यह मानव कल्याण का महायज्ञ, रक्तदाता आगे आएंः पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह
▪️शिविर के पहले दिन 231 ने किया रक्तदान
तीनबत्ती न्यूज : 16 मई ,2025
सागर। पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित 4 दिवसीय रक्तदान शिविर दीपाली परिसर में रामबाग मंदिर के महंत पूज्य श्री घनश्याम दास जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन व स्वस्तिवाचन के साथ आरंभ हो गया। चार दिवसीय वृहद रक्तदान शिविर के पहले दिन 231 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानव कल्याण के हितार्थ अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिनमें देवरी विधायक बृज बिहारी पटैरिया, नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, अनेक एम आई सी सदस्य व पार्षदगण शामिल रहे। सागर जिले के साथ विदिशा जिले से भी रक्तदान करने युवा आए।
शुभारंभ के अवसर पर महंत घनश्याम दास जी महाराज ने उपस्थित रक्तदानियों व जनसमुदाय से कहा कि पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह में सेवा और सद्कार्यों के गुण हैं जो उन्हें दूसरों से भिन्न बनाते हैं। उनका जन्मदिन को मनाने का यह परोपकारी कार्यक्रम मानव जीवन की रक्षा के लिए समर्पित हो गया है जिसका पुण्य उनके साथ सभी रक्तदाता भाई बहिनों को मिल रहा है।
____________
देखे: चार दिवसीय रक्तदान शुरु
फेसबुक पर देखने क्लिक करेhttps://www.facebook.com/share/v/16GxZWy7YC/
_______
09 वर्षों में 11500 यूनिट रक्तदान
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर बताया कि विगत नौ वर्षों में 11500 यूनिट रक्त संकलित हो कर हजारों जीवन बचाने के लिए काम आया जिसके निमित्त आप हम सभी बने हैं। इस सेवा अभियान को इससे आगे ले जाने के लिए हमारे पास अगले तीन दिवस हैं। इस कार्यक्रम से सागर में रक्तदान एक स्वस्फूर्त अभियान बनता जा रहा है जो बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं और शिविर की उपयोगिता को देखते हुए शिविर की अवधि बढ़ा कर चार दिवसीय कर दी गई है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी व्यवस्था और सुरक्षा के साथ रक्त संकलन का कार्य कर रही हैं। शिविर में उपस्थित सिविल सर्जन डा जयंत जैन ने बताया कि समय-समय पर रक्तदान करने के अनेक स्वास्थ्यगत लाभ हैं यह प्रमाणित तथ्य है।

मानव कल्याण के यज्ञ रक्तदान शिविर के आरंभ में ही नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, एमआईसी सदस्य नरेश यादव, अनूप उर्मिल, राजकुमार पटेल, रामू ठेकेदार, पार्षद प्रतिनिधि अमन चौरसिया पुरव्याऊ, पार्षद सूरज घोसी, देवेन्द्र अहिरवार सहित कई पार्षदों ने रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संगीता तिवारी व पार्षद राजकुमार पटेल ने परिजनों सहित रक्तदान किया। दो अन्य महिला रक्तदाताओं विशाखा पवार और रिया ठाकुर ने रक्तदान कर महिला रक्तदाताओं को प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। खुरई नगर से आए मौसम सिंह राजपूत, राजा भाई ठाकुर, दीपक सिंह अटवाल, पवनदीप सिंह अटवाल, बालकृष्ण कुशवाहा ने रक्तदान किया। मालथौन से आए रामकुमार बघेल, गोलू प्रताप राय, राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, गोविंद सिंह सहावन, कृष्ण कुमार अहिरवार, विवेक चौहान, रवि यादव, हरिओम सेन, रामकुमार लोधी ने रक्तदान किया।


सागर के यशवंत करोसिया, सूर्यांश तिवारी, बंटी श्रीवास्तव, रिशांक तिवारी, विशाल गुरु पटकुई, राजीव सोनी, उमेश यादव, अनिल यादव, अतुल यादव, राकेश यादव, यशवर्धन सोनी, पत्रकार उदय गौतम, पत्रकार राजेंद्र भस्नेरिया, विनय तिवारी, रामशंकर देवलिया ने रक्तदान किया। देर शाम तक रक्तदान करने वालों का तांता लगा रहा। सागर, खुरई, मालथौन, रजवांस, बीना, देवरी के साथ साथ विदिशा जिले से भी रक्तदाता बड़ी संख्या में आए। सभी रक्तदाताओं को पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। शिविर स्थल पर रक्तदाताओं के लिए पौष्टिक भोजन, पेयपदार्थों, चिकित्सकीय सुविधाएं, वातानुकूलित हाल के साथ मौजूद रहीं।
श्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रथम दिन रक्तदान करने पहुंचे सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि दूसरों को जीवन दान देने का यह योगदान करके आप सभी ने अपने जीवन की सार्थकता को भी सिद्ध किया है।
स्वास्थ्य विभाग ने की निगरानी व्यवस्थाओं की
क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. श्रीमती नीना गिडियन, सीएमएचओ डॉ श्रीमती ममता तिमोरे, सिविल सर्जन डॉ जयंत जैन, रक्तदान शिविर स्थल पर व्यवस्थाओं की निगरानी करने पहुंचे। जिला ब्लडबैंक प्रभारी डॉ. महेश जैन तथा बीएमओ खुरई डॉ. शेखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में रक्त संग्रहण के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकीय व नर्सिंग स्टाफ, ब्लड ट्रांसपोर्टेशन वाहन उपस्थित रहे। रक्तदान में रिकार्ड बना चुके सागर रक्तवीर समीर जैन, जैसे स्वयंसेवी भी पहुंचे और रक्तवीरों का प्रोत्साहन किया। ऐसे रक्तदाता भी आए जिन्होंने गत नौ शिविरों में भी रक्तदान किया है। वरिष्ठ नेताओं स्वयंसेवियों ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र सौंपे।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी, वरिष्ठ एम आई सी सदस्य विनोद तिवारी, शैलेंद्र ठाकुर, चंद्रप्रताप सिंह खुरई, नरेन्द्र सिंह बामोरा, उत्तम सिंह बामोरा, ऋषि दुबे, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह नरोदा, अनिल पाराशर, देशराज सिंह यादव, शरद अग्रवाल, पंकज मुखारया, जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष अशोक सिंह, संतोष रोहित, अजय तिवारी देवलचौरी, सतेंद्र सिंह, अतुल नेमा, शरद जैन, अनिल ढ़िमोले, राजकुमार बरकोटी, सुनील भाई केसली, बंटी पिठौरिया, संतोष दुबे, विजय पटेल, ब्रजेश पांडे, राजेश सैनी, विकास बेलापुरकर, मनोज शुक्ला, अजय लम्बरदार, मनीष मिश्रा, लक्ष्मण सिंह सहित अनेक पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता शिविर स्थल पर उपस्थित रहे।