Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बच्चे को बचाने के चक्कर में युवक राहतगढ़ वाटर फाल में डूबा



बच्चे को बचाने के चक्कर में युवक 
राहतगढ़ वाटर फाल में डूबा 


सागर। सागर जिले का  बीना नदी पर स्थित प्राकृतिक जलप्रपात वाटरफाल  में इन दिनों  भारी बहाव है। इसको देखने और  नहाने के लिए सागर, रायसेन विदिशा सहित अन्य जिलों के लोग खूब आते है। लेकिन यह सुरक्षा के सही
इंतजाम नही होने से हादसे भी होते है।
आज रविवार को ऐसा ही हुआ।  गंज बासौदा जिला विदिशा से पांच युवक वाटरफाल घूमने आए थे। उसी समय वहां एक बच्चा फिसलकर वाटरफाल की धार में गिर गया। तभी एक युवक राज पिता मनोहर गुप्ता बच्चे को बचाने नदी में कूद गया जिसमें बच्चे को तो बचा लिया लेकिन उक्त युवक तेज बहाव में बहते हुए नदी में नीचे जा गिरा। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: पुलिस उपनिरीक्षक/प्रधान आरक्षक/ आरक्षकों के तबादले

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं घटना के बाद जिस बच्चे को बचाया गया उसके परिजन बच्चे के साथ लापता हो गए। घटना के बाद पुलिस द्वारा सागर से गोताखोर टीम बुलाई गई है ।जिसके द्वारा नदी में सर्चिंग कर युवक की तलाश की जा रही है। 
जानकारी के अनुसार नदी में डूबा उक्त युवक बीएससी फाइनल का छात्र है जो अपने दोस्तों के साथ वाटरफाल घूमने आया था। वाटरफॉल में सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम नहीं है पूर्व में लगाई गई जाली भी टूटफूट का शिकार हो गई है।


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive