दिल मन और जुनून से इलाज कर मानव सेवा करें डॉक्टर : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल
Editor: Vinod Arya | 94244 37885
दिल मन और जुनून से इलाज कर मानव सेवा करें डॉक्टर : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ▪️यश कीर्ति पुण्य पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सबसे अच्छा : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ▪️गढ़ाकोटा में डायलिसिस मशीन का लोकार्पण : मौके पर हो रहा था मरीज का डायलिसिस
80 करोड़ की लागत से शुरू होगा टाटा अस्पताल की तर्ज पर सागर में कैंसर अस्पताल : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ▪️जिला हॉस्पिटल में 24 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण ▪️चितौरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण
80 करोड़ की लागत से शुरू होगा टाटा अस्पताल की तर्ज पर सागर में कैंसर अस्पताल : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल
▪️जिला हॉस्पिटल में 24 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण
▪️चितौरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण
तीनबत्ती न्यूज: 02 अगस्त ,2025
सागर : जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करें एवं 80 करोड़ रुपये की लागत से टाटा अस्पताल मुंबई की तर्ज पर सागर में कैंसर अस्पताल की शुरुआत की जाएगी। साथ ही सरकार भवन के लिए पैसा दे सकती है लेकिन भवन में आत्मा डालने का काम डाक्टर पूरे मनोयोग से करें, डाक्टर समाज का दिल जीतने का कार्य करें।
उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय परिसर में 100 बिस्तरों वाले नवीन महिला एवं शिशु रोग विभाग तथा एकीकृत पब्लिक हेल्थ लैब का लोकार्पण किया। साथ ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन, सांसद डॉ. लता वानखेड़े, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, श्रीमती रानी कुशवाहा, कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉ. पी.एस. ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. जयंत, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं जनसमुदाय उपस्थित रहा।
लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। सरकार भवन एवं संसाधन के लिए पैसे उपलब्ध करा सकती है, लेकिन भवन में आत्मा डालने का कार्य डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ करें जिससे कि उचित इलाज मिल सके।
कैंसर के लिए 80 करोड़ स्वीकृत
उन्होंने कहा कि सागर में कैंसर अस्पताल की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए सरकार ने 80 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। यह अस्पताल जी प्लस 6 भवन में तैयार होगा और इसका अगले माह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भूमिपूजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कैंसर अस्पताल में सभी टाटा अस्पताल, मुंबई की तर्ज पर समस्त सुविधाएं, संसाधन एवं इलाज मुहैया कराया जाएगा।, जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र के मरीजों को दिल्ली, भोपाल या मुंबई नहीं जाना पड़ेगा।
__________
वीडियो देखने क्लिक करे : नरसिंहपुर: वाटरफॉल में डूबने से तीन दोस्तो की मौत
___________
श्री शुक्ल ने बताया कि मध्यप्रदेश की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर अत्यधिक है। इसे कम करने हेतु सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाए जब गर्भवती होती हैं तो उनकी जांच, टीकाकरण और पंजीयन समय पर नहीं होता, जिससे मृत्यु दर अधिक होती है। उन्होंने कहा कि कि गर्भावस्था के पहले माह से ही जांच शुरू की जाए। आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल अधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सागर शहर बधाई का पात्र है जहां वह स्वच्छता में 10वें नंबर पर है और आने वाले वर्षों में प्रथम स्थान पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार के द्वारा टेलीमेडिसिन को और बेहतर करने हेतु टेलीमेडिसिन सेवा देने वाले डॉक्टर को 50-50 रुपये प प्रत्येक स्वास्थ्य परीक्षण करने वालों को दिया जाएगा। श्री शुक्ल ने कहा कि 200 बिस्तरों का कैंसर अस्पताल मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा शुरू किया जाएगा, जिसमें टाटा अस्पताल, मुंबई की तर्ज पर सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नई नियुक्त डॉक्टर गांवों में सेवा देकर भारत की वास्तविकता को समझें और फिर शहरों में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य करें।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि डॉक्टर भगवान का स्वरूप होते हैं, वे इस उपाधि को बनाए रखें और जनमानस को सर्वोत्तम स्वास्थ्य लाभ दें। उन्होंने कहा कि सागर को सुंदर, स्वस्थ संभाग एवं बुंदेलखंड बनाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार लगातार वचनबद्ध है और इस प्रकार हो रहा है। सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सागर को स्वास्थ्य का हब बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिसके माध्यम से अच्छी से अच्छी स्वास्थ सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल माता बहनों एवं शिशुओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी और यह अस्पताल नारी सशक्तिकरण के लिए एक उदाहरण होगी उन्होंने कहा कि मानव जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है इसे बचा कर रखें।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा पूरे बुंदेलखंड के लिए उपयोगी है और इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा कार्य किया जा रहा है। विधायक श्री जैन ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 10 बिस्तरों का प्राइवेट वार्ड भी शुरू होगा जिस की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को यह उपयोगी होगा।
_________
यह भी देखे: जब शिक्षक मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकता है तो ई अटेंडेंस क्यों नहीं लगा सकते : शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह
_______
महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि सागर निरंतर स्वास्थ्य सुविधा में लगातार आगे बढ़ रहा है बस आवश्यकता है जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक की क्षमता दोगुनी करने और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक शुरू करने की। उन्होंने कहा कि सागर में जो संजीव क्लीनिक चल रही है उनको और अपडेट किया जावे।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर आरएस जयंत ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के संबंध में प्रतिवेदन की जानकारी दी, कार्यक्रम में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन द्वारा लिखित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. जी.एस. चौबे, डॉ. पी.एस. ठाकुर, डॉ. अरुण सराफ, डॉ. सौरव जैन, डॉ. अभिषेक ठाकुर सहित प्रतिनिधि एवं डॉक्टर मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व चिकित्सक डॉ. श्याम मनोहर सिरोठिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरे ने किया।
सभी गर्भवती माताओं की समय पर कराएं जांच - उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी गर्भवती माताओं का समय पर पंजीयन कराकर उनकी समुचित जांच कराना सुनिश्चित कराएं। उक्त विचार उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने नरियावली विधानसभा क्षेत्र के चितौरा में एक करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक श्री प्रदीप लारिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद था।
उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का गर्भकाल के प्रथम माह से ही पंजीयन कराया जाए एवं समय-समय पर उनकी आवश्यक जांच एवं टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे मातृ मृत्यु दर का प्रतिशत कम से कम हो। उनहोंने कहा कि इसी प्रकार शिशु मृत्यु दर को भी रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में लगामार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रही है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं एवं एनएमसी से कहा कि सभी प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि चितौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बनाएं।सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। उनहोंने कहा कि सागर जिला भी अब स्वास्थ्य की दृष्टि में आगे बढ़ रहा है।
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार एक संवेदनशील सरकार है, जिसके कारण आज स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहे हे। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री भी इतने संवेदनशील है कि उन्होंने हमारे आग्रह पर मात्र 24 घंटे के भीतर इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया अस्पताल को 100 बिस्तरों का करने की आवश्यकता है। जिससे कि इस अस्पताल में कम से कम 100 से ज्यादा ग्रामों के निवासियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुल 45 स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास किया जा रहा है। इसी प्रकार यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का भी सरकार के माध्यम से विस्तार हो रहा है।इस केंद्र के प्रारंभ होने से आसपास के 25- 30 ग्रामों के लगभग 12 से 15 हजार से अधिक ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होगी।
______
नरसिंहपुर: वाटरफॉल में डूबने से तीन दोस्तो की मौत : स्कूल के बाद पिकनिक गए थे कक्षा 12वी के छात्र : अक्षत सोनी, तन्मय शर्मा और आश्विन जाट की मौत
नरसिंहपुर: वाटरफॉल में डूबने से तीन दोस्तो की मौत : स्कूल के बाद पिकनिक गए थे कक्षा 12वी के छात्र : अक्षत सोनी, तन्मय शर्मा और आश्विन जाट की मौत
तीनबत्ती न्यूज: 02 अगस्त ,2025
नरसिंहपुर : मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदी नालों में उफान है। वाटरफॉल और नदी किनारे के पर्यटन केंद्रों पर भीड़ उमड़ी है। इसी के साथ दुर्घटनाएं भी बढ़ी है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा नरसिंहपुर से सामने आया। यहां वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए तीन स्कूली छात्रों की नहाने के दौरान पानी की तेज धार में बह गए और डूबने के कारण उनकी मौत हो गई. यह हादसा नरसिंहपुर राजमार्ग के पास स्थित बिल्धा हाथी नाला वाटरफॉल में हुआ। मंत्री प्रहलाद पटेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
__________
वीडियो देखने क्लिक करे : नरसिंहपुर: वाटरफॉल में डूबने से तीन दोस्तो की मौत
___________
तीनों छात्र स्कूल के बाद घूमने निकले थे। ये देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। तलाश करने पर हाथी नाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम ने सर्चिग शुरू की और तीनों के शव पानी से निकाले गए। छात्रों की पहचान तनमय शर्मा, अश्विन जाट और अक्षत सोनी के रूप में हुई है। तनमय संस्कार सिटी का रहने वाला था।
हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान तन्मय शर्मा पिता तरुण शर्मा, निवासी संस्कार सिटी, अश्विन जाट पिता भगवत जाट, निवासी धुवघट और अक्षत सोनी पिता अखिलेश सोनी, निवासी गोकुल नगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तन्मय चावरा विद्यापीठ में कक्षा 12वीं का छात्र था, जबकि अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं में पढ़ते थे। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के मुताबिक स्कूल में एक कार्यक्रम के चलते बच्चों की छुट्टी रखी गई थी।
मंत्री प्रहलाद पटेल ने जताया शोक
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए लिखा : मेरी विधानसभा में गत दिवस बिल्धा वॉटरफॉल में डूबने से तीन नौजवानों-चावरा विद्यापीठ के छात्र तन्मय पुत्र तरुण शर्मा पटवारी(निवासी संस्कार सिटी नरसिंहपुर), उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र अश्विन पुत्र भगवत जाट (निवासी धुवघट) और इसी स्कूल के छात्र अक्षत पुत्र अखिलेश सोनी (निवासी गोकुल नगर) की दु:खद मृत्यु की घटना झकझोर देने वाली है।ईश्वर परिजनों को इस गहन कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान दे।
______
सीएम डॉ.मोहन यादव से जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने भेंट कर जन स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्यमंत्री चलित जन स्वास्थ्य सुरक्षा वाहन की मांग की
सीएम डॉ.मोहन यादव से जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने भेंट कर जन स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्यमंत्री चलित जन स्वास्थ्य सुरक्षा वाहन की मांग की
तीनबत्ती न्यूज : 01 अगस्त ,2025
सागर। भारतीय जनता पार्टी के सागर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने शुक्रवार को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से भेंट कर जन स्वास्थ्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री चलित जन स्वास्थ्य सुरक्षा वाहन की सुविधा(मोबाइल यूनिट) प्रारम्भ करने हेतु मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है। नागरिकों में भरोसा बढ़ा है।
जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मांग पत्र में उल्लेख किया कि आमजनों की स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता के कारण चलते-फिरते अचानक हार्ट अटैक जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही। ऐसी परिस्थिति में लोगों को जागरूक करने व उनके स्वास्थ्य की रेंडम जांच करने *मुख्यमंत्री चलित जन स्वास्थ्य सुरक्षा वाहन की सुविधा शुरू की जाए* जिसमें एक डॉक्टर एक नर्स या आवश्यकता अनुसार स्टाफ़ उपस्थित रहकर घनी आबादी, बाजार क्षेत्र, मेला क्षेत्र,जनसुनवाई केंद्र आदि में पहुंचकर आम जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच उन्हें परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार उपचार प्रदान करें।
साथ ही जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सागर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए इन्क्यूबेशन सेंटर को NULM और SRLM को हैंडओवर करने की मांग की जहां सागर नगर सहित जिले भर के लोगों को विभिन्न रोजगार से जुड़े प्रशिक्षण,मार्गदर्शन दिलाया जाए।इससे कौशल यूनियन एवं रोजगार के क्षेत्र में अधिक लाभ होगा।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रसन्नता पूर्वक मांगपत्र स्वीकार करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी को अविलंब मांगों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वासित किया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
______
सुशासन के लिए प्रशासन को संवेदनशील, पारदर्शी और नैतिक होना पड़ेगा ▪️१५ वीं ठाकुर विश्वनाथ सिंह बाबूभाई स्मृति व्याख्यानमाला में हुआ पूर्व आयुक्त आनंद शर्मा का व्याख्यान ▪️ सार्थक बदलाव के लिए रचनात्मक क्रांति की जरूरत : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर
सुशासन के लिए प्रशासन को संवेदनशील, पारदर्शी और नैतिक होना पड़ेगा
▪️१५ वीं ठाकुर विश्वनाथ सिंह बाबूभाई स्मृति व्याख्यानमाला में हुआ पूर्व आयुक्त आनंद शर्मा का व्याख्यान
▪️ सार्थक बदलाव के लिए रचनात्मक क्रांति की जरूरत : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर
तीनबत्ती न्यूज : 01 अगस्त ,2025
सागर : ' प्रशासन और सुशासन में वैसे तो कोई अंतर होना नहीं चाहिए, लेकिन यदि अंतर करना ही हो तो सुशासन में बंधे बंधाए तंत्र से एक कदम आगे बढ़ कर जनहित में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम करना जरूरी हो जाता है। हमारी कार्यपालिका व प्रशासन तंत्र में संवेदनशीलता के साथ नैतिकता भी विकसित करने की जरूरत है।' भारतीय प्रशासनिक सेवा के अवकाश - प्राप्त अधिकारी श्री आनंद शर्मा ने यह विचार आज होटल क्राउन पैलेस सागर में ' सुशासन और प्रशासन ' विषय पर केन्द्रित व्याख्यान देते हुए व्यक्त किए। सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर के बड़े भाई ठाकुर विश्वनाथ सिंह ( बाबू भाई) की स्मृति में आयोजित पंद्रहवीं व्याख्यानमाला तुलसी स्मृति न्यास ने आयोजित की थी। जिसमें व्याख्यान देने श्री आनंद शर्मा सागर आये थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रघु ठाकुर ने की।
इस अवसर देहदान व नेत्रदान करने वाले महानुभावों व उनके परिजनों का सम्मान करने के साथ साहित्यकार व पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। 'सुशासन और प्रशासन ' पर केन्द्रित व्याख्यान में श्री आनन्द शर्मा ने अपने प्रशासकीय जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि बरसों से इंसाफ के लिए कचहरी के चक्कर काट रहे एक गरीब आदमी की जमीन दबंगों ने ले- देकर अपने नाम करा ली थी। बी- वन फार्म से पता चला कि उस सीमांत कृषक की जमीन के कागजों की स्याही खुरच कर बड़े किसान ने वहां अपना नाम लिखवा लिया था। श्री शर्मा की प्रेरणा से संबंधित तहसीलदार ने उस गरीब किसान के साथ न्याय सम्भव हो पाया। बाद में जब इस तरह के प्रकरणों के निराकरण के लिए अलग से अभियान चलाया गया तब हजारों की संख्या में आवेदन आये। यह स्थिति व्यवस्था में बैठे लोगों के संवेदनशील न होने और अपनी ओर से पहल का जोखिम न लेने का प्रमाण है।
ऐसे ही राजगढ़ में पदस्थापना के दौरान एक गरीब ने जब दरखास्त को ठीक से दोबारा लिखवाने में यह कहकर लाचारी जताई कि उसे फिर से बीस रुपए खर्च करने पड़ेंगे तब उन्होंने गरीबों के दर्द को समझा और अनुसूचित जाति - जनजाति के काबिल विद्यार्थियों को हर मंगलवार न केवल दरख्वास्त लिखने के काम में लगाया बल्कि उन्हें यह अधिकार भी दिया कि कोई बहुत महत्वपूर्ण और तत्काल कार्रवाई का आवेदन हो तो उसे तारांकित भी कर सकते हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि इस तरह साधारण जन की सहभागिता जब जब प्रशासन में हो जाती है तो वहीं से सुशासन की शुरुआत होती है। उन्होंने लार्ड विलिंगडन के समय के एक प्रकरण का उल्लेख करते हुए बताया कि विलिंगडन को जब सलाह दी गई कि पदसोपान में बहुत नीचे के व्यक्ति की ग़लती को दुरुस्त करना उचित नहीं होगा, तब विलिंगडन ने कहा था कि सही काम को गलत तरीके से करने में क्या हर्ज है। आनन्द शर्मा जी ने अपने व्याख्यान की शुरुआत में यह भी कहा कि रघु ठाकुर जी अन्याय के मुखर विरोध के प्रतीक तो हैं ही कालेज के दिनों में वे उनके भी नायक रहे हैं।
शासन का हस्तक्षेप कम से कम हो, सबसे अच्छी व्यवस्था भी वही है : रघु ठाकुर
अध्यक्षीय उद्बोधन में रघु ठाकुर ने कहा कि अच्छा शासन तो वही माना जाता है जहां शासन का हस्तक्षेप कम से कम हो, सबसे अच्छी व्यवस्था भी वही है जहां से जनसाधारण की कम से कम शिकायतें आयें। लेकिन विडम्बना यह है कि अब जीवन के हर क्षेत्र में शासन का दखल बढ़ता जा रहा है। कभी कभी ऐसा भी लगता है कि शासन और प्रशासन ने अपनी अपनी भूमिका की अदला - बदली कर ली है।
राजस्थान में स्कूल की छत गिरने से हुई सात विद्यार्थियों की मौत के हादसे का जिक्र करते हुए रघु ठाकुर ने कहा विधायिका के लोग अपना वेतन बढ़ाने में जितना ध्यान देते हैं उतना यदि विद्यालयों की बदहाल स्थिति पर दें तो यह निराशाजनक परिदृश्य न बने। रघु ठाकुर ने कहा न्यायपालिका में बैठे लोग भी अवकाश ग्रहण करने के बाद राज्यपाल बन रहे हैं या राज्यसभा में जा रहे हैं। इससे पता चलता है कि वे भी कुछ पाने के लिए समझौता कर रहे हैं। मतदाता और जनसाधारण भी किसी न किसी लालच या दबाव में बोट देकर पांच साल के लिए चुप बैठ जाता है। ऐसे में सार्थक बदलाव कैसे संभव है।
बदलाव और रचनात्मक क्रांति वहीं सम्भव है जहां समाज बदलाव के लिए सक्रिय होता है। फ्रांस की क्रांति ने मानवता को और व्यवस्था को नये आयाम दिए। ये अलग बात है कि हम कोई भी बदलाव अहिंसा और शांतिपूर्ण प्रयासों से चाहते हैं।स्वागत भाषण तुलसी स्मृति न्यास के अध्यक्ष डॉ बद्री प्रसाद ने दिया। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन रामकुमार पचौरी ने किया।
देहदानी के परिजनों का सम्मान
कार्यक्रम में स्व हैम चंद्र जैन, सुधीर ठाकुर, प्रकाश चंद्र जैन , जगदीश प्रसाद अग्रवाल के परिजनों को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा प्रसस्ती पत्र, शाल,श्रीफल देकर सम्मान किया गया ।
नेत्रदानी के परिजनों का सम्मान
इस मौके पर स्व भरत लाल केसरवानी, सीताराम चौरसिया, अरुण गोदरे, अजेंद्र सिंह, के उपस्थित परिजनों को तुलसी स्मृति न्यास द्वारा सम्मानित किया गया ।
साहित्यकारों का सम्मान
कार्यक्रम में डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया, डॉ शिवा श्रीवास्तव भोपाल, डॉ शरद सिंह, जयंत तोमर ग्वालियर, श्री पवन रजक, सतीश भारतीय पत्रकार का न्यास की ओर से शाल ,माला श्रीफल से सम्मान किया गया सागर शहर की बेटी कुमारी आयुषी अग्रवाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पावर बेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर अपने शहर, बुंदेलखंड और देश का नाम रोशन करने पर संस्था ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुमारी रिया सिंह, अंकित पांडे और सुनील लोधी अपने गीतों की प्रस्तुति दी जिसकी सभी श्रोताओं ने सराहना की ।
ये रहे शामिल
आयोजन में उपस्थित रहने वालों में मुख्य रुप से श्री लक्ष्मी नारायण यादव पूर्व सांसद, श्री सुनील जैन पूर्व विधायक, श्रीमती निधी जैन, डॉ जयंत, पंडित सुखदेवप्रसाद तिवारी, कैलाश सिंघाई , श्याम सुंदर यादव भिंड, कृष्ण वीर सिंह ठाकुर, हरपाल सिंह,नारायण सिंह, राम अवतार शर्मा, पप्पू तिवारी शिव सेना पप्पू गुप्ता , सुरेंद्र सुहाने, विनोद तिवारी, रफीक गनी, अखिलेश पटेरिया, हर गोविंद विश्व, गजाधर सागर, भोलेश्वर तिवारी, मुकुल पु रोहित, अमित राम जी दूबे, देवेंद्र फुसकेले, हामिद भाई, अखिलेश मोनी केसरवानी, महेश पांडे, अभिजीत सिंग सरपंच, महेंद्र गुप्ता, सिंटू कटारे, महेश जाटव, भूपेंद्र सिंह चीलपहाड़ी अविनाश चौबे, पप्पू तिवारी , श्रीडी के सिंह श्रीमती वंदना सिंह राकेश राय, सीताराम पाठक, जिनेंद्र जैन, वसीम खान, हरिदयाल गोस्वामी, गोपाल पचोरी गौरव पचोरी, रामगोपाल यादव, श्रीमती रेखा सोनी, श्रीमती विम्मी ठाकुर, श्रीमती मोना ठाकुर, श्री हीरालाल चौधरी टीकाराम दीवान गंगाराम अहिरवार श्री राजेंद्र सिंह दिनेश जैन,एडवोकेट , डॉ मनीष सिंह भोग राज यादव, सोनू राय, राधेश्याम चढ़ार गजेन्द्र सिंह सिंह चील, अजय सिंह चील पहाड़ी अखिलेश गौर चंदन सुहान, मुरलीधर , ऋषि राय, अनिल सोनी बृजेंद्र नगरिया संजय व्यास राजेश उपाध्याय सीपी अहिरवार, पुष्पेंद्र राजपूत, माधव अहिरवार, राहुल गोस्वामी शिव विश्कर्मा चंपक भाई मोहन सेन केशव प्रजापति, चिकी एंथनी, अतुल तोमर नितेश सेन प्रहलाद पचोरी वेद ठाकुर सहित अनेक गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें। विनोद तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
______
























