बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP : पति ने तकिए से मुंह दबाकर की SDM की हत्या : पुलिस ने किया खुलासा

MP : पति ने तकिए से मुंह दबाकर की SDM की हत्या : पुलिस ने किया खुलासा

तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
डिंडोरी : डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला SDM निशा नापित शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। आईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीएम निशा नापित की हत्या उनके पति मनीष शर्मा ने तकिए से मुंह दबाकर की है। सबूत को छिपाने के लिए पति ने घटना के बाद कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलने डाला और सुखाया भी है।

आईजी के मुताबिक पुलिस को मिले सबूत के आधार पर पति मनीष शर्मा (45) के खिलाफ 302, 304 B air 201 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।


रविवार को हुई थी संदिग्ध मौत

शाहपुरा SDM निशा नापित की रविवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने पहले बताया था कि सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने बताया कि निशा को जब अस्पताल लाया गया था, उससे चारपांच घंटे पहले ही उनकी मौत होचुकी थी। निशा की मौत के बाद उनका कमरा सील कर दिया गया था।  पुलिस इसे संधिग्ध मान रही थी। 


बताया जाता है कि पति पत्नी दोनो में कई दफा झगड़ा हुआ है। एसडीएम निशा से उसका पति मनीष आएं दिन पैसा मांगता था। एसडीएम निशा ने अपना नामिनी बहिन नीलिमा और उसके बेटे को बनाया था। जिसको लेकर झगड़ा होता था।

________________

देखे : सागर मेंआइल से भरा टैंकर पलटा,लोग लूट ले गए आइल



____________


छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं, ग्वालियर में हुई थी शादी

एसडीएम निशा नापित शर्मा छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं। उनकी शादी ग्वालियर के मनीष शर्मा के साथ हुई थी और जुलाई 2023 में बतौर डिप्टी कलेक्टर के पद पर निशा नापित पदस्थ हुई थीं। उन्हें सितंबर 2023 में विधानसभा चुनाव पहले ही शहपुरा एसडीएम बनाया गया था।



____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR: रेपिड एक्शन फोर्स RAF जुटा रही दंगाईयों की जानकारी: परिचय अभ्यास जारी

SAGAR: रेपिड एक्शन फोर्स RAF जुटा रही दंगाईयों की जानकारी: परिचय अभ्यास जारी

तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी,2024
सागर। रेपिड एक्शन फोर्स की एक  A107 वाहिनी सागर जिले में संवेदनशील इलाकों की जानकारी जुटा रही है। इसका उद्देश्य दंगा या सांप्रदायिक तनाव की स्थिति में केसे नियंत्रण किया जाए। कम्पनी के  डिप्टी कमांडेंट एस. क्यू. अख्तर जमाल के नेतृत्व में पूरी टुकड़ी पुलिस थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही है। यह परिचय अभ्यास 26 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगा। इस दौरान सागर जिले की  सामाजिक, भौगोलिक और धार्मिक जानकारियों के साथ ही असामाजिक तत्वों और दंगाईयो की सूची भी तैयार की जा रही है। 
______________________

देखे : रेपिड एक्शन फोर्स जुटा रही दंगाईयों की जानकारी: परिचय अभ्यास जारी




_______________________

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहा परिचय अभ्यास

केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार रैपिड एक्सन फोर्स (RAF) ए/107 वाहिनी की एक प्लाटून  कमांडर जगदीश प्रसाद बलाई  107 वाहिनी के आदेशानुसार डिप्टी कमांडेंट एस. क्यू. अख्तर जमाल के नेतृत्व में 26 जनवरी से 1 फरवरी तक सागर जिले के सभी थानों में जाकर परिचय अभ्यास कराया जा रहा हैं। एस. क्यू. अख्तर जमाल (उप./कमा.) के द्वारा यह जानकारी दी गई कि इस दौरान प्लाटून में प्लाटून कमान्डर नंदी बाबु ओगिराला (सहा/कमा.) तथा अधीनस्थ अधिकारी- 08 अन्य सैनिक-33 कुल- 43 उपस्थित हैं।
___________
__________

1992 में हुआ था आरएएफ का गठन

रैपिड एक्सन फोर्स का गठन 7 अक्तूबर 1992  को किया गया । भारत सरकार द्वारा रैपिड एक्सन फोर्स का गठन करने का उद्देश्य दंगा या दंगो जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए किया गया हैं, जो की कम से कम समय में दंगो बाली जगह पर पहुँच कर परिस्थितियों को देखते हुए उसके अनुरूप कार्य करके निपटा जा सके। इसलिए रैपिड एक्सन फोर्स की एक कम्पनी को प्रत्येक दिन तीव्र प्रतिवाचन के लिए तैनात किया जाता हैं, ताकि किसी भी जिले में किसी प्रकार की आकस्मिक घटना होने पर घटना वाले स्थान पर तुरंत पहुंचा जा सके। रैपिड एक्सन फोर्स की 15 वाहिनी भारत के विभिन्न प्रदेशो के अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। वर्तमान में 107 वाहिनी रैपिड एक्सन फोर्स को हिनोतिया, जिला-रायसेन (मध्य-प्रदेश) में कानून व्यवस्था के लिए तैनात किया गया हैं।
_______________
गोपालगंज  थाना क्षेत्र में हुआ परिचय अभ्यास

रैपिड एक्सन फोर्स के इस परिचय अभ्यास के आयोजन की जानकारी देते हुए डिप्टी कमांडेंट एस. क्यू. अख्तर जमाल ने बताया कि आज के परिचय अभ्यास के दौरान पुलिस थाना  गोपालगंज के अंतर्गत झंडा चौक, डिग्री कालेज, कृष्ण गेज वार्ड, शनिचरी बस स्टैंड क्षेत्र में गोपाल गज  थाना प्रभारी अजय प्रकाश सारवान  के साथ फ्लैग मार्च किया । उन्होंने बताया कि वहाँ की भागोलिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक इत्यादि जानकारिया एकत्रित करना तथा क्षेत्र की जनसँख्या, साक्षरता दर, असामाजिक तत्वों, सामुदायिक दृष्टी से संवेदनशील/अति संवेदनशील ईलाको तथा बलवाइयों /दंगाइयों की सूची तैयार की जाएगी,। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना या साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति निर्मित होने पर और किस प्रकार से उस पर नियंत्रण किया जाये आदि सभी का गहन अध्ययन किया जायेगा । इस परिचय अभ्यास का उद्देश्य जिले के सिविल प्रसाशन एवं पुलिस प्रसाशन के साथ सामंजस्य बनाकर विपरीत परिस्थितियों में कार्य करना है। जिससे आम जनमानस में प्रशासन एवं पुलिस पर विश्वास बना रहें, जिसका नाम रैपिड एक्सन फोर्स के नाम से प्रसिद्ध हैं। ए/107 वाहिनी के प्लाटून के सदस्यों द्वारा राजनैतिक संगठनों, समाजसेवी संगठनों व जीवन रक्षक संस्थानों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी एवं सभी क्षेत्रो का मानचित्र भी बनाया जायेगा । जिसका उद्देश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर नियंत्रण के लिए नियत स्थल पर तत्काल पहुँचने में सुविधा हो।



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

धूमधाम से मनाया गया मालथौन का गौरव दिवस : गायक नीरज श्रीधर ने बांधा समा

धूमधाम से मनाया गया मालथौन का गौरव दिवस :  गायक नीरज श्रीधर ने बांधा समा

तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी,2024
मालथौन :  मालथौन के एम.सी.सी मैदान में आयोजित प्रसिद्ध मालथौन गौरव दिवस 2024 का शुभारंभ युवा नेता अबिराज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह, अशोक सिंह बामोरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। गौरव दिवस कार्यक्रम में मुंबई से आए विख्यात पार्श्व गायक और कंपोजर नीरज श्रीधर ने सुपरहिट मूवी भूल भुलैया, भूल भुलैया-2, अजब प्रेम की गजब कहानी के सुपरहिट गीतों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा। उन्होंने कॉलर ट्यून बेबी, चोर बजारी जैसी प्रस्तुतियों से युवाओं में उत्साह भरा।
_______________

देखे : मालथौन उत्सव: प्लेबैक सिंगर नीरज श्रीधर ने बांधा समा



________________

रविवार की शाम मालथौन के एमसीसी मैदान में भव्य अलौकिक आतिशबाजी के साथ सांध्य बेला में प्रसिद्ध गायक नीरज श्रीधर और उनकी आर्केस्ट्रा टीम की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के नाम रही। उन्होंने क्रमशः लव मेरा हिट हिट, तुम मिले, कॉलर ट्यून, भूलभुलैया, जैसे चर्चित नग्मे गाते हुए एक से एक गज़ब फिल्मी और गैर फिल्मी गीत सुनाए। यंहा हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कभी उनके गीतों पर डांस किया तो कभी उनके सुर में सुर मिलाए।

युवा नेता अबिराज सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि मालथौन गौरव दिवस पर आप सभी अपने परिवार के सदस्यों के साथ आए मैं आप सभी का भूपेन्द्र भैया की ओर से दूसरे गौरव दिवस पर स्वागत करता हूं वंदन करता हूं अभिनंदन करता हूं। इसी के साथ अपना संदेश देने से पहले यह जरूरी है कि मैं आप सभी को धन्यवाद दूं और सभी को शुभकामनाएं दू क्योंकि आप सभी के आशीर्वाद से आप सभी के विश्वास से आपके भूपेन्द्र भैया लगातार तीसरी बार रिकार्ड मतों से विजयी हुए हैं। मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं कि हमने जो विकास की शुरुआत की थी उसे विकास के पथ पर निरंतर जारी रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की परिकल्पना से मालथौन महोत्सव के नाम से पूरी विधानसभा के साथ साथ प्रदेश और देश में ब्रांड बन गया है। मुंबई के एक से बड़कर एक फिल्मी सिंगर भजन गायक बीते वर्षों में अपने हुनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं।
ज्ञातव्य है, कि मालथौन के प्रथम गौरव दिवस में पार्श्व गायिका चेतना भारद्वाज ने अपनी प्रस्तुतियां दी थीं। इस वर्ष मालथौन के गौरव दिवस में पार्श्व गायक नीरज श्रीधर ने अपनी प्रस्तुतियों से जनता का मन मोह लिया। नीरज श्रीधर भारतीय फिल्म पार्श्व गायक के साथ संगीतकार और गायक-गीतकार भी हैं। श्रीधर भारतीय पॉप और रॉक समूह बॉम्बे वाइकिंग्स के प्रमुख गायक भी रहे हैं। इसके साथ ही नीरज श्रीधर ने बॉम्बे वाइकिंग्स “क्या सूरत है“, “वो चली“ और “छोड़ दो आंचल“ जैसे शानदार रीमिक्स हिट दिए हैं।

______________________

देखे : रेपिड एक्शन फोर्स जुटा रही दंगाईयों की जानकारी: परिचय अभ्यास जारी




_______________________

कार्यक्रम का संचालन बहादुर सिंह राजपूत ने किया। इस अवसर पर जयंत सिंह बुंदेला नगर परिषद अध्यक्ष, मालती धर्मेंद्र अहिरवार नगर परिषद् उपाध्यक्ष, दुर्ग सिंह परिहार, बाबूसिंह सिसोदिया, रावराजा सिंह राजपूत, गोविंद सिंह जी राजपूत नेंगवा, मनोहर सोनी, राजेंद्र सिंह लोधी, योगेश कुमार जैन, वीरसिंह यादव, बलवीर सिंह जनपद उपाध्यक्ष, रामकुमार सिंह बघेल मंडल अध्यक्ष, पुष्पेंद्र सिंह तोमर अटा, नीलकमल राजपूत पूर्व न पा अध्यक्ष, अजीज खां, जमना राय, आशीष पटेरिया, जिवेंद्र कुशवाहा, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ के साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

MP: सीने में दर्द उठा ,इलाज के दौरान महिला SDM की मौत

MP: सीने में दर्द उठा ,इलाज के दौरान  महिला SDM की मौत


तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी,2024
डिंडोरी : मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के शहपुरा तहसील में पदस्थ महिला SDM निशा नापित की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दोपहर करीब 3 बजे की ये घटना बताई जा रही है। सीने में दर्द होने के बाद SDM को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। SDM की मौत की खबर लगते ही कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे ।


______________________

देखे : रेपिड एक्शन फोर्स जुटा रही दंगाईयों की जानकारी: परिचय अभ्यास जारी


_______________________


घर पर सीने में उठा दर्द

शुरूआती जानकारी के मुताबिक
 एसडीएम निशा नापित शर्मा अपने आवास पर पति मनीष शर्मा के साथ थीं। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा तो पति मनीष उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां इलाज शुरु हुआ और कुछ देर बाद एसडीएम निशा नापित की मौत हो गई। अंदेशा है कि हार्ट अटैक आने के कारण एसडीएम निशा नापित की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। एसडीएम के परिजनों को सूचना दी दी गई है। उनका कमरा आदि सील कर दिया गया है। 


छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं, ग्वालियर में हुई थी शादी

एसडीएम निशा नापित शर्मा छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं। उनकी शादी ग्वालियर के मनीष शर्मा के साथ हुई थी और जुलाई 2023 में बतौर डिप्टी कलेक्टर के पद पर निशा नापित पदस्थ हुई थीं। उन्हें सितंबर 2023 में विधानसभा चुनाव पहले ही शहपुरा एसडीएम बनाया गया था।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

सागर ट्रैल रन : डिफेंस एवं सिविलियन की संयुक्त मैराथन दौड़ संपन्न


सागर ट्रैल रन : डिफेंस एवं सिविलियन की संयुक्त मैराथन दौड़ संपन्न

तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी,2024
सागर : 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सेना की सागर स्थित शाहबाज डिवीजन ने आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल दीपक सिंह विष्ट विशिष्ट सेना मेडल बार, सेना मेडल एवं कई सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में झंण्डा दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम यूनिटी के अंतर्गत भारतीय सेन्यकर्मी व सिविल नागरिकों के मध्य स्वस्थ्य जीवन, एकता और समन्वय की भावना को सशक्त करता है।


इसमें सबसे कम उम्र का धावक 10 साल का छात्र मास्टर इनूमून था जिसने 5 किमी में 24 मिनिट का उत्कृष्ट समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 05 किमी महिला केट में तीनों पुरूस्कार सागर की स्थानीय लड़कियों ने जीते, जिसमें 20 मिनिट का समय लेकर शीतल कुशवाहा प्रथम रहीं।


सागर ट्रैल रन के इस कार्यक्रम में 653 से अधिक सैन्यकर्मी, आम नागरिक, महिलायें एवं स्कूली छात्रों ने भाग लिया जिनमें 384 फौजी, 164 पुरुष/महिलायें और 105 परिवार सदस्य महिलायें शामिल थीं। इस दौड़ में विभिन्न श्रेणियों के तहत 12 किमी पुरुष/महिला एवं 05 किमी महिला एवं छात्रवर्ग शामिल हुए। 12 किमी पुरुषों में 108 टी.ए. महार से सिपाही दीपक सिंह ने प्रथम आकर 40 मिमिट में दौड़ पूरी की एवं 12 किमी महिला केटेगरी में सागर की एक स्थानीय लड़की दिव्या ने 45 मिनिट का समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
 यह दौड़ सागर की नैर्सगिक/प्राकृतिक घटाओं को निहारते, जंगल की पगडंडियों और धराओं से होती हुई शाहबाज डिवीजन द्वारा निर्मित ष्विध्याचल ट्रैलष् पर आयोजित हुई आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ से भी बढ़कर यह एक क्रॉस कंट्री रन थी, जो बहुत ही कठिन और दुर्गम रास्तों पर आयोजित हुई। जिसमे धावकों ने बहुत ही सुन्दर सघन वन एवं पहाड़ों का आनंद लिया।


12 किमी/05 किमी दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरुस्कार वितरण किये गये।



यह आयोजन जो सागर में अपनी तरह का अनौखा आयोजन था, अंत में जुम्बा, पुरुस्कार वितरण और भोजन के साथ समापन हुआ। ष्यूनिटी दौड़श् में सैन्यबलों में नागरिकों के विश्वास और एकता को बढ़ावा मिला है। सागर क्षेत्र के सभी लोगों ने भारतीय सेना द्वारा आयोजित इस ट्रैल रन का स्वागत किया और आशा जताई की ऐसे आयोजन निरंतर एकता और सौर्हाद्र की भावना के लिए आयोजित किये जाते रहेंगे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

सेवादल का नववर्ष का पहला मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न


सेवादल का नववर्ष का पहला मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम  संपन्न

तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी,2024
सागर: शहर सेवादल द्वारा किये जाने वाले मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम जो कि विभिन्न स्थानों पर माह के अंतिम रविवार को अनवरत होता आ रहा है।
जिसे जनवरी माह के इस अंतिम रविवार को अखाड़े के नजदीक,ग्वाली मुहाल,कृष्णगंज वार्ड में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य के रूप में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा उपस्थित रहे।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने सेवादल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं गौरवान्वित हूं कि सेवादल ने मुझे यह अवसर प्रदान कर देश हित में कुछ करने का मौका प्रदान किया,उन्होंने स्थानीय वार्ड में प्रशासन द्वारा ध्वज पोस्ट हटाने का और वार्ड में व्याप्त अनियमिताओं को लेकर आगे संघर्ष करने के लिये सभी को तैयार रहने के लिये भी प्रेरित किया।


वरिष्ठ कांग्रेसी शरद पुरोहित ने वर्तमान परिदृश्य पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि सत्ताधारी सांप्रदायिक मुद्दों पर जनता को बहकायें है जबकि मंहगाई, बेरोजगारी और महिला उत्पीडन पर सरकार मौन है,हम सभी को आवश्यकता है कि जन साधारण को जागरूक करें और लोकसभा चुनाव में इन ताकतों को सबक सिखायें।
कार्यक्रम के आयोजक शहर कांग्रेस सेवादल परिवार अध्यक्ष सिंटू कटारे और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम पश्चात् सेवादल के पूर्व प्रदेश संगठक सत्येन्द्र यादव जी के पिताजी स्व.ओंकार सिंह यादव और गोपाल गंज निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार पलया जी के निधन पर सभी ने मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव,रमाकांत यादव,सुरेंद्र चौबे,महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली,राजिया खान,योगराज कोरी,समीर खान,सुल्तान कुरैशी,आशीष ज्योतिषी,पार्षद रिचा सिंह,ताहिर खान,रोशनी वसीम खान, शैलेन्द्र तोमर गोपीलाल यादव, कल्लू पटेल,आनंद हेला,प्रीतम यादव,लल्ला यादव,अंकुर यादव,आदिल राईन,उमेश यादव,रिषभ जैन,रमाशंकर सेन,विवेक यादव, जुगल किशोर यादव,संजय रैकवार,हेमराज कोरी,प्रकाश यादव, श्याम,नीरज चौरसिया,चन्द्र भान आहिरवार,मुमताज आदि सेवादल परिवार जन उपस्थित रहे।


ग्रामीण कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज बंधन जिले की रहली ब्लॉक में संपन्न 


प्रतेक माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेबादल का ध्वज बंधन कार्यक्रम इस बार रेहली ब्लॉक में संपन्न हुआ ।जिसमें जिला कांग्रेस सेबादल के अध्यक्ष महेश व सेबादल के प्रशिक्षक लीलाधर सूर्यवंशी हरिश्चंद्र सोनबर ने ध्वज परेड करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय पटेरिया विधानसभा प्रत्याशी रही ज्योति पटेल से ध्वज बंधन कराया। कार्यक्रम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील हजारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। ध्वज बंधन के पश्चात  राष्ट्रीय गीत हुआ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय पटेरिया ने कहा सेबादल भारत के वीरों का दल है हमेशा देश की हर समस्या में खड़े होने वाला देश का एकमात्र मात्र दल सेबादल है इसको देश में विस्तार करने की बहुत जरूरत है।
मुख्य अतिथि के रूप में सुशील हजारी ने कहा हम सबको कांग्रेस की नीति को घर-घर पहुंचना चाहिए देश में युवाओं को सेबादल से जुड़ना चाहिए।
कार्यक्रम में ज्योति पटेल ने कहा हमें कांग्रेस के संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सेबादल कांग्रेस में महिलाओं को भी अधिक स्थान देते हुए इस संगठन को देश की विचारधारा के अनुरुप आगे बढ़ाने की बहुत आवश्यक है।
महेश जाटव ने कहा हम सेबदल के माध्यम से जिले की हर ब्लॉकों में जाकर युवाओं को संगठन के माध्यम से जोड़कर कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुंचने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अनूप दरिया प्रमोद नायक कांग्रेस नगर अध्यक्ष दीपक जैन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रत्नेश पटेल देवरी सेबादल नगर अध्यक्ष राजू दीक्षित अनिल जाटव अर्पित अहिरवार निखिल जैन अजय  राजपूत बिहारी पटेल पुरुषोत्तम पटेल सेवा दल के साथी प्रकाश गुप्ता भोले अहिरवार अमित ठाकुर अनिल पांडे प्रेमी शिल्पी समस्त सेबादल कांग्रेस परिवार के लोग सम्मिलित हुए।



Share:

सागर–जबलपुर स्टेट हाइवे पर कार पेड़ से टकराई : सागर के दो युवकों की मौत

सागर–जबलपुर स्टेट हाइवे पर  कार पेड़ से टकराई : सागर के दो युवकों की मौत

तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी,2024
दमोह : दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में सागर जबलपुर  स्टेट हाइवे 15 पर देर रात पेड़ से टकराई कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई है। देर रात हुए इस हादसे की खबर रविवार सुबह करीब 10 बजे उस समय हुई जब एक बस चालक ने सड़क किनारे जंगल में पेड़ से पर टकराकर पलटी कार को देखा। ड्राइवर ने इसकी जानकारी मीडिया को दी। दोनो मर्तक सागर जिले के रहली के है। 




घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जाकर देखा गया तो कार में दोनों युवक फंसे हुए थे, जिनकी मौत हो चुकी थी। बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार भी पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ का हिस्सा टूट गया। कार में बैठे दोनो युवक आगे ही फंसे रह गए। 


जानकारी अनुसार  बीती रात्रि में कार (एमपी 20 जेडबी 9628) में सवार रहली के वार्ड क्रमांक 15 निवासी युवक वरुण पिता अनिल सोनी अपने साथी गौरव पिता उमेश शुक्ला के साथ सफर कर रहा था। सागर जबलपुर मार्ग पर तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के बम्होरी के जंगल में कार पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ टूट गया। शवों की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। मौके पर 108 एंबुलेंस से उनको हॉस्पिटल भेजा गया । दोनो कापोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।  पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 29 जनवरी से 4 फरवरी 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 29 जनवरी से 4 फरवरी तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी,2024

जय श्री राम
ज्योतिष शास्त्र अपने आप में एक अनोखी विद्या है  ।  इस विद्या से  हम व्यक्ति , व्यक्तियों के समूह , देश दुनिया के संबंध में आने वाली घटनाओं के बारे में विचार करते हैं । इसी विद्या का एक अंग गोचर विज्ञान भी है  । इसी गोचर विज्ञान से साप्ताहिक राशिफल बनाया जाता है  ।  कहा गया है:-
भोग दशा गोचर का योग,  जातक करता जीवन भोग ।
पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार  ।  आज साप्ताहिक राशिफल में हम 29 जनवरी 2024 से 4 फरवरी 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से माघ मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करेंगे ।
इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा सिंह राशि का रहेगा ।  29 तारीख को 12:03 रात से कन्या राशि में प्रवेश करेगा  ।  1 फरवरी को 11:22 दिन से तुला राशि और 3 फरवरी को 8:49 रात से वृश्चिक राशि का हो जाएगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य मकर राशि में, तथा शुक्र , और मंगल ग्रह धनु राशि में रहेंगे  ।  गुरु मेष राशि में गोचर करेगा  ।  शनि कुंभ राशि में रहेगा  ।  बक्री राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में रहेगा  ।  बुध ग्रह प्रारंभ में धनु राशि में तथा दिनांक 1 के 1:45 दिन से मकर राशि का हो जाएगा ।
इस सप्ताह 29 तारीख को संकट चतुर्थी या तिल चतुर्थी जिसको की गणेश चतुर्थी भी कहते हैं का त्यौहार मनाया जाएगा ।
इस सप्ताह के प्रत्येक दिन विवाह का मुहूर्त है इसके अलावा 31 तारीख को नामकरण अन्नप्राशन  और मुंडन   मुहूर्त  है ।  31 जनवरी और 3 फरवरी को व्यापार मुहूर्त है । इस सप्ताह उपनयन गृहारम्भ और गृह प्रवेश के मुहूर्त नहीं हैं ।
इस सप्ताह 31 जनवरी को सूर्योदय से लेकर 10:21 मिनट रात तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।
आइये अब हम प्रत्येक  राशि के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं ।

मेष राशि
इस सप्ताह आपके कई कार्य आपके भाग्य के कारण हो सकते हैं  ।  आप कार्य करने का प्रयास करें  ।  भाग्य अपने आप आपकी मदद करेगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य से थोड़ी कम रहेगी  ।  धन आने के योग हैं परंतु धन एकाएक आएगा  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  अगर आप पूरी सावधानी पूर्वक कचहरी के कार्य करेंगे तो आपको सफलता मिल सकती है  ।   शत्रुओं की मात्रा बढ़ेगी  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  उनको ब्लड प्रेशर डायबिटीज या रक्त संबंधी कोई और बीमारी हो सकती है  ।   भाई बहनों के साथ संबंध थोड़ा तनाव पूर्ण हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1  ,2 और 3 फरवरी शुभ है । एक, दो और तीन फरवरी को आप द्वारा अधिकांश कार्य जो किए जाएंगे उनमें आपको सफलता मिलेगी  ।   4 तारीख को आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं  ।  30 और 31 तारीख तथा 4 तारीख को आपको विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि
वृष राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह सामान्य रहेगा  ।  उनके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  ।   माता जी को कमर या गरदन का दर्द या नस संबंधित कोई अन्य बीमारी हो सकती है  ।  भाग्य के भरोसे ना बैठे  ।  अपने परिश्रम पर विश्वास करें और अपना हक प्राप्त करें  ।  इस सप्ताह आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है  ।  स्थानांतरण का भी योग बन रहा है  ।  धन लाभ में कमी आएगी  ।  कार्यालय में आपकी यथास्थिति रहेगी  ।   दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 जनवरी उत्तम है ।  आपको चाहिए कि आप 1 ,2, 3 और 4 तारीख को सतर्क रहकर कोई कार्य करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के  जातकों के जीवनसाथी का स्वास्थ्य सप्ताह उत्तम रहेगा  ।  उनके माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत तकलीफ आ सकती है  । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी है तो कार्यालय में आपकी लड़ाई भी हो सकती है  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका एकाएक साथ देगा  ।  भाग्य की साथ देने के कारण कोई व्यक्ति आपको इस सप्ताह नीचा नहीं दिखा पाएगा ।  इस सप्ताह आपके पास धन की कमी हो सकती है  ।   इस सप्ताह आप मानसिक चिंता से ग्रस्त रहेंगे  ।  आपको मानसिक तनाव रह सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 तारीख किसी भी कार्य करने को करने के लिए उचित है  ।  30 और 31 तारीख को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  अगर आप पहले से प्रयास कर रहे हैं तो आप अपने शत्रु को 4 तारीख को परास्त कर सकते हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन स्नान की उपरांत तांबे के पत्र में अक्षत जल और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को सूर्य मंत्रों के साथ में अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट हो सकती है  ।  पिताजी और माताजी दोनों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माता जी को पेट की समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  आपको अपने पुरुषार्थ  पूरा विश्वास करना होगा  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे   ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है   ।   इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो अपने सभी शत्रुओं को पूरी तरह से परास्त कर सकते हैं  ।  कुछ नए शत्रु बनेंगे  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में इंप्रूवमेंट होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक, दो और तीन फरवरी उत्तम तथा लाभदायक है  ।  आपको चाहिए कि आप अपने  बच्चों के प्रति 4 तारीख को सतर्क रहें   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ बृहस्पतिवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपके माता-पिता और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके कमर  या गरदन में दर्द हो सकता है  ।  आपको नसों की भी  समस्या हो सकती है  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  दुश्मन आपका काम बिगड़ने का प्रयास करेंगे  ।  संतान आपके साथ सहयोग करेंगे  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  इस सप्ताह  4 फरवरी को आपके सुख में कमी आएगी   ।  आपके माता जी को 4 फरवरी को कष्ट हो सकता है  ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गरीबों के बीच में चावल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है  ।  

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  आप कोई नई वस्तु खरीद सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  ।  शत्रु आपके शांत रहेंगे  ।  आपको पेट संबंधी कोई शिकायत हो सकती है  ।  मामूली धन आने का  योग है ।  कार्यालय में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी उत्तम है  ।  30 और 31 जनवरी को आपके अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  29 जनवरी को आपको सावधानी पूर्वक कोई कार्य करना चाहिए  ।  चार फरवरी को आपका अपने भाइयों-बहनों के साथ थोड़ा तनाव हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गेहूं और गुड़ का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

तुला राशि
इस सप्ताह आपको अपने संतान से भरपूर मदद मिलेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।   आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है   ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको पेट का या पेट के अंदर कोई पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह भाग्य आपका एक सीमा तक साथ देगा  ।   जीवनसाथी के कमर या गरदन  दर्द हो सकता है । कार्यालय में आपको कुछ परेशानियां आ सकती हैं   ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो गलत रास्ते से धन लेने का प्रयास इस सप्ताह न करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक, दो और 3 फरवरी अनुकूल है  ।  आपको 30 और 31 जनवरी को सावधान होकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  4 फरवरी को आपको धन के प्रति लालसा नहीं रखना चाहिए अन्यथा आप किसी जाल में फंस सकते हैं  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव को तेल चढ़ाएं और उनकी आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम रहेगा  ।  धन आने की पूरी संभावना है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आएगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   पिताजी को परेशानी हो सकती है  ।  बच्चों से आपको इस सप्ताह सहयोग  प्राप्त नहीं होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपका विवाद हो सकता है  ।  आप को या आपके जीवनसाथी को पेट में कुछ परेशानी हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 29 जनवरी अति उत्तम है  ।  29 जनवरी को आपके सभी कार्य सिद्ध हो सकते हैं  ।  आपको एक , दो और तीन फरवरी को सावधान रहने की आवश्यकता है  ।   4 फरवरी को आपको अपने प्रति सतर्क रहना है अन्यथा आपको कोई दुर्घटना हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  मंगलवार को कम से कम पांच जाप करना सुनिश्चित करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

धनु राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के कई प्रस्ताव आ सकते हैं ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी के ब्लड प्रेशर में या डायबिटीज में थोड़ा उछाल हो सकता है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  आपको दुर्घटनाओं से बचकर रहना चाहिए  ।  आपको इस सप्ताह संतान का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपका इस सप्ताह अपने भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  धन आने के मार्ग में कई बाधाएं आएंगी परंतु आप अपनी तैयारी लगातार जारी रखें  ।  जिससे आगे के सप्ताह में आपके पास धन आ सके  ।  भाग्य से आपको इस सप्ताह कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी अनुकूल है  ।   आपके ऊपर अगर कोई ऋण है तो वह 4 फरवरी को कम हो सकता है या समाप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर शनिवार को कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।   इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता की काफी उम्मीद है ।  अगर आपके ऊपर कोई ऋण है तो उसमें या तो कमी आएगी या ऋण समाप्त हो जाएगा ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी कोई विकार हो सकता है  ।   दुश्मनों का समूल नाश हो सकता है परंतु इसके लिए आपको बहुत अधिक प्रयास करना पड़ेगा  ।   भाई बहनों के साथ संबंध में परेशानी आएगी  ।   माता जी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक , दो और तीन फरवरी उत्तम है  ।  एक दो और तीन फरवरी को आपके अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको  29 जनवरी और 4 फरवरी को सतर्क रहना चाहिए  ।  4 फरवरी को आपको धन हानि हो सकती है  ।  अतः 4 फरवरी को आप किसी भी लॉटरी आदि के चक्कर में ना पड़े  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह सामान्यतः आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   आपके एक भाई या बहन को तकलीफ हो सकती है या उससे आपका तनाव हो सकता है  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके संतान को परेशानी हो सकती है  ।  परंतु यह निश्चित है की संतान उस परेशानी से शीघ्र ही बाहर आ जाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 जनवरी लाभदायक है  ।  30 और 31 जनवरी को आपको सतर्क होकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  4 फरवरी को आपको अपने कार्यालय में सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए निश्चित रूप से अच्छे फल लेकर आ रहा है ।  धन आने का योग है परंतु धन की मात्रा कम रहेगी  ।  कचहरी के कार्यों को पूरी सावधानी से कार्य करें  ।  सफलता मिल सकती है  ।  भाग्य आपका कम साथ देगा  । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  आपका या आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  4 फरवरी को आपको भाग्य के सहारे कोई कार्य नहीं करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

Archive