Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण : एक भी छात्र नहीं मिला स्कूल में , छात्रों की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला: साईंस के प्रैक्टिकल का कोई लेखाजोखा नहीं

SAGAR: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण : एक भी छात्र नहीं मिला स्कूल में , छात्रों की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला: साईंस के प्रैक्टिकल का कोई लेखाजोखा नहीं

तीनबत्ती न्यूज: 27   सितम्बर 2025 
सागर : सागर जिले में सरकारी स्कूलों के बुरे हाल है। पिछले दो महीने से चल रहे निरीक्षण में  लगभग एक सैकड़ा शिक्षक गैर जुल्हाजिर मिले। तो कही स्कूल बंद मिली। छात्र बाहर खड़े मिले। अधिकांश स्कूलों में शासन की गाइड लाइन के मुताबिक पढ़ाई लिखाई का शेड्यूल नहीं मिला। तो कही पर स्कूली किताबें को कबाड़े में बेच दिया गया। ताजा निरीक्षण में तो स्कूल में विद्यार्थी ही नहीं मिले। 

एक भी विद्यार्थी नहीं मिला स्कूल में

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसाहरी विकासखंड खुरई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान संस्था में एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं पाया गया अर्थात निर्धारित समय से पूर्व विद्यार्थियों को विद्यालय से छोड़ा गया. विद्यार्थियों के संस्था में न मिलने के कारण उनके शैक्षणिक स्तर का परीक्षण नहीं किया जा सका. संस्था प्राचार्य ने अवगत कराया कि संस्था में कक्षा नवमी से 12वीं तक कुल 269 विद्यार्थी दर्ज हैं लेकिन आज संस्था में कितने विद्यार्थी उपस्थित हुए मुझे जानकारी नहीं.यह पूछने पर कि कल और परसों कितने विद्यार्थी संस्था में उपस्थित हुए थे इस पर भी उन्होंने कोई सकारात्मक उत्तर नहीं दिया. इस संबंध में जब उनसे संधारित किए गए अभिलेख उपलब्ध कराने की बात की गई तो उन्होंने अवगत कराया कि ऐसा कोई अभिलेख संधारित नहीं किया जाता है. 

शिक्षकों की दैनिक दैनिन्दिनी संधारित नहीं

संस्था में उपस्थित 10 नियमित शिक्षकों में से दैनिक दैनिन्दिनी अवलोकन हेतु मंगाए जाने पर मात्र पांच ने ही प्रस्तुत की जो मात्र 8-10 दिनों की ही लिखी गई थी अर्थात सत्र प्रारंभ से आज दिनांक तक संधारित नहीं पाई गई.
एक शिक्षक को छोड़कर किसी ने भी पाठ्यक्रम को इकाई बार समय अनुसार विभाजित नहीं किया अतः किसी भी तरह की पाठ योजना ही नहीं बनाई गई.किसी भी तरह की संस्था में शिक्षण सामग्री भी तैयार नहीं की जाती है.

त्रैमासिक परीक्षा नहीं हुआ परिणाम तैयार : शासन के निर्देशों का जमकर उल्लंघन

दिनांक 16 सितंबर से पूर्व त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाना था जिसे तैयार नहीं पाया गया. मात्र कक्षा 12वीं का त्रैमासिक परीक्षा पंजी अवलोकिता कराई गई. इसी कारण दिनांक 16 सितंबर 2025 को शासन द्वारा निर्देशित पालक शिक्षक बैठक का आयोजन भी नहीं किया गया.अभिलेख मांगने पर प्राचार्य ने असमर्थता व्यक्त की. बेसलाइन टेस्ट के उपरांत किस प्रकार ब्रिज कोर्स की कक्षाएं संचालित की गई प्राचार्य सहित शिक्षकों को न तो कोई जानकारी थी और न ही किसी प्रकार का अभिलेख संधारित पाया गया.
शासन के निर्देशानुसार पृथक पृथक कक्षाएं विभाजित कर संचालित नहीं की गई. तात्पर्य यह है कि होशियार और कमजोर विद्यार्थियों को एक ही कक्षा में बैठकर सामान्य शिक्षण कार्य कराया गया जो शासन के निर्देशों का खुला उल्लंघन है कक्षा ग्यारहवीं 12वीं के भौतिक रसायन एवं जीव विज्ञान के शिक्षकों से प्रायोगिक कार्य की जानकारी लेने पर अभिलेख मात्र रसायन विज्ञान की शिक्षक उपलब्ध करा सके शेष के पास किसी प्रकार का अभिलेख संधारित ही नहीं पाया गया।

Share:

सेवा पखवाड़े पर स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर लगा: बाजार भ्रमण कर जीएसटी के फायदे बताए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

सेवा पखवाड़े पर स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर लगा: बाजार भ्रमण कर जीएसटी के फायदे बताए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने


तीनबत्ती न्यूज: 27 सितंबर,2025

मालथौन। सेवा पखवाड़े से प्रेरणा लेकर सेवाभावना को जीवन भर करने संकल्पित हों। स्वदेशी अपनाइए, स्वदेशी का मंत्र ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्प को पूरा करने का रास्ता है।  जीएसटी कम होने से गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन आसान हुआ है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में आए जनसमुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किए हैं। 

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सेवा जीवन भर करते जाने का काम है, इसे आदत बना लीजिए। सेवा से जीवन में धर्म, आध्यात्मिक,मानसिक सुख शांति मिलती है और ईश्वर की कृपा आती है। सेवाभावी व्यक्ति को ही समाज स्मृति में रखता है जो जनता के दिलों पर भी राज करता है। उन्होंने कहा कि सेवा के कई स्वरूप हैं। स्वच्छता, रक्तदान, गौसेवा, वृक्ष लगाना, नशे की बुराई को खत्म करना, गरीब असहायों की सहायता और अन्याय व शोषण से पीड़ितों की रक्षा करना यह सब सेवा ही के रूप हैं।


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जीवनदान सबसे बड़ा दान है और हम इसे रक्तदान के माध्यम से कर सकते हैं। रक्तदान से किसी का जीवन बचता है और रक्तदाता के स्वास्थ्य को लाभ होता है। रक्त कृत्रिम रूप से नहीं बनता, मनुष्य ही मनुष्य को दे सकता है। रक्तदान ऐसी सेवा है जिसे करने में धन भी खर्च नहीं होता इसलिए अमीर गरीब सभी इसे सेवा के रूप में अपना सकते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर को सेवा प्रकल्प के रूप में अपनाया है। मुझे चाहने वालों ने पिछले 11 वर्षों में इन शिविरों में रक्तदान कर 14000 यूनिट से अधिक रक्त दिया जिससे अस्पतालों में हजारों लोगों की जान बची। अब हमारे कार्यालय से प्रतिदिन 4-5 गरीब जरूरतमंदों को रक्तदान की व्यवस्था की जाती है। हम सेवा के लिए निमित्त बन सके यह अवसर देने के लिए ईश्वर के आभारी होना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अस्पतालों में दवा उपकरणों की उपलब्धता,पार्कों व वार्डों की स्वच्छता और अपने क्षेत्र के परिवारों के हितग्राही मूलक योजनाओं के काम कराने की जिम्मेदारी निष्ठा व लगाव से निभा कल भी बहुत बड़ी सेवा कर सकते हैं। 


पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने 390 वस्तुओं को जीएसटी कम करके बहुत सस्ता कर दिया है। उन्होंने सामानों की सूची मंच से पढ़ी और कहा कि यह सूची प्रिंट करा कर गांव गांव भेज रहे हैं ताकि आप सभी कम हुई कीमतों पर ही सामान खरीदें। उन्होंने बताया कि कृषि उपकरणों, खाद, दवाइयों आदि पर जीएसटी कम होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। छोटे वाहन, स्कूटर तथा मकान बनाने के लिए सीमेंट,ईंट, रेत आदि सामग्री भी सस्ती हुई है जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। कार्यक्रम के पश्चात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के बाजारों में भ्रमण पर निकले और दूकान दारों व उपभोक्ताओं से भेंट करते हुए उन्हें जीएसटी दरों के घटाए जाने की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने हाथ में "घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार" की तख्तियां उठा रखी थीं व नारे लगा रहे थे। 



 उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नवरात्रि पर 25 लाख नये उज्जवला गैस कनेक्शन बहिनों को वितरित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर को हम सभी बुराइयों के प्रतीक रावण को जलाएंगे और अपने भीतर ,मन और स्वभाव में व्याप्त बुराइयों को भी समाप्त करने का संकल्प लेंगे। 


उन्होंने कहा कि गरीबों की जमीनों पर कब्जा, उनका शोषण, सरकारी जमीनों पर कब्जा करके प्लाट और दूकानें बेचने वालों की प्रवृत्ति भी रावण जैसी ही है जिससे हम खुरई विधानसभा क्षेत्र में लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मालथौन में एक माह में 40 एकड़ सरकारी जमीन कब्जे से मुक्त कराई है और जो और बची होगी वह भी मुक्त कराएंगे। 30 एकड़ सरकारी जमीन के आवासीय पट्टे गरीबों को बांटे जाएंगे। जो कब्जा ,शोषण जैसे गलत काम करते हैं वे समझ लें कि एक दिन आपका भी नंबर आएगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में हमें प्रभु श्री राम के राम राज्य की संकल्पना को साकार करके दिखाना है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि किसी गरीब से अन्याय व शोषण न खुद करेंगे और न ही किसी और को करने देंगे। हम सभी मिलकर गरीब के अधिकारों की रक्षा करेंगे।  पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद होने का मामला विधानसभा में उठाया था, अब इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे ताकि फसलों का सर्वे होकर फसल बीमा मिल सके। खाद की समस्या पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिले में खाद पर्याप्त भेजी गई लेकिन जिले में खाद वितरण में असमानता और गड़बड़ी हुई है।

सेवा पखवाड़े पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 70 बीपी शुगर के मरीज,25 हड्डी के मरीज,80 स्त्री रोग विशेषज्ञ मरीज,10 दंत रोग,40 मेडिसिन मरीजों सहित कुल 225 मरीजों का उपचार कर दवाएं दी गई। रक्तदान शिविर में 10 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 


पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वच्छ सर्वे में खुरई नपा के नंबर वन आने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्र के चारों नगरीय निकायों के सीएमओ खुरई नपा से राजेश मेहतेल, बरोदिया कलां नपं से संजय समुद्रे, मालथौन नपं से प्रभु नारायण खरे व बांदरी सीएमओ को प्रमाणपत्र वितरित किए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देवेंद्र सिंह व बांदरी मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर ने दिया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व कन्याओं के पादुकापूजन से हुआ।  कार्यक्रम में मंडल भाजपा अध्यक्ष मालथौन अरविंद सिंह लोधी, बरोदिया कलां मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष श्रीमती मालती अहिरवार, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह दरी, बांदरी नपं अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ लोधी, बरोदिया कलां नपं अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, एसडीएम मनोज चौरसिया, बीएमओ विक्रांत गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, रावराजा राजपूत, वीरेंद्र सिंह बुंदेला, दुर्गसिंह परिहार, सीमा राय, रानी बुंदेला, आशीष पटैरिया, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, चुन्नी लाल पटेल, रामकुमार बघेल, बादाम सिंह सिसौदिया, गोपाल सिंह लोधी, गोविंद सिंह बनखिरिया, राजेंद्र सिंह रामछांयरी, कोमल यादव, शंभूदयाल मिश्रा, बलराम सिंह राजपूत, इस्हाक भाई, द्वारका सोनी, खुशाल सिंह, भैय्यन यादव, वीर सिंह यादव कोलुआ, तहसीलदार मालथौन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Share:

महिलाओं के संबंध में अश्लील, अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणियां भाजपा का राष्ट्रीय चरित्र : अंजू बघेल

महिलाओं के संबंध में अश्लील, अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणियां भाजपा का राष्ट्रीय चरित्र  : अंजू बघेल 


तीनबत्ती न्यूज: 27 सितम्बर ,2025

सागर: भाजपा के मंत्री और नेता लगातार महिलाओं के संबंध में अश्लील, अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणियां करते आ रहे हैं। यह अब अपवाद नहीं, बल्कि भाजपा का स्थायी राष्ट्रीय चरित्र बन चुका है। नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर जब पूरा देश मां दुर्गा के रूप में नारी शक्ति की उपासना कर रहा है, उसी समय भाजपा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा  राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी पर की गई भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली टिप्पणी ने पूरे समाज को स्तब्ध और आक्रोशित कर दिया है। इस तरह का शर्मनाक बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि बहन-भाई के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला घोर पाप है।

 यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती अंजू बघेल ने आज यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कही। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एकसाथ आयोजित की गई पत्रकार वार्ताओं के तहत जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा व शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव द्वारा आयोजित की गई।

 पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्रीमती अंजू बघेल ने कहा कि भाजपा नेताओं की सोच महिलाओं का अपमान करने तक ही सीमित है। यह सिर्फ जुबानी फिसलन नहीं, बल्कि इनका राजनीतिक संस्कार है। भाजपा नेताओं के अवैध संबंध और महिलाओं पर लगातार अभद्र टिप्पणियां अब जनता के सामने उजागर हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि नवरात्रि में हम माँ दुर्गा से प्रार्थना करते है कि वे हमें शक्ति दें, लेकिन बीजेपी के मंत्री जैसे लोग इस पवित्र समय में भी बहनों की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। बहन-भाई का रिश्ता भारतीय संस्कृति की नींव है-रक्षाबंधन से लेकर नवरात्रि तक, यह बंधन पवित्रता और सुरक्षा का प्रतीक है। लेकिन विजयवर्गीय व भाजपा के अन्य नेताओं द्वारा महिलाओं के खिलाफ दिए जा रहे बयान नारी अस्मिता पर सीधा हमला है, जो माँ दुर्गा की देवी शाक्ति को चुनौती देने जैसा है। यह न केवल असंवेदनशील है, बल्कि पूरे प्रदेश की सांस्कृतिक अस्मिता पर प्रहार है।

मीडिया से चर्चा में उन्होंने आगे कहा कि नवरात्रि में माँ दुर्गा हमें नारी शक्ति की याद दिलाती हैं। लेकिन कैलाश विजयवर्गीय जैसे मंत्री बहन-भाई के पवित्र रिश्ते को अपमानित कर रहे हैं। उनका बयान मध्यप्रदेश की गरिमा के खिलाफ है। एक मंत्री, जो जनता की सेवा की शपथ लेता है, वह सार्वजनिक मंच से बार- बार बहन-बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करता है। दूसरी तरफ उनकी पार्टी और सरकार मूक दर्शक बनकर उन्हें ऐसा करने की शह प्रदान करती है। यह महिलाओं का अपमान ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। बहन-भाई का रिश्ता पवित्रता का प्रतीक है, लेकिन बीजेपी के नेता इसे राजनीतिक हथियार बना रहे हैं।

महिताओं के प्रति कैलाश विजयवर्गीय की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कड़ा विरोध

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं पर की गई विवादित और अमर्यादित टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में  महिलाओ के वस्त्र पर उंगली उठाते हुए उन्हें देवी स्वरूप की जगह "शूर्पणखा" जैसा बताया था। इसी तरह उन्होंने यह भी बयान दिया था कि उन्हें 'कम कपड़े पहनने वाली" अथवा "revealing dress पहनने वाली महिलाएँ पसंद नहीं। इतना ही नहीं, वे बार-बार पश्चिमी पहनावे की आलोचना करते हुए भारतीय संस्कृति की आड़ में महिलाओं की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सवाल खड़े करते रहे हैं।


उन्होंने आरोप लगाया कि यह पहला मौका नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय लगातार ऐसे बयान देते आ रहे हैं जो महिलाओं के अधिकारों, उनकी गरिमा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अपमान करते हैं। यह मानसिकता न केवल पुरानी और सामंती सोच को दर्शाती है, बल्कि एक मंत्री पद की गरिमा के भी विपरीत है।  अपने आरोप में उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं की अमर्यादित टिप्पणियाँ बार-बार सामने आती है, लेकिन जब बहन-बेटियों पर अत्याचार होता है तब वे चुप्पी साध लेते हैं। मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े भयावह हैं। बलात्कार, छेड़‌छाड़ और उत्पीड़न की खबरें रोज़ अखबारों की सुर्खियाँ बनती हैं। भोपाल से लेकर छोटे कस्बों तक, बहन बेटियों असुरक्षित हैं। नवरात्रि जैसे पवित्र समय में भी. जब हम माँ दुर्गा से सुरक्षा की प्रार्थना करते है, बीजेपी सरकार महिलाओं की रक्षा करने में विफल हो रही है।"


श्रीमती अंजू बघेल ने मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ घटित अपराधों का भयावह सच सिलसिलेवार उजागर करते हुए कहा कि साल 2000 में प्रदेश में 6,134 बलात्कार की घटनाएँ दर्ज थी. जो 2024 तक बढ़कर 1.294 हो गई. यानी 19% की वृद्धि। मुख्यमंत्री ने स्वयं विधानसभा में स्वीकार किया कि 'प्रत्येक दिन लगभग 20 बलात्कार के मामले हो रहे हैं।"

पत्रकार वार्ता के दौरान जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा ने कहा कि भाजपा नेताओं का चरित्र अब प्रदेश की जनता अच्छी तरह जान चुकी है। महिलाओं को लेकर इनकी अश्लील मानसिकता और अनैतिक आचरण अब किसी से छिपे नहीं हैं। विजयवर्गीय का बयान सिर्फ महिलाओं का नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज और संस्कृति का अपमान है।कांग्रेस मांग करती है कि ऐसे मंत्री को तुरंत पद से हटाया जाए। अन्यथा भाजपा का हर नेता इस अपराध का साझेदार माना जाएगा।

वहीं जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने भी कहा कि भाजपा का असली चेहरा महिलाओं की गरिमा को तार-तार करने वाला है। लेकिन कांग्रेस सड़कों से लेकर सदन तक महिला सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि गत दिवस पुलिस ने पुतला दहन रोकने हेतु वाटर कैनन और बल प्रयोग किया परन्तु कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला और भी मजबूत हुआ।

पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक सुनील जैन, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, एस सी विभाग अध्यक्ष वीरेंद्र राजे, मनोज पवार,आनंद हेला भी मौजूद रहे।भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 


Share:

न दिन बड़ा और न रात छोटी होगी 28 सितम्बर को जानिये आपके शहर मे कब होगा दिन और कब होगी रात ▪️सारिका घारू

 न दिन बड़ा और न रात छोटी  होगी 28 सितम्बर को

▪️जानिये आपके शहर मे कब होगा दिन और कब होगी रात

▪️सारिका घारू 



तीनबत्ती न्यूज : 27 सितंबर, 2025

नवरात्रि की आज (28 सितंबर) की रात्रि और दिवस मे मुकाबला बराबरी पर होने जा रहा है ।सूर्योदय से लेकर सूर्यास्‍त तक जितनी देर घड़ी का कांटा आगे चलेगा लगभग उतना ही समय सूर्यास्‍त से अगले सूर्योदय तक का रहने जा रहा है । इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया‍ कि साल में सिर्फ दो बार होने वाली यह घटना खगोलविज्ञान में  इक्‍वीलक्‍स कहलाती हे और इसका संबध पृथ्‍वी के अपने अक्ष पर झुके हुये सूर्य की परिक्रमा करते रहने से है ।


सारिका ने कहा कि अनेक सालों से सोशलमीडिया में 23 सितम्‍बर को दिन और रात पूरी तरह बराबर होने के बारे में प्रचारित किया जाता है जो कि सही तथ्‍य नहीं है । 23 सितम्‍बर की घटना में सूर्य  भूमघ्‍यरेखा के ठीक उपर पहुंचता है और इस दिन सूर्य ठीक पूर्व से उदित होता है ,इसे इक्‍वीनॉक्‍स कहा जाता है । उस दिन मध्‍यप्रदेश के नगरों में दिन और रात की अवधि में लगभग 400 से अधिक सेकंड का अंतर रहता है , इतने बड़े अंतर को बराबर कैसे मान सकते हैं ।


सारिका ने बताया कि मध्‍यप्रदेश के नगरों में 23 सितंबर की इक्‍वीनॉक्‍स की घटना के लगभग 6 वे दिन इक्‍वीलक्‍स की घटना होती है । राजस्‍थान तथा उत्‍तर भारत में यह घटना एक दिन पहले 27 सितंबर को होती है ।तो महसूस कीजिये आज दिवस और रात्रि की बराबरी को अपने आसपास ।


                                                         जानिये आपके शहर मे कब होगा दिन और कब होगी रात  -


भोपाल  में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 11 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 10  मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 40 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 20 सेकंड का अंतर होगा ।

नर्मदापुरम में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9  मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 9  मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 49 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 11 सेकंड का अंतर होगा ।

उज्‍जैन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 17  मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 17  मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 41 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 19 सेकंड का अंतर होगा ।


 बड़वानी  में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 20  मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 20  मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे 01 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 01 सेकंड का अंतर होगा ।

रायसेन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9  मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 9  मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 39 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 21 सेकंड का अंतर होगा ।

दमोह में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 01 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 01 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 20 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 40  सेकंड का अंतर होगा ।

सागर में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 05 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 05 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 30 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 30  सेकंड का अंतर होगा ।

सीहोर में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 12 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 11 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 41 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 19  सेकंड का अंतर होगा ।


बैतूल  में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 08 मिनिट पर  होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 08 मि‍निट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे और 04  सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 04 सेकंड का अंतर होगा ।

छिंदवाड़ा  में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 4 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 4  मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे और 02 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 02 सेकंड का अंतर होगा ।  -


                                                                                     

Share:

SAGAR: फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे पुलिस में भर्ती होने वाले आरोपी को सजा : आवेदक ओबीसी था, बनवाया अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र

SAGAR: फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे पुलिस में भर्ती होने वाले आरोपी को सजा : आवेदक ओबीसी था, बनवाया अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र



तीनबत्ती न्यूज : 27 सितंबर, 2025

सागर । फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में आरोपी सुमित गड़रिया को भादवि की धारा- 420 के तहत 03 वर्श का सश्रम कारावास एवं 02 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) प्रशांत सक्सेना जिला-सागर की अदालत ने दंडित किया ।  मामले की पैरवी लोक अभियोजन दीपक भंडारी  ने की। 

पुलिस भर्ती में लगाया फर्जी प्रमाणपत्र

घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 26.05.2018 को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (चयन/भर्ती) पुलिस मुख्यालय भोपाल से कार्यालय कमांडेंट दसवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल सागर को पत्र क्रमांक पु.मु. /2/चयन/स-3/1032-ए/18 प्राप्त हुआ। जिसमे शिकायतकर्ता जी.एस.बघेल की ओर से पुलिस मुख्यालय को प्रेषित पत्र प्राप्त हुआ तथा कमांडेंट दसवीं वाहिनी को बिन्दुबार जांच कर प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देशित किया गया। वस्तुतः वर्ष 2017 में विशेष सशस्त्र बल में आरक्षक की भर्ती हेतु अभियुक्त सुमित कुमार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। दिनांक 10.11.2017 को उज्जैन से शारीरिक प्रवीणता का परीक्षण होने में उत्तीर्ण होने के उपरांत उसके रोल नंबर 23561338 के आधार पर उसका चयन किया गया तथा उसे दसवीं वाहिनी सागर इकाई आवंटित की गई। मेडीकल परीक्षण उपरांत वह वापस अपने घर चला गया। इसी तारतम्य में किसी शिकायतकर्ता जी.एस.बघेल ने पुलिस मुख्यालय भोपाल में अभियुक्त सुमित कुमार की शिकायत प्रेषित की। जिस पर कमांडेंट आर.आर.एस. परिहार के द्वारा दिनांक 31.05.2018 को दसवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल सागर में पदस्थ सहायक सेनानी इंद्रसिंह परस्ते को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त पत्र तथा शिकायत बिन्दुवार जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के संबंध में पत्र लेख किया गया। जांच के अनुक्रमं अभियुक्त सुमित कुमार के कथन लेखबद्ध किये गए। जिसने यह बताया कि उसका जाति प्रमाणपत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील भि ंड जिला भिंड के प्रकरण क्र. 8810/बी-121/जाति प्रमाण पत्र क्रमांक आर.एस./420/0101/7802/2017 दिनांक 06.07.2017 के आधार पर जारी हुआ है, जो सही है। अभियुक्त के अनुसार वह भिंड जिले में अपने चाचा आन ंद पिता बलवान सिंह के साथ नयापुरा जामना रोड भिंड में जन्म से निवासरत है तथा वह अनुसूचित जाति जाटव में आता है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि उक्त सुमित कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी नगलामनी थाना बसरेहर तह. इटावा का रहने वाला होकर जाति से गड़रिया है, जो वहां ओबीसी कोटे में आती है।

 जांच में सुमित कुमार के पिता श्याम सिंह के कथन लेखबद्ध किये गए जिन्हो ंने बताया कि अभियुक्त सुमित कुमार उसका पुत्र है, जिसकी उम्र 24 वर्ष है, उसके दो अन्य पुत्र रजनीश कुमार आई.टी.बी तथा अमित कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है। वह गड़रिया ओबीसी जाति का है। उसके पिता मेवाराम पाल तथा उसके पितामह काशीराम पाल नगलामनी इटावा के ही रहने वाले थे। जांच में सहायक सेनानी इंद्रसिंह परस्ते ने यह पाया कि अभियुक्त सुमित कुमार ने भिण्ड जिल े के जमना रोड का फर्जी पता लगाकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है तथा उसने अनुसूचित जाति के आधार पर विशेष सशस्त्र बल में आरक्षक जी.डी. के पद पर चयन प्राप्त किया है, जबकि वह पिछड़ा वर्ग में आता है। उसने अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड के कार्यालय से कूट रचित निवास तथा जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है तथा सत्य जानकारी को छिपाकर पूर्व नियोजित तरीके से कूटरचना कर छिपाया है। जांचकर्ता अधिकारी इंद्रसिंह परस्ते ने तदाशय का प्रतिवेदन कमांडेंट दसवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल सागर को प्रेषित किया तथा कमांडेंट के द्वारा संकलित किये गए दस्तावेज, कथन की प्रति दिनांक 16.07.2018 को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (चयन/भर्ती) पुलिस मुख्यालय सागर का े प्रेषित किया गया। दिनांक 15.11.2018 को इंद्रसिंह परस्ते के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कमांडे ंट के द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर को पत्र क्रमांक 10वी ं/बटा./वि.सबल/स्टेनो/ए/2413-ए/18 दिनांक 15.11.2018 प्रेषित कर जांच प्रतिवेदन भी प्रेषित किया तथा अभियुक्त सुमित कुमार के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच करने का अनुरोध किया। 

पुलिस अधीक्षक सागर को प्रेषित उक्त पत्र के आधार पर थाना मकरोनिया में दिना ंक 09.02.2019 को अपराध क्र0 66/19 अंतर्गत धारा 420 भादवि अभियुक्त सुमित कुमार गड़रिया के विरूद्ध दर्ज किया गया। अनुसंधान के दौरान सहायक सेनानी इंद्रसिंह परस्ते सें उनके द्वारा की गई जांच का प्रतिवेदन तथा प्राप्त किये गए दस्तावेज प्राप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया, घटना स्थल कार्यालय एस.ए.एफ सागर जहां अभियुक्त ने कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत किये थे, का निरीक्षण कर नक्शा मौका तैयार किया। सहायक सेनानी इंद्रसिंह परस्ते, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी के कथन उनके बताए अनुसार लेख किये। अनुसंधान के दौरान थाना मकरोनिया के पुलिस प्राधिकारी के द्वारा तथा दसवीं बटालियन में प्रस्तुत किये गए जांच प्रतिवेदन में जांच कार्यवाही में सहयोग करने वाले  जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी ने अभियुक्त के भिण्ड जिले में दिए गए पते के मकान मालिक ललिता गोयल, उसके पति आनंद गोयल के कथन लेखबद्ध कये, जिन्होंने बताया कि वह वार्ड क्र. 24 नयापुरा भिंड की पार्षद है, उसके वार्ड में आनंद कुमार जाटव कई वर्षां से रह रहा है, सुमित कुमार नामक व्यक्ति आनंद जाटव का कोई रिश्तेदार नहीं है। तब अनुसंधान अधिकारी ने थाना भिंड देहात के आरक्षक फूल सिंह तथा संदीप सिंह रजावत के कथन उनके बताए अनुसार लेख किये थे, जिन्हो ंने व्यक्त किया कि दसवी ं वाहिनी के सहायक उपनिरीक्षक उमेश तिवारी जांच हेतु थाना भिंड देहात आए थे, जिन्हो ंनें आन ंद सिंह की पत्नि से पूछताछ की थी। जिन्होंने यह बताया था कि अभियुक्त सुमित कुमार उसके यहां 4-5 माह ही किराये से रहा था। अनुसंधान के अनुक्रम में अभियुक्त के पिता श्याम सिंह, गांववासी स्वत ंत्र चौधरी के कथन उनके बताए अनुसार लेख किये थे। दिनांक 01.10.2020 को अभियुक्त सुमित कुमार को अभिरक्षा में ल ेकर उसके मेमोरेण्डम अंतर्गत धारा 27 साक्ष्य विधान के आधार पर उसका इटावा तहसील से जारी निवास प्रमाणपत्र तथा आधारकार्ड आदि प्रस्तुत करने पर जप्त कर जप्ती पंचनामा तथा उसे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया। पुलिस भर्ती में उपयोग किये गए प्रपत्रों को कमांडेंट दसवीं वाहिनी थाना मकरोनिया को प्रेषित किया गया। विव ेचना उपरांत अभियुक्त सुमित कुमार के द्वारा ग्राम नगलामनी थाना बसरेहर जिला इटावा का निवासी होकर जाति से गड़रिया होकर अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य होते हुए भिंण्ड जिले में अपना निवास बताते हुए स्वय ं को जाटव अनुसूचित जाति का सदस्य बताते हुए, अनुविभागीय आधिकारी भिण्ड से जाटव जाति का जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर आरक्षक की परीक्षा में उपयोग कर चयन प्राप्त किया। तब अन्य विवेचना उपरांत अभियोग पत्र दिनांक 27.11.2020 न्यायिक मजिस्ट्रेट सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उपार्पण पर दिनांक 22.12. 2020 को सत्र न्यायाधीश तथा दिनाक 08.01.2021 को प्रकरण अंतरण पर इस न्यायालय को प्राप्त हुआ। जहॉ विचारण उपरांत अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) श्रीमान प्रशांत सक्सेना जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया। 

  

Share:

SAGAR: मेडिकल स्‍टोर्स का निरीक्षण जारी : कमियां मिलने पर नोटिस

SAGAR: मेडिकल स्‍टोर्स का निरीक्षण  जारी : कमियां मिलने पर नोटिस



तीनबत्ती न्यूज:  26 सितम्बर 2025
सागर
: नशीली दवाओं के विक्रय को रोकने कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर गठित दल जिसमे औषधि निरीक्षक, नायब तहसीलदार, पटवारी संम्मिलित है, के द्वारा की जा रही मेडिकल स्‍टोर्स की जांच की जा रही है। दल द्वारा सागर जिले में नशे के रूप में दुरूपयोग होने वाली दवाइयों के क्रय-विक्रय को रोकने के उद्देश्‍य से कलेक्टर के नेतृत्व में दल के द्वारा जिले की मेडिकल स्‍टोर्स की जांच कर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में लगातार आज देवरी के मेडिकल स्टोर का निरिक्षण जाँच दल द्वारा किया गया। 

इनका हुआ निरीक्षण

निरिक्षण के दौरान लख्मीचंद खूबचंद मेडिकल पर दवाओं के बिक्री बिल मौके पर प्रस्तुत नहीं किये गए नारकोटिक्स दवाओं के खरीदी बिक्री बिल 3 दिन मे प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। सागर मेडिकल, अशोक मेडिकल, बृजनाथ मेडिकल, देवरी से दवाओं के खरीदी बिक्री बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। गोरझामर के अंशुल मेडिकल एवं अशोक मेडिकल का भी निरक्षण किया निरक्षण के दौरान एक्सपायरी दवाई पायी गयी जिसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा। जबाब संतुष्टिपूर्ण न होने पर मेडिकल स्टोर्स पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
Share:

भ्रामक रिपोर्टिंग से मंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने पर हाईकोर्ट गंभीर ▪️मंत्री गोविंद राजपूत के आवेदन पर 9 अक्टूबर तय की सुनवाई

भ्रामक रिपोर्टिंग से मंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने पर हाईकोर्ट गंभीर

▪️मंत्री गोविंद राजपूत के आवेदन पर 9 अक्टूबर तय की सुनवाई



तीनबत्ती न्यूज: 26 सितम्बर,2025

सागर/जबलपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने माननीय उच्च न्यायालय में एक आवेदन प्रस्तुत कर माननीय उच्च न्यायालय की कार्यवाही को कुछ समाचार पत्रों एवं एक यूट्यूब चैनल द्वारा गलत ढंग से प्रकाशित और प्रसारित करते हुए उनकी सियासी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले भ्रामक समाचारों के विरुद्ध अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए उचित निर्देश जारी किये जाने का अनुरोध किया है।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सर्राफ की खंडपीठ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आवेदन पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मामले में अगली सुनवाई की तारीख 9 अक्टूबर 2025 निर्धारित की है।

दरअसल, मंत्री राजपूत के विरुद्ध विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्र को लेकर एक याचिका दायर की गई थी। इस मामले में 25 सितंबर एक सामान्य सुनवाई  हुई। मंत्री ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत के संज्ञान में यह बात रखी कि सुनवाई की कार्यवाही को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया तथा पारित आदेश से विपरीत समाचार प्रकाशित-प्रसारित किए गए, जिससे उनकी छवि को धक्का लगा है।

गौरतलब है कि सागर निवासी एक याचिकाकर्ता ने मंत्री श्री राजपूत के परिवार से जुड़ी शैक्षणिक संस्था की संपत्तियों का उल्लेख शपथ पत्र में निजी संपत्ति के रूप में नहीं करने एवं  विक्रय पत्रों से पृथक राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज खसरा नंबरों के आधार पर इन संपत्तियों को छिपाने और आशिक परिवर्तनों को नहीं दर्शित करने को लेकर मंत्री राजपूत सहित भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त के विरुद्ध याचिका प्रस्तुत की है। हालांकि, न्यायालय द्वारा अब तक इस संबंध में किसी भी पक्ष को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।

मंत्री राजपूत ने भ्रामक रिपोर्टिंग पर कड़ा एतराज जताते हुए अदालत से उचित निर्देश जारी करने की मांग की है। अब पूरे मामले की सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।

Share:

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली, एवं हस्ताक्षर अभियान किया ग्रामीण कांग्रेस नें ▪️राहतगढ़ के चौक पर पुष्पवर्षा क़र भूपेंद्र मुहासा का स्वागत हुआ

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली, एवं हस्ताक्षर अभियान किया ग्रामीण कांग्रेस नें 

▪️राहतगढ़ के चौक पर पुष्पवर्षा क़र भूपेंद्र मुहासा का स्वागत हुआ


तीनबत्ती न्यूज: 26 सितम्बर,2025

सागर: जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा और कांग्रेस नेता नीरज शर्मा के नेतृत्व में राहतगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलाया गया और हस्ताक्षर कराए गए। इस मौके पर एक सभा भी आयोजित की गई। 

विधानसभा स्तरीय बैठक 

संगठन की बैठक कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के निवास के पास जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुहासा नें संगठन की मजबूती की बात कहीं। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है, सारे कार्यकर्त्ता एकजुटता सें संगठन को ताकत दें।कार्यकर्ताओ के लिए शीघ्र ही प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन किया जाएगा, जिससे अच्छे एवं वैचारिक रूप सें मजबूत  कार्यकर्त्ता बनेगे। बैठक को प्रत्याशी रहे पं नीरज शर्मा नें सम्बोधित करते हुए कहा कि में सुरखी के कार्यकर्ताओ का ऋणी हूँ, आपके सुख दुःख और संघर्ष में सदैव साथ रहूँगा।  सहप्रभारी मनोज कपूर एवं स्थानीय नेताओं नें भी बैठक में अपनी बात रखी।संचालन नगर पालिका अध्यक्ष गोलू राय नें किया।

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली निकाली 

बैठक के पश्चात् विशाल रैली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में कांग्रेस जन हाथो में वोट चोर गद्दी छोड़ की तख्तीया लेकर चल रहे थे, रैली का आरम्भ नीरज शर्मा के निवास सें आरम्भ हुआ, वोट चोर रैली झण्डा चौक पहुंची जहाँ युवा नेता रईस कुरैशी के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकर्त्ताओ नें अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा का नागरिक अभिनन्दन किया, रैली नें झंडा चौक पर एवं विशाल जनसभा का रूप ले लिया।

 जन सभा आयोजित हुई

सभा को सम्बोधित करते  जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने कहा कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी वोट चोरी पर पूरे देश को जागरूक कर रहे है, हस्ताक्षर अभियान के माध्यम सें राहुल गाँधी की बात का समर्थन करें। सुरखी में हम आने वाला चुनाव 50000 वोट से जीतेंगे। लेकिन उसके पहले हमें अपने भीतर के जयचंदों की पहचान करना है।यह जिम्मेदारी कांग्रेस के एक एक कार्यकर्त्ता की है।सुरखी का चुनाव वोट चोरी का बड़ा उदाहरण है । नीरज शर्मा के साथ में पूरी ताकत के साथ खड़ा हूँ।  सभा में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे  नीरज शर्मा नें कहा कि मुझे चुनाव कैसे हराया गया यह क्षेत्र की जनता भली भाती जानती है। पर में हारने के बाद भी घर नहीँ बैठा, आप लोगो के सुख दुःख में हमेशा शामिल रहा। विधायक भले ही न बना हूँ, पर संघर्ष में आपके साथ खड़ा हूँ। और खड़ा रहूँगा।

ये रहे शामिल

प्रमुख लोगो में  प्रहलाद पटेल, निरंजन मामा, प्रभु मिश्रा, बंटी चौबे, डॉक्टर वीरेंद्र लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष गोलू राय, बृजेश सिंह ठाकुर, लाल मियां भाई, फहीम कुरेशी,गोलू चौबे,  प्रणव राजपूत,मनोज पवार,नसीम कुरैशी, नंदकिशोर भारती, सलीम पार्षद, अनिल ताम्रकार, रुस्तम साह पार्षद, राजू अहिरवार, युसूफ राजू, पटेल, मुन्नालाल अहिरवार, मुफफा कुरैशी, रईस कुरेशी, शादाब मंसूरी, विनोद मुहासा, शोएब कुरैशी, अबू हुरेरा सागर से नीलोफर चमन अंसारी पार्षद, रिचा सिंह पार्षद,वसीम पार्षद, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, नूरुल पठान, सहित हजारों की संख्या में लोगो नें सभा एवं हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने दी।

Share:

आयकर की राशि डकार गए राहतगढ़ बीईओ : समग्र शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग

आयकर की राशि डकार गए राहतगढ़ बीईओ : समग्र शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग


तीनबत्ती न्यूज: 26 सितम्बर, 2025

सागर। राहतगढ़ ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षकों के फरवरी माह से विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आयकर की तीसरी किश्त की कटौती तो कर ली गई लेकिन यह राशि आयकर विभाग में जमा नहीं किए जाने से शिक्षक डिफाल्टर हो गये हैं और उन्हें नोटिस मिल रहे हैं। वही बीईओ एनके तंतुवाय भ्रामक बयान देकर शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं। इस संबंध में समग्र शिक्षक संघ  ने संभागायुक्त एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह आयकर की राशि काटी जाती है और इसे आयकर में जमा करने का दायित्व संबंधित ब्लॉक के बीईओ का होता है। सागर जिले के सभी ब्लॉकों के बीईओ द्वारा  शिक्षकों की आयकर कटौती की राशि जमा कर दी गई, लेकिन राहतगढ़ बीईओ एनके तंतुवाय ने सीए के साथ मिलकर कमीशनबाजी के चक्कर में सैकड़ों शिक्षकों की राशि आयकर विभाग में जमा ही नहीं की। लगभग छह माह पूर्व फरवरी में आयकर की राशि करवा चुके शिक्षकों ने ई फाइलिंग करवाई तो पता चला कि राशि आयकर विभाग में जमा ही नहीं की गई। अब शिक्षकों को ई फाइलिंग न कर पाने के कारण आयकर विभाग से नोटिस मिल रहे हैं।

 बीईओ तंतवाय कर रहे गुमराह:

शिक्षकों का कहना है कि आयकर जमा करने की  जिम्मेदारी बीईओ की होती है लेकिन जब से राहतगढ़ का प्रभार एन के तंतुवाय को मिला है तब से हर वर्ष आयकर  ई फाइलिंग करने में दिक्कत आती है। बीईओ और सीए की सांठगांठ से कमीशन बाजी की जा रही है। शिक्षकों ने बताया कि बीईओ ने न ही संकुल और न ही शिक्षकों को कभी निर्देश दिए कि वह स्वयं सीए के पास जाकर ई फाइलिंग करवाए। वहीं सिर्फ राहतगढ़ ब्लाक के बीईओ कह रहे हैं कि शिक्षकों को स्वयं सीए के पास जाकर आडिट कराना था। यह हास्यास्पद नियम सिर्फ राहतगढ़ ब्लाक में ही लागू है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई थी लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।


सैकड़ों शिक्षक रिटर्न भरने से वंचित:

एन.के तंतुवाय की   मनमानी के चलते शिक्षक उमा शुक्ला, मंजूलता राय, हेमलता पचौरिया, सरिता ताम्रकार, सपना जैन, सरिता गुप्ता, सबीहा सुल्तान, उदय पवार, सूरज सौर, बबीता दुबे, पुरुषोत्तम रिछारिया, सरिता यादव, तारिक खान, माधुरी जैन,महेश अहिरवार, महेंद्र सिंह ठाकुर, हरिओम पाठक, नवनीता विनोदे, वर्षा चौरसिया, रामदीन अहिरवार, संतोष अहिरवार, महेंद्र गौतम, सुषमा जैन, विनोद जैन  के अलावा राहतगढ़, मैहर, झिला जरुआखेड़ा, पीपरा एवं सिहोरा संकुल के सैकड़ों शिक्षक हैं जो बीईओ की मनमानी के कारण ई रिटर्न फाइल नहीं कर सके हैं। समग्र शिक्षक संघ ने कलेक्टर एवं संभागायुक्त से बीईओ एन.के तंतवाय पर कार्रवाई की मांग की है।

बीईओ का कहना:

राहतगढ़ बीईओ एन.के तंतुवाय का कहना है कि मैंने संकुलों के लिए आयकर जमा कराने के लिए मौखिक कहा था। जिम्मेदारी किसकी, के सवाल को वह टाल गए और कहा कि स्टाफ कम है इसलिए राशि जमा नहीं कर सके।

Share:

SAGAR: रहली की कोपरा नदी मे डूबने से तीन नवयुवको की मौत : SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक

SAGAR: रहली की  कोपरा नदी मे डूबने से तीन नवयुवको की मौत : SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक


तीनबत्ती न्यूज: 26 सितंबर,2025

सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत बलेह पुलिस चौकी क्षेत्र से निकली कोपरा नदी मे डूबने से तीन नवयुवको की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच मे ले लिया है। ये नवयुवक दोस्तो के साथ नहाने गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया। SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी। गांववासियों की मदद से शव निकाले गए। इस हादसे पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दुख व्यक्त किया है। घटनास्थल पर अभिषेक भार्गव पहुंचे। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

रहली की कोपरा नदी में डूबने से तीन युवकों की दुखद मौत



यह भी पढ़ेमुख्यमंत्री डा यादव ने खेला शतरंज : मिशन शतरंज की शुरुआत की

नहाने गए थे युवक


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजौरा निवासी तीन युवक शुभम विश्वकर्मा, शिवम कुर्मी और राम राजा बुंदेला बासीपुरा स्थित कोपरा नदी के चकराघाट पर नहाने के लिए आये थे कि पानी के बहाव मे आने से तीनो युवक पानी मे डूब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी से तीनो युवको के शव बरामद किए गए और पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जहा से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिए गए है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फेल गई।

यह भी पढ़ेSAGAR: राजस्व की समीक्षा बैठकों में गैरहाजिर रहने वाला पटवारी सस्पेंड



समय पर नहीं पहुंची SDRF 

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि समय पर sdrf की टीम नहीं पहुंच सकी ।स्थानीय लोगों ने मदद की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ग्राम बादीपुरा के पास कोपरा नदी में दुखद घटना घटित हुई, जिसमें गुंजौरा निवासी तीन नवयुवकों  शिवम पिता श्री सेवा (उम्र 17 वर्ष), रामराजा पिता श्री वीरेंद्र बुंदेला (उम्र 17 वर्ष), शिवम पिता श्री जगन्नाथ विश्वकर्मा (उम्र 18 वर्ष) की डूबने से असमय मृत्यु हो गई।दुर्भाग्यवश SDRF दल समय पर नहीं पहुँच पाया, लेकिन हमारे ग्रामवासियों के सहयोग से तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया। सूचना प्राप्त होते ही दीपू (अभिषेक भार्गव) तुरंत मौके पर पहुँचे और एम्बुलेंस सहित आवश्यक व्यवस्थाएँ कीं।

यह भी पढ़ेसागर महापौर संगीता तिवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की

उन्होंने लिखा कि होनी को कोई टाल नहीं सकता, लेकिन इस कठिन और दुःखद घड़ी में किसी का सहारा बनना अपने आप में बड़ी बात है।  ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

सागर की श्रद्धांजलि योजना प्रदेश के लिए मॉडल बनेगी : आप और आगे बढ़े सरकार आपके साथ है: मुख्यमंत्री डॉ यादव

सागर की श्रद्धांजलि योजना प्रदेश के लिए मॉडल बनेगी : आप और आगे बढ़े सरकार आपके साथ है: मुख्यमंत्री डॉ यादव


तीनबत्ती न्यूज:  25 सितम्बर 2025

सागर; सागर जिले में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के लिए कलेक्टर  संदीप जी आर के द्वारा शुरू की गई श्रद्धांजलि योजना संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए मॉडल बनेगी एवं आप सभी और आगे बढ़े इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी है। उक्त विचार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत 100 से अधिक लाभान्वित ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए सागर में व्यक्त किए। 


इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद सागर श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर में कहा कि सागर कलेक्टर के द्वारा श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से सभी विभागों में 100 से अधिक अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। यह योजना न केवल सागर के लिए बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए मॉडल बनेगी और इसी योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के द्वारा कम समय में सभी दस्तावेजों की जांच करने के उपरांत जो पीड़ित व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति इतनी बड़ी संख्या में प्रदान की गई है सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस अनुकंपा नियुक्ति से और आगे बढ़ें सरकार आपके एवं आपके परिवार के लिए हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार का कोई जाता है तो जिसके परिवार पर पहाड़ टूटता है इस दुख को वही परिवार समझ सकता है। आज सागर में प. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर जो इतना महत्वपूर्ण कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि आज पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने पूरे हुए। 


कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल पश्चात से ही उन्होंने 1 वर्ष में 100 अनुकंपा नियुक्ति श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से कम समय में दी है और हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया है इस कार्य से संबंधित परिवार को एक संबल प्रदान हुआ है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कलेक्टर को निर्देश दिए की इस प्रकार के कार्य आगे लगातार जारी रखें और लाभान्वित करते रहे।

Share:

सनातन संस्कृति, जियो और जीने दो के भाव से जीवन जीना ही हमारी पहचान :सीएम डॉ. मोहन यादव ▪️विधायक शैलेन्द्र जैन की पहल पर सागर में वाचनालय निर्माण की घोषणा

सनातन संस्कृति, जियो और जीने दो के भाव से जीवन जीना ही हमारी पहचान :सीएम डॉ. मोहन यादव

▪️विधायक शैलेन्द्र जैन की पहल पर सागर में वाचनालय निर्माण की घोषणा


तीनबत्ती न्यूज: 25 सितम्बर,2025

सागर।महाकवि पद्माकर सभागार, मोतीनगर चौराहा, सागर में आज भारतीय जनता पार्टी जिला सागर एवं सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर कार्यकर्ता दिवस गोष्ठी और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन से की। मंच पर उन्होंने कन्या पूजन भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर जीने की प्रेरणा देती है। हमारी परम्पराएं सनातन संस्कृति की हैं, जिसका कभी अंत नहीं होगा। हम वसुधैव कुटुम्बकम् और सर्वे भवन्तु सुखिनः के भाव को जीवन में धारण करते हैं।  पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का एकात्मबोध दर्शन हमें सिखाता है कि जैसे हमारे प्राण हैं, वैसे ही पेड़-पौधे, जल, वायु और प्रकृति के हर घटक में जीवन है। यही कारण है कि हमारे देश में पर्व-त्योहार भी प्रकृति की पूजा से जुड़े हुए हैं।


डॉ. यादव ने कहा कि हस्ती मिटती नहीं मिटाने से, यह हमारी सनातन संस्कृति है। हम जियो और जीने दो के मूल सिद्धांत पर चलते हुए जीवन और प्रकृति में संतुलन बनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज 85 करोड़ लोगों को भोजन की व्यवस्था दी जा रही है। यह सेवा ही सच्चे अर्थों में प्रकृति और मानवता की सेवा है। मुख्यमंत्री ने जीवन के सूक्ष्म और बाह्य शरीर, पंचभूतों, चेतना और समाज में सेवा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनियों से लेकर साधु-संतों तक सभी की परंपराएं प्रकृति से जुड़ी रही हैं और यही सनातन संस्कृति का आधार है।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन की मांग और घोषणा

सागर विधायक  शैलेन्द्र कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यकर्ता दिवस गोष्ठी हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए नवचेतना और ऊर्जा का संचार करने वाला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सागर में एक वाचनालय (लाइब्रेरी) का निर्माण कराया जाए, जहाँ पं. दीनदयाल जी सहित महान विभूतियों से जुड़े प्रेरणादायी साहित्य उपलब्ध हो। इस साहित्य से युवा पीढ़ी प्रेरित होकर आगे बढ़ सके।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक जैन की इस मांग को तुरंत स्वीकार करते हुए घोषणा की कि  प्रत्येक संभाग, जिला और नगर स्तर पर गीता भवन निर्माण कराने का संकल्प लिया गया है। सागर में भी हम इसी भाव से वाचनालय का निर्माण कराएंगे।विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह घोषणा निश्चित रूप से सागर की युवा पीढ़ी को नए आयाम देगी।

जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि प्रदेश के मुखिया आज हमारे बीच हैं। वे मुख्यमंत्री से पहले एक समर्पित कार्यकर्ता हैं और हमेशा कार्यकर्ताओं के बीच रहते हैं। उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी का विचार था – “दरिद्र नारायण की सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है”। इसी ध्येय वाक्य को चरितार्थ कर हमारी सरकार अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सुविधाएँ पहुँचा रही है।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव,सांसद श्रीमती लता बानखेड़े,नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, बंडा विधायक श वीरेंद्र सिंह लोधी,भाजपा संभागीय प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा उपस्थित रहे।

सम्रोह में योगाचार्य विष्णु आर्य सहित विभिन्न वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया

ये रहे मोजूद

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सारोठिया, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, विष्णु आर्य, कृष्णवीर सिंह ठाकुर, जगन्नाथ गुरैया, मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया, नीरज यादव, मेघा दुबे, नीलम अहिरवार, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, यश अग्रवाल, शैलेश केसरवानी, जाहर सिंह, प्रासुख जैन, नितिन सोनी, धरमू राय, डॉ. विनोद पंथी, जिनेश साहू, रीतेश तिवारी, धर्मेन्द्र खटीक, हेमंत यादव, देवेंद्र अहिरवार, कन्हई पटेल, नीरज गोलू कोरी, अमन चौरसिया,  रामू ठेकेदार, मनोज चौरसिया, डब्बू साहू, नीरज जैन, विशाल खटीक, देवेंद्र पप्पू फुसकेले, आलोक केसरवानी, सविता साहू, वैदेही पुरोहित, याकृति जड़िया, पूजा राधेश्याम सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share:

मुख्यमंत्री डा यादव ने खेला शतरंज : मिशन शतरंज की शुरुआत की

मुख्यमंत्री डा यादव ने खेला शतरंज : मिशन शतरंज की शुरुआत की

तीनबत्ती न्यूज:  25 सितम्बर 2025

सागरमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सागर में मिशन शतरंज का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कलेक्टर श्री संदीप जी आर की अभिनव पहल जिसके माध्यम से जिले के विद्यालयों में शतरंज सिखाने का कार्य शुरू किया गया है । इसी को आज जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रम प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को शतरंज खेलते हुए प्रदर्शनी स्थल पर रखा गया था। मुख्यमंत्री ने शतरंज देखकर तत्काल छात्र भौतिक सिंह जाट के साथ बैठकर शतरंज खेला।

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सीएम डा मोहन यादव ने खेला शतरंज : बढ़ाया हौसला

__________


 मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सफेद गोटी को चुना और खेलना शुरू किया। खेल में राजा, रानी, उट, घोड़ा, हाथी, प्यादा गोटियों को चलना शुरू किया। मुख्यमंत्री को खेलते देख मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत हतप्रभ रह गए और कहा कि आज मैने पहली बार मुख्यमंत्री को शतरंज खेलते देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विद्यार्थियों के मानसिक विकास के लिए अच्छी पहल है। इससे विद्यार्थियों को मानसिक विकास होगा जिससे वह आंगे बढ़ सकेंगे।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को लगाया गले




मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जैसीनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कलाकारों से मिले और उनकी प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने कलाकारों को अपने गले लगाकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कलाकारों से चर्चा की और कहा कि है सभी बुंदेली वाद्ययंत्र और बुंदेली प्रस्तुतियां बहुत ही सराहनीय अच्छी है।


Share:

किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का दिया जाएगा मुआवजा : मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में प्रथम बनाया जाएगा : सीएम डा यादव ▪️मुख्यमंत्री ने की जैसीनगर से मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत

किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का दिया जाएगा मुआवजा  : मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में प्रथम बनाया जाएगा : सीएम डा यादव 

▪️मुख्यमंत्री ने की जैसीनगर से मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत


तीनबत्ती न्यूज :  25 सितंबर 2025

सागर: प्रदेश कें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में जहां भी सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि अथवा बीमारी के कारण खराब हुई है। ऐसे सभी क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सोयाबीन की फसल का सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि सर्वे के पश्चात किसानों को क्षतिग्रस्त सोयाबीन की फसल का समुचित मुआवजा भी दिया जा रहा है। मख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सोयाबीन की फसल का एमएसपी रेट 5300 रू. निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को भी यही रेट दिया जाएगा। किसी भी किसान को घाटा नहीं सहने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में धान पर भी बोनस बढ़ाया गया है। किसानों को भावांतर भुगतान योजना के माध्यम से उनके खाते में बोनस का पैसा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एमएसपी से कम दर पर फसल बेची जाती है तो फसल का घाटा सरकार द्वारा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों की जिदंगी अच्छी और खुशहाल बने इसके लिए किसान सम्मान निधि केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लाड़ली बहनों के जीवन में खुशियां लाने के लिए लाड़ली बहनों को दीपावली की भाईदूज से हर माह 1500 रू. की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास योजनाएं चलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत जैसीनगर में पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर आयोजित मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि के साथ-साथ पशुपालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। आज मध्यप्रदेश दुग्ध उत्पादन में तीसरे स्थान पर है। मध्यप्रदेश को हम दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पहले नंबर पर लाने का प्रयास कर रहे है। इसके लिए मध्यप्रदेश में किसानों को गाय पालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशाला खोलने पर किसानों को लभगग 40 लाख रू. की राशि मुहैया कराई जा रही है। जिसमें 10 लाख रू. का अनुदान दिया जा रहा है।पं. दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करते हुए मध्यप्रदेश सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गाय और मोर पंख का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गौवंश हत्या को प्रतिबंधित करने का सख्त कानून बनाया है, इस कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त सजा का प्रावधान भी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार मध्यप्रदेश में गौवंश के संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरकार ने गाय के संरक्षण हेतु प्रति गाय 40 रू. तक का खर्च बढ़ाया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं बुंदेलखंड की 

सिंगल विंडो का शुभारंभ

समारोह में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प कार्यक्रम एवं सिंगल विंडो पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा कि सिटी गैस पोर्टल के माध्यम से गांव -गांव तक गैस का कनेक्शन घर-घर तक मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इसकी शुरुआत जैसीनगर से हो रही है। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो के माध्यम से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से कंपनियों द्वारा घर घर गैस कनेक्शन देने का काम किया जाएगा।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेश में आज मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। इससे राशन लेने वालों की कतार खत्म हो जाएगी। हर परिवार का नाम एसएमएस मोबाइल पर होगा। राशन वितरण कार्यक्रम में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में घर घर तक गैस का वितरण पाईप लाईन के माध्यम से होगा। इस कार्य की भी आज से शुरुआत हुई है। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक बेहतर और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से वर्ष में 2 बार ग्राम सभाओं में राशन लेने वाले हितग्राहियों के नामों का वाचन किया जाएगा।

समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद डा. श्रीमती लता वानखेडे ने कहा यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जिसने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी परिवार भूखा ना सोए। हर नागरिक को उसके अधिकार का राशन समय पर और सम्मान पूर्वक मिले यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है। खाद्य सुरक्षा और नागरिक आपूर्ति को लेकर प्रदेश सरकार की योजनाएं प्रदेश की जनता की ताकत बन रही हैं। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को अनाज, गेहूं, चावल आवश्यक वस्तुएं रियायती दर पर मिल रही हैं। फ्री राशन योजना के तहत लाखों परिवार बिना किसी शुल्क के मासिक राशन मिल रहा है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत अब प्रदेश के नागरिक देश के किसी भी राज्य में जाकर अपना राशन ले सकते हैं। यह प्रवासी मजदूरों और कामगारों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है।

समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, विधायक नरयावली श्री प्रदीप लारिया ने भी संबोधित किया। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लगभग 215 करोड़ के निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प योजना एवं सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सिंगल विंडो पोर्टल का शुभारंभ किया गया। समारोह में विधायक बीना श्रीमती निर्मला सप्रे, श्री श्याम तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, श्री अरुणोदय चौबे, श्रीमती पारुल साहू, श्री अभय दरे, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, एसपी श्री विकास शाहवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जैसीनगर को नगर परिषद बनाने की घोषणा की : बेवस नदी परियाजना को मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सागर जिले के जैसीनगर में आयोजित अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता कार्यक्रम में सागर जिले में विभिन्न विकास कार्याें की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जैसीनगर को नगर परिषद बनाने, जैसीनगर का नाम जैसीनगर से बदलकर जयशिवनगर रखने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सागर जिले में बेवस नदी परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की, वहीं जैसीनगर में महाविद्यालय के अधूरे कार्य को पूर्ण कर उसका नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने की घोषणा की। वही जैसीनगर में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मसुरयाही-तोडा मार्ग लगभग 25 कि.मी. के निर्माण की घोषणा की।



मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लगभग 215 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सागर जिले के जैसीनगर में आयोजित अन्न सेवा जागरुकता शुभारंभ समारोह में लगभग 215 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह स्थल पर लगभग 155.30 करोड़ की  लागत के 29 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया वहीं मुख्यमंत्री ने लगभग 59.69 करोड़ की लागत के 16 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।  लोकार्पित कार्यों में जनपद बीना में 386.87 लाख रुपए की लागत से निर्मित शासकीय पी.जी.महाविद्यालय में 06 अतिरिक्त कक्ष, नरयावली में मोठी में 147 लाख रुपए की लागत से हाई स्कूल, नरयावली में जरुआखेड़ा में 1000.43 लाख रुपए की लागत से निर्मित 06 ट्रेड भवन, 60 सीटर बालक छात्रावास , 01-एफ, 02-एच, 04-आई टाईप आवास गृह, न. नि. सागर में 640.27 लाख रुपए की लागत से निर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, जनपद जैसीनगर में 211.60 लाख रुपए की लागत से निर्मित  02 नग एफ टाईप एवं 02 नग जी टाईप आवास गृह, जनपद रहली के ग्राम चौरई तहसील गढ़कोटा में 742.59 लाख रुपए की लागत से निर्मित कैथ नदी पर भटुआ तक पहुॅचमार्ग हेतु पुलनिर्माण पहुॅचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य, जनपद रहली हिनोता-गढ़ाकोटा मार्ग में 430.02 लाख रुपए की लागत से निर्मित गधेरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल, जनपद रहली में 938.38 लाख रुपए की लागत से निर्मित चनौआ-हर्दी-जूना-जामघाट मार्ग के कि.मी. 19/10 में कैथ नदी पर उच्च स्तरीय पुल पहुंचमार्ग,  जनपद जैसीनगर में 1159 लाख रुपए की लागत से निर्मित पड़रई से ढकरई तक मार्ग, नगर परिषद बिलहरा में 11.500 लाख रुपए की लागत से निर्मित राधाकृष्ण  मंदिर के पास सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम निर्माण कार्य एवं सौन्दमर्यीकरण लनागत 63 लाख, वार्ड क्रमांक 05 में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत सामुदायिक भवन लागत 15 लाख, वार्ड क्रमांक 11 सींगना में सामुदायिक भवन लागत 7.3 लाख, वार्ड क्रमांक 06 में मेन रोड से लक्ष्मी साहू एवं बालक ब्रांच से दयाली कोरी तक सी.सी.रोड लागत 10.85 लाख, वार्ड क्रमांक 12 में स्कूल से शिवशरण तक सी.सी.रोड लागत 5 लाख एवं नगर परिषद सुरखी में 200 लाख रुपए की लागत से निर्मित पं.दीनदयाल उपाध्यागय बस स्टेण्ड  का लोकार्पण किया।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर प्रवास के दौरान जनपद राहतगढ़ में भैंसा से पथरिया तिगड्डा मार्ग निर्माण लंबाई 4-60 किमी लागत 555 लाख, ग्राम झिला से मुरली बासौदा मार्ग निर्माण लंबाई 5-60 किमी लागत 728 लाख, जलंधर जिला सागर में शास0 प्रा0 बा0 शालाका निर्माण कार्य लागत 43 लाख, जनपद जैसीनगर में ग्राम तेंन्दूडाबर से सेमरा गोपालमन मार्ग लंबाई 5-50 किमी लागत 538 लाख, जनपद जैसीनगर में ग्रामबांसा से सरखडी मार्ग निर्माण लंबाई 5-00 किमी 500 लाख, ग्राम सहजपुरी बुजुर्ग से सहजपुरी खुर्द मार्ग निर्माण लंबाई 2-40 किमी लागत 330 लाख, ग्राम बिलहरा, बेरखेडी, निटर्री मार्ग निर्माण लंबाई 5-75 किमी लागत 895 लाख, ग्राम घाटसेमरा से किल्लाई मार्ग निर्माण लंबाई 3-00 किमी लागत 306 लाख, ग्राम केवलारी से सहजपुरी बुजुर्ग मार्ग निर्माण लंबाई 2-50 किमी लागत 308 लाख, मोकलपुर पहुंचमार्ग निर्माण कार्य लंबाई 3-90 किमी लागत 800 लाख, जुझारपुरा से महुआखेडा मार्ग लंबाई 3-00 किमी लागत 455 लाख,


जनपद बीना में खिमलासा  में शास0 प्रा0 बा0 शाला का निर्माण कार्य लागत 43 लाख, खिमलासा में शासकीय मा0शाला का निर्माण कार्य लागत 51 लाख, जनपद रहली में छिरारी में शासकीय मा0शाला का निर्माण कार्य लागत 51 लाख, न.पा. गढाकोटा में 100 सीटर केजीबीव्ही टाइप-3 छात्रावास भवन का निर्माण कार्य लागत 179 लाख, न.नि. सागर  में शासकीय कन्या पी.जी.महाविद्यालय में छात्रावास निर्माण कार्य लागत 129 लाख, जनपद बीना  में भानगढ़ में उपतहसील, (370 वर्गमीटर) का निर्माण कार्य लागत 179 लाख, सागर जिले के एस.एच.-14 से पडरिया मार्ग के कि.मी. 2/8 में सिलार नदी पर जलमग्नीय पुलनिर्माण कार्य लागत 840 लाख, सागर जिले के ग्राम नौगांव में नौगांव-बरोदिया मार्ग में गणेषा नदी पर जलमग्नीय पुलनिर्माण कार्य लागत 937 लाख, शासकीय महाविद्यालय, बीना में बाउंड्री वॉल का निर्माण लागत 131 लाख,  जनपद पंचायत भवन बीना लागत 525.67 लाख,  नगरपरिषद बिलहरा में वार्डक्रमांक 11 में मंगल भवन निर्माण कार्य लागत 200 लाख,  वार्डक्रमांक 11 में खेल स्टे्डियम निर्माण कार्य लागत 200 लाख, वार्ड क्रमांक 05 एवं 06 में कार्यालय भवन से बस स्टेसण्ड  तक रोड चौड़ीकरण एवं चौराहा निर्माण कार्य  लागत 63 लाख, उपयोगिता जल प्रबंधन (लिक्विड वेस्टं मैनेजमेंट)निर्माण कार्य लागत 500 लाख,  न.नि. सागर में आयुर्वेद कॉलेज का निर्माण लागत 5155 लाख, पं.दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में उन्नयन कार्य लागत 120 लाख, जनपद सागर में जनपद पंचायत भवन का निर्माण लागत 525.67 लाख एवं बीटी रोड़ बाग खैजरा से चावड़ा लंबाई 2-5 किमी निर्माण लाख 242.72 लाख  का भूमिपूजन किया।




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive