसंत तिवारी, श्रीमती चारू जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

SAGAR : छह साल से फरार 20 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार ▪️08 साल के मासूम बच्चे की कुल्हाड़ी से की थी हत्या: 20 हजार का था इनाम

SAGAR : छह साल से फरार 20 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार 
▪️08 साल के मासूम बच्चे की कुल्हाड़ी से की थी हत्या:  20 हजार का था इनाम 

तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी,2024
सागर : सागर जिले की बंडा पुलिस ने हत्या के फरार 20 हजार के इनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। 
पुलिस के मुताबिक एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा पुराने गंभीर मामलों का निकाल कर  हर संभव प्रयास करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया। जिले के बहरोल थाना क्षेत्र के फरार आरोपी को पकड़ा  है। 


कुल्हाड़ी से किया था दादी और मासूम बेटे पर हमला

पुलिस के मुताबिक  थाना बहरोल में 302,307,449,201,34 भादवि मे ग्राम हनोता उवारी के चार भाई कल्याण सिंह, ऊधम सिंह, राजकुमार लोधी व चंदू उर्फ चंद्रप्रताप लोधी के द्वारा  26 नवंबर 2018 की रात गांव की रहने वाली फरियादिया गिरजाबाई के घर पहुंचकर कुल्हाडी से गिरजाबाई एवं उसके नाती शिवा उम्र 08 साल के ऊपर कुल्हाडी से गले पर जानलेवा हमला किया फिर दोनो को मरा समझ कर घटनास्थल से भाग गये। जिसमे नाती शिवा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। प्रकरण मे कुल चार आरोपी थे।  जिनमे दो आरोपी कल्याण सिंह एवं ऊधम सिंह लोधी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल मे निरूद्ध किया गया है । 


दो  फरार भाईयो में एक पकड़ा गया दमोह से

पुलिस के अनुसार दो आरोपी पिछले 06 साल से  फरार चल रहे थे जो बार बार अपना ठिकाना एवं हुलिया एवं नाम बदल कर रह रहे थे ।इनकी गिरिफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था जिनमे से एक आरोपी राजकुमार लोधी को बहरोल पुलिस के द्वारा अथक प्रयास से आज 14 फरवरी  को जिला दमोह से गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है बचे आरोपी को भी गिरफ्तार करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा 


इनका कार्य सराहनीय
 गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एस.राज पिल्लई, कार्य. प्रा.आर. जयपाल सिंह, कार्य.. प्रधान.आर.  तूफ़ान सिंह, आर. सुरेश, आर. ऋषभ सिंह, आर. चंद्रपाल, प्रधान आर. सौरभ, आर, हेमेन्द्र की भूमिका रही।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को घोषित इनाम से पुरुष्कृत किया जाएगा।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

डाॅ. सतनाम सिंह को वरिष्ठ नागरिक सम्मान : मायूस सागरी होंगें सरस्वती सम्मान से सम्मानित▪️ श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय टस्ट का मना 121वां स्थापना दिवस

डाॅ. सतनाम सिंह को वरिष्ठ नागरिक सम्मान : मायूस सागरी होंगें सरस्वती सम्मान से सम्मानित

▪️ श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय टस्ट का मना 121वां स्थापना दिवस

तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी,2024
सागर : बसंत पंचमी के अवसर पर षहर के प्रसिद्ध श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट ने अपना 121 वां स्थापना दिवस अनूठे तरीके से मनाया।
इस वर्ष शहर के वरिश्ठ नागरिक सम्मान की श्रख्ंला प्रारंभ करते हुये प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. सतनाम सिंह को सम्मानित किया गया। पूर्व परंपरा अनुसार इस वर्श का सरस्वती सम्मान प्रसिद्ध साहित्यकार मायूस सागरी बंडा को देने की भी घोशण की  गई । विदित हो कि इस सम्मान के तहत 01 लाख नगद एवं प्रषस्ति पत्र दिया जाता है।
स्थापना दिवस एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान को संबोधित करते हुए ट्रस्ट
 के अध्यक्ष के के सिलाकारी ने अपने उदबोधन में चिकित्सक के संदर्भ में अपनी बात रखी, रामायण  काल के बैध सुश्रत एवं हनुमान जी के संवाद का उल्लेख किया । श्री सिलाकारी ने डाॅ सतनाम सिंह जी के धर्मपरायण चिकित्सा के संस्मण सुनाये। संस्था के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी ने संस्था की प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।


 श्री तिवारी ने ट्रस्ट द्वारा निकाली जा रही साहित्य सरस्वती पत्रिका  को साहित्यकारों के लिए किये जा रहे कार्य के बारे मे जानकारी दी। वरिश्ठ चिकित्सक डाॅ सतनाम सिंह जी के संदर्भ उन्होंने कहा की चिकित्सक भगवान का दुसरा रूप होता है वह ईष्वर के बाद लोगों को जीवन देता है। उन्होंने कहा की डाॅ सतनाम सिंह अपनी सह्दयता सहजता के कारण देवतुल्य हो गये है । । सरस्वती वाचनालय ट्रस्ट प्रतिवर्श जिले के एक साहित्यकार के लिए सरस्वती सम्मान एवं 1 लाख रूपये की नगद राषि प्रदान करता है । इस संदर्भ मंे पुरस्कार समिति के अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के वरिश्ठ सदस्य डाॅ सुरेश आचार्य ने बताया कि इस बार का साहित्य सरस्वती सम्मान बंडा के साहित्यकार मायूस सागरी के लिए प्रदान किया जाएगा। आज स्थापना दिवस के अवसर पर नाम की घोशण की गयी। आगामी कार्यक्रम में मायूस सागरी को सम्मान किया जाएगा। 


डाॅ सुरेष आचार्य ने लोगों बसंत पंचमी की बधाई दी । उन्होंने कहां की डाॅ अच्छे चिकित्सक, अच्छे समाजसेवी होने के साथ अच्छे मनुश्य है यह दुलर्भ है । इस अवसर पर षहर के गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे वरिश्ठ पत्रकार हरी चौबे ने अपनी मा की बीमारी के दौरान डाॅ सतनाम सिंह जी की सहृदयता का किस्सा सुनाया। 
अध्यक्ष्ता पं. जे पी पाण्डे ने की एवं आभार उपाध्यक्ष जी एल छत्रसाल ने माना। कार्यक्रम की षुरूआत में संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य श्री ज्वाला प्रसाद जी द्वारा विधिवत  सरस्वती पूजन किया। 

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर संस्था के कोशाध्यक्ष आर एस यादव, उपाध्यक्ष जीएल छत्रसाल, जितेन्द्र सिंह चावला, डाॅ. लक्ष्मी पाण्डे, आर के तिवारी, डाॅ. गजाधर सागर, लक्ष्मी नारायण चैरसिया, डाॅ. एस आर श्रीवास्तव, संतोश श्रीवास्तव, पूरन सिंह राजपूत, षैलेन्द्र ठाकुर पार्शद , नलिन जैन,ऋशभ समैया, एम. षरीफ, पुश्पेन्द्र दुबे, डाॅ. नलिन जैन, श्रीमती निर्मला भूरिया, ज्वाला प्रसाद रिछारिया, काषीराम प्रजापति, डी एन चैबे, राजू चैबे, रमेष सैनी, सौरभ बाल्मिकि सहित षहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

SAGAR: मानसिक रूप से कमजोर नशेडी ने छात्र पर किया जानलेवा हमला : लोगो ने पकड़कर धुनका आरोपी को

SAGAR: मानसिक रूप से कमजोर नशेडी ने छात्र पर किया जानलेवा हमला : लोगो ने पकड़कर धुनका आरोपी को

तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी,2024
सागर : सागर शहर के इमानुएल स्कूल के पास मानसिक कमजोर युवक ने छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। कांच लगने से छात्र गंभीर घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर धुनाई की। सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जानकारी के अनुसार घायल लक्ष्य रैकवार उम्र 14 साल बुधवार दोपहर इमानुअल स्कूल के पास मैदान में था। तभी वहां मौजूद मानसिक कमजोर युवक ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगा।

_____________

देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध



___________



उसने कांच उठाया और लक्ष्य पर हमला कर दिया। छात्र के चेहरे, पेट और गर्दन में कांच लगने के घाव आए हैं। इसी दौरान मार्ग से निकल रहे लोगों ने घटना देखी तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मानसिक कमजोर युवक से छात्र को बचाया और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने मानसिक कमजोर युवक की जमकर धुनाई की। सूचना पर एलिस घटनास्थल पर पहंची और युवक को पकड़कर साथ ले गई।


मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मारपीट करने वाला युवक मानसिक कमजोर है। वह नशे की हालत में था। वह छात्र की गर्दन पर कांच मारने की कोशिश कर रहा था। लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। समय रहते लोग पहुंच गए, वरना वह छात्र की जान ले सकता था। मानसिक कमजोर युवक कुछ दिनों से स्कूल के आसपास के मैदान में घूम रहा था। आए दिन लोगों से विवाद करता था। अस्पताल में भर्ती घायल छात्र की हालत खतरे से बाहर है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive