Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का समाधि दिवस मनाया गया

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का समाधि दिवस मनाया गया


तीनबत्ती न्यूज: 27 जनवरी, 2026

सागर: जैन आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का दूसरा समाधि दिवस सागर में समारोह पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन समाज के गौरव और राज्यसभा सदस्य नवीन जैन आगरा व कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र जैन ने की। कार्यक्रम में सागर नगर के हजारों लोगों ने भाग लिया 

मुकेश जैन ढाना ने बताया कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू हुआ आचार्य श्री के चरण मुनि श्री निष्कम्प सागर महाराज और मुनि श्री निष्काम सागर महाराज के सानिध्य में शोभा यात्रा के रूप में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल कीर्ति स्तंभ पर पहुंचे जहां पर चरणों का पाद प्रक्षालन हुआ उसके पश्चात ब्रह्मचारी संजीव भैया कटंगी, अंकित भैया धनेटा और अभिषेक भैया गढी ने आचार्य श्री की महापूजन संपन्न कराई नगर के लगभग दो दर्जन महिला मंडलों की सैकड़ो सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अर्घ समर्पित कर अपने को धन्य किया इस अवसर पर मुनि श्री निष्काम सागर महाराज ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने हमेशा जीव दया के लिए अपना आशीर्वाद सभी को दिया है उनके चलाएं प्रकल्प लड़कियों के प्रतिभाशाली स्कूल, हथकरघा केंद्र, भाग्योदय चिकित्सालय, पूर्णायू आयुर्वैदिक महाविद्यालय, दयोदय गौशालाएं इनमें सबसे जहां जीव हिंसा रोकी गई वहीं बच्चों को संस्कारित शिक्षा मिले इसलिए प्रतिभा स्थली स्कूल खोले गए। अब तक 20000 से अधिक बच्चियां इन स्कूलों से निकाल कर प्रशासनिक नौकरियां और अन्य जावों में कार्य कर रहे हैं। 


मुनिश्री निष्काम सागर महाराज ने कहा आचार्य श्री के कार्यकाल में जैन धर्म अपनी ऊंचाइयों पर बढ़ता गया है हजारों ब्रह्मचारी भैया बहने मोक्ष मार्ग पर चल रहे हैं और सैकड़ो मुनि और आर्यिकाएं भी अपना कल्याण कर रहे हैं बुंदेलखंड में आचार्य श्री का आशीर्वाद ऐसे फलीभूत हुआ है कि पहले यहां के लोग बेहद गरीब थे लेकिन गुरुदेव ने उन्हें दान देना सिखाया और जिन-जिन लोगों ने दान दिया है आज वे लाखों करोड़ों के आसामी हैकार्यक्रम में महेश बिलहरा, शैलेंद्र जैन शालू, देवेंद्र जैन स्टील, प्रदीप जैन पड़ा, राजेश जैन रोड लाइंस, दिनेश बिलहरा, सौरभ जैन घड़ी, सोनू जैन आईटीआई सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

पं विपिन बिहारी जी शास्त्री ने कहा कि आचार्य श्री दिव्य महापुरुष थे गुरुदेव सब प्रश्नों के उत्तर थे विद्यासागर जी एक समंदर थे। यदि संत ना होते तो संसार में आग लग जाती। जैन संतों के चेहरों पर सूर्य जैसा आभामंडल है और उनके पास सिर्फ पिच्छी और कमंडल है।

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा आचार्य श्री का चेहरे पर जो तेज था वह अद्भुत था वह सब को पढ़ लेते थे लेकिन बोल ते कुछ नहीं थे वह सबको सुनते थे। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने आचार्य श्री के बारे में लिखा है मैं भगवान को तो नहीं देखा लेकिन आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को देखकर लगता है कि ईश्वर का रूप ऐसा ही होता होगा। आचार्य श्री की सादगी अद्भुत थी आचार्य श्री साहित्य जगत की धरोहर थी। आचार्य श्री तप और त्याग की प्रतिमूर्ति थे आचार्य श्री चलते-फिरते तीर्थ थे उनके दर्शन मात्र से व्यक्ति को पवित्रता का अनुभव होता था।अहिंसा की जीवित प्रयोगशाला थे

राजसभा सदस्य नवीन जैन ने कहा आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने जैन समाज को सब कुछ दिया है। आचार्य श्री का जीवन त्याग तपस्या और ज्ञान से भरा हुआ था देश में संतों की बात जब ध्यान में आती है तो दिगंबर संतो की त्याग की बात ध्यान में आती है घर परिवार को छोड़कर वह सदा विहार करते हैं। जेल में बंद कैदी रोजगार युक्त हो गए आचार्य श्री जी ने उनके परिजनों को लेकर के चिंता व्यक्त की थी और हाथ करघा की शुरुआत की थी।आचार्य श्री को हमने अपनी आंखों से देखा है अगली पीढ़ी को बताएंगे हमारे गुरुदेव ऐसे थे।

आचार्य श्री को मिले भारत रत्न

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा आचार्य श्री नहीं है लेकिन दो वर्ष बाद भी हम स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं वह नहीं है आचार्य श्री का चित्र भी बोल उठता है कि आचार्य श्री जी अभी भी सब विराजमान है। आचार्य श्री को भारत रत्न मिले ऐसी भावना सभी की है।


भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा आचार्य श्री ने बुंदेलखंड में धर्म ध्वजा फहराई है। पूर्व सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि हमने चलते फिरते भगवान को इस धरती पर देखा है उनके साक्षात दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उन्होंने सागर और बुंदेलखंड को जो दिया है और जो मार्ग दिखाया है उस मार्ग पर चलने का प्रयास में करता हूं

इंक मीडिया के संचालक आशीष द्विवेदी ने कहा कि आचार्य श्री ने जो भाग्योदय दिया है सागर नगर जिले के लोग और संभाग के सर्व समाज के लोग भाग्योदय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं।  पूर्व विधायक सुधा जैन ने कहा कि आचार्य श्री के बुंदेलखंड में आने के बाद घर-घर में धर्म ध्वजा फैल गई।  कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ,पूर्व विधायक सुनील जैन, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव, गोविंद जड़िया, जैसी सरदार, बीएमसी के डीन डॉ पीएस ठाकुर, प्रोफेसर सरोज गुप्ता, पप्पू तिवारी, शहर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन ढाना और मुकेश जैन पारस ने किया।

Share:

वृक्षारोपण व शिक्षा से समाज निर्माण का संदेश: संकल्प फाउंडेशन की पहल की भूपेंद्र सिंह ने की सराहना

वृक्षारोपण व शिक्षा से समाज निर्माण का संदेश: संकल्प फाउंडेशन की पहल की भूपेंद्र सिंह ने की सराहना 


तीनबत्ती न्यूज: 27 जनवरी , 2026

सागर: संकल्प फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने सराहना की। संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी द्वारा आयोजित वृक्षारोपण महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मंत्री जी को पौधा भेंट किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण केवल एक अभियान नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि संकल्प फाउंडेशन द्वारा निरंतर वृक्षारोपण, संरक्षण एवं जन-जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।


इस अवसर पर रिशांक तिवारी ने कहा कि संकल्प फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में केवल सेवा कार्य करना नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और सामाजिक चेतना के माध्यम से दीर्घकालिक सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जैसे विषयों पर जागरूकता ही भावी पीढ़ी के सुरक्षित, संस्कारवान और आत्मनिर्भर भविष्य का आधार है।

इसके साथ ही पूर्वमंत्री की संवेदनशील सोच के अनुरूप जरूरतमंदों की शिक्षा को ध्यान में रखकर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी एवं रिशांक तिवारी द्वारा समाज के जरूरतमंद बच्चों को पेंसिल बॉक्स, कॉपियां, कलम एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री भेंट कर शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया गया। भूपेंद्र सिंह  ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा और पर्यावरण दोनों ही किसी भी राष्ट्र के मजबूत भविष्य की नींव हैं। इस अवसर पर निष्कर्ष दुबे , नवीन भट्ट , राजीव सोनी , अजय चौरसिया  आदि उपस्थित रहे ।

Share:

Sagar News : कलेक्टर का 'ऑन द स्पॉट' एक्शन: पटवारी निलंबित, प्रभारी तहसीलदार को थमाया नोटिस

Sagar News : कलेक्टर का 'ऑन द स्पॉट' एक्शन: पटवारी निलंबित, प्रभारी तहसीलदार को थमाया नोटिस


तीनबत्ती न्यूज:  27 जनवरी 2026 

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर ने शाहगढ़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान शासकीय कार्यों में लापरवाही और वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने एक पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं प्रभारी तहसीलदार को 'कारण बताओ नोटिस' जारी कर जवाब तलब किया है।

अवैध कब्जे के मामले में बरती लापरवाही


पूरा मामला शाहगढ़ निवासी आवेदक संदीप कुमार जैन की कृषि भूमि (खसरा नंबर 146/1/2) पर अवैध कब्जे से जुड़ा है। 12 जुलाई 2024 को आवेदक के पक्ष में सीमांकन और कब्जा दिलाने का आदेश पारित किया गया था, जिसकी पुष्टि 22 जुलाई 2025 को अपील के निर्णय में भी हुई थी। इसके बावजूद मैदानी अमले द्वारा आवेदक को भूमि पर कब्जा नहीं दिलाया गया।

पटवारी निलंबित, केसली मुख्यालय निर्धारित


कलेक्टर ने पटवारी श्री मौन सिंह गौड़ को म.प्र. सिविल सेवा नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय केसली निर्धारित किया गया है। पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने आदेश के बावजूद आवेदक को भूमि का कब्जा दिलाने में रुचि नहीं ली।


प्रभारी तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण


इसी मामले में लापरवाही बरतने पर प्रभारी तहसीलदार शाहगढ़,  ज्ञानचंद राय को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने नोटिस में उल्लेख किया कि सिविल जेल की कार्रवाई प्रस्तावित करने के बजाय तहसीलदार द्वारा प्रकरण में कोई वैधानिक कदम नहीं उठाया गया, जो पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता है। उन्हें 3 फरवरी 2026 तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर की सख्त चेतावनी

कलेक्टर संदीप जी आर ने स्पष्ट किया कि आमजन की समस्याओं का निराकरण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आदेशों के पालन में देरी या लापरवाही करने वाले किसी भी शासकीय सेवक को बख्शा नहीं जाएगा।

Share:

Bhopal News : फर्जी मूल निवासी बनाकर मेडिकल सीट पर प्रवेश लेने वाले डॉक्‍टर को सजा

Bhopal News: फर्जी मूल निवासी बनाकर मेडिकल सीट पर प्रवेश लेने वाले डॉक्‍टर को सजा 


तीनबत्ती न्यूज: 27 जनवरी, 2026

भोपाल : न्‍यायालय श्री अतुल सक्‍सेना 23वे अपर सत्र न्‍यायाधीश द्वारा कूटरचित मूल निवासी प्रमाण पत्र का उपयोग कर मेडिकल सीट पर प्रवेश लेने वाले आरोपी डॉक्‍टर सुनील सोनकर को दोषसिद्ध  पाते हुये धारा 420 भादवि मे  03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्‍ड एवं धारा 467 भादवि मे  03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्‍ड धारा 468 भादवि मे  03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्‍ड एवं धारा 471 भादवि मे  02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्‍ड से दण्डित किये जाने का निर्णय पारित किया है । उक्‍त प्रकरण में शासन द्वारा की ओर से विशेष लोक अभियोजक एसटीएफ भोपाल श्री अकिल खान एवं श्रीमती सुधाविजय सिंह भदौरिया द्वारा पैरवी की गई है। मनोज त्रिपाठी संभागीय जनसंपर्क अधिकारी, भोपाल ने यह जानकारी दी ।

घटना का संक्षिप्‍त  विवरण :-

घटना का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस थाना एसटीएफ भोपाल को प्राप्‍त शिकायत अनुसार व्‍यावसायिक परीक्षा मण्‍डल भोपाल द्वारा आयोजित पीएमटी परीक्षा मे आरोपी सुनील सोनकर द्वारा वर्ष 2010 मे उत्‍तीर्ण होने पर म.प्र. राज्‍य कोटा का लाभ प्राप्‍त करने के लिये कूटरचित मूल निवासी प्रमाण पत्र का उपयोग कर सदोष लाभ प्राप्‍त करने से उक्‍त कृत्‍य का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्‍त सूचना के आधार पर पुलिस थाना एसटीएफ के अपराध 18/2020 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया सम्‍पूर्ण विवेचना उपरान्‍त अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया माननीय न्‍यायालय के समक्ष अभियोजन द्वारा प्रस्‍तुत तर्क, साक्ष्‍य, दस्‍तावेजों एवं न्‍यायाद़ष्‍टात से सहमत होते हुए आरोपी सुनील सोनकर को उक्‍त धाराओं मे दोषसिद्ध का निर्णय पारित किया गया है।


Share:

रिहायशी मकान में मस्जिद विधायक प्रदीप लारिया सख्त : कलेक्टर और सीएमओ को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग

रिहायशी मकान में मस्जिद  विधायक प्रदीप लारिया सख्त : कलेक्टर और सीएमओ को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग



तीनबत्ती न्यूज: 27 जनवरी, 2026

सागर:  नरयावाली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने नगर पालिका परिषद मकरोनिया के अंतर्गत दीनदयाल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक निजी आवास में संचालित हो रही मस्जिद  अनाधिकृत धार्मिक गतिविधियों और उससे उत्पन्न जन-परेशानी पर कड़ा रुख अपनाया है। स्थानीय नागरिकों की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए, विधायक ने कलेक्टर सागर और मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) मकरोनिया को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप और वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।

निजी आवास में अनाधिकृत गतिविधियों की शिकायत

विधायक श्री लारिया को नागरिकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉलोनी स्थित एक निजी मकान (रोशन खान के आवास) में कथित रूप से सार्वजनिक धार्मिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। रहवासियों का आरोप है कि इस कारण आवासीय क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों का अत्यधिक जमावड़ा होने लगा है, जिससे शांति और सुरक्षा का वातावरण प्रभावित हो रहा है।



क्षेत्रवासियों को हो रही व्यावहारिक कठिनाइयाँ

विधायक द्वारा प्रेषित पत्र में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया है।अनियंत्रित भीड़ और सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों के कारण स्थानीय रहवासियों का पैदल चलना और आवाजाही कठिन हो गई है।

सुरक्षा की चिंता: आवासीय क्षेत्र में अचानक बढ़ी बाहरी लोगों की उपस्थिति से महिलाओं और बच्चों में असुरक्षा का भाव है।

नियमों का उल्लंघन: रिहायशी क्षेत्र (Residential Area) का उपयोग बिना अनुमति के सार्वजनिक या धार्मिक कार्यों के लिए करना नियमों के विरुद्ध है।

जांच और वैधानिक कार्यवाही की मांग

विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन से अपेक्षा की है कि इस मामले की जांच के लिए तत्काल एक दल गठित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वास्तविकता का पता लगाकर उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और नागरिकों को हो रही परेशानियों से स्थाई मुक्ति मिल सके।

Share:

गणतंत्र दिवस पर नगर निगम कार्यालय में महापौर ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर नगर निगम कार्यालय में महापौर ने किया ध्वजारोहण 



तीनबत्ती न्यूज:  26 जनवरी 2026

सागर: : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर निगम कार्यालय में गरिमामय वातावरण में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार एवं निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने पार्षदों, अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।


महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ और भारत एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य बना। यह दिन हमें हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने देश के अमर शहीदों और संविधान निर्माताओं के त्याग और बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनना चाहिए।


महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की कि वे स्वच्छता, पारदर्शिता, जनसेवा और विकास को अपनी प्राथमिकता बनाएं तथा नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य करें। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं राज्य सरकार के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। 


कार्यक्रम में निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यों के पालन का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति नारों के साथ हुआ।

गणतंत्र दिवस समारोह के बाद शहर के मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा नवाचार कर कबाड़ से जुगाड अंतर्गत बनाई गई आकर्षक संरचनाएं तोप, रेडियो एवं भारत माता की झांकी को पीटीसी ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए महापौर, निगम अध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने रवाना किया।


कार्यक्रम में एम आई सी सदस्य रुपेश यादव, धमेंद्र खटीक, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, पार्षद याकृति जड़िया, रुबी कृष्ण कुमार पटेल, वैदेही पुरोहित, रानी अहिरवार, कनई पटेल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:

हर्षाेल्लास, देशभक्ति एवं गरिमामय ढंग से मना गणतंत्र दिवस : डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने किया झंडा वंदन

हर्षाेल्लास, देशभक्ति एवं गरिमामय ढंग से मना गणतंत्र दिवस : डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने किया झंडा वंदन


तीनबत्ती न्यूज:  26 जनवरी 2026

सागर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय मुख्यालय सागर के पुलिस प्रशिक्षण ग्राउंड सागर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास, देशभक्ति एवं गरिमामयी ढंग से मनाया गया। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने कलेक्टर संदीप जी.आर. और पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल के साथ श्वेत वाहन खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। परेड की टुकड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। 


उन्होंने गगन में रंग-बिरंगे गुब्बारे मुक्त किए। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल की टुकड़ियों ने हर्ष फायर किया एवं राष्ट्रगान की धुन के साथ तिरंगे झंडे को सलामी देने के लिए आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। परेड प्रस्तुति में राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया गया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गणतंत्र दिवस समारोह में लोकतंत्र सेनानियों, मीसाबंदी और बुंदेली अखाड़े का प्रशिक्षण देने वाले सागर नगर के प्रबुद्ध नागरिक श्री भगवानदास रैकवार, जिन्हें पद्मश्री सम्मान से भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा, को भी सम्मानित किया।


गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल और सशस्त बलों द्वारा आकर्षक परेड की प्रस्तुति दी गई। जिसमें विशेष सशस्त्र बल, जेएनपीए सागर, जिला पुलिस बल (महिला एवं पुरुष), पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया, होमगार्ड, 11 एमपी बटालियन एनसीसी (सीनियर बालक), 7 एमपी बटालियन एनसीसी (सीनियर बालिका), गाइड-स्काउट तथा पुलिस बैंड के प्लाटून ने सहभागिता की। परेड समारोह में परेड का नेेतृत्व 77वीं आर.आर. बटालियन प्लाटून कंमाडर श्री दीपांशु गुप्ता ने किया वहीं परेड कमांडर का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक जिला पुलिस बल सागर श्रीमती प्रतिमा जैन ने किया।


परेड में जी.एन.के.ए. सागर की टुकड़ी का नेतृत्व उप निरीक्षक श्री सुदर्शन सिंह, पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया सागर की टुकड़ी का नेतृत्व उप निरीक्षक श्री प्रणेन्द्र तिवारी, जिला पुलिस बल सागर (पुरुष) की टुकड़ी का नेतृत्व उप निरीक्षक श्री जयसिंह लोधी, जिला पुलिस बल सागर (महिला) की टुकड़ी का नेतृत्व उप निरीक्षक श्रीमती प्रतिमा जैन, होमगार्ड सागर की टुकड़ी का नेतृत्व पी.सी. श्री अनिमेष राजपूत, एनसीसी गर्ल्स की टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर कु. रक्षा लोधी, एनसीसी बालिका की टुकड़ी का नेतृत्व अंडर ऑफिसर श्री सतीष अहिरवार, शौर्य दल सागर की टुकड़ी का नेतृत्व सुश्री रीना लोधी तथा पुलिस बैंड प्लाटून सागर की टुकड़ी का नेतृत्व आरक्षक विवेक जैन जेएनपीए ने किया। मार्च पास्ट के पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट में भाग लेने वाले सभी कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।

गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मंगल अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज राष्ट्र के जन-गण-मन में देशभक्ति और देश के लिए गर्व का भाव सशक्त हो रहा है। 

गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम राइज एमएलबी विद्यालय क्रमांक 1, वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर और केंब्रिज हाईट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह की खूब सराहना बटोरी।


गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं। महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, नगर निगम, जनजातीय कार्य विभाग, केंद्रीय जेल और उद्यानिकी विभाग की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास एवं नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।


समारोह में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों के प्रदर्शन तथा विभिन्न सशस्त्र बलों द्वारा प्रस्तुत परेड के लिए भी पुरस्कृत किया गया। सशस्त्र परेड प्रदर्शन में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल महिला सागर, द्वितीय स्थान पीटीएस मकरोनिया, तृतीय स्थान जेएनपीए दल को दिया गया। निशस्त्र परेड प्रदर्शन में प्रथम स्थान 7 एमपी बटालियन एनसीसी (बालक), द्वितीय स्थान पुलिस बैंड प्लाटून एवं तृतीय स्थान एनसीसी बालक शौर्य दल को मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर, द्वितीय स्थान केंब्रिज स्कूल एवं तृतीय स्थान वात्सल्य स्कूल सागर ने प्राप्त किया। झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान स्वास्थ्य विभाग सागर, द्वितीय स्थान कृषि विभाग सागर एवं तृतीय स्थान महिला एवं बाल विकास सागर को मिला।




इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, पूर्व मंत्री एवं विधायक नारायण प्रसाद कबीरपंथी,  सरबजीत सिंह, कमिश्नर  अनिल सुचारी, आईजी श्रीमती हिमानी खन्ना, उप महानिरीक्षक श्री सचेंद्र सिंह चौहान, कलेक्टर  संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ  विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, एडीएम अविनाश रावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती राजनंदनी शर्मा, एसडीएम श्री अमन मिश्रा, पत्रकार, शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों, शिक्षकों, स्कूली छात्र छात्राओं और नागरिकों ने उपस्थित रहकर समारोह की गरिमा बढ़ाई। मंच संचालन डॉ. अरविन्द जैन श्रीमती रचना तिवारी द्वारा किया गया।

  

Share:

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया निर्माणाधीन रविदास मंदिर का निरीक्षण :समय सीमा में पूरा करने के निर्देश

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया निर्माणाधीन रविदास मंदिर का निरीक्षण :समय सीमा में पूरा करने के निर्देश



तीनबत्ती न्यूज:  26 जनवरी 2026 
सागर: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बड़तूमा सागर में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां गर्भगृह भी देखा और संत रविदास मंदिर के मॉडल का अवलोकन कर विभिन्न निर्माणकार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को परिष्कृत करने, सहेजने और सामाजिक समरसता में संतों की भूमिका से लोगों को परिचित कराने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता से आज संत रविदास मंदिर का विशाल आकार यहां दिखने लगा है। उन्होंने समय सीमा में सभी निर्माणकार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये और कहा कि 101 करोड़ रुपयों की लागत से 11 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जा रहा यह भव्य मंदिर और संग्रहालय आस्था के साथ-साथ देश-दुनिया के लोगों को भारत की महान संत परम्परा की विचारधारा और संतसिरोमणि रविदासजी के जीवन से परिचित कराने वाला अद्भुत केंद्र बनेगा। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने मंदिर निर्माण परियोजना की जानकारी दी।




देश दुनिया में मंदिर की बनेगी पहचान

सागर में श्रद्धेय कवि व समाज सुधारक संत रविदास के जीवन मूल्य व विरासत को मंदिर संग्रहालय के माध्यम से देश-दुनिया में उजागर करने का प्रयास किया जा रहा है। उनकी मंंशानुरूप सभी की समानता और उनके ईश्वर के प्रति समर्पण भाव से लोगों को परिचित कराना इस मंदिर संग्रहालय का केंद्रबिंदु बनेगा। बगैर आयरन के तैयार किये जा रहे 66 फ़ीट ऊंचे संत रविदास मंदिर का बंसीपहाड़ के लाल पत्थर से नागर शैली में निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के गर्भगृह, अंतराल मंडप और अर्धमंडप का रोड से 5 फ़ीट ऊँचा फाउंडेशन बनने के बाद नक्काशीदार पत्थरों के 72 पिलर लगाए गये हैं। इन पिलर्स पर मंदिर का ऊपरी ढांचा खड़ा किया जायेगा। मंदिर के आसपास चार गैलरियों का निर्माण किया जा रहा है जहाँ संत रविदास के जीवन को विस्तृत और आधुनिक संसाधनों की मदद से प्रस्तुत किया जायेगा। पुस्तकालय में संत रविदास की आध्यात्मिक व धार्मिक पुस्तकों को संग्रहित किया जायेगा।




100 करोड़ की लागत से बनेगा
बड़तूमा सागर में कुल 11 एकड़ क्षेत्रफल में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर प्रांगण में 9 हजार वर्गफ़ीट में मंदिर निर्माण, 15 हजार वर्गफ़ीट में म्यूजियम, 11 हजार वर्गफ़ीट एरिया में 100 बिस्तरों वाली डॉर्मेटरी, 12 हजार वर्गफ़ीट एरिया में 12 कमरों वाला भक्त निवास, लगभग 10 हजार वर्गफ़ीट एरिया में लाइब्रेरी और संगत हॉल, 2152 वर्गफ़ीट एरिया में कैफेटेरिया, 2905 वर्गफ़ीट में हॉली जल कुंड, 538 वर्गफ़ीट एरिया में ग़जीवो निर्माण सहित संत रविदास मंदिर परिसर का निर्माण प्रगतिरत है। मंदिर परिसर के अंदर उक्त सभी संरचनाओं का ढांचा तैयार किया जा रहा है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल के साथ सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी, कलेक्टर  संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक के वी और अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी मौजूद रहे।



Share:

Sagar: सेवादल का मासिक ध्वजवंदन संपन्न

Sagar: सेवादल का मासिक ध्वजवंदन संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 26 जनवरी, 2026 

सागर: हर माह को होने वाले शहर कांग्रेस सेवादल के मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम का आयोजन गांधी प्रतिमा, पुरानी गल्ला मंडी पर आन-बान-शान से संपन्न हुआ। ध्वजारोहण पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के करकमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला शहर कांग्रेस कमेटी महेश जाटव और प्रदेश सेवादल के महासचिव विजय साहू उपस्थित रहे।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौधरी ने सेवादल परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर “विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (वीबी–जी राम जी)” कर दिया है। यह केवल नाम परिवर्तन नहीं है, बल्कि ग्रामीणों के वैधानिक रोजगार अधिकार को समाप्त करने की दिशा में उठाया गया गंभीर कदम है। वर्ष 2005 में यूपीए सरकार द्वारा लागू मनरेगा एक अधिकार आधारित कानून है। इसके तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को रोजगार मांगने का कानूनी अधिकार प्राप्त है और यदि 15 दिनों के भीतर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो बेरोजगारी भत्ता देना अनिवार्य प्रावधान है।



कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ कांग्रेसी राजा साहू के भाई,ब्लाकाध्यक्ष हेमराज रजक के भतीजे और मोहन नगर वार्ड निवासी मनोहर लाल शुक्ला के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर ईश्वर से दिंवगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की।

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, जितेन्द्र सिंह रोहण, राकेश राय,संदीप चौधरी, हरिश्चन्द्र सोनवार,सागर साहू,एड.वीरेन्द्र राजे,हेमराज रजक,योगराज कोरी, प्रेमनारायण विश्वकर्मा,रेखा सोनी,रजिया खान,गीता पटेल,दीनदयाल तिवारी, मुकेश खटीक,नितिन पचौरी, प्रीतम यादव,आनंद हैला, अंकुर यादव,प्रवीण यादव, परख शुक्ला,फहीम अंसारी, शिवा चौधरी,सत्यम रोहित, लल्ला यादव,साजिद राईन, नफीस खान,मयंक ठक्कर, दीपेन्द्र राजपूत, भोला सेन, रोहित वर्मा,कल्याण अहिरवार, सुरेंद्र करोसिया, राजा बुंदेला आदि जन उपस्थित रहे।


Share:

मुनि श्री प्रमाण सागर के "भावनायोग" में उमड़ पड़ा जबलपुर

मुनि श्री प्रमाण सागर के "भावनायोग" में उमड़ पड़ा जबलपुर


तीनबत्ती न्यूज: 25 जनवरी ,2026

जबलपुर: जबलपुर का पं.रविशंकर शुक्ल स्टेडियम राईट टाऊन आज प्रातःकाल से ही खचाखच भरा हुआ था यंहा पर आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागरजी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य भावनायोग प्रणेता मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज के द्वारा  "भावनायोग" के प्रत्यक्ष लाभ का प्रशिक्षण आम जन मानस को दिया गया मुनि श्री ने कहा कि तन से स्वस्थ, और मन से प्रसन्नता तथा चेतना के विकास के लिये प्रतिदिन कम से कम पांच मिनट का भावनायोग का अभ्यास अवश्य करें भावनायोग के नियमित प्रयोग से आपअपने समग्र जीवन का विकास कर सकते है।






उपरोक्त कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक चला जिसमें मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंहअन्नू भैया, स्थानीय समस्त विधायक एवं पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधिओं तथा गणमान्य नागरिकों के साथ सकल जैन समाज जबलपुर ने भाग लिया उपरोक्त कार्यक्रम की संयोजना में राष्ट्रीय दिगम्वर जैन युवा महासंघ तथा जैन इंटरनेशनल ट़ेडआंगेनाइजेशन (जीतो) के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Share:

विदिशा में डकैती डालने वाला एक आरोपी सागर पुलिस ने पकड़ा : 55 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और नगद बरामद ▪️बाल्टी में मिले जेवर और केश : बंधक बनाकर की थी डकैती : तीन आरोपी अभी फरार

विदिशा में डकैती डालने वाला एक आरोपी सागर पुलिस ने पकड़ा : 55 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और नगद बरामद

▪️बाल्टी में मिले जेवर और केश : बंधक बनाकर की थी डकैती : तीन आरोपी अभी फरार


तीनबत्ती न्यूज: 25 जनवरी ,2026

सागर: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ी में  बृज बिहारी कुर्मी परिवार को बंधक बनाकर हुई भीषण लूट का खुलासा हो गया है। सागर जिले की राहतगढ़ पुलिस ने भाग रहे डकैतों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाल्टी जब्त की है, जिसमें 5.58 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात भरे हुए थे। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 55 लाख रुपए बताई गई है। मामले में तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।


यह था घटनाक्रम 

विदिशा जिले के त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ी में शुक्रवार की रात चार बदमाशों ने तलवार की नोंक पर पिता और पुत्र को बंधक बनाकर घर में रखे 48 तोला सोने के जेवर और दस लाख रुपये नकदी लूट लिये। चार बदमाश गांव के पटेल, बृज बिहारी कुर्मी के घर में छत के रास्ते दाखिल हुए। आहट होने पर जैसे ही बृज बिहारी कुर्मी की नींद खुली, बदमाशों ने उन्हें काबू में कर लिया। इसके बाद उनके बेटे सत्यम कुर्मी को भी बंधक बना लिया और तलवारों की नोक पर बदमाशों ने बृज बिहारी की पत्नी से पेटी में रखे जेवर और करीब दस लाख रुपये की नकद राशि निकलवाई और दो थैलों में रखकर भाग गए। 


डायल 112 को मिले संदिग्ध

राहतगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस गश्त पर थी। तभी डायल-112 की टीम ने दो बाइकों पर सवार संदिग्धों को तेज रफ्तार में जाते देखा। पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल की रफ्तार अचानक और अधिक बढ़ा दी गई । तेज पीछा होने पर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगे, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति लूट एवं चोरी का माल लेकर गिर पड़ा।जिसे पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर ही पकड़ लिया गया।

बाल्टी में भरकर ले जा रहा था लूट का माल

राहतगढ़ एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी के पास से एक प्लास्टिक की बोरी मिली, जिसके अंदर एक बाल्टी रखी थी। बाल्टी की तलाशी लेने पर उसमें से नकद 5.58 लाख रुपए और सोने-चांदी के भारी मात्रा में जेवरात बरामद हुए।आरोपी ने कबूला कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर विदिशा के रायखेड़ी में हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम दिया था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना विदिशा पुलिस को दे दी गई है।

पकड़े गए आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ एवं मौके की गंभीरता को देखते हुए डायल-112 स्टाफ द्वारा बिना समय गंवाए एसडीओपी राहतगढ़ योगेन्द्र सिंह भदौरिया एवं थाना प्रभारी राहतगढ़ निरीक्षक मुकेश सिंह ठाकुर को सूचना दी गई।पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम धनसिंह उर्फ छोटू पिता दशरथ पटैल, उम्र 21 वर्ष, निवासी सेमरा गोपालमन, थाना जैसीनगर बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ ग्राम रायखेड़ी जिला विदिशा में हथियारों के बल पर घर में घुसकर घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर लूट की।घटना में शामिल अन्य तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही मेंएसडीओपी राहतगढ़: श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया,थाना प्रभारी राहतगढ़: निरीक्षक मुकेश सिंह ठाकुर हरिनारायण दुबे रामसिंहप्र. आर मणिशंकर मिश्रा, रंजीत सिंह, राजा दांगी, रमेश कुमारआरक्षक देवेश सिकरवार, वैभव शुक्ला, केशलाल मार्को, अभिषेक रघुवंशी, अजय कंसाना, मुनेन्द्र तोमर की भूमिका सराहनीय रही।



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 26 जनवरी से 01फरवरी 2026 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 26 जनवरी से  01फरवरी 2026 तक

▪️पंडित अनिल पाण्डेय


तीनबत्ती न्यूज: 25 जनवरी, 2026

अमर उजाला में छपी एक कविता है:-

स्वाधीन हैं हम, फिर भी गमगीन हैं हम,

मुश्किलों का बखेड़ा, आलसीन हैं हम।

स्वाधीन हैं! इसलिए नामचीन हैं हम।

आस लगाये मुफ्त के पायोचीन हैं हम।

सबसे पहले आपको गणतंत्र दिवस की ढेर सारी  बधाई । गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हम स्वाधीन है और हमारा एक लिखित संविधान है । परंतु हमारे में से  कई लोग आज भी गम में डूबे हुए हैं इसका क्या कारण है । किसी व्यक्ति  के आगे बढ़ाने में तीन चीज़ें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं । पहला उसका कर्म, दूसरा उसकी बुद्धि और तीसरा उसका भाग्य । हमारे देश भारत के बहुत सारे लोग  आलसी हैं और  बुद्धि से मुफ्त भोगी । अगर आप ये दोनों नहीं है अर्थात अगर आप आलसी और मुक्त भोगी नहीं है परिश्रम करना चाहते हैं तो आपका भाग्य कब-कब आपको तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाएगा यह बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके समक्ष 26 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के को लेकर प्रस्तुत हुआ हूं। मेरा दावा है कि यह राशिफल आपके लिए कम से कम 80% सही निकलेगा अगर आपकी राशि पर यह राशिफल 80% से काम सही निकलता है तो आप मुझे अपना जन्म दिनांक जन्म स्थान और जन्म समय का विवरण लिखकर कमेंट बॉक्स में कमेंट करें  । मैं आपको आपको सही राशि के बारे में  अवगत कराऊंगा। 

इस सप्ताह सूर्य, मंगल , बुद्ध और शुक्र मकर राशि में गोचर करेंगे । वक्री गुरु मिथुन राशि में रहेगा ।  शनि मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे ।

आईये अब राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 

मेष राशि:-

मेष राशि की जो लोग अधिकारी या कर्मचारी हैं इस सप्ताह उनका समय नरम-गरम रहेगा। भाग्य से आपको कुछ मदद मिल सकती है । मामूली धन प्राप्ति का योग है  । कचहरी के मामलों में आपको सावधान रहना चाहिए ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । माता और पिताजी का स्वास्थ्य नरम चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 के दोपहर तक का समय तथा 1 फरवरी के दिन  सफलता प्राप्त करने के लिए उचित है  ।  27 , 28 और 29 तारीख को थोड़ा बहुत धन प्राप्त होने का योग है  ।  रविवार को आपकी प्रतिष्ठा थोड़ी सी बढ़ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपका  स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।   जीवनसाथी और पिताजी को कुछ समस्या हो सकती है ।  भाग्य आपका अकसर और अच्छा साथ देगा ।  भाग्य से आप इस सप्ताह बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं ।  परंतु आपको मेरी सलाह है कि आप इस सप्ताह भाग्य पर विश्वास ना करें और  परिश्रम कर फल की प्राप्ति का प्रयास करें ।   इस सप्ताह आपके लिए 27 के दोपहर से लेकर 28 और 29 कार्यों को करने के लिए प्रभावशाली हैं ।   26 और 27 की दोपहर तक का समय सतर्क रहने का है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के पात्र में जल ,  अक्षत और लाल पुष्प लेकर जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  । 

मिथुन राशि :-

इस सप्ताह आपका भाई बहनों से संबंध ठीक रहेगा  ।   भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी  । कोई भी कार्य करने के लिए आपको परिश्रम करना होगा  ।  कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए यह सप्ताह नॉर्मल है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी कार्यों को करने के लिए लाभदायक है  । ‌रविवार    1 फरवरी को आपको द्रव्य की प्राप्ति हो सकती है  । 27 , 28 और 29 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवारहै ।

कर्क राशि :-

अविवाहित जातकों के लिए यह एक अच्छा समय है ।  इस सप्ताह आपके पास विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।  अगर आप संबंध बनाना चाहते हैं तो आपके नए संबंध इस सप्ताह बन सकते हैं ।  पार्टनरशिप के लिए यह सप्ताह ठीक है ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 तथा 27 के दोपहर तक का समय एवं 1 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है  । 27 ,28 और 29 को धन की प्राप्ति हो सकती है ।  30 और 31 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है । 

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपके अल्प प्रयास से ही आपके दुश्मनों का अंत हो सकता है ।  व्यापार ठीक-ठाक रहेगा ।  आपको कुछ मानसिक परेशानी हो सकती है ।  धन आने का योग है परंतु यह काफी कम मात्रा में होगा ।  कचहरी के मामलों में सावधान रहें ।   भाग्य से थोड़ा बहुत साथ मिल सकता है ।‌‌  इस सप्ताह आपके लिए 27 ,28 और 29 तारीख कार्यों को करने हेतु उचित है । 1 फरवरी को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है । 

कन्या राशि:-

यह सप्ताह आपके संतान के लिए अच्छा हो सकता है ।  संतान को थोड़ा सा मानसिक  भ्रम होने की संभावना है । संतान का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  छात्रों को परीक्षाओं में सफलता मिलेगी ।  व्यापारियों का व्यापार सामान्य रहेगा ।  प्रेम संबंधों में प्रगति संभव है ।   कचहरी के कार्यों में सावधानी पूर्वक कार्य करें  । सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए महत्वपूर्ण दिन है ।  26 और 27 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।   1 फरवरी को थोड़े बहुत धन की प्राप्ति हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें 

। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । अगर आप व्यापारी हैं तो आपके व्यापार में लाभ होगा ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है ।   आपको इस सप्ताह में संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे ।‌‌ प्रेम संबंधों को बढ़ाने की कोशिश ना करें ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 की दोपहर तक तथा 1 फरवरी कार्यों को करने हेतु  फलदायक है । 27 की दोपहर के बाद से लेकर 28 और 29 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में थोड़ी कमी आ सकती है ।  अपने प्रतिष्ठा और माता जी के प्रति थोड़ा सावधान रहें ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक चलेगा ।  भाग्य से थोड़ी मदद मिल सकती है ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 की दोपहर से लेकर 28 और 29 तारीख कार्यों को करने हेतु लाभकारी है ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम तीन बार वाचन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का सुंदर योग है ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए ।  आपको अपने संतान का सहयोग प्राप्त होगा ।  छात्रों को परीक्षाओं में सफलता प्राप्त हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी कार्यों को करने के लिए मंगल दायक है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

मकर राशि:-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।  विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  आपके प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है । जीवनसाथी के साथ थोड़ा तनाव भी हो सकता है परंतु इसकी संभावना कम है ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा ।  आपको पेट की तकलीफ में कुछ आराम मिल सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 की दोपहर तक तथा 1 फरवरी कार्यों को करने हेतु अनुकूल हैं । 30 और 31 जनवरी को आपको सजग रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि:-

सावधानी पूर्वक कार्यों को करने से कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा ।  आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं ।  संतान का आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है ।   27 28 और 29 तारीख को आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27, 28 और 29 तारीख कार्यों को करने हेतु शुभ है  ।   1 फरवरी को आपको  कार्यों के प्रति होशियार रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीनराशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने  की संभावना है ।  आपके संतान को मामूली कष्ट हो सकता है । उसका सहयोग आपको प्राप्त होगा ।  शत्रुओं से आपको मुक्ति मिल सकती है  , परंतु इसके लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे  ।   कचहरी के कार्यों में  सावधान रहें ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी कार्यों को करने हेतु फल दायक है ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive