Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: “लुटेरी दुल्हन गैंग” का पर्दाफाश: महिला सहित एक आरोपी गिरफ्तार ▪️झांसा देकर 1लाख 30 हजार रुपए हड़पे

Sagar: “लुटेरी दुल्हन गैंग” का पर्दाफाश:  महिला सहित एक आरोपी गिरफ्तार

▪️झांसा देकर 1लाख 30 हजार रुपए हड़पे


तीनबत्ती न्यूज:22 नवंबर ,2025

सागर: सागर जिले की थाना बहेरिया पुलिस ने शादी के नाम पर झाँसा देकर रकम ऐंठने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा करते हुए गैंग की मुख्य सरगना महिला सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने एक मामले में 1 लाख 30 हजार रुपए हड़पे लिए । 



पुलिस के अनुसार 20 नवंबर को फरियादी पुष्पेन्द्र घोषी पिता ओमकार घोषी, निवासी ग्राम मझगुवां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपिया नैनू एवं उसके साथियों ने शादी का झांसा देकर एक लाख 30 हजार रुपए हड़प लिए है।रिपोर्ट पर थाना बहेरिया में धारा 318(4), 319(2), 61(2)(A) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।



नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया के निर्देशन में बहेरिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपिया नैनू उर्फ अमृता उर्फ नेहा एवं उसके साथी महेश रजक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने फरियादी से शादी के नाम पर ₹1,30,000/- लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया।आरोपियों ने यह भी बताया कि उनकी गैंग में एक अन्य महिला एवं एक पुरुष भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन आरोपियों से जप्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर अन्य सदस्यों की खोज एवं आगे की विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी अमृता रैकवार उर्फ नैनू उर्फ नेहा, पिता दिनेश रैकवार,उम्र 35 वर्ष, निवासी शास्त्रीनगर बस्ती, जिला जबलपुर और महेश रजक, पिता सुखलाल रजक उम्र 35 वर्ष, निवासी गढ़ाकोटा, जिला सागर है। इस कार्रवाई में निरीक्षक गजेन्द्र जौहरिया, थाना प्रभारी,सउनि देवेन्द्र दुबे म.आर. अंकिता अग्निहोत्री,आर. नरेन्द्र रावत,आर. राघवेन्द्र सिंह राजपूत का कार्य सराहनीय रहा। 

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

नन्दोत्सव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, पंडाल पड़ा छोटा: बालाजी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिवस संपन्न

नन्दोत्सव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, पंडाल पड़ा छोटा:  बालाजी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिवस संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 22 नवंबर, 2026

सागर। श्री सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर प्रांगण, धर्म श्री अंबेडकर वार्ड में मुख्य यजमान श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र कुमार जैन एवं विधायक सागर के आतिथ्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नन्दोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धा और उत्साह का ऐसा माहौल बना कि पंडाल छोटा पड़ गया, चारों ओर श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। पंडाल बढ़ाने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर कथा और भजनों का आनंद लेते हुए झूमते नजर आए,महाराज श्री स्वयं व्यास पीठ से उतरकर बनाए गए रैंप पर जनता के बीच पहुंचे,लोगों ने बहुत ही भाव और उत्साह से महाराज जी के साथ दही हांडी खेली।




अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज ने कथा प्रसंगों के माध्यम से बताया कि मनुष्य रजोगुण, तमोगुण और सतोगुण से प्रभावित होकर अपना स्वभाव एवं प्रकृति का निर्माण करता है। उन्होंने निमंत्रण और आमंत्रण का अंतर बताते हुए कहा कि “निमंत्रण में आना न आना व्यक्ति की इच्छा है, लेकिन आमंत्रण में आना ही पड़ता है।” महाराज जी ने कहा कि जिस घर में हम रहते हैं, उसके असली मालिक ठाकुर जी हैं और हम किराएदार हैं। जब तक मनुष्य अपने भाव और विचार पूरी श्रद्धा से भगवान को समर्पित नहीं करता, तब तक भाव सफल नहीं होता।



उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि “जीवन भी एक परीक्षा है, कथा का सार जीवन में उतारेंगे तो कभी भटकेंगे नहीं, गलत निर्णय नहीं लेंगे। प्रतिदिन 15 मिनट एकाग्र चित्त होकर कथा सुनने की आदत डालें।”

महाराज श्री ने कहा कि सत्य आचरण बहुत कम लोग करते हैं। ज्ञान दान, भक्ति दान और व्यवहार का दान — धन दान से श्रेष्ठ है। व्यक्ति नहीं, उसके विचार और भाव याद रहते हैं। शारीरिक सुंदरता कुछ दिन की है, लेकिन मन और आत्मा की सुंदरता अमर होती है।

युवाओं पर मोबाइल फोन के बढ़ते प्रभाव पर उन्होंने कहा “सतयुग का राक्षस रावण, द्वापर का कंस और कलयुग का राक्षस मोबाइल फोन है।”


कोरोना महामारी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उस कठिन समय में रिश्तों की सच्चाई सामने आ गई, कई लोगों ने अपने ही माता-पिता को त्याग दिया।उन्होंने सत्य, दान और दया के महत्व को समझाते हुए कहा दया का अर्थ व्यक्ति की अवस्था देखकर नहीं, उसके हृदय की स्थिति देखकर करना चाहिए। व्यक्ति को प्रतिदिन एकांत में जाकर स्वयं को देखने की आदत विकसित करनी चाहिए।

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, राव मंजू सिंह, पशुपालन मंत्री लखन पटेल, सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी, राजघाट वाले महंत जी, चंद्रशेखर शुक्ला (आईएएस), सुनील देव, जवाहरलाल जैन, सुरेश जैन, हरिराम सिंह ठाकुर, कृष्णवीर सिंह, अनिरुद्ध पिंपलापुरे, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, सोना बाई अहिरवार, अरविंद हार्डेकर, प्रदीप पाठक, संतोष साहू, शिल्पी भार्गव, राजेंद्र जारोलिया, स्नेहलता साहू, अनूप उर्मिल, दीना भाई मेहता, राजकुमार नामदेव, गौरव नामदेव, राघवेंद्र सिंह, नितिन सोनी, प्रासुख जैन, राजीव हजारी, राजेंद्र सिलाकारी, अर्पित पांडे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

एसआईआर लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के प्रभारियों की बैठक

एसआईआर लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के प्रभारियों की बैठक 


तीनबत्ती न्यूज: 22नवंबर, 2025

सागरविशेष जांच पुननिरीक्षण एस आई आर को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन गौरमूर्ति में प्रभारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष महेश जाटव ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विषय में पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम पर अपने विचार रखे

अध्यक्ष महेश जाटव ने वार्ड प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति के मतदाताओं को प्रताड़ित करने एवं उनके नाम वोटर लिस्ट से कटने की आशंका है इसलिए हमें अत्यंत सतर्कता रखना आवश्यक है सभी वार्ड प्रभारी कांग्रेस के बीएलओ को सक्रिय कर अभियान पर नजर रखें । इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम सागर बाबू सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रवक्ता डॉक्टर दिनेश पटेरिया ने किया एवं आभार सेवादल के वरिष्ठ नेता विजय साहू ने व्यक्त किया।


बैठक में पार्षद ताहिर खान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान सेबादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे पूर्व पार्षद गण राकेश राय भैयन पटेल रूपनारायण यादव कार्यालय प्रभारी दीनदयाल तिवारी ग्रामीण प्रवक्ता रवि सोनी नीरज चौरसिया धर्मेंद्र चौधरी एड वीरेंद्र राजे कोमल आनंद शिवनारायण सोनी तारिक कुरैशी कुंजी लड़ियां तज्जु खान महेश अहिरवार गोपीलाल यादव उमेश यादव रजिया खान रामशंकर सेन आनंद हेला अजमेरी पवन पटेल गोपाल प्रजापति  आतिफ खान  वीरू चौधरी राकेश राय सहित अधिक कार्यकर्ता कर उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

गौर उत्सव : छात्राओं और महिलाओं हेतु मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

गौर उत्सव : छात्राओं और महिलाओं हेतु मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन


 तीनबत्ती न्यूज: 22 नवंबर, 2025

सागर: गौर उत्सव के चौथे दिन डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी खान स्टेडियम मे किया गया । जिसमें सबसे पहले म्यूजिकल चेयर में विश्वविद्यालय की छात्राओं, महिला स्टाफ और टीचर्स ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। छात्राओं के बीच खेले गए म्यूजिकल चेयर में प्रथम विजेता अपर्णा (बी. पी .ई. एस.) द्वितीय स्थान में पलक जैन (बी.पी.ई. एस.) और तृतीय स्थान में दीपल चौबे (बीए जेएमसी) की छात्रा विजेता रही वहीं महिला स्टाफ और टीचर्स के बीच इस मनोरंजक खेल में धन्यंत्री प्रजापति (स्कॉलर शिप सेक्शन) ने प्रथम, द्वितीय डॉ. कल्पना शर्मा (वूमेन क्लब), तृतीय संगीता (वूमेन क्लब) विजेता रही। 




म्यूजिकल चेयर के इस कुर्सी तोड़ रोमांचित मुकाबले में सभी प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिला।  रस्सा कस्सी खेल विश्विद्यालय स्टॉफ और टीचर्स की  टीम ए ओर टीम बी के बीच हुआ खेला गया जिसमें टीम ए की कप्तान अंशिका गजभिए ओर टीम बी की कप्तान डॉ कल्पना रहीं। दोनों ही टीमों ने जीत के लिए अपने सदस्यों के साथ मिलकर रणनीति बनाई लेकिन इस रोचक मुकाबले में बी टीम ने अपनी चतुराई और ताकत का प्रदर्शन करते हुए टीम ए को हराते व गिराते हुए विजेता बनी। आखिर में लेमन स्पून रेस का आयोजन विश्विद्यालय स्टॉफ, टीचर्स और छात्राओं की दौड़ हुई।






विश्वविद्यालय स्टाफ और टीचर्स के बीच हुई रेस में प्रथम विजेता श्वेता जैन, द्वितीय ओमिका सिंह, तृतीय डॉ कल्पना शर्मा रही। छात्राओं के बीच हुई लेमन स्पून रेस में प्रथम विजेता रोशनी (बी पी ई एस), द्वितीय सोनिया चौधरी( बीए जेएमसी), तृतीय रुचि रावत (बी पी ई एस ) विजेता रही। 


समन्वयक विवेक बी. साठे, डॉ सुमन पटेल, महेंद्र कुमार बॉथम व प्रभुकांत सहित विश्वविद्यालय की महिला स्टाफ, टीचर्स व महिला क्लब की सदस्य उपस्थित रहीं। शारीरिक शिक्षा विभाग, पत्रकारिता विभाग सहित  विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सभी मुकाबलों का लुत्फ उठाया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 नवम्बर को सागर और बंडा में

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  23 नवम्बर को सागर और बंडा में


तीनबत्ती न्यूज:  22 नवम्बर 2025
सागर: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 23 नवम्बर 2025 को सागर जिले में भ्रमण प्रस्तावित है। भ्रमण के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सागर जिले के बंडा में सर्वसुविधायुक्त सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सागर जिले के प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बंडा तहसील मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 50.65 करोड़ के कुल 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।



मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 23 नवंबर 2025 को सागर जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सागर जिले के तहसील मुख्यालय बंडा में नवनिर्मित सांदीपनि स्कूल के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होंगे, वहीं मुख्यमंत्री विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विदिशा जिले के गंजबासौदा से हैलीकॉप्टर द्वारा 12.50 बजे प्रस्थान कर  दोपहर 1.25 बजे सागर जिले के बंडा तहसील पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बंडा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 3 बजे बंडा से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3.20 बजे ढाना हवाई पट्टी जिला सागर पहुंचेंगे।


मुख्यमंत्री ढाना हवाई पट्टी से दोपहर 3.50 बजे कार द्वारा रवाना होकर श्री सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर धर्माश्री सागर पहुंचेंगे, तथा यहां आयोजित श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.35 बजे ढाना हवाई पट्टी सागर पहुंचेंगे। ढाना हवाई पट्टी सागर से शाम 4.40 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।



______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive