Editor: Vinod Arya | 94244 37885

PWD के मुख्य अभियंताओं के 7 दलों ने 35 निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण ▪️छह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश, पाँच अधिकारियों पर होगी कार्रवाई ▪️सागर में होगी कंपनी ब्लैकलिस्ट और ठेकेदार पर कार्यवाई

PWD के मुख्य अभियंताओं के 7 दलों ने 35 निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

▪️छह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश, पाँच अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

▪️सागर में होगी कंपनी ब्लैकलिस्ट और ठेकेदार पर कार्यवाई



तीनबत्ती न्यूज: 26 जुलाई ,2025

भोपाल: लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के निर्देश पर प्रदेश में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार के लिये लोक निर्माण विभाग ने माह दो बार विभाग के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में 23 जुलाई को नर्मदापुरम, सिवनी, ग्वालियर, खरगोन, सीधी, उज्जैन और सागर जिलों में मुख्य अभियंताओं के सात दलों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुल 35 कार्यों को रैंडम आधार पर चयनित कर निरीक्षण किया गया। इनमें 21 कार्य लोक निर्माण विभाग (सड़क/पुल), 6 कार्य प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट (भवन), 7 कार्य मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम और 1 कार्य मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के सम्मिलित थे।

निरीक्षण दलों से प्राप्त प्रतिवेदनों की समीक्षा प्रबंध संचालक म.प्र. सड़क विकास निगम श्री भरत यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। इस बैठक में तकनीकी सलाहकार श्री आर.के. मेहरा, प्रमुख अभियंता श्री केपीएस राणा, श्री पी.सी. वर्मा, श्री आनंद प्रकाश राणे, श्री बीपी बौरासी सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं निरीक्षणकर्ता उपस्थित रहे।


समीक्षा के दौरान प्राप्त प्रतिवेदन में कई कार्यों में गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं। सिवनी जिले में चिरचिरा से कोठीघाट तक 6.28 कि.मी. मार्ग निर्माण कार्य मापदण्डानुसार नहीं पाया गया, जिस पर ठेकेदार मेसर्स जैन इन्फ्रास्ट्रक्चर को ब्‍लेक ‍लिस्‍ट करने और उपयंत्री श्री गौरव डेहरिया के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गई। सीधी जिले में थोंगा-मैट टोला से जमुआ मार्ग निर्माण कार्य में भी गुणवत्ता दोष पाए गए, जिसके चलते ठेकेदार मेसर्स ओराट्रिक्स इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रा.लि. को ब्‍लेक ‍लिस्‍ट करने एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती स्तुति गौतम, उपयंत्री श्री प्रभात श्रीवास्तव तथा कंसल्टेंट के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये।


ग्वालियर जिले में मसूदपुर से एटमा वाया दौलतपुर मार्ग का निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर ठेकेदार मेसर्स पीताम्बरा आईडियल कंस्ट्रक्शन को ब्‍लेक ‍लिस्‍ट करने के निर्देश दिये गये। सीधी जिले में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम का बेहरी से हनुमना मार्ग असंतोषजनक स्थिति में पाया गया, जिस पर ठेकेदार मेसर्स जी.व्ही.आर. टोलवेज़ प्रा.लि. के विरुद्ध कार्यवाही करने और सुधार कार्य ठेकेदार की रिस्क एंड कॉस्ट पर कराने के निर्देश दिये गये।

सागर जिले में पाली-पीरघाट-खिमलासा-कंजिया मार्ग की गुणवत्ता में भी कमी पाई गई, जिस पर ठेकेदार केसीसी बिल्डकोन प्रा.लि. को ब्‍लेक ‍लिस्‍ट करने तथा कंसल्टेंट के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सुधार कार्य ठेकेदार की रिस्क एंड कॉस्ट पर कराने के निर्देश दिये गये।


खरगोन जिले में एमएस बोरवाल नवीन हाईस्कूल शाला भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता में दोष पाए जाने पर ठेकेदार मेसर्स स्नेहा कंस्ट्रक्शन को ब्‍लेक ‍लिस्‍ट करने एवं उपयंत्री श्री विजेन्द्र भंवर और अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन डाबर को कारण बताओ नोटिस जारी करने की अनुशंसा की गई। इसके अलावा अन्य 20 कार्यों में आंशिक सुधार के निर्देश दिए गए। खरगोन जिले में लिक्खी-देहारी मार्ग का कार्य अच्छा पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री श्री विजय पवार, अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक जमरा, उपयंत्री श्री जितेन्द्र अरसे और ठेकेदार मेसर्स रामनारायण चौधरी की प्रशंसा की गई।

बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी अभियंताओं को वर्षा ऋतु में मार्गों पर जलभराव रोकने के लिये स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं आवश्यकता पड़ने पर यातायात रोकने जैसे आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए




Share:

SAGAR : एक ही परिवार के चार लोगों ने सुसाइड कियाः दादी-पोते और पिता-बेटी की मौत: सुसाईड नोट मिला; पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

SAGAR : एक ही परिवार के चार लोगों ने सुसाइड कियाः दादी-पोते  पिता-बेटी की मौत: सुसाईड नोट मिला; पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

तीनबत्ती न्यूज : 26 जुलाई, 2025

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई में सामूहिक सुसाईड का मामला सामने आया है। इस हादसे के बाद गांव में मातम छाया है। खुरई के ग्राम टीहर में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों ने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर सामूहिक आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है।  जिसमें लिखा है मरने के बाद संपति का बंटवारा किसको क्या देना है ।

___________

देखने क्लिक करे : video 

SAGAR : एक ही परिवार के चार लोगों ने सुसाइड कियाः दादी-पोते पिता-बेटी की मौत

___________

पुलिस के मुताबिक जानकारी के अनुसार, मनोहर लोधी (45), मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) के साथ टीहर गांव के पास खेत में बने मकान में रह रहे थे। उनकी पत्नी कुछ दिन पहले ही मायके गई थी।शुक्रवार रात उल्टियां करने की आवाज सुनकर ऊपरी मंजिल पर रहने वाला मनोहर का भाई नंदराम नीचे आया। उसने पूरे परिवार को उल्टियां करते देख घरवालों को बताया। फौरन पुलिस को सूचना दी गई और ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान फूलरानी और अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई। शिवानी ने खुरई अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि मनोहर की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।


मनोहर के भाई नंदराम ने बताया कि खेत में बने मकान की दूसरी मंजिल पर उनका एक और भाई रहता है। रात में नीचे से खांसी की आवाज सुनकर वह गया, जहां पूरा परिवार उल्टियां कर रहा था। उसने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी। मनोहर और शिवानी को अस्पताल ले जाया गया, जबकि मां फूलरानी और अनिकेत की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। बाद में शिवानी ने सिविल अस्पताल में और भाई मनोहर ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।


नंदराम के मुताबिक परिवार ने आत्महत्या क्यों की, यह किसी को नहीं पता है। मृतक मनोहर के तीन भाई और हैं। खेत में बने घर में मनोहर के साथ एक भाई रहता है जो बौद्धिक दिव्यांग है। वहीं, दो भाई गांव में रहते हैं।

सुसाईड नोट की जांच होगी : ASP लोकेश सिन्हा

Asp लोकेश सिन्हा ने बताया कि  खुरई  जहरीला पदार्थ खाकर एक परिवार ही के चार लोगों ने सुसाइड किया है। प्राथमिक जांच में जहरीला पदार्थ है। एक सुसाइड नोट मिला है। इसका परीक्षण कराया जा रहा है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। 

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंहने जताया शोक

पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने  दुख व्यक्त करते हुए कहा कि खुरई के टीहर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों के असमय दुःखद निधन की सूचना अत्यंत हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार जनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 











Share:

SAGAR सात शिक्षक गैरहाजिर, कारण बताओं नोटिस सहित वेतन काटने के निर्देश

SAGAR सात शिक्षक गैरहाजिर, कारण बताओं नोटिस सहित वेतन काटने के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज: 25 जुलाई 2025 

सागर: कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन ने बताया कि कार्यालयीन सहायक संचालक श्री एम. के. चढ़ार एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ. गिरीश मिश्रा द्वारा आज शुक्रवार को जिले के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस सहित वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेSAGAR: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण : सहायक शिक्षक को छोड़ प्राचार्य से लेकर चपरासी तक गैरहाजिर : गेट पर खड़े थे 100 बच्चे

यह शिक्षक पाए गए अनुपस्थित

शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. खुरई के श्रीमती गायत्री शाक्य, श्रीमती अनीता सेन, शासकीय ललिता कन्या उ.मा.वि. खुरई के श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव, श्रीमती मायादेवी, कु. नेहा रोहित, श्रीराम चढ़ार ,शास. मॉडल उ.मा.वि. खुरई के श्री छत्तर सिंह कुर्मी  ,शास. माध्यमिक शाला क्वायला विकासखंड बंडा की श्रीमती रजनी शास. प्राथमिक शाला नरवां के श्री हरिराम अहिरवार  ,निरीक्षण के दौरान प्रकार सांदीपनी उ.मा.वि. गढ़ौला जागीर के सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये।

यह भी पढ़ेसागर जिले में स्कूलों से शिक्षक नदारद : निरीक्षण जारी : सादीपनी विद्यालय के 08 शिक्षक मिले नदारद : कार्रवाई जारी

कारण बताओ नोटिस जारी

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को बताओ नोटिस सहित एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने बताया कि विद्यालयों के निरीक्षण की यह कारवाही लगातार जारी रहेगी।

______


यह भी पढ़ेSAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित, बेसलाइन टेस्ट एवं पोर्टल अपडेट में लापरवाही: प्राचार्य को नोटिस

यह भी पढ़ेस्कूलों की छवि व गुणवत्ता निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण: निजी विद्यालयों से अच्छी शिक्षा एवं व्यवस्थाएं दें: ▪️लापरवाह निजी विद्यालयों की मान्यता तत्काल समाप्त करें : कलेक्टर संदीप जी आर ▪️प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मुख्य सचिव कांफ्रेंस के लिए फीडबैक कार्यशाला संपन्न



______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

संभाग कमिश्नर ने ली नई ब्राडगेज रेल लाईन की समीक्षा बैठक ▪️कब्जे की कार्यवाही, अवार्ड पारित करने तथा मुआवजा वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए



संभाग कमिश्नर ने ली नई ब्राडगेज रेल लाईन की समीक्षा बैठक

▪️कब्जे की कार्यवाही, अवार्ड पारित करने तथा मुआवजा वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए



तीनबत्ती न्यूज :  25 जुलाई 2025
सागर
: संभाग कमिश्नर  अनिल सुचारी द्वारा बीना-कटनी-सिंगरौली तीसरी लाईन तथा खजुराहो-पन्ना खण्ड में निर्माणाधीन नई ब्राडगेज रेल लाईन की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर सागर/पन्ना/छतरपुर, उपायुक्त राजस्व सागर संभाग सागर, मुख्य अभियंता प.म.रे जबलपुर, पुलिस अधीक्षक पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी राजनगर/छतरपुर/अजयगढ़/पन्ना, भू-अर्जन अधिकारी सागर, उप मुख्य अभियंता प.म.रे भोपाल. उप मुख्य अभियंता प.म.रे खजुराहो, उप मुख्य अभियंता प.म.रे पन्ना / सतना, सहायक अभियंता, प.म.रे सागर उपस्थित रहे।

 यह भी पढ़ेसराहनीय: सागर:: बरसते पानी में पैदल जाती #छात्रा को पुलिस ने भेंट की #साईकिल

बैठक में कलेक्टर सागर एवं भू-अर्जन अधिकारी सागर को सागर जिले के ग्राम रगोली, मूडरा जरूवाखेड़ा एवं ईशुरवारा अंतर्गत कब्जे की कार्यवाही तथा पुनरीक्षण की कार्यवाही करने, कलेक्टर छतरपुर को जिला छतरपुर के राजनगर अंतर्गत ग्राम टिकुरी में अवार्ड पारित करने तथा शेष चिन्हिंत ग्रामों में धारा-11 तथा धारा-19 के तहत कार्यवाही करने, नक्शों पर रेलवे की भूमि का चिन्हांकन करने, रेलवे की भूमियों का नामांतरण करने, कलेक्टर पन्ना को जिला पन्ना के ग्राम डुगराहो, सिन्हाई, बड़ी रूघ, सबदुआ, बड़ागांव, सिवरीवैश्य, जमुनहाई, पिपरिया, चौपरा में अवार्ड पारित करने तथा शेष चिन्हित ग्रामों में धारा-11 तथा धारा-19 के तहत कार्यवाही करने, नक्शों पर रेलवे की भूमि का चिन्हांकन करने, रेलवे की भूमियों का नामांतरण करने तथा मुआवजा वितरण की कार्यवाहियों समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
_____________


_____________

कमिश्नर संभाग सागर द्वारा प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षीय परियोजना को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु रेलवे विभाग के अधिकारियों को संबंधित जिले के कलेक्टर के साथ टीएल बैठकों में चर्चा कर आपसी सामंजस्य से समयसीमा में कार्यवाहियां पूर्ण करने के निर्देश दिये गये साथ ही जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया कि जिलों में मुआवजा मिलने के उपरांत भी जिन ग्रामों की भूमिधारकों द्वारा कब्जा नहीं दिया जा रहा है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावे। कमिश्नर, सागर संभाग सागर द्वारा निर्देशित किया गया उक्त परियोजना की समीक्षा प्रतिमाह की जावेगी अतएव परियोजना अंतर्गत लंबित कार्यवाहियां निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर बैठक के एजेंडा अनुसार पालन प्रतिवेदन आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जावे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 



Share:

कलेक्टर ने किया कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण : नकल शाखा के कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी

कलेक्टर ने किया कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण : नकल शाखा के कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी


तीनबत्ती न्यूज: 25 जुलाई ,2025

सागर :  कलेक्टर  संदीप जी आर कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण करते समय नकल शाखा पहुंचे जहां मौजूद व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया कलेक्टर ने व्यक्तियों को सुनते हुए निर्देश दिए कि नकल शाखा की कार्यशैली को पारदर्शी बनाएं एवं निर्धारित समय पर नकल की प्रति उपलब्ध कराएं। उन्होंने अपील भी की कि नकल शाखा में सीधे आवेदन न करें लोकसेवा केन्द्र में आवेदन कर वहीं से नकल की प्रति प्राप्त करें। उन्होंने नकल शाखा में मौजूद कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की, बताया गया कि लोक सेवा केन्द्र से आने वाले आवेदनों पर निर्धारित दिनांक पर ही नकल प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नकल शाखा के मुख्य गेट पर नकल के लिए ली जाने वाले शुल्क की जानकारी बड़े बड़े अक्षरों में अंकित कराएं साथ में यह भी अंकित कराएं कि यहां किसी भी प्रकार का सीधा आवेदन नहीं लिया जाता, नकल के लिए लोक सेवा केन्द्र पर ही आवेदन करें। उन्होंने लापरबाही बरतने पर नकल शाखा के एक कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

_____________


_____________


कलेक्टर श्री संदीप जी आर आवक जावक शाखा पहुंचे जहां उन्होंने आवक जावक के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि आवक जावक पत्रों की कार्यवाही समय पर की जावे एवं तारीख समय अंकित किया जावे। उन्होंने आवक जावक कक्ष में पर्याप्त स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यालय ओआईसी श्री देवेन्द्र सिंह मौजूद थे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 



Share:

Sagar: तहसीलदारों और नायब तहसीलदार की पदस्थापना में किया गया बदलाव

Sagar:  तहसीलदारों और नायब तहसीलदार की पदस्थापना में किया गया बदलाव



तीनबत्ती न्यूज: 25 जुलाई, 2025
सागर
: कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार/नायब तहसीलदार/प्रभारी नायब तहसीलदार/सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख की पदस्थापना में आगामी आदेश तक बदलाव किया है।

_____________


_____________

कलेक्टर कार्यालय से जारी नवीन पदस्थापना आदेश के अनुसार श्री संदीप तिवारी, प्रभारी तहसीलदार को तहसीलदार सागर नगर एवं वृत्त मकरोनिया, श्री निर्मल सिंह राठौर, प्रभारी तहसीलदार जैसीनगर को तहसीलदार राहतगढ, श्रीमती प्रीतिरानी चौरसिया, प्रभारी तहसीलदार देवरी/ केसली  को  तहसीलदार देवरी, श्री प्रेमनारायण सिंह नायब तहसीलदार केसली को प्रभारी तहसीलदार केसली, श्री राहल गौड, नायब तहसीलदार राहतगढ  को प्रभारी तहसीलदार सागर ग्रामीण, श्री हरीश लालवानी नायब तहसीलदार सागर ग्रामीण को प्रभारी तहसीलदार जैसानगर एवं वृत्त सेमाढाना, श्रीमती संगीता सिंह को तहसील सागर


 ग्रामीण वृत्त शाहपुर, श्री प्रतीक रजक को तहसील सागर नगर वृत्त रतौना एवं परसोरिया, श्री दिनेश असाटी को तहसील राहतगढ वृत्त सीहोरा, श्री शिवपुरोहित गौतम को तहसील जैसीनगर वृत्त बिलहरा, श्री विनोद सिंह परिहार नायब तहसीलदार जैसीनगर को तहसील सागर ग्रामीण वृत्त नरयावली, श्री बहादुर सिंह नायब तहसीलदार सागर ग्रामीण को तहसील सागर ग्रामीण वृत्त सुरखी में आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी रहेगा।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive