Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज: 21 सितंबर,2025

जय श्री राम 

समय बड़ा अद्भुत है कहा गया है:-

समय का ही तो खेल है, सारा जग इससे चलता, कोई राजा, कोई रंक, सब इसके आगे झुकता। 

जो इसका है साथी, वही जीवन में फलता, 

वक्त की कदर कर, हर अवसर को जो है पकड़ता।

समय का सम्मान  करनाआवश्यक है । इसके अलावा अच्छे और बुरे समय की पहचान करना भी आवश्यक है । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको आपकी राशि फल के माध्यम से 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक के आपके अच्छे और बुरे दिनों के बारे में बताऊंगा । 

यह सप्ताह अत्यंत ही पवित्र है सप्ताह का प्रारंभ नवरात्रि के प्रथम दिन अर्थात  घटस्थापना से हो रहा है । मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी पर उनकी कृपा दृष्टि सदैव रहे।

इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध कन्या राशि में ,  मंगल तुला राशि में  ,  गुरु मिथुन राशि में , शुक्र सिंह राशि में , वक्री शनि मीन राशि में और बक्री राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

सबसे पहले मैं आपको आपके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में बताऊंगा। इस सप्ताह आपके परिवार के अधिकांश सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपकी संतान और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है । इस कारण आपको अपने संतान से कम सहयोग  मिल पाएगा । छात्रों को इस सप्ताह आपने पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि उनके शिक्षा में बाधा पड़ सकती है ।  आपको अपने शत्रुओं को समाप्त करने के लिए इस सप्ताह थोड़ा विशेष प्रयास करना चाहिए ।  जिससे आपके शत्रुओं की संख्या कम हो सके । इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन आपको  सतर्क रहना चाहिए । 26 27 और 28 को आप दुर्घटनाओं से बच जाएंगे ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि:-

यह सप्ताह आपके संतान के लिए अत्यंत उत्तम है ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग मिलेगा । संतान को विभिन्न कार्यों में सफलताएं भी प्राप्त हो सकती हैं । आपको अपने शत्रुओं को समाप्त करने के लिए इस सप्ताह विशेष प्रयास करना चाहिए  ।  आपके थोड़े से प्रयास से ही आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं ।  अपने कार्य क्षेत्र में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  व्यर्थ के बाद विवाद के कारण आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं ।  सामाजिक प्रतिष्ठा के प्रति आपको सावधान रहना चाहिए  । चौथे भाव में बैठा शत्रु राशि  में शुक्र सामाजिक प्रतिष्ठा में बाधक है ।   इस पूरे सप्ताह आपको सावधान रहकर   कार्य करना चाहिए । 26 27 और 28 तारीख में आपके जीवनसाथी को कुछ प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्तुओं का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि :-

इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के  स्वास्थ्य में गरम-गरम लगा रहेगा। आपको अपने कार्य क्षेत्र में इस सप्ताह अपने सहयोगियों से कम सहयोग प्राप्त होगा ।  चतुर्थ भाव में बैठा सूर्य और बुध आपको व्यवसाय में सफलता दिलाएंगे तथा समाज  में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे ।  इस सप्ताह भाग्य से किसी प्रकार के सहयोग की विशेष उम्मीद ना रखें ।  भाग्य से आपको बहुत मामूली सहयोग प्राप्त हो पाएगा । आपको कोई भी कार्य अपने  अपने परिश्रम से संपन्न करने की इच्छा होनी चाहिए ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है ।  26 ,  27 और 28 तारीख को अगर आप रोग  से ग्रस्त हैं तो आपका रोग ठीक हो सकता है । इसी तारीख में आप अपने शत्रुओं को भी पराजित कर सकते हैं ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपके परिवार के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आपको थोड़ा माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके क्रोध में थोड़ी वृद्धि होगी । उस पर आपको कंट्रोल रखना चाहिए  । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे । धन आने की कोई बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है । भाग्य से साधारण मदद प्राप्त हो पाएगी । व्यापार अच्छा चलेगा । आपके जीवन साथी के सुख में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 24  25 और 26 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है । 26 की दोपहर के बाद से एवं 27 तथा 28 तारीख को आपकी संतान को कुछ प्राप्त हो सकता है ।  क्योंकि इन तारीखों में चंद्रमा संतान भाव में नीच भंग राजयोग बना रहा है । इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें । हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन  बुधवारहै ।

सिंह राशि:-

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  द्वितीय भाव में बैठे उच्च के बुद्ध के कारण इस सप्ताह आपके धन में वृद्धि भी होगी । थोड़ा सा प्रयास करने पर आपके पास ज्यादा मात्रा में धन आ सकता है  ।  परंतु बगैर प्रयास किए धन आने के मार्ग में बाधायें हैं ।  परिवार में आपको या आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । दुर्घटनाओं से सावधान रहने का प्रयास करें । गाड़ी चलाते समय व्यर्थ का जोखिम न लें ।‌  इस सप्ताह आपके लिए सप्ताह के सभी दिन एक जैसे हैं , परंतु 26 , 27 एवं 28 को अगर आप प्रयास करेंगे तो आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  माताजी को लाभ भी हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें तथा गुरुवार को पीले  वस्त्र धारण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास अत्यंत अच्छा रहेगा । आत्मविश्वास के कारण आप बहुत सारे कार्यों को संपन्न कर सकते हैं। व्यापार में आपको बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है अन्यथा आपका पार्टनर या नौकर आपको धोखा दे सकता है । आपको अपने कार्य क्षेत्र में  सावधान रहना चाहिए । सहयोगियों से आपको बहुत कम मदद मिलेगी । कचहरी के कार्यों में आपको किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । भाग्य से सामान्य मदद ही प्राप्त हो पाएगी । परिवार में स्वास्थ्य की दिक्कत हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं ।   26 ,27 और 28 को आपको अपने क्रोध पर अत्यंत नियंत्रण रखना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  परंतु इसके लिए बहुत सतर्क रहना पड़ेगा  ।  परिवार में आपकी संतान को तथा आपको कष्ट हो सकता है ।  परिवार के बाकी सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आप भाग्य के भरोसे ना रहे बल्कि स्वयं परिश्रम करें ।   व्यापार में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपके शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे , परंतु जिंदा रहेंगे । अगर आप प्रयास करेंगे तो मंगल की उच्च दृष्टि के कारण आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  अगर आप अधिक प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 की दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए शुभ है । 22 और 23 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  26 , 27 और 28 सितंबर को अगर आप प्रयास करेंगे तो  धन की प्राप्ति हो सकती है ।  26,  27 और 28 तारीख को चंद्रमा धन भाव में बैठकर नीच भंग राजयोग बना रहा है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपके लाभ भाव में उच्च के बुध तथा सूर्य देव विराजमान है ।  जिनके कारण आपको व्यापार में लाभ होगा तथा व्यापार में  कई सफलताएं मिल सकती हैं ।  अतः आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने व्यापार की उन्नति के लिए सभी तरह के प्रयास करें । कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । कार्य क्षेत्र में आपको अपने सहयोगियों से सावधान रहने की आवश्यकता है । भाग्य से सामान्य लाभ मिलेगा । दुर्घटनाओं से आपको  सतर्क रहना चाहिए ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है ।आपकी संतान को सुख प्राप्त हो सकता है  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  आपके माताजी और पिताजी को कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 24,  25 और 26 तारीख को अत्यंत सावधानी पूर्वक कार्यों को करना चाहिए ।  27 एवं 28 तारीख को आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन तांबे के पात्र में जल , अक्षत तथा लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है। 

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने कार्य क्षेत्र में सहयोगियों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में उन्नति होगी। आपको व्यापार संबंधित निर्णय इस सप्ताह आवश्यक रूप से लेने चाहिए ।   परिवार में सामान्यतः स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी के पेट में थोड़ी समस्या हो सकती है ।  भाग्य से आपको विशेष सहयोग की अपेक्षा नहीं करना चाहिए ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए ।  आप इस सप्ताह अपने शत्रुओं के प्रति कठोर रहेंगे तथा उनको समाप्त करने का प्रयास भी कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 सितंबर कार्यों को करने के लिए शुभ है ।  26 , 27 और 28 सितंबर को आपको कोर्ट कचहरी तथा कर्ज इत्यादि कार्यों में कुछ सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें तथा शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर के भाग्य भाव में उच्च के बुद्ध तथा सम राशि  में सूर्य  विद्यमान है । इसके कारण आपको भाग्य से अच्छी मदद मिल सकती है । आपको अपने सहकर्मियों और उच्च अधिकारियों के साथ इस सप्ताह विशेष रूप से अच्छा व्यवहार करना चाहिए । व्यर्थ का और कटु वार्तालाप करने का करने से बचें ।‌  दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सतर्क रहने का प्रयास करना चाहिए । आपको पेट में कुछ तकलीफ हो सकती है । भाई बहनों के साथ जैसा संबंध चल रहा है वैसा ही चलेगा । आपका स्वास्थ्य जरूर ठीक-ठाक रहेगा  । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है  ।  आपके  माता जी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए लाभकारी है ।  26 , 27 और 28 को आपको कुछ धन लाभ हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर और हनुमान जी के समक्ष या पास बैठकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि:-

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । अगर विंशोत्री दशा अच्छी है तो विवाह तय हो सकता है।  इस सप्ताह आपके परिवार में आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको या आपके जीवनसाथी को कुछ समस्या हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई में थोड़ी बाधा पड़ेगी । संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे ।  इस सप्ताह आपको 22 और 23 सितंबर को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।   26 , 27 और 28 तारीख को आपको अपने व्यावसायिक कार्यों में या कार्यालय में सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि:-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है।  आपके व्यापार में उन्नति होगी। उच्च के बुध के कारण आपको इस सप्ताह बड़े व्यापारिक निर्णय लेने में संकोच नहीं करना चाहिए ।  आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में कुछ लोग बाधक बनेंगे । जिनसे तनाव के कारण आपको कष्ट हो सकता है ।  दुर्घटनाओं से आपको निरंतर बचने का प्रयास करना चाहिए । शत्रु भी आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  24 , 25 और 26 तारीख की दोपहर तक आपको अत्यंत सावधानी पूर्वक कार्य करना है  ।   26 , 27 और 28 को आपको भाग्य के सहारे कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें तथा भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

सभी राशियों के  जातकों के कष्टों को दूर करने के लिए मैं एक आसान और शत-शत फल देने वाला उपाय बताता हूं।  अगर आप ज्यादा तकलीफ में हैं  तो आपको चाहिए कि आप मेरी पुस्तक नासे रोग हरे सब पीरा में दिए गए हनुमान चालीसा के मंत्रों का संपुट पाठ करें और हनुमान जी की कृपा से अपने दुखों को समाप्त कर सुख प्राप्त करें ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

रंगप्रयोग, सागर द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 21 सितम्बर से

रंगप्रयोग, सागर द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 21 सितम्बर से


तीनबत्ती न्यूज : 20 सितंबर, 2025

सागर : रंगकर्म से जुड़ी संस्थारंग प्रयोग द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन रविन्द्र भवन शाम 6:30 बजे से आयोजित किया गया है।

रंग प्रयोग के संस्था के प्रमुख और रंगकर्मी राजकुमार रायकवार ने बताया कि लोक एवं शास्त्रीय रंगमंच तथा लोक संगीत के संबर्द्धन के उद्देश्य से नगर के सृजनधर्मियों ने सन् 2001 में रंगप्रयोग की स्थापना की। रंगप्रयोग ने अपनी यात्रा के दौरान लोक एवं शास्त्रीय प्रदर्शनकारी कलाओं के प्रति न सिर्फ अभिरूचि को जगाया अपितु कार्यशालाओं, उत्सवों एवं परिचर्चाओं के माध्यम से इनके सघन प्रशिक्षण का कार्य भी किया। क्षेत्रीय एवं भाविक सीमाओं को दरकिनार कर मध्यप्रदेश की समस्त लोक एवं शास्त्रीय शैलियों पर केन्द्रित प्रस्तुतियां रंगप्रयोग की विशिष्ट पहचान बन चुकी हैं। सन् 2001 में 45 दिवसीय नाट्य कार्यशाला, सन् 2003 में छः दिवसीय राज्य स्तरीय नाट्य समारोह का आयोजन सन् 2004 में 30 दिवसीय बाल कार्यशाला इसमें नाटक ब्रह्म राक्षस के नाई की प्रस्तुति, सन् 2005 में बच्चों के लिए 30 दिवसीय कार्यशाला नाटक ईदगाह की प्रस्तुति, सन् 2014 में 30 दिवसीय लोक नाट्य कलाकारों के साथ खुरई में कार्यशाला का आयोजन एवं प्रस्तुति सन् 2014 में 30 दिवसीय लोक नाट्य कलाकारों के साथ खुरई में कार्यशाला का आयोजन एवं प्रस्तुति तथा रंगप्रयोग में नाटक 'एक था गंधा' उर्फ अलादाद खाँ, जंगल से शहर की ओर, पांचाली की शपथ, छोटी सी चिंगारी (मधुकर शाह बुंदेला), बोझ बस्ते का, अक्स, करनी भरनी आदि नाटकों को देश के मुख्य समारोह में जैसे :- भारत रंगमहोत्सव नई दिल्ली एवं कुरूक्षेत्र संगीत नाटक एकेडिमी दिल्ली, लखनउ उप्र, भारत भवन (भोपाल), लोक नाट्य समारोह, जश्ने बचपन (दिल्ली), किलकारी नाट् महोत्सव (बिहार), खजुराहो नाट्य महोत्सव, उदयपुर, दमोह, उमरिया, इंदौर, झाबुआ, महू, बालाघाट, कटनी आदि में सफल मंचन। सिने एवं टेली तकनीक का प्रायोगिक प्रशिक्षण, युद्ध नृत्य के प्रदर्शन, पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह 2015, अंधेर नगरी चौपट राजा, रानी दुर्गावती (जबलपुर) 2016 दस दिन का अनसन महाराजा छत्रसाल अबुआ दिशुम, अबुआ राज ( बिरसा मुन्डा) आदि के पड़ावों से गुजरता रंगप्रयोग आज तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह 2025 और अपना नया नाट्क 'कब आयेगा कफन' लेकर आपके सम्मुख प्रस्तुत है।21 सितम्बर से 23 सितम्बर 2025 तक संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से रंगप्रयोग राष्ट्रीय नाट्य समारोह तीन दिन तीन रंग रंगप्रयोग के संग में प्रस्तुत होने बाले नाट्य : 






Share:

कांग्रेस वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी : कांग्रेस जनो नें कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा सें मुलाक़ात की

कांग्रेस वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी :  कांग्रेस जनो नें कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा सें मुलाक़ात की 

तीनबत्ती न्यूज: 19 सितम्बर,2025

सागर :  जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाए जा रहे "वोट चोर गद्दी छोड़ "अभियान के अंतर्गत 15 सितंबर सें 15 अक्टूबर तक सघन हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान की सफलता के लिए आज जिला अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस कमेटी भूपेंद्र सिंह महासा ने जिले भर से आए हुए कांग्रेसियों से मुलाकात की और अपने-अपने ब्लॉक में सक्रियता से हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया। 

हस्ताक्षर अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी आशीष ज्योतिषी ने बताया कि यह अभियान राजनीतिक अभियान नहीं है बल्कि देश के संविधान और लोकतंत्र को सुरक्षित रखने की निर्णायक पहल है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी इस अभियान के प्रति बड़े संजीदा हैं यह अभियान ब्लॉक मंडल सेक्टर और बूथ लेवल तक किया जाएगा इस अभियान के तहत पूरे देश से 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र कर चुनाव आयोग एवं महामहिम राष्ट्रपति को जनता की सशक्त जनादेश के रूप में सौंपे जाएंगे।


आज इस अभियान के लिए विभिन्न विधानसभाओ  से कांग्रेस जन प्रतिनिधि मंडलो के साथ कार्यालय में पधारे और हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश प्राप्त किया। जिनमे प्रमुख रूप से रहली से कमलेश साहू ज्योति पटेल, संजय पटेरिया,एड. बी डी पटेल,रविन्द्र लोधी, बिहारी पटेल, महेंद्र ठाकुर,बीना सें इंदर सिंह ठाकुर, अनुराग पटकुई, बंडा सें देवप्रशांत सिंह, श्रीकांत सराफ, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र परासिया, नरयावली सें सुरेंद्र छावड़ा, पुष्पेंद्र कर्रापुर, हेमंत लारिया, जयदीप तिवारी, संजय रोहितास, सीमा चौधरी, अजय अहिरवार, देवेंद्र कुर्मी, धनसिंह अहिरवार, दीपक दुबे, सुरखी सें नीरज शर्मा,विनोद यादव, विक्रम सिंह सगोनी राजू राजपूत, राजकुमार घनोरा सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल है।

Share:

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही : ग्राम बम्होरी बीका में तीन करोड़ की 5 हेक्टेयर गौचर की भूमि से अतिक्रमण हटाया

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही : ग्राम बम्होरी बीका में तीन करोड़ की 5 हेक्टेयर गौचर की भूमि से अतिक्रमण हटाया 



तीनबत्ती न्यूज:  19 सितंबर 2025

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम बम्होरी बीका ग्राम से तीन करोड़ की 5 हेक्टेयर गौचर की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

तहसीलदार श्री राहुल गौड़ ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर अतिक्रमण एवं माफियाओ पर कार्रवाई की जा रही है, इसी परिपेक्ष्य में आज बमोरी बीका ग्राम में बड़ी कार्रवाई करते हुए गोचर की भूमि जो की ग्राम वासियों द्वारा कब्ज की गई थी आज पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई ।





जिसकी कीमत 3 करोड रुपए से अधिक की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


Share:

मकरोनिया चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू, मिलेगी जाम से राहत बचेगा समय

मकरोनिया चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू, मिलेगी जाम से राहत बचेगा समय



तीनबत्ती न्यूज: 19 सितम्बर,2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश का असर लगातार हो रहा है। इसी परिपेक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिए गए थे कि मकरोनिया चौराहे की यातायात सिग्नल शुरू किए जाएं एवं जन जागरूकता अभियान भी किया जाए जिससे कि ट्रैफिक का दबाव कम हो सके।

कलेक्टर के निर्देश की तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला एवं यातायात पुलिस नगर पालिका मकरोनिया, लोक निर्माण विभाग ने मकरोनिया चौराहे पर पांच दिन के ट्रायल के बाद यहां लगे ट्रैफिक सिग्नल को चालू कर दिया। कलेक्टर के निर्देश पर ट्रैफिक सिग्नल की वाहन चालकों को जानकारी देने के लिए चौराहे पर यातायात पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है, जो वाहन चालकों को सिग्नल के पूर्व सड़क पर बनी पट्टी के पहले अपने वाहन खड़ा करने और सिग्नल को फॉलो करने की जानकारी दे रहे हैं, क्योंकि चौराहे से गुजरने वाले पांच रास्तों के लिए लगे सिग्नल में वाहन चालक भ्रमित होने के कारण यातायात व्यवस्था का पालन नहीं कर पा रहे थे।




मकरोनिया चौराहे से गुजरने वाली बंडा, नरसिंहपुर, सदर, बंडा, सिविल लाइन और बटालियन की और जाने वाले मार्ग से आने जाने वाले वाहनों के कारण यहां सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनती थी ट्रैफिक सिग्नल शुरू होने से जाम की स्थिति नहीं बनेगी और व्यक्तियों के समय में भी बचत होगी। मकरोनिया चौराहे पर लगे सिग्नल को चालू किया गया, लेकिन काफी समय से बंद पड़े इन सिग्नलों में तकनीकी खामियों के कारण यह सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे, जिसके बाद यातायात पुलिस ने नगर पालिका स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर की अधिकारियों के साथ मिलकर सिग्नल को दुरुस्त करवाया और फिर उसे ट्रायल के तौर पर चालू किया। इस दौरान नगर पालिका द्वारा अपने कर्मचारियों को चौराहे पर तैनात किया गया, जो वाहन चालकों को सिग्नल पर रुकने और उनके चलने के लिए की जानकारी देते रहे। चार-पांच दिन से लगातार ट्रायल के बाद सिग्नल चालू कर दिए गए।

ट्रैफिक डीएसपी श्री मयंक सिंह ने बताया कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार मकरोनिया चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू किए गए हैं सभी ट्रैफिक सिग्नल को समय भी निर्धारित कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चौराहे के पांच रास्तों पर लगे इन ट्रैफिक सिग्नल पर यातायात दबाव को देखते हुए समय निर्धारित किया गया है। बंडा सिविल लाइन रो पर सबसे ज्यादा वाहनों की आवाजाही को देखते हुए यहां पर सबसे ज्यादा 35 सेकंड का समय निधर्धारित किया गया है। जबकि नरसिंहपुर, रजाखेड़ी और बटालियन रोड पर 10 और 20 सेकंड का समय फिक्स किया गया है। इसके के अलावा इन सिग्नल के नीचे चौराहे पर यातायात पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR: मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण जारी : बिना लायसेंस के चलता मिला मेडिकल स्टोर्स; स्टोर्स हुआ सील : कई संचालक दुकान बंद कर भागे

SAGAR: मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण जारी : बिना लायसेंस के चलता मिला मेडिकल स्टोर्स; स्टोर्स हुआ सील : कई संचालक दुकान बंद कर भागे



तीनबत्ती न्यूज; 19 सितम्बर 2025
सागर: सागर जिले में मेडिकल स्टोर्स मनमाने तरीके से संचालित हो रहे है। कही नारकोटिक्स की दवाएं बिना बिलों के बिक रही तो कही एक्सपायरी डेट की दवाएं मिल रही है। बिना लायसेंस के मेडिकल स्टोर्स  लंबे समय से चल रहे है। प्रशासन की हाल ही में किए जा रहे निरीक्षण से संचालक दुकानें बंद करके भाग रहे है। 

 यह भी पढ़े: Sagar: मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण : नारकोटिक्स दवाएं मिली बिना बिल के: एक्सपायरी डेट और सैंपल की दवाएं बेचते मिले स्टोर्स



कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा बीना के मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में एसडीएम बीना विजय डेहरिया, ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन, नायब तहसीलदार हेमराज मेहर एवं पटवारी उपस्थित थे। निरीक्षण दल द्वारा जड़िया मेडिकल, राधे मेडिकल स्टोर्स, शर्मा मेडिकल, आदर्श मेडिकल एवं मनोहर मेडिकल बीना का निरिक्षण किया गया।



मनोहर मेडिकल पर लाइसेंस न होने पर स्टोर को बंद किया गया। शर्मा मेडिकल पर नारकोटिकेस दवाओं के बिल मोके पर प्रस्तुत नहीं किय। आदर्श मेडिकल पर बिल बुक नहीं पायी गयी। मेडिकल स्टोर्स से नारकोटिक्स दवाओं एवं कोड दवाई के खरीदी बिक्री बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। पायी कमियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जवाव संतुष्ट नहीं पाए जाने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। 



इसी प्रकार खुरई के मेडिकल स्टोर्स का निरिक्षण किया गया। ड्रग हाउस ,गाँधी मेडिकल स्टोर्स, गुरुकृपा मेडिकल, खुरई का निरिक्षण किया गया बाकि मेडिकल स्टोर्स दुकान बंद कर भाग गए। मेडिकल स्टोर्स संचालको से नारकोटिक्स दवाओं के खरीदी बिक्री बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है  एवं समस्त दस्तावेज़ो को व्यवस्थित करके मेडिकल का संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 बंडा में मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण

सागर : 18 सितम्बर, 2025
तहसीलदार  मोहित जैन एवं ड्रग इंस्पेक्टर श्री मनीष सुमन द्वारा बंडा के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर पहुंचकर नशीली दवाओं की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध नशीली, एक्सपायरी, तथा अन्य दवाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस, बिलिंग प्रणाली एवं दवा रिकॉर्ड का भी परीक्षण किया गया।


मेडिकल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं का विक्रय न किया जाए। डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाएं न दी जाएं तथा सभी दवाओं का विधिवत रिकॉर्ड मेंटेन किया जाए। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि किसी मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

अमन मिश्रा बने सागर एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट

अमन मिश्रा बने सागर एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट


तीनबत्ती न्यूज : 19 सितम्बर,2025
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से स्थानान्तरण उपरान्त श्री अमन मिश्रा को अनुविभागीय अधिकारी सागर एवं नगर दण्डाधिकारी सागर नियुक्त किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।



_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR: शासकीय आयुष विंग अस्पताल का हुआ लोकार्पण

SAGAR: शासकीय आयुष विंग अस्पताल का हुआ लोकार्पण 


तीनबत्ती न्यूज: 18 सितम्बर, 2025

सागर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नगर में शासकीय आयुष विंग अस्पताल का लोकार्पण गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डॉ श्रीमती लता वानखेड़े,कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन, विशिष्ट अतिथि  भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष  श्याम तिवारी, एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार उपस्थित थे । 

अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटा और धन्वंतरि भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अस्पताल परिसर में मौजूद चिकित्सकों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

मुख्य अतिथि सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थापना से आमजन को किफायती और प्रभावी उपचार मिलेगा, उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया की सागर अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत तरक्की कर रहा है आने वाले समय में इसका लाभ हमारे क्षेत्र वासियों को होगा।


विधायक शैलेन्द्र  कुमार जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों को नई पहचान और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा “शासकीय स्तर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधाएँ लगातार बढ़ाई जा रही हैं। आने वाले समय में सागर ही नहीं बल्कि पूरा बुंदेलखंड क्षेत्र इसका लाभ उठाएगा।” उन्होंने बताया कि बहुत जल्द सागर को कैंसर हॉस्पिटल की सौगात मिलेगी, जिससे हजारों मरीजों को उपचार हेतु बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि अब सागर केवल निर्माण कार्यों और अधोसंरचना के लिए ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भी महानगर के रूप में पहचाना जाएगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि आयुर्वेद आज भारत की पहचान बन चुका है और आमजन इसके लाभ से जुड़ रहे हैं ।कार्यक्रम की शुरुआत जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगिंदर सिंह ने स्वागत भाषण से की, जिसमें उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डाला।लोकार्पण अवसर पर अस्पताल परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 550 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधियाँ प्रदान की गईं। इसके साथ ही स्वर्ण प्राशन संस्कार का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 200 बच्चों को जड़ी-बूटियों से निर्मित औषधि पिलाई गई। यह औषधि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर मानी जाती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पारुल सारस्वत ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. सोनल शाह ने किया। इस अवसर पर आयुष विभाग के प्रभारी डॉ. रवि मिश्रा, डॉ. माधुरी जैन, डॉ. कीर्ति पटेल, डॉ. अनुभा जैन, डॉ. आशीष पटेल सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

जेरा, बेबस जल परियोजनाओं और चौनपुरा जलाशय का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं - मंत्री गोविंद राजपूत

 जेरा, बेबस जल परियोजनाओं और चौनपुरा जलाशय का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं - मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज,  18 सितंबर 2025

सागर: अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी अधिकारी, सागर संभाग श्रीमती दीपाली रस्तोगी की अध्यक्षता में आज संभाग स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, विधायक टीकमगढ़  यज्ञवेन्द्र सिंह, विधायक हटा श्रीमती उमा खटीक, विधायक महाराजपुर  कामाख्य प्रताप सिंह, कमिश्नर सागर संभाग  अनिल सुचारी, आईजी श्रीमती हिमानी खन्ना, डीआईजी सागर श्री सचेन्द्र चौहान, डीआईजी छतरपुर श्री विजय खत्री, सागर कलेक्टर श्री संदीप जी. आर., पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, मुख्य वन संरक्षक छतरपुर सहित सागर संभाग के सभी कलेक्टर्स, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में सागर संभाग की प्रभारी अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी द्वारा विकास कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुझाव देते हुए कहा कि सागर संभाग की जेरा, बेबस, चैनपुरा सिंचाई परियोजनाओं का कार्य धीमी गति से चल रहा है। इन सभी सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाए।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने में जो गतिरोध उत्पन्न हो रहे हैं, उन्हें दूर किया जाए और इन परियोजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सिंचाई परियोजनाओं का लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलना चाहिए। बैठक में मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधूरी नल-जल योजनाओं को पूरा करने के लिए शासन द्वारा अतिरिक्त राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नल-जल योजनाओं को पूर्ण करने हेतु दी गई राशि का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए।

कार्य पूरा नहीं करने वालो पर कार्यवाई करे

उन्होंने सुझाव दिया कि नल-जल योजनाओं को पूर्ण करने का कार्य ब्लैकलिस्टेड या नल जल योजनाओं का कार्य अधूरा छोड़कर जाने वाली निर्माण एजेंसियों को किसी भी स्थिति में पुनः न दिया जाए यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राहतगढ़ वॉटरफॉल के सौंदर्यीकरण हेतु जो राशि प्राप्त हुई है, उसका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए कि नल-जल योजनाओं को पूर्ण करने तथा कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिष्ठित एजेंसियों को कार्य देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद सहजता से उपलब्ध हो और खाद वितरण केन्द्रों में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो इसकी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह में रबी फसलों की बुआई होती है। रबी सीजन की बुआई के लिए किसानों को बीज और उर्वरक की उपलब्धता सहज एवं सतत रूप से कराई जाए।


मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि घुमक्कड़ एवं बंजारा समाज के परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर उन्हें आवास प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि बेरखेड़ी सड़क, राहतगढ़ रोड पर अनेक बंजारा और घुमक्कड़ परिवार निवास करते हैं। 


बैठक में हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक ने सुझाव दिया कि हटा में सभी निर्माण विभागों के कार्यालय तो उपलब्ध हैं, किन्तु उनमें अधिकारी प्रायः अनुपस्थित रहते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि हटा में सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इस पर सागर संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि हटा के सभी विभागों में अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। विधायक ने यह भी सुझाव दिया कि सिविल अस्पताल हटा में पैरा-मेडिकल स्टाफ और महिला डॉक्टर की आवश्यकता है। सिविल अस्पताल में समुचित पैरा-मेडिकल स्टाफ एवं महिला डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।


बैठक में महाराजपुर विधायक श्री कामाख्य प्रताप सिंह ने सुझाव दिया कि हरपालपुर नगर में जल संवर्धन के कार्य लंबित हैं। इन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने बताया कि अलीपुरा के समिति प्रबंधक द्वारा किसानों से राशि वसूलने के बावजूद वह राशि जमा नहीं की गई, जिसके कारण अलीपुरा के सभी किसान डिफॉल्टर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि डिफॉल्टर किसानों को समिति द्वारा ऋण, उर्वरक एवं खाद-बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। विधायक का कहना था कि समिति प्रबंधक पर कार्यवाही कर उससे वसूली की जाए और किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराया जाए। इस पर अपर मुख्य सचिव ने कलेक्टर छतरपुर से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर छतरपुर ने अवगत कराया कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है, और समिति प्रबंधक से राशि की वसूली आगामी 15 दिवस में कर ली जाएगी।


बैठक में टीकमगढ़ विधायक श्री यज्ञवेन्द्र सिंह ने सुझाव दिया कि टीकमगढ़ जिले में विगत 84 वर्षों से बंदोबस्त नहीं हुआ है, जिसके कारण किसानों को भूमि के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि रिकॉर्ड सुधारने के लिए पुनः पहल की जाए। इस पर सागर संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे ऐसे गांवों को चिन्हित करें, जिन गांवों के किसानों की खसरा-खतौनी का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि ऐसे सभी गांवों की खसरा-खतौनी बनाने के लिए सागर संभाग के सभी कलेक्टर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।



बैठक में विधायक द्वारा सुझाव दिए जाने पर बताया गया कि जलाशयों में पर्याप्त पानी होने के बावजूद, नहरों की मरम्मत नहीं होने के कारण किसानों को सिंचाई के लिए समुचित पानी प्राप्त नहीं हो रहा है। अपर मुख्य सचिव द्वारा कलेक्टरों को निर्देश दिए गए कि नहरों की मरम्मत हेतु प्रभावी एवं परिणाममूलक कार्यवाही की जाए।


 अपर मुख्य सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने कहा कि नहरों को अतिक्रमण मुक्त कर उनकी मरम्मत कराई जाए, तथा सड़क विहीन मुक्तिधामों पर सड़क निर्माण का कार्य किया जाए। उन्होंने रामराजा लोक एवं जुगल किशोर लोक के निर्माण कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन की सभी जनहितैषी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे, इसकी मॉनिटरिंग संभाग एवं जिला अधिकारी करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाएं।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती रस्तोगी ने कहा कि जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, गृह विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, धर्मस्व विभाग, आबकारी विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, खनिज विभाग, पर्यटन विभाग, ऊर्जा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा की। 

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने बैठक के अंत में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों एवं समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर किया जाएगा, और जो समस्याएं जिला स्तर पर संभव नहीं होंगी, उन्हें राज्य स्तर पर भेजकर निराकरण किया जाएगा।

Share:

वैचारिक स्वच्छता अभियान के तहत “नो एब्यूज डे” पर निकाली भव्य रैली

वैचारिक स्वच्छता अभियान के तहत “नो एब्यूज डे” पर  निकाली भव्य रैली 



तीनबत्ती न्यूज: 18 सितम्बर ,2025

सागर: वैचारिक स्वच्छता अभियान के तहत 17 सितम्बर “नो एब्यूज डे” पर भव्य रैली का सफल आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ अभियान की संस्थापिका डॉ. वंदना गुप्ता के शंख नाद से हुआ, जिसने पूरे वातावरण में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार किया।

रैली का मुख्य उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि मां, बहन, बेटी के नाम पर दी जाने वाली गालियाँ केवल महिलाओं का ही नहीं बल्कि पूरे समाज का अपमान हैं। इन अभद्र शब्दों का प्रयोग मानसिक प्रदूषण फैलाता है, इसलिए समय आ गया है कि इसे जड़ से समाप्त किया जाए। 


ये नारे लगाए 

रैली के दौरान महिलाओं ने प्रभावी नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। इनमें शब्द बनें पहचान तुम्हारी, गाली दें तो कैसी यारी? ,मां बहन की गाली बोलोगे, जीवन में जहर को घोलोगे।, इतना नहीं है तुमको ज्ञान? गाली से घटता है मान।, हम परिवर्तन लाएंगे, गाली दूर भगाएंगे।, मां बहन बेटी गालियां, बंद करो बंद करो।, मां बहन बेटी गालियां, शर्म करो शर्म करो। आदि है।

 रैली में सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया समापन अवसर पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने वैचारिक स्वच्छता अभियान की समाज में अति आवश्यकता पर बल दिया अंत में डॉ वंदना गुप्ता ने सभी को मां बहन बेटी की गालियां न देने का संकल्प दिलाया।रैली पश्चात माननीय मख्यमंत्री मध्य प्रदेश जी के नाम ज्ञापन दिया गया जिसे तहसीलदार श्री प्रतीक कुमार जी ने म्युनिसिपल स्कूल पर आकर लिया।


मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार से मांगें 

1. मध्यप्रदेश शासन द्वारा 17 सितम्बर को आधिकारिक रूप से “नो एब्यूज डे – जनजागृति संकल्प दिवस” घोषित किया जाए।

2. सार्वजनिक स्थलों, मीडिया, फिल्मों, ओटीटी व सोशल प्लेटफॉर्म पर माँ-बहन-बेटी से जुड़ी अभद्र गालियों पर नियंत्रण हेतु कानूनी प्रावधान किए जाएँ।

3. विद्यालयों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में मानसिक स्वच्छता एवं सभ्य संवाद पर नियमित जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हों।

4. इस अभियान को स्वच्छ भारत मिशन की तरह ही वैचारिक स्वच्छता मिशन के रूप में राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लागू किया जाए।

5. महिला सम्मान, पारिवारिक सौहार्दऔर सामाजिक शांति को बढ़ावा देने हेतु शासन/प्रशासन द्वारा सहयोग व संरक्षण दिया जाए।

6. सभी सार्वजनिक स्थलों व परिवहन साधनों (बस, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि) पर “नो एब्यूज” के बोर्ड नो स्मोकिंग की तर्ज पर लगाए जाएँ।

7. प्रत्येक विद्यालय में “संकल्प बोर्ड” लगाए जाएँ, जिन पर विद्यार्थी एवं शिक्षक यह लिखें और संकल्प लें “हम जीवन में कभी भी माँ-बहन-बेटी की गाली नहीं देंगे।

इन्होंने लिया हिस्सा

रैली में अनेक संस्थाओं व संगठनों ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई जिनमें प्रमुख रूप से शिवराम जनकल्याण सेवा समिति,वी क्लब सागर गोल्ड,वी क्लब सागर प्रगति, वी क्लब सागर गरिमा,वी क्लब सागर स्पेशल, केसरवानी वैश्य महिला सभा ,वैश्य महिला सभा,गहोई वैश्य महिला मंडल,नारी शक्ति चेतना, साहू महिला सभा,ब्राह्मण महिला सभा,स्वर्णकार महिला सभा,चौरसिया महिला सभा,अहिरवार महिला सभा,प्रजापति महिला सभा,अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद,मातृ शक्ति आयाम सागर,लायंस क्लब सागर झील, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ संघ,एम आर एसोसिएशन,अखिल भारतीय साहित्य परिषद ,कपड़ा व्यापारी संघ, सर्व ब्राह्मण समाज सागर,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ,शिशु रोग विशेषज्ञ संघ, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय आदि अनेक संगठनों से समाजसेवियों ने रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।


रैली में प्रतिभागियों के प्रमुख रूप से डॉ वंदना गुप्ता, प्रीति केसरवानी,आशा आढ़तियां, पूनम मेवाती, सर्वश्री गुप्ता, प्रतिमा तिवारी,रुक्मणि केसरवानी, ज्योति गौतम,नीतू केसरवानी,सीमा गुप्ता, मीना प्रजापति, लक्ष्मी केसरवानी, जागृति केसरवानी, चित्रा सोनी, मीनाक्षी तिवारी,कामना साहू,ज्योति दीक्षित, कंचन केसरवानी,आशा केसरवानी, अमृता सोनी, अर्चना भार्गव, निशा केसरवानी,साधना गुप्ता,राजकुमारी ठाकुर, हिमानी चौरासी, रश्मि चौरसिया, रोशनी रजक, आकृति सोनी, सुश्री मनोरमा गौर,जानकी अहिरवार,प्रीति सिंह राजपूत,दीपा अहिरवार,आशा केसरवानी,अलका जैन,चंपा नायक,डॉ ज्योति चौहान,डॉ साधना मिश्रा,डॉ मोना केसरवानी,सविता साहू,सुधा ,शशि साहू,सुधा रूसिया,रश्मि ,ज्योति जुड़ेले, सीता केसरवानी,डॉ नम्रता फुसकेले, विनीता केसरवानी,संध्या केसरवानी, रोशनी खरिया,अंजलि गुप्ता,अलका केसरवानी,सुषमा जैन, प्रवेश सिंह ठाकुर,डॉ रामानुज गुप्ता,डॉ संजोत माहेश्वरी,टीकाराम त्रिपाठी रुद्र,डॉ गजाधर सागर,डॉ ऐश्वर्य गुप्ता,सचिन जैन, प्रभात कटारे, सत्यम मिश्रा,दीपक सेन,प्रदीप जैन,पवन जैन,संजय गुप्ता एडवोकेट,महेंद्र राय,जितेंद्र जैन नमन आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive